उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
बांका जिला में एक प्रेमी का शादीशुदा प्रेमिका से मिलना पड़ा भारी...
6 Dec, 2023 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के बांका जिला में एक प्रेमी का शादीशुदा प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया. जब वह अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और घरवालों ने पकड़ लिया. इसके बाद प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. जिसे गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महिला के घरवालों ने पिटाई कर दी
मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर गांव निवासी बिट्टू झा का गांव के ही बगल की एक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बिट्टू को महिला ने फोन के माध्यम से घर पर बुलाया था. पुलिस को दिए आवेदन में बिट्टू झा ने कहा कि पड़ोस के गांव की एक महिला ने फोन कर अपने घर पर बुलाया था. इसके बाद अचानक गाली-गलौज करते हुए मेरा हाथ पैर बांधकर लाठी डंडे से महिला के घरवालों ने पिटाई कर दी.
भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर
बिट्टू झा ने प्रेमिका के घरवालों समेत पांच लोगों पर जमकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि हल्ला करने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचा तो आरोपी घटना वाली जगह से फरार हो गए. इसके बाद बेहोशी हालत में बिट्टू झा को जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर इलाज करने के बाद काफी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है.
फोरलेन के किनारे मिला महिला का शव....
6 Dec, 2023 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एम्स थाना क्षेत्र के फोरलेन बाइपास पर फरेन नाले पुल के नीचे मंगलवार की सुबह 28 वर्षीय महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव देखने से लग रहा था कि हत्या के बाद यहां लाकर फेंका गया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पर पहुंची एम्स पुलिस ने पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।
कुशीनगर से लखनऊ की तरफ जाने वाली लेन में फरेन नाला पुल के नीचे महिला का शव मंगलवार को करीब 10 बजे लोगों ने देखा। महिला मैरून कलर की चेक मैक्सी पहने हुई थी। गले में मंगलसूत्र, पैर में पायल, कान में गहने पहने हुई थी। उसके गले पर कसे जाने का निशान था। पास में दुपट्टा का कटा हुआ आधा हिस्सा मिला है।
सूचना पाकर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। उनकी सूचना पर सीओ कैंट मानुष पारिक थानाध्यक्ष अपने के साथ पहुंच कर जांच कर शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया गया। शव की पहचान के बाद ही मौत की वजह साफ होने की बात कही जा रही है।
आज और कल यूपी को प्रभावित करेगा चक्रवात मिचौंग, जाने क्या होंगे इसके असर
6 Dec, 2023 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चक्रवाती तूफान मिचौंग मंगलवार की दोपहर में दक्षिणी आंध्रप्रेश के तट को पार कर गया। इसके उत्तर की ओर बढ़ने का असर बुधवार और बृहस्पतिवार को प्रदेश के विंध्य क्षेत्र व आसपास और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश को प्रभावित करने के पूरे आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, छह और सात दिसंबर हल्की से मध्यम बारिश प्रभावित इलाकों में हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। सात दिसंबर के बाद मौसम शुष्क रहेगा।
11 दिसंबर को फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, सात दिसंबर से 10 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन फिर 11 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम बदलेगा।
सामान्य रहा मौसम, कोई बड़ा बदलाव नहीं
मंगलवार को मौसम प्रदेश में सामान्य रहा। एक या दो स्थानों पर मध्यम व हल्का कोहरा छाया रहा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं हल्का कोहरा रहा। अधिकतम तापमान वाराणसी में 30 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस बरेली में दर्ज किया गया।
शिक्षा विभाग ने मदरसा बोर्ड को आदेश भेजा, 50 मदरसों की मान्यता रद्द...
6 Dec, 2023 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में 50 मरदसों की मान्यता रद्द कर दी गई है. दरभंगा जिले के अलग-अलग प्रखंड में सबसे ज्यादा 32 मदरसों को रद्द किया गया है. साथ ही सभी मदरसों के शिक्षकों के वेतन को रोक दिया गया है. इस बड़ी कार्रवाई से मदरसा संचालकों और शिक्षकों में हडकंप मच गया है. आइए इस ऑर्टिकल में पूरा मामला जानते हैं.
दरअसल, पटना हाई कोर्ट से पारित आदेश के आलोक में गठित तीन सदस्यीय समिति के जांच प्रतिवेदन पर बिहार के 50 मदरसा की प्रस्वीकृति रद्द करने को कहा गया है. इसमे सबसे अधिक दरभंगा जिला के 32 अनुदानित मदरसों की प्रस्वीकृति रद्द करने की अनुसंशा की गई है. माध्यमिक शिक्षा पटना के विशेष निदेशक सचिन्द्र कुमार ने इस सबंध में बिहार मदरसा बोर्ड के सचिव को पत्र भेजकर कर 32 मदरसा शिक्षकों के वेतानानुदान स्थगित करने को कहा है. विभागीय स्तर पर गठित समिति की अनुशंसा के आधार पर 29 नवंबर 1980 के संकल्प संख्या-1090 में निहित प्रस्वीकृति की शर्तों में ये मदरसों की आधारभूत संरचना, भूमि ,समान स्तर से मदरसों की दूरी की कमी की वजह से प्रस्वीकृति रद्द करने का निर्देश दिया गया है.
