उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
सड़क हादसा : खड़े ट्रक से टकराई बस, पीछे से कार भी भिड़ी, 40 यात्री हुए घायल
28 Nov, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घने कोहरे के पहले दिन ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक बस दुर्घटना में लगभग 40 यात्री घायल हो गए। 40 यात्रियों को लेकर जा रही बस मंगलवार सुबह करीब छह बजे एक्सप्रेस वे पर पहले से ही खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इसके कुछ ही देर बाद एक तेज रफ्तार कार भी बस से पीछे से टकरा गई। हादसे में दो कार सवार भी घायल हो गए।
हादसे के घायलों को यूपीडा गश्तीदल के कर्मचारियों ने एम्बुलेंस से अयोध्या के पिठला अस्पताल भेजवाया जहां से दर्जन भर गंभीर रूप से घायलों को अयोध्या मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना अमेठी जिले के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 68.900 पर सत्थिन के पास की है।
बस पर सवार एक घायल जगदीश प्रसाद (74) निवासी अरसा, आजमपुर थाना हंसवर ने बताया कि अंबेडकरनगर से निजी बस से शामली में संतराम पाल के कबीरपंथी आश्रम पर तीन दिन के भंडारे में शामिल होने के लिए मालीपुर, फूलपुर व टांडा आदि गांव के पास से पचास श्रद्धालु 26 नवम्बर को गए थे। वहां से रात में लौट रहे थे तभी हादसा हो गया।
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख
28 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्थानीय कोतवाली अंतर्गत सिनेमा रोड पर मंगलवार की रात लगभग सवा बारह बजे शार्ट सर्किट होने से सिलाई मटेरियल की दुकान में भीषण आग लग गयी। सूचना पाकर जब तक आस-पास के लोग व दमकल विभाग आग पर काबू पाता लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखो का सामान जलकर स्वाहा हो गया।
नगर के भलुआ टोला निवासी मो अख्तर अली की सिनेमा रोड पर ओबरा सिनेमा मटेरियल के नाम से दुकान है। इसी दुकान के सहारे से वह अपना एवं अपने परिवार का जीवकोपार्जन करते थे। बीती रात शार्ट सर्किट होने से दुकान में अचानक भीषण आग लग गयी।शार्ट सर्किट होने से बिजली का तार पोल से टूटकर अचानक सड़क पर गिर गया। सूचना पाते ही बिजली विभाग ने तत्काल आपूर्ति बाधित कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। आग का विकराल रूप देखकर अगल-बगल दुकान वाले भी एतिहातन अपनी-अपनी दुकानों को खाली कर दिये। आग की लपटें देख मौके पर मौजूद लोग आपने-अपने घरों से बाल्टी में पानी व बालू भर के आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। इतने में किसी ने ओबरा पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर इंस्पेक्टर हरबीर सिंह के नेतृत्व में अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी। पीड़ित अख्तर अली ने बताया कि दुकान में लगभग 6 से सात लाख का सामान था, साथ से 25 हजार नकद जो कि जलकर राख हो गया।उन्होंने बताया कि उक्त दुकान ही उनके एवं उनके परिवार का जीवकोपार्जन का साधन था। दुकान के जल जाने से बहुत बड़ी विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है। सूचना पाकर मौके पर पहुचे ओबरा थाना प्रभारी देवीवर सिंह भी बचाव कार्य मे जुटे रहे।
झारखंड 12वीं बोर्ड परीक्षा के फॉर्म आज से भरे जाएंगे, आकांक्षा एंट्रेंस एग्जाम की तिथि भी घोषित
28 Nov, 2023 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राज्य में इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन भरने का कार्य 28 नवंबर यानी आज से प्रारंभ हो जायेगा। वेबसाइट के माध्यम से स्कूलों को फार्म भरना होगा। बिना शुल्क फार्म भरने का कार्य 12 दिसंबर तथा विलंब शुल्क के साथ यह कार्य 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक होगा।
ऑनलाइन भरा जा सकेगा आवेदन फॉर्म
