उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
बेटे के उत्तराखंड सुरंग, से बाहर निकलने के कुछ घंटे पहले ही पिता की मौत...
30 Nov, 2023 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तराखंड में मंगलवार को निर्माणाधीन सिल्कयारा सुरंग में फंसे 40 अन्य श्रमिकों में से एक झारखंड के मजदूर को निकाले जाने से कुछ घंटे पहले ही उसके 70 वर्षीय पिता की 'चिंता के कारण मृत्यु' हो गई
परिवार वालों से मिली सूचना के मुताबिक उनके परिवार के सदस्यों ने बुधवार को बताया कि बासेट उर्फ बरसा मुर्मू अपने बेटे 28 वर्षीय भक्तू के लिए चिंतित थे, क्योंकि उन्होंने 12 नवंबर को सुरंग के ढहने के बारे में सुना था।
पूर्वी सिंहभूम जिले के बहदा गांव के निवासी मुर्मू की मंगलवार सुबह करीब 8 बजे उस समय मौत हो गई, जब वह अपनी खाट पर बैठे थे, इससे करीब 12 घंटे पहले बक्तू को सुरंग के अंत में रोशनी देखने को मिली।
संपर्क करने पर, स्थानीय सरकारी अधिकारियों ने कहा कि वे अभी तक मौत के पीछे के कारण की पुष्टि नहीं कर पाए हैं, हालांकि ऐसा संदेह है कि मुर्मू की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।
अचानक खाट से गिरे और मौत
मंगलवार से भक्तु की मां पिती मुर्मू ने बोलना बंद कर दिया था। मुर्मू के दामाद ठाकर हांसदा, जो उस समय वहां मौजूद थे, जब सत्तर वर्षीय मुर्मू ने अंतिम सांस ली, उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे के बारे में चिंतित थे और अचानक खाट से गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई।
परिवार के सदस्यों ने कहा कि मुर्मू उत्सुकता से अपने बेटे के बचाव के संबंध में जानकारी का इंतजार करते रहे। पीड़ित के घर का दौरा करने वाले डुमरिया पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी संजीवन ओरांव ने कहा कि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
झारखंड के 14 अन्य के साथ स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे थे
पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने कहा कि उन्हें मौत की जानकारी है, लेकिन अभी तक कोई मेडिकल रिपोर्ट उन तक नहीं पहुंची है। भक्तु झारखंड के 14 अन्य लोगों के साथ एम्स ऋषिकेश में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, जहां वह बुधवार दोपहर करीब दो बजे स्वास्थ्य जांच के लिए अन्य लोगों के साथ पहुंचे।
झारखंड के श्रम सचिव राजेश कुमार शर्मा ने बताया, 'उत्तराखंड सरकार ने श्रमिकों को निगरानी में रखा है। जैसे ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी, हम उन्हें हवाई मार्ग से रांची ले जाएंगे।'
सीएम को जमीन आवंटन मामले में हाई कोर्ट में हुई सुनवाई
30 Nov, 2023 11:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लीज और उनके स्वजन को जमीन आवंटित किए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं, इस मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी याचिका
अदालत ने प्रार्थी को तीन दिनों में अपना लिखित पक्ष कोर्ट में दाखिल करने का निर्देश दिया है। अदालत ने पूछा है कि उनकी याचिका पूर्व में सुप्रीम कोर्ट से खारिज हुई याचिका से अलग कैसे है।
अदालत ने प्रार्थी को अपना क्रेडेंशियल भी दाखिल करने का निर्देश दिया है। सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन की ओर से अदालत को बताया गया कि प्रार्थी ने इस याचिका में भी उन्हीं मुद्दों को उठाया है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। यह याचिका सुनवाई योग्य नहीं है।
सीएम सोरेन पर लगाए गए ये आरोप
प्रार्थी ने अनगड़ा में खनन लीज आवंटित किए जाने का मुद्दा उठाया है, जिसे शिवशंकर शर्मा ने भी अपनी याचिका में उठाया था। याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी है।
प्रार्थी की ओर कहा गया कि इस मामले में सीएम और उनके स्वजन को औद्योगिक क्षेत्र में जमीन आवंटित करने का मामला उठाया गया है, जिसका जिक्र पूर्व की जनहित याचिका में नहीं था।
