उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
उमेश पाल हत्याकांड के 49वें दिन असद, 51वें दिन अतीक और अशरफ हुए ढेर
16 Apr, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। यूपी में मफिया राज का अंत हो रहा है। 24 फ़रवरी को राज पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या के 51वें दिन बाद ही अतीक अहमद, उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ का साम्राज्य मिट्टी में मिल गया। दिनदहाड़े हुई उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक एंड फैमिली पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था। पहली बार अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा हुई। उसके बाद उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम झांसी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। दो दिन बाद ही अतीक और अशरफ का भी काम तमाम हो गया। तीन हमलवारों ने पुलिस की मौजूदगी में ही अतीक और अशरफ की हत्या कर दी। दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक एंड फैमिली के बुरे दिन शुरू हो गए थे। उसे दो बार साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया। बेटे असद समेत चार शूटर मारे गए। पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया और वह फरार हैं। बहनोई अख़लाक़ जेल में हैं। बहन आयेशा नूरी और उनकी दो बेटियां भी आरोपित हैं और फरार चल रही हैं। भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित हैं। जिस अतीक अहमद का आपराधिक साम्राज्य 44 साल से चल रहा था वह उमेश पाल हत्याकांड के साथ ही महज 51 दिन में नेस्तनाबूद हो गया। अतीक अहमद, भाई अशरफ और बेटा मारे गए। दो बेटे उमर और अली जेल में बंद हैं। दो नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में हैं।
मफिया राज की सिलसिलेवार कहानी
यदि मफिया राज की सिलसिलेवार कहानी को समझें तो 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और उनके दो गनर की धूमनगंज में हत्या होती है । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अतीक का बेटा असद, गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद गुलाम, साबिर, अरबाज, अरमान और विजय उर्फ उस्मान चौधरी की शिनाख्त हुई। इसके बाद 27 फ़रवरी को एक शूटर अरबाज मुठभेड़ में मारा गया। एक साजिशकर्ता सदाकत गिरफ्तार हुआ। वहीं 5 मार्च को असद, गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद गुलाम, साबिर और अरमान पर ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित किया गया। बाद में इनाम की राशि बढ़ाकर पांच-पांच लाख रुपये कर दिया गया। 6 मार्च को शूटर उस्मान चौधरी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। 12 मार्च को अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की उमेश पाल हत्याकांड में भूमिका सामने आई और उस पर इनाम घोषित किया गया। 28 मार्च को अतीक अहमद और उसके दो सहयोगी को उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा हुई। 2 अप्रैल को अतीक का बहनोई डॉ अख़लाक़ शूटर्स को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार हुआ। 8 अप्रैल को शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि 50 हजार की गई। बहन आयशा नूरी और उनकी दो बेटी भी आरोपित घोषित की गई। 13 अप्रैल को झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम ढेर हुआ। और 15 अप्रैल 2023 को पुलिस कस्टडी में अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या हो गई।
सनसनीखेज हत्याकांड के बाद सीएम आवास पर चल रही हाईलेवल मीटिंग, सभी जिलों में धारा-144 लागू
16 Apr, 2023 03:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। उसी समय 10 फायर किए गए। अतीक की कनपटी पर सटाकर एक गोली मारी गई। अज्ञात वाहनों से आए हमलावरों ने सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद समर्पण कर दिया। घटना के बाद जिले की सीमा को सील कर दिया है। मौके पर आरएएफ को भी बुला लिया गया है।
माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले लवलेश तिवारी, अरुण कुमार मौर्य और सनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच के कार्यालय पर उनसे पूछताछ की जा रही है। अभी तीनों संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। न ही अतीक व अशरफ की हत्या का ठोस कराया बताया है। सिर्फ इतना बताया है कि ये लोगों की हत्या कराने के साथ जमीनों पर कब्जा करते थे, इसलिए मार दिया। पुलिस तीनों को रविवार को ही कोर्ट में पेश कर सकती है। इसको लेकर तैयारी की जा रही है।
सनसनीखेज हत्याकांड के बाद अलर्ट हुई सरकार, पत्रकारों के लिए तैयार की जाएगी एसओपी
16 Apr, 2023 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय गृह मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एसओपी तैयार करेगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पत्रकार बनकर तीन लोगों ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और अशरफ की काल्विन अस्पताल के पास हत्या कर दी गई। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। उसी दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई।पुलिस ने इस दौरान तीनों को पकड़ लिया। करीब 10 राउंड हुई फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हो गया। पूरे जिले की सीमा को सील कर दिया गया है। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस और आरएएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुराने शहर में दंगे की स्थिति है।अज्ञात वाहनों से आए हमलावर इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देकर आत्मसमर्पण कर दिया। जिले की सीमा को सील कर दी गई है। वहीं मौके पर पुलिस के साथ आरएएफ को भी बुला लिया गया है।
Crime: कलयुगी बेटे ने मां-बाप सहित बहन को उतारा मौत के घाट
16 Apr, 2023 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आजमगढ़ से एक खौफनाक घटना सामने आई है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धंधारी गांव में शनिवार की रात पिता की डांट से क्षुब्ध युवक ने पिता के साथ ही मां और छोटी बहन की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और छानबीन में जुट गए।धंधारी गांव निवासी भानू प्रताप सिंह ने गांव के बाहर रोड के किनारे मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे। एक दिन पूर्व किसी बात को लेकर उन्होंने अपने पुत्र को डांट फटकार लगाई थी। इस बात से उनका बेटा काफी नाराज था।
शनिवार की रात पिता की डांट से क्षुब्ध होकर राजन ने अपने पिता भानू प्रताप सिंह 48 पुत्र हरिनारायण सिंह, मां सुनीता देवी 45 औ बहन राशि सिंह 13 वर्ष की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया।सुबह गांव वाले टहलने निकले तो उन्होंने जब घर में कोई हरकत नहीं देखी और घर का दरवाजा खुला पाया तो आशंका वश उन्होंने घर में देखा। घर तीनों की लाश बिस्तर पर अलग-अलग पड़ी थी। जबकि उनका पुत्र लापता था। घटना की सूचना के बाद मौके पर डीआईजी अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य समेत पुलिस अधिकारी व फील्ड यूनिट मौके पर पहुंच गई। घटना की बारीकी से साइंटिफिक तरीके से जांच पड़ताल की।
25 हजार के इनामी को सहावर थाने की पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार....
16 Apr, 2023 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कासगंज, आगरा। पिछले 16 वर्षों से अपहरण लूट, हत्या एवं जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को सहावर थाने की पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धारियाबाद में अपना नाम पता बदलकर किराए के मकान में रह रहा था, वह जीवन यापन करने के लिए मजदूरी का कार्य कर रहा था।
एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भगवान सिंह सिढ़पुरा थाना क्षेत्र खरगातीपुर गांव का निवासी है। वह हत्या, लूट, डकैती, जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहा था। आरोपी के ऊपर सिढ़पुरा, गंडुंडवारा, सिकंदरपुर वैश्य, सदर कोतवाली, मारहरा, अमांपुर, हजरतगंज बदायूं, सुन्नगढ़ी थानों में भी 24 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी राजस्थान में अपने नाती अजय के साथ राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धारियाबाद में नाम बदलकर रह रहा था। उसने अपना नाम बदलकर महेंद्र सिंह रख लिया था, इसी नाम की आईडी बनवा लिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस और सर्विलांस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। सहावर कोतवाली निरीक्षण अनिल कुमार दोहरे निरंतर गिरफ्तारी के प्रयासेां में जुटे थे। पुलिस टीम ने राजस्थान जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था।
Corona : मास्क पहनना किया अनिवार्य, स्वास्थ्य विभाग ने जांच की रफ्तार की दोगुनी
16 Apr, 2023 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार तेज होने के साथ ही गाजियाबाद में सरकारी और निजी कार्यालयों, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, मॉल, मल्टीप्लेक्स, बरातघर और बाजारों सहित सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी हो गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने जांच दोगुनी कर दी हैं।वहीं, सार्वजनिक स्थानों पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन, सामाजिक दूरी को भी अनिवार्य किया है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, खांसने, छींकने को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जांच भी 50 फीसदी बढ़ा दी गई हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगा डॉन ब्रदर्स का पोस्टमार्टम
16 Apr, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। तीनों आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। उसी समय 10 फायर किए गए। अतीक की कनपटी पर सटाकर एक गोली मारी गई। अज्ञात वाहनों से आए हमलावरों ने सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद समर्पण कर दिया। घटना के बाद जिले की सीमा को सील कर दिया है। मौके पर आरएएफ को भी बुला लिया गया है।
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, 12 लोगों की मौत
15 Apr, 2023 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहजहांपुर : भागवत कथा के लिए कलश भरने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पुल की रेलिंग तोड़ती हुई गर्रा नदी में जा गिरी। हादसे में अब तक 12 लोगों के मरने की आशंका है। एसपी एस आनंद समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। तिलहर क्षेत्र के सुनौरा अजमतपुर गांव में रविवार से भागवत कथा का आयोजन होना है।इससे पहले कलश यात्रा निकाली जानी थी, जिसके लिए दो ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठकर महिलाएं व पुरुष क्षेत्र के ही बिरसिंहपुर में गर्रा नदी के लिए रवाना हुए थे। पुल पर पहुंचते ही तेज गति के कारण ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। दूसरी ट्राली पर मौजूद ग्रामीणों ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाल लिया गया। सभी को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।
निकाय चुनाव के लिए डिजिटल प्लेटफार्म हो रहे तैयार....
15 Apr, 2023 04:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निकाय चुनाव के प्रचार का अंदाज अलग होगा। इसके लिए डिजिटल तैयारी की जा रही है। चूंकि इस चुनाव में मतदाता शहरी हैं तो यहां नारों, झंडे बैनरों के अलावा सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म का तगड़ा इस्तेमाल होगा। इवेंट कंपनियों ने भी कमर कस ली है। वे डाटा कलेक्शन के जरिए पार्टी और प्रत्याशियों के सामने दावे पेश कर रही हैं।
बसपा जहां पारंपरिक प्रचार के जरिए लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेगी, वहीं राजनीतिक संदेशों वाले स्टीकर व जीआईएफ खास तौर पर तैयार कराए जा रहे हैं। व्हाट्सएप इमोजी, मैसेज एप आदि पर भी काम किया जा रहा है। इसके लिए इवेंट कंपनियां संपर्क में हैं जो काम करने के लिए अपने दावे पेश कर रही हैं। दावेदार भी अपने स्तर पर इस ओर सक्रिय हैं।
बस टिकट मिलने का इंतजार है। जैसे ही टिकट फाइनल हो जाएंगे तत्काल प्रचार अभियान शुरू हो जाएगा। इसके लिए विशेष गीत भी तैयार कराए जा रहे हैं। इस चुनाव को भी पूरी तरह से आधुनिक प्रचार के रंग में रंगने के लिए बसपा कमर कर कस रही है। पार्टी वाररूम भी तैयार करा रही है जिसके जरिए बसपा सुप्रीमो खुद सभी निकायों से जुड़ेंगी।
खिड़की पर यात्रियों को लटका देख गार्ड ने ट्रेन चलाने से किया इनकार....
15 Apr, 2023 04:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उज्जैनी एक्सप्रेस के साधारण कोच में यात्रियों को लटका देख गार्ड ने ट्रेन चलाने से इनकार कर दिया। करीब 30 मिनट ट्रेन सिटी स्टेशन पर खड़ी रही, जिससे यात्रियों को दिक्कत झेलनी पड़ी। स्टेशन अधीक्षक ने आरपीएफ की मदद से यात्रियों को अंदर कराया, तब ट्रेन रवाना हुई। स्टेशन अधीक्षक ने पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है।
ट्रेन संख्या 14309 दोपहर 2:11 बजे मेरठ के सिटी स्टेशन पर आकर रुकी। इस दौरान टिकट चेकिंग स्टॉफ ने आरक्षित कोच में सवार साधारण टिकट यात्रियों को उतार दिया। सभी यात्री भागकर साधारण कोच में सवार हो गए।
जगह नहीं होने की वजह से कई यात्री दरवाजे पर खड़े हो गए तो कोई लटक गया। जैसे ही ट्रेन रवाना हुई वैसे ही गार्ड ने साधारण कोच में यात्रियों को लटका देख ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन के रुकने पर पावर केबिन पर तैनात कर्मियों ने तुरंत संपर्क किया।
जब मामले की जानकारी स्टेशन अधीक्षक को हुई तो वह भी पहुंच गए। उनके तमाम कहने के बावजूद गार्ड ने सवारियों के कोच के अंदर नहीं जाने तक ट्रेन नहीं चलाने की जिद कर दी। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक ने तुरंत आरपीएफ को बुलाकर यात्रियों को गेट से अंदर किया तब कहीं जाकर ट्रेन रवाना हुई।
स्टेशन अधीक्षक आरपी शर्मा ने बताया गार्ड की जिद की वजह से स्टेशन पर करीब 30 मिनट तक उज्जैनी एक्सप्रेस खड़ी रही। आरपीएफ के मदद से यात्रियों को कोच के अंदर कराया। पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर मंडल मुख्यालय भेज दी गई है।
मेरठ में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, सांस के मरीज रहें सतर्क....
15 Apr, 2023 04:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कई महीनों की खामोशी के बाद कोरोना वायरस ने शुक्रवार को बड़ी छलांग लगा दी। पिछले एक साल में पहली बार संक्रमण की दर सात प्रतिशत पार कर गई, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 74 तक पहुंच गई। 70 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सीएमओ ने कोविड प्रोटोकाल अपनाने के लिए निजी संस्थानों, स्कूलों एवं अस्पतालों को गाइडलाइन भेजा है। वहीं, मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलोजी लैब ने दर्जनभर सैंपलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजा है।
लक्षण हल्के हैं, पर सावधानी जरूरी
सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि कोरोना की नई लहर को ओमिक्रान का सब-टाइप माना जा रहा है। इसमें मरीज को हल्का बुखार, गले में खराश, दर्द, जुकाम, खांसी और मुंह का स्वाद बिगड़ने का लक्षण उभरता है। ऊपरी श्वसन तंत्र पर असर ज्यादा है। वायरस फेफड़ों में निमोनिया नहीं बना रहा, अन्यथा शरीर में आक्सीजन की कमी पड़ने से कई मरीजों की स्थिति गंभीर होती।
संक्रमण तेजी से बढ़ा
कोमार्बिड मरीजों, बुजुर्गों एवं बच्चों को भीड़भाड़ से दूर रखें। सभी संस्थानों एवं विभागों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए कह दिया गया है। सांस फूलने एवं बुखार के लक्षण पर जांच करानी होगी। मेडिकल कालेज में 30 बेड का वार्ड तैयार है। फिलहाल अलग-अलग अस्पतालों में चार मरीज भर्ती हैं।
यह संक्रमण ओमिक्रान का सब-टाइप लग रहा है। मरीजों में 101-102 डिग्री बुखार, थकान, खांसी एवं कफ जैसे हल्के लक्षण हैं। पहले गंध जाती थी, अब स्वाद कड़वा हो रहा है। आक्सीजन का स्तर ठीक मिलने से मरीजों को भर्ती नहीं करना पड़ रहा। किडनी ट्रांसप्लांट, लिवर संक्रमण एवं शुगर के मरीज विशेष सावधानी बरतें। कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वालों में वायरस घातक साबित हो सकता है। सांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ
शुगर, लिवर और किडनी के रोग से पीड़ित लोग दें ध्यान...
2020 और 2021 में आई लहर में मरीजों की गंध और स्वाद या, लेकिन इस बार मंह का स्वाद बिगड़ा महसूस हो रहा। वायरस जीभ में स्वाद को पकड़ने वाली नर्व को डिस्टर्ब कर रहा है। शुगर, किडनी, लिवर, एनीमिया एवं कैंसर के मरीजों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी।
सभी अस्पताल बनाएं फीवर डेस्क
स्कूलों, संस्थानों एवं कार्यालयों में मास्क पहनकर जाने, सेनेटाइजर रखने, शारीरिक दूरी बरतने, प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर लगाने, बाहर न थूकने, खांसने एवं छींकते समय मुंह पर रूमाल रखने, सांस एवं बुखार के मरीजों को अनिवार्य रूप से जांच कराने, बार-बाहर हाथ धोने एवं पूरे प्रोटोकाल का पालन करने का निर्देश दिया गया है। गाइडलाइन में कहा गया है कि घर की सफाई रखें। दरवाजे, खिड़की, टेबल, रेलिंग एवं लिफ्ट को अनावश्यक रूप से न छुएं। इसका नियमित रूप सैनिटाइजेशन कराएं।
झारखंड के चाईबासा में आईईडी विस्फोट....
15 Apr, 2023 02:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति और उसका बेटा घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने कहा कि घायल शख्स की पहचान रेंगदाहातु गांव निवासी जेना कोड़ा उर्फ मोटका और उसके छह साल के बेटे के रूप में हुई है। दोनों पत्तियां तोड़ने के लिए तेंदा जंगल में गए थे, तभी शुक्रवार को प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) द्वारा सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। एसपी ने कहा कि जिला पुलिस और कोबरा बटालियन ने लड़के को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल पहुंचाया, लड़के की हालत स्थिर बताई जा रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे पहले जिले के हाथीबुरु गांव के पास जंगल में एक आईईडी विस्फोट में एक मवेशी के मारे जाने के बाद गुरुवार को दो आईईडी बरामद किए गए थे। जनवरी से जिले के कोल्हान इलाके में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान को लेकर सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए सीपीआई (माओवादी) द्वारा आईईडी लगाए गए थे। पिछले तीन महीनों में जिले में आईईडी विस्फोटों में 62 वर्षीय एक महिला सहित चार ग्रामीणों की मौत हुई है और सीआरपीएफ के एक दर्जन से अधिक जवान घायल हुए हैं।
सीतामढ़ी में यात्री बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर.....
15 Apr, 2023 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार। बिहार के सीतामढ़ी में एक यात्री बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गाढ़ा चौक की है। जहां एनएच पर पटना से आ रही बस ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। घटना के बाद ड्राइवर और खलासी बस से कूद कर फरार हो गए। वहीं, स्थानीय लोगों ने घायल बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक, देखते ही देखते घटनास्थल पर काफी भीड़ हो गई। चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया। फिर लोगों ने घटना की सूचना रुन्नीसैदपुर थाना पुलिस को दी। सूचना पर गाढ़ा पिकेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। क्षतिग्रस्त बाइक और यात्री बस को अपने कब्जे में ले लिया। घायल युवक रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानिक चौक का रहने वाला बताया जा रहा है।
घायल युवक ने बताया कि वह अपने घर से गाढ़ा फोर लेन आया, जहां उसने सीतामढ़ी की तरफ जाने के लिए बाइक को मोड़ा। तभी बगल से यात्री बस गायत्री परिवहन ने जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बस में सवार लोगों में से कई लोग जो आगे बैठे थे, वे जख्मी हो गए। वहीं, भागने के दौरान ड्राइवर और खलासी भी जख्मी हो गए। फिलहाल पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर जख्मी युवक से पूछताछ के लिए अस्पताल पहुंची है। वहीं, लोगों का कहना है कि आए दिन उक्त जगह पर छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटना होती रहती है। इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसके कारण दिन-प्रतिदिन कोई न कोई इसका शिकार होता रहता है।
32 हजार ईवीएम से कराए जाएंगे मेयर व पार्षद के चुनाव....
15 Apr, 2023 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकाय चुनाव में इस बार भी बड़े शहरों यानी नगर निगमों में मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से कराएगा। प्रदेश में 17 नगर निगम हैं और इसके लिए 15,777 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इसमें करीब 32 हजार ईवीएम लगेंगी।
आयोग ने 20 प्रतिशत ईवीएम रिजर्व में रखने के लिए जिलों को अतिरिक्त भेजी हैं। यानी करीब 38,500 ईवीएम नगर निगम वाले जिलों को आयोग ने भेज दी हैं।प्रदेश में 760 नगरीय निकायों के कुल 14684 पदाें के लिए चुनाव होना है। इनमें से नगर निगमों में 17 मेयर व 1420 पार्षद पद का चुनाव ईवीएम से कराया जाएगा। नगर निगमों में कुल 1,90,87,610 मतदाता हैं। इनमें 1,02,70,133 पुरुष एवं 88,17,477 महिलाएं हैं। इनके अलावा 199 नगर पालिका परिषद व 544 नगर पंचायतों के चुनाव मतपत्रों से होंगे।
आयोग ने इस बार नगर निगमों के चुनाव के लिए कुल 47 हजार ईवीएम की व्यवस्था की है। इसमें 11 हजार उसकी अपनी हैं जबकि 36 हजार ईवीएम दूसरे प्रदेशों से उधार ली गईं हैं। सभी ईवीएम की प्रथम स्तर की जांच हो चुकी है। एक बैलट यूनिट में 16 प्रत्याशियों के लिए प्रावधान होता है। ऐसे में यदि किसी सीट पर 15 प्रत्याशियों से अधिक मैदान में उतर जाएंगे तो दो बैलट यूनिट लगानी होंगी, क्योंकि एक खाना नोटा के लिए भी रखा जाता है।
तिलक लगाकर आने पर प्रिंसिपल ने छात्रों को कॉलेज में घुसने से रोका....
15 Apr, 2023 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद के राजनगर स्थित इंग्राहम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में तिलक लगाकर व कलावा बांधकर आने पर विद्यार्थियों को कालेज में प्रवेश से रोकने का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें प्रधानाचार्य व विद्यार्थियों के बीच तिलक लगाने को लेकर बहस हो रही है।
प्रधानाचार्य ने मांगी माफी
मामले की जानकारी मिलते ही सूचना पर पहुंचे हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कालेज में हंगामा किया गया और पुलिस बुलाई गई। हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर मामले को बढ़ता देख प्रधानाचार्य ने हाथ जोड़कर विद्यार्थियों से माफी मांगी।
हिंदू रक्षा दल के महानगर महामंत्री मनोज हिंदू ने कहा कि इंग्राहम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सभी धर्म से जुड़े विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं। मंगलवार को छात्र कालेज में पहुंचे तो कालेज के प्रधानाचार्य मुख्य द्वार पर खड़े हो गए और जिन विद्यार्थियों के माथे पर तिलक लगा हुआ था उन्हें कालेज में प्रवेश करने से रोक दिया। जिन विद्यार्थियों ने अपने माथे का टिका हटाया तो उन्हें अंदर प्रवेश करने दिया गया और जिन छात्रों ने माथे से टीका नहीं हटाया तो उन्हें कालेज में आने की इजाजत नहीं दी गई।
धर्मिक भावनाएं हुई आहत
इसके बाद विद्यार्थियों की सूचना पर पहुंचे हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता प्रधानाचार्य से मिले। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाली बातें कहीं। दल के कार्यकर्ता पिंकी चौधरी का कहना है कि दल के अन्य कार्यकर्ता कालेज में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों ने इसके लिए माफी मांगी।