प्लस टू विद्यालय और महाविद्यालय उपलब्ध कराये गये यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर परीक्षा आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन भरा जा सकेगा। जैक अध्यक्ष के आदेश से सचिव एसडी तिग्गा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए लिखा है कि किसी भी परिस्थिति में आवेदन प्रपत्र भरने एवं बैंक में शुल्क जमा करने की निर्धारित अवधि विस्तारित होगी।
आकांक्षा प्रवेश परीक्षा
वहीं, जैक की ओर से आकांक्षा प्रवेश परीक्षा फार्म भरने का कार्य 30 नवंबर से प्रारंभ होगा। यह कार्य 23 दिसंबर तक चलेगा। प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने का कार्य 25 जनवरी से प्रारंभ होगा तथा परीक्षा तीन मार्च 2024 को आयोजित होगी। मालूम हो कि इस प्रवेश परीक्षा में चयनित होने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार मेडिकल, इंजीनियरिंग व क्लैट की निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाती है।
झारखंड में शिक्षकों में आक्रोश, सरकार की वादाखिलाफी के कारण कर रहे है प्रदर्शन,
28 Nov, 2023 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की राज्य स्तरीय बैठक दादा-दादी पार्क मोरहाबादी में हुई। बैठक की अध्यक्षता बिनोद बिहारी महतो और संचालन सिद्दीक शेख ने किया।
सरकार की वादाखिलाफी के कारण राज्य के पारा शिक्षकों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। बैठक में राज्य के 62 हजार सहायक अध्यापकों को वेतनमान, आकलन उत्तीर्ण एवं सी-टेट को जे-टेट के समतुल्य लाभ देने, सहायक आचार्य शिक्षक नियुक्ति में विभिन्न त्रुटियों में संशोधन किए जाने पर चर्चा की गई।
इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
इसके अलावा 15 नवंबर 2018 को भाजपा सरकार द्वारा सहायक अध्यापक और स्वजनों पर मुकदमा वापस लिए जाने, झारखंड अध्यापक सेवा शर्त नियमावली में संशोधन कर अनुकंपा, ईपीएफ का लाभ, शहरी क्षेत्र में 4 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि सहित अन्य मांगों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से बिनोद बिहारी महतो, बिनोद तिवारी, सिद्दीक शेख, सिंटू सिंह, विकास कुमार चौधरी, सुमन कुमार, निरंजन डे, बेलाल अहमद, नेली लुकास, शकील अहमद, विरेंद्र राय, भागवत तिवारी समेत कई अन्य शामिल रहे।
मथुरा : वर्ल्ड क्लास स्टेशन की श्रेणी में हुआ शामिल, 72 दिनों तक जंक्शन पर होगा कार्य
28 Nov, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-माडलिंग का कार्य प्लेटफार्म नंबर दो पर नारियल फोड़कर शुरू किया गया। 72 दिन तक 297 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेनों का संचालन रोका गया है। यार्ड री-माडलिंग के कार्य के पहले दिन जनशताब्दी, पलवल शटल, सवाई माधोपुर शटल का संचालन रद करना पड़ा।
ट्रेनों काे बदले मार्ग से चलाया गया
झेलम, सचखंड, उत्कल और पाताल कोट सहित 11 ट्रेनों काे बदले मार्ग से चलाया गया। यह ट्रेन अलीगढ़ मार्ग से संचालित की गईं। यह कार्य छह फरवरी तक चलेगा। 72 दिन तक 297 ट्रेनों का संचालन अलग-अलग तारीखों में प्रभावित रहेगा। जंक्शन रेलवे स्टेशन के सभी ट्रैकों को जोड़ा जाएगा। रेल संचालन कम प्रभावित हो, इसके लिए रेलवे प्रशासन ने तैयारियां की थीं।
प्लेटफार्म दो पर दिल्ली की तरफ ट्रैक को उखाड़ने से कार्य आरंभ हुआ। इंजीनियरिंग विभाग ने विधि विधान से पूजन किया और ट्रैक पर नारियल फोड़ा। प्रसाद वितरित किया गया। यार्ड री-माडलिंग के तहत ओएचई का कार्य पहले ही शुरू किया जा चुका है। सुबह 10 से शाम छह बजे के बीच ट्रेनें जंक्शन नहीं पहुंचेंगी। इन ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा।
गाजियाबाद में नोएडा पुलिस पर हमला छीनी गई पिस्टल
