मनोरंजन
शाहिद कपूर ने आगामी फिल्म के प्रमोशन के दौरान जिंदगी में एआई की भूमिका को लेकर की बात
26 Jan, 2024 03:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता शाहिद कपूर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वे कृति सेनन के साथ स्क्रीन साझा करते दिखेंगे। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक रोबोट साइंटिस्ट की भूमिका अदा कर रहे हैं। वहीं, कृति एक रोबोट सिफरा के किरदार में नजर आएंगी। ये फिल्म अगले महीने वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी। हाल ही में शाहिद कपूर ने जिंदगी में एआई की भूमिका को लेकर बात की।
रोबोट और इंसान की प्रेम कहानी पर आधारित है फिल्म
फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक लव स्टोरी पर आधारित है। इस फिल्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की दुनिया में एक खूबसूरत और असंभव सी प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा। हाल ही में शाहित और कृति इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पिंक सिटी जयपुर गए। इवेंट में जब शाहिद से पूछा गया कि क्या भविष्य में एआई मानवीय भावनाओं पर कब्जा कर लेगा?
एआई को लेकर एक्टर ने कही ये बात
सवाल का जवाब देते हुए शाहिद ने कहा, 'वास्तव में फिल्म इसी विषय पर आधारित है। फिल्में आपसे विश्वास की एक छोटी सी छलांग लगाने और संभावनाओं को देखने के लिए कहती हैं'। शाहिद कपूर ने आगे कहा, 'राइट ब्रदर्स से पहले किसी को भी विश्वास नहीं था कि इंसान उड़ान भर सकते हैं उड़ सकते हैं और फिर उन्होंने कुछ किया और इससे सब कुछ बदल गया, है ना'? अभिनेता ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हम एक ऐसे समय की दहलीज पर हैं, जहां एआई बहुत बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। हमारे भविष्य को परिभाषित करने में यह मौलिक होगा'।
फरवरी में इस तारीख को होगी रिलीज
इस फिल्म में कृति सेनन और शाहिद कपूर पहली बार साथ में स्क्रीन साझा करते दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और अराधना साह ने किया है। इसमें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी नजर आएंगे। ये फिल्म नौ फरवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर शाहिद कपूर ने कहा कि ये बहुत ही मजेदार है, जो आपका भरपूर मनोरंजन करेगी।
दिल्ली में आयुष्मान खुराना गणतंत्र दिवस परेड में होंगे शामिल
26 Jan, 2024 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
युवा आइकन और नई पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली और सम्मानित अभिनेताओं में से एक आयुष्मान खुराना इस साल की गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे। अभिनेता, भारत के ऐतिहासिक 75वें गणतंत्र दिवस समारोह को देखने के लिए कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में उपस्थित होंगे। इस खबर ने अभिनेता के फैंस में जोश जगा दी है। साथ ही आयुष्मान भी इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
एकजुट भारत का प्रतीक है परेड
गणतंत्र दिवस परेड भारत की सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति का एक शानदार प्रदर्शन है। यह भारत में गणतंत्र दिवस समारोह को चिह्नित करने वाली परेडों में सबसे बड़ी और सबसे महत्वपूर्ण परेड भी है। पहली परेड 1950 में आयोजित की गई थी और तब से यह हर साल आयोजित की जाती है। यह सांस्कृतिक प्रतियोगिता विविधतापूर्ण लेकिन एकजुट भारत का प्रतीक है।
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे दिग्गज
इस ऐतिहासिक अवसर पर हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरी सत्तारूढ़ सरकार, विपक्ष के सभी नेता और संसद के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए हैं। गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 10:30 बजे शुरू होगी और 90 मिनट तक चलेगी। इस साल की परेड में तकरीबन 13 हजार अतिथि शामिल होने वाले हैं।
आयुष्मान खुराना का वर्कफ्रंट
काम के मोर्चे पर आयुष्मान खुराना को आखिरी बार साल 2023 की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में देखा गया था। फिल्म साल की बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई। आने वाले दिनों में आयुष्मान खुराना 'बधाई हो 2' में नजर आएंगे। अभिनेता ने बीते दिन इच्छा जाहिर की कि वो क्रिकेट पर आधारित फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं। अभिनेता की पाइपलाइन में कई और बेहतरीन प्रोजेक्ट्स भी शुमार हैं।
कुणाल ने पत्नी सोहा को खास अंदाज में दी शादी की सालगिरह की बधाई, सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्ट
