उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
समस्तीपुर के अस्पताल पर, ऑक्सीजन के अभाव से हुई मौत का लगा आरोप......
20 Apr, 2023 03:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
समस्तीपुर। जिले के सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में बुधवार को एक टीबी मरीज की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गई। महिला मरीज की मौत के बाद परिवार वालों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया।
विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बोचहा गांव निवासी अनिल कुमार राय की पत्नी शोभा देवी (25 वर्ष) को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया था। शोभा देवी की बुधवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया। जहां पर सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से ऑक्सीजन लगाई गई। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मृतक के पति ने आरोप लगाया कि चिकित्सक और कर्मी की लापरवाही की वजह से उनकी पत्नी की मौत हुई है। अनुमंडलीय अस्पताल से जिस समय मरीज को रेफर किया गया था, उस समय ऑक्सीजन लेवल 80 था। इसके बाद एंबुलेंस में ऑक्सीजन लगाकर सदर अस्पताल लाया गया।
उन्होंने बताया कि शोभा को एंबुलेंस से उतारकर स्ट्रेचर से वार्ड में लाया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि 15 मिनट तक मरीज को देखने में देर की गई। इस दौरान बिना ऑक्सीजन के ही मरीज को रखा गया था। बार-बार कहने के बाद भी डॉक्टर देखने नहीं पहुंचे।
पति ने आरोप लगाया कि समय पर उपचार नहीं होने और आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन ठीक से काम नहीं करने से उनकी पत्नी की मौत हो गई। मरीज की मौत होने के बाद उसे रेफर कर दिया गया।
ऑक्सीजन नहीं रहने के आरोप पर क्या बोले अस्पताल उपाधीक्षक
उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने बताया कि मरीज पहले से टीबी की दवा खा रही थी। मरीज के आते ही डॉक्टर ने तत्काल इलाज शुरू किया गया। मरीज की गंभीर स्थिति की वजह से मौत हुई है। ऑक्सीजन नहीं रहने का आरोप बेबुनियाद है।
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. तारिक ने कहा कि अचानक बहुत मरीज आ गए थे। उस समय वह ओटी में थे। ओटी से आने के बाद मरीज को देखा। मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उसे तुरंत ऑक्सीजन लगाई गई थी। बाद में मरीज के परिजनों ने डीएमसीएच से इलाज चलने की बात कहकर रेफर करने के लिए कहा।
ऑक्सीजन नहीं मिलने से पहले भी हो चुकी है मरीज की मौत
पहले भी सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत पहले भी हो चुकी है। इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहा है। इससे पहले 29 नवंबर 2022 को भी ऑक्सीजन के अभाव में दलसिंहसराय निवासी देवभूषण ईश्वर की मौत हो गई थी।
वृंदावन में मुखराई मोड़ मार्केट में लगी भीषण आग, दुकानें हुईं जलकर खाक....
20 Apr, 2023 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मथुरा के वृंदावन रोड स्थित मुखराई मोड़ के समीप एक दर्जन से अधिक अस्थाई दुकानों में आग लग जाने के कारण करीब 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। घटना बृहस्पतिवार की रात्रि करीब दो बजे की बताई जा रही है। घटना के अनुसार एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर राधाकुंड गोवर्धन पुलिस मौके पर पहुंची ऐसे में दमकल विभाग की लापरवाही उजागर हुई।
आग लगने के करीब दो घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक दुकान स्वामियों का सामान और दुकान जलकर खाक हो चुकी थी। स्थानीय लोग और दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की घटना में दुकानदारों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
देर रात्रि हुए अग्निकांड के कारणों का पता नहीं चल सका है। कुछ लोगों का मानना है कि सड़क किनारे लगे बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, वहीं कुछ लोग शरारती तत्वों का कारनामा बता रहे हैं। आग लगने की घटना के बाद दुकानों में रखें गैस सिलेंडर फटने की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई।
इनकी दुकानें जल गईं
किशन लाल सिंह, कृष्णा ओझा, कमल, करण सिंह, राजेश, मुंशी बघेल, महेंद्र सिंह, चंद्रपाल सिंह, केशव, जीवन लाल, लज्जावती, कलुआ, इंद्रजीत दुकानदारों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार पीड़ित और गरीब दुकानदारों का कहना है। दुकानों में आग लगने के कारण हमारा सब कुछ खत्म हो गया। हमें उम्मीद है। प्रशासन हमारी मदद कर हमें पुनर्वास पिलाने की व्यवस्था करें।
गोरखपुर में आठ माह बाद कोरोना के मिले 21 नए मरीज.....
