उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
एयरपोर्ट पर फर्जी पासपोर्ट के साथ बांग्लादेशी गिरफ्तार..
13 Apr, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को चेकिंग के दौरान बांग्लादेशी मोमिनुल इस्लाम को सीआइएसएफ ने पकड़ा। मोमिनुल फर्जी पासपोर्ट से दुबई से लखनऊ आया था। सीआइएसएफ ने मोमिनुल को सरोजनीनगर पुलिस के सिपुर्द कर दिया। मोमिनुल को गिरफ्तार कर लिया गया है।एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी ने बताया कि मोमिनुल इस्लाम बांग्लादेश के फरीदपुर जनपद का रहने वाला है। वह पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश से आया था। उसके के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके अलावा मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों और दूतावास को दे दी गई है। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर के मुताबिक मोमिनुल से पूछताछ में पता चला कि उसने पश्चिम बंगाल से पासपोर्ट बनवाया था।बीते आठ अप्रैल को वह दुबई शारजाह गया था। शारजहा से फ्लाईट से लखनऊ आया था। यहां एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा गया। मोमिनुल से पूछताछ के जरिए उसका नेटवर्क खंगाला जा रहा है कि किस मकशद से वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए यहां आया था। लखनऊ में उसका कौन परिचित अथवा मिलने वाला है। जो भी तथ्य पता चलेंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना के मिले 446 नए मरीज, संक्रमित महिला की मौत
13 Apr, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | उत्तर प्रदेश में कोविड के 446 नए मरीज मिले हैं, जबकि 149 ठीक हुए हैं। अब कोविड के मरीजों की कुल संख्या 1791 हो गई है। लेकिन अच्छी बात यह है कि अभी भी संक्रमण की दर 1.63 फीसदी बरकरार है।उधर, गंभीर हालत में रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई कोरोना संक्रमित वृद्धा ने बुधवार को दम तोड़ दिया। जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि अमेठी के पंडित का पुरवा निवासी 60 वर्षीय वृद्धा को मंगलवार की रात गंभीर हालत में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था।
उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी और ऑक्सीजन लेवल भी कम था। जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी।प्रदेश में नए मिले मरीजों में लखनऊ में 97, गौतमबुद्धनगर में 69, गाजियाबाद में 50, वाराणसी में 11, आगरा में 14, प्रयागराज में 17, मेरठ में 18, बुलंदशहर में 12, झांसी में 10, बिजनौर में 16 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं।
अतीक के करीबियों पर ED का शिकंजा, कई लोगों पर होगी कार्रवाई..
13 Apr, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज : माफिया अतीक के सहयोगी, मददगार में एक विधायक सहित कई और बिल्डरों का नाम सामने आया है। इसमें प्रयागराज के अलावा दूसरे जिलों के भी कई कारोबारी, ट्रांसपोर्टर, बिल्डर, ठेकेदार और फर्जी कंपनी बनाकर कारोबार करने वाले लोग शामिल हैं, जो रडार पर आ गए हैं। इन पर भी जल्द कार्रवाई होने की बात कही जा रही है।सूत्रों का कहना है कि अतीक अहमद से जुड़े लोगों के यहां की गई कार्रवाई के दौरान तमाम अभिलेखीय साक्ष्य मिला है, जिससे करोड़ों रुपये के लेनदेन, जमीन की खरीद-फरोख्त से संबंधित जानकारी दर्ज है। इसमें एक ऐसे विधायक का नाम है, जो पहले अतीक के गैंग आइएस-227 का सदस्य भी रह चुका है।
पता चला है कि उसने शहर पश्चिमी और कौशांबी से सटे इलाके में करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा किया है। कब्जा करने में माफिया अतीक और उसके गुर्गों की मदद करते हैं। ईडी की जांच में विधायक के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं कि उसने अतीक के गुर्गों को जमीन बेची है। अतीक और विधायक के बीच बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी ईडी की टीम खंगाल रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।इसी तरह शहर के कई ऐसे बिल्डर हैं, जो अतीक के सहयोग से अपार्टमेंट बनाने और जमीन की खरीद-फरोख्त करते हैं। एकाउंटेंट सहित कई अन्य लोगों के घर से मिली फाइलों में विधायक, बिल्डर, कारोबारी के नाम व पते दर्ज हैं, जिसके आधार पर ईडी की टीम उन्हें जांच के दायरे में ला रही है।
Electricity : 18 प्रतिशत से ज्यादा महंगी हो सकती है घरेलू बिजली..
