चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया एक बार फिर जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) और विजिलेंस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मजीठिया के चंडीगढ़ स्थित कई ठिकानों पर शनिवार सुबह से छापेमारी जारी है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित एक हाई-प्रोफाइल संपत्ति सैनिक फार्म में भी विजिलेंस की टीम रेड कर रही है। बताया जा रहा है कि यह संपत्ति बिक्रम मजीठिया की बेनामी संपत्तियों की सूची में शामिल है, जिसकी कीमत करीब 150 से 200 करोड़ रुपये आंकी गई है।

छापेमारी के दौरान टेक्निकल टीम भी मौके पर मौजूद है ताकि डिजिटल सबूत और दस्तावेजों को जब्त किया जा सके। इसके अलावा, मजीठिया और उनके परिवार से जुड़ी कंपनियों की भी गहन जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इन शेल कंपनियों के जरिए नशा तस्करी से जुड़ा पैसा (ड्रग मनी) घुमाया गया था। विजिलेंस की यह कार्रवाई गवाहों के बयानों के आधार पर की जा रही है और इसका मकसद ड्रग्स से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क को उजागर करना है। फिलहाल, अधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। जांच एजेंसियों की यह रेड पंजाब की सियासत में एक बार फिर हलचल मचा सकती है।

न्यायिक हिरासत बढ़ी

बिक्रम सिंह मजीठिया की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है, अगली सुनवाई 2 अगस्त को होगी। मजीठिया को कथित धन शोधन से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में वे न्यायिक हिरासत में हैं।