ख़बर
कचरे पर पेट्रोल डालकर आग लगाते समय चपेट में आई युवती की मौत
9 Mar, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। शाहपुरा थाना इलाके में कचरे पर पैट्रौल डालकर आग लगाते समय उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलसी युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम पांजरा, थाना देवरी जिला रायसेन की रहने वाली 29 वर्षीय दीक्षा लोधी पिता देवेंद्र लोधी विष्णु हाइटेक सिटी बावड़िया कला में रहती थी। बीती 2 मार्च को वह घर की साफ सफाई करने के बाद इकटठा हुआ गीला कचरा जला रही थी। काफी कोशिशो के बाद भी जब गीले कचरे में आग नहीं लग सकी तब उसने कचरे पर पेट्रोल छिड़क दिया। लेकिन पहले से आग लगाने के प्रयास में कचरे में सुलग रही चिंगारी के कारण अचानक आग का भभका उठा जिसकी चपेट में आकर दीक्षा भी आ गई। उसके चीखने की आवाज सुनकर परिवार वालो ने उसे जैसै-तैसै आग की चपेट से छुड़ाकर उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहॉ उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई आखिरकार बीती रात उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार कचरे पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाते समय युवती को अनुमान नहीं रहा होगा की पेट्रोल के कारण आग तेजी से भड़कर कर उसे भी अपनी चपेट में ले लेगी। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
तुर्की के हवाई हमले में दो ईराकियों की मौत
9 Mar, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बगदाद। इराक के दुहोक प्रांत में तुर्की के हवाई हमले में दो लोग मारे गए और एक अन्य घायल हो गया। एक कुर्द सुरक्षा सूत्र ने यह जानकारी दी।सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तुर्की के एक विमान ने सुबह-सुबह उन पर बमबारी की, जब वे प्रांत के शिलाद्ज़ इलाके में अपने गांव के पास एक पहाड़ पर कुछ जड़ी-बूटियां इकट्ठा कर रहे थे।तुर्की सेना अक्सर उत्तरी इराक में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के आतंकवादियों के खिलाफ सीमा पार अभियान चलाती है, खासकर कंदील पर्वत में, जो पीकेके का मेन बेस है।तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में घोषित पीकेके ने तीन दशकों से अधिक समय से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह छेड़ रखा है।
पाकिस्तान ने चार आतंकियों को मार गिराया
9 Mar, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने एक ऑपरेशन में चार आतंकवादियों को मार गिराया। यह जानकारी सेना ने दी। सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से शुक्रवार को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना ने प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान हुई गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद हुए हैं।
अमेरिका ने रुस में रह रहे अपने नागरिकों को लेकर किया अलर्ट जारी
9 Mar, 2024 11:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । अमेरिका ने रूस में रह रहे अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे बड़े हमले के तहत अमेरिकियों को भीड़ वाले इलाके से दूर रहने का सुझाव दिया गया है। खबर है कि अमेरिका ने रुस में बड़े हमले की चेतावनी दी है।
बता दें कि रुस में अगले हफ्ते राष्ट्रपति चुनाव है, यह देखकर अमेरिका की तरफ से उससे पहले यह अलर्ट आया है। रूस में अमेरिकी दूतावास ने चेतावनी दी कि चरमपंथियों के पास मॉस्को में हमले की आसन्न योजना थी, रूसी सुरक्षा सेवाओं ने कहा कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट के अफगान शाखा के एक सेल द्वारा एक आराधनालय में गोलीबारी की योजना को विफल कर दिया है। अमेरिकी दूतावास ने कहा, ‘दूतावास उन रिपोर्टों पर नजर रख रहा है कि चरमपंथियों की मॉस्को में बड़ी सभाओं को निशाना बनाने की आसन्न योजना है, जिसमें संगीत कार्यक्रम भी शामिल हैं, और अमेरिकी नागरिकों को अगले 48 घंटों में बड़ी सभाओं से बचने की सलाह दी जानी चाहिए। सोवियत काल केजीबी के मुख्य उत्तराधिकारी रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने कहा कि उसने आतंकवादी सुन्नी मुस्लिम समूह इस्लामिक स्टेट के एक सेल द्वारा मॉस्को में एक आराधनालय पर हमले को विफल कर दिया है, जिसके कई घंटे बाद उसने अपनी चेतावनी जारी की है। गौरतलब है कि यूक्रेन में युद्ध ने 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से पश्चिम के साथ रूस के संबंधों में सबसे गहरा संकट पैदा कर दिया है। क्रेमलिन ने अमेरिका पर धन, हथियार और खुफिया जानकारी के साथ यूक्रेन का समर्थन करके रूस के खिलाफ लड़ने का आरोप लगाया है।
चीन बोला- एलएसी पर ज्यादा भारतीय सैनिकों से तनाव बढ़ेगा
9 Mar, 2024 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजिंग। चीन ने कहा है कि एलएसी पर ज्यादा भारतीय सैनिकों की तैनाती दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए सही नहीं है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि हम भारत के साथ मिलकर सीमा और उसके आसपास के क्षेत्रों में शांति और स्थिरता के लिए काम करने को तैयार हैं।
माओ निंग ने आगे कहा- हालांकि, एलएसी को लेकर भारत के कदम शांति स्थापित करने के पक्ष में नहीं हैं। दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने अपनी पश्चिमी सीमा से करीब 10 हजार सैनिकों को हटाकर उन्हें एलएसी के पास तैनात कर दिया है। हालांकि, अब तक भारतीय सेना या सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
एलएसी पर भारत के साथ स्थिति सामान्य
कुछ दिन पहले ही चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि एलएसी बॉर्डर पर भारत के साथ फिलहाल स्थिति सामान्य है। 19 फरवरी को दोनों देशों के बीच 21वें राउंड की कॉर्प्स कमांडर लेवल मीटिंग हुई थी। इस दौरान भारत-चीन के बीच सकारात्मक बातचीत हुई। चीन ने कहा था कि दोनों देशों ने एलएसी को लेकर एक-दूसरे की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए हल निकालने पर सहमति जताई। हालांकि, भारत ने कहा था की चुशुल-मोल्डो बॉर्डर पॉइंट पर 21वें राउंड की कॉर्प्स कमांडर-लेवल बैठक में चीन ने देपसांग और डेमचोक के ट्रैक जंक्शन से सेना हटाने की भारत की मांग को ठुकरा दिया।
रमजान के पहले गाजा में सीजफायर मुश्किल
9 Mar, 2024 09:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
काहिरा/दोहा । इजराइल और हमास के बीच सीजफायर के लिए चल रही बातचीत बिना किसी फैसले के खत्म हो गई है। यह बातचीत इजिप्ट की राजधानी काहिरा में चल रही थी। अमेरिका, इजिप्ट, कतर, इजराइल और हमास किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके। सिर्फ एक अच्छी खबर है कि सभी पक्ष अगले हफ्ते बातचीत पर सहमत हो गए हैं।
ज्यादातर पक्ष चाहते थे कि रमजान के पहले सीजफायर हो जाए, लेकिन कुछ बातों पर सहमति नहीं बन सकी। हमास के प्रवक्ता ने माना है कि बातचीत जारी रहेगी, लेकिन इसके लिए तारीख तय नहीं है।
इजिप्ट के एक अफसर ने कहा कि हमास ये तो चाहता है कि रमजान के पहले सीजफायर का ऐलान हो, लेकिन उसकी शर्तें अजीब हैं। फिर भी सुकून इस बात का है कि ये बातचीत अगले हफ्ते जारी रहेगी। हो सकता है रविवार से हम एक बार फिर इस मसले पर विचार करें। दूसरी तरफ, हमास के स्पोक्सपर्सन जिहाद ताहा ने कहा कि सीजफायर के बारे में हम कोई गारंटी नहीं दे सकते। जो लोग बेघर हुए हैं, उन्हें पूरी हिफाजत के साथ घर लौटने की गारंटी मिलनी चाहिए। अगले हफ्ते बातचीत शुरू होगी तो कुछ मुद्दों पर तस्वीर साफ हो जाएगी। इजिप्ट के अफसरों का दावा है कि हमास परमानेंट सीजफायर चाहता है, जबकि बाकी पक्ष चाहते हैं कि 6 हफ्ते का सीजफायर हो और इसके लिए फेज तय किए जाएं। इसके अलावा पहले पहले फेज में वो 40 बंधकों को रिहा करने के मामले में भी खुलकर कोई भरोसा नहीं दिला रहा है।
अमेरिकी संसद में छलका बाइडेन का दर्द, कहा
9 Mar, 2024 08:23 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया। चुनाव से पहले आखिरी यूनियन एड्रेस में 81 साल के बाइडेन ने उम्र को लेकर उनकी आलोचना करने वाले लोगों को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कभी मुझे कहा जाता था कि मैं बहुत छोटा हूं, इसकी वजह से कभी-कभी तो मुझे वोटिंग के लिए सांसदों के एलिवेटर (लिफ्ट) में घुसने नहीं दिया जाता था। अब मुझे कहा जाता है कि मैं बहुत बूढ़ा हूं। चाहे जवान हूं या बूढा मैं हमेशा से सहन करना जानता हूं। अमेरिका के मूल्य यही हैं कि हम सब बराबर पैदा हुए हैं और हमारा अधिकार है कि हमारे साथ पूरी उम्र बराबरी से व्यवहार किया जाए।
अमेरिकी चुनावों में प्रवासी बहुत बड़ा मुद्दा है। ऐसे में बाइडेन ने प्रवासियों पर बात करते हुए कहा कि मैं ट्रम्प की तरह प्रवासियों को राक्षस नहीं मानता। मैं उनकी तरह नहीं कहूंगा कि प्रवासी अमेरिका के खून में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। मैं लोगों पर सिर्फ उनके धर्म के आधार पर प्रतिबंध नहीं लगाउंगा। अमेरिका दुनिया के हर कोने से आए लोगों के लिए सुरक्षित जगह है।
बाइडेन ने संबोधन की शुरुआत में कहा कि आज दुनिया में लोकतंत्र और आजादी सबसे ज्यादा खतरे में है। अगर किसी को भी लगता है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन से पीछे हट जाएंगे तो वो गलतफहमी में है। मैं पुतिन को बताना चाहता हूं कि हम यूक्रेन का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे और हम रूस के आगे कभी नहीं झुकेंगे। बाइडेन ने संसद के सामने यूक्रेन के लिए एड जारी रखने की अपील की। हम यूक्रेन में अपने सैनिकों को नहीं भेजेंगे। यूक्रेन ने हमसे हथियारों के मामले में सैन्य सहायता मांगी है, जिससे वो रूस का मुकाबला कर सके। ट्रम्प का नाम लिए बिना बाइडेन बोले- पूर्व राष्ट्रपति ने रूस को नाटो देशों के खिलाफ मनमानी करने के लिए उकसाया था। वो पुतिन के आगे झुक गए। इस तरह का बयान बेहद खतरनाक है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।
धरती पर महाविस्फोट हो जाए तो उगलेगी कीमती हीरे
8 Mar, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लंदन । वैज्ञानिकों का दावा है कि अगर धरती पर महाविस्फोट हो जाए तो धरती के गर्भ में छूपे हीरों को उगल देगी और चारों ओर खजाना ही खजाना नजर आएगा। इतने हीरे होंगे कि हर शख्स अरबपति बन जाए।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थॉमस गर्नोन ने एक शोध किया। पता चला कि अगर पृथ्वी पर महाविस्फोट हो जाए, तो पृथ्वी के केंद्र से सारे हीरे उड़कर धरती पर आ जाएंगे। उन्होंने इसे किम्बरलाइट विस्फोट कहा, जो छोटे लेकिन काफी शक्तिशाली ज्वालामुखी विस्फोट होते हैं। अगर ये विस्फोट हुआ तो “हीरे के फव्वारे” फूटेंगे और 133 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डायमंड उड़कर धरती पर आ जाएंगे।शोधकर्ताओं के अनुसार, ज्यादातर डायमंड किम्बरलाइट्स चट्टानों में होते हैं। आमतौर पर इन चट्टानों में लाखों साल बाद विस्फोट होते हैं। तब प्लेटें अलग होने लगती हैं। जैसे 25 मिलियन वर्ष पहले जब सुपरकॉन्टिनेंट गोंडवाना का टूटना शुरू हुआ, तो अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका बने। प्लेटें जब अलग होती हैं तो ऊपरी मेंटल और निचले क्रस्ट की चट्टानों में टक्कर से विस्फोट हेाता है।
इससे ज्यादातर समय हीरों का निर्माण होता है। धरती के गर्भ में लाखों-अरबों वर्षों से हीरे दबे हुए हैं। अगर वास्तव में कोई शक्तिशाली महाविस्फोट हो जाए, तो ये उड़कर धरती की ऊपरी परत पर आ जाएंगे। बता दें कि हमारी दुनिया के ज्यादातर हीरे धरती से नीचे 150 किलोमीटर गहराई में बने हैं और जिन नीले हीरों को देखकर हमारी आंखें चौंथिया जाती हैं, वे तो धरती के सबसे निचले आवरण में चार गुना गहराई तक में पैदा होते हैं।
लडकी को है पानी से एलर्जी, छूते ही होने लगती है खुजली
8 Mar, 2024 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लंदन । एक लडकी ऐसी है जिसे पानी से एलर्जी है। यह लडकी पानी को छूती है तो उसे खुजली होने लगती है। लड़की का दावा है कि उसे पानी छूने से एलर्जी है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लड़की साउथ कैरोलिना की रहने वाली है और एक अजीब मेडिकल कंडीशन से गुजर रही है।
22 साल की लॉरेन मोंटेफुस्को के मुताबिक उसे पानी से ऐसी एलर्जी है कि नहाने के बाद आधे-एक घंटे तक उसे ज़बरदस्त खुजली होती है। सुनने में ये काफी अजीब लग रहा है लेकिन लड़की का दावा है कि उसे रोज़ाना ऐसी परिस्थिति को झेलना पड़ता है।लॉरेन मोंटेफुस्को का कहना है कि उसके लिए ज़िंदगी काफी मुश्किल है। जब वे 12 साल की थीं, तभी उन्हें ये बीमारी हुई, जो बढ़ती ही चली गई। 15 साल में उन्होंने पहली बार डॉक्टर को दिखाया था। तब उन्हें पता चला कि ये एक बीमारी है। इसके बाद वो नहाने से बचने लगीं। ज्यादातर वक्त वो बॉडी वाइप्स का इस्तेमाल करती हैं और ड्राई शैंपू से काम चलाती हैं।
नहाने के बाद लगने वाली ठंडी हवा उनकी खुजली को और बढ़ा देती है। ये खुजली भी उनकी त्वचा पर ऊपर से न होकर गहराई से होती, जो बाहर दिखाई नहीं देती लेकिन अंदर ही अंदर तकलीफ देती है।लॉरेन को जो बीमारी है उसे एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया कहते हैं। ये एक किस्म का चर्मरोग है, जिसके दुनिया भर में सिर्फ 37 मामले ही सामने आए हैं। ये सिर्फ पानी नहीं बल्कि पानी में डाले वाले कैमिकल से ज्यादा उभरती है।
चांद पर न्यूक्लियर प्लांट बनाने की तैयारी में रूस-चीन
8 Mar, 2024 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। चीन और रूस मिलकर चांद पर परमाणु प्लांट बनाना चाहते हैं। इसके लिए दोनों मिलकर काम करेंगे। रूसी स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस के सीईओ यूरी बोरिसोव ने कहा कि 2033-35 में रूस और चीन मिलकर चांद की सतह पर न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाएंगे।
बोरिसोव ने कहा कि इस न्यूक्लियर पावर प्लांट को चांद की सतह तक पहुंचाने के लिए रूस न्यूक्लियर पावर से चलने वाला रॉकेट ज्यूस बनाएगा। ये एक कार्गो रॉकेट होगा और पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगा। इसे चलाने के लिए इंसान की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ लॉन्चिंग पर इंसानों को ध्यान देना होगा।
परमाणु हथियार नहीं भेज रहे
बोरिसोव ने कहा कि यह न्यूक्लियर पावर प्लांट ऑटोमेटेड मोड में तैनात किया जाएगा। चांद पर पावर प्लांट लगाने के दौरान किसी भी इंसान को चांद पर नहीं भेजा जाएगा। पावर प्लांट बनाने की तकनीक पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में टेक्निकल लूनर रोवर रहेंगे, जो रिसर्च करेंगे। साथ ही रोबोट्स रहेंगे। हम एनर्जी के लिए न्यूक्लियर प्लांट चांद पर लगा रहे हैं। अंतरिक्ष में किसी तरह का परमाणु हथियार नहीं भेज रहे हैं। स्पेस में न्यूक्लियर हथियार नहीं होने चाहिए।
रूस अंतरिक्ष में हमला करने वाले वेपन्स बना रहा
हाल ही में अमेरिका ने कहा था कि रूस अंतरिक्ष में हमला करने वाले वेपन्स बना रहा है। कुछ दिन पहले व्हाइट हाइस ने पुष्टि की थी कि रूस एंटी सैटेलाइट वेपन्स बना रहा है। एंटी सैटेलाइट हथियार से सैटेलाइट्स को मार गिराया जा सकता है। दूसरे शब्दों में कहें तो इन हथियारों से सैटेलाइट को तबाह किया जा सकता है। इससे कम्युनिकेशन, नेविगेशन, निगरानी समेत कई सुविधाएं बंद हो जाएंगी। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक रूस ने यह हथियार अमेरिका के सैटेलाइट नेटवर्क को खत्म करने के लिए डिजाइन किया है। हालांकि रूसी उप-विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने अंतरिक्ष में परमाणु हथियार तैनात करने की अमेरिकी रिपोर्टों का खंडन किया है। साथ ही इसे मनगढ़ंत कहानी बताया है।
हम भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘सार्थक और शांतिपूर्ण सबंध’’ चाहता है अमेरिका
8 Mar, 2024 10:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । अमेरिका ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘सार्थक और शांतिपूर्ण सबंध’’ देखना चाहता है, लेकिन यह भी स्पष्ट करना चाहता है कि बातचीत का तरीका, दायरा और प्रकृति दोनों पड़ोसी देशों को तय करना है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने यह टिप्पणी भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दूसरी बार पद की शपथ लेने पर दी गई बधाई के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में की।
मिलर ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हम प्रधानमंत्री के बयान का स्वागत करता है। अमेरिका, भारत और पाकिस्तान के संबंध को महत्व देता है और चाहता है कि यह संबध सार्थक और शांतिपूर्ण हो।’’ एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत और पाकिस्तान के बीच सार्थक और शांतिपूर्ण बातचीत का स्वागत करेंगे, लेकिन किसी भी बातचीत की गति, दायरा और प्रकृति भारत और पाकिस्तान को तय करना होगा।’’
हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक मीडिया टाइकून को राजद्रोह की सजा
8 Mar, 2024 09:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हांगकांग । हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक मीडिया टाइकून को लोकतंत्र समर्थक नारों के लिए 40 महीने की जेल की सजा सुनाई है।
बता दें कि हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में आवाज उठाई जा रही है और चीन के खिलाफ लंबे समय से विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे है। जिमी लाइ की गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई थी।
जिमी लाइ की मीडिया कंपनी नेक्स्ट डिजिटल ने लोकतंत्र समर्थक समाचार पत्र एप्पल डेली प्रकाशित किया था। पिछले साल इसके शीर्ष अधिकारियों, संपादकों और पत्रकारों की गिरफ्तारी के बाद प्रकाशन को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं चीन ने जिमी को दंगा समर्थक करार दिया था और उनके समाचार पत्र पर नफरत और हांग कांग और चीन की सरकारों की आलोचना करने का आरोप लगया गया था। जिमी लाइ हांगकांग में चल रहे लोकतंत्र आंदोलन के पक्के समर्थक माने जाते हैं।
वर्ष 2019 में हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के तहत व्यापक स्तर पर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद बीजिंग द्वारा लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जिमी लाइ की गिरफ्तारी हुई थी।
टर्किश रेड क्रिसेंट ने अब तक का सबसे बड़ा सहायता शिपमेंट गाजा भेजा
8 Mar, 2024 08:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंकारा । तुर्की के किज़िले (रेड क्रिसेंट) ने मिस्र के रास्ते गाजा को अपना अब तक का सबसे बड़ा सहायता शिपमेंट भेजा है, जिसमें लगभग 3,000 टन भोजन, दवा और उपकरण लेकर एक जहाज मिस्र के अल-अरिश बंदरगाह के लिए रवाना हुआ है।
किज़िले के प्रमुख फातमा मेरिक यिलमाज़ ने प्रसारक सीएनएन तुर्क को बताया कि सहायता पहुंचाने के लिए जहाज मिस्र की दो यात्राएं करेगा, जो बड़े पैमाने पर दान के माध्यम से एकत्र की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद इसे लगभग 200 ट्रकों में गाजा के सीमावर्ती शहर राफा में ले जाया जाएगा, जहां दस लाख से अधिक लोगों ने शरण ले रखी है। सहायता में आटा, स्वच्छता उत्पाद, खाने के लिए तैयार भोजन, एम्बुलेंस और पोर्टेबल रसोई शामिल हैं।
उन्होंने कहा, हमारे पास दूसरे जहाज को भी भरने के लिए लगभग पर्याप्त सहायता एकत्र हो गई है। एक बार जब जहाज यहां लौट आएगा, तो हम इसे फिर से भर देंगे और जहाज फिर से रमजान के मध्य में 26 तारीख (मार्च) के आसपास जाएगा।
तुर्की पहले ही गाजा को डिलीवरी के लिए मिस्र को हजारों टन की सहायता भेज चुका है।
चीन में मैग्लेव ट्रेन का सफल टेस्ट, 623 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन
7 Mar, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजिंग । चीन ने अब मैग्नेटिकली लैविटेटेड यानी मैग्लेव ट्रेन का सफल परीक्षण किया है। चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर माह में उन्होंने मैग्लेव ट्रेन का टेस्ट लिया था। इस दौरान इसकी स्पीड 623 किलोमीटर प्रति घंटा मापी गई थी। अब तक की सबसे तेज ट्रेन की रफ्तार का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनका कहना है कि अब वह इस गति को 3 गुना ज्यादा बढ़ाने में लगे हुए हैं। चीन का सपना मैग्लेव ट्रेनों को हवाई जहाज की गति से भी तेज चलाने का है। इससे पहले सुपरकंडक्टिंग मैग्लेव तकनीक का 380 मीटर ट्रैक पर परीक्षण किया गया था। इस दौरान इसकी गति 145 मील प्रति घंटे यानी 234 किलोमीटर प्रति घंटे मापी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक सीएएसआईसी ने अपने अगले चरण में ट्रेन की स्पीड को 621 मील प्रति घंटे यानी 1,000 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाने का प्लान बनाया है। बता दें कि मैग्लेव ट्रेन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक ऊर्जा की वजह से पटरी से कोई 10 मिलीमीटर ऊपर हवा में चलती हैं। रफ्तार को बढ़ाने के लिए ट्रेन को खास तरह से डिजाइन लो-वैक्यूम ट्यूब से गुजारा जाता है। सीएएसआईसी ने कहा है कि इस टेस्ट से साबित हो गया है कि व्हीकल ट्यूब और ट्रैक अच्छी तरह से एक साथ काम कर सकते हैं, जिससे भारी मैग्लेव व्हीकल लगातार ऊपर उठे रहते हैं।
13 साल की लडकी को लगी सर्जरी की लत, पढाई भी छोड दी, कराई 100 सर्जरी
7 Mar, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लंदन। चीन के जेजियांग प्रांत की रहने वाली झाउ चुना नाम की लड़की को 13 साल की उम्र में ही प्लास्टिक सर्जरी का ख्याल आ गया था। वो एक इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती थी और अपनी सूरत को लेकर उसे कॉम्प्लेक्स रहता था।
चूंकि उसकी मां काफी सुंदर थी, ऐसे में लड़की खुद को कमतर मानने लगी। ऐसे में उसने अपनी मां से इज़ाजत लेकर अपनी पलकों की सर्जरी कराई। इसके बाद से तो उसे सर्जरी की लत लग गई और अपनी पसंदीदा चाइनीज़ हिरोइन की तरह दिखने के लिए उसने धड़ाधड़ सर्जरी करानी शुरू कर दी। आपको जानकर हैरानी होगी कि लड़की ने सर्जरी के चक्कर में अपना स्कूल तक छोड़ दिया। उसने अब तक 100 सर्जरी कराई हैं और इसमें से कुछ तो ऐसी हैं, जिसमें काफी दर्द भी होता है। वो बताती है कि इससे उसे डर भी लगता था लेकिन वो सुंदर दिखना चाहती है।
हालात ये हो गए कि माता-पिता ने भी बेटी को पहचानने से इनकार कर दिया। उसे अपने माता-पिता के 4.6 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे सर्जरी में फूंक डाले। आखिरकार डॉक्टरों ने बताया कि अगर वो एक और सर्जरी कराएगी कि तो बात उनकी जान पर बन आएगी, तब जाकर लड़की ने ये सनक छोड़ी है। बता दें कि दुनिया में तरह-तरह के लोग होते हैं। कुछ लोगों को सब कुछ नेचुरल यानि कुदरत का दिया हुआ ही पसंद होता है तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें भगवान की दी हुई सूरत तक पसंद नहीं होती है। ऐसे लोग उसे भी बदलने के लिए मेडिकल साइंस का सहारा लेते हैं।