इन मदरसों की मान्यता हुई रद्द
बता दें कि पटना हाई कोर्ट में सीडब्लू जेसी 20406/2018 के जरिए से मोहम्मद अलाउद्दीन बिस्मिल की तरफ से याचिका दायर में 24 जनवरी 2023 के पारित आदेश पर कारवाई की गई है. दरभंगा जिले के 32 मदरसा की प्रस्वीकृति रद्द के सूची में सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत रामपुरा मदरसतुल बनात सखावतिया और अज्ञासपुर में मदरसा सैफुल इस्लाम, जाले में नरौछ धाम के मदरसा दारूल बनात और जहांगीर टोला में मदरसा इस्लामिया बहरूल उलूम, सदर प्रखंड के बड़ी भलनी में मदरसतुल सालेहाल, भलनी में मदरसा तालिमुल इस्लाम, मदरसतुल बनात फारूकिया और लोआम में मदरसतुल सालेहात, छोटाई पट्टी में मदरसा दिनियां रामपुर और मदरसा जामेतुल बनात, काबरिया,अलीनगर प्रखंड के घमसाइन मोमिन टोल में मदरसा दारूल बनात के साथ मिसवाहुल उलूम को रद्द किया गया है.
मदरसा मसीहा दारूल बनात बघेला और मोतीपुर मिर्जापुर में मदरसा नसीमियां बनात, गौड़ा बौराम के नारी में मदरसा उस्मानियां निसवा और आसी में मदरसा तालिमुल कुरान, केवटी के शेखपुरा डगरवाड़ा में मदरसा इस्लामिया, बाबू सलीम पुर में मदरसा मदरसतुल बनात. इसके साथ ही रजौड़ा में मदरसा इस्लामिया, घनश्यामपुर के पड़री में मदरसा कादरिया और शाहपुर गनौन में मदरसा समीनुल उलूम, कुमरौल में मदरसा अनवारूल उलूम, बहादुरपुर डलौर शोभन में मदरसा मोहम्मदिया हुसैनाबाद और मिल्की चक में मदरसा बनातुल फातिमा, धरनीपट्टी में मदरसा मदरसतुल बनात तसलिमिया और हरिचंदा में मदरसा बनात इस्लामिया, मनीगाछी के मरवा घाट में मदरसा फैजूल रसूल,हायाघाट चन्दन पट्टी में मदरसा इमामिया, बिलासपुर में मदरसा अब्दुर खनसिवां, बहेड़ी के जोरजा निमैठी में मदरसा बदरूल उलूम अब्बासिया शामिल है.
वेतन अनुदान को स्थगित करने के आदेश
अब प्रदेश के कई जनपद के जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) और कोषागार पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेज कर वेतानानुदान स्थगित किया जाता है. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड नियमावली 2022 के नियम 12(2)में प्रावधान के अनुसार, आवश्यक कारवाई करने को कहा गया है. इस बाबत डीएम राजीव रौशन ने बताया कि विशेष निदेशक का एक पत्र संज्ञान मे आया है. जिसमें माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक मे मदरसा बोर्ड को निर्देश दिया गया है. दरभंगा जिले के कुल 32 संस्थान का उसमें जिक्र है. कारवाई विभाग की तरफ से मदरसा बोर्ड के निर्देश के आलोक में किया जा रहा है. जिला के लिये भी जो आदेश होगा उसका अनुपालन कराया जायेगा. अभी वेतन अनुदान और अन्य को स्थगित करने के आदेश दिये गये है.
यह मदरसा कौन चलाता है?
इस बाबत स्थानीय भलनी निवासी मो. रजा ने बताया कि यहां के लोगों को तो पता ही नहीं है कि यह मदरसा कौन चलाता है. किन लोगों का इनमें नाम है. भलनी के इस मदरसा में कौन कमेटी है किन लोगों का नाम है. यह सिर्फ कागज पर ही चल रहा है. इसमें कौन शिक्षक है यह भी हम लोगों को पता नहीं है. पब्लिक को इससे कोई फायदा नहीं है. वहीं, मदरसा रहमानिया पूरा के शिक्षक इनको अख्तर ने बताया कि इसमें हम लोग कुल छह शिक्षक हैं. सैलरी की बात करें तो 1 लाख 70 हजार कुछ है जो हम लोगों को 6 शिक्षक में कुल मिलाकर मिलता है. इसमें 150 से 175 बच्चे हैं, जो अभी मदरसा के रद्द की बात आई है उसमें दरभंगा में 32 मदरसा और बिहार में कुल 50 मदरसा शामिल है.
शिक्षक की परेशानी क्या है?
