मनोरंजन
भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भक्षक' का ट्रेलर हुआ रिलीज
31 Jan, 2024 02:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भक्षक' का ट्रेलर जारी हो गया है। इसमें अभिनेत्री प्रेस रिपोर्टर का रोल अदा करती नजर आ रही हैं। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे। रिपोर्टर की भूमिका में भूमि मासूम बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म के खिलाफ आवाज उठाती हैं। लेकिन, इस लड़ाई में उन्हें साथ बहुत कम लोगों का मिलता है और अड़चने बड़ी-बड़ी आती हैं। भूमि अपने तीखे तेवरों से न हारती हैं, विचलित होती हैं।ट्रेलर की शुरुआत में एक बहुत ही मार्मिक सा दृश्य है। एक बालिका गृह के अंधियारे कमरे में मासूम बच्चियां बैठी हैं और एक 'भक्षक' उनसे कहता है, 'अनाथ का मतलब समझती हो? जिसका कोई नाथ नहीं होता। तुम लोग है या नहीं है किसी को नहीं पता'। बच्चियों के साथ यहां दुष्कर्म होता है। इसकी खबर भूमि पेडनेकर को लगती है तो इन बच्चियों को न्याय दिलाने निकलती हैं।इस फिल्म में संजय मिश्रा, सई ताम्हणकर और आदित्य श्रीवास्तव भी हैं। संजय मिश्रा भूमि की लड़ाई में साथ हैं। वहीं, बच्चियों के साथ होने वाले दुष्कर्म बंसी साहू (आदित्य श्रीवास्तव) की शह में होता है। सत्ता की ताकत के आगे पूरा पुलिस सिस्टम और न्याय प्रणाणी किस तरह काम करती है, यह भी ट्रेलर में बखूबी दिखाया गया है।
बिग बॉस की पार्टी में पति को छोड़ अंकिता लोखंडे इस मेल कंटेस्टेंट के साथ हुईं कोजी
31 Jan, 2024 02:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स इन दिनों पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। शो में अक्सर उदास रहने और रोने वाली कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे सबसे ज्यादा एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस भले विनर न बन पाई हो, लेकिन बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने घर पर पार्टी रखी। जहां शो के कई दूसरे कंटेस्टेंट्स भी शामिल हुए।बिग बॉस सेलिब्रेशन की इस पार्टी से अंकिता लोखंडे के कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में एक्ट्रेस बिग बॉस के एक मेल कंटेस्टेंट के साथ डांस करते हुए दिखीं, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसी हरकत कर दी कि ट्रोल हो गईं।
अंकिता लोखंडे की पार्टी में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट नाविद सुले भी पहुंचे। जिनके साथ एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंकिता, नाविद के साथ डांस कर रही हैं और बेहद कोजी हो रही हैं। एक्ट्रेस कभी उनके करीब जाती, तो कभी उन्हें गले लगाती। वहीं, नाविद ने अंकिता को किस किया।अंकिता और नाविद ने ऐसा डांस पार्टी में शायद मस्ती में किया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को ये पसंद नहीं आया और एक्ट्रेस ट्रोल हो गई। कुछ तो विक्की जैन का पक्ष लेते हुए भी नजर आए। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "विक्की को तो इतना सुनाती थी, जबकि वो लड़कियों से चिपकता भी नहीं था, ये तो चिपकी जा रही है।"
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी 'चैंपियंस ऑफ चेंज 2023' पुरस्कार से हुईं सम्मानित
31 Jan, 2024 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों हालिया रिलीज सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की सफलता का आनंद ले रही हैं। इस सीरीज को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। शिल्पा को पुलिस ऑफिसर के किरदार में दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है। अभिनय के अलावा शिल्पा अपनी फिटनेस के लिए भी खूब लाइमलाइट बटोरती हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्हानें बताया कि उन्हें 'चैंपियंस ऑफ चेंज 2023' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शिल्पा ने लंबा नोट लिख अपनी खुशी जाहिर की हैं।