इस कारण याचिका पर सुनवाई की जानी चाहिए। आरटीआइ कार्यकर्ता सह अधिवक्ता सुनील कुमार महतो ने जनहित याचिका दाखिल की है।
याचिका में कहा गया है कि सीएम हेमंत सोरेन ने खान मंत्री रहते हुए स्वयं और अपने रिश्तेदारों को खनन लीज दिया है।
उपराष्ट्रपति धनखड़ 10 दिसंबर को झारखंड के दौरे पर रहेंगे,छात्रों को करेंगे संबोधित
30 Nov, 2023 10:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को शहर आ रहे हैं। वे यहां एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल आफ मैनेजमेंट के प्लैटिनम जुबिली समारोह में मैनेजमेंट छात्रों को संबोधित करेंगे। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बुधवार को जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश
इसके बाद कार्यक्रम स्थल टाटा आडिटोरियम का भी निरीक्षण किया, जहां सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था आदि पर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। कार्यक्रम स्थल पर डीसी-एसएसपी ने प्रवेश व निकास द्वार स्थल पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था, परिसर में बैरिकेडिंग व पार्किंग व्यवस्था आदि की समीक्षा की। कार्यक्रम स्थल पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, रूट चार्ट तथा वीआइपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में ये रहे मौजूद
सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के संधारण में किसी भी प्रकार से कोई चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम पीयूष सिन्हा, एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल, एडीएम राजीव रंजन, डीसीएलआर रविंद्र गागराई, डीटीओ धनंजय व एक्सएलआरआई के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ज्योति सिंह का बड़ा दावा, पति छत से कूदने के लिए उकसाता था
29 Nov, 2023 03:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में इन दिनों पवन सिंह की पत्नी के बयान से भूचाल आया हुआ है. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि पवन सिंह मुझे आत्महत्या करने के लिए उकसाते थे. वह कहते थे कि छत से कूद जाओ. ज्योति सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पवन सिंह कहते थे कि छत से कूदना, यहां से कूदना. वह कूदने की जगह भी बताते थे.
ज्योति सिंह ने दावा किया कि पवन सिंह हमेशा मारने पीटने आते थे. इनकी प्रताड़ना से मैंने एक बार नींद की 18 गोलियां खा ली थी. मैं अगर कहीं खड़ी होती थी तो पवन सिंह कहते थे कि मरना है क्या? यहां से मत कूदना यहां से कूदना. पवन सिंह चाहते थे कि मैं मर जाऊं. जब पवन सिंह मारने आते थे तो मैं कहती थी कि हाथ मत उठाइएगा, मैं पुलिस बुला लुंगी.
बता दें कि भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार की पत्नी ज्योति सिंह ने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने कई बड़े खुलासे किए. ज्योति सिंह ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पवन सिंह के बच्चे की मां बनने वाली थीं. वह तीन महीने की प्रेग्नेंट थीं. पवन सिंह पत्नी ज्योति सिंह आगे कहती हैं कि एक बार मैंने पवन सिंह को फोन किया तो फोन अक्षरा सिंह ने उठाया. अक्षरा सिंह ने इस दौरान कहा कि आपकी साथ पवन सिंह के साथ जबरदस्ती हुई है.
तलाक का चल रहा है केस
बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है. ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की है. दोनों की शादी साल 2018 में हुई थी.
ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफोर्स में फाइटर जेट, ऑल इंडिया में दूसरी रैंक मिली