मदरसा के शिक्षक कमुद्दीन ने बताया कि सरकार ने 2459 मदरसा को 1987 में मंजूरी दिया. जिसमें 2010 में सरकार का एक नोटिफिकेशन आया था, जिसमें कहा गया था कि हम पेमेंट देंगे और सरकार नियोजित शिक्षक के पेमेंट के बराबर देंगे. 23 सितंबर 2013 में सरकार ने पेमेंट दिया. इसमें 2459 मदरसा में से 205 मदरसा को जो अब तक मिल रहा है. वो भुगतान नहीं अनुदान दे रहे हैं. उसके बाद जिले के डीओ अधिकारी ने विभिन्न मदरसा में जाकर जांच की और उसके बाद अभी तक अनुदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में सीतामढ़ी के मदरसे का एक केस कोर्ट में आया और उसी में सारे को लपेटा गया और उसके बाद अब चिट्ठी आई है जिसमें वेतन को रोक दिया गया है. अब 50 मदरसे को रद्द करने की बात सामने आई है जो गलत है अगर कुछ कमी है तो उसे मौका दिया जाना चाहिए, जिससे उसे दुरुस्त किया जाए.
मिचौंग के कारण बदल रहा मौसम, कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार
6 Dec, 2023 11:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में मौसम लगातार बदल रहा है. 6 दिसंबर, 2023 दिन बुधवार की सुबह के समय अधिकांश इलाकों में हल्का कोहरा छाया हुआ है. राजधानी पटना में 6 दिसंबर, 2023 दिन बुधवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले 48 घंटे में ठंड और बढ़ने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मिचौंग साइक्लोन की वजह से 6 दिसंबर को दक्षिण मध्य, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व बिहार के कुछ एक स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं, उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व बिहार में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट का पूर्वानुमान है.
बिहार में 6 दिसंबर, 2023 दिन बुधवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पूरे दिन पारा का स्तर 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. हवा की गति 4.19 के आसपास रहेगी. हवा 5.17 की रफ्तार के साथ 269 डिग्री के आसपास चलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, सूर्योदय का समय सुबह 6 बजकर 29 मिनट होगा, जबकि यह बुधवार को शाम 4 बजकर 59 मिनट पर अस्त होगा. सात दिवसीय मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार में तापमान बुधवार को 17 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 18 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 16 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 16 डिग्री सेल्सियस, रविवार को और सोमवार को 14 डिग्री से तक पहुंचने की संभावना है.
खेसारी लाल यादव बैन होने के बाद भी, रहते है सब पर भारी
6 Dec, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इलाका तुम्हारा होगा धमाका हमारा होगा...यह एक फेमस डायलॉग है. इसको सही साबित कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा जगत से सुपरस्टार खेसारी लाल यादव वह कोई भी काम करे चर्चा में आ जाते हैं. इसी मामले को ले लीजिए, खेसारी लाल यादव पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दो साल के लिए गाना गाने पर बैन लगा दिया है, लेकिन वह हर तरफ फिर भी छाए हुए हैं. बैन की वजह से गाना नहीं गा सकते, तो क्या हुआ वह एक्टिंग तो कर सकते हैं. अपना जलवा कायम रख सकते हैं. कुछ ऐसा ही किया है. तभी तो हमने ऑर्टिकल की हेडलाइन बैन होने पर भी सब पर है भरी, नाम ट्रेंडिंग स्टार खेसारी रखा है. आइए पूरी कहानी जानते हैं.
इग्नोर कर सकते हैं, लेकिन चर्चा जरुर करेंगे!
दरअसल, खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने एक गाना बालम की वजह से सुर्खियों में हैं. खेसारी लाल यादव का पावर तो देखिए गाना वीडियो आने से पहले टीचर आया और वह यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. गाना वीडियो में भले ही खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज नहीं दी है, लेकिन अपने एक्टिंग से दर्शकों का मन मोह लिया है. टीचर में खेसारी लाल यादव का लुक इतना जबरदस्त है कि आप कितना भी इनको इग्नोर कर लीजिए, लेकिन चर्चा किए बिना नहीं रह सकते हैं.
ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल
खेसारी लाल यादव को ऐसे ही ट्रेंडिंग स्टार नहीं कहा जाता है. वह सच में ट्रेंडिंग स्टार हैं. इस बात को उन्होंने कई बार साबित भी किया है. इस बार फिर वह इसे साबित कर रहे हैं. बालम गाने का टीचर यूट्यूब के मेन सेक्शन में 5 नंवर पर ट्रेंड कर रहा है. अब सोचिए क्या जलवा है खेसारी लाल यादव का, जिन्हें गाना गाने से बैन कर दिया गया. वह फिर भी ट्रेंड कर रहे हैं.