शिल्पा शेट्टी के लिए यह गर्व का क्षण है, उन्हें मंगलवार को महाराष्ट्र में चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया। अभिनेत्री ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पुरस्कार की तस्वीरें और वीडियो भी साझा किया हैं। पहली तस्वीर में शिल्पा अपना मेडल और स्क्रॉल दिखा रही हैं, जिससे उन्हें सम्मानित किया गया। दूसरी तस्वीरों में वे हरे और क्रीम रंग की साड़ी पहने पोज देती नजर आ रही हैं। शिल्पा को महाराष्ट्र में जस्टिस केजी बालाकृष्णन और जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा से विशेष पुरस्कार मिला है।
अभिनेत्री ने पुरस्कार मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'महाराष्ट्र में माननीय न्यायमूर्ति केजी बालाकृष्णन और माननीय न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा के द्वारा 'चैंपियंस ऑफ चेंज 2023' पुरस्कार से सम्मानित होने पर बेहद आभारी और सम्मानित महसूस कर रही हूं। एक भारतीय के रूप में मैं बहुत आभारी हूं। मुझे अपने काम पर गर्व है।' उन्होंने दर्शकों का आभार जताते हुए कहा, 'यह सब दर्शकों का प्यार की वजह से हुआ है, जो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।' 'चैंपियंस ऑफ चेंज' गांधीवादी मूल्यों, सामुदायिक सेवा और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक भारतीय पुरस्कार है।
फिल्म जिगरा के सेट से वायरल हुईं आलिया भट्ट की तस्वीरें
31 Jan, 2024 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जिगरा' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। अभिनेत्री इस फिल्म में न सिर्फ मुख्य भूमिका निभा रही हैं, बल्कि धर्मा प्रोडक्शंस के साथ इसका निर्माण भी कर रही हैं। 'जिगरा' फिल्म का निर्देशन वासन बाला के जरिए किया जा रहा है। अभिनेत्री की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। आलिया की ये तस्वीरें फिल्म 'जिगरा' के सेट की बताई जा रही हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।आलिया भट्ट की आगामी फिल्म 'जिगरा' की शूटिंग करते हुए कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
इन तस्वीरों में आलिया के दमदार लुक देखने को मिले हैं, जो फिल्म की कहानी का भी संकेत देते हैं। सेट से इन तस्वीरों के सामने आने के बाद आलिया के फैंस के बीच हलचल मच गई है। आलिया के नए लुक को देख उनके फैंस फिल्म देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं। आलिया भट्ट की ये तस्वीरें खुशी नाम के फैन पेज से साझा की गई हैं।वायरल तस्वीरों में आलिया के किरदार की कई झलक देखने को मिली हैं। एक तस्वीर में आलिया बुलेटप्रूफ जैकेट पहने नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में नीली शर्ट पहने स्कूटर की सवारी करते हुए नजर आ रही हैं। आलिया की इन वायरल तस्वीरों को थाईलैंड शूटिंग से जोड़ा गया, जहां उन्होंने फिल्म का एक शेड्यूल शूट किया था।
चोपड़ा खानदान में फिर बजेगी शहनाई, प्रियंका की ये बहन बनेगी दुल्हन
31 Jan, 2024 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2023 में फिल्मी गलियारों से कई घरों में शहनाई बजी। अब 2024 में भी कई सेलिब्रिटीज के घर शादी की शहनाइयां गूंजेंगी। पिछले साल प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा ने 'आप' नेता राघव चड्ढा से शादी कर ली थी। अब चोपड़ा खानदान में एक बार फिर शादी को लेकर जश्न का माहौल बनने वाला है।'सफेद' फेम एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा इस साल शादी करने की तैयारी में हैं। वह अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
एक्ट्रेस ने टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वह कब शादी करेंगी। इसी के साथ मीरा चोपड़ा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जो उनके जल्द दुल्हन बनने की बात को पक्की करता है।मीरा ने बताया कि उनकी शादी मार्च में होगी। डेट भी फाइनलाइज कर ली गई है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह राजस्थान में शादी करना चाहती हैं। इसके लिए राजस्थान में ही शानदार वेन्यू की तलाश की जा रही है। मीरा ने अपने होने वाले पति के बारे में कोई डिटेल नहीं दी, मगर इतना जरूर कहा कि धीरे-धीरे वह अपनी शादी से जुड़ी हर कड़ी का खुलासा करती रहेंगी।