27 Nov, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नोएडा । नोएडा पुलिस पर शाम गाजियाबाद में हमला हुआ है। पुलिस लूट-चोरी का मोबाइल ट्रेस करते हुए मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव में पहुंची थी। गांव में घुसते ही ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट शुरू कर दी। गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए पुलिसकर्मियों से सरकारी पिस्टल भी छीन ली। हमले में चार पुलिसवाले चोटिल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद गाजियाबाद और नोएडा पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है। दरअसल, नोएडा के थाना सेक्टर-63 की पुलिस गांव मसौता में किसी केस के सिलसिले में आरोपियों के यहां दबिश देने गई थी। पुलिस टीम जब गाड़ी में सवार होकर गांव के अंदर एंट्री कर रही थी। तभी रास्ते में एक संकरी पुलिया पर वाहन निकालने को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। गाड़ी निकालने का ये विवाद इतना बढ़ गया और सामने से आए लोगों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई शुरू कर दी। पुलिसकर्मी सादे कपड़े पहने हुए थे। इसलिए लोग उन्हें पहचान नहीं पाए। ग्रामीणों संग मारपीट में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। गाजियाबाद पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। गाजिायाबाद की पुलिस को नोएडा पुलिस ने पिस्टल लूटे जाने की सूचना भी दी है। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि मसूरी थाने की पुलिस मौके पर है। नोएडा में सेक्टर-63 थाने के एसएचओ को भी सूचना दी गई है। वो भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, जांच के बाद सर्किल एसीपी ने बताया है कि मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान हो गई है। आरोपियों की पहचान मुनेश चौहान, विशाल, अंकित और रिंकू नाम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी है।
कभी पार्टी से बेइज्जत करके निकाले गए 5 हजार बागियों को गले लगा रही भाजपा
27 Nov, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भाजपा के बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उन पर पार्टी लाइन से हटकर काम करने का आरोप लगाया गया और बेइज्जत करके निकाल दिया गया। अब लोकसभा चुनाव सामने हैं और भाजपा को नेता और कार्यकर्ताओं की जरुरत है। ऐसे में माना जा रहा है कि सभी 5 हजार बागियों को भाजपा ने मना लिया है। आज उनकी फिर घर वापसी हो रही है।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा अपनी रणनीति को और धार देने की कोशिश में जुटी है। इसके लिए पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव में निकाले गए 5 हजार से अधिक बागियों की घर वापसी कराने जा रही है। सोमवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में अवध क्षेत्र के बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित बागियों की वापसी कराई जाएगी। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी बागियों की पुनः वापसी होगी। बता दें कि यूपी निकाय चुनाव में पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 5000 से अधिक पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी की रणनीति यह है कि बागियों की वापसी से चुनाव की तैयारी को और मजबूती मिलेगी। साथ ही साथ जमीन पर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में भी मदद मिलेगी।
दरअसल, पार्टी के सर्वे से बात निकलकर सामने आई कि निकाय चुनाव में कई बागी जीत गए। वे अभी तक किसी भी पार्टी में नहीं गए हैं। लिहाजा अब उनकी पार्टी में वापसी कराकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को और धार दी जा सकती हैं। सोमवार को लखनऊ पार्टी मुख्यालय पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अवध क्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश मिश्र की मौजूदगी में 35 बागियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान दूसरे दलों के कई कार्यकर्ता भी बीजेपी ज्वाइन करेंगे। आज जिन 35 बागियों को बुलाया गया है उनमें मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के पूर्व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव, पूर्व कार्यवाहक महापौर सुरेश अवस्थी के अलावा कई पूर्व पार्षद, वार्ड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष भी शामिल हैं।