खेसारी लाल यादव पर हाईकोर्ट का फैसला, जानिए
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने खेसारी लाल यादव पर 30 सितंबर, 2025 तक गाना गाने पर बैन लगा दिया है. कोर्ट ने खेसारी लाल यादव को सिर्फ ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन कंपनी के लिए ही गाना गाने का फैसला दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने यह फैसले 27 मई 2021 को खेसारी लाल यादव और ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के बीच जो कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, उस आधार पर दिया है.
अचानक चलती ट्रक में लगी आग से मची अफरातफरी,
6 Dec, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में एक चलती ट्रक में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. इस घटना में आग ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. वहीं, इस ट्रक टेलर लदे नए ट्रैक्टर भी पूरी रह से जलकर स्वाहा हो गए. यह घटना बीती देर रात की बताई जा रही है.
घटना देर रात की बताई जा रही
दरअसल, बिहटा थाना क्षेत्र से आ रही ट्रैक्टर लदे एक ट्रक टेलर में पररी गांव के पास 11 हजार की हाई टेंशन तार टूटकर गिराने से अचानक आग लग गई. आग लगने से ट्रेलर में लदे कई ट्रैक्टर जलकर खाक हो गए हैं. घटना देर रात की बताई जा रही है. यह घटना पररी गांव के पास घटित हुई है, जब यह ट्रेलर पटना की तरफ लाया जा रहा था. इस दौरान यह घटना घटित हुई है
ट्रक पर लदे ट्रैक्टर जलकर खाक
घटना की जानकारी बिहटा पुलिस को दी गई, जिसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दिया गया और अग्निशमन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग बुझाने में लगभग एक घंटे का समय लगा. बताया जाता है कि इस आग लगी से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है. इस भयावह आग लगी से उसमें लदे ट्रैक्टर जलकर खाक हो गए हैं.
गंगा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण की एक नई तिथि का एलान, 46 पाया में 40 पाया का निर्माण पूरा हो चुका है
5 Dec, 2023 03:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साहिबगंज और कटिहार के मनिहारी के बीच गंगा नदी पर बन रहे पुल का निर्माण जून 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है यानी अब भी इसमें करीब डेढ़ साल का समय लगेगा।
इस पुल के निर्माण के क्रम में 46 पाया बनना है, जिनमें से 40 पूरा हो चुका है। चार पाया का थोड़ा बहुत ही काम बांकी है। दोनों ओर एक-एक पाया का काम अब शुरू होगा। इसी पाया के निर्माण में विलंब की वजह से पुल निर्माण में विलंब हो रहा है।
यास चक्रवात के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था पाया
दरअसल, गंगा के दोनों किनारों का एक-एक पाया यास चक्रवात के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था। अब उन दोनों पाया का निर्माण दूसरी जगह कराना होगा। इस वजह से पुल के डिजाइन में थोड़ा बहुत बदलाव करना पड़ा। अब नए सिरे से दूसरी जगह दोनों पाया का निर्माण शुरू होगा। इस पाया के निर्माण में ही सालभर से अधिक का समय लग जाएगा।
पुल का निर्माण करा रही डीबीएल कंपनी को अक्टूबर 2024 तक पुल का निर्माण पूरा करना था। कंपनी ने दो साल का अवधि विस्तार मांगा है। हालांकि उसे अब तक अवधि विस्तार का पत्र नहीं मिला है। सात-आठ माह का अवधि विस्तार मिलने की बात अधिकारी कह रहे हैं।
दो दिन का लिया गया था मेगा ब्लॉक
महादेवगंज के समीप रेलवे लाइन पर बनाए गए पुल पर गर्डर रखने के लिए रविवार और सोमवार को मेगा ब्लॉक लिया गया था। रविवार को क्रेन की मदद से गर्डर रखने का काम किया गया। सोमवार को उसे दुरुस्त कर दिया गया।
अब मनिहारी साइड भी मनिहारी-कांटाकोस रेल लाइन पर गर्डर रखना है। इसके लिए नौ या 10 दिसंबर को मेगा ब्लॉक मिलने की संभावना है। उस दिन उधर गर्डर रखा जाएगा। इस पुल का निर्माण 1900 करोड़ की लागत से हो रहा है। जनवरी 21 में काम शुरू हुआ था। आठ किलोमीटर लंबा पुल का निर्माण कराया जा रहा है। एप्रोच पथ के साथ पुल की लंबाई करीब 22 किलोमीटर है।
पुल का निर्माण अक्टूबर 24 में पूर्ण होना था, लेकिन कोरोना के दूसरी लहर की वजह से इसमें कुछ विलंब होगा। अब जून 2025 तक पुल का काम पूरा कराने का लक्ष्य है।- शरद कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, एनएसएआइ, साहिबगंज
धनबाद में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, अस्पताल ले जाते समय हुए मौत
5 Dec, 2023 02:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के धनबाद के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के पोखरिया स्थित हरलाडीह बस्ती में पेड़ से फांसी के फंदे से झूलता हुआ एक युवक शव मिला है. मृत युवक का नाम 22 वर्षीय अनिल हांसदा है. पिता का नाम प्रदीप हांसदा है.