फिल्म 'हनु मैन' ने मंगलवार को मारी लंबी छलांग, बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
31 Jan, 2024 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हनु मैन बॉक्स ऑफिस पर बेहद ही शानदार बिजनेस कर रही है। तेजा सज्जा और वारालक्ष्मी स्टारर इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 19 दिन हो चुके हैं, लेकिन इसे थिएटर में भर-भरकर ऑडियंस मिल रही है।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' के आगे जहां बड़ी-बड़ी फिल्में अपना दम तोड़ चुकी हैं, तो वहीं हनु मैन रिलीज के इतने दिनों बाद भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर डटकर खड़ी हुई है।
सोमवार के बाद मंगलवार को भी बॉक्स ऑफिस पर हनु मैन का दिन काफी शुभ रहा है। तेलुगु भाषा के साथ-साथ हिंदी में भी इस मूवी ने काफी अच्छी कमाई की है।
हनु मैन ने बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को की इतनी कमाई
एक तरफ जहां फाइटर की वर्किंग डेज में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई लगातार गिर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ 'हनु मैन' ने बड़ी ही मजबूती के साथ अपने कदम टिकाए हुए हैं। पैन इंडिया रिलीज फिल्म हनु मैन की सोमवार को कमाई में जहां थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी, तो वहीं मंगलवार को तेज्जा सज्जा की इस मूवी ने खुद को संभाल लिया।
19वें दिन हिंदी भाषा में 'हनु मैन' की कमाई में बढ़ोतरी भी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के 19वें दिन 'हनु मैन' ने हिंदी भाषा में लगभग 51 लाख के आसपास का बिजनेस किया। इसके अलावा रिलीज के 19वें दिन तेलुगु में इस मूवी ने 1.61 करोड़ के आसपास कमाए। तमिल में मूवी का कलेक्शन 1 लाख, मलयालम में 1 लाख और कन्नड़ में 2 लाख का हुआ।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतना पहुंचा 'हनु मैन' का कारोबार
हनु मैन तेलुगु भाषा में बनी फिल्म है, जिसे हिन्दी ऑडियंस से भी बेहद प्यार मिल रहा है। इस मूवी ने हिंदी डब में लगभग 44.51 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर लिया है। इसके अलावा तमिल में फिल्म का टोटल कलेक्शन 1.53 करोड़ का हुआ है।
इन दोनों भाषाओं के अलावा तेलुगु में 'हनु मैन' ने सफलता के झंडे गाड़े और मूवी ने 19 दिनों में 128.96 करोड़ का कारोबार किया। अगर 'हनु मैन' इसी रफ्तार से आगे बढ़ता रहा, तो जल्द ही ये मूवी इंडिया में 200 करोड़ कमा लेगी।
कार्तिक आर्यन ने 'आशिकी 3' में तृप्ति डिमरी की कास्टिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा.....
30 Jan, 2024 03:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कार्तिक ने बॉलीवुड में कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा, एक्शन और थ्रिलर जैसी विभिन्न शैलियों में अपना कौशल दिखाया है। अभिनेता 'आशिकी 3' का भी हिस्सा बनने वाले हैं और स्क्रीन पर रोमांस का तड़का लगाने वाले हैं। हाल ही में, कार्तिक ने 'आशिकी 3' में तृप्ति डिमरी की कास्टिंग पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि कार्तिक ने क्या कहा है।
आशिकी 3 में तृप्ति डिमरी की कास्टिंग!
हाल ही में, एक साक्षात्कार में कार्तिक आर्यन ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की और 'चंदू चैंपियन' की रिलीज को लेकर उत्सुकता भी व्यक्त की है। इस इंटरव्यू में आगे अभिनेता से तृप्ति डिमरी के बारे में पूछा गया तो कार्तिक ने कहा, "उन्होंने एनिमल में काफी अच्छा अभिनय किया था, जिस कारण उन्हें नेशनल क्रश का भी टैग दिया गया है। मैंने उन्हें बुलबुल में भी देखा है। वे हर तरह के किरदार को बहुत ही खूबसूरती से निभाती हैं। मुझे लगता है कि हम एक ऑन-स्क्रीन जोड़ी बना सकते हैं।"
अनुराग सर को निर्णय लेने दें...
