उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
पार्टी को बरकरार रखने के लिए करने होंगे अधिक प्रयास , पड़ोसी राज्यों में भाजपा की जीत से झामुमो की उड़ी नींद
5 Dec, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड से सटे दो राज्यों छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भाजपा की जीत राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए सतर्क होने का संदेश लेकर आया है। मोर्चा ने अपनी राज्य में दमदार उपस्थिति कायम की है, जिसे बरकरार रखने के लिए अब ज्यादा जोर लगाना होगा। उल्लेखनीय है कि मोर्चा के मजबूत गढ़ में संताल परगना और कोल्हान प्रमंडल शामिल हैं। संताल परगना में विधानसभा की कुल 18 सीटें हैं, जिसमें सिर्फ चार सीटें भाजपा के पास हैं।
कोल्हान प्रमंडल में भी भाजपा की स्थिति विकट
कोल्हान प्रमंडल में स्थिति विकट है। यहां की 14 सीटों पर भाजपा का एक भी विधायक नहीं है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा का यहां से खाता तक नहीं खुल पाया था। इसके ठीक विपरीत सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा की इन इलाकों में तगड़ी पकड़ है।
कांग्रेस-राजद के सहयोग से पिछले विधानसभा चुनाव में उसके प्रत्याशियों ने यहां से सर्वाधिक जीत हासिल करने में सफलता पाई। बदली राजनीतिक परिस्थितियों में भाजपा इन क्षेत्रों में सेंधमारी की भरसक कोशिश करेगी।
पीएम मोदी ने किया झारखंड का दौरा
भाजपा आलाकमान भी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से निवृत्त होने के कारण नए सिरे से अब राज्य में केंद्रित करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते 15 नवंबर को झारखंड का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की थी। कमजोर जनजातीय समूहों के लिए 24 हजार की योजना की लांचिंग के लिए भी इसी स्थल को चुना गया। जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए, वहां आदिवासी बहुल इलाकों में भाजपा की वापसी से यहां भी पार्टी भरसक कोशिश करेगी।
हेमंत सोरेन लगातार चला रहे अभियान
उपलब्धियां निचले स्तर तक पहुंचाने पर फोकस मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाजपा से मिलने वाली चुनौतियों को लेकर सजग और सतर्क हैं। तभी तो बीते एक वर्ष के भीतर वे दो बार पूरे राज्य का दौरा कर चुके हैं।
आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर फिलहाल वे हर जिले में जा रहे हैं। अपनी सभाओं में वे दो मोर्चे पर काम करते हैं। सरकार की उपलब्धियों का बखान करने के साथ वे राजनीतिक मोर्चे पर भी विरोधियों को घेरते हैं। आने वाले दिनों में यह क्रम और तेज होगा।
सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के रणनीतिकार भी इस मुहिम में लगे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में मोर्चा के केंद्रीय महाधिवेशन में टास्क सौंपे थे। वे आनलाइन भी जिला और प्रखंड कमेटियों से संपर्क करते हैं और फीडबैक लेते हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में लोगों की मदद करें। मोर्चा का सदस्यता अभियान भी तेज करने को कहा गया है। वैसे हेमंत सरकार की सक्रियता का लाभ निचले स्तर पर दिखने लगा है।
गैंगस्टर अमन सिंह धनबाद जेल में हुए हिंसक झड़प में मारा गया, अमन के खौफ से कांपता था धनबाद
4 Dec, 2023 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शूटर अमन सिंह ने धनबाद के एक पुलिस इंस्पेक्टर तथा होटवार के जेलर को मारने की भी धमकी दी थी। पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जब अमन सिंह को यूपी से गिरफ्तार कर धनबाद लाया गया था और पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की थी, उस वक्त उसने कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस इंस्पेक्टर निरंजन तिवारी को भी धमकी देने से परहेज नहीं किया था।
