मनोरंजन
आयुष्मान खुराना ने की पत्नी ताहिरा की तारीफ, कहा.....
4 Feb, 2024 02:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों ने कॉलेज के दिनों में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और अब दोनों की शादी को 15 साल से ज्यादा का समय हो गया है।
आयुष्मान और ताहिरा की लाइफ का सबसे कठिन समय तब था, जब 2019 में ताहिरा के 'स्टेज 0' ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। इसके बाद उनकी मास्टेक्टॉमी प्रक्रिया हुई। हालांकि, अब ताहिरा ठीक हो गई हैं। आज वर्ल्ड कैंसर डे पर आयुष्मान खुराना ने पत्नी के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है।
आयुष्मान ने की ताहिरा की तारीफ
आज 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे पर आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ताहिरा के साथ चार तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर दोनों की सेल्फी लेते हुए है। इसके बाद दूसरी फोटो में ताहिरा की सर्जरी के निशान को दिखाते हुए एक तस्वीर दिखाई दे रही है। तीसरी और चौथी फोटो में ताहिरा नजर आ रही हैं।
इन फोटो के साथ एक्टर ने एक नोट भी लिखा है। इस नोट में उन्होंने अपनी पत्नी की कैंसर को हराने में उनकी बहादुरी के लिए उनकी सराहना की है। आयुष्मान ने लिखा, 'वह लड़की जिसे मैंने पंजाब यूनिवर्सिटी में झोपड़ी नंबर 14 में समोसा और चाय पीते हुए देखा। आपके दिल और आत्मा से प्यार ताहिरा कश्यप। हैशटैग वर्ल्ड कैंसर डे'।
कैंसर पर बोली थीं ताहिरा
एक इंटरव्यू में ताहिरा कश्यप ने बताया था कि मैंने कभी भी अपने शरीर, दिमाग और आत्मा को एक इकाई नहीं माना। मैंने हमेशा सोचा था कि शारीरिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण था और मानसिक तो कुछ होता ही नहीं है। इसलिए, मैंने खूब व्यायाम किया, लेकिन मुझे लगता है कि [कैंसर] उस नकारात्मकता का प्रकटीकरण था जिसे मैं पाल रही थी।
मैंने किसी एक के पास जाने के बजाय हर रात रोना चुना। मैं दोहरी जिंदगी जी रही थी। मेरे पति शूटिंग कर रहे थे, मैं रात में घंटों रोते हुए बिताती थी और सुबह एक खुश व्यक्ति की भूमिका निभाती थी, ताकि मैं अपने बच्चों के सामने हारी हुई न दिखूं'।
निक जोनस ने बेटी मालती के साथ ली मॉर्निंग सेल्फी, क्यूट पोज ने जीत लिया फैंस का दिल
4 Feb, 2024 02:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ग्लैमर वर्ल्ड के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। 10 साल एज गैप के बावजूद दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री एकदम हिट है। मगर प्रियंका और निक सिर्फ एक अच्छे कपल नहीं हैं, बल्कि दोनों एक अच्छे पैरेंट्स का फर्ज भी निभा रहे हैं।
प्रियंका और निक बिजी शेड्यूल के बावजूद फैमिली के लिए वक्त निकालना अच्छे से जानते हैं। दोनों को जब भी फुरसत मिलती है तो वह अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ कभी आउटिंग पर निकल जाते हैं तो कभी घर पर ही मस्ती करने लगते हैं।
मालती मैरी ने पापा संग ली सेल्फी
रविवार को निक जोनस ने अपनी बेटी मालती के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। निक ने लाडली के साथ इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारी मॉर्निंग सेल्फी शेयर की, जो किसी का भी दिल जीतने के लिए काफी है। तस्वीर में निक की गोद में बैठी मालती कैमरे की ओर गौर से देख रही हैं। पिक्चर में सिर्फ उनकी आंखें नजर आ रही हैं।
वहीं, निक ने फोटो में पाउट बनाने की कोशिश की। वह ब्लैक हुडी में कूल लग रहे हैं। इस सेल्फी की खास बात ये है कि इसे निक ने नहीं बल्कि 2 साल की मालती ने क्लिक की है। तस्वीर शेयर करते हुए निक ने कैप्शन में लिखा, "MM (मालती मैरी) द्वारा ली गई मॉर्निंग सेल्फी।" निक ने कैप्शन के साथ हार्ट इमोजी भी बनाई है।
फैंस ने मालती और निक पर लुटाया प्यार
जैसे ही निक ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की, कमेंट बॉक्स फैंस के प्यारे कमेंट्स से फुल हो गया। एक यूजर ने लिखा, "मालती अपने फैन के साथ हैं।" एक फैन ने कमेंट में कहा, "यह बहुत प्रीसियस है।" एक ने कहा, "एमएम के साथ यादें बनाने के सपने इसी से बनते हैं।" कुछ फैंस ने पापा-बेटी को क्यूट कहा तो किसी ने उनकी फोटो को आइकॉनिक बताया।
शमिता शेट्टी ने इस साल द्धाश्रम में मनाया अपना जन्मदिन