25 Jan, 2024 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोहा अली खान और कुणाल खेमू बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं। दोनों स्टार्स आज अपनी शादी की नौवीं सालगिरह मना रहे हैं। सोहा और कुणाल ने साल 2015 में शादी की थी। दोनों सितारे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक-दूसरे की तस्वीरें साझा करते रहते हैं। आज अपनी शादी की सालगिरह के खास दिन पर सोहा और कुणाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर एक-दूसरे को खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, सोहा की प्यारी भाभी और अभिनेत्री करीना कपूर ने भी पोस्ट साझा कर कपल को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी है।
सोहा ने साझा कीं अनदेखी तस्वीरें
अभिनेत्री सोहा अली खान ने शादी की सालगिरह पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें साझा की हैं। सोहा ने शादी की तस्वीरों के आलावा कुणाल खेमू के साथ बिताए प्यारे पलों की झलक दिखाई है। एक तस्वीर में सोहा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
कुणाल ने सोहा पर लुटाया प्यार
सोहा के आलावा कुणाल खेमू ने अपनी शादी की सालगिरह के खास मौके पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारा सा वीडियो साझा किया है। वीडियो में, उन्होंने शादी की कई अनदेखी तस्वीरों से लेकर अपनी छुट्टियों के खुशी भरे पलों को संजोया है। कुणाल खेमू ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज हमारी शादी का हैप्पी बर्थडे है। प्यार से सोहा का पति'
करीना ने दी शुभकामनाएं
सोहा और कुणाल खेमू की पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक बधाई दे रहे हैं। वहीं, सोहा की प्यारी भाभी और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी कमेंट बॉक्स में लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी प्यारे प्यारे प्रेमियों।' इसके आलावा अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी में सोहा और कुणाल की तस्वीर भी साझा की है। तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी फेवरेट।' सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया और जुलाई 2014 में सगाई की थी। एक साल बाद दोनों स्टार्स ने 25 जनवरी, 2015 को पवित्र शादी के बंधन में बंधे थे।
ऑफिशियल ऐलान करते हुए फिल्म 'एनिमल' की ओटीटी रिलीज की घोषणा की
25 Jan, 2024 03:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विवादों के बीच 'एनिमल' की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है. 'एनिमल' की कमाई के बंटवारे को लेकर आपस में ही प्रोडक्शन हाउस भिड़ गए थे और मामला कोर्ट तक पहुंच गया था. ऐसे में एक प्रोड्यूसर ने ओटीटी रिलीज पर रोक लगाने के मांग की थी. खैर इस बीच रणबीर कपूर की 'एनिमल' की ओटीटी रिलीज कंफर्म हो चुकी है. आइए बताते हैं कब और कहां 'एनिमल' देख सकेंगे.
'एनिमल' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. मतलब ये कि अब घर बैठे रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल से लेकर तृप्ति डिमरी जैसे सितारों से सजी फिल्म का लुत्फ घर बैठे दर्शक उठा पाएंगे. मालूम हो, Animal सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी. मतलब ये कि पूरे 56 दिन बाद इसकी ओटीटी पर एंट्री होगी.
'एनिमल' की ओटीटी रिलीज डेट
नेटफ्लिक्स ने ऑफिशियल ऐलान करते हुए 'एनिमल' की ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी है. मेकर्स ने बताया कि वह 26 जनवरी 2024 यानी रिपब्लिक डे के मौके पर फिल्म को ओटीटी पर ला रहे हैं. अब नेटफ्लिक्स पर 'एनिमल' हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में उपलब्ध होगी.
ओटीटी पर 'एनिमल' होगा और खूंखार
'एनिमल' को लेकर ये भी खबरें हैं कि मेकर्स ओटीटी पर फिल्म के एक्सटेंडिड वर्जन को रिलीज करेंगे. दरअसल फिल्म असल में करीब 4 घंटे की थी. लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज के लिए कुछ नियम कायदे होते हैं. सेंसर से कैंची चलने के बाद 3 घंटे 21 मिनट की रिलीज हुई थी. अब चर्चा है कि ओटीटी पर रणबीर कपूर का ज्यादा खूंखार अंदाज देखने को मिल सकता है. जहां 'एनिमल' का फुल वर्जन देखने को मिलेगा.
'एनिमल' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'एनिमल' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो , संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ने 63 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला था. जिसमें हिंदी में 54.75 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है. वहीं, कुल कलेक्शन की बात करें तो 659 करोड़ रुपये भारत में तो वर्ल्डवाइड इसका कारोबार 912 करोड़ रुपये से भी अधिक था.