आगे अभिनेता से जब 'आशिकी 3' में तृप्ति की कास्टिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "वे अच्छी अदाकारा हैं। अगर हम दोनों साथ में काम करते हैं तो यह फ्रेश जोड़ी होने के साथ-साथ अच्छी जोड़ी भी साबित होगी। हालांकि, फिल्म की कास्टिंग और बाकी चीजों को लेकर अनुराग सर को निर्णय लेने दें, और हम सर्वश्रेष्ठ की आशा कर सकते हैं। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।"
तृप्ति डिमरी करना चाहती हैं आशिकी 3
वहीं, पिछले दिनों जब तृप्ति डिमरी से 'आशिकी 3' करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कौन ऐसी फिल्में नहीं करना चाहेगा। मैं बस ऐसे प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रही हूं। वहीं, कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो, अभिनेता इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इसके अलावा वह भूल भुलैया 3 में भी नजर आएंगे। इन दोनों फिल्मों के अलावा कार्तिक 'आशिकी 3' में भी नजर आएंगे।
पुलकित सम्रात और कृति खरबंदा की हुई सगाई? रोका सेरेमनी की तस्वीरें देख फैंस ने दी बधाई
30 Jan, 2024 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर पुलकित सम्राट और खूबसूरत एक्ट्रेस कृति खरबंदा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। यह कपल प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरता आया है। फैंस इनकी जोड़ी को पसंद करते हैं। काफी समय से एक दूसरे को डेट करने वाले इस कपल को लेकर एक गुड न्यूज सामने आई है।
रोका सेरेमनी से तस्वीरें आई सामने
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने खई फिल्मों में काम कर इंडस्ट्री में नाम कमाया है। दोनों एक दूसरे को करीब चार साल से डेट कर रहे हैं और अब यह कपल अपने रिलेशन को नेकस्ट लेवल पर ले जाने के लिए तैयार है। सोशल मीडिया पर कृति और पुलकित की रोका सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं।
अंगूठी फ्लॉन्ट करते दिखा कपल
इंस्टाग्राम पेज रिया लुथरा की तरफ से पुलकित-कृति की रोका सेरेमनी से फोटोज शेयर की हैं। इस दौरान कपल फैमिली के साथ नजर आ रहा है। पुलकित और कृति दोनों के चेहरे पर रोका सेरेमनी की खुशी देखने को मिल रही है। पुलकित ने कृति को अपनी बाहों में लिए फोटो क्लिक कराई है। फोटोसेशन के दौरान दोनों अंगूठी फ्लॉन्ट करते देखे जा सकते हैं।
पुलकित सम्राट ने सेरेमनी से फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। वहीं, जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, कमेंट सेक्शन में कपल के लिए बधाईयों का तांता लग गया। हालांकि, पुलकित या कृति की ओर से ऑफिशियल तौर पर और फोटोज नहीं शेयर की गई हैं।
ऐसे शुरू हुई कपल की लव स्टोरी
पुलकित और कृति ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। इन्होंने 'वीरे दी वेडिंग' और 'पागलपंति' सहित कई मूवीज में काम किया है। इनकी लव स्टोरी एक फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी। बता दें कि कृति से पहले पुलकित की सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से 2014 में शादी हुई थी। हालांकि, कुछ समय बाद ही कपल का तलाक हो गया।
फिल्म 'फाइटर' ने बंपर उछाल के साथ किया इतने करोड़ का बिजनेस
29 Jan, 2024 03:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। रिलीज के दिन से फिल्म ताबड़तोड़ बिजनेस किए जा रही है। स्ट्रॉन्ग स्टोरीलाइन के अलावा ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की सिजलिंग केमेस्ट्री भी एक रीजन है, जिसकी वजह से लोग फिल्म देखने जा रहे हैं।
'फाइटर' फिल्म में एयर पायलट की जिंदगी को दिखाया गया है। यह मूवी 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बनाई है। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर पठान जैसा ही कलेक्शन करेगी। हालांकि, ऐसा कुछ होते नहीं दिख रहा। 'फाइटर' फिल्म 'पठान' जैसा कलेक्शन तो नहीं कर रही, लेकिन फिर भी इसकी कमाई शानदार है।