29 Nov, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरठ । मेरठ के एक बस ड्रायवर की बेटी ने अपनी काबलियत से पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज बस में चालक की डयूटी करने वाले पिता की बेटी ने वायु सेना में फ्लाईंग ऑफिसर के पद पर देश में दूसरी रैंक हासिल की है। एयर फोर्स बनने की खबर मिलते ही पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। श्रुति के पिता यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम में सरकारी बस चलाते हैं। लेकिन अब उनकी बेटी देश की सेना के विमान उड़ाएंगे। श्रुति ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट में देश में दूसरी रैंक हासिल की है। श्रुति अपनी इस कामयाबी के पीछे की वजह अपने पिता और मां का त्याग बताती हैं। हालांकि अपनी कामयाबी का श्रेय श्रुति गुरु कर्नल राजीव देवगन को भी देती हैं। पल्लवपुरम फेस दो निवासी श्रुति सिंह ने एएफसीएटी-2023 में मेरिट सूची में एयर 2 हासिल किया। जनवरी 2024 में भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए हैदराबाद के एयरफोर्स एकेडमी में अपना प्रशिक्षण शुरू करेगी। गौरतलब है कि फ्लाइंग ऑफिसर भारतीय रक्षा बलों में एक कमीशन प्राप्त रैंक है।
सरकारी आदेश पर लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में मस्जिदों से उतरवाए लाउडस्पीकर
29 Nov, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । यूपी पुलिस एक बार फिर लाउडस्पीकर को लेकर ऐक्शन में आई है। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ कानपुर समेत प्रदेशभर में कई जगह मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवा लिए गए हैं। स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार के निर्देश पर सोमवार सुबह अभियान चलाकर पुलिस ने लाउडस्पीकर को उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि लाउडस्पीकर को उतरवाने के दौरान पुलिस को सहयोग भी मिला। जहा पुलिस द्वारा शांति से कार्रवाई की गई। खबर के मुबातिक, पुलिस टीमें सोमवार सुबह पांच बजे गश्त पर निकली। हालांकि एक बार फिर पुलिस ने एक्शन लिया। इस दौरान लखनऊ में तकिया वाली मस्जिद, गाजीपुर क्षेत्र समेत कई इलाकों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरे गए। वहीं फैजाबाद के उत्तर थाना दक्षिण थाना रसूलपुर और थाना रामगढ़ क्षेत्र से करीब एक दर्जन लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं। हमीरपुर में भी सुबह पांच बजे से पहले ही एसडीएम, सीओ पुलिस फोर्स के साथ मस्जिदों के भ्रमण पर रहे। शहर की मस्जिदों के जिम्मेदारों से मिलकर उन्हें शासन द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी। हालांकि किसी भी मस्जिद में बाहर कोई लाउड स्पीकर लगा नहीं मिला है।
इधर कानपुर में गोविद नगर, नई सड़क समेत कई मस्जिदों से भोर पहर लाउडस्पीकर हटाए गए। पुलिस आयुक्त आर.के. स्वर्णकार के नेतृत्व में धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध ध्वनि विस्तारक यंत्रों को विभिन्न थानाक्षेत्र के अन्तर्गत विशेष अभियान चलाकर हटवाए गए। बांदा में भी मस्जिदों और मंदिरों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। वहीं चित्रकूट के एक मस्जिद से भी हटाया गया। फर्रुखाबाद में 37 स्थान पर आवाज कम कराई गई 9 स्थान से लाउडस्पीकर हटवाए गए। इधर ललितपुर में तीन मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए। साथ ही कई मस्जिदों में वॉल्यूम कम कराया गया। कन्नौज में करीब 20 मस्जिदों में भी यह कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली उरई व जालौन कोतवाली क्षेत्र का भ्रमण कर धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर चेक किया गया एवं धार्मिक स्थलों के धर्मगुरुओं को मानक के अनुसार लाउडस्पीकर बजने हेतु निर्देशित किया गया तथा ड्यूटीरत पुलिस बल को विशेष सतर्कता बरतने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने उरई कोतवाली की मुख्य मस्जिद करसान रोड स्थित कब्रिस्तान मस्जिद व मोहल्ला नया रामनगर की ईदगाह वाली मस्जिद जाकर वहां के पेश इमाम को मानक के हिसाब से लाउडस्पीकर चलने और बेवजह के लाउडस्पीकर हटाने का निर्देश दिया।
झारखंड में अगले साल होने हैं चुनाव, राजनीतिक दलों ने वादों की झड़ी अभी से लगा दी..