होटवार जेल के जेलर की हत्या की रची थी साजिश
इतना ही नहीं, जब कुछ दिनों के लिए उसे धनबाद से रांची के होटवार सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था, उस वक्त उसका वहां के जेल प्रशासन से विवाद हुआ था। उसने होटवार जेल के जेलर की हत्या की साजिश भी कर ली थी। इसका खुलासा तब हुआ जब रंगदारी के एक मामले में अमन सिंह को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की। तब उसने पुलिस को होटवार जेल के जेलर की हत्या की साजिश रचने की बात बताई थी।
यहां तक कि उसने जेलर की हत्या के लिए अपने खास शूटर अभिनव प्रताप सिंह को सुपारी भी दे दी थी। हालांकि वह वारदात को अंजाम नहीं दे सका था।
अमन सिंह रांची में भी खौफ पैदा करना चाहता था। जब अमन के खास अभिनव को उद्योगपतियों से रंगदारी मांगने के मामले में लखनऊ में गिरफ्तार किया गया था, तब अभिनव सिंह ने इन बातों की जानकारी पुलिस को दी थी
बाघमारा में भी कोयले का कारोबार करना चाहता था अमन
अमन कोयला कारोबार में खुद का डीओ लगाने की सोच रहा था। बाघमारा के विधायक ढुलू महतो के क्षेत्र से वह कोयला उठाने की कोशिश में था। इसलिए अमन ने विधायक के करीबी राजेश गुप्ता की हत्या की साजिश रची थी। राजेश की हत्या के लिए अभिनव ने आठ दिन तेतुलमारी में रहकर रेकी की थी। वह रवि ठाकुर के घर ठहरा था।
दो पिस्टल और 10 मैगजीन लेकर अभिनव उप्र से आया था। पल्सर बाइक की व्यवस्था रवि ने ही की थी। जिस जिन हत्या करनी थी, उस दिन काफी भीड़ थे। इस कारण काम नहीं हो पाया था। वह बम फेंककर वहां से भाग गया था।
अभिनव ने पुलिस को बताया था कि अमन के कहने पर ही उसने मां अंबे आउटसोर्सिंग के मैनेजर और उसके ड्राइवर पर गोली चलवाई थी। गोविंदपुर सिटी पेट्रोल पंप में फायरिंग भी अमन सिंह के कहने पर ही किया गया था। जीएम रेड्डी की गाड़ी पर फायरिंग और व्यवसायियों से रंगदारी मांगने में भी उसकी भूमिका थी।
बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के झासे से ठगे लाखों रुपये, आरोपी गिरफ्तार
4 Dec, 2023 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी के आरोपी फुलवरिय़ा गांव निवासी योगाचार्य गुडाकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि चर्चित योगगुरु गुडाकेश को एक अन्य सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह कार्रवाई फुलवरिया थाने के पुलिस ने की है.
इस संबंध में तेघरा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया है कि ठगी और जालसाजी के आरोपी योग गुरु, गुडाकेश गिरफ्तार किया गया है और कुछ फुलवरिया थाना अंतर्गत में लूट और चोरी के मामले में उद्भेदन हुआ है. इस दौरान डीएसपी ने बताया है कि योग गुरु, गुडाकेश के ऊपर फुलवरिया थाना क्षेत्र में कई संगीत मामला दर्ज था. उसे मामले में लगातार वह फरार चल रहे थे.
इस दौरान तेघड़ डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि गुडाकेश का गोटिया है. रविंद्र प्रसाद इसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें उसके ऊपर मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. तेघरा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि योग गुरु गुडाकेश के ऊपर कई ठगी और जालसाजी का मामला फुलवरिया थाना में दर्ज था.
उन्होंने आगे बताया कि कल भी एक आवेदन गुडाकेश के ऊपर ठगी और जालसाजी का मामला दर्ज हुआ था. तेघरा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि गुडाकेश के ऊपर कई ठगी और जालसाजी सहित नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को लगातार चूना लगाते रहता था. पुलिस को इसके बारे में लगातार शिकायत मिलती रहती थी. इसी शिकायत के आलोक में योग गुरु गुडाकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजा जा रहा है.
बीवी से छुपाकर एक साल तक प्रेमिका के साथ लिव-इन में रहा युवक, बीवी ने किया हंगामा...
4 Dec, 2023 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Begusarai: बेगूसराय की सड़कों पर रविवार (03 दिसंबर) को 'पति-पत्नी और वो' का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. घंटों तक सड़क पर चिल्लम-चिल्ली होती रही. अंत में पुलिस को आकर मामले को सुलझाना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, घटना नगर थाना क्षेत्र के शर्मा टोली की है. बताया जा रहा है कि नयागांव थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर गांव के रहने वाले धीरज कुमार यहां एक महिला के साथ रहता था. महिला को उसने अपनी पत्नी बताकर मकान किराए पर लिया था. एक साल तक सबकुछ सामान्य चलता रहा, लेकिन फिर रविवार (03 दिसंबर) को एक और महिला की एंट्री हुई.
महिला खुद को धीरज कुमार की पत्नी बता रही थी. उसने जब अपने पति को किसी अन्य महिला के साथ देखा तो भड़क उठी और हंगामा काट दिया. सड़क पर मारपीट होने से भीड़ लग गई. यह तमाशा घंटों तक चलता रहा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंचकर धीरज कुमार और दोनों महिलाओं को अपने साथ थाने ले गई.
बताया जा रहा है कि धीरज कुमार शादीशुदा था. वह अपनी पत्नी से छुपकर आर्केस्ट्रा डांसर मोनिका कुमारी के साथ यहां किराए के मकान में रह रहा था. जब पत्नी को इसकी भनक लगी तो वह पहुंच गई. उसने धीरज कुमार को अन्य महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. इस पर बवाल हो गया. वहीं पुलिस ने बताया कि तीनों को थाने ले जाकर समझाया-बुझाया गया है. मामला दर्ज कराने पर आगे की कार्रवाई होगी.
स्टांप चोरी में फंसी टोल वसूलने वाली तीन कंपनियां
4 Dec, 2023 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सौ रुपये के स्टांप पर जोया टोल की वसूली के खेल में फंसी तीन कंपनियों पर सुनवाई के बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह ने सात करोड़ चार लाख 17 हजार 240 रुपये का जुर्माना लगाया है।
जुर्माने की रकम एक माह के अंदर जमा करने के निर्देश दिए हैं। जिन कंपनियों पर अर्थदंड डाला गया है, उनमें से किसी ने एक साल के लिए टोल वसूली का ठेका लिया था तो किसी ने तीन माह का। स्टांप चोरी कर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया था। तीनों ही कंपनियां अलग-अलग राज्यों की हैं।
महाराष्ट्र के ठाणे की मैसर्स ईगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड ने 23 जून 2016 से 22 जून 2017 तक के लिए जोया टोल प्लाजा पर वसूली के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से अनुबंध किया था। यह सालभर के लिए 56 करोड़ 86 लाख 74 हजार 990 रुपये में 100 रुपये के स्टांप पर हुआ था। इसमें कंपनी ने एक करोड़ 13 लाख 73 हजार 400 रुपये की स्टांप चोरी की थी।
सहायक महानिरीक्षक निबंधन की जांच में उसकी पुष्टि हुई थी। तब से यह मामला एडीएम कोर्ट में विचाराधीन था। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कंपनी को स्टांप ड्यूटी चोरी का दोषी माना और तीन करोड़, 41 लाख 20 हजार 200 रुपये जुर्माना लगाया है। इसके अतिरिक्त विलेख के निष्पादन की तिथि से वास्तविक वसूली की तिथि तक कम स्टांप की धनराशि पर 1.5 प्रतिशत प्रति माह की दर से ब्याज वसूलने के निर्देश दिए है।
30 दिन का समय धनराशि जमा करने के लिए कंपनी को दिया गया है। इसके अलावा मुंबई के सुरेंद्र कुमार शुक्ला ने 11 अक्टूबर 2018 से 11 जनवरी 2019 तक टोल वसूली के लिए करार किया था। यह अनुबंध 14 लाख 63 हजार 999 रुपये में तीन माह के लिए था।
सहायक महानिरीक्षक निबंधन की जांच में पता चला था कि उन्होंने कम स्टांप पर अनुबंध कर 36 लाख 30 हजार 620 रुपये की स्टांप ड्यूटी चोरी की। इस प्रकरण में सुनवाई के बाद एडीएम कोर्ट ने कंपनी पर 1 करोड़ 8 लाख 91 हजार 860 रुपये जुर्माना लगाया है।
वहीं, इंदौर की मैसर्स प्रकाश असफल्टिंग एंड टोल हाईवे इंडिया लिमिटेड ने 12 फरवरी 2019 से 15 मई 2019 तक प्राधिकरण से अनुबंध किया था। यह 15 लाख 51 हजार रुपये में हुआ था। इसमें भी कंपनी ने 84 लाख 68 हजार 460 रुपये की स्टांप चोरी की थी। इस मामले में एडीएम कोर्ट ने कंपनी को 2 करोड़ 54 लाख 5 हजार 80 रुपये अर्थदंड डाला है।
पति से हुए विवाद पर, दो साल के बेटे के साथ फंदे पर लटककर महिला ने दी जान
4 Dec, 2023 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के गगनई राव मोहल्ले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। एक महिला ने पति के फटकार से नाराज होकर अपने दो वर्षीय मासूम बेटे को साथ लेकर फंदे में लटक गई। मौके पर ही दोनों की मृत्यु हो गई। इस दर्दनाक घटना ने मोहल्ले को हिलाकर रख दिया है। मौके पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे हुए हैं। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लिया है।
यह है मामला
जामवंत निषाद निवासी गगनई राव का दो वर्षीय पुत्र दिव्यांशु घर के पास ही रविवार को मोटरसाइकिल की चपेट में आ गया था। जिससे उसको हल्की चोट लगी थी। जामवंत घर पर आया तो उसकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी। उसने नाराजगी जताते हुए बेटे की देखभाल के लिए पत्नी को फटकार लगाई। इसी बात से नाराज होकर सोमवार की सुबह करीब पांच बजे किरण (25) पत्नी जामवंत ने अपने पुत्र दिव्यांशु (2) को घर के अंदर कमरे में फंदे से लटक गई।
इस दर्दनाक घटना में दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई। दो वर्षीय मासूम की मृत्यु की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव के लोगों की आंखों में आंसू है। इस कदम को लेकर लोग किरन की भर्त्सना कर रहे हैं। इस पूरे घटना ने समूचे मेंहदावल क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। पुलिस अधीक्षक, सीओ, थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया है।
परिवार के सदस्यों से वार्ता की गई है। गांव के लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। सीओ अंबरीश भदोरिया ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मामला बेहद हृदयविदारक है। पूरे मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
तीन राज्यों में BJP की जीत पर बोले CM योगी....
4 Dec, 2023 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में मिली भाजपा की जीत का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी के विकास व कल्याणकारी माडल को दिया है। रविवार को एनेक्सी भवन में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता ने एक बार फिर मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है। भारत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए मोदी के प्रयास को भी जनता ने भाजपा को जीत दिलाने के जरिये स्वीकारा है।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को भाजपा से मिली करारी हार से यह दिखने लगा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने मिली जीत की पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
मौसम बदल रहा है अपना रूप, चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' दिखाएगा असर, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश
4 Dec, 2023 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Jharkhand Weather:राजधानी रांची समेत पूरे राज्य के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। हवा की दिशा में बदलाव आने से आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और कहीं कहीं हल्की वर्षा होने की भी संभावना है।
दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिसका प्रभाव 5 दिसंबर से पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद की माने तो कम दबाव का प्रभाव 4 दिसंबर की शाम के बाद चक्रवाती तूफान के रूप में चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश व इससे सटे उत्तरी तमिलनाडु तटों को पार कर सकता है।
इसके अलावे 5 दिसंबर से झारखंड के अधिकतर जिलों में वर्षा होने की संभावना है। राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में आने वाले कुछ दिनों के बीच यहां के न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
छाए रहेंगे बादल
राज्य के विभिन्न हिस्सों में बादल छाने से न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि होगी, इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। रविवार को कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।
कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा होने की संभावना
राज्य में 3 और 4 दिसंबर को सुबह के समय हल्का या मध्यम कोहरा या धुंध छाए रहेंगे। इसके बाद आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा।
5 दिसंबर को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से यानी सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा में कुछ जगहों पर हल्की और मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 6 दिसंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं 7 दिसंबर को झारखंड के दक्षिणी भाग में अलग अलग जगहों पर हल्की वर्षा भी हो सकती है।
1.4 लाख में बिक गई ममता, बच्ची के पैदा होते ही मां ने दलाल से कर दिया सौदा
4 Dec, 2023 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवजात बच्ची की खरीद-फरोख्त करने में संलिप्त धनबाद के कतरास के रहने वाले दंपती समेत पांच को सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसपी के पास आए बच्ची के अपहरण से संबंधित फोन काॅल आने के बाद की गई।
नवजात को बेचने की खातिर दलाल से किया सौदा
गिरफ्तार आरोपितों में कतरास थाना क्षेत्र के पचगढ़ी आकाशकिनारी निवासी बीरेंद्र कुमार झा, उनकी पत्नी रंजना झा समेत नवजात को रुपयों की खातिर बेचने वाली मां गिरिडीह सदर थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी शंकर यादव की पत्नी गुड़िया देवी, पचंबा थाना क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्लों की रहने वाली दो सहिया गुड़िया कुमारी व चंद्रवती देवी शामिल हैं।
एक महीने पहले ही हुआ बच्ची का जन्म
इस खरीद-फरोख्त मामले में शामिल रहने वाले एंबुलेंस चालक बोकारो निवासी दीपक कुमार उर्फ अमन आनंद के अलावा दलाल राजेश कुमार व राजेश बर्णवाल उर्फ गुड्डू पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। गिरफ्तार पांचों आरोपितों को रविवार को चिकित्सीय जांच कराते हुए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
बच्ची को खरीदने वाले दंपती नि:संतान हैं और वह एक बच्चे को गोद लेने को लेकर कई लोगो के संपर्क में थे। थानेदार कमलेश पासवान ने बताया कि सिहोडीह की महिला गुड़िया देवी ने करीब एक माह पूर्व एक बच्ची को नर्सिंग होम में जन्म दिया था।
1.4 लाख में हुआ नवजात का सौदा
इसके बाद सहिया व एंबुलेंस चालक समेत दलालों ने मिलकर उससे बात की तो वह बच्ची को बेचने को तैयार हो गई। इसे लेकर उक्त नि:संतान दंपती से बात कराई गई। 1.4 लाख में नवजात के लिए सौदा हुआ। बच्ची की मां को दंपती की ओर से एक लाख रुपये भी दिए गए तथा 40 हजार रुपये बाद में देने की बात कही गई।
मां को बकाया रुपये नहीं मिले तो उसने बच्ची को सहियाओं द्वारा रख लेने की आरोप लगाते हुए एसपी के यहां आवेदन दिया।
इस पर सनहा दर्ज करते हुए अनुसंधान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई तो परत-दर-परत राज खुलता गया और एक-एक कर पांचो आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पहली बार जिला स्तर पर, स्वास्थ्य विभाग 'नियो नेटाल एंबुलेंस' का इंतजाम करने जा रहा है
4 Dec, 2023 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जन्म के कुछ ही घंटों व दिनों बाद नवजातों की मौत होना राज्य सरकार के लिए चिंता का सबब बन चुका है। बच्चों की मृत्यु दर कम करने के लिए सरकार अपनी प्रतिबद्धता कई बार जता चुकी है। लेकिन पहली बार जिला में इसको लेकर अब सार्थक पहल की जा रही है। नवजातों की जान बचाने के लिए अब नियो नेटाल एंबुलेंस की व्यवस्था जिला स्वास्थ्य विभाग करने जा रहा है।
राज्य के सभी जिलों को एक-एक नियो नेटाल एंबुलेंस