3 Feb, 2024 04:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने इस साल अपना 45वां जन्मदिन दिल खोलकर और सोच-समझकर खास अंदाज में मनाया। शमिता ने अपने जन्मदिन पर वृद्धाश्रम जाकर खुशी और करुणा फैलाने का फैसला किया, जहां उन्होंने बुजुर्ग निवासियों के साथ यादगार पल साझा किए। उन्होंने इस खास मौके पर वृद्धाश्रम का दौरा किया और बुजुर्गों के साथ यादगार समय बिताते हुए खुशी भी जाहिर की।
बुजुर्गों के साथ शमिता ने की मस्ती
वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ हंसी-खुशी अपना जन्मदिन मनाते हुए शमिता ने एक प्यारा वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा किया। वीडियो में अभिनेत्री बुजुर्गों के साथ बातें करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान शमिता लाल ड्रेस पहने में बला की खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्होंने लाल रंग का मिनी गाउन पहना था। खुले बालों और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया। उनके इस भाव ने न केवल उनके जन्मदिन को और अधिक खूबसूरत बना दिया, बल्कि उन लोगों तक खुशी फैलाने के महत्व पर भी जोर दिया, जिन्हें अक्सर हमारे समारोहों में नजरअंदाज कर दिया जाता है।
अभिनेत्री ने साझा किया वीडियो
अपने सोशल मीडिया पर खुशी के इन पलों को साझा करते हुए कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, 'हम सभी महान काम नहीं कर सकते हैं, लेकिन हम छोटे-छोटे काम बड़े प्यार से कर सकते हैं। कल आजी केयर में कुछ समय बिताया, कुछ बुजुर्गों के साथ बातचीत की। इतनी सारी खूबसूरत कहानियां और अनुभव साझा करने के लिए आजी केयर के संस्थापक और सीईओ श्री प्रसाद भिडे, निदेशक श्री प्रकाश नारायण बोरगांवकर और पूरे स्टाफ को इतने धैर्य और बिना शर्त प्यार के साथ किए गए अद्भुत काम के लिए बधाई।'
बुजुर्गों का देखभाल और सम्मान जरूरी
शमिता ने आगे लिखा, 'अपने बड़ों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना हमारी अपनी अखंडता का प्रतिबिंब है। उन्होंने हमें वैसा इंसान बनाया जैसा हम आज हैं, जब हम छोटे थे तब उन्होंने हमारा ख्याल रखा और हम बेहतर नहीं जानते, जैसे-जैसे वे बड़े होते हैं और नाजुक होते हैं, वे बच्चों की तरह हो जाते हैं और अब हमारी बारी है कि हम उनके लिए भी ऐसा ही करें, इसलिए उन पर न्योछावर करें प्यार, देखभाल और सम्मान, क्योंकि उनका आशीर्वाद आपको बहुत आगे तक ले जाएगा।
फिल्म 'फाइटर' ने 300 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ाए कदम
3 Feb, 2024 04:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्टोरियल फिल्म 'फाइटर' पहले दिन से लेकर कई दिनों तक टिकट विंडो पर उंची उड़ान भरती नदर आई। फर्स्ट वीक तक फिल्म ने दबा कर नोट छापे। 'फाइटर' फिल्म अब सेकंड वीक कलेक्शन के एंड में पहुंच चुकी है।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की सिजलिंग केमेस्ट्री से सजी फिल्म 'फाइटर' इंडियन एयरफोर्स पर आधारित मूवी है, जिसमें पुलवामा की घटना को दिखाया गया है। फिल्म को न सिर्फ देश में, बल्कि विदेश में भी पसंद किया जा रहा है। मूवी को क्रिटिक्स का भी ठीकठाक रिस्पांस मिला। फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। अब 'फाइटर' की उड़ान और ऊंची हो गई है।
फिल्म ने 300 करोड़ की तरफ बढ़ाए कदम
'फाइटर' फिल्म को बनाने वाले डायकेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं, जिन्होंने 'जवान' और 'पठान' जैसी फिल्में बनाई थीं। लोगों को उम्मीद थी कि 'फाइटर' भी इन फिल्मों की तरह ही धुआंधार कलेक्शन करेगी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। लेकिन फाइटर की अब तक की कमाई भी देखने लायक रही है। फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन ने इस मूवी के 9वें दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ग्राफ शेयर किया है।
ट्वीट के मुताबिक, 'फाइटर' ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को मात्र 9.75 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, इससे फिल्म का कुल आंकड़ा 272.51 करोड़ हो गया है। जिस रफ्तार से फिल्म कमाई कर रही है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि 300 करोड़ कमाने तक 'फाइटर' को एक हफ्ते का समय लगेगा।
'फाइटर' की स्टार कास्ट
इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी मुख्य रोल में हैं। इसके अलावा चर्चित एक्टर्स अक्षय ओबरॉय, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी।
झूठी मौत की खबर को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुईं पूनम पांडे, यूजर्स ने कहा......
3 Feb, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शुक्रवार को पूनम पांडे के सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी टीम की तरफ से ये दावा किया गया कि एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। साथ ही ये भी बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया है। पूनम की मौत के दावे को लेकर रहस्य गहराने लगा और संदेह की स्थिति बन गई।
ऐसे में 24 घंटे के बाद पूनम पांडे ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह जिंदा है और उनकी मौत की झूठी खबर एक पब्लिकसिटी स्टंट थी। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
झूठी मौत की खबर को लेकर ट्रोल हुईं पूनम पांडे
कल शाम होते-होते ये पूनम पांडे के मौत के दावे को लेकर कई तरह के मोड़ सामने आने लगे, कोई लोगों को लग रहा था कि वह सच में मर गई हैं और कई का मानना था कि इसमें कुछ तो गोलमाल है। ऐसे में अब पूनम की फर्जी मौत की खबर की पोल खुल गई है, सोशल मीडिया पर लोगों को एक्ट्रेस की ये रणनीति बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है।
एक एक्स यूजर ने ट्वीट कर लिखा है- कृपया जागरूकता के नाम पर इस तरह के गंदे पब्लिकसिटी स्टंट न करें। ऐसा गंदा मजाक मैंने पूरी लाइफ में नहीं देखा शर्म करो। दूसरे यूजर ने लिखा है- वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है।
एक अन्य को कहना है- हमें तो पहले ही पता था कि इसमें पूनम की कोई चाल है, शर्म आनी चाहिए इस तरह की हरकत पर। इस तरह से तमाम यूजर्स पूनम पांडे को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
इस वजह से पूनम ने किया फर्जी मौत का दावा
शनिवार को पूनम पांडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर कर बताया है कि वो जिंदा है।
उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए ये तरीका अपनाया था।
यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' का पहला गाना 'दुआ' हुआ रिलीज
2 Feb, 2024 03:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यामी गौतम स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 370' का पहला गाना 'दुआ' रिलीज हो गया है. इस गाने में यामी गौतम को दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाया गया है. ऐसे में इस गाने को उन सभी लोगों के लिए ट्रिब्यूट कहा जा रहा है, जो बिना किसी स्वार्थ के दिल और जान से देश की सेवा करते हैं. नेशनल अवार्ड विनर आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित फिल्म 'आर्टिकल 370' एक पॉलिटिकल और एक्शन ड्रामा है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में यामी गौतम और प्रियामणि हैं.
फिल्म 'आर्टिकल 370' का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है और टीजर ने फैन्स के बीच हलचल पैदा कर दी है. ऐसे में फिल्म के पहले गाने 'दुआ' को भी फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. यह गाना देशभक्ति से लबरेज और दिल छू लेने वाला है, जिसे जुबिन नौटियाल और शाश्वत सचदेव ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है.
शाश्वत सचदेव ने ही दिया म्यूजिक
'आर्टिकल 370' के इस दिल छू लेने वाले गाने को शाश्वत सचदेव ने ही म्यूजिक भी दिया है. इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं. इस गाने में फीमेल आवाज प्रियांशी नायडू की है. यह दिल छू लेने वाला यह गाना 'दुआ' उन सभी बहादुर दिलों के लिए एक आदर्श गीत है, जो बिना किसी शर्त देश की सेवा करते हैं.
निस्वार्थ भाव से देशसेवा करने वालों के लिए ट्रिब्यूट है गाना
इस गाने के बारे में यामी गौतम ने कहा, "जब मैंने पहली बार गाना सुना तो मैं बेहद भावुक हो गई थी. गाने के बोल इतने दमदार हैं कि वे आपके दिल को छू जाते हैं. साथ ही, इसे कश्मीर के बहुत ही खूबसूरत इलाकों में शूट किया गया है, जो इसे और भी शानदार बनाता है. लेकिन हां, यह गाना उन सभी लोगों के लिए एक खूबसूरत ट्रिब्यूट है, जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हैं.''
23 फरवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
बता दें कि जियो स्टूडियोज और 'उरी: द सर्जिकल' स्ट्राइक के मेकर की ओर से 'आर्टिकल 370' एक हाई ऑक्टेन एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें अभिनेत्री यामी गौतम अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
शिल्पा शेट्टी ने खास अंदाज में किया शमिता शेट्टी को बर्थडे विश
2 Feb, 2024 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री शमिता शेट्टी भले ही इंडस्ट्री से दूर हों, लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट साझा करती रहती हैं। फैशन आइकन शमिता शेट्टी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। शमिता के खास दिन पर उनकी बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी ने अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दीं।
वीडियो साझा कर दीं शुभकामनाएं
आज दो फरवरी को शमिता शेट्टी के जन्मदिन पर शिल्पा शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो साझा किया है। वीडियो में शिल्पा ने शमिता के खुशी भरे पलों की झलक दिखाई, जिसमें वे डांस करती हुईं, परिवार के साथ समय बिताते और अपने बगीचे में नजर आ रही हैं। वहीं, एक वीडियो में शमिता फिल्म एनिमल से बॉबी देओल के जमाल जमालू गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं।
टुनकी के लिए लिखा प्यारा सा नोट
अभिनेत्री ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'बागवानी के प्रति आपका जुनून जारी रहे और वे फूल हमेशा खिलते रहें। आपका ये बगीचा खूबसूरत तितलियों से भरा रहें, जिनका आप पीछा करती हैं। लव यू मेरी प्यारी टुनकी। आपको अच्छे स्वास्थ्य और शरारतों से भरे साल की शुभकामनाएं।'
शिल्पा शेट्टी का वर्कफ्रंट
शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेत्री हाल ही में वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आईं। इस सीरीज में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में हैं। 'इंडियन पुलिस फोर्स' से निर्देशक रोहिट शेट्टी ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा। इसके अलावा शिल्पा वी रविचंद्रन और संजय दत्त के साथ 'केडी-द डेविल' में नजर आने वाली हैं। इसमें अभिनेत्री सत्यवती का किरदार निभाएंगी। यह फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। वहीं, शमिता शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेत्री ने 'मोहब्बतें' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। शमिता 'बिग बॉस 15' के अलावा 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने फिल्मों के अलावा वेब सीरीज 'ब्रो और ब्लैक विडोज' में भी अपने हुनर का जादू बिखेरा है।
करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' की रिलीज डेट का हुआ एलान
2 Feb, 2024 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन अभिनीत फिल्म 'द क्रू' की रिलीज डेट का एलान हो गया है। ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी। आज इसका फर्स्ट लुक वीडियो जारी हुआ है। बता दें कि पहले चर्चा थी कि ये फिल्म 22 मार्च को रिलीज होगी। लेकिन, आज एक टीजर वीडियो के जरिए सही रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। इस फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन कर रहे हैं।
मजेदार अंदाज में जारी हुआ टीजर
टीजर का एलान काफी मजेदार अंदाज में किया गया है। तीनों अदाकाराओं की झलक तो नजर आ रही है, लेकिन लुक रिवील नहीं किया गया है। एयर होस्टेस की ड्रेस में तब्बू, करीना कपूर और कृति नजाकत के साथ चलती नजर आ रही हैं। इसके साथ एलान किया गया है, 'लेडीज एंड जेंटलमैन आज की फ्लाइट में आप सबका स्वागत है। हमारा क्रू आपका बहुत ध्यान रखेगा लेकिन आपसे एक निवेदन है कि अपनी चोली टाइटली बांध लें, ताकि आपका दिल बाहर न गिर जाए'।
करीना ने साझा किया पोस्ट
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा कर रिलीज डेट की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'कमर कस लीजिए, पॉपकॉर्न तैयार कर लीजिए। 'द क्रू' इस मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज होगी'। कृति सेनन ने भी टीजर वीडियो जारी करते हुए लिखा है, 'अपने कैलेंडर में तारीख नोट कर लीजिए। दोस्तों को खबर कर दीजिए। मार्च में आप क्रू के साथ उड़ान भर रहे हैं। पोस्टर और टाइटल का एलान भी जल्द किया जाएगा'।
रिया और एकता कपूर करेंगी प्रोड्यूस
इन तीनों एक्ट्रेस वाली इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। बता दें कि फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी अहम रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को एकता कपूर और रिया कपूर मