पहलगाम आतंकी हमले के बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे) केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार मुखर है. पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि पहलगाम के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पद से इस्तीफा देना चाहिए. उनका कहना है कि देश को सुरक्षित रखना है तो अमित शाह को हटा दिया जाना चाहिए.

संजय राउत ने कहा, “मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा होना चाहिए क्योंकि यह इंटेलिजेंस के स्तर पर नाकामी है.” उन्होंने कहा, “पहली बात, अगर खुफिया एजेंसी ने पहले से जानकारी दे दी थी तो फिर वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं की गई. ऐसे में इस चूक के लिए जिम्मेदार कौन है? गृह मंत्री अमित शाह हैं.”

अमित शाह अभी भी पद पर क्यों बरकारः राउत

अमित शाह को हटाने की मांग करते हुए शिवसेना नेता ने कहा, “तो सबसे पहले, अगर देश को सुरक्षित रखना है तो अमित शाह को हटाया जाना चाहिए. पुलवामा में भी यही हुआ था और पहलगाम में भी यही हुआ है.” उन्होंने सवाल करते हुए कहा, “ऐसे व्यक्ति को गृह मंत्री के पद पर क्यों बैठाया गया है? आखिर वो अभी भी पद पर क्यों बने हुए हैं? क्या रहस्य है, यह बताया जाना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “यह महज खुफिया स्तर पर नाकामी की बात नहीं है, बल्कि यह भी है कि इंटेलिजेंस द्वारा चेतावनी देने के बाद भी कुछ नहीं किया गया. इसलिए गृह मंत्रालय और अमित शाह पूरी तरह से असफल रहे हैं.” उनका कहना है, “ऐसे व्यक्ति को देश के गृह मंत्री पद पर बनाए रखना और आंतरिक सुरक्षा को उनके हाथों में सौंपना, देश के लिए एक गंभीर खतरे की घंटी है.”

बैठक में शामिल नहीं होने की वताई ये वजह

इससे पहले भी उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना अमित शाह के इस्तीफे की मांग करती रही है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद आयोजित सर्वदलीय बैठक में भी ठाकरे की शिवसेना ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग करने का फैसला किया था, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हुई, क्योंकि पार्टी का मानना ​​था कि उसके इस रूख से अन्य विपक्षी दलों को असुविधा होगी.

हालांकि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को भेजे अपने पत्र में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के सांसद अरविंद सावंत ने 24 अप्रैल की सर्वदलीय बैठक में पार्टी के शामिल नहीं होने की वजह सावंत और संजय ने विधायी कार्यों के लिए यात्रा करना बताया था.

संजय राउत ने बताई असली वजह

हालांकि संजय राउत ने कल सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार से जुड़े एक सवाल के जवाब में बैठक में शामिल नहीं होने का ‘असली’ वजह बताई. उन्होंने कहा, “मैंने उनसे (शरद पवार से) कहा कि अगर हम (शिवसेना-ठाकरे) सर्वदलीय बैठक में शामिल होते तो सबसे पहले गृह मंत्री शाह के इस्तीफे की मांग करते. लेकिन इस वजह से आपकी (विपक्ष की) स्थिति असहज हो जाती, क्योंकि आप इस मसले पर सरकार का समर्थन कर रहे थे.”

राउत ने कहा, “सरकार का समर्थन करने का मतलब उसकी गलतियों का समर्थन करना नहीं होता है. आप सभी सरकार की तारीफ कर रहे थे, लेकिन गलतियों को नजरअंदाज करना हमारे स्वभाव में नहीं है.” इस बीच शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने रविवार को उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि वह यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं, जबकि ‘पहलगाम में गोलियां चल रही हैं.’