29 Nov, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्सर चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल वादों की झड़ी लगाते हैं। झारखंड में अभी चुनावों में देरी है। यहां अगले वर्ष चुनाव होना है, लेकिन सत्तारूढ़ क्षेत्रीय दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और विपक्षी दल भाजपा के बीच अभी से ही लोगों को आकर्षित करने के लिए वादों की होड़ लगी है।
सीएम सोरेन लगातार कर रहे हैं जिलों का दौरा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल्याण विभाग के छात्रावासों में रहकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए मुफ्त भोजन के अलावा आठ लाख बेघरों को पक्का आवास देने समेत कई घोषणाओं करने के बाद उस पर अमल भी शुरू कर दिया है।
वह आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे राज्य सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं और मुख्य विपक्षी दल भाजपा पर निशाना साध रहे हैं।
उपलब्धियां गिनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हेमंत सोरेन
उन्होंने कहा कि अब तक कल्याण छात्रावास बनने के बाद कोई देखने वाला नहीं था। राज्य सरकार 500 से अधिक कल्याण छात्रावासों का जीर्णोंद्धार करा रही है। जर्जर भवनों को तोड़कर नया बनाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने जरूरतमंदों को आवास देने में हाथ खड़े कर दिए हैं।
राज्य सरकार ने गरीबों के लिए अबुआ आवास योजना की शुरूआत की है। गरीबों को अनाज देने में भी कोताही हुई। राज्य सरकार ने 20 लाख लोगों का राशनकार्ड बनाकर राशन उपलब्ध कराया। वह केंद्रीय एजेंसियों को भी आड़े हाथों लेना नहीं भूलते। एक मायने में इसे चुनाव का पूर्वाभ्यास माना जा रहा है। आने वाले दिनों में यह क्रम और तेज होगा।
भाजपा का वादा, एनआरसी कराएंगे
चुनावी वादे पर मुख्य विपक्षी दल भाजपा भी पीछे नहीं है। भाजपा ने सत्ता में आने पर एनआरसी कराने का वादा किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लगातार अपनी सभाओं में इस पर जोर देते हैं।
उनका कहना है कि भाजपा की सरकार आने पर राज्य में एनआरसी कराकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बाहर करेंगे। वह तर्क देते हैं कि घुसपैठ के कारण संताल परगना के जिलों की डेमोग्राफी प्रभावित हुई है। घुसपैठियों को जमीन का पट्टा देकर बंदोबस्ती कराया जा रहा है। संताल परगना के लिए यह एक गंभीर समस्या है।
नेशनल हाईवे पर बोलेरो और स्कूटी की टक्कर से हुआ बड़ा हादसा...
29 Nov, 2023 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सदर प्रखंड के मोतिया ओपी अंतर्गत गोड्डा-भागलपुर नेशनल हाइवे 333 ए पर मंगलवार को बोलेरो और स्कूटी में आमने सामने की टक्कर हो गई। इसमें बोलेरो सवार 45 वर्षीय दिलीप कुमार उर्फ दिलीप भगत तथा स्कूटी सवार शिक्षिका शिल्पी कुमारी की मौत हो गई है, वहीं छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना डुमरिया व खटनई के बीच भारतीकित्ता मोड़ के समीप घटी।
स्कूटी को टक्कर मारते हुए खाई में गिरी बोलेरो
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह बिहार के बांका जिला के माधौडीह से बोलेरो से बारात लेकर वापस गोड्डा लौटने के क्रम में बोलेरो का टायर फटने से गाड़ी चालक का संतुलन बिगड़ गया। बोलेरो सामने से आ रहे स्कूटी सवार शिक्षिका को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे 15 फीट नीचे खाई में गिर गई।
हादसे में स्कूटी सवार शिक्षिका समेत बोलेरो में सवार पथरगामा प्रखंड के सोनारचक गांव के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कूटी से शिक्षिका शिल्पी कुमारी अपने विद्यालय बिहार के बांका प्रखंड की लोधम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जबारीपुर जा रही थी।
दुर्गापुर ले जाने के क्रम में हुई शिल्पी की मौत
शिक्षिका वर्ष 2022 से कार्यरत थी। रोज की तरह वह मंगलवार को अपने गांव हरिपुर गरबन्ना से स्कूल के लिए निकली थी। शिक्षिका के पिता का नाम कैलाश प्रसाद यादव है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया । उनके सिर में गंभीर चोट आई है।
दुर्गापुर ले जाने के दौरान आसनसोल में शिल्पी कुमारी की मौत हो गई। शिल्पी की शादी कुराबा गांव में अमर कांत यादव से हुई थी। उनके नौ वर्ष का एक बेटा व चार वर्ष की एक बेटी भी है। घटना के दिन वे मायके से ही ड्यूटी करने निकली थी।
दिलीप भगत ने भी रास्ते में तोड़ा दम