वैसे तो नवजातों की जान बचाने के लिए कोरोना काल में सदर अस्पताल में 12 बेड वाला एसएनसीयू (स्पेशल नियो नटाल केयर यूनिट) खोला गया था। साथ ही डीएमएफटी मद से विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई थी, लेकिन इसके बाद भी नवजातों को कई मामलों में रेफर करना पड़ता है।
इन्हीं बच्चों की जान बचाने के लिए इस विशेष एंबुलेंस का प्रबंध किया गया है, जो नवजात को घर से अस्पताल तक पहुंचाएगा। 108 एंबुलेंस की तर्ज पर इसका संचालन किया जाएगा। राज्य के सभी जिलों को इस तरह की एक-एक एंबुलेंस दी गई है।
यह होती थी परेशानी
अब तक सामान्य एंबुलेंस में शिशु व प्रसूति माता को साथ रेफर करने पर स्वजन को नवजात को गोद में लेकर बैठना पड़ता था। प्रसूति माता को बेसिक लाइफ सपोर्ट या एडवांस लाइफ सपोर्ट की सुविधा मिलती थी, पर बच्चों को नहीं। अब नियो नेटाल एंबुलेंस में नवजात के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध होगी। डाक्टर के रेफर के उपरांत इस वाहन से दूसरे जगह अस्पताल तक पहुंचाने में कारगर साबित होगा।
एंबुलेंस में बाॅक्सनुमा केबिन होगा, जिसमें नवजात को रखकर उसे चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराते हुए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाया जाएगा। इसमें वार्मर, आक्सीजन, एएमबीयू बैग आदि होगा। इसमें स्वजन के बैठने की भी व्यवस्था होगी।
गौरतलब है कि सदर अस्पताल में स्थित एसएनसीयू में जनवरी से नवंबर 23 तक 722 नवजात को भर्ती कराया गया। इनमें से 446 ठीक होकर लौटे। 42 बच्चों को स्वजन डाक्टर के सलाह के बिना ही चुपचाप लेकर चले गए। चिकित्सीय भाषा में इसे लामा कहा जाता है। 111 को रेफर किया गया। 50 नवजात की मौत हो गई।
घर नहीं लेने वालों की बल्ले-बल्ले, 177 परिवारों को मिलेगा आवास का लाभ
3 Dec, 2023 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पाकुड़ के पचुवाड़ा नार्थ कोल प्रखंड अंतर्गत विस्थापित गांव चिल्गो का शनिवार को राजमहल सांसद विजय हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी एवं डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने दौरा किया। इस दौरान चिल्गो गांव के फुटबॉल मैदान में विस्थापित एवं प्रभावित होने वाले चिल्गो गांव के ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
ग्रामीणों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। ग्रामीणों की शिकायतों की संख्या ज्यादा होने के कारण सांसद, विधायक एवं डीसी ने 11 दिसंबर को शिविर लगाकर आवेदन के माध्यम से संबंधित समस्याओं के कागजात के साथ उपस्थित होने को कहा।
विशुनपुर एवं चिल्गो गांव के विस्थापितों की दी जानकारी
संवाद कार्यक्रम की शुरुआत में पचुवाड़ा नार्थ कोल ब्लॉक की आवंटी कंपनी डब्लूपीडीसीएल के जीएम रामाशीष चटर्जी ने बताया कि पूर्व में विस्थापित किए गए विशुनपुर गांव के कुल 131 परिवारों को आर एंड आर के तहत कॉलोनी बनाकर बसाया गया है, जिसमें सभी परिवारों को बिजली, पानी, सड़क, विद्यालय, जनरेटर सहित अन्य कई सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। इसी प्रकार अगले चरण में विस्थापित होने वाले चिल्गो गांव के 177 परिवारों का एसआइए सर्वे कराकर उन्हें कालोनी बनाकर शिफ्ट किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 177 परिवारों में से 118 लोगों ने नए स्थान पर बसने को लेकर अपनी सहमति दे दी है। शेष बचे 59 परिवारों ने आवास के बदले मुआवजा लेने पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने आगे बताया कि जो परिवार आवास का लाभ नहीं लेंगे, उन्हें लगभग 18 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने सुनाई अपनी समस्याएं
चिल्गो गांव से विस्थापित होने वाली मिरु हेम्ब्रम ने कहा कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। उसकी एकमात्र बेटी संजली मरांडी है, बेटी का पति भी घरजमाई के रूप में हमारे घर में ही रहता है, लेकिन एसआइए सर्वे रिपोर्ट में नाम नहीं होने के कारण उसे किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल रहा है।
इस पर सांसद एवं डीसी ने कहा कि ऐसे परिवार जिनके घर में कोई पुरुष नहीं हैं या जिनके परिवार में कोई पुरुष घरजमाई के रूप में रहता है उस परिवार को भी एसआइए रिपोर्ट में जोड़ कर उसे सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। कई अन्य ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखीं।
विधायक ने WPDCL के अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी
विधायक दिनेश मरांडी ने डब्लूपीडीसीएल के अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। विधायक ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि उनको यह शिकायत मिली है कि डब्लूपीडीसीएल के अधिकारी कार्यालय में बैठकर ग्रामीणों की शिकायतों को नजरअंदाज कर देते, जो ग्रामीण अपनी शिकायत या समस्या लेकर जाते हैं उनके निराकरण की दिशा में कोई पहल नहीं की जाती, यह बर्दाश्त के बाहर है।
जीवन निर्वहन के लिए मिलेंगे तीन लाख
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद विजय हांसदा ने कहा कि प्रत्येक परिवार को जीवन निर्वाह के लिए एक लाख के स्थान पर तीन लाख रुपये दिए जाएंगे, जिसकी रिपोर्ट कमिश्नर के पास गई हुई है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद जीवन निर्वाह की राशि में बढ़ोतरी की जाएगी।
डीसी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में एसआइए सर्वे रिपोर्ट से संबंधी समस्याएं सामने आ रही है। मौके पर बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, बीजीआर के वाइस प्रेसिडेंट अनिल रेड्डी, प्रखंड प्रमुख जुहीप्रिया मरांडी सहित अन्य मौजूद थे।
दुमका में हुआ बड़ा हादसा, तीन मोटरसाइकिल आपस में टकराईं, दो की मौके मौत
3 Dec, 2023 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के दुमका जिले में शनिवार शाम को तीन मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना राजधानी रांची से लगभग 325 किलोमीटर दूर रामगढ़ के ठाडीहाट गांव में हुई, जब एक ट्रक को ओवरटेक करते समय एक मोटरसाइकिल दूसरे दोपहिया वाहन से टकरा गई। इसके बाद पीछे आ रही एक तीसरी मोटरसाइकिल ने अन्य दो से टकरा गई।
जरमुंडी उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आमोद नारायण सिंह ने कहा, हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच घायलों को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। मृतकों की पहचान राजेंद्र गिरी (35) और किसन राय (30) के रूप में की गई।
15 श्रमिकों को एक करोड़ की विभिन्न योजनाओं का मिलेगा लाभ
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग से सुरक्षित बचाए गए प्रदेश के 15 श्रमिकों और उनके परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रमिकों को एक करोड़ 11 लाख रुपये से अधिक की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाए। इससे पहले, घर वापसी पर श्रमिकों का शुक्रवार को यहां राजधानी में भव्य स्वागत किया गया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को यह भी आश्वासन दिया कि वह उनके रोजगार और उन्हें दी जाने वाली योजनाओं की निगरानी स्वयं करेंगे।
विधवा महिला को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, तीन आरोपियों को गिरफ्तार
3 Dec, 2023 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के पलामू जिले में एक महिला को डायन बता एक परिवार ने पीट-पीटकर मार डाला। चैनपुर थाना क्षेत्र के बसरियाकला गांव में हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने महिला (48) के देवर और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रेश्मा रामेसन ने कहा कि विधवा महिला को उसके जीजा ने जादू-टोना करने के संदेह में डंडे से पीट-पीटकर मार डाला और फिर अपने दो बेटों की मदद से उसके शव को गांव के कुएं में फेंक दिया। हत्या में इस्तेमाल किया गया खून से सना डंडा बरामद कर लिया गया है।
आंध्र प्रदेश के तूफान के कारण रेलवे ने निरस्त की कई ट्रेनें, बढ़ी यात्रियों की दिक्कतें