फिलहाल उसका शव SNMMCH के मोर्चरी में पड़ा हुआ है. जोसेफ हांसदा ने बताया कि उसका छोटा भाई सोमवार की रात 11 बजे तक घर नहीं लौटा था. जिसके बाद परिवार के सभी सदस्य मिलकर उसकी खोजबीन में जुट गए. खोजबीन के दौरान हरलाडीह बस्ती से सटे एक पेड़ में फांसी के फंदे से वह झूल रहा था. आनन फानन में उसके शव को उतारा. जिसके बाद उसे SNMMCH लेकर पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
भाई का कहना है कि उसका किसी से कोई भी विवाद नहीं था. घर में भी किसी से लड़ाई झगड़ा भी नहीं हुआ था. उसने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की, इस बात की जानकारी नहीं है. पुलिस की जांच पड़ताल में सही सही कारणों का पता चल सकेगा. अनिल दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. काम कर सीधे घर लौटता था. उसके बाद घर से बाहर कहीं नहीं निकलता था.
भाई ने आगे बताया कि उसकी किसी से खास दोस्ती भी नहीं थी. दोस्ती में वह इधर उधर नहीं जाया करता था. वहीं घर वालों को भी यह समझ नहीं आ रहा है कि उसने आखिर आत्महत्या क्यों की. उसकी आत्महत्या के पीछे वजह जानने के लिए घर वाले भी परेशान हैं. हालांकि घर के लोग किसी के द्वारा हत्या किए जाने की बात से भी साफ इंकार कर रहे है. पुलिस अनुसंधान के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा. फिलहाल उसका शव SNMMCH के मोर्चरी में पड़ा हुआ है. पुलिस द्वारा अब तक मृतक के परिजनों का बयान नहीं लिया जा सकता है. परिजनों के बयान के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
अब ओवर स्पीड वाहन चलाया तो कट जाएगा आपका चालान
5 Dec, 2023 01:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तय गति से तेज वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है। परिवहन विभाग दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए तेज गति से वाहन चलाने वालों का चालान इंटरसेप्टर के माध्यम से करेगा। परिवहन विभाग को दो इंटरसेप्टर वाहन मिल गए हैं।
तय मानक से तेज वाहन चलाने और इससे होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शासन की तरफ से गोरखपुर मंडल को दो इंटरसेप्टर वाहन मिले हैं। ये अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इस हाईटेक वाहन के रडार में आने वाली तेज रफ्तार गाड़ियों की तस्वीर खींच ली जाएगी। साथ ही उसके स्पीड का भी पता चल जाएगा। इससे उनका चालान आसानी से हो जाएगा। परिवहन विभाग इन वाहनों को हाईवे पर खड़ा कर कार्रवाई करेगा।
ऐसे काम करता है इंटरसेप्टर
इंटरसेप्टर वाहन को हाईवे के किनारे लगा दिया जाता है। कैमरे को सड़क की ओर कर दिया जाता है। इंटरसेप्टर पर लगा कैमरा 360 डिग्री के एंगल में घूम सकता है। इससे किसी भी वाहन की ओवरस्पीड को मापा जा सकता है। साथ ही वाहन के अंदर लगी मशीन और मॉनीटर पर तकनीकी कर्मी गति सीमा देखते हैं। गति सीमा अधिक पाए जाने पर उस मशीन से तत्काल चालान कट जाता है। इंटरसेप्टर वाहन का वीडियो भी बना लेता है।
संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन संजय कुमार झा ने कहा कि ओवर स्पीड वाहन और दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए मंडल को दो इंटरसेप्टर वाहन मिल गए हैं। इन वाहनों को हाईवे पर खड़ा किया जाएगा, जो वाहनों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए ओवर स्पीड पर नजर रखेगी।
बिना रुके 20 घंटे तक हुई बारिश ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड
5 Dec, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मिचौंग तूफान का असर राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में देखने को मिला। यहां सोमवार को रिकॉर्ड बारिश हुई। आने वाले एक-दो दिनों में बारिश का असर बना रह सकता है। चक्रवातीय दबाव के चलते राजधानी में रविवार देर रात करीब ढाई बजे से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला 20 घंटे तक चला। इस दौरान हुई 17 मिमी बारिश ने दिसंबर में पानी गिरने का बीते 12 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
न्यूनतम तापमान ने भी रिकॉर्ड बनाया और बीते सालों में पांचवीं सबसे गर्म रात रही। दिन और रात के पारे का अंतर घटकर दो डिग्री के आसपास रह गया। दिन का पारा 19 और रात का 17 डिग्री रहा। बारिश का असर सामान्य जनजीवन पर दिखा। आंचलिक विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार से मौसम खुलने के आसार हैं।
