उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
प्रधान को बंधक बनाकर पशु लूटने की कोशिश, भागे बदमाश...
7 Apr, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलीगढ़| से सटे गांव महुआखेड़ा बुधवार रात बदमाशों ने घेर में सो रहे ग्राम प्रधान को बंधक बनाकर पशु लूटने की कोशिश की। हालांकि शोरशराबे पर प्रधान के परिजन व अन्य ग्रामीणों की जगाहर पर शोर मच गया और गश्त करते हुए पुलिस भी आ गई। इस पर बदमाश भाग गए। इस दौरान बदमाशों की एक टाटा 407 मेटाडोर और मोबाइल मौके पर छूट गया। मामले में पुलिस ने बदमाशों की मोबाइल व मेटाडोर की मदद से तलाश शुरू कर दी है।
बताया गया है कि ग्राम प्रधान सुखवीर सिंह रात को घेर पर सो रहे थे। इसी बीच मध्य रात्रि कुछ बदमाश आए और घेर में बंधे पशुओं को खोलने लगे। इस बीच उनकी आंख खुली और उन्होंने बदमाशों को टोका तो दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर उनहें बंधक बना लिया। इसके बाद पशुओं को मेटाडोर में लादने लगे। इस दौरान बदमाशों ने घेर में खड़ी गाड़ी में तोडफ़ोड़ की।
इसकी आवाज पर प्रधान पुत्र प्रहलाद सहित आसपास के ग्रामीण जग गए। सबसे पहले बाहर आए प्रधान पुत्र पर तमंचा तान दिया। मगर इसी बीच शोर पर अन्य ग्रामीणों के आने और अचानक से गश्त करती पुलिस के आने पर बदमाशों के पैर उखड़ गए और वे अपनी गाड़ी और एक मोबाइल वहीं छोड़कर भाग गए। इस सूचना पर इंस्पेक्टर आदि भी पहुंच गए। जांच में पाया कि मोबाइल पर एक फोटो लगा है। जो गाड़ी बरामद हुई है, वह हापुड़ की है। उस पर नंबर प्लेट फर्जी थी। इंस्पेक्टर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया है और बदमाशों को गाड़ी व मोबाइल की मदद से तलाशा जा रहा है।
प्रयागराज-बलिया रूट की ट्रेनें अब नहीं होंगी लेट, ट्रैक का काम जल्द होगा पूरा...
7 Apr, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज के झूंसी से वाराणसी और बलिया की तरफ जाने-आने वाली ट्रेनें अब देरी से नहीं चलेंगी। ट्रैक दोहरीकरण का काम 15 मई तक पूरा जाएगा, फिर ट्रेनों को आउटर पर रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तेज गति से ट्रेनें पास कराई जा सकेंगी।
वाराणसी कैंट व वाराणसी सिटी स्टेशन के बीच चार किलोमीटर का रेलवे ट्रैक सिंगल है। इस कारण ट्रेनें तेज गति से नहीं निकल पाती हैं। झूंसी-बलिया रूट को जोड़ने वाले इस ट्रैक का दोहरीकरण कराया जा रहा है। यह काम मई में पूरा हो जाएगा।
डाक प्लेटफॉर्म बनने से बढ़ जाएगी परिचालन क्षमता
कैंट रेलवे स्टेशन पर डाक प्लेटफॉर्म 10-11 बनाए जा रहे हैं। मालगोदाम छोर पर बन रहे प्लेटफॉर्म का काम अंतिम चरण में है। जल्द ही इसे नान इंटरलॉकिंग के जरिये रेलवे पटरियों से जोड़ा जाएगा। इससे कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के परिचालन की क्षमता 20 फीसदी बढ़ जाएगी। 10-11 नंबर प्लेटफार्म से ही प्रयागराज और प्रतापगढ़ रूट की ट्रेनें ओरिजनेट और टर्मिनेट होंगी।
पैसेंजर ट्रेनें भी नहीं रुकेंगी
कैंट रेलवे स्टेशन पर गुड्स बाईपास ट्रैक भी बनाया जा रहा है, जो शिवपुर स्टेशन से कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नौ के पास से गुजरेगा। इस ट्रैक से मालगाड़ियां ही चलाई जाएंगी। बिना यॉर्ड में आए निकलने वाली इन मालगाड़ियों के कारण दूसरी ट्रेनें नहीं रोकी जाएंगी। सबसे ज्यादा लाभ पैसेंजर ट्रेनों को मिलेगा, जो कि मालगाड़ियों को पास कराने के चक्कर में लंबे समय तक रोकी जाती हैं।
कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने कहा कि झूंसी-बलिया के बीच में वाराणसी कैंट-वाराणसी सिटी के बीच ही ट्रैक सिंगल लाइन है। इसका दोहरीकरण कराया जा रहा है। 15 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग के साथ ही काम पूरा होने की उम्मीद है। डाक प्लेटफार्म नंबर 10-11 के बनने से कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के परिचालन की क्षमता 20 फीसदी बढ़ जाएगी।
निरस्त रहेंगी वाराणसी रूट की कई ट्रेनें
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद-रोजा रेल खंड पर रसुरिया व बंथरा स्टेशनों पर लंबी लूप लाइन और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इसके चलते कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। इनमें कुछ ट्रेनें वाराणसी की भी शामिल हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उनमें ट्रेन संख्या 15119 बनारस–देहरादून डेली एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस शामिल है। ये ट्रेनें 8 से 11 अप्रैल तक निरस्त रहेंगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ एक्सप्रेस 9 से 13 अप्रैल तक निरस्त रहेंगी।
बदले रास्ते से जाएगी कई एक्सप्रेस ट्रेनें
गृह मंत्री शाह और मुख्यमंत्री योगी आएंगे कौशांबी, महोत्सव का करेंगे शुभारंभ...