13 Apr, 2023 10:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । बिजली कंपनियों ने बिजली की मौजूदा दरों में औसतन 15.85 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की है। घरेलू बिजली की दरों में ही सर्वाधिक 18.59 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। बिजली कंपनियों ने विभिन्न श्रेणियों के लिए जो दर प्रस्तावित की है उस पर इनदिनों विद्युत नियामक आयोग सुनवाई कर रहा है।10 अप्रैल को वाराणसी में सुनवाई के बाद आयोग 21 अप्रैल को लखनऊ में बिजली दर पर सुनवाई करेगा। बिजली कंपनियों ने ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं (बीपीएल के अलावा) के 100 यूनिट तक 3.35 रुपये प्रति यूनिट की दर को 4.35 रुपये प्रस्तावित किया गया है।
घरेलू की दर 18.59 प्रतिशत, निजी व सरकारी संस्थान की दर में 17.62, अस्थाई कनेक्शन की दर में 18.90, भारी उद्योग में 16.25, लिफ्ट इरिगेशन की दर में 16.26 तथा वाणिज्यिक श्रेणी की दर में 11.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई है।प्रस्तावित दरों को बहुत अधिक बताते हुए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद का कहना है कि उपभोक्ताओं का ही बिजली कंपनियों पर 25,133 करोड़ रुपये निकल रहा है इसलिए दरों में बढ़ोतरी होनी ही नहीं चाहिए। दरें बढ़ाने का परिषद विरोध करेगा।
एकेटीयू के निलंबित रजिस्ट्रार को नहीं मिली कोई राहत....
12 Apr, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित एकेटीयू के रजिस्ट्रार सचिन कुमार सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ से कोई राहत नहीं मिली। सचिन की तरफ से निलंबन व जांच के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने किसी भी तरह की राहत देने से इनकार करते हुए, उनकी याचिका खारिज कर दी। यह आदेश न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने दिया।
याची की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि रजिस्ट्रार के पद पर उसकी नियुक्ति राज्य सरकार ने की है, इसलिए उसे निलंबित करने व जांच कराने का अधिकार भी राज्य सरकार को है, न कि कुलाधिपति को। इस पर कुलाधिपति व एकेटीयू के अधिवक्ताओं ने विरोध जताया।
दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि रजिस्ट्रार ऑफिस से याची को हटाने को लेकर कुलाधिपति निलंबन व जांच के आदेश दे सकता है।
घर के बाहर खड़ी पिकअप में अचानक लगी आग....
12 Apr, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मिर्जापुर में जमालपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोहरी गांव के पास घर के बगल में इस्टेट हाइवे के किनारे खड़ी पिकअप वाहन में मंगलवार की देर रात संदिग्ध हालत में आग लग गई। इससे पिकअप जलकर राख हो गयी।
क्षेत्र के डोहरी गांव निवासी भरोस बियार चंदौली जनपद के नरायनपुर निवासी संतोष यादव का पिकअप मालवाहन गाड़ी चलाता है। मंगलवार की रात पिकअप वाहन अपने घर के पास सड़क किनारे खड़ी कर भोजन करने के बाद परिवार के साथ घर में सोने चला गया। देर रात करीब 12 बजे के बाद पिकअप से आग की लपटे उठने लगी। शोर शराबा सुनकर नींद खुली। शोरगुल मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी। काफी परिश्रम के बाद शोला बने जलते पिकअप वाहन पर पानी डालकर आग पर काबू पाया। तब तक पिकअप जलकर राख हो गयी। पिकअप का आगे का टायर, सीट, केबिन व इंजन जल गया। चालक ने फोन से पीआरवी- 112 पुलिस को और वाहन मालिक को सूचना दिया। डबक चौकी इंचार्ज सुबाष चंद्र बौद्ध ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है, लेकिन अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
आगरा में केमिकल गोदाम की भीषण आग में जिंदा जला था युवक, मिला शव....
