उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
झारखंड का मौसम बदलेगा, कोहरा और धुंध छाने की हैं संभावना
27 Nov, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राज्य में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद आगामी तीन दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोत्तरी होने की संभावना मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर तक बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है। इस कारण 29 नवंबर तक आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं। इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा। फिलहाल बारिश होने की संभावना नहीं है। 30 नवंबर व एक दिसंबर को सुबह में कोहरा या धुंध छाया रह सकता है। इसके बाद आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे।
चाईबासा का मौसम
चाईबासा, जमशेदपुर और सरायकेला क्षेत्र में सोमवार को सुबह के समय धुंध अथवा कोहरा छाया रहेगा। दोपहर में अधिकतर समय बादल छाये रह सकते है। सोमवार को सूर्योदय का समय सुबह 06 बजकर 07 मिनट रहेगा।
पलामू, गढ़वा व लातेहार का मौसम
पलामू, गढ़वा व लातेहार में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है। न्यूनतम तापमान में 0.2 डिसे की गिरावट हुई है। इससे लोगों को रात में ठंड का ज्यादा एहसास होने लगा है। रविवार को अधिकतम तापमान 29.8. डिसे व न्यूनतम तापमान 11.7 डिसे रहा। अगले दो दिनों में मौसम के मिजाज में और बदलाव की संभावना बनी हैं।
कोडरमा का मौसम
सुबह में कोहरा छाए रहने की संभावना है। दिन में आसमान साफ व मौसम शुष्क रहेगा। अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी की संभावना है।
सीएम हेमंत सोरेन आज रामगढ़ आएंगे अपने दादा जी को श्रद्धांजलि देने
27 Nov, 2023 11:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिले के बरलंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकैयाटांड़ में सोमवार को अपने दादा सोबरन सोरेन को 66वां श्रद्धांजलि अर्पित करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकाॅप्टर से बरलंगा स्थित लुकैयाटांड पहुंचेंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
खुद एसपीडीपीओ ने ली विधि व्यवस्था की जानकारी
लुकैयाटांड मे बच्चों के लिए झुला, स्लाइडिंग आदि की व्यवस्था की गई है। भव्य पंडाल में एक हजार से अधिक लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। पूरे मैदान को झामुमो के झंडों से पाट दिया गया है।
तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को एसडीपीओ किशोर कुमार रजक लुकैयाटांड पहुंच कर विधि-व्यवस्था संबंधित जानकारी बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह से प्राप्त किया।
पुलिस के जवानों के कर दी गई है तैनाती
थाना प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। गोला डीभीसी चौक से बरलंगा लुकैयाटांड तक पुलिस जवान की तैनाती कर दी गई है।
बरलंगा-झालदा सीमा को सील कर दिया गया है। प्रशासन के अलावे झामुमो कार्यकर्ता भी तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। सीएम के साथ मंत्री व कई विधायकों की आने की संभावना बताई जा रही है।
छात्र के गर्दन व सीने पर किया चाकू से 20-25 वार, झारखंड में भी दिल्ली जैसी दिल दहलाने वाली वारदात,
26 Nov, 2023 03:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मधुपुर थाना क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कालेज के एक छात्र की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है। मृतक 18 वर्षीय सनोज कुमार पोद्दार मूल रूप से जिले के सारठ थाना क्षेत्र के हेठडीह गांव का रहने वाला था। वर्तमान में वह स्वजनों के साथ जिले के पथरौल थाना क्षेत्र के उपर टोला में रहता था। उसका शव मधुपुर थाना क्षेत्र के बावनबीघा मोहल्ला के पास मधुपुर-गिरिडीह रेल लाइन पर ओझा मोड के स्थित रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों से बीच से बरामद किया गया है। उसकी हत्या चाकू से गोदकर कर दी गई। उसके गर्दन व सीने पर चाकू से गोदे जाने के 20 से 25 निशान मौजूद हैं। हत्या करने के बाद उसके शव को झाड़ियों में लेकर जाकर छुपा दिया गया। पुलिस ने मृतक का बाइक बरामद कर लिया है। हालांकि, उसका मोबाइल नहीं मिला है। पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतक के एक साथी को हिरासत में लिया है। साथी सहित तीन युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
यह है पूरा मामला
बताया जाता है कि मृतक मधुपुर राजा भिट्ठा स्थित पॉलिटेक्निक कालेज में इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग विभाग के प्रथम वर्ष का छात्र था। दो दिन पहले उसने यहां रजिस्ट्रेशन कराया था। स्वजनों ने बताया कि शनिवार सुबह वह कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकला था। कॉलेज से उसकी छुट्टी करीब 12 बजे हो गई थी, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटा। उसका मोबाइल लगातार बंद हा रहा था। इस कारण घर के लोग काफी परेशान हो गए। वे लोग उसका पता लगाने के लिए निकले। उसके दोस्तों ने बताया कि वह हर दिन सनोज जिस दोस्त के साथ जाता था उसके साथ नहीं जाकर आज वह शुभम के साथ बाइक से कॉलेज से निकला है। वहीं, बताया जाता है कि मरने से पहले उसने घटनास्थल के पास स्थित रेलवे लाइन का फोटो अपने कुछ साथियों को मोबाइल पर भेजा था।
परिजनों ने तलाश शुरू की
उसका कुछ पता नहीं चलने पर स्वजनों ने शुभम की तलाश शुरू की। उसका नंबर उपलब्ध किया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शुभम को थाना बुलाया। शुभम मूल रूप से जामताड़ा जिला के करमाटांड थाना क्षेत्र के सुनसुन डबरा गांव का रहने वाला है। शुभम के आने पर पता चला कि उसका हाथ जख्मी है।
झाड़ियों के बीच से सनोज का शव बरामद
उसकी निशानदेही पर झाड़ियों के बीच से सनोज का शव बरामद किया गया। बाइक भी वहीं से बरामद हुई। इसके बाद सनोज के दोस्त शुभम से पुलिस ने पूछताछ शुरू की। इस दौरान पता चला कि वह सनोज की बाइक पर स्टेशन छोड़ने की बात कहकर सवार हुआ था। रास्ते में एक दोस्ट का जन्मदिन पार्टी होने की बात कहकर उसने रेलवे लाइन के किनारे ले गया। वहां अचानक पीछे से तीन युवक आए। दो ने मास्क पहन रखा था। उसमें से एक ने चाकू से हमला शुरू कर दिया। सनोज को बचाने के चक्कर में उसका भी हाथ जख्मी हो गया। सनोज की हत्या करने के बाद वे लोग भाग गए। वहीं वह भी डर के मारे वहां से भाग गया। पुलिस को शुभम का बयान संदेहास्पद लग रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में रखा और पूछताछ फिलहाल जारी है।
घटना के बाद पूरा परिवार में शोक
स्वजनों ने बताया कि सनोज का किसी से कोई झगड़ा नहीं था। इस घटना के बाद पूरा परिवार शोक में डूब गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्वजनों का कहना है कि पार्टी के नाम पर बहला-फुसलाकर ले जाया गया और फिर उसकी साजिश के तहत हत्या कर दी गई है। उन लोगों ने उसके साथी शुभम के भी घटना में शामिल होने की आशंका व्यक्त की है। वहीं, इस सिलसिले में पुलिस पदाधिकारी शुभम सहित तीन युवकों से पूछताछ कर रहे हैं। मामले को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले की जांच के लिए पथरौल व मधुपुर पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई है।
मिट्टी खनन में लगी ट्रैक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की मौत
26 Nov, 2023 03:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ के गुडंबा इलाके में मिट्टी खनन में लगी ट्रैक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। इंदिरानगर के रसूलपुर सादात का रहने वाला रोहित (20) परशुराम का ट्रैक्टर ट्राली चलता था। भाई दीपक ने बताया एक ठेकेदार कुछ समय से रसूलपुर से मिट्टी का खनन कर रहा था।
शनिवार देर रात उसका भाई रोहित मिट्टी लोड करने गया था। रविवार तड़के फोन करके पुलिस ने सूचना दी कि गुडंबा के रजौली में रोहित घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए ट्रामा ले जाया गया है। परिजन ट्रामा पहुंचे तो पता चला रोहित की मौत हो गई है।
भाई दीपक ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर जानकारी हुई कि ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था। अचानक रोहित ने ब्रेक लगा दी और ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। रोहित उसके नीचे आ गया।