3 Dec, 2023 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दक्षिण भारत की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए मुश्किल बढ़ सकती है। रेलवे ने आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मिचौंग तूफान के कारण कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। ट्रेन नंबर 12511 गोरखपुर -कोचुवेली एक्सप्रेस तीन दिसंबर को निरस्त कर दी गई है। इसी तरह 12512 कोचुवेली से गोरखपुर को छह दिसंबर को संचालित नहीं किया जाएगा। ट्रेन नंबर 16093 चेन्नई -लखनऊ एक्सप्रेस पांच दिसंबर को रद्द रहेगी। जबकि 16094 लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस सात दिसंबर को नहीं जाएगी।
कोहरे से ट्रेन निरस्त
रेलवे ने कोहरे के कारण नंबर 15026 आनंद विहार मऊ एक्सप्रसे को 8, 15, 22, 29 दिसंबर, 5, 12, 19, 26 जनवरी, 2, 9, 16, 23 फरवरी व एक मार्च को निरस्त कर दिया है।
विमान सेवाएं प्रभावित
कोहरे के कारण विमान सेवाओं पर लगातार असर पड़ रहा है। शनिवार को लखनऊ दिल्ली की रात 8:10 बजे की उड़ान 58 मिनट देरी से रवाना हुई। इसी तरह इंडिगो की दोपहर 3:10 बजे का विमान 35 मिनट, दोपहर 1:30 का विमान 2:30 घंटे, दिल्ली-लखनऊ का शाम 7:30 बजे का एयर इंडिया का विमान 40 मिनट, इंडिगो का शाम 6:16 बजे का विमान 46 मिनट लखनऊ-मुंबई का शाम 6:28 बजे का इंडिगो का विमान दो घंटे, दोपहर 2:52 बजे का विमान 1:20 घंटे, रात 12:34 बजे का विमान 2:30 घंटे उड़ान भर सका।
वहीं 04651 जयनगर अमृतसर स्पेशल 11 घंटे, 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल आठ घंटे, 04489 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली स्पेशल 14 घंटे, 01675 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार स्पेशल 10 घंटे, 01431 पुणे-गोरखपुर स्पेशल पांच घंटे, 04005 जयनगर-दिल्ली स्पेशल आठ घंटे, 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस 12 घंटे, 13257 जनसाधारण एक्सप्रेस सवा 11 घंटे, 19616 कामाख्या-उदयपुर कविगुरु एक्सप्रेस 14 घंटे, 12327 हावडा देहरादून उपासना एक्सप्रेस 14 घंटे, 12370 कुंभ एक्सप्रेस पौने सात घंटे, 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे लेट हुई।
स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे
रेलवे कामाख्या-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन 05624 स्पेशल कामाख्या से चार दिसंबर को रात 11 बजे चलकर पांच की रात तीन बजे लखनऊ होते हुए छह दिसंबर दोपहर 12 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन 05623 स्पेशल नई दिल्ली से छह दिसंबर को दोपहर 3:10 बजे चलकर रात 11:35 बजे लखनऊ हाेते हुए कामाख्या जाएगी।
भाजपा के अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने कहा, यदि सीएम ने गलती नहीं की वह ईडी से क्यों भाग रहे हैं?
3 Dec, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर कथित भ्रष्टाचार और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "अगर वह बेदाग हैं तो उन्हें ईडी का सामना करना चाहिए।" पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने शनिवार को धनबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा, 'अपराधियों, कोयला चोरों और पुलिस के बीच सांठगांठ ने झारखंड में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब कर दी है। कोयला क्षेत्र धनबाद में पूरी मशीनरी कोयला चोरी में शामिल है और इसका हिस्सा सीधे मुख्यमंत्री को जाता है। मरांडी ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से भाग रहे हैं।
उन्होंने कहा, "अगर मुख्यमंत्री ने कुछ गलत नहीं किया है तो वह ईडी से क्यों भाग रहे हैं? अगर वह पाक साफ हैं और उन्होंने कोई काला धन नहीं कमाया है तो उन्हें ईडी का सामना करना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "झारखंड में अपराध और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। राज्य के युवाओं का पलायन जारी है। रोजगार की खराब स्थिति के कारण, झारखंड के 15 मजदूर, जो नौकरी के लिए उत्तराखंड गए थे, एक सुरंग में फंस गए। धनबाद सदर के भाजपा विधायक ने कहा, "धनबाद में जबरन वसूली बढ़ रही है। दूसरी ओर, धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने भी जिले में बढ़ते अपराध और कोयला लूट पर चिंता जताई।"