12 Apr, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केमिकल गोदाम में लगी आग में युवक जिंदा जल गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों से मरने वाले की पहचान कराने प्रयास किए। शव की पहचान कृष्णा निवासी गुम्मट ताजगंज के रूप में की गई। युवक गोदाम मालिक का रिश्तेदार बताया जा रहा है। रकाबगंज के छीपीटोला पुरानी सब्जी मंडी में मंगलवार को रसायन के गोदाम में भीषण आग लग गई थी। इस दौरान वहां सब्जी की कई फड़ भी जल गई थी। रसायन से भरे ड्रमों में विस्फोट हो गए थे।
आठ दमकल ने कई घंटे की प्रयास के बाद आग पर काबू पाया था
केमिकल जमीन और नालियों में बहने पर वहां भी आग लग गई थी। जिसके चलते दहशत में आए लोग वहां से भाग गए थे। आठ दमकल ने कई घंटे की प्रयास के बाद आग पर काबू पाया था। बुधवार को ब्लॉक गोदान की सफाई कर रहे थे इसी दौरान अंदर उन्हें एक जला हुआ शव मिला। जो किसी युवक का है जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है। गोदाम का मालिक देवरी रोड निवासी राजेश है।
आग में कई फड़ और सब्जियां जलीं
पुरानी सब्जी मंडी में जिस गोदाम में आग लगी।उसके बाहर एक दर्जन से अधिक सब्जी विक्रेता बैठते हैं। छीपीटाेला निवासी माया देवी, तापेश्वरी देवी, विजय कुमार और रामबेटी ने बताया कि रसायन जमीन पर फैलने से उन्हें सब्जी उठाने का भी मौका नहीं मिला। उनकी सब्जियां और फड़ भी जल गए।
कस्तूरबा गांधी स्कूल में वार्डन के 500 रुपए हुए गायब, दी छात्राओं को सज़ा....
12 Apr, 2023 02:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धालभूमगढ़: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धालभूमगढ़ की वार्डन पर छात्राओं को सुबह नौ बजे से एक बजे तक धूप में खड़ा रखने का आरोप लगा है। आरोप है कि महज कुछ रुपये गायब होने के बाद वार्डन ने छात्राओं को धूप में खड़ा करवाए रखा। अब मामला सामने आने के बाद परिजनों ने वार्डन पर कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में एक ज्ञापन स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वैजनाथ सोरेन, पार्षद हेमंत मुंडा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन चंद्र हांसदा ने धालभूमगढ़ के बीडीओ को सौंपा है। ज्ञापन में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धालभूमगढ़ के वार्डन रेखा दास पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी धालभूमगढ़ को स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वैजनाथ सोरेन, पार्षद हेमंत मुंडा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन चंद्र हांसदा ने मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र की प्रतिलिपि विधायक घाटशिला, जिला परिषद अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, थाना प्रभारी धालभूमगढ़ को सौंपी गई है।
मंगलवार को दोपहर वन विश्रामागार में विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष वैजनाथ सोरेन की अध्यक्षता में विद्यालय के एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों की आपात बैठक हुई। जिसमें चर्चा हुई कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के अभिभावकों को दूसरे लोगों से जानकारी मिली कि वार्डन ने कक्षा छह से लेकर 11 तक की सभी छात्राओं को नौ अप्रैल से सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक भूखे-प्यासे धूप में खड़ा कर दिया गया। इस कारण कुछ छात्राएं बेहोश हो गई। इसकी जानकारी न तो अभिभावक को दी गई और न उच्च पदाधिकारी।
स्वास्थ्य विभाग तक को इसकी जानकारी नहीं दी गई। दस अप्रैल को जब स्कूल के अध्यक्ष वैजनाथ सोरेन, सदस्य इंद्रजीत मुर्मू और वनवासी सोरेन को जानकारी मिली तो वे शाम चार बजे स्कूल बच्चियों से जानकारी लेने पहुंचे। बच्चियां डरी और सहमी हुई थी।
छात्राओं का करवाया गया मेडिकल
अन्य छात्राओं ने बताया कि सभी छात्राओं को भूखे-प्यासे धूप से खड़ा किया गया। इसकी सूचना बीडीओ को दी गई। बीडीओ ने इस मामले में सभी सदस्यों के साथ बैठक की। अभिभावकों के कहने पर कुछ छात्राओं का देर रात स्वास्थ्य जांच करवाया गया।
वार्डन को हटाने की मांग
अध्यक्ष वैजनाथ सोरेन, इंद्रजीत मुर्मू, बनवासी सोरेन आदि ने बताया कि वार्डन रेखा दास ने करीब पांच सौ रुपये गायब होने को लेकर बच्चियों को धूप में खड़ा कर दिया। इसकी जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने वार्डन को हटाने की मांग की गई।
इस बारे में पार्षद हेमंत मुंडा एवं विधायक प्रतिनिधि अर्जुन चंद्र हांसदा का कहना है कि मामला संगीन है। वार्डन की कार्रवाई कहीं से उचित नहीं है। उसपर कार्रवाई होनी चाहिए।
बीडीओ सबिता टोपनो ने बताया कि एसएमसी और अभिभावकों द्वारा मांग पत्र सौंपा गया। मामले की जांच की जाएगी। वार्डन रेखा दास को आदेश दिया कि एसएमसी से सामंजस्य स्थापित कर कार्य करें। इधर वार्डन रेखा दास ने कहा कि मेरे उपर लगाए गए आरोप निराधार है। मैंने किसी को धूप में खड़ा नहीं किया।
विपक्षी एकता की चर्चा के बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की....