पुलिस ने उसे किसी तरह निकाल कर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। परिवार में पिता राकेश और मां दुबरा देवी है।
युवक को बदमाशों ने चाकू मारकर लूटी बाइक, जांच में जुटी पुलिस
26 Nov, 2023 03:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर जिले में खोराबार इलाके के सिक्टौर फोरलेन पर शनिवार को बदमाशों ने चाकू से हमला कर बाइक लूट ली। घायल युवक का मरहम-पट्टी कराया गया। पुलिस बताए गए हुलिया के हिसाब से बदमाशों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, खोराबार थाना क्षेत्र के रायगंज टोला सैनपुर निवासी अमरजीत भारती बाइक से सहजनवां थाना क्षेत्र के सरया बड़गहने बुआ के घर जा रहा था। शनिवार शाम करीब 6 बजे के आसपास जब वह खोराबार थाना क्षेत्र के सिक्टौर फोरलेन से आगे बढ़ा तभी नाले के पास 10 से 15 की संख्या में कुछ लोग उसे रोक लिए और बाइक की चाबी निकाल लिए।
विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सीने, पीठ और सिर पर चाकुओं से कई वार कर घायल कर दिया फिर बाइक लूट कर फरार हो गए। किसी तरह युवक कड़जहां पहुंचा और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने नजदीक के अस्पताल से उसका इलाज कराया और पुलिस को सूचना दी।
बिजली, सड़क, सीवर व्यवस्था की निगरानी अब होगी क्यूआर कोड से
26 Nov, 2023 02:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश के 100 से ज्यादा औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली-सड़क-सीवर-सफाई की रियल टाइम निगरानी होगी। इसके लिए देश में पहली बार यूपी के औद्योगिक क्षेत्रों में क्यूआर कोड सिस्टम लागू किया गया है। शुरुआत इन क्षेत्रों में लगे 31 हजार बिजली के खंभों से कर दी गई है।
उप्र औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) में इसके लिए डाटा सेंटर बनाया गया है। वहां एक-एक शिकायत सिस्टम पर दर्ज कर तत्काल उसका निस्तारण किया जाएगा। शिकायतों के अनुपात के आधार पर रखरखाव वाले फर्म पर पेनाल्टी लगाई जाएगी। सुधार न होने पर ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसेवाओं में ज्यादा से ज्यादा तकनीक के इस्तेमाल के निर्देश दिए हैं। यूपीसीडा ने इसकी शुरुआत बिजली के खंभों पर क्यूआर कोड लगाने के पायलट प्रोजेक्ट के साथ कर दी है। पहले चरण में 25 औद्योगिक इलाकों में लगे 15 हजार खंबों पर क्यूआर कोड लगेंगे। इनमें से 7000 पर काम पूरा हो चुका है। इसके बाद यह व्यवस्था सड़क निर्माण संस्था, सीवर व सफाई में लागू की जाएगी।
ऐसे काम करेगा सिस्टम
खंभों व स्ट्रीट लाइट के लिए फर्मों के साथ तीन साल का सालाना रखरखाव शुल्क तय किया गया है। खंभों का क्यूआर कोड स्कैन करते ही जिम्मेदार फर्म का नाम, रखरखाव की अवधि, उसकी फीस व दो मोबाइल नंबर (यूपीसीडा के प्रबंधक व सहायक प्रबंधक का) सामने आ जाएंगे। इस पर की गई शिकायत ठेकेदार के साथ यूपीसीडा के डाटा सेंटर में दर्ज होगी।
पेनाल्टी के नियम बेहद सख्त
औद्योगिक क्षेत्रों के मुख्य गेटों पर भी क्यूआर कोड होंगे। यहां से पूरे इलाके की शिकायत हो सकेगी। पैनल सिस्टम की निगरानी अलग से होगी। एक पैनल से 40 खंभे जुड़े होते हैं। पैनल बंद होते ही सूचना यूपीसीडा के कस्टमर रिलेशन डाटा सेंटर पर पहुंच जाएगी। इसका कॉल सेंटर बनाया गया है। ठेकेदार को होने वाले भुगतान को भी इससे लिंक किया जाएगा। जितनी शिकायतें आएंगी, उतनी ही पेनाल्टी लगेगी। 95 फीसदी से ज्यादा खंभों पर स्ट्रीट लाइट हर समय ठीक रखनी होगी। इससे कम पर प्रति स्ट्रीट लाइट के आधार पर अलग से पेनाल्टी लगेगी। प्रत्येक इंडस्ट्रियल सेक्टर के व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए गए हैं। इससे उद्यमियों को जोड़ा गया है। वे भी शिकायतों को क्रास चेक कर सकेंगे। एक माह में 140 औद्योगिक इलाके सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिए जाएंगे। करीब 1400 कैमरों को टीवी स्क्रीन से जोड़ा जा रहा है।
सड़क हादसा : शादी से लौट रहे कार सवार चार लोगों की हुई मौत, दो की हालत गंभीर
26 Nov, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक सड़क हादसे की खबर आ रही है। अदलहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिकिया स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात साढ़े ग्यारह बजे ट्रेलर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। जिनका ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी में इलाज चल रहा है। कार सवार वाराणसी में शादी में शामिल होकर सोनभद्र जा रहे थे।
कार में चार महिलाएं, एक 12 वर्ष का बालक, एक दो वर्ष का बच्चा व एक पुरुष चालक सवार थे। यह सभी लोग वाराणसी एक शादी समारोह से वापस अपने घर सोनभद्र के राबर्ट्सगंज उर्मोडा जा रहे थे। अदलहाट थाना क्षेत्र के तेंड़ुआ वीर मंदिर के पास अंकित हॉस्पिटल के सामने राबर्टसगंज की तरफ से आ रही ट्रेलर से टक्कर हो गई। हादसे में सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर अदलहाट पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर वाराणसी भेज दिया। जहां डाक्टरों द्वारा सभी घायलों को उचित इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया । जहां इलाज के दौरान शकीला बानो (56) पत्नी सरफराज निवासी ब्रह्म नगर थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र, हुस्न आरा (40) पत्नी स्व. दिलशाद निवासी ओबरा सोनभद्र, समिता परवीन (35) पत्नी राशिद जमाल निवासी उर्मोड़ा थाना रॉबर्ट्ससगंज व दिलशान बख्तियार (12) पुत्र स्वर्गीय दिलशाद की मौत हो गई। अन्य का इलाज चल रहा है। एएसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि हादसे में तीन महिला व एक बालक की मौत हुई है। थाना अदलहाट पुलिस द्वारा घटना करने वाले ट्रेलर को कब्जे में लेकर वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया। कार चालक से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
न्यूनतम तापमान में होगी वृद्धि, आसमान में छाए रहेंगे बादल
26 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राज्य में आगामी 24 घंटे के अंदर न्यूनतम तापमान में बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद आगामी चार दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर तक बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है। इस कारण रविवार से 29 नवंबर तक आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं। इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा।
बारिश की संभावना नहीं
फिलहाल बारिश होने की संभावना नहीं है। 30 नवंबर व एक दिसंबर को सुबह में कोहरा या धुंध छाया रह सकता है। इसके बाद आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। कोडरमा की बात करें तो सुबह में कोहरा छाए रहने की संभावना है। दिन में आसमान साफ व मौसम शुष्क रहेगा। अगले तीन दिनों तक तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।
पलामू, गढ़वा और लातेहार में तापमान में गिरावट
पलामू ,गढ़वा व लातेहार में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है। न्यूनतम तापमान में 1.9 डिसे की गिरावट हुई है। इससे लोगों को रात में ठंड का ज्यादा एहसास होने लगा है। शनिवार को अधिकतम तापमान 29.4. डिसे व न्यूनतम तापमान 11.9 डिसे रहा। चतरा से आज का मौसम मौसम सामान्य रहेगा। धूप मद्धिम रहेगी। सुबह में कोहरे का प्रभाव रहेगा।
महिला को देख अधिकारी की फिसली नीयत, थाने शिकायत करने गई थी महिला
26 Nov, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शहर के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, पारिवारिक विवाद को लेकर एक युवती अपना आवेदन लेकर जगन्नाथपुर थाना पहुंची थी। पुलिस पदाधिकारी ने युवती के साथ मोबाइल पर संपर्क स्थापित करने के बाद उसके घर जाना शुरू कर दिया।
पदाधिकारी यह कहकर उक्त युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा कि उसे थाने से भरपूर मदद दी जाएगी। जब मदद नहीं मिली तो महिला ने अपना आवेदन डीआइजी और एसएसपी को दिया। मामले की गंभीरता और युवती द्वारा लगाए गए आरोपों के मद्देनजर पुलिस विभाग के उच्च पदस्थों ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
क्या बोले डीआइजी और एसएसपी?
मामले को लेकर जब डीआइजी और एसएसपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत को ले आवेदन प्राप्त हुआ है। हटिया डीएसपी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक दिन के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है। जांचोपरांत मामला सही पाया गया और उक्त पदाधिकारी दोषी पाए गए तो न सिर्फ सस्पेंड होंगे बल्कि जेल भेजे जाएंगे।
काफी चर्चित रहे हैं पदाधिकारी
बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी उक्त पदाधिकारी के किस्से शहर में चर्चा में रहे हैं। एक महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ भी उनकी नजदीकियां भी काफी चर्चा का विषय बनी थी। जहां जहां उक्त महिला पुलिस पदाधिकारी की ड्यूटी लगती थी वहां वहां पहुंच जाते थे।
बहरहाल, डीआइजी और एसएसपी के दिशा निर्देश के बाद हटिया डीएसपी की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद ही खुलासा हो पाएगा कि युवती के द्वारा लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है। वहीं इस संबंध में उक्त पुलिस पदाधिकारी से बात नहीं हो पाई है।
'नशा मुक्ति दिवस' पर बिहार में निकाली गई प्रभात फेरी, युवाओं को दिया गया जागरुकता का संदेश
26 Nov, 2023 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में आज कल नशे का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है. युवा लगातार नशे की जद में पड़ रहे हैं. इस लत से बिहार के युवा भी अछूते नहीं है. अंतर्राष्ट्रीय 'नशा मुक्ति दिवस' पर बिहार के कई जिलों में प्रभात फेरी निकाली गई और युवाओं को जागरुकता का संदेश दिया गया. लखीसराय में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने शहर के मुख्य मार्गों पर प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया. बच्चों ने चित्र व कार्टूनों के जरिए नशा के द्वारा होने वाली बर्बादी का प्रदर्शन किया.
स्कूली बच्चों की इस टीम को डीएम अमरेंद्र कुमार एवं एसपी पंकज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि इस अभियान के संचालित किए जाने के बाद सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतें पहले से काफी कम हुई है. वहीं नशा को तौबा कर चुके कई लोगों के जीवन में खुशहाली भी आई है. उधर नवादा जिला मुख्यालय समेत जिले के कई प्रखंडों में मद्य निषेध दिवस को लेकर छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल लोगों को जागरूक किया. नगर के कन्हाई इंटर विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों की छात्रा-छात्राओं ने इस दिवस पर प्रभात फेरी निकाली.
सभी छात्र-छात्राएं हाथ में तख्ती लिए हुए थे जिसमें शराब नहीं जिन्दगी अपनाएं, नशामुक्त बिहार बनाएं, विश्व युद्ध से भी अधिक खतरनाक है, नशा का सेवन जैसे-जैसे नारे लिखे हुए थे. इस मौके पर कई विद्यालयों में मद्य निषेध विषय पर चित्रांकन, रंगोली प्रतियोगिता ,मेंहदी प्रतियोगिता एवं लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . इधर वरीय नागरिक संघ व मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में मद्य निषेध विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें नशापान से होने वाले गंभीर रोगों पर चर्चा की गई.
जमुई में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई. उत्पाद विभाग के अधीक्षक संजीव ठाकुर के द्वारा हरी झंडी दिखाकार प्रभात फेरी को रवाना किया गया. इस प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडर के बच्चो ने हिस्सा लिया. इन बच्चों के हाथों में बैनर और पोस्टर थे, जिस पर नशा मुक्ति अभियान का स्लोगन लिखा हुआ था. शहर के अधिकांश चौक चौराहों से प्रभात फेरी निकाला गया. इसके साथ ही कला जत्था के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया.
इस मौके पर उत्पाद विभाग के अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि हर साल 26 नंबर को उत्पाद विभाग के द्वारा मध् निषेध दिवस मनाया जाता है. इस दौरान बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकाल कर संदेश दिया जाता है कि ना नशा करें ना शराब पिए और उन्नत बिहार बनाने में सहयोग करें. उन्होंने बताया कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 11 बजे नशा मुक्ति को लेकर संदेश दिया जाएगा. उनके द्वारा दिए गए संदेश के द्वारा जो भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा और उनके मार्गदर्शन में कार्य को आगे बढ़ाएंगे.
कई राज्य झारखंड के मॉडल को अपना रहे, हेमंत सोरेन ने कहा...
26 Nov, 2023 11:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम पूरे राज्य में प्रभावी, कारगर और सफल साबित रहा है। इसके माध्यम से लोगों के दरवाजे तक योजनाएं पहुंच रही हैं लोगों का इसका लाभ उठाते देख खुशी होती है। यह अभियान कितना सफल है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश के कई राज्य झारखंड के इस माडल को अपना रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस गांव- पंचायत में जाने के लिए रास्ता तक नहीं है, वहां अधिकारी योजनाओं की गठरी लेकर पहुंच रहे हैं और आपको उससे जोड़ने का काम कर रहे हैं। शिविरों में अधिकारियों का दल आपकी हर समस्या के समाधान के लिए मौजूद हैं।
'शिविरों में आएं और योजनाओं से जुड़ें'
आप इन शिविरों में आएं और योजनाओं से जुड़ें। सीएम शनिवार को पाकुड़ बाजार समिति परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड अलग राज्य गठन के बाद पिछले दो दशकों के दौरान जन समस्याओं और लोगों की परेशानियों को दूर करने की दिशा में किसी तरह की गंभीरता नहीं दिखी।
सरकारी कर्मियों का काम जनता की सेवा करना है। हमारी सरकार बनने के बाद अधिकारियों की सोच में बदलाव आया है। वे गांव-गांव पहुंच रहे हैं और लोगों के बीच रहकर संवेदनीशीलता के साथ समस्याओं को सुनकर उसका समाधान कर रहे हैं। दो दशक तक राज करने वाली पहले की सरकारों के वक्त अधिकारियों का यह अंदाज देखने को नहीं मिलता था।
इस अस्पताल में इमरजेंसी में क्यों बढ़ाए गए 200 बेड, हर दिन क्यों होता था हंगामा?
26 Nov, 2023 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नए आपातकालीन भवन (कैथ लैब) में कल बेड की संख्या 200 कर दी गई है। बेड की कमी के कारण आए दिन मरीजों का हंगामा हो रहा है। इसी को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने कदम उठाए हैं। दरअसल, कैथ लैब पहले डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर था। इस समय यहां पर ढाई सौ से ज्यादा जिला प्रशासन की ओर से बेड लगाए गए थे। अब इसी बेड को अस्पताल प्रबंधन में इमरजेंसी के लिए तैयार किया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि बेड की कमी की वजह से काफी संख्या में मरीज लौट रहे थे। इसे देखते हुए अब इमरजेंसी में कल बेड की संख्या 200 कर दी गई है। जल्द यहां पर और चिकित्सा और कर्मचारियों की प्रति नियुक्ति भी की जाएगी।
इमरजेंसी के लिए दवा कराई गई उपलब्ध
इमरजेंसी और ओपीडी के दवा वितरण केंद्र में प्रबंधन की ओर से दवा की आपूर्ति कराई गई है। अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि दोनों जगह पर पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है। मरीज को अब बाहर से दवा खरीदने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि आगे दवा एजेंसी को समय पर दवा आपूर्ति करने का भी निर्देश दिया गया है। दवा नहीं रहने के कारण मरीज को बाहर से खरीदना पड़ता था।
अस्पताल में कुल बेड की संख्या बढ़कर हुई 700
मेडिकल कॉलेज फिलहाल 500 बेड का अस्पताल है। अब इसकी संख्या बढ़कर 700 से ऊपर हो गई है। प्रबंधन की मानें तो बेड की संख्या लगभग 1000 के आसपास की जाएगी। हर दिन बेड की संख्या जरूरत के हिसाब से बढ़ाई जा रही है। इसके लिए विभाग और जिला प्रशासन भी स
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का आगरा कमिश्नर ने निरीक्षण किया
25 Nov, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिरोजाबाद, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पंजीकरण हेतु 25 व 26 व 2,3 दिसंबर को विशेष अभियान दिवस है। कमिश्नर आगरा मंडल रितु माहेश्वरी व जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने तिलक इंटर कॉलेज के बूथ का निरीक्षण व बूथ पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बूथ पर उपस्थित बीएलओ से फॉर्म नंबर 6,7,8 की विस्तृत रूप से जानकारी ली। बीएलओ को निर्देशित किया के फॉर्म नंबर 8 का ज्यादा उपयोग किया जाए। बीएलओ के अभिलेख, रजिस्टर आदि को चेक किया गया।और कहा कि जनपद में सभी पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रचार प्रसार,निबंध प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता,रैली आदि का आयोजन किया जाए। बीएलओ से कहा कि सभी मतदाताओं को मतदाता सूची की जानकारी दीजिए। जिन महिलाओं की शादी या संशोधन हैं उनके लिए फॉर्म नंबर आठ का प्रयोग कराना है।बूथ पर आए हुए नागरिकों से कहा कि मतदाता सूची मैं अपना नाम देखते हुए सोशल मीडिया पर फोटो क्लिक करके मतदाता सूची में मैं हूं ना प्रचार प्रसार भी करें। कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने कलेक्ट सभागार में राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी की। उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा निर्वाचन का सभी डाटा समय से अपलोड भी कर दिया जाए।बैठक में राजनीतिक दलों से कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आप भी ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को जागरुक करे और मतदाता सूची से कोई भी वंचित न रहने पाए। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि मतदाता सूची का काम स्पष्ट रूप से करना है। किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए।सभी विधानसभाओं के एसडीएम अपनी-अपनी विधानसभा में कार्यक्रम करते हुए युवा नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए प्रयास करें। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 26 नवंबर रविवार 2,3 दिसंबर शनिवार, रविवार को विशेष तिथि हैं इन तिथियां पर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का कार्यक्रम सुनिश्चित करें।एडीएम अभिषेक कुमार सिंह ने सभी विधानसभाओं के एसडीएम और आए हुए राजनीतिक दलों दलों को विस्तृत रूप से निर्वाचन की जानकारी दी। मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के निर्देश दिए। तिलक इंटर कॉलेज के बूथ पर एसडीएम सदर सुश्री विकल्प,ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा के द्वारा रंगोली बनाई गई। रंगोली के माध्यम से बूथ पर आए हुए नागरिकों को जागरूक करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से बनाई गई। रंगोली में ईवीएम मशीन,मतदाता सूची में नाम जोड़ने पर के बारे में कार्यक्रम को उभारा गया। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार,नगर आयुक्त घनश्याम मीणा,सीडीओ दीक्षा जैन,एडीएम अभिषेक कुमार सिंह,एसडीएम सदर सुश्री विकल्प,एसडीएम शिकोहाबाद विवेक मिश्रा, एसडीएम टूंडला शिवध्यान पांडे,एसडीएम सिरसागंज विवेक राजपूत,एसडीएम जसराना जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, बीएसए आशीष कुमार पांडे,जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर,ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह,निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
काठ बाजार में आग से जली दुकानों के स्थानों पर पक्की दुकान बनाने को तैयार है हनुमान ट्रस्ट
25 Nov, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिरोजाबाद, रामलीला परिसर स्थित काठ बाजार में लगातार होती आग की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए हनुमान ट्रस्ट सर्वराकार समिति की कार्यकारिणी की एक बैठक समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ की अध्यक्षता में हनुमान मंदिर स्थित हनुमान ट्रस्ट कार्यालय पर संपन्न हुई | बैठक में आए दिन होने वाली आग की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए आगामी समय में काठ की दुकानों के स्थान पर आम सहमति से पक्की दुकानों का निर्माण हनुमान ट्रस्ट द्वारा कराए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि जिला प्रशासन रामलीला परिसर स्थित काठ बाजार में निर्मित अस्थाई एवं अवैध दुकानों को अतिक्रमण से मुक्त कराए तो हनुमान ट्रस्ट सरवराकार समिति इन काठ की दुकानों के स्थान पर पक्की दुकानें बनाने की सहमति पर विचार कर सकती है जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लग सके। आमतौर पर देखा जाता है कि हर वर्ष काठ की दुकानों में आग लग जाती है और लाखों रुपए का नुकसान होने के साथ ही जनहानि की संभावना रहती है इसी को दृष्टिगत रखते हुए हनुमान ट्रस्ट सरवराकार समिति ने यह निर्णय लिया है। पूर्व मेें भी हनुमान ट्रस्ट एवं सरवराकार समिति की सहमति से ही पक्की दुकानों का निर्माण इसी परिसर में कराया जा चुका है । श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट सरबराकर समिति के सह सचिव उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने बताया कि साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पूरे रामलीला परिसर क्षेत्र के ऐतिहासिक और पौराणिक व धार्मिक महत्व को देखते हुए इसका सौंदर्यादिकरण एवं जीर्णोद्धार कराए जाने की मांग को लेकर एक प्रतिदिन मंडल पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह से मिलेगा और इस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार की मांग मंत्री जी से करेगा ।हनुमान मंदिर ट्रस्ट सरवराकार समिति ने रामद्वार और जानकी द्वार का भी नए सिरे से निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया है। बैठक में द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, योगेश शर्मा, सुनील शर्मा, राकेश तिवारी, उमेश शर्मा, होरीलाल बघेल, हरिशंकर तिवारी, कन्हैया तिवारी, भोलानाथ चतुर्वेदी, नवल उपाध्याय आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
अश्लील हरकतो का तीसरी कक्षा की छात्रा ने शिक्षक पर लगाया आरोप
25 Nov, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साहिबगंज में एक प्राथमिक विद्यालय के तीसरी कक्षा की छात्रा ने स्कूल के एक सहायक शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे टिफिन के दौरान स्कूल के ही शिक्षक के द्वारा एक आठ वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया गया। मामले को लेकर पीड़िता बच्ची ने घर जाकर शिक्षक के द्वारा की गई अश्लील हरकत करने की जानकारी अपनी मां को दी।
यह है पूरा मामला
मामले का खुलासा करते हुए बच्ची की मां ने बताई कि पिछले तीन दिनों से शिक्षक बच्ची को बहलाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आज बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म करने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने बताया कि बच्ची को धमकाया है कि घर में जाकर नहीं बताना। हालांकि, बच्ची घर में जाकर डर-डर कर उसकी मां को सारी बातें बता दी। उसके बाद उनकी मां ने ग्रामीणों को बताया। इसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग
इधर, मामले को लेकर बच्ची की मां ने शिक्षक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हैं, जबकि शिक्षक ने अपने उपर लगे आरोपों को निराधार बताया है और उसे साजिश रचकर फंसाया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिक्षक से पूछताछ की जा रही है।