स्थानीय ग्रामीणों सहित गोड्डा विधायक की पहल पर उनके स्वास्थ्य प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा ने सदर अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक एवं कर्मियों को पहले ही सक्रिय कर दिया। शहर के कई युवक भी घायलों की जान बचाने के लिए रक्तदान को आगे आ गए। सभी आठ घायलों का प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में किया गया। इसमें दिलीप भगत को देवघर रेफर किया गया जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दी।
हादसे में सोनारचक निवासी 10 वर्षीय गोलू कुमार को भी गंभीर चोट है। उसे भी मायागंज भागलपुर रेफर किया गया है। देवघर के कुंडा थाना निवासी अंकित गुप्ता को देवघर रेफर किया गया है। घायल पूजा कुमारी, वर्षा कुमारी, विजय लक्ष्मी आदि का प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही मोतिया ओपी प्रभारी अशोक कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंच कर घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, नगर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक, मुफस्सिल थाना प्रभारी आदि पहुंच कर घायलों की जानकारी ली।
सालगिरह के दिन ही विवाहिता ने की जहर खा कर आत्महत्या
29 Nov, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
और नहीं कुछ तुमसे कहना, जीवनसाथी साथ में रहना। ऐसी ही चाह और उम्मीदों के साथ डाल्टनगंज की डिंकी अग्रवाल ने राजगंज के जरमुनई निवासी मनीष अग्रवाल के साथ अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए थे। उसने भी जीवन भर साथ निभाने का वादा किया, पर डिंकी को क्या मालूम था कि निर्मोही उसे घर से निकाल देगा। इतने दर्द देगा कि उसे जहर पीना पड़ेगा।
अंतिम यात्रा में भी नहीं नसीब हुआ पति का साथ
शादी की सालगिरह के दिन उसने जिंदगी को अलविदा कह दिया। अंतिम यात्रा में भी मनीष नहीं आया। मंगलवार को गांव के कमलेश सिंह ने डिंकी के ससुराल के लोगों से बात की। इसके बाद मनीष के बड़े भाई शंभू अग्रवाल ने अंतिम संस्कार किया।
रविवार को विवाहिता ने अपने मायके में जहर खा लिया था। रोती बिलखती उसकी मां शोभा देवी सोमवार की रात उसकी ससुराल आई। इसके पूर्व ही सास-ससुर घर में ताला बंद कर चले गए। वह शव को मनीष के दरवाजे पर रखकर चली गई थी ताकि अंतिम यात्रा में तो पति का साथ नसीब हो जाए।
मायके में ही जहर खाकर दी जान
मां शोभा कहना था कि अप्रैल से ही वह मायके में रह रही थी। रविवार को शादी की सालगिरह पर मनीष ने आने का वादा किया था। डिंकी बहुत खुश थी। उसने श्रृंगार किया था, यह सोचकर कि मनीष आकर अब उसके जीवन में खुशियां भरेगा, उसे साथ ले जाएगा। पर वह नहीं आया। तब उसने जहर खा लिया। उसकी हालत खराब हुई तो स्वजन अस्पताल ले गए, वहां उसकी जान चली गई।
खुशियों ने नहीं पकड़ा डिंकी का दामन
विवाह के दिन से अंतिम समय तक अपने जीवनसाथी को पाने की डिंकी जद्दोजहद करती रही। मनीष कोलकाता में कपड़ा फैक्ट्री में काम करता है। दोनों की शादी 26 नवंबर, 2020 में हुई।
शादी के बाद से ही अनबन होने लगी। इसके बाद पति जबरन मायके छोड़ गया। उसका हर सपना टूटता गया। कलेजा छलनी हो गया। हिम्मत कर अगस्त 2021 में डिंकी मां को लेकर ससुराल गई।
Uttarkashi Tunnel Rescue: 'भगवान ने हमारी सुन ली', सुरंग से सुरक्षित पूर्वक मजदूरों को निकलने पर परिजनों ने जताई खुशी
29 Nov, 2023 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तराखंड के खिराबेड़ा स्थित सिल्कयारा सुरंग में फंसे तीन श्रमिकों के परिवार के सदस्यों के चेहरे पर राहत और खुशी की लहर दौड़ गई, जब मंगलवार शाम को उनके बचाव की खबर रांची के बाहरी इलाके में स्थित इस गांव में पहुंची।
55 वर्षीय लकवाग्रस्त श्रवण बेदिया, जिनका इकलौता बेटा राजेंद्र वहां फंसा हुआ था। उनको लंबी निराशा के बाद चेहरे पर कुछ राहत के साथ अपनी झोपड़ी के बाहर व्हीलचेयर पर देखा गया। 22 वर्षीय राजेंद्र के अलावा, गांव के दो अन्य लोग - सुखराम और अनिल, जिनकी उम्र लगभग 20 वर्ष के आसपास थी, 17 दिनों तक सुरंग के अंदर फंसे रहे।
उत्तरकाशी में सुरंग के बाहर डेरा डाले हुए अनिल के भाई सुनील ने रुंधी आवाज में बताया, 'आखिरकार, भगवान ने हमारी सुन ली। मेरे भाई को बचाया जा सका। मैं अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में उसके साथ हूं।'
यह पूछे जाने पर कि कौन सा अस्पताल है, उन्होंने कहा कि यह उन्हें स्पष्ट नहीं है लेकिन उनके भाई की हालत स्थिर है। पिछले एक सप्ताह से चिंतित सुनील सुरंग के अंदर फंसे 40 अन्य श्रमिकों के साथ उस स्थान पर रह रहा था जहां उसका भाई रह रहा था।