देशभक्ति से सराबोर इस फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया (ऋतिक रोशन), स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ (दीपिका पादुकोण) और कैप्टन राकेश जय सिंह की कहानी दिखाई गई है, जो आतंक से लड़ने के लिए एक साथ एयर ड्रैगन बनाते हैं। इनका मकसद होता है कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए हमले में शहीद हुए जवानों का बदला लेना। इसके लिए वह खुद को खूंखार आतंकवादी अजहर अख्तर (ऋषभ साहनी) से बदला लेने के लिए तैयार करते हैं।
फिल्मफेयर में '12वीं फेल' को मिला बेस्ट फिल्म का खिताब
29 Jan, 2024 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2023 की सबसे चर्चित फिल्म 12वीं फेल का फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी दबदबा देखने को मिला। विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर इस फिल्म को 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बेस्ट फिल्म के साथ-साथ कई और कैटेगरी में भी अवार्ड मिले हैं।बेस्ट फिल्म के साथ 12वीं फेल के लिए इसके निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है। वहीं, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट मूवी एडिटिंग की कैटेगिरी में भी 12वीं फेल ने बाजी मारी है।
इसके अलावा विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए फिल्म बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का अवार्ड मिला। गौरतलब है कि 12वीं फेल साल 2023 की सबसे सफल और चर्चित फिल्मों में से एक रही। अब 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी इस फिल्म ने धमाल मचाया है।कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी खूब सराहा। वहीं, सिनेमा जगत के दिग्गजों ने इसकी खूब तारीफ की थी। आईएमडीबी पर भी इसे 9.2 की रेटिंग मिली है, इसके साथ ही भारतीय सिनेमा की 250 फिल्मों की सूची में में 12वीं फेल आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्म है।
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे
29 Jan, 2024 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने रविवार रात गुजरात में आयोजित फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भाग लेकर अपने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया। हालांकि, इस दौरान अभिनेता एक बड़े हादसे का शिकार होते हुए बचे। दरअसल, फिल्मफेयर अवॉर्ड में जब कार्तिक आर्यन पहुंचे, तभी उनके साथ एक घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 में तमाम सितारों ने शिरकत की, जिसमें कार्तिक आर्यन भी पहुंचे, तभी एक चौंकाने वाली घटना घटी। जब अभिनेता अपने प्रशंसकों से मिल रहे थे, तब उत्साहित भीड़ ने बैरिकेड तोड़ दिए और एक-दूसरे पर गिर पड़े। घटना का एक वीडियो अब इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें कार्तिक को अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते और उनसे हाथ मिलाते देखा जा सकता है। जब उन्होंने हाथ मिलाया तो उत्साहित प्रशंसक नियंत्रण से बाहर हो गए, जिसके कारण वे बैरिकेड्स को रौंदते हुए अभिनेता की ओर दौड़ पड़े।
हालांकि, कार्तिक ने स्थिति को भांप लिया और सुरक्षित स्थान पर वापस चले गए। उन्हें किसी और दुर्घटना को टालने के लिए अपने प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाते और तुरंत मौके से बाहर निकलते देखा गया। वीडियो में लोगों को एक-दूसरे पर गिरते-गिरते और खुद को चोट पहुंचाते देखा जा सकता है और यह सब सिर्फ अभिनेता की एक झलक पाने के लिए हुआ। पुलिस और आयोजक तुरंत हरकत में आए और स्थिति को संभाला, जिससे भगदड़ जैसी बड़ी स्थिति टल गई।इस बीच कार्तिक को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में परफॉर्म करते हुए देखा गया, जिससे भीड़ में मौजूद उनके प्रशंसक रोमांचित हो गए। वे पूरी तरह से काले रंग के लुक में आकर्षक लग रहे थे, क्योंकि उन्होंने अपनी काली टी-शर्ट को धारीदार कोट और मैचिंग पैंट के साथ पहना था। वहीं बात करें कार्तिक की आने वाली फिल्म के बड़े में तो अभिनेता वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वे पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगे। यह फिल्म 'बजरंगी भाईजान' फेम फिल्म निर्माता कबीर खान के साथ उनका पहला सहयोग भी है।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' की कमाई ने छुआ ये आंकड़ा
28 Jan, 2024 02:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिद्धार्थ आनंद की एरियल एक्शन मूवी 'फाइटर' टिकट विंडो पर धूम मचा रही है। देशभक्ति के जज्बे से भरपूर इस फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। कहानी के अलावा ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की सिजलिंग केमेस्ट्री भी एक कारण है, जो चर्चा में बनी हुई है।
सिर चढ़ कर बोल रहा 'फाइटर' का क्रेज
गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी रही। न सिर्फ डोमेस्टिक कलेक्शन में, बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी 'फाइटर' का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके हैं। ऐसे में जानेंगे कि दुनियाभर में फिल्म ने इतने दिनों में कितनी उड़ान भरी।
'फाइटर' की कमाई ने छुआ ये आंकड़ा
इस फिल्म के जरिये पहली बार फैंस को ऋतिक और दीपिका की जोड़ी देखने को मिल रही है। ये फिल्म रोमांस, एक्शन और ड्रामे का भरपूर पैकेज है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म ने 36.04 करोड़ से ओपनिंग ली थी। वहीं, दूसरे दिन 64.57 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया।
फिल्म क्रिटिक मनोबाला के अनुसार, 'फाइटर' के तीसरे दिन के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इसका कुल कलेक्शन रिकॉर्ड काबिलेतारीफ है। फिल्म ने थर्ड डे 56.19 करोड़ की कमाई की है। इससे फाइटर मूवी का टोटल कलेक्शन 156.80 करोड़ हो गया है। प्रमोशन के अलावा फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का भी जबरदस्त फायदा मिलते दिखा है।
जानें क्या है 'फाइटर' की स्टोरी
फाइटर फिल्म में एयर पायलट की लाइफ दिखाई गई है। स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया (ऋतिक रोशन), स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ (दीपिका पादुकोण) और कैप्टन राकेश जय सिंह (अनिल कपूर) लीड स्टार कास्ट में हैं। ये तीनों आतंक के खिलाफ एयर ड्रैगन बनाने के लिए साथ आते हैं।
कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए और इस हमले को खूंखार आतंकवादी अजहर अख्तर (ऋषभ साहनी) ने अंजाम दिया। भारतीय वायुसेना को आतंकवादियों को इसका मुंहतोड़ जवाब देने की जिम्मेदारी मिली होती है।
विक्की कौशल ने की रश्मिका मंदाना की तारीफ, एक्ट्रेस के लिए कही ये बात.....
28 Jan, 2024 02:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'एनिमल' मूवी ब्लॉकबस्टर होने के बाद एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अब जल्द विक्की कौशल के साथ पीरियड एक्शन फिल्म 'छावा' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया और इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके फिल्म के कलाकारों और क्रू मेंबर्स का आभार जताया। इसके जवाब में एक्टर ने भी एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को प्रेरणा बताया।
विक्की कौशल को बताया जेंटलमैन
रश्मिका मंदाना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर 'छावा' की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के क्रू, कलाकार, कहानी, सेट, डायलॉग सबके बारे में पोस्ट किया। अपनी स्टोरी में रश्मिका ने विक्की कौशल की भी तारीफ की।
एक्ट्रेस ने विक्की को महाराज कहते हुए लिखा, 'आपके साथ काम करना बहुत खुशी की बात है। आप बहुत अच्छे और दयालु हैं। आप जेंटलमैन है। मैं हमेशा आपके लिए अच्छे की कामना करूंगी। मां ने तुम्हें प्रणाम कहने को कहा है'।
विक्की ने रश्मिका को बताया प्रेरणा
इसके बाद सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल ने भी रश्मिका के पोस्ट का जवाब दिया। विक्की ने लिखा, 'नीं येन्नने उलिया? पूरा सेट आपकी गर्मजोशी और ऊर्जा को बेहद मिस कर रहा है। लोग यह नहीं जानते कि आपके बुरे दिनों में जो मुस्कान होती है, वह अधिकांश लोगों के सबसे अच्छे दिनों में होने वाली मुस्कान से बड़ी और बेहतर होती है। प्रमुख प्रेरणा। हमारी येसुबाई बनने के लिए धन्यवाद और आंटी के प्रति मेरा भी आभार। ओह वैसे भी अब आप क्या सोच रहे हैं'।
छावा में किसका किरदार निभा रहे हैं विक्की