20 Apr, 2023 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस साल पहली बार जिले में कोरोना के 21 नए मरीज मिले हैं। इनमें नौ जेल के बंदी और एम्स के एक डॉक्टर शामिल हैं। करीब आठ माह बाद 24 घंटे में इतने संक्रमित मिले हैं। इसके पहले 23 अगस्त 2022 को 28 लोग संक्रमित मिले थे।
संक्रमितों में तीन लोग चरगांवा और दो शहरी पीएचसी पर इलाज के लिए आए थे। इन्हें सर्दी-जुकाम, बुखार की दिक्कत थी। डॉक्टरों ने जांच की सलाह दी तो कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद से जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51 पहुंच गई है।
हालांकि, इन सबके बीच राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी संक्रमित को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। सभी का इलाज घर पर ही चल रहा है। दूसरी तरफ विभाग ने संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच का फैसला लिया है।
इन सबके बीच अभी भी रेलवे और बस स्टेशन पर यात्रियों की जांच नहीं हो रही है। अब तक जो भी संक्रमित मिले हैं, वे सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में इलाज के लिए आए थे।
कोरोना जांच के नोडल अधिकारी डॉ. एके सिंह ने बताया कि पहली लहर से अब तक 68,528 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 67,608 लोगों ने कोरोना को मात दी है। 866 की मौत हो चुकी है।
खेत बिक्री के रुपये न देने पर बेटे ने की पिता और दादी की गोली मारकर हत्या....
20 Apr, 2023 12:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। थाना तिलहर क्षेत्र के गांव मरक्का में गुरुवार की सुबह एक युवक ने अपनी मां के साथ मिलकर पिता और दादी की गोली मारकर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
मरक्का गांव निवासी 70 वर्षीय भाग्यवती ने चार महीने पहले सात बीघा खेत बेचा था। खेत बिक्री का उसे 14 लाख रुपये मिला था। उसी रुपये में आठ लाख रुपये भाग्यवती का नाती मोहित पुत्र श्यामपाल मांग रहा था। जबकि भाग्यवती उसे टाल देती थी। गुरुवार सुबह करीब छह बजे मोहित घर में आया। उसने पहले भाग्यवती को गोली मारी।
एक आरोपी हिरासत में लिया
गोली चलने की आवाज सुनकर सो रहा श्यामपाल भी जाग गया। वह कमरे से निकलकर आया तो मोहित ने पिता के ऊपर भी गोली चला दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी देहात संजीव वाजपेयी ने मौके पर पड़ताल की। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।
एसपी एस.आनंद ने बताया कि जमीन के रुपयों के लेन-देन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुख्य आरोपी मोहित फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। हत्या में श्यामपाल की पत्नी सदावती और मोहित की पत्नी भी शामिल हैं।
लखनऊ में दो बाइकों से आए तीन बदमाशों ने की 13 लाख रुपये की लूट...
20 Apr, 2023 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निरालानगर निवासी प्लाईवूड व्यापारी अरुण जिंदल के दो कर्मचारियों से बाइक सवार बदमाशों ने 13 लाख रुपये लूट लिए। दोनों कर्मचारी रुपये वसूलकर बाइक से वापस लौट रहे थे। नाका फ्लाईओवर पर पीछा कर रहे दो बाइक से तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद असलहे के बल पर रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले।
संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक व्यापारी की तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज की छानबीन की जा रही है। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा। अरुण जिंदल के मुताबिक उन्होंने अपने यहां काम करने वाले अंकित और अर्जुन को बुधवार शाम करीब चार बजे तिलकनगर अशोक शर्मा के यहां से रुपये लाने के लिए भेजा था।
दोनों को अशोक ने रुपये दे दिए थे। फोन पर उनकी अशोक से बात भी हुई थी। रुपये लेकर दोनों कर्मी वापस लौट रहे थे। इसी बीच फ्लाईओवर पर पल्सर सवार एक युवक ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। दोनों कुछ समझ पाते, उसी दौरान बाइक से दो युवक और आ गए। दोनों युवकों ने असलहा तानते हुए रुपयों से भरा बैग मांगा। बैग न देने पर जाने से मारने की धमकी दी। डर के मारे अर्जुन और अंकित ने रुपयों से भरा बैग बदमाशों को दे दिया।
इसके बाद एक बदमाश हुसैनगंज की तरफ चला गया। वहीं, दो बदमाश वापस नाका की ओर भाग निकले। कर्मचारियों ने अरुण जिंदल को फोन कर घटना के बारे में बताया। अरुण जिंदल ने कैसरबाग कोतवाली में तहरीर दी है। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अंकित और अर्जुन से पूछताछ की गई है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जाएगी। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर छानबीन की जा रही है।
कर्ज में डूबे युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान....
20 Apr, 2023 11:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कर्ज में डूबे युवक ने अंधियारीबाग के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए वह सोमवार को आम आदमी पार्टी से नामांकन करने गए थे लेकिन रास्ते से लौट आए। स्वजन का कहना है कि कर्ज में डूबे होने की वजह से उन्होंने जान दी है। तिवारीपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
माधोपुर न्यू कालोनी निवासी महेंद्र कुमार गुप्ता सूरजकुंड सब्जी मंडी में करीब एमके कंप्यूटर नाम से साइबर कैफे चलाते थे। दो साल पहले उन्होंने लोन पर मारुति कैरी (लोडर) लिया था।जिसका किश्त जमा नहीं कर पा रहे थे। बैंक का लोन बढ़कर पांच लाख रुपये तक पहुंच गया था। दो दिन पहले महेंद्र ने गाड़ी को सरेंडर कर दिया। छोटे भाई योगेंद्र कुमार ने बताया कि वह कर्ज से डूबे थे लेकिन स्वजन को कुछ बताते नहीं थे। एक वर्ष से महेंद्र माधोपुर वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। सोमवार को वह आम आदमी पार्टी से नामांकन करने लेकिन रास्ते से लौट आए। मंगलवार की दोपहर में अंधियारीबाग के पास ट्रेन के आगे कूदकर उन्होंने जान दे दी।वर्ष 2020 में महेंद्र की शादी सूरजकुंड की अमृता देवी से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। बेटा रौशन दो वर्ष, लड़की छह माह की है। थानाध्यक्ष तिवारीपुर चंद्रभान सिंह ने बताया कि युवक ने खुदकुशी क्यों की है इसकी जांच चल रही है। स्वजन का कहना है कि वह कर्ज में डूबे थे।
यूपी में अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम, 14 जिलों में बारिश के आसार....
20 Apr, 2023 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेशवासियों को अगले 24 घंटे में चिलचिलाती धूप और गर्म हवा से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में तेज आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया है। जल्द बादलों की आवाजाही शुरू होने से तापमान में भी गिरावट आएगी।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश का अंदेशा जताया है। वही शुक्रवार को प्रदेश के 30 जिलों और शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में छिटपुट बारिश के आसार जताए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश के अनुसार, गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत तराई बेल्ट और लखनऊ से सटे कुछ जिलों में छिटपुट बौछार कर सकती है। वहीं शुक्रवार से बारिश के आसार मध्य से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में नजर आएंगे। 23 अप्रैल की सुबह तक पूर्वांचल के अलग-अलग हिस्सों में बौछार पड़ सकती है। अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट प्रदेश भर में दर्ज की जाएगी। सोमवार से तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान 40 डिग्री से अधिक से अधिक तापमान प्रयागराज में 44.5 डिग्री सेल्सियस और झांसी में 45.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान में भी पारा दो से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
सबसे कम तापमान मुजफ्फरनगर में 17.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, लखनऊ और आसपास के जिलों में गुरुवार को बादलों की आवाजाही बनी रहती है। प्रदेश के कुछ जगहों पर बौछार पड़ सकती है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है।
दोपहर में घरों से निकलने में कतराने लगे लोग
कानपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान मंगलवार की तरह 41.2 डिग्री सेल्सियस ही रहा लेकिन रात में तापमान बढ़ने की वजह से पूरे दिन लोगों ने गर्मी महसूस की। हाल यह रहा कि दिन में लोग छांव तलाशते देखे गए। लगातार दो दिन गर्मी पड़ने से लोगों ने दोपहर में घर से निकलना कम कर दिया है। पश्चिमी समुद्र से उठी हवाओं से बने वर्षा के मौसम का असर शहर में दिखने लगा है। बुधवार को अधिकतम तापमान स्थिर बना रहा जबकि गुरूवार से तापमान में कमी आने के संकेत हैं।
दूसरी ओर सापेक्षिक आर्द्रता में कमी आने को मौसम विज्ञानी ज्यादा खतरा मान रहे हैं। इससे शरीर का पसीना न सूखने की समस्या हो सकती है जो मौसम विज्ञान के वेट बल्ब तापमान का संकेत दे रही है। पड़ोस के राज्यों की संभावित बारिश से अगले 2 दिन के दौरान तापमान 40 डिग्री से नीचे जाने की उम्मीद है। गर्मी से बचाव के लिए तैयार हो रही योजना चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार मौसम में तीव्र बदलाव हो रहे हैं।
अधिकतम तापमान और कुछ दिन कम तापमान से शरीर की तापमान संतुलन प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। वेट बल्ब तापमान भी सक्रिय है। इससे बचाव के लिए हीट एक्शन प्लान पर काम हो रहा है। देश के 18 राज्यों में 37 ऐसे क्षेत्र पहचाने गए हैं जहां अधिकतम तापमान इंसानी शरीर की सहन क्षमता से काफी ऊपर जा सकता है।
क्या है वेट बल्ब तापमान
''वेट-बल्ब'' तापमान वह स्थिति है जिसमें वायुमंडल में वाष्पीकरण कम होने लगता है। इससे शरीर का पसीना सूख नहीं पाता। पसीना सूखने से शरीर का आंतरिक तापमान नियंत्रित होता है। अगर छह घंटे तक कोई इंसान गर्मी में रहे और उसके शरीर का पसीना सूखना बंद हो जाए तो वेट बल्ब तापमान नियम लागू होता है। वेट बल्ब तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने पर जान जाने का खतरा होता है।
झारखंड बंद का दुमका में भी देखने को मिला व्यापक असर....
19 Apr, 2023 05:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकार की नियोजन नीति के विरोध में बुधवार को बुलाए गये झारखंड बंद का दुमका में भी व्यापक असर देखने को मिला। सुबह आठ से दोपहर चार बजे तक पूरी उपराजधानी थम सी गई। दुकानों में ताला लटका रहा। छोटे से लेकर बड़े प्रतिष्ठान बंद रहे।
पूरी तरह बंद रही वाहनों की आवाजाही
बंद के कारण बसों के साथ मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही। बस स्टैंड में सन्नाटा पसर रहा। निजी से लेकर सरकारी विद्यालय बंद रहे। चार बजे के बाद दुकान आदि खुलना शुरू हुई। बंदी का दुकानदारों ने खुलकर समर्थन किया। हालांकि दवा दुकानों पर किसी तरह की पाबंदी नहीं थी।
सुबह आठ बजे से ही दिखने लगा बंद का असर
सुबह आठ बजे से बंद का असर दिखना शुरू हो गया। सबसे पहले छात्र समन्वय समिति के सदस्य श्यामदेव हेम्ब्रम, राजीव बास्की और राजेंद्र मुर्म के नेतृत्व में लाठी डंडों से लैस छात्रों ने श्रीअमड़ा चौक को जाम किया। चारों के चारों रास्ते को बांस बल्ली लगाकर बंद कर दिया। जिससे दुमका से काठीकुंड और साहेबगंज-गोविंदपुर हाइवे में ट्रकों की लंबी लाइन लग गई। ज्यादा ट्रकों में कोयला भरा हुआ था। इसके बाद छात्रों ने एसी कॉलेज और दुधानी और डीसी चौक को जाम कर दिया। छात्र इस कदर नाराज थे कि बाइक को भी जाने नहीं दे रहे थे। सभी चौक-चौराहों पर छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