परिणीति चोपड़ा रखने जा रही हैं संगीत की दुनिया में कदम
25 Jan, 2024 03:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। अभिनेत्री को फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए दर्शकों से सराहना मिली है। परिणीति ने ना केवल अपने अभिनय का प्रदर्शन किया है, बल्कि अपनी फिल्मों में कई गानों को अपनी आवाज देकर अपनी गायन प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया है। हाल ही में परिणीति चोपड़ा से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री अपनी सिंगिंग की कला को आगे ले जाने को तैयार हैं।
संगीत की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं परिणीति
परिणीति चोपड़ा संगीत की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री एंटरटेनमेंट कंसल्टेंट एलएलपी के साथ साइन अप करके सिंगिंग के अपने जुनून को एक लाइव मंच पर ले जाने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है की यह टीएम वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और टीएम टैलेंट मैनेजमेंट का एक हिस्सा है, जो देश के मशहूर संगीतकारों का प्रतिनिधित्व करता है। इसमें अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान, बादशाह, अमित त्रिवेदी सहित 25 से अधिक कलाकारों के नाम शामिल हैं।
इन फिल्मों के गानो को दी आवाज
परिणीति चोपड़ा ने वर्ष 2017 में अपनी फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' के 'माना के हम यार नहीं' गाने को अपनी आवाज दी थी। इसके आलावा अभिनेत्री ने वर्ष 2019 में आई फिल्म 'केसरी' में देशभक्ति गान 'तेरी मिट्टी' गाकर अपनी आवाज का जादू बिखेरा था। वहीं, वर्ष 2021 की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' का 'मतलबी यारियां' गाना गाया था। अभिनेत्री ने शादी में अपने पति राघव चड्ढा को 'ओ पिया' डेडिकेट किया था, जिसे सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए थे। परिणीति का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
परिणीति का वर्कफ्रंट
परिणीति के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री को आखिरी बार अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ फिल्म 'ऊंचाई' में देखा गया था। इसके अलावा 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' में परिणीति अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आई थी। वहीं, अभिनेत्री की आगामी फिल्म की बात करें, तो वे 'अमर सिंह चमकीला' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे। यह फिल्म पंजाब के एक मशहूर गायक के जीवन पर आधारित है।
अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' का टीजर हुआ रिलीज
25 Jan, 2024 01:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन 2024 में अपने दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने वाले हैं। सिंघम अगेन से लेकर रेड 2 और मैदान जैसी उनकी कई बड़ी फिल्मों का फैंस स्क्रीन पर आने का बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इस लिस्ट में उनकी एक और फिल्म शामिल हो गयी है, जिसका टाइटल है 'शैतान'।
बड़े पर्दे पर अपना दमदार एक्शन और कॉमेडी दिखा चुके बॉलीवुड सुपरस्टार शैतानी शक्तियों से अपने परिवार के लिए लड़ते हुए नजर आएंगे।
शैतान के दो पोस्टर्स के बाद इसकी पहली झलक का इंतजार कर रहे, फैंस का अब इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि उनकी फिल्म का रोंगटे खड़े करने वाला टीजर फाइनली दर्शकों के सामने आ चुका है। हालांकि, 'शैतान' के इस धमाकेदार टीजर के साथ ही अजय देवगन ने फैंस को चेतावनी भी दे डाली है।
'शैतान' का टीजर देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
अजय देवगन के साथ-साथ इस सुपरनैचुरल थ्रिलर में पहली बार आर माधवन और साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी। 'शैतान' का एक मिनट 29 सेकंड का ये डराने वाला टीजर आपके रोंगटे तो खड़े कर ही देगा, लेकिन इसे देखने के बाद निश्चित तौर से आप अपनी कुर्सी पर कसकर बैठे रहेंगे।
अजय देवगन-आर माधवन के टीजर की शुरुआत होती है एक राक्षस की मूर्ति के साथ, जिसमें पीछे वॉइस ओवर चलता है, जिसमें शैतान कहता है, 'कहते हैं ये पूरी दुनिया बहरी है, लेकिन सुनती सिर्फ मेरी है। काले से भी काला मैं, बहकाने का प्याला मैं, तंत्र से लेकर श्लोक का..मालिक हूं मैं नौ लोक का"।
इसी के साथ टीजर आगे बढ़ता है और उसमें आर माधवन द्वारा पढ़ी गयी तंत्र क्रिया किस तरह से अजय देवगन और एक धार्मिक परिवार की जिंदगी में भूचाल ले आती है, ये दर्शाया गया है। एक छोटा सा टीजर निश्चित तौर पर आपको इस फिल्म को थिएटर की तरफ जरूर खींचकर लाएगा।
अजय देवगन ने टीजर के साथ दे दी ये चेतावनी
सुपर नैचुरल फिल्म शैतान के इस टीजर के साथ ही अजय देवगन ने अपने फैंस को चेतावनी भी दे डाली है। उन्होंने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "वो पूछेगा तुमसे...एक खेल खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना"।
आपको बता दें कि अजय देवगन और आर माधवन के बीच अच्छाई और बुराई की लड़ाई देखने को फैंस को मिलेगी। फिल्म के निर्देशन की कमान विकास बहल ने संभाली है, ये मूवी 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' हुई रिलीज, जाने पब्लिक रिव्यू
25 Jan, 2024 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर गुरुवार को रिलीज हो गई है। थिएटर्स में फिल्म ने ग्रैंड एंट्री की है, क्योंकि रिलीज के साथ ही एक्स पर फाइटर फर्स्ट डे फर्स्ट शो ट्रेंड करने लगा है।
फाइटर गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई है। ऐसे में फिल्म को एक लंबा वीकेंड मिलने वाला है। अगर आप भी परिवार के साथ इस पेट्रियोटिक फिल्म को देखने की सोच रहे हैं, तो यहां एक बार फाइटर का पब्लिक रिव्यू जरूर पढ़ लें...