12 Apr, 2023 02:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विपक्षी एकता की चर्चा के बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके डिप्टी तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी की उपस्थिति में दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। खड़गे के आवास पर यह बैठक 2024 के आम चुनाव से पहले विपक्षी एकता की चर्चा के बीच हुई है।
मंगलवार को यहां पहुंचे कुमार के राष्ट्रीय राजधानी में रहने के दौरान कई विपक्षी नेताओं से मिलने की उम्मीद है। तेजस्वी यादव भी दिल्ली में हैं, क्योंकि वह मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए थे, जो कथित भूमि-के-नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए थे।
खड़गे ने हाल ही में भाजपा का मुकाबला करने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के बीच एकता बनाने के प्रयास में कई विपक्षी नेताओं से बात की है।
उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से संपर्क किया है और आने वाले हफ्तों में शीर्ष विपक्षी नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं।
अनियंत्रित होकर खंभे को तोड़ती हुई नहर में पलटी बस, यात्री घायल....
12 Apr, 2023 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भदोही में सुरियावां थाना क्षेत्र के दानूपुर बाजार के पहले कर्बला के सामने बुधवार को एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में कोचिंग जाने वाले बच्चों के साथ ही लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना के बाद सभी को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार दुर्गागंज ज्ञानपुर रोड से होकर महानगरी बस रोज की तरह बनारस जा रही थी। बस में भिखमापुर निवासी आर्यन (11), आरुषि (15) साल कोचिंग जाने के लिए निकले हुए थे।
सुबह लगभग 7 बजे के आसपास बस जब दानूपुर कर्बला के पास पहुंची। इसी बीच ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए ही बस के अंदर का बोर्ड सही करने लगा। इससे बस अनियंत्रित हो गई और दो खंभों को तोड़ते हुए बगल के नहर में पलट गई। घटना के समय बस में करीब आधा दर्जन यात्री सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। सभी को हल्की-फुल्की चोटें ही आई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी निजी चिकित्सालय में पहुंचाया गया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घटना के बाद बच्चों के परिजन काफी परेशान दिखे।
टिकट के लिए लखनऊ से दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे दावेदार....
12 Apr, 2023 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आचार संहिता लगते ही चुनावी माहौल लगातार गर्माता जा रहा है। टिकट के लिए दावेदारों ने भी भागदौड़ तेज कर दी है। पार्टी जिला मुख्यालय से लेकर हाईकमान तक दबाव बनाने के लिए जोड़तोड़ की जा रही है। इसके लिए राजनीतिक और जातिगत समीकरणों को अपने हिसाब से पेश किया जा रहा है।
निकाय चुनाव को लेकर जिले में दिसंबर 2022 से हलचल मची है लेकिन दो दिन पहले आचार संहिता लगने के बाद इसमें और तेजी आई। बदायूं नगर पालिका सीट महिला के लिए आरक्षित है, इस सीट पर काबिज होने के लिए कई चेहरे चुनाव मैदान में आने को तैयार हैं। टिकट के लिए सबसे ज्यादा घमासान भाजपा में है।
भाजपा से टिकट के दावेदारों में सबसे ज्यादा वैश्य और ब्राह्मण वर्ग के लोग हैं। इनमें मौजूदा और पूर्व विधायक की पत्नी व पुत्रवधू, मौजूदा व पूर्व जिलाध्यक्ष की पत्नी व बेटी भी शामिल हैं। कुछ ऐसे चेहरे भी हैं जो 10 साल से जनता के बीच रहकर पार्टी के लिए निष्ठा से काम कर रहे हैं। हर कोई अपने परिवार के रसूख और बड़े नेताओं से संपर्कों के सहारे टिकट की जुगत में है।
इधर, कांग्रेस से अब तक सिर्फ एक ही नाम सामने आया है। बसपा से भी करीब पांच महिलाओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है। सपा से एक पूर्व विधायक की पत्नी समेत करीब आधा दर्जन दावेदार हैं। हालांकि सपा से किसी मुस्लिम महिला के ही चुनाव मैदान में आने की बात कही जा रही है। कुछ दावेदार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सीधे संपर्क में है। हालांकि उन्होंने अपना आवेदन जिला स्तर पर भी दिया है लेकिन सपा से टिकट किसको मिलेगा, यह हाईकमान ही तय करेगा।