सोमवार सुबह जब लोग नींद से जागे तो तेज बारिश जारी थी। सुबह दस बजे के आसपास मौसम साफ हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर बारिश होने लगी जो रात नौ बजे तक जारी रही। शाम तक रिकॉर्ड हुई 17 मिमी बारिश बीते 12 वर्षों में दिसंबर में सर्वाधिक रही। वर्ष 2022 में तो एक मिमी से कम बारिश हुई थी। 2014, 2015 और 2019 में क्रमशः 13.4, 14.3 और 16 मिमी बारिश हुई थी। 2011-12-16 और 2020 में बारिश हुई ही नहीं थी। अन्य वर्षों में 10 मिमी से कम रही।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार की रात बीते वर्षों में पांचवीं सबसे गर्म रात रही। न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा। इससे पहले छह दिसंबर 2021 को यह 18.2, तीन दिसंबर 2021 को 17.5, 25 दिसंबर 1980 में 17.3, दो दिसंबर 2015 में 17.1 रहा था।
बेमौसम बारिश से बिगड़े शहनाई के सुर
इन दिनों शादी के लग्न तेज हैं। सोमवार को दिनभर हुई बारिश ने इसकी तैयारियों पर पानी फेर दिया। घराती रेनकोट पहनकर काम निपटाते दिखे। काफी जद्दोजहद के बाद शादियां हुईं। वेडिंग प्लानर अतुल गर्ग व हामिद हुसैन ने बताया कि खुले में होने वाली शादियों में काफी नुकसान हुआ है। शहर में 1000 शादियां खुले में होनी थीं।
हवा की सेहत में आया सुधार
बारिश ने राजधानी की हवा सुधार दी। सोमवार शाम को औसत एक्यूआई 93 रहा, जो इस सीजन में सबसे कम रहा। लालबाग में एक्यूआई 131 और तालकटोरा में 119 आ गया। यह केंद्रीय विद्यालय के पास 84, कुकरैल पिकनिक स्पॉट के पास 62 और डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के पास 71 रहा।
सड़क हादसा : चालक को झपकी आने से पलटी स्लीपर कोच, सात यात्री घायल
5 Dec, 2023 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डौकी क्षेत्र में मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे स्लीपर कोच चालक काे झपकी आने से पलट गई। स्लीपर कोच 45 सवारियों को लेकर दिल्ली से लखनऊ जा रही थी। बस पलटने से सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। दुर्घटना में घायल सात सवारियों को अस्पताल में भर्ती कराया। अन्य सवारियां भी मामूली घायल हुई हैं। हादसे के बाद चालक बस छोड़ कर भाग गया।
सुबह हुआ हादसा
दुर्घटना लगभग पांच बजे हुई। दिल्ली से लखनऊ जा रही स्लीपर कोच में बैठी अधिकांश सवारियां सो रही थीं। चालक को भी झपकी आ गई। इससे स्टेयरिंग से उसका नियंत्रण हट गया। बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। सवारियां एक दूसरे पर गिरने से उनमें चीख-पुकार मच गई। यूपीडा के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
15 मिनट में निकाली सवारियां
पुलिस ने सवारियों को 15 मिनट प्रयास के बाद बाहर निकाला। इनमें सात सवारियां घायल हो गई थीं। उन्हें यूपीडा की एंबुलेंस ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार घायल सभी सवारियाें को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सवारियों ने पुलिस को बताया कि हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ। बस पलटने के बाद चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का इंतजाम किया।
जेलर सहित सात कर्मी हुए निलंबित, गैंगस्टर अमन सिंह के हत्या में इस्तेमाल पिस्टल जेल से हुई बरामद
5 Dec, 2023 12:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल पुलिस ने धनबाद जेल से बरामद कर ली है। जेल से दो पिस्टल बरामद हुई है। दोनों से अमन को गोली मारी गई है या फिर एक से, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। अमन सिंह पर कुल नौ गोली दागी गई थी जिसमें से छह गोली लगी है। तीन गोली निशाने पर नहीं लगी थी। इससे इसकी संभावना बढ़ गई है कि एक से अधिक ने मिलकर गोली मारी है।
लापरवाही बरतने वाले जेलर निलंबित
इधर लापरवाही बरतने वाले जेलर मो. मुस्तकीम अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित एवं स्थानांतरित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही मंडल कारा, चतरा के जेलर दिनेश कुमार को तत्काल प्रभाव से धनबाद का जेलर बना दिया गया है। जेल आइजी उमाशंकर सिंह एवं आइजी सीआइडी असीम विक्रांत मिंज के निरीक्षण के बाद इसकी घोषणा की।
जेल आइजी ने बताया कि बरामद पिस्टल से ही अमन सिंह की हत्या हुई है। घटना के बाद जेल में जांच के दौरान दो पिस्टल के अलावा आधा दर्जन मोबाइल और 18 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।
अलग-अलग गुट के कैदी अलग-अलग सेल में डाले गए
कैदियों में आपसी टकराव एवं गैंगवार की आशंका को देखते हुए अलग-अलग गुट के कैदियों को अलग-अलग सेल में डाल दिया गया है। इस मामले में अलग-अलग कुल चार प्राथमिकी हुई हैं।
कक्षपालों की कमी को देखते हुए सात कक्षपालों को दूसरे जेल से मंडल कारा धनबाद में पदस्थापित किया गया है। इधर न्यायिक जांच के लिए न्यायिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का अनुरोध प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश से उपायुक्त ने किया है। साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी जांच के लिए लिखा गया है।