कैसी है एक्टर्स की एक्टिंग ?
इंटरवल के पहले तक फाइटर का रिव्यू देते हुए एक यूजर ने कहा, "ध्यान खींचने वाला और बांधे रखने वाला स्क्रीनप्ले, सभी एक्टर्स की एक्टिंग शानदार है, दीपिका पादुकोण सारी लाइमलाइट चुरा ले जाती हैं और ऋतिक रोशन फिल्म की यूएसपी हैं, प्लॉट दिलचस्प है सिद्धार्थ आनंद का डायरेक्शन तालियों के काबिल है। फाइटर एक विनर है।"
कैसा है फिल्म का एरियल एक्शन ?
फिल्म के एरियल एक्शन के बारे में बताते हुए एक अन्य यूजर ने कहा, "फाइटर के एरियल शॉट्स सिर्फ देखने में अच्छे नहीं लगते, ये आपकी सांसे रोक देते हैं। ऋतिक रोशन की फिल्म अच्छी है।"
क्या वीएफएक्स ने किया इम्प्रेस ?
दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की केमिस्ट्री की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, "ऋतिक और दीपिका के बीच की केमिस्ट्री जबरदस्त है, एक्शन बाप लेवल का है। वीएफएक्स, सिनेमेटोग्राफी, बीजीएम, स्टोरीलाइन और सिद्धार्थ आनंद का डायरेक्शन टॉप नॉच है। शुरुआत से लेकर अंत, रोंगटे खड़े कर देने वाला है।"
क्या हिट होगी फाइटर ?
फाइटर को रिव्यू देते हुए एक और यूजर ने कहा, "अभी इंटरवेल हुआ है और ज्यादा बढ़ा- चढ़ा कर नहीं बताना चाहता, लेकिन यकीन करिए, ये किसी ट्रीट से कम नहीं है। विजुअल्स, एक्टिंग और इमोशन सब कुछ अपनी जगह पर है। ऋतिक रोशन की एंट्री ने थिएटर को स्टेडियम में बदल दिया।"
क्या उम्मीदों पर खरे उतरे ऋतिक ?
ऋतिक रोशन के बारे में बात करते हुए एक दर्शक ने रिव्यू दिया, "ऋतिक ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो बेस्ट क्यों है। वो सबसे टैलेंटेड एक्टर है और एक बार फाइटर के साथ ग्रैंड विनर बनते हैं।"
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' इस दिन होगी टीवी पर प्रीमियर
24 Jan, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान की दुनिया दीवानी हैं. बीता हुआ साल किंग खान के लिए काफी हिट रहा है. पिछले साल शाहरुख ने 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी, जिसमें से एक थी उनकी फिल्म 'जवान'. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म को लेकर फैंस का भी काफी क्रेज देखने को मिला था. इस फिल्म में किंग खान ने डबल रोल निभाया था. फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में लंबी-लंबी लाइने लगी थी. सिनेमाघर के बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई और अब इस फिल्म का टीवी पर प्रीमियर होने जा है.
इस दिन टीवी पर प्रीमियर होगी 'जवान'
जी हां, अब जिन लोगों ने ये फिल्म थिएटर्स या ओटीटी पर नहीं देखी है वो इसे टीवी चैनल पर देख सकते हैं. शाहरुख खान की फिल्म जवान गणतंत्र दिवस के मौके पर 28 जनवरी को टीवी चैनल जी सिनेमा पर रात 8 बजे प्रीमियर होने जा रही है. इस बात का खुलासा खुद किंग खान ने एक इंटरव्यू में भी किया है. शाहरुख फिल्म के टीवी प्रीमियर के लिए बेहद खुश और एक्साइटिड हैं.
इस बारे में बात करते हुए किंग खान ने कहा है कि- "टेलीविजन पर अपनी फिल्म का प्रीमियर देखना हमेशा अच्छा लगता है. हम सभी ने इस फिल्म में अपना दिल लगाया है और यह बहुत अच्छी बात है कि अब जी सिनेमा के जरिए ये फिल्म देश भर के घरों तक पहुंच रही है. फिल्म मेकिंग का एक जॉनर ऐसा है जो डायनैमिक है, विशाल है… जिंदगी से भी बड़ा. ये एक फिल्म में पैक की गई हर चीज की एक रोलरकोस्टर राइड है और यह वाकई एक मजेदार, सार्थक सफर है. ‘जवान’ आपको सोचने पर मजबूर कर देगी, आपको गुस्सा दिलाएगी, आपको हंसाएगी और रुलाएगी, और आपको इससे प्यार हो जाएगा, लेकिन यह अपने परिवार के साथ अनुभव करने लायक सफर होगा.”