सबसे कठिन समय का था अनुभव
सुनील, जो ऐसी परियोजनाओं में भी काम करते हैं, उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे कठिन समय था, जब उनके बूढ़े माता-पिता की देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा था, जो सदमे की स्थिति में थे।
उन्होंने कहा, 'मैं किसी तरह उत्तरकाशी की यात्रा के लिए धन की व्यवस्था कर सका।' यहां खीराबेड़ा में जश्न का माहौल था और ग्रामीणों ने 'लड्डू' बांटे। सुखराम की लकवाग्रस्त मां पार्वती, जो आपदा के बारे में पता चलने के बाद से गमगीन थीं, अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए बहुत खुश थीं।
अनिल के घर में, जहां उसकी दुखी मां ने पिछले दो सप्ताह से कुछ भी नहीं पकाया है और परिवार अपने पड़ोसियों द्वारा दिए जाने वाले भोजन पर ही जीवित है, बचाव की खबर टीवी पर दिखाए जाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए।
दिवाली के दिन से जारी था बचाव कार्य
बचाव प्रयास 12 नवंबर को शुरू हुए जब उत्तराखंड के चार धाम मार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा भूस्खलन के बाद ढह गया, जिससे अंदर के श्रमिकों के लिए निकास बंद हो गया।
सुखराम की बहन खुशबू ने कहा कि उनके गांव में सभी लोग जश्न मना रहे थे। एक ग्रामीण राम कुमार बेदिया के अनुसार, 18 से 23 वर्ष के बीच के 13 लोगों का एक समूह सुरंग पर काम करने के लिए 1 नवंबर को खीराबेड़ा से निकला था। जब आपदा आई, तो उनमें से तीन अंदर काम कर रहे थे।
'आज आपके परिवार के लिए दिवाली है', श्रामिकों से बोले सीएम सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को सराहना की कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचाया गया।
सीएम सोरेन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'उत्तराखंड में निर्माणाधीन सुरंग की अनिश्चितता, अंधेरे और कड़ाके की ठंड पर काबू पाकर हमारे 41 बहादुर कार्यकर्ता 17 दिनों के बाद आज विजयी हुए हैं।'
उन्होंने कहा, 'आप सभी की वीरता और साहस को सलाम, जिस दिन यह दुर्घटना हुई उस दिन दिवाली थी, लेकिन आज आपके परिवार के लिए दिवाली है। मैं आपके परिवार और सभी देशवासियों की तटस्थ आस्था और प्रार्थनाओं को भी सलाम करता हूं। ले जाने में शामिल सभी टीमों को दिल से धन्यवाद इस ऐतिहासिक और साहसी अभियान को आगे बढ़ाएं'।
उन्होंने कहा, 'देश के निर्माण में किसी भी श्रमिक की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। प्रकृति और समय का पहिया हमें बार-बार बता रहा है कि श्रमिक सुरक्षा और कल्याण को हमारे इरादों और नीतियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए,'।
41 में से झारखंड के थे 15 मजदूर
बता दें कि बचाए गए 41 श्रमिकों में से 15 झारखंड के हैं, जो कि गिरिडीह, रांची, पूर्वी सिंहहम और खूंटी जिलों के हैं। इससे पहले, झारखंड सरकार ने घोषणा की थी कि वह राज्य के श्रमिकों को एयरलिफ्ट करेगी।
लोहरदगा में गरजे सीएम सोरेन, केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा
29 Nov, 2023 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को लोहरदगा के कुडू में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उत्तराखंड में सुरंग से मजदूरों को निकालने में हुई देर पर भी उन्होंने सवाल उठाए
मजदूरों को निकालने में बरती गई लापरवाही: हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री ने कहा कि मजदूर हैं इसलिए इतनी लापरवाही हुई। कोई बड़ा व्यापारी, बड़ा व्यक्ति फंसा होता, तो इतनी देर नहीं लगती। बिना नाम लिए केंद्र सरकार और पीएम पर प्रहार करते हुए हेमंत ने कहा कि अपने आप को विश्वगुरु कहते हैं, जबकि पूरे देश को इन्होंने बदहाल कर दिया है। महंगाई आसमान में है। मजदूर और गरीब बेबस हैं। इन लोगों का देश पर कब्जा है। जो झारखंड के नहीं, उन्हें झारखंड के विकास से क्या मतलब।
राज्य सरकार जनता को दिला रही योजनाओं का लाभ: सीएम
इस दौरान सीएम ने कुल 266 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन तथा ऋण एवं परिसंपत्ति का वितरण किया। कार्यक्रम में सीएम ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि जिस नेता को आज यहां मंच पर होना चाहिए था, वह अलग राह पर हैं। टीवी, समाचार पत्रों, मीडिया में बयान देते फिरते हैं कि यहां कोई काम नहीं हो रहा। अब तीसरे चरण में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित हो रहे हैं। जहां पदाधिकारी नहीं जाते थे, आज वे योजनाएं लेकर आपके बीच आ रहे हैं, ताकि राज्य के आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक को उनका अधिकार और योजनाओं का लाभ मिल सके।