छात्र नेता बोले, सरकार ने आंदोलन के लिए किया मजबूर
छात्र नेता श्यामदेव ने कहा कि सरकार ने गलत नियोजन नीति लाकर छात्रों को आंदोलन के लिए मजबूर किया है। अपनी गलती स्वीकार करने की बजाय सरकार दमनकारी नीति से आंदोलन को दबाना चाहती है। सरकार को एक दिन झुकना ही पड़ेगा। आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
नियोजन नीति बनाने वाले नहीं चाहते आदिवासियों का भला- छात्रनेता
राजेंद्र मुर्मू और राजीव बास्की ने कहा कि पता नहीं सरकार को किसने नियोजन नीति बनाने में सहयोग किया। जिसने ऐसा किया है, वह आदिवासी और यहां के लोगों का भला नहीं चाहता है। सरकार ने बिना सोचे समझे नीति को लागू कर दिया। लेकिन युवा अब चुप बैठने वाले नहीं है। विरोध तबतक जारी रहेगा जब तक सरकार नियोजन नीति को रद्द नहीं कर देती है।
स्कूली बच्चों को कराया पास
बंदी में अधिकांश स्कूल बंद रहे लेकिन कुछ निजी विद्यालय में पढ़ाई हुई। दोपहर करीब 11 बजे छात्र दुधानी में किसी भी वाहन को पार नहीं होने दे रहे थे, तभी बाइपास की ओर से दो आटो में बच्चे आते दिखाई दिए। छात्रों के शोर मचाने पर चालक ने गाड़ी रोक दी। इसके बाद छात्रों ने स्वयं रास्ता खुलवाकर वाहनों को पास कराया।
बंदरजोड़ी से लेकर हवाई अड्डे तक की दुकानों को जबरन कराया बंद
दुमका में किसी भी तरह की बंदी हो लेकिन बंदरजोड़ी से लेकर हवाई अड्डे तक एक भी दुकान बंद नहीं रहती है। यहां के दुकानदारों को बंदी से किसी तरह का वास्ता नहीं रहता है। हालांकि बुधवार दोपहर करीब एक दर्जन बाइक से कुछ युवक हाथ में डंडा लेकर आए और खुली हुई दुकानों को बंद कराया। इसके बाद दुकान के शटर गिरने लगे। छात्राें ने कहा कि लगातार अनुरोध के बाद भी दुकान क्यों बंद नहीं की। लगता है कि तुम लोगों को अलग से कार्ड देकर दुकान बंद कराने के लिए कहा जाएगा। छात्रों ने कहा कि अगर एक भी दुकान खुली मिली और कुछ अनहोनी हुई तो दुकानदार ही इसके लिए जिम्मेवार होंगे। इसके बाद छात्र आगे की दुकानों को बंद कराने के लिए निकल गए।
खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से लगी आग, मां-बेटी की झुलसने से मौत
19 Apr, 2023 05:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मईल थाना क्षेत्र के करौता गांव में गैस सिलेंडर से खाना बनाते समय बुधवार को आग लगने से महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य और उसकी बेटी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।करौता गांव निवासी उपेंद्र मद्धेशिया की पत्नी नीतू मद्धेशिया (35) जो क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। दोपहर को वह खाना बना रही थी, तभी अचानक गैस में रिसाव के कारण आग लग गई। उसी कमरे में उनकी बेटी भी थी, आग देखकर मां-बेटी दोनों घर में ही छिप गई।
आग लगते ही तेजी से पूरे घर में फैल गई। इससे मां-बेटी आग की चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और दोनों को घर से निकाला। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसिया चन्दौर ले गए।स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें देवरिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।एसआई अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए हैं। सूचना मिनी है कि दोनों की मौत हो चुकी है। शवों को लेकर परिजन घर आ रहे हैं।
450 पर्यटकों को लेकर गया पहुंची भारत गौरव पर्यटक ट्रेन.....
19 Apr, 2023 02:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गया। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन देश के विभिन्न जगहों के रहने वाले 450 पर्यटकों की टीम को लेकर बुधवार की सुबह गया जंक्शन पहुंची। इस दौरान रेलवे की ओर से पर्यटकों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
सांसद विजय कुमार और पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने माला पहना कर यात्रियों का भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान बड़ी संख्या में मंडल स्तरीय स्थानीय स्तरीय के अधिकारी और रेलकर्मी, स्कूली बच्चे और आमजन उपस्थित रहे।
बता दें कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से केंद्रीय मंत्रियों ने इस पर्यटक ट्रेन को रवाना किया था। पर्यटकों को बोधगया के महाबोधि मंदिर, राजगीर और नालंदा का भी दर्शन कराया जाएगा।
डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन से जुड़े स्थलों को रेखांकित करने के उद्देश्य को लेकर रेलवे ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को शुरू किया है।
सात रात आठ दिन का टूर
उन्होंने कहा कि हम लोगों का सात रात और आठ दिन का टूर है। इस टूर के माध्यम से भगवान बुद्ध के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। साथ ही पर्यटकों का गया में दो दिन का ठहराव के दौरान बोधगया, राजगीर और नालंदा में भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों का भ्रमण किया जाएगा।
यात्रियों ने किया पीएम और रेलमंत्री का आभार व्यक्त
यह बाबासाहेब आंबेडकर यात्रा ट्रेन गुरुवार को गया से आगे प्रस्थान करेगी। इस यात्रा को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया। इस ट्रेन के संचालन को लेकर यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री के साथ-साथ भारतीय रेल के प्रति आभार भी प्रकट किया है।
शॉर्ट सर्किट से धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग
19 Apr, 2023 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर । जाजमऊ के बीमा अस्पताल के पास स्थित एक धागा फैक्ट्री में बुधवार भोर को शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग की लपटें उठती देखकर फैक्ट्री के गार्ड ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। जानकारी होने पर दमकल और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आप पर काबू पाया। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका है।वाजिदपुर डिवीजन स्थित बीमा हॉस्पिटल के पास मोहम्मद वासिफ सलीम की एवाईजेड टेक्सटाइल नाम से धागा फैक्ट्री है। बुधवार भोर करीब तीन बजे फैक्ट्री के बिजली के पैनल में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।
कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें उठती देख कर वहां मौजूद गार्ड ने दमकल और पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में एसीपी कैंट शिवा सिंह, जाजमऊ थाना प्रभारी रामबाबू सिंह और मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा व जाजमऊ फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी राहुल नंदन टीम के साथ मौके पर पहुंचे।मौके पर जाजमऊ मीरपुर,किदवई नगर, फजलगंज, कर्नलगंज आदि फायर स्टेशनों से छह दमकल की गाड़ियां पहुंची।
जिसके बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी और जाजमऊ फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी ने टीम के साथ करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जाजमऊ फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि राहुल नंदन ने बताया कि धागा फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। जिस पर बिना किसी जनहानि के काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग से हुए नुकसान का अभी तक आकलन नहीं हो सका है।
निकाय चुनाव : कोरोना संक्रमित मतदाता पीपीई किट पहन विशेष बूथ में डालेंगे वोट
19 Apr, 2023 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । नगर निकाय चुनाव में कोरोना संक्रमितों को वोट डलवाने के लिए विशेष बूथ बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी इन्हें सुरक्षित ढंग से वोट डलवाने के लिए लगाई जाएगी। पीपीई किट पहनकर एंबुलेंस से कोरोना रोगियों के लिए बने अलग बूथ पर इन्हें वोट डलवाया जाएगा।कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,008 हो गई है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के चलते कोरोना संक्रमण न बढ़े इसे लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है। शासन स्तर पर बीते दिनों इसे लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई थी।
जिसमें कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने पर सहमति बनी थी। अब चुनाव आयोग द्वारा जल्द चुनाव में कोविड प्रोटोकाल को लेकर गाइड लाइन जारी की जाएगी। इसी के तहत कोविड रोगियों के लिए विशेष बूथ बनाने की व्यवस्था भी होगी। इस समय सबसे ज्यादा 974 सक्रिय केस लखनऊ में हैं।दूसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर में 698, तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 395, चौथे नंबर पर मेरठ में 179 और पांचवें नंबर पर वाराणसी में 115 सक्रिय केस हैं। फिलहाल 13 जिलों में 50 व उससे अधिक कोरोना रोगी हैं।
अब 71 जिलों तक कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। सिर्फ हाथरस, कुशीनगर, महोबा व प्रतापगढ़ ही ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है।प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 821 नए रोगी मिले। करीब आठ महीने बाद एक दिन में इतने मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 175 नए रोगी लखनऊ में मिले हैं। गौतमबुद्ध नगर में 129, गाजियाबाद में 93, मेरठ में 62, रायबरेली में 30 , वाराणसी में 26 और जालौन में 20 नए मरीज मिले हैं। वहीं बांदा में एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है। अप्रैल में अब तक नौ रोगियों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।
2 दुकान और मिनी ट्रक में आग लगने से लाखों का समान जलकर खाक
19 Apr, 2023 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हापुड़ । थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता के निकट एनएच-09 पर मंगलवार देर रात बर्तनों से भरी सीएनजी की पिकअप गाड़ी में शार्ट शर्किट से आग लग गई। इस दौरान चालक व क्लीनर ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान मिनी ट्रक व उसमें रखा सामान आग की भेंट चढ़ गया।वहीं, कोतवाली नगर क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित सीट कवर की दो दुकानों में सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से लाखों का सामान जल गया। दोनों स्थानों पर दमककर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला त्रिवेणी गंज के विजय कुमार गुप्ता के सीएनजी मिनी ट्रक पर मोती कालोनी का सद्दाम चालक और मधुबन कालोनी का संदीप क्लीनर है। मंगलवार रात चालक व क्लीनर मिनी ट्रक में बर्तन लेकर मुरादाबाद जा रहे थे। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता के निकट एनएच-09 पर चलते मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई।आनन-फानन में चालक ने मिनी ट्रक को सड़क किराने लगाया। जान बचाने के लिए चालक व क्लीनर मिनी ट्रक से कूदकर बाहर आ गए। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।
इस दौरान दमकलकर्मियों के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन, जब तक आग बुझ सकी तब तक मिनी ट्रक व उसमें रखे बर्तन जल चुके थे।वहीं, नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एक कंपनी के सामने गांव अच्छेजा का रिजवान और हाफिजपुर क्षेत्र के रघुनाथपुर का राहुल अलग-अलग सीट कवर की दुकान करते हैं।सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद दुकान मालिक और दमकलकर्मी मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
डॉन ब्रदर्स हत्याकांड के तीनों आरोपियों की रिमांड मंजूर
19 Apr, 2023 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के आरोपी तीनों शूटरों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को बुधवार सुबह पेशी के लिए कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज कोर्ट पहुंचे हैं। प्रयागराज पुलिस तीनों शूटर्स को ले जाने के लिए सुबह प्रतापगढ़ जेल पहुंची थी। आज तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस इनकी कस्टडी रिमांड मांगेगी।प्रयागराज पुलिस तीनों आरोपितों को लेकर 8:45 बजे निकली थी। करीब 10:30 बजे तीनों शूटर्स को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा। शूटर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।
इन सभी को सोमवार को नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जेल में दाखिल कराया गया था। अतीक और अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में तब गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब उन्हें मेडिकल के लिए मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल (काल्विन हॉस्पिटल ) लाया गया था।बता दें 15 अप्रैल की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को गोली मारने वाले तीनों हमलावरों को सोमवार को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।
अतीक और अशरफ के हत्यारों को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस
19 Apr, 2023 11:03 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटरों को लेकर सीजीएम कोर्ट लेकर पहुंच गई है। माफिया अतीक और अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या करने वाले शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेशी के लिए सीजेएम कोर्ट लाया गया है।मंगलवार को हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) दिनेश कुमार गौतम की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों को तलब करने की मांग की थी।
सीजेएम ने पुलिस को आदेश दिया है कि आरोपियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पेश किया जाए। कस्टडी में ही अतीक और अशरफ की हत्या के कारण देर शाम तक कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस अधिकारियों ने जायजा भी लिया। तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जेल में बंद थे।अतीक के गुर्गों के खौफ के कारण चारों को नैनी जेल से सोमवार को ही प्रतापगढ़ भेजा गया था। शूटरों को कचहरी तक लाए जाने के दौरान पूरे रास्ते चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं। कचहरी छावनी में तब्दील है। जांच एजेंसियों के साथ-साथ आरएएफ और पीएसी के जवानों की तैनाती है।