फिल्म में नजर आए थे ये स्टार्स
फिल्म की बात करें तो, इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा नजर आई थीं. इसके अलावा विजय सेतुपति, रिद्धी डोगरा, सानिया मल्होत्रा जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने भी कैमियो किया था. ये फिल्म 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1148.32 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का दूसरा गाना 'अखियां गुलाब' हुआ रिलीज
24 Jan, 2024 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना रिलीज किया था। दर्शकों को इस फिल्म का ट्रेलर, पोस्टर और गाना बेहद पसंद आया था। वहीं, शाहिद कपूर और कृति सेनन की सिजलिंग केमेस्ट्री देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में आज बुधवार को मेकर्स ने इस फिल्म का दूसरा गाना 'अखियां गुलाब' रिलीज कर दिया है।
लिप-लॉक करते नजर आए शाहिद-कृति
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के निर्माताओं ने आज बुधवार को इस फिल्म का दूसरा गाना जारी कर दिया है। इस नए गाने में शाहिद कपूर और कृति सेनन की फ्रेश जोड़ी धमाल मचाती हुई नजर आ रही है। दूसरे गाने का नाम 'अखियां गुलाब' है, जिसमें शाहिद-कृति समुद्र के किनारे पार्टी में जबर्दस्त डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं। इस गाने के आखिरी में दोनों लिप-लॉक करते दिखाई दिए। इस गाने को मित्राज के जरिए लिखा और गाया गया है। वहीं, इस रोमांटिक ट्रैक को विजय गांगुली ने कोरियोग्राफी किया है।
ये स्टार्स आएंगे नजर
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया: एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी' फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में कृति सेनन एक रोबोट के किरदार में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म की कहानी एक रोबोट की प्रेम कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन के आलावा अभिनेता धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
शाहिद कपूर और कृति सेनन की यह लव स्टोरी फिल्म वैलेंटाइन के मौके पर थिएटर में आएगी। फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया गया है। इस फिल्म की कहानी, संवाद और निर्देशन अमित जोशी और आराधना शाह ने किया है। वहीं, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का निर्माण दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर द्वारा किया गया है। गौरतलब है कि फिल्म अपने निर्माण के दौरान से ही चर्चा में हैं, ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि बड़े पर्दे पर यह फिल्म खूब धमाल मचाएगी।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज हुआ टीजर
24 Jan, 2024 12:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' साल 2024 की मच अवेटेड मूवी है। फैंस पिछले कई दिनों से फिल्म के टीजर की राह देख रहे हैं। वहीं, अब अक्षय और टाइगर ने इस इंतजार को खत्म करते हुए बुधवार को टीजर रिलीज कर दिया है।
'बड़े मियां छोटे मियां' बड़े बजट की फिल्म है, जो एक्शन और कॉमेडी दोनों का वादा करती है। ऐसे में फिल्म लगातार दर्शकों का ध्यान खींच रही है।
हीरो पर भारी पड़ेगा विलेन
'बड़े मियां छोटे मियां' एक शानदार एक्शन फिल्म होने वाली है, जिसकी झलक फिल्म के टीजर में देखने को मिल रही है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फिल्म में सोल्जर का किरदार निभा रहे हैं। दोनों टीजर में फुलऑन एक्शन मोड में दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ 'बड़े मियां छोटे मियां' का विलेन भी दमदार है, जो हीरो को बराबर की टक्कर देने वाला है।
अक्षय के लिए खास है BMCM
अक्षय कुमार पिछले काफी समय एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर एक्टर कोई कोताही नहीं बरतना चाह रहे हैं। फैंस के बीच फिल्म की हाइप तो बनाए रखने के लिए 'बड़े मियां छोटे मियां' लगातार 'बड़े मियां छोटे मियां' की अपडेट शेयर करते रहे हैं। कभी नया पोस्टर, तो कभी फिल्म की रिलीज डेट का रिमाइंडर, फिल्म को उन्होंने चर्चा में बनाए रखा है।
कब रिलीज होगी फिल्म ?