23 कैदियों को दूसरे जेल में किया जाएगा शिफ्ट
वहीं यहां के 23 कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इधर वार्डो व सेल में छापेमारी व सीसीटीवी फुटेज की जांच 24 घंटे करने के लिए तीन टीम का गठन कर मंडल कारा में प्रतिनियुक्त किया गया है।
विदित हो कि झरिया के कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पति नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में अमन सिंह धनबाद जेल में बंद था। इस मामले में नीरज सिंह के चचेरे भाई एवं झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह भी अभियुक्त हैं।
संजीव सिंह इलाज के लिए रिम्स रांची में भर्ती हैं। अमन सिंह की हत्या रविवार को धनबाद जेल में गोली मारकर कर दी गई थी। जेल प्रशासन ने बाइक चोरी के आरोप में जेल में बंद सुंदर महतो की पहचान गोली मारनेवाले के रूप में की है।
धनबाद जेल में हत्या पर हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान
झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने धनबाद जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। खंडपीठ ने इस मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
अदालत ने सरकार से पूछा कि जेल में आग्नेयास्त्र कैसे पहुंच गए और जेल की सुरक्षा में चूक का कारण क्या है? अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई मंगलवार को निर्धारित की है। अदालत ने सुनवाई के दौरान कारा महानिरीक्षक को आनलाइन अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अदालत को बताया कि इस मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है, जो घटना की जांच कर रही है। कारा महानिरीक्षक भी धनबाद गए हैं। अधिकारियों की टीम लौटेगी तो इसकी रिपोर्ट अदालत में पेश की जाएगी।
बता दें कि धनबाद जेल में बंद अपराधी अमन सिंह की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अमन सिंह को सात गोली मारी गई थी। अमन सिंह धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह की हत्या के मामले में जेल में बंद था।
अमन सिंह को मारी गई थींं नौ गोलियां
धनबाद मंडल कारा में कुख्यात शूटर अमन सिंह को नौ गोलियां मारी गई थीं। इनमें छह गोलियां उसके शरीर में लगीं, जबकि तीन गोलियां उसके पेट को छूते हुए निकल गईं। अमन के सिर में पांच गोलियां मारी गई थीं।
वहीं एक गोली पेट में धंसी, जो पेट के रास्ते सीने में जाकर फंस गई। पोस्टमार्टम के दौरान सीने से वह गोली निकाली गई। पोस्टमार्टम के लिए उपयुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर मजिस्ट्रेट प्रेम कुमार की निगरानी में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था।
सोमवार सुबह 10.30 बजे मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। दोपहर दो बजे के करीब पोस्टमार्टम खत्म हुआ। पूरी पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि अमन सिंह पर आठ इंच की दूरी से गोलियां चलाई गई थीं। उसके सिर और चेहरे पर लगातार पांच गोलियां मारी गईं, जिनमें एक गोली उसके सिर को भेदते हुए आरपार हो गई। वहीं चार गोलियां उसके पेट के बाईं तरफ मारी गई थीं। गोली लगते ही अमन सिंह की मौत हो गई थी।
मेडिकल बोर्ड में मेडिसिन से डा. एलबी टुड्डू, सर्जरी से डा. आफताब आलम, एनाटामी विभाग से डा. मकरध्वज प्रसाद, फारेंसिक मेडिसिन से डा. संजीत कुमार और पैथोलाजी से डा. राजकुमार प्रसाद शामिल थे।
उधर, पोस्टमार्टम हाउस के बाहर अमन सिंह के भाई अजय सिंह और उसके पिता बैठे रहे। उसके गांव से भी कई लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। घटना पर स्वजन जेल प्रशासन को कोसते रहे।
जेलों में अपराधी-जेल प्रशासन गठजोड़ की कलई लगातार खुल रही है, आखिर कारावास के अंदर कैसे पहुंच रहे हैं हथियार
5 Dec, 2023 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड की जेलों में अपराधी-जेल प्रशासन गठजोड़ की कलई लगातार खुल रही है। रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में इस प्रकरण के बाद जेलर व जेल अधीक्षक का तबादला हो चुका है। धनबाद मंडल कारा में अपराधी की हत्या के बाद एक बार फिर इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। जेल में हथियार का पहुंचना सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न है, जिसपर सभी वरिष्ठ अधिकारियों की नजर है।
रिपोर्ट मिलने के बाद शुरू होगी कार्रवाई
गृह विभाग को भी आइजी सीआइडी के नेतृत्व वाली कमेटी के अलावा कारा महानिरीक्षक के नेतृत्व वाली कमेटी की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई संभावित है। ईडी ने पिछले दिनों रांची स्थित जेल में छापेमारी भी की थी।