हवा में उड़ाए नोट स्टंटबाजी पड़ी भारी पुलिस ने किया चालान
27 Nov, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्टंटबाजी के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ स्टंटबाज लड़के सड़कों पर तेज रफ्तार कारों में सायरन बजाते हुए हवा में रुपए उड़ाकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वहीं इस स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सभी को हिरासत में ले लिया और वाहनों का चालान करते हुए सीज कर दिया। फिलहाल पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि स्टंटबाज लड़को के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सभी पांच कारें दिल्ली नंबर की हैं। सभी का चालान करते हुए सीज की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही कार सवार सभी व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। वायरल वीडियो में कुछ युवक कारों में सवार होकर नोएडा की सड़कों पर हवा से बात कर रहे हैं। तेज रफ्त्तार कार में सायरन बजाने के साथ-साथ वह हवा में रुपए भी उड़ा रहे हैं। वहीं यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, नोएडा पुलिस एक्शन में आई और इन्हे फॉलो करते हुए सभी को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि ये सभी दिल्ली की तरफ से सेक्टर 37 होते हुए सेक्टर 71 की तरफ जा रहे थे और स्टंटबाजी कर रहे थे। नोएडा पुलिस ने इन सभी युवकों को पकड़कर इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पांचों कारों का चालान करके सीज कर दिया है। बता दें कि चलती गाड़ी से नोट उड़ाने वाले युवकों के खिलाफ हुई कार्रवाई में 33 हजार का चालान काटा गया है। जानकारी के मुताबिक नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई शादी समारोह में पहुंच कर की।
यूपी विधानसभा में कांग्रेस और बसपा से छीना गया बड़ा कार्यालय, मिला केबिन!
27 Nov, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । यूपी विधानभवन में बसपा और कांग्रेस के पुराने कार्यालय छीने लिए गए हैं। ये कार्यालय लंबे अरसे से विधानसभा में बसपा, कांग्रेस को आवंटित थे। यूपी विधानभवन में अब सपा का कार्यालय बड़ा कर दिया गया है। दोनों दलों के कार्यालयों को सपा कार्यालय में मिलाया गया है। ऐसा दोनों दलों में विधायकों की संख्या बल कम होने के कारण किया गया है। इन दोनों दलों को लोकदल, सुभासपा कार्यालय के पास केबिन आवंटित हुए हैं। कार्यालय छीने जाने से कांग्रेस और बसपा के नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है।
विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों दलों के लिए अब नए ऑफिस बनाए जाएंगे। वहीं इस पर बसपा विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि इस संबंध में लिस. अध्यक्ष से मुलाकात कर पार्टी के लिए कार्यालय आवंटित करने की मांग की जाएगी। फिलहाल हमारी पार्टी को एक छोटा केबिन दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा कार्यालय देने का आश्वासन दिया गया था। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा में कांग्रेस के दो सदस्य हैं जबकि बसपा पार्टी का सिर्फ एक ही सदस्य है। प्रदेश की 402 सदस्यीय विधानसभा में आराधना मिश्रा मोना व वीरेंद्र चौधरी कांग्रेस के सदस्य हैं, जबकि उमा शंकर सिंह बसपा के सदस्य हैं।
सरकार ने एक अधिसूचना जारी की, एक पेड़ लगाओ और 5 यूनिट बिजली फ्री पाओ
27 Nov, 2023 02:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड की राजधानी रांची से 165 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोडरमा जिला. इस जिले के शहरी क्षेत्र में राज्य सरकार ने एक अच्छी पहल की है. राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्र में पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए प्रति पेड़ 5 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. यह योजना शहरी क्षेत्र के लिए लागू की गई है और इसे लेकर भी अधिसूचना वन विभाग के पास पहुंच गया है.
कोडरमा के डीएफओ ने सूरज कुमार सिंह ने बताया कि योजना का लाभ पहुंचाने के लिए व्यापक तौर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. प्रति पेड़ 5 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए वन विभाग, नगर निकाय और बिजली विभाग के लिए संयुक्त कार्य योजना तैयार की गई है. योजना का लाभ लेने के लिए फरवरी महीने तक नगर निकाय में आवेदन जमा करना होगा.
डीएफओ ने सूरज कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष में लगाए गए पेड़ों की गणना नगर निकाय करेगा और इसकी सूची वन विभाग को सौंपी जाएगी. वन विभाग पेड़ों की सूची के आधार पर इसकी मॉनिटरिंग करेगी और पेड़ों की लंबाई चौड़ाई मापने के बाद इस योजना के योग्य लाभुकों की सूची बिजली विभाग को सौंपेगा. जिसके बाद इसका लाभ सीधे शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को मिल पाएगा.
सूरज कुमार सिंह ने कहा कि पेड़ों को अपने आवासीय परिसर के अलावे शहरी क्षेत्र के खाली पड़े भूभाग पर लगाया जाना है. इसके लिए पेड़ों की गोलाई कम से कम 20 सेंटीमीटर से ज्यादा होनी चाहिए. वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने बताया कि आमतौर पर ग्रामीण इलाके जंगल से गिरे पड़े होते हैं, लेकिन शहरी क्षेत्र में घनी आबादी के कारण वनों का घनत्व धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. ऐसे में लोगों कोपौधरोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
कांग्रेस ने यूपी में दलितों तक पहुंचने के कार्यक्रम ‘दलित गौरव संवाद’ को दिसंबर अंत तक बढ़ाया
27 Nov, 2023 02:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले देश के सबसे पुराने दल कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में दलितों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाने के इरादे से सूबे में चल रहे अपने कार्यक्रम को दिसंबर के अंत तक बढ़ाने का फैसला किया है। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि नौ अक्टूबर से शुरू हुए कार्यक्रम ‘दलित गौरव संवाद’ का समापन पहले आज संविधान दिवस यानि 26 नवंबर को होना था लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि ‘दलित गौरव संवाद’ नौ अक्टूबर को शुरू हुआ था और इसका समापन 26 नवंबर को संविधान दिवस पर होना था, लेकिन संवाद के दौरान पार्टी को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए इसे और आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है, ताकि हम राज्य के हर दलित परिवार तक पहुंच सकें। यह संवाद दिसंबर के अंत तक जारी रहेगा।
भारत सरकार ने झारखंड में हाथियों की मौत पर रखी पैनी नजर
27 Nov, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया व मुसाबनी वन क्षेत्र में बीते दिनों हुई सात हाथियों की मौत का मामला अब भारत सरकार तक पहुंच गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा गठित टीम ने रविवार को मुसाबनी व चाकुलिया का दौरा कर घटनास्थल की जांच की। हाथियों की मौत कैसे हुई, इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं व इसे कैसे रोका जा सकता है, इन्हीं तीन बिंदुओं पर मुख्य रूप से जांच की गई
जांच में ये सभी रहे शामिल
जांच टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए व ग्रामीणों से बातचीत कर जानकारी ली। जांच दल में वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के संयुक्त निदेशक एचवी गिरीशा, बोर्ड के सदस्य एन. लक्ष्मीनारायण, वन विभाग (झारखंड सरकार) के वन संरक्षक, रांची पीआर नायडू व बिजली विभाग मुख्यालय (रांची) के जीएम मंतोषमनी सिंह के अलावा जमशेदपुर की डीएफओ ममता प्रियदर्शी, चाकुलिया रेंजर दिग्विजय सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार, कार्यपालक अभियंता राजकिशोर व सहायक अभियंता अमरजीत प्रसाद शामिल थे
पांच हाथियों की मौत पर गंभीर भारत सरकार
वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के संयुक्त निदेशक गिरीशा ने बताया कि हाथियों की मौत को लेकर भारत सरकार गंभीर है। इसकी जांच के लिए गृह मंत्रालय द्वारा टीम गठित की गई है, जिसमें केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार के भी पदाधिकारी शामिल हैं। मुख्य तौर पर हम यह देख रहे हैं कि हाथियों की मौत कैसे हुई। मुसाबनी स्थित घटनास्थल के अवलोकन से यह स्पष्ट हो गया कि वहां सभी पांच हाथियों की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हुई है, लेकिन चाकुलिया में हाथियों को करंट लगने व मौत होने की जगह अलग-अलग है इसलिए यहां विस्तृत जांच की जा रही है।
करंट लगने से हुई थी हाथियों की मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी अध्ययन किया जाएगा। भविष्य में हाथियों की मौत इस तरीके से न हो, इसके लिए सुझाव के साथ टीम अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपेगी। उन्होंने विद्युत विभाग एवं वन विभाग को आपसी समन्वय के साथ काम करने की नसीहत भी दी। बता दें कि इसी माह करंट लगने से चाकुलिया वन क्षेत्र में दो व मुसाबनी में पांच जंगली हाथियों की मौत हो चुकी है।
पतली आवाज में बात कर लड़के बिछा रहे हनी ट्रैप का जाल,
27 Nov, 2023 02:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हनी ट्रैप का नाम तो आपने सुना होगा। हनी ट्रैप से माध्यम से खूबसूरत युवतियां फोटो, वीडियो या फिर मैसेज के जरिए ब्लैकमेल करती हैं। लेकिन जमशेदपुर पुलिस ने एक अलग ही मामला का खुलासा किया है। शहर के तीन युवक मिलकर लड़की की आवाज में शिकार को फांसते थे। शिकार होने वाले के मोबाइल व इंटरनेट मीडिया पर अश्लील वीडियो व मैसेज भेजा जाता था। इसके बाद ब्लैकमेल का सिलसिला शुरू हो जाता था
पुलिस को फिलहाल मिली है 20 मामलों की जानकारी
बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत दर्जन भर राज्यों के लोगों को शिकार बना वसूली की जाती थी। जमशेदपुर पुलिस फिलहाल 20 मामलों की जानकारी हासिल कर पाई है।
इस मामले में पुलिस ने जुगसलाई पंछी मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय आसिफ रजा, परसुडीह थाना क्षेत्र गोलपहाड़ी जैन मंदिर के पास रहने वाला 18 वर्षीय जगजीत सिंह और परसुडीह शंकरपुर ग्रामीण बैंक के पास रहने वाला समीर शर्मा को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित स्कूल का ड्राॅप आउट है, जबकि दो अन्य आगे की पढ़ाई कर रहे हैं।
आरोपियों के पास से दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। इनमें एक मोबाइल में तीन नकली इंस्टाग्राम आइडी व एक वाट्सएप आइडी मिले हैं। इसमें अश्लील वीडियो और चैट मिले हैं। आइडी का इस्तेमाल कर लोगों को फर्जी हनी ट्रैप का शिकार बनाया जाता था। सबसे बड़ी बात यह कारनामा करने वाले युवक शहर के बड़े स्कूलों में पढ़ चुके हैं और फिलहाल आगे की पढ़ाई कर रहे हैं।
इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में कई जानकारियां मिली है जिस पर पुलिस काम कर रही है। कुछ आगे और भी जानकारी मिलेगी। फिलहाल आरोपितों के विरुद्ध साइबर अपराध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले में पड़ताल के बाद ही और खुलासा करेगी।
आरोपितों ने किया चौंकानेवाला खुलासा
पूछताछ में पुलिस को आरोपितों ने बताया कि वे लोग पहले खूबसूरत युवतियों की फोटो लगाकर कई फेक इंस्टाग्राम आइडी बनाते थे। इसके बाद रैंडम तरीके से किसी को भी फाॅलो रिक्वेस्ट भेजकर बातें शुरू करते थे। अगर किसी ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया तो उससे दोस्ती करना शुरू कर देते थे। चैट पर अश्लील बातें शुरू होती थीं। उसके बाद सामने वाले को वीडियो काॅल करने को कहते थे। शिकार जब वीडियो काल करता तो खुद को युवती बताते हुए पहले से रिकार्ड की गई अश्लील वीडियो दिखाने लगते थे। शिकार व्यक्ति को लगता था कि यह लाइव वीडियो है।