'बड़े मियां छोटे मियां' का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। वहीं, पूजा एंटरटेनमेंट ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। रिलीज की बात करें तो अक्षय कुमार ने साल 2023 में ही बता दिया था कि फैंस को लंबा इंतजार करना होगा। 2024 की शुरुआत में उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया। 'बड़े मियां छोटे मियां' इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।
फिल्म की स्टारकास्ट
'बड़े मियां छोटे मियां' का एक्शन इसकी सबसे बड़ी हाइलाइट है। फिल्म के कई स्टंट सीन्स को हॉलीवुड के एक्शन एक्सपर्ट की टीम के साथ शूट किया गया है। वहीं, स्टार कास्ट की बात करें, तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी शामिल हैं। साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी फिल्म का हिस्सा हैं। एक्टर 'बड़े मियां छोटे मियां' में विलेन का किरदार निभा रहे हैं।
आज होतीं लता मंगेशकर तो कैसे गातीं- राम आएंगे…एआई और साउंड इंजीनियर से तैयार वीडियो वायरल
23 Jan, 2024 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत की स्वर कोकिला लता मंगेश्कर अब दुनिया में नहीं हैैं लेकिन उनकी आवाज आज भी हमारे चारों ओर गुंजायमान हो रही है। अयोध्या में हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यदि वह जीवित होती तो निश्चित रूप में वह वहां आमंत्रित किए गये वरिष्ठ और विशेष मेहमान के रूप में वहां उपस्थित होतीं। राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान कई गायकों जैसे सोनू निगम, शंकर महादेवन, अनुराधा पौैंडवाल आदि ने अपनी अपनी सुरील सुमधुर आवाज में प्रस्तुतिया देकर समारोह में एक आलौकिक और भक्तिमय माहौल बना दिया था। ऐसे में लता मगेश्वर की भी याद आती है। अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तिथि आने के साथ ही पूरे देश में एक भजन राम आयेंगे, आयेंगे राम आयेंगे….भजन सर्वाधिक गुनगुनाया गया है। इस भजन की लोकप्रियता इतनी हुई कि स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस भजन को एक्स पर पोस्ट किया था। स्वाति मिश्रा का यह भजन पूरे देश में बेहद लोकप्रिय हो रहा है और आम आदमी से लेकर खास सभी की जुबान पर चढ़ गया है। हर कोई इस भजन को गुनगुनाता हुआ दिखाई देता है।
इसी कड़ी में डीजे एमआरए नाम के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो को ओपन-सोर्स टूल और साउंड इंजीनियरिंग का मिक्सचर को जरिए तैयार किया गया। ये वीडियो 21 जनवरी को पोस्ट किया गया था। खबर लिखे जाने तक इसे 36 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। यह वीडियो अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को सुनने के बाद लोग लता मंगेशकर की सुरीली आवाज को फिर से याद कर रहे हैं। इन दिनों मेरे झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे…भजन काफी लोकप्रिय है। इस भजन को स्वाति मिश्रा ने गाया है। स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा जिले के माला गांव की रहने वाली हैं। भोजपुरी गाने और भजन वह लंबे समय से गाती रही हैं। फिलहाल वह मुंबई में रहती हैं। उनका यह भजन बेहद लोकप्रिय हुआ है और लोगों की जुबां पर चढ़ गया है। यही नहीं फेसबुक और इंस्टाग्राम की रील्स में भी यह छाया हुआ है। अकेले यूट्यूब पर ही स्वाति मिश्रा के चैनल पर इस भजन को 43 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, पत्नी करीना कपूर संग नजर आए एक्टर
23 Jan, 2024 04:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. एक्टर की बीते दिन ट्राइसेप सर्जरी हुई थी. दरअसल 53 साल के एक्टर को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘देवारा’ की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीक्वेंस करते समय चोट गई थी. इसी के चलते सोमवार (22 जनवरी) को सैफ ने ऑपरेशन करवाया. वहीं मंगलवार दोपहर को, सैफ अली खान अपनी ट्राइसेप सर्जरी के बाद पहली बार पब्लिकली सामने आए.एक्टर की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सर्जरी के बाद सैफ अली खान एक्टर एकदम फिट और शानदार दिख रहे थे. सैफ ने हाथ पर कास्ट पहनी हुई थी उनके साथ उनकी पत्नी करीना कपूर खान भी थीं. इस दौरान सैफ ने हाफ ब्लैक टीशर्ट और डेनिम जींस पहनी हुई थी. वहीं करीना कपूर चेक्ड शर्ट के साथ ब्लैक लैगिंग में दिखीं. कपल ने पैप्स के लिए हाथ भी हिलाया.
सैफ ने दिया था अपना हेल्थ अपडेट
अभिनेता ने पहले अपनी चोट के बारे में खुलकर बात की थी और फैंस उनकी शुभकामनाओं और चिंताओं के लिए धन्यवाद भी दिया था. वहीं अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सैफ ने अपना हेल्थ भी अपडेट दिया था. सैफ ने कहा था कि ‘देवारा’ के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करते समय बुरी तरह घायल होने के बाद उनकी ट्राइसेप में 'असहनीय दर्द' हुआ.