'जरा हटके जरा बचके' के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ही फिल्म 'छावा' का निर्देशन कर रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में विक्की कौशल शिवाजी के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, रश्मिका येसुबाई की भूमिका में नजर आएंगी।
अल्लू अर्जुन का 'पुष्पा 2' में दिखेगा नया अवतार
28 Jan, 2024 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' के दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। 'पुष्पा 2 द रूल', 'पुष्पा द राइज' की सीक्वल है, जो साल 2021 में आई थी। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की लीड रोल वाली इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म के लिए भारी उत्साह है। पिछले कुछ दिनों से फिल्म के रिलीज डेट टलने की खूब खबरें आ रही हैं, लेकिन उन्हीं खबरों के बीच अब एक ऐसी खबर आ रही है जिससे अल्लू अर्जुन के फैंस काफी खुश होने वाले हैं।
अल्लू अर्जुन बोलेंगे जापानी
'पुष्पा 2 द रूल' में भी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ही लीड भूमिका में नजर आने वाले हैं। दर्शकों को उम्मीद है यह फिल्म भी पिछली फिल्म जैसी ही धमाकेदार होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अल्लू अर्जुन काफी खतरनाक एक्शन करते दिखाई देने वाले हैं। फिल्म के एक दृश्य में वे जापानी डाकुओं से लड़ते दिखेंगे। इतना ही नहीं अल्लू उस स्मगलर से लड़ाई के दौरान जापानी भाषा में बात करते हुए नजर आएंगे। अल्लू पहली बार अपनी किसी फिल्म में विदेशी भाषा में बात करेंगे।
विवादों के साये में 'पुष्पा 2 द रूल'
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' की शूटिंग को काफी रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के को-स्टार अभिनेता जगदीश को पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। फिल्म में जगदीश अल्लू के दोस्त की भूमिका निभाते दिखेंगे। अभिनेता जगदीश पर जूनियर आर्टिस्ट को सुसाइड करने के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगा लगा था।
'पुष्पा 2 द रूल' की रिलीज डेट
पहले कहा जा रहा था कि 'पुष्पा 2 द रूल' को 15 अगस्त 2024 को रिलीज किया जाएगा, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की रिलीज की तारीख को खिसका दी गई है। अब देखना है दर्शकों को और कितना इंतजार करना पड़ेगा अल्लू अर्जुन की इस धमाकेदार फिल्म के लिए।
इंडिया में कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने पहुंचे निक जोनस, फैंस ने कहा....
28 Jan, 2024 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस इंडिया में हैं। शनिवार को वह मुंबई पहुंचे। उन्हें देखते ही एयरपोर्ट पर सेल्फी के लिए फैंस की लाइन लग गई। निक अपने भाईयों के साथ इंडिया आए हैं। यह पहली बार नहीं है जब वह इस देश आए हों, लेकिन ये पहली बार जरूर है कि इस बार वह इंडिया में परफॉर्म कर रहे हैं।
इंडिया में निक का कॉन्सर्ट
मुंबई में लोलापालूजा कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया, जिसमें निक को परफॉर्म करना था। यहां सिंगर ने अपनी परफॉर्मेंस से धूम मचा दी। उनके साथ उनके भाईयों केविन और जो ने भी परफॉर्मेंस दी। म्यूजिक कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इनमें निक का एक वीडियो काफी पॉपुलर हुआ है।
निक ने गाया देसी गाना
वीडियो में देखा जा सकता है कि निक फेमस सिंगर किंग के साथ 'तू मान मेरी जान' सॉन्ग गा रहे हैं। स्टेज पर दोनों की जुगलबंदी देखने लायक रही। वहीं, विदेशी सिंगर निक की आवाज में देसी गाना सुन फैंस भी एक्साइटेड हो गए। लोलापालूजा में निक जोनस की शानदार परफॉर्मेंस का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
निक को देख बोले फैंस 'जीजू'
प्रियंका चोपड़ा के पति निक का इंडिया कॉन्सर्ट में शानदार स्वागत किया गया। न सिर्फ लोगों ने उनके साथ इस म्यूजिकल नाइट को एन्जॉय किया, बल्कि 'जीजू जीजू' कहकर उनका अपने देश में स्वागत किया। इस पर निक फैंस को 'आई लव यू सो मच' कहते हैं। सोशल मीडिया पर निक के कॉन्सर्ट और फैंस की उनके लिए दीवानगी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।