हम पर लगाया गया जमीन लूटने के झूठे आरोप: सीएम सोरेन
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब पांच वर्ष के दिव्यांग को भी पेंशन देगी। प्रथम चरण के अभियान के सबसे अधिक आवेदन पेंशन के लिए आए थे। सरकार ने इसकी जानकारी जुटाई और इस पर विचार करते हुए सभी वृद्ध को पेंशन देने का कानून बनाया। अब सभी को समय पेंशन का लाभ मिल रहा है। हमने इसके लिए तय संख्या की बाध्यता को समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि हमने नेतरहाट, हजारीबाग में जमीन वापस कराई और हमें ही कहते हैं कि जमीन लूट लिया। कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है। अगले 15-20 साल में भी इनकी सरकार नहीं आएगी।
कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद
मंत्री डा. रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार ने विपरीत परिस्थितियों के बाद भी बेहतर काम किया है। आम लोगों और राज्य के विकास को लेकर कई योजनाएं चलाई गई हैं। रास सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि कोरोना काल से लेकर वर्तमान समय तक राज्य सरकार ने आम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम किया है।
कार्यक्रम में बंधू तिर्की, भूषण तिर्की, सुखदेव भगत, विनय चौबे, वंदना दादेल, डीसी डा. वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिस बिन जमां, डीएफओ अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।
किसी भी समय उत्तरकाशी सुरंग से बाहर आ सकते हैं मजदूर, झारखंड के 15 परिवार आस लगाए हैं
28 Nov, 2023 05:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तरकाशी टनल हादसे के बाद जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। मजदूरों को भी धीरे-धीरे बाहर निकाला जा रहा है। श्रमिक को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है।
बता दें कि 16 दिनों के संघर्ष के बाद 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। अंतत: सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने के लिए काम चल रहा है। इसमें झारखंड के भी 15 श्रमिक शामिल हैं। सभी को धीरे-धीरे करके निकालने का काम चल रहा है।
उधर, श्रमिकों के परिवारवालों ने भी राहत की सांस ली है। एक ओर जहां श्रमिकों को दोबारा जिंदगी मिली है तो वहीं दूसरी ओर श्रमिकों के परिजनों की जान में जान आई है। कुछ श्रमिकों के परिवारवाले टनल के पास हैं और स्वागत की तैयारी कर रहे हैं।
वहीं, सिल्कयारा सुरंग में फंसे झारखंड के एक श्रमिक की मां ने कहा कि मेरा बेटे 17 दिन टनल में फंसा है। मेरा बेटा जब बाहर आएगा तो मुझे खुशी होगी। जब तक मैं इसे अपनी आंखों से नहीं देखू लूंगी, मुझे विश्वास नहीं होगा।
उधर, सिलक्यारा सुरंग में फंसे झारखंड के 15 श्रमिकों के लिए झारखंड सरकार ने घर वापस लाने की तैयारी कर रखी है। सरकार ने एलान किया है कि सभी श्रमिकों को हवाई मार्ग से घर लाए जाएंगे। सभी मजदूर झारखंड के अलग-अलग जिलों से हैं। हेमंत सोरेन सरकार की टीम उत्तरकाशी में मौजूद है।
हजारीबाग के बाजार इलाके में लगी भीषण आग, छह साल की बच्ची आई चपेटे में
28 Nov, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के हजारीबाग शहर में भीषण आग लगने से एक छह साल की बच्ची की मौत हो गई, वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना मालवीय मार्ग के बाजार इलाके में घटी, जहां लोग सोमवार की शाम को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दीया जला रहे थे।
यह आग बाजार इलाके में एक निजी आवाज में लगी और तेजी से आसपास की इमारतों में फैल गई। हजारीबाग जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि आधी रात में भी पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में छह वर्षीय लड़की अनु की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद पूरा इलाका बंद कर दिया गया है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।
जेल में बंद नक्सली की इलाज के दौरान मौत
जेल में सजा काट रहे एक नक्सली की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति के कमांडर किस्लय सिंह दो साल के लिए पलामू की जेल में बंद था। पुलिस अधिकारी ने बताया की नक्सली कमांडर उच्च रक्तचाप और अन्य बीमारियों से जूझ रहा था। जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में भेजा था, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