एक्टर ने कहा, "मुझे लगा कि यह सब ठीक है, और किसी तरह आगे बढ़ गया. फिर मैं वर्कआउट कर रहा था, और दर्द बढ़ गया, दर्द की बैंडविड्थ बढ़ गई. अगर मैं कुछ भी ज़ोरदार करता तो दर्द होता. इसलिए मैंने सोचा कि यह सबसे अच्छा है एमआरआई करवाई जाए. क्योंकि जब मैं नए साल के लिए अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहा था तब भी दर्द हो रहा था. तब हमें पता चला कि ट्राइसेप टेंडन बहुत बुरी तरह से फट गया था, रबर बैंड की तरह मुश्किल से अपनी जगह पर टिका हुआ था जो किसी भी पल टूट सकता था."
सैफ ने अपने सर्जरी प्रोसेस को भी बताया था
सैफ ने आगे कहा था, देवारा का टॉकी भाग और कुछ और कमिटमेंट्स को पूरा करने के बाद, उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि सर्जिकल प्रोसेस के दौरान ही डॉक्टरों को एहसास हुआ सिचुएशन काफी सीरियल है. एक्टर ने कहा “जब उन्होंने हाथ खोला, तो उन्हें एहसास हुआ कि सर्जरी की बहुत ज़रूरत थी. उन्होंने इसे साफ किया, फ्लूड निकाला, नर्व को ठीक किया और ट्राइसेप को भी सिल दिया. मुझे कहना होगा कि डॉक्टर इनचार्ज शानदार थे, उन्होंने हड्डी में कुछ चीरे लगाए और फिर सर्जरी की जो पूरी बांह को पूरी तरह से ठीक कर देता है. ”
सर्जरी नहीं होती तो हाथ खो देते सैफ!
सैफ ने आगे कहा कि यह सर्जरी वक्त रहते हो गई और अगर ऐसा नहीं किया गया होता, तो उन्होंने 'हाथ में कुछ न कुछ खो दिया होता.' सैफ ने बताया, "लेकिन यह उतना गंभीर नहीं है, मैं एक दिन में घर आ जाऊंगा. मैं अब ठीक हूं. अब सब कुछ अच्छा है. ये एक तरह की प्रीवेंटिव सर्जरी थी और बिल्कुल सही टाइम पर हुई थी. "
अभिनेत्री अनन्या पांडे ने आदित्य के साथ वेकेशन की तस्वीरें वायरल होने पर की बात, कहा......
23 Jan, 2024 04:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती रही हैं। उनकी लव लाइफ को लेकर अटकलें सामने आती रहती हैं। हालांकि, वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ में नकारात्मक पक्ष से निपटने में सफल रही हैं। दरअसल, पिछले साल वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के साथ छुट्टियां बिताने के लिए गई थीं। इस दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। अन्नया इसे लेकर हाल ही में बात की है।
अनन्या पांडे ने एक बातचीत में खुलासा किया कि जब उनकी तस्वीरें, जो पब्लिक में शेयर करने के लिए नहीं होती हैं, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं, तो इससे उन पर कोई असर नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह सकती कि ये मुझे परेशान करता है। एक्टर के रूप में, हमने खुद इसके लिए साइन अप किया है। यह होने जा रहा है और लोग इसके लिए उत्सुक होंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'यह हम पर निर्भर करता है कि हम जितना संभव हो सके, जो महत्वपूर्ण है, उसकी रक्षा करने के लिए रेखा खींचें और मैं यही करने की कोशिश करती हूं। मैं इसे लेकर परेशान नहीं हो सकती, क्योंकि यह मेरे काम का हिस्सा है। मैं केवल वही नियंत्रित कर सकती हूं, जो मेरे पावर में है।'
इसके साथ ही अनन्या ने उनके बारे में लोगों की सबसे बड़ी गलतफहमी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब भी मैं लोगों से कहती हूं कि मुझे पढ़ना पसंद है, तो वे चौंक जाते हैं और मुझसे कहते हैं कि तुम पढ़ती हो? लेकिन मुझे ये पसंद है। एक कोने में बैठकर किताब पढ़ना मेरा पसंदीदा काम है। गहराइयां की शूटिंग के दौरान मैं सेट पर पढ़ती थी। शकुन बत्रा और सभी हंसने लगते थे और कहते थे कि आप वास्तव में पढ़ नहीं रही हैं न?'
अनन्या पांडे के लिए साल 2023 काफी अच्छा साबित हुआ। अनन्या की दो फिल्में 'ड्रीम गर्ल 2' और 'खो गए हम कहां' रिलीज हुई थीं। दोनों ही फिल्मों में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया। 'खो गए हम कहां' के किरदार से अनन्या ने दर्शकों को पूरी तरह प्रभावित किया है। आने वाले दिलों में अनन्या पांडे 'कंट्रोल' और 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर' में नजर आएंगी।
ऋतिक-दीपिका की फिल्म 'फाइटर' के गाने शेर खुल गए का बीटीएस वीडियो हुआ जारी
23 Jan, 2024 04:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की बहुचर्चित फिल्म 'फाइटर' की रिलीज में बस दो ही दिन बाकी रह गए हैं। भारतीय वायु सेना पर आधारित इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह बना हुआ है। दर्शक बेताब हैं ऋतिक और दीपिका को नए अवतार में देखने के लिए। फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी रहे इसलिए 'फाइटर' फिल्म के मेकर्स ने 'शेर खुल गया' गाने की शूटिंग के पीछे वाले दृश्यों को भी दर्शकों के साथ साझा किया है।
'शेर खुल गया' कैसे शूट हुआ
'फाइटर' फिल्म के मेकर्स दर्शकों का उत्साह बनाए रखना चाहते हैं, इसलिए वे हर दिन कुछ न कुछ नया प्रयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रोडक्शन टीम ने 'शेर खुल गया' गाने की शूटिंग से जुड़े हुए कुछ दृश्यों को एक वीडियो के रूप में साझा किया है। वीडियो में दीपिका और ऋतिक फिल्म के बारे में और 'शेर खुल गया' गाने के बारे में बातें करते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो के अंत में ऋतिक और दीपिका यूनिट के दूसरे लोगों के साथ मिलकर केक काटते हैं। यह गाना जीत के जज्बे को दिखाता है।
रणवीर सिंह भी मौजूद थे शूटिंग के दौरान
दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी पहली बार 'फाइटर' फिल्म में साथ दिखाई देने वाली है। फिल्म में दोनों की केमस्ट्री अलग लेवल की दिखाई दे रही है। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद उसी वीडियो में बताते हैं कि 'शेर खुल गया' गाना फिल्म की शूटिंग के अंत में फिल्माया गया है। यह जीत की खुशी को जाहिर करने वाला गाना है। वीडियो देखने से पता चलता है कि इस गाने की शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह भी वहां मौजूद थे। वे दीपिका पादुकोण को सपोर्ट करने के लिए वहां गए थे।
75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रिलीज
दर्शकों को उम्मीद है कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म साल 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर बनकर उभरेगी। देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत यह फिल्म पुलवामा अटैक पर आधारित है। एक फिल्म को हिट करने के लिए जिन-जिन चीजों की जरूरत होती है, वे सभी फैक्टर 'फाइटर' में मौजूद हैं। 25 जनवरी 2024 को यह फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में 2डी और आईमैक्स 3डी में रिलीज होने वाली है।
सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या 3: अंतिम वार' का ट्रेलर हुआ जारी
23 Jan, 2024 04:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुष्मिता सेन की चर्चित वेब सीरीज आर्या का अंतिम सीजन रिलीज के लिए तैयार है। आज 'आर्या 3: अंतिम वार' का ट्रेलर जारी हो गया है। इसमें सुष्मिता सेन शेरनी जैसे तेवर दिखाती नजर आई हैं। ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फरवरी में रिलीज होगी। तीसरा सीजन काफी धमाकेदार होने वाला है। इसमें दर्शकों को भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा।
ट्रेलर की शुरुआत में आर्या कहती नजर आती है, 'मेरी कहानी का हर पन्ना खून से लिखा था, पर सोचा नहीं था कि उसका अंत मेरे ही खून से होगा। अपने बच्चों के प्रोटक्शन के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं। इसलिए मुझे ट्रांसपोर्ट और सप्लाई, दोनों में आगे बढ़ना है'। इसके बाद नसीहत मिलता है, 'सप्लायर बनने के सपने छोड़ दो आर्या, क्योंकि हमने अभी शिकार करना छोड़ा नहीं।'
'शेरनी और भेड़िए की लड़ाई में जीत हमेशा शिकारी की होती है। बच्चों की नफरत सहती है', ऐसे कई डायलॉग ट्रेलर में सुनने को मिले हैं। बता दें कि इस सुपरहिट सीरीज निर्माताओं ने हाल ही में 'आर्या 3: अंतिम वार' का एलान किया था और अब इसका ट्रेलर जारी हो चुका है। सामने आए ट्रेलर में सुष्मिता जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं।
'आर्या 3 अंतिम वार' का प्रीमियर 9 फरवरी को डिज्नी+ हॉस्टार पर होगा। सुष्मिता आखिरी बार पंजे निकालने आ रही हैं। इस सीरीज में वे टूटती नजर आती हैं। उनके बच्चे उनसे सवाल करते हैं। तीखी बातें बोलते हैं, लेकिन वे मजबूती से डटकर हर विपरीत परिस्थिति का सामना करती नजर आ रही हैं।
इस ट्रेलर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने ट्विटर पर साझा किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'एक आखिरी बार, शेरनी करेगी एक अंतिम वार।' ट्रेलर को लेकर यूजर्स काफी उत्साहित हैं और सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।