उधर, बरेली में नगर निगम चुनाव को लेकर भले ही किसी दल ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन सरगर्मी बढ़ने लगी है। टिकट के तलबगार लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं। वह शीर्ष नेताओं की परिक्रमा करने के साथ ही अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं। दिल्ली में भी सिफारिशें लगवाई जा रही हैं। चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद दावेदारों की बैचेनी बढ़ गई है। सत्ताधारी दल में सर्वाधिक दावेदार हैं। यहां मेयर सीट पर ही निवर्तमान मेयर, पूर्व विधायक व महानगर अध्यक्ष समेत 35 आवेदन हुए हैं।
डाॅ. आईएस तोमर का नाम भी सर्वाधिक चर्चा
सभी अपने-अपने अनुभव के आधार पर टिकट मांग रहे हैं। वहीं, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन और डाॅ. आईएस तोमर का नाम भी सर्वाधिक चर्चा में है। जिला संगठन के कई नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व को यही नाम सुझाए हैं। हालांकि इन दोनों नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन नहीं किया है। कांग्रेस में केबी त्रिपाठी समेत आठ लोगों ने आवेदन किए हैं। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के मुताबिक सभी नाम और उनकी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को भेज दी गई है। जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी। बसपा ने दावेदारों के नाम नहीं खोले हैं। हालांकि यह साफ कर दिया है कि पार्टी इस बार मुस्लिम प्रत्याशी पर ही दांव लगाएगी।
बरेली में सुसाइड नोट लिखकर छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान....
12 Apr, 2023 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र की निवासी और प्रेमनगर क्षेत्र में किराए पर रहने वाली छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी। मंगलवार देर रात पुलिस ने शव सील किया। छात्रा के कमरे से मिले सुसाइड नोट में प्रेम प्रसंग में अवसाद की स्थिति का जिक्र था।
नवाबगंज इलाके की छात्रा सालभर से शास्त्री नगर के एक घर में किराए पर रहती थी। वह यहां रहकर टेट की तैयारी कर रही थी। खुद कोचिंग भी पढ़ाती थी। छात्रा ने मंगलवार रात सवा नौ कमरे में लगे पंखे में अपना दुपट्टा फंसाकर फंदा लगा लिया। मकान मालिक के परिवार को पता लगा तो आसपास के कई लोग मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो मेज की दराज में एक सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा था कि आप मेरा फोन नहीं उठाते हैं और आप की मां मुझे पसंद नहीं करती हैं। इसलिए अब मैं दुनिया छोड़कर जा रही हूं, अलविदा गुडबॉय। पुलिस ने मामले को प्रेम प्रसंग मानते हुए छात्रा के परिवार को सूचना दी है।
अगले माह यूपी आएंगे नीतीश कुमार....
12 Apr, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश भर में विपक्षी एकजुटता का स्वर बुलंद कर रहे नीतीश कुमार मई माह में उत्तर प्रदेश का रुख करेंगे। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश संयोजक सत्येंद्र पटेल ने नीतीश कुमार के यूपी दौरे की पुष्टि की। रविवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत में सत्येंद्र पटेल ने कहा कि मिशन 2024 के परिभ्रमण के सिलसिले में नीतिश कुमार का यूपी दौरा होगा। हालांकि, वह कब आएंगे और उनका कार्यक्रम कहां होगा, यह अभी तय नहीं है।
संवाददाता सम्मेलन में सत्येंद्र कुमार ने कहा कि जदयू नगरीय निकाय चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल जदयू पूरे प्रदेश में संगठन विस्तार में लगी हुई है। सदस्यता अभियान के तहत अब तक 1.75 लाख नए सदस्य बनाए गए हैं। इस मौके पर जदयू संयोजक ने महंगाई और किसान हितों के मुद्दों पर सरकार को घेरा।
सरकारी अस्पतालों में संविदा पर काम कर रहे कर्मियों को नियमित किए जाने की मांग भी की। इससे पूर्व निकाय चुनाव की तैयारियों और सदस्यता अभियान को लेकर जदयू की बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई। जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
निकाय चुनाव के सुरक्षा प्रबंधों में तैनात रहेंगे 1 लाख पुलिसकर्मी....