लोहरदगा पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जनता को देंगे सवा सौ करोड़ रुपये का तोहफा
28 Nov, 2023 02:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के चिरी खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल में पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से चिरी मैदान में हेलीपैड में उतरे। मौके पर मुख्यमंत्री का डीसी-एसपी समेत पुलिस और प्रशासनिक और झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से स्वागत किया है।
सीएम करेंगे कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
मुख्यमंत्री के साथ झारखंड सरकार के मंत्री डाक्टर रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता और राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू सहित प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। झामुमो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए।
मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर पहुंचे हैं। जहां पर कुछ ही देर में मुख्यमंत्री लगभग सवा सौ करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही इतनी ही लागत की ऋण एवं परिसंपत्ति का वितरण भी किया जाएगा।
जनता को देंगे सरकारी योजनाओं का लाभ
कार्यक्रम को लेकर काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। प्रशासनिक तौर पर भी काफी तैयारी की गई थी। इस दौरान सीएम लोगों से संवाद भी स्थापित करेंगे। सरकार की योजनाओं का लाभ देंगे। साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी भी देंगे।
मौके पर डीसी डाक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिस बिन जमां, डीडीसी जय ज्योति सामंता, डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, एसडीओ अमित कुमार, डीटीओ सौरभ प्रसाद, झामुमो जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अहमद, जिला सचिव अनिल उरांव सहित पुलिस, प्रशासन के अधिकारी आदि मौजूद हैं।
नाबालिग लड़की दुकान से हुई लापता, परिजनों ने जताई लव जिहाद की आशंका
28 Nov, 2023 02:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के जमुई नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना बीते 22 नवंबर की है. वहीं अपहृत आरोपी के परिजन लगातार मामले को टालमटोल कर रहे हैं. जिसको लेकर परिजन किसी भी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. अपहृत आरोपी दूसरे समुदाय का होने के वजह से अब इस मामले को लोग लव जिहाद से जोड़कर देख रहे हैं. जिसके वजह से परिजनों को अब अनहोनी होने की चिंता सता रही है.
वहीं नाबालिग लड़की की मां का कहना है कि मेरी नाबालिग पुत्री शहर के गांधी मार्केट स्थित मुस्कान श्रृंगार स्टोर से सिंगर का सामान खरीदने गई थी. जहां से दुकानदार मो स्नाउर के भांजा मो फैयाज दुकान में काम करता था. जिसके द्वारा मेरी नाबालिग पुत्री का पहले फुसलाकर अपहरण कर लिया. जिसको लेकर सभी परिजनों के द्वारा छानबीन और खोजबीन की जा रही थी और मुस्कान श्रृंगार स्टोर पर जब गए तो देखा की दुकान बंद है. जब उसके बोर्ड पर लगे नंबर पर कॉल किया तो उन्होंने कहा कि आपकी बेटी मेरे साथ है. हम दो दिन के अंदर इसको आपके हवाले कर देंगे, लेकिन आज तक मेरी बेटी को बरामद नहीं किया गया. थक हार कर हम लोगों ने थाने में मामला दर्ज किया.
वहीं पूरे मामले को लेकर जमुई नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि भारतीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए की भी रिपोर्ट आई है. जिसमें लव जिहाद को लेकर कहा गया है कि बड़े ही बारीकी से लव जिहाद के मामले को अंजाम दिया जा रहा है. यह एक लव जिहाद का ही मामला है. बच्ची का अपहरण कर लिया गया है और उसका धर्म परिवर्तन कराया जाएगा.
वहीं पूरे मामले को लेकर मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि काफी गंभीरता से इस मामले को देख रहे हैं. बहुत जल्द इस पर कार्यवाही की जाएगी. मामला दर्ज कर लिया गया है. जमुई के ही दो लोगों का नाम आवेदन में दिया गया है. दोनों के खिलाफ छापेमारी जारी है. बहुत जल्द पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा जो भी इस मामले में संलिप्त होंगे. उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.