इस दौरान शिकार व्यक्ति की हरकत का स्क्रीन रिकार्ड कर लिया जाता था। इसके बाद रिकार्ड की गई तस्वीर भेज ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हो जाता था।
जाल में फांसने के बाद सामने वाले को वीडियो, अश्लील तस्वीरे इंटरनेट मीडिया पर सार्वजनिक कर देने और उनके सगे-संबंधियों को भेजने की बात कहकर ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करते थे। इज्जत के डर से शिकार व्यक्ति आरोपितों के अकाउंट में पैसा भेजना शुरू कर देते थे। गिरोह ने इसी तरह कई लोगों को शिकार बनाया।
यूपी कांग्रेस में 16 उपाध्यक्षों सहित 130 पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति, सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश
27 Nov, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने अपनी उत्तर प्रदेश इकाई में फेरबदल किया है। अपनी उत्तर प्रदेश इकाई के लिए 16 उपाध्यक्षों समेत 130 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। इसके जरिये कांग्रेस ने कई सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश की है। पार्टी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन पदाधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए कुल 16 उपाध्यक्ष, 38 महासचिव और 76 सचिव नियुक्त किए गए हैं।
नई कमेटी में उदयपुर चिंतन शिविर की घोषणाओं को लागू कर 60 प्रतिशत भागीदारी पिछड़े और दलित नेतृत्व को पद दिए गए हैं. आधे से अधिक नये पदाधिकारियों को अजय राय की टीम में जगह दी गई है। कांग्रेस ने कुछ सप्ताह पहले पूर्व मंत्री अजय राय को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया था। नवनियुक्त उपाध्यक्षों में राज्य इकाई के वरिष्ठ नेता सुहेल अंसारी, दिनेश कुमार सिंह, सुशील पासी और शरद मिश्रा शामिल हैं। भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केशव चंद यादव को भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस ने अनिल यादव, तनुज पुनिया और सैफ अली नकवी जैसे कई युवा नेताओं को अपनी उत्तर प्रदेश इकाई का महासचिव नियुक्त किया है। तनुज पूर्व सांसद पीएल पुनिया और सैफ पूर्व सांसद जफर अली नकवी के पुत्र हैं। नए पदाधिकारियों में से करीब 67 फीसदी की आयु 50 साल से नीचे है, वहीं अति पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज को प्रमुखता से जगह दी गई है।
25 लाख रुपये कीमत के चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
27 Nov, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिरोजाबाद, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा जोन ने फिरोजाबाद पुलिस के सहयोग से लगभग 25 लाख रुपए कीमत की अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस के सोशल मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए तस्कर का नाम रियाजुद्दीन उर्फ बिरयानी पुत्र मेराजुद्दीन निवासी गली नंबर 19 मोहल्ला नूर नगर थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद है। रविवार शाम कोतवाली उत्तर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा जोन इरफान नासिर खान ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के बारे में काफी समय से सूचना मिल रही थी कि यह अभियुक्त मादक पदार्थ की तस्करी का गोरख धंधा करता है।कहीं से माल लाता है और फिर उसे फुटकर ग्राहकों को बेचता है। इस जानकारी के आधार पर उच्च अधिकारियों को निर्देश पर रियाजुद्दीन को थाना उत्तर क्षेत्र के गांधी पार्क चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके कब्जे से 4 किलो 266 ग्राम चरस बरामद हुई है। इंटरनेशनल मार्केट में बरामद चरस की कीमत लगभग 25 लख रुपए है।