12 Apr, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निकाय चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर यूपी पुलिस ने अपनी कार्ययोजना बना ली है। चुनाव के दोनों चरणों में एक लाख से अधिक पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे और उनके साथ 49,152 होमगार्ड जवान भी सुरक्षा-प्रबंध संभालेंगे। संवेदनशील स्थलों पर 110 कंपनी पीएसी भी मुस्तैद रहेगी। डीजीपी मुख्यालय ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्र सरकार से 70 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भी मांगा गया है।
स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर कड़े प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस संयुक्त रूप से सभी मतदान केंद्रों व मतदेय स्थलों का सत्यापन करायेगी। सभी जिलों में पिछले चुनावों के दौरान हुई हिंसात्मक घटनाओं में शामिल रहे आरोपितों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित कराने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। सं
गठित अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर, रासुका व गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई भी आरंभ की गई है। विशेषकर अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के साथ ही अवैध शस्त्रों की धरपकड़ तेज कराई गई है। जोन व रेंज स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की मानीटरिंग का निर्देश दिया गया है।
लाइसेंसी शस्त्र धारकों का सत्यापन कराए जाने के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों के समन्वय से लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। निर्वाचन के दृष्टिगत पीस कमेटी, संभ्रांत नागरिकों व धर्म गुरुओं की बैठकें कराने के साथ ही चेकिंग बढ़ाई जाएगी। संवेदनशील बूथों को भी नए सिरे से सूचीबद्ध कराया जा रहा है, जिससे वहां अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जा सकें। निर्वाचन के संबंध में प्राप्त शिकायतों का भी समयबद्ध निस्तारण कराया जाएगा।
पिछले चुनाव से इस बार 20 प्रतिशत अधिक मतदान केंद्र निकाय चुनाव में कुल 13757 मतदान केंद्रों तथा 43263 मतदेय केंद्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा होगा। वर्ष 2017 में हुए निकाय चुनाव की तुलना में इनकी संख्या 20 प्रतिशत अधिक है।
कोरोना के बढ़ते मामलों पर अस्पतालों में रखे गए 5000 कर्मी....
12 Apr, 2023 11:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरोना के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए कोविड अस्पतालों में पांच हजार आउटसोर्सिंग कर्मियों की तैनाती का निर्णय लिया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए यह तैनाती की है। इसमें लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, कंप्यूटर आपरेटर, नान मेडिकल साइंटिस्ट व माइक्रोबायोलाजिस्ट शामिल हैं। सभी कर्मचारियों को तत्काल अस्पतालों में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश भर में कोविड अस्पतालों में आउटसोर्सिंग पर तैनात पांच हजार कर्मचारियों की सेवा अवधिक 31 मार्च को खत्म हो गई थी। इस बीच लगातार बढ़ रहे कोरोना रोगियों को देखते हुए सभी को एक माह के लिए रखने का निर्णय लिया गया है। एनएचएम, उप्र की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय की ओर से एक अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक की अवधि के लिए संबंधित कर्मचारियों को सेवा विस्तार किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।
इन पांच हजार कर्मचारियों में से तीन हजार लैब टेक्नीशियन, 1,360 कंप्यूटर आपरेटर, 600 स्टाफ नर्स, 20 नान मेडिकल साइंटिस्ट और बाकी माइक्रोबायोलाजिस्ट शामिल हैं। लैब टेक्नीशियन व कंप्यूटर आपरेटर को 11-11 हजार रुपये मासिक मानदेय, स्टाफ नर्स को 16 हजार रुपये मानसिक मानदेय, नान मेडिकल साइंटिस्ट को 4,200 रुपये मासिक मानदेय और माइक्रोबायोलाजिस्ट को 55 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। मालूम हो कि कोविड अस्पतालों में आउटसोर्सिंग पर कर्मचारियों की पहली लहर के दौरान अप्रैल 2020 में की गई थी।
तब से लगातार तीन-तीन महीने इन्हें सेवा विस्तार दिया जा रहा था। बीते 31 मार्च को इनकी सेवा अवधि पूरी होने के बाद यह मामला लटक गया था। मगर कोरोना के लगातार बढ़ रहे रोगियों को देखते हुए इन्हें एक महीने का सेवा विस्तार देकर राहत दी गई है। विदित हो कि पहले करीब 20 हजार कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग पर रखा गया था लेकिन धीरे-धीरे जरूरत के अनुसार स्टाफ को लगातार घटाया गया। अब पांच हजार आउटसोर्सिंग कर्मचारी कार्यरत हैं।