7 Apr, 2023 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश में योगी-2 सरकार बनने के बाद गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार शुक्रवार को कौशाम्बी आएंगे। कड़ा के फसहिया मैदान में आयोजित तीन दिवसीय कौशाम्बी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। साथ ही जनपदवासियों को अरबों रुपये की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। गृहमंत्री, सीएम व डिप्टी सीएम जनसभा को संबोधित कर आने वाले निकाय और 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए सियासी माहौल बनाएंगे।
कौशाम्बी महोत्सव में शुक्रवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह और कारागार राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही के आगमन का कार्यक्रम है।
शाम को कवि कुमार विश्वास का कार्यक्रम होगा। महोत्सव में गृहमंत्री और मुख्यमंत्री 456.22 करोड़ की लागत वाली 94 परियोजनाओं का लोकार्पण व 156.72 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। डीएसटीओएपी सिंह ने बताया कि 612.94 करोड़ लागत की शिलान्यास और लोकार्पण होने वाली कुल 116 परियोजनाओं की सूची को जिला प्रशासन अंतिम रूप दे दिया है। कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी के साथ ही प्रशासनिक अमला देर रात तक तैयारियों में लगा रहा।
चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, दो मासूमों की जिंदा जलकर मौत...
7 Apr, 2023 11:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम जिंदा जल गए। हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया। साथ ही, दोनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।.
मिली जानकारी के अनुसार, हरपालपुर थाना क्षेत्र के मखाई पुरवा गांव में झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना के बाद भी मौके पर दमकल की टीम नहीं पहुंच सकी। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
मखाई पुरवा निवासी तेजराम की पत्नी शुक्रवार की सुबह खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया। उसके बाद शौच करने के लिए चली गई। वहीं, परिवार के अन्य लोग खेतों पर काम करने के लिए चले गए थे। इस दौरान घर में सिर्फ तेजराम का बेटा ज्ञानेंद्र (5) और बेटी नन्हीं (3) मौजूद थे।
आग देखकर मां ने मचाया शोर
अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी झोपड़ी को आग ने अपने आगोश में ले लिया। इससे घर के अंदर मौजूद मासूम ज्ञानेंद्र व नन्ही की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। आग की लपटों को देखकर शौच करने गई मासूमों की मां ने शोर मचाया।
सूचना पर भी नहीं पहुंची दमकल की टीम
इसके बाद गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन मौके पर दमकल विभाग की टीम नहीं पहुंच सकी। इस अग्निकांड को लेकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने दमकल विभाग पर नाराजगी जताई है।
देखते ही देखते खाक हो गई थी झोपड़ी
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो देखते ही देखते आग बढ़ती चली गई और दोनों बच्चे जिंदा जल गए। कुछ ही देर में झोपड़ी खाक हो गई। घटना की सूचना लोगों ने दमकल और पुलिस को दी। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गाजियाबाद व आगरा के लिए CM योगी का तोहफा...
6 Apr, 2023 08:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव से पहले तीन शहरों लखनऊ, गाजियाबाद व आगरा के लिए खजाना खोलते हुए पेयजल व सीवरेज के लिए 1057.42 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में नगर विकास विभाग के अमृत-2.0 योजना से जुड़े तीन प्रस्ताव पास कर दिए गए।
अटल नवीकरण और शहरी रूपांतरण मिशन-2.0 (अमृत-2.0) के तहत लखनऊ के सरोजिनीनगर प्रथम व द्वितीय वार्ड एवं इब्राहिमपुर वार्ड के सभी परिवारों को पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 246.16 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई। इससे 24,663 घरों में पेयजल कनेक्शन दिया जाएगा। करीब 1.17 लाख की आबादी को फायदा होगा।
कैबिनेट ने आगरा में बुंदू कटरा जोन में स्थानीय निवासियों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आगरा नगर निगम पेजयल पुनर्गठन योजना को भी स्वीकृति प्रदान कर दी। इसकी लागत 264.32 करोड़ रुपये है। इससे 38431 घरों को पेयजल कनेक्शन मिलेगा। इस योजना के तहत इन घरों को गंगा का पानी पीने के लिए मिलेगा। इसी प्रकार गाजियाबाद में 546.94 करोड़ रुपये की सीवरेज योजना को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है।
इससे नगर निगम गाजियाबाद के 10 वार्डों (गगन विहार, भौपुरा, राजीव कालोनी, कुटी, अर्थला, संजय कालोनी, करैहडा, पसौंडा, गरिमा गार्डन व मौसम विहार) को सीवरेज की सुविधा मिल जाएगी। नगर विकास विभाग के अमृत 2.0 के तहत गाजियाबाद सीवरेज योजना (करैहडा जोन) को मंजूरी दी गई है। सीवरेज प्रणाली न होने के कारण यहां का गंदा पानी विभिन्न नालों के माध्यम यमुना व हिंडन नदी को प्रदूषित करता है। सीवरेज योजना के स्वीकृत होने से यहां की जनता को राहत मिलेगी साथ ही नदियों के प्रदूषण में भी कमी आएगी।
पटना में 200 से अधिक झोपड़ियों में लगी भीषण आग, 24 दमकल गाड़ियों से पाया काबू..
6 Apr, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाने के पास झुग्गी-बस्ती में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। इसमें 200 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग भवन निर्माण के ऑफिसर फ्लैट तक पहुंच गई थी। तेज हवा चलने के कारण आग तेजी से आसपास के इलाके में फैल गई। कई पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, छह फायर स्टेशनों से आईं दो दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों और दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से आग पर काबू पा लिया गया है।
अग्निशमन डीजी शोभा अहोतकर भी मौके पर पहुंची।
जहां आग लगी, वहां से एलएनजेपी अस्पताल पास में ही है। इस कारण अस्पताल में धुआं भर गया। आनन-फानन सभी मरीजों, उनके साथ घरवालों और स्टाफ मेंबर्स को बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि आग में 200 से अधिक झोपड़ियां और कई घर खाक हो गए। तेज हवा चलने और झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आग तेजी से इलाके में फैल गई। इसमें लाखों का नुकसान हुआ है। अग्निशमन डीजी शोभा अहोतकर भी मौके पर डटी रहीं।
बहराइच में तेंदुए का आतंक, महिला समेत पांच लोगों पर किया हमला...
6 Apr, 2023 04:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बुधवार सुबह तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। हमले से एक महिला समेत पांच ग्रामीण घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने हांका लगाया तो तेंदुआ गांव के एक मड़हे में घुस गया। ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को जानकारी दी। विभाग की टीम पुलिस, एसटीटीएफ और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ टीम के साथ तेंदुए का रेस्क्यू करने में जुटी हैं। अधिकारियों ने मड़हे को भी घेर लिया है। झोपड़ी के चारों तरफ खाबड़ लगा दिया गया है। घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। लगभग तीन घंटे का समय बीत चुका है।ये पूरा मामला सुजौली थाना क्षेत्र का है। यहां पर कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत सदर बीट के ग्राम पंचायत चहलवा के मंगल पुरवा गांव में गांव के किनारे कब्रिस्तान बना है। कब्रिस्तान के पीछे आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे रीता देवी (35) शौच क्रिया के लिए गई थीं। वहीं, झाड़ियों में पहले से ही तेंदुए छिपा था। रीता को देखते ही तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। रीता के चेहरे पर चोट लगी है। उनके शोर मचाने पर ग्रामीण हाका लगाते हुए दौड़ पड़े।
ग्रामीणों के हांका देने पर मड़हे में घुसा तेंदुआ
इसी दौरान तेंदुआ भी दौड़ पड़ा। वहां से दौड़ते हुए तेंदुए ने तीन अन्य ग्रामीण संजय, लाल बहादुर, सहदेव और संतोष पर भी हमला किया। किसी तरह वे भी बचे। ग्रामीण तेंदुए के पीछे दौड़ते रहे। ग्रामीणों की भारी भीड़ भी एकत्रित हो गई। सभी ने हांका लगाना शुरू किया। तभी तेंदुआ गांव में घुस गया। गांव के ही लक्ष्मण के फूंस के मड़हे में चारपाई के नीचे तेंदुआ जाकर बैठ गया। वन दारोगा मयंक पांडे के मुताबिक, सबसे पहले तेंदुआ लक्ष्मण के पूस के मड़हे में छिपा था। वहां पर टीम ने हलचल की तो करीब दो घंटे के बाद निकलकर बगल के राजमंगल के मकान में जा घुसा। इस समय मड़हे को घेर लिया गया है। कच्चे मकान को खाबड़ से ढक दिया गया है।
घायलों को मोतीपुर के लिए रेफर किया गया
ग्रामीण घायलों को लेकर अस्पताल जाने लगे। साथ ही पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम की ओर से वन दारोगा मयंक पांडे, वन रक्षक अब्दुल सलाम पहुंचे। अधिकारियों के मुताबिक, घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सीएचसी मोतीपुर रेफर किया गया है।
पास गया तो तेंदुए ने हमला कर दिया
घायल लाल बहादुर ने कहा, सुबह हल्ला हुआ कि शेर आ गया है। मैं उस समय अपने घर पर था। शोर सुनकर मैं भी बाहर गया तो देखा कि तेंदुआ गेहूं के फसलों के अंदर बैठा था। मैं करीब से देखने के लिए चला गया। इतने में वह मेरे ऊपर उछलकर आ गया। किसी तरह लोगों ने बचाया।
महिला की हालत गंभीर
तेंदुए के हमले से 5 लोग घायल हुए हैं। रीता देवी के बेटे संजय ने बताया कि मां सुबह किसी काम से बाहर गई थी। वहां पर तेंदुए ने हमला कर दिया। मां के चेहरे व सिर के मांस को निकाल लिया है। अभी मां की हालत गंभीर बनी हुई है।
बिहार में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में पटना में मिले 21 संक्रमित...
6 Apr, 2023 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी के अस्पतालों में हो रही जांच में धीरे-धीरे अधिक संक्रमण के केस आने लगे हैं। बीते 24 घंटे में पटना में 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
पटना में सबसे अधिक पीएमसीएच में कोरोना के सात संक्रमित मिले हैं। इसमें चार पटना के विभिन्न इलाके के हैं, जबकि तीन मरीज दूसरी बीमारी के लिए इलाज के लिए पीएमसीएच पहुंचे थे, जहां लक्षण के आधार पर हुए जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच है।
जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने कहा कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जांच की संख्या और बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना का बढ़ रहा खतरा, बेपरवाह हैं मरीज
राजधानी में धीरे-धीरे कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। अस्पतालों अन्य बीमारियों की इलाज के लिए आ रहे मरीज जांच में कोरोना संक्रमित भी आने लगे हैं। बिहार में ओमिक्रोन के एक्सबीबी 1.16 वेरिएंट की भी पुष्टि हो चुकी है।
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और पीएमसीएच में हर दिन दो ढ़ाई से तीन हजार मरीज विभिन्न विभागों में उपचार के पहुंचते हैं लेकिन अधिसंख्य मरीज और उनके स्वजन मास्क को लेकर बेपरवाह बने रहते हैं।
आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधीक्षक सह उप निदेशक डॉ. ने बताया कि कोविड का नया वेरिएंट ज्यादा संक्रमण फैलाने में सक्षम है, लेकिन यह ज्यादा खतरनाक नहीं है। इसके बावजूद हर दिन मास्क को लेकर विशेष माइकिंग कराई जा रही है। अब मास्क को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
झारखंड : बारिश के बाद तेज धूप ने बढ़ाई परेशानी, मौसम रहेगा साफ....
6 Apr, 2023 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिछले कुछ दिनों से राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में हुई वर्षा से जहां तापमान में कमी दर्ज की गई वहीं धूप खिलने के साथ ही गर्मी में इजाफा देखने को मिल रहा है। पूरे झारखंड में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वरीय विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया है कि राज्य में अगले 5 दिनों तक मौसम साफ रहेगा। तेज धूप रहेगी और गर्मी का असर बढ़ेगा और दो से तीन डिग्री तक तापमान में वृद्धि हो सकती है।
बारिश-धूप पाली बदलकर कर रहे हैं ड्यूटी
हालांकि, कुछ हिस्सों में नमी के कारण दोपहर के बाद छिटपुट वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग केंद्र रांची ने यह भी बताया है कि पांचवें दिन राजधानी में एक बार मेघ गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मौसम ने राज्यभर में करवट ले ली है और इस बीच राजधानी समेत राज्य के कई जिलों में तेज हवा, आंधी और वज्रपात के साथ वर्षा भी हुई। इस वर्षा से राज्यवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि 6 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां और मध्य हिस्से यानी रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ के कुछ हिस्सों में छिटपुट वर्षा होने के पूर्वानुमान हैं। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राजधानी में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री जबकि न्यूनतम 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम लोगों को कर रहा बीमार
मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से मौसमी बीमारियों का असर भी बढ़ रहा है। लोग कई बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं। अलग-अलग समस्याएं मसलन सर्दी-खांसी, बुखार, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ से संक्रमित लोगों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है, जिससे सरकारी व निजी अस्पतालों के ओपीडी में बीमार लोगों की संख्या बढ़ने लगी है।
फ्लू की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं लोग
सबसे ज्यादा लोग फ्लू की चपेट में लोग आ रहे हैं, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है वे ज्यादा बीमार हो रहे हैं। इसमें छोटे बच्चे और बड़े बुजुर्ग शामिल हैं। रिम्स और सदर अस्पताल के ओपीडी में पिछले 20 दिन की अपेक्षा मौसम के बदलाव होने से अचानक बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
कुछ ऐसा रहेगा तापमान
06 अप्रैल - अधिकतम 35 व न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस।
07 अप्रैल - अधिकतम 35 व न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस।
08 अप्रैल - अधिकतम 35 व न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस।
गोरक्षनगरी में ही मिलेगा शिक्षा-रोजगार,आने वाले दिनों में...
6 Apr, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर| गोरखपुर के माथे से खूनखराबे और पिछड़ेपन का दाग अब धुलने लगा है। विकास के पथ पर तेजी से दौड़ रही गोरक्षनगरी को अब औद्योगिक हब के रूप में नई पहचान मिलने लगी है। एम्स, फर्टिलाइजर के बाद गीडा में अंकुर उद्योग, गैलेंट इस्पात की सीमेंट फैक्ट्री पहले ही लग चुकी है। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से करीब दस हजार लोगों को रोजगार मिल चुका है और अब पेप्सिको का प्लांट लगने से 11 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इसके अलावा 350 कंपनियों ने गीडा में 1.71 लाख करोड़ के निवेश का अनुबंध इनवेस्टर समिट में किया है, इससे भी करीब दो लाख रोजगार का सृजन होगा।
वहीं, गोरखपुर विश्वविद्यालय सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में 150 से ज्यादा रोजगार वाले पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। यानी तकनीकी रूप से दक्ष होने के बाद युवाओं को नौकरी खोजने के लिए हैदराबाद, बंगलुरू या दिल्ली, एनसीआर जैसे बड़े शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा। आने वाले दिनों में यहीं पर बेहतर शिक्षा के बाद नौकरी भी मिलेगी।
यूपी ग्लोबल इनवेस्टर समिट की उपलब्धियों के आंकड़े भी इसकी तस्दीक करते हैं। गोरखपुर टॉप फाइव रैंकिंग वालों में शुमार है। इनवेस्टर समिट में निवेश जुटाने के मामले में प्रदेश के सभी 75 जिलों में पूर्वांचल को लीड करते हुए गोरखपुर ओवरऑल गौरवपूर्ण चौथे पायदान पर रहा। जीआईएस की उपलब्धियों को गोरखपुर के लिहाज से (एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश) देखें तो यहां पेपर मिल प्रोजेक्ट के लिए आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप में 2935 करोड़ रुपये के निवेश का करार किया है।
एलपीजी पाइप लाइन के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से 1800 करोड़, बांस आधारित उत्पाद के लिए आर्टिजन एग्रोटेक की तरफ से 1400 करोड़, एथेनॉल और डिस्टलरी के लिए केयान डिस्टलरीज की तरफ से 1200 करोड़ तथा कार्बोनेटेड ड्रिंक, फ्रूट पल्प प्लांट के लिए वरुण वेवरेजेज (पेप्सिको की फ्रेंचाइजी) की तरफ से 1071 करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू हुआ। गोरखपुर जिले को होटल एंड हॉस्पिटैलिटी, रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट, हॉस्पिटल, हैवी इंजीनियरिंग आदि सेक्टर में भी बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव मिले। इन सारे निवेश से करीब दो लाख रोजगार का सृजन होने वाला है। जबकि, पूर्व के उद्योगों के लगने से 21 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल चुका है।
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय में बहुत सारे रोजगारपरक पाठ्यक्रम चल रहे हैं। बीटेक के अलावा एमबीए, बीसीए, बीबीए, बीफॉर्मा की पढ़ाई के लिए छात्रों में आकर्षण है। हम स्किल ट्रेनिंग भी दे रहे हैं ताकि रोजगार मिलने में मदद मिले। इसका परिणाम है कि इस वर्ष एक हजार से ज्यादा छात्रों को नौकरी मिल चुकी है। गोरखपुर में तीन अन्य यूनिवर्सिटी व तकनीकी कॉलेज हैं, जिसके चलते युवाओं को रोजगारपरक पढ़ाई का अवसर प्राप्त हो रहा है।
सीएम की सोच में है हैदराबाद-सिंकदराबाद
पूर्व अध्यक्ष चैंबर ऑफ इंड्रस्ट्री एसके अग्रवाल ने कहा कि गीडा की परिकल्पना ही नया गोरखपुर बसाने के लिए की गई थी। मुझे लगता है कि सिकंदराबाद और हैदराबाद की तरह इस शहर को विकसित करने की सोच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है। आने वाले दिनों में गोरखपुर भी नोएडा की तरह विकसित हो जाएगा। उद्योग, होटल, मल्टीनेशनल बिल्डिंग के साथ चार विश्वविद्यालय यहां हैं। अभी बहुत सारे उद्योगों के आने की संभावना है। जिसकी शुरूआत हो चुकी है। मेरे ख्याल से यह उद्योग और एजुकेशन का यह बड़ा हब बनने जा रहा है। जिसके बाद गोरखपुर की पहचान विकसित शहरों में की जाएगी।
अलीगढ़ के ताले और हाथरस की हींग को मिला जीआई टैग...
6 Apr, 2023 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलीगढ़ में आजादी के पहले से तालों की निर्माण होता आ रहा है। हाथरस में हींग बनती है। हालांकि कच्ची हींग अफगान में पैदा होती है। वहां से आयात कर मंगाए जाने वाले हींग के मूल पानी को प्रोसेस कर खाने योग्य बनाया जाता है और यह काम सिर्फ देश में हाथरस में ही होता है।देश-दुनिया में शहर का नाम रोशन कर रहे अलीगढ़ी ताले और हाथरस की हींग को जीआई टैग का महत्वपूर्ण तमगा हासिल हो गया है। 31 मार्च को ज्योग्राफिकल इंडिकेशन रजिस्ट्री द्वारा प्रदेश के दस उत्पादों की सूची जारी की गई है, जिनमें अलीगढ़ का ताला और हाथरस की हींग को यह उपलब्धि हासिल हुई है। अब यह साफ हो गया कि ताला और हींग सिर्फ इन्हीं दोनों शहरों में बनते हैं।
अलीगढ़ में आजादी के पहले से तालों की निर्माण होता आ रहा है। इसके पीछे की मूल वजह यहां आसानी से कुशल मजदूर मिलना रहा। यहां हाथों से बने ताले देश और दुनिया में पहचान बनाने में सफल हुए। हालांकि अब मशीनों के जरिये भी ताले बनने लगे हैं। भारत के इकलौते शहर अलीगढ़ में बने तालों को चीन सहित अन्य देशों के बने ताले टक्कर देने का प्रयास करते हैं। मगर, यहां हाथों से बने ताले जैसा किसी देश का नहीं होता।
इसी तरह कभी जनपद का ही हिस्सा रहे मंडल के दूसरे जिले हाथरस में हींग बनती है। हालांकि कच्ची हींग अफगान में पैदा होती है। वहां से आयात कर मंगाए जाने वाले हींग के मूल पानी को प्रोसेस कर खाने योग्य बनाया जाता है और यह काम सिर्फ देश में हाथरस में ही होता है। इसी आधार पर ओडीओपी के तहत इन दोनों उत्पादों का जीआई टैग के लिए आवेदन किया गया और इन दोनों उत्पादों को जीआई टैग दिया गया है। 31 मार्च को प्रदेश के दस उत्पादों की सूची जारी की गई है, जिनमें अलीगढ़ का ताला, बखरिया पीतल के बर्तन, बांदा शजर पत्थर शिल्प, नगीना का काष्ट शिल्प, प्रतापगढ़ का आंवला, हाथरस की हींग, वाराणसी का पान और लंगड़ा आम शामिल है।
क्या है जीआई टैग
वर्ल्ड इंटलैक्चुअल प्रापर्टी आर्गेनाइजेशन के अनुसार जियोग्राफिकल इंडिकेशंस टैग एक प्रकार का लेबल होता है, जिसमें किसी उत्पाद को विशेष भौगोलिक पहचान ज्योग्राफिकल इंडिकेशन रजिस्ट्री द्वारा दी जाती है।
ऐसे मिलता जीआई टैग
इसके लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष पहचान रखने वाले उत्पादों के आवेदन किए जाते हैं। जिनकी जांच पड़ताल और उत्पाद कहां, कब से बन रहा है, उसकी पहचान क्या है आदि के बाद यह प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।यह बात सही है कि जिले के मुख्य उत्पाद ताले को जीआई टैग मिला है। प्रदेश स्तर से किए गए आवेदन पर ओडीओपी के उत्पाद को यह टैग मिलना बड़ी उपलब्धि है। यह सूची पिछले दिनों जारी की गई है। -इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी
शादी से लौट रही कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत और पांच घायल...
6 Apr, 2023 12:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शादी से लौट रही बेकाबू कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। जिसमें एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं।
हाथरस में सिकंदराराऊ के मोहल्ला खोड़ा हजारी तथा नई के नगला के छह लोगों से भरी हुई कार शादी समारोह में भाग लेकर वापस आ रही थी। बुधवार की देर रात्रि दो बजे एनएच 91 एटा रोड पर गांव भिसी मिर्जापुर पर अचानक कार अनियंत्रित होकर साइड में पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इको कार के परखच्चे उड़ गए। कार में बैठे 55 वर्षीय संतोष पुत्र नानूराम निवासी खोड़ा हजारी, हाथरस, 13 वर्षीय मोहित पुत्र ब्रजवासी लाल की मौके पर मौत हो गई। मंतोष पुत्र नंदराम को गंभीर अवस्था में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस प्रकार सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।
दुर्घटना में द्वारका प्रसाद, बनवारी लाल पुत्र नन्नू मल, हरिश्चंद्र पुत्र ध्रुव सिंह निवासी नाइ का नगला हाथरस, राजेश पुत्र किशन, राजू पुत्र पन्नालाल निवासी हाथरस घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएससी भिजवाया। दोनों मृतक संतोष, मोहित के शवों को रात्रि में ही हाथरस ले जाया गया।
गबन के मामले में तीन पंचायत कर्मी निलंबित, लाखों की हुई थी हेराफेरी...
6 Apr, 2023 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बलिया में बंसडीह ब्लॉक में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ हुई शिकायत की जांच के बाद दो दिन पहले 15.77 लाख के गबन का मुकदमा पूर्व प्रमुख समेत तीन लोगों पर दर्ज कराया गया था। डीपीआरओ ने बुधवार की देरशाम गबन के आरोपी तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया।
बता दें कि बांसडीह ब्लॉक में शासकीय धन का गलत तरीके से आहरित करने पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित फर्म सप्लायर के विरुद्ध सोमवार की शाम सहायक जिला पंचायत अधिकारी द्वारा स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस को दी गयी तहरीर में सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवन कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि क्षेत्र पंचायत बांसडीह में गलत तरीके से 15 लाख 77 हजार पांच सौ रुपए का गबन 2017 से 2021 के बीच तत्कालीन ब्लाक प्रमुख सुशील कुमार सिंह एव सप्लायर फर्म के मालिक रंजय कुमार सिंह ने किया है।
गबन की जांच जिला विकास अधिकारी एव सहायक अभियंता जिला ग्राम विकास अभिकरण बलिया द्वारा किया गया था। अब डीपीआरओ यतेंद्र सिंह ने कार्यों के प्रभारी ग्राम पंचायत अधिकारी विजय शंकर, ग्राम विकास अधिकारी सौरभ गुप्ता व ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रशेखर भारती को बुधवार की देर शाम निलंबित कर दिया। चंद्रशेखर भारती को विकासखंड मनियर से।सम्बद्ध करते हुए इसकी जांच मनियर ब्लॉक के एडीओ को दी गई है।
पटना समेत 15 जिलों के तापमान में गिरावट, तेज होगी हवा की रफ्तार....
6 Apr, 2023 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी समेत प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति जारी है। बुधवार को राजधानी समेत प्रदेश के 15 जिलों के अधिकतम तापमान में आंशिक कमी आई है। जबकि बाकी शहरों के अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पूर्व बांग्लादेश व इसके आसपास बना हुआ है। साथ ही ट्रफ रेखा परिसंचरण का क्षेत्र होते हुए उत्तरी ओडिशा तक बना हुआ है। इनके प्रभाव से तीन दिनों के दौरान सतही हवा की गति 10-15 किमी प्रतिघंटा रहने का पूर्वानुमान है।
वहीं, प्रदेश के कुछ स्थानों पर झोंके के साथ हवा की गति 20-30 किमी प्रतिघंटा रह सकती है। अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है।
पटना के अधिकतम तापमान में बीते 24 घंटों के दौरान 1.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को पटना व इसके आसपास इलाकों में हवा की गति 10 किमी प्रतिघंटा रही। गुरुवार को पटना और इसके आसपास का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा। प्रदेश के अधिसंख्य जगहों पर 36-38 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहने के आसार हैं।
इन शहरों के तापमान में आई गिरावट
पटना के अधिकतम तापमान में 1.9 डिग्री, गया में 2.7 डिग्री, औरंगाबाद में 2.2 डिग्री, नवादा में दो डिग्री, जमुई में 1.5 डिग्री, बांका में 1.5 डिग्री, नालंदा में 1.9 डिग्री, शेखपुरा में 2.2 डिग्री, सबौर में 1.6 डिग्री, बेगूसराय में 1.5 डिग्री की कमी आई है।
इसके साथ ही वैशाली में 2.5 डिग्री, पूसा में 0.3 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 0.5 डिग्री, मोतिहारी में 0.5 डिग्री, वाल्मीकि नगर में 0.4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। जबकि प्रदेश के शेष शहरों के अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई।
रिश्वत बिना नहीं होता काम,कर्मचारी बने लुटेरे...
6 Apr, 2023 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हमीरपुर जिले के सदर तहसील में खेत पैमाइश के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ा गया लेखपाल छत्रपाल सिंह तो भ्रष्टाचार की मात्र एक बानगी है। यदि गौर करें, तो तहसीलों में कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक भ्रष्टाचार में लिप्त है। यहां काम के हिसाब से सुविधा शुल्क नियत है।
इसे न देने पर जरूरतमंदों को तहसीलों के महीनों चक्कर काटने पड़ते है। केंद्र व राज्य सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने को भले ही भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मिशन मोड में कार्रवाई जारी रहने की बात कह रही है। लेकिन जिले व तहसीलों में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों पर इसका खौफ नहीं दिख रहा।यहीं कारण है कि बिना सुविधा शुल्क दिए लोगों के काम पूरे नहीं होते। इसका उदाहरण बुधवार को सदर तहसील में एंटी करप्शन द्वारा लेखपाल के पकड़े जाने पर देखने को मिला। जो किसान की जायज मांग पूरी करने को पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था।
कर्मचारियों से अधिकारियों तक नियत सुविधा शुल्क
विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 61 ख की नकल के लिए 200 रुपये देने होते हे। वहीं सॉलवेंसी में एक प्रतिशत का खर्च करना होता है। यदि किसी को 50 लाख की सॉलवेंसी बनवानी है।उसे कर्मचारियों से अधिकारियों तक 50 हजार रुपये देने होते है। दाखिल खारिज की साधारण फाइल में सात सौ रुपये, रेस्टोरेशन में डीलिंग के आधार पर, शस्त्र रिनुअल में पांच सौ रुपये, वारिस प्रमाण पत्र में हर कार्यालय में 100 रुपये, बंधक नोड्यूज में पांच सौ रुपये नियत है।
जिले में पकड़े गए भ्रष्टाचार के आरोपी
जिले में वर्ष 2018 में बीआरसी राठ में तैनात लिपिक परमेश्वरी दयाल दस हजार रुपये लेते पकड़ा गया था। उसके बाद राठ तहसील में तैनात लेखपाल रमाशंकर तिवारी 30 जनवरी 2021 को दस हजार रुपये लेते पकड़ा गया। खंड विकास कार्यालय सरीला में तैनात बाबू पुत्तन वर्मा 15 हजार रुपये लेते गिरफ्तार हुआ था।वहीं, राठ के बीएनवी इंटर कॉलेज में तैनात प्रभारी प्रधानाचार्य नरेश चंद्र को 28 दिसंबर 2021 को इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात वित्त एवं लेखाधिकारी दीपक चंद्र 18 फरवरी 2021 को 25 हजार रुपये लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा।वहीं 10 जून 2022 को जलालपुर थाने में तैनात एसआई हरिश्चंद्र को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया। बुधवार को सदर तहसील में सातवां आरोपी लेखपाल छत्रपाल पकड़ा गया है। ये खेत की पैमाइश के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था।