पता चला था कि अपराधियों के साथ मिलकर जेल प्रशासन ने ईडी के गवाहों को धमकाने में मदद की। इसके एवज में जेल प्रशासन को मोटी रकम भी मिली। वर्तमान हालात को देखते हुए यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि राज्य की जेलों की स्थिति ठीक नहीं। यहां मिलीभगत से कई गलत काम हो रहे हैं।
कब-कब हुईं हत्याएं और हथियार की बरामदगी
22 जनवरी 1999 : रांची के जेल चौक स्थित पुरानी जेल में कुख्यात अपराधी अनिल शर्मा ने अपने सहयोगी बबलू श्रीवास्तव, निरंजन कुमार सिंह, सुशील श्रीवास्तव व मधु के साथ मिलकर भोमा सिंह की गर्दन काटकर हत्या कर दी थी।
31 दिसंबर 2010 : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद कैदी बलराम साहू उर्फ डेविड के पास से एक पिस्टल बरामद हुआ था। तब भी सवाल उठा था कि डेविड तक हथियार कैसे पहुंचे।
पांच जून 2011 : रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में जहरीला कोल्डड्रिंक पहुंचा, जिसे पीने से तीन कैदी मनोज सिंह, मनोज कुमार व बच्चा यादव की मौत हो गई थी। तब यह बात सामने आई थी कि एक अपराधी ने साजिश के तहत जेल में जहरीला कोल्डड्रिंक मंगवाया था और खुद नहीं पीकर अपने साथियों को पिलाकर मार दिया।
29 सितंबर 2012 : होटवार जेल में एक कैदी फिरोज अंसारी पर जानलेवा हमला हुआ था।
25 जून 2019 : जमशेदपुर के घाघीडीह स्थित केंद्रीय कारा में एक सजायाफ्ता कैदी मनोज सिंह की गैंगवार में दूसरे गुट के कैदियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
तीन दिसंबर 2023 : धनबाद मंडल कारा में गैंगस्टर अमन सिंह को गोलियों से भूनकर मारा।
जेल प्रशासन की संलिप्तता के बिना जेल के भीतर हथियार या कोई आपत्तिजनक वस्तु जेल के भीतर नहीं पहुंच सकती है। इसी बिंदु पर जेल निरीक्षणालय की तीन सदस्यीय टीम जांच कर रही है। जांच में जेल से संबंधित जो भी कर्मी-पदाधिकारी दोषी मिलेंगे उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज होगी और अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी। उमाशंकर सिंह, कारा महानिरीक्षक, झारखंड।
आज इन जिलों में होगी बारिश, 'मिचौंग' ने बिगड़ा मौसम का मिजाज
5 Dec, 2023 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। कई इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। रांची समेत कई इलाकों में हल्की वर्षा भी हो सकती है। ज्यादातर इलाकों में सुबह के समय कोहरा या धुंध छाया रहेगा।
दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इस सिस्टम का असर पांच दिसंबर से राज्य में पड़ने की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के वरीय विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में उठ रहा चक्रवाती तूफान मिचौंग चार दिसंबर की शाम चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश और इसके आसपास के उत्तरी तमिलनाडु तटों को पार कर चुका है।
इसका असर झारखंड में पड़ने की संभावना है। पांच दिसंबर को राज्य के दक्षिणी हिस्से सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। छह दिसंबर को भी कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है।
वहीं सात दिसंबर को राज्य के दक्षिणी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है। फिलहाल तापमान में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। सात दिसंबर के बाद पूरे राज्य में ठंड का असर बढ़ सकता है।
सुबह से छाए हैं बादल
रांची में भी बदलते मौसम का असर देखा जा रहा है। सुबह से ही राजधानी में बादल छाए हैं और वर्षा होने की संभावना है। मौसम बदलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। अहले सुबह कोहरे और धुंध का भी असर देखा गया।
राज्य के दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां व निकटवर्ती मध्य हिस्से यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो, खूंटी में कहीं कहीं हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है।
वहीं इन जगहों पर सात दिसंबर को कहीं कहीं गर्जन व वज्रपात होने की भी संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
ऐसा रहेगा राजधानी का मौसम
5 दिसंबर : सामान्यत: बादल छाए रहेंगे, हल्की वर्षा की है संभावना, अधिकतम 23 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस
6 दिसंबर : सामान्यत: बादल छाए रहेंगे, हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा की है संभावना, अधिकतम 23 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस
7 दिसंबर : सामान्यत: बादल छाए रहेंगे, गर्जन के साथ हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा की है संभावना, अधिकतम 22 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस
8 दिसंबर : आंशिक बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क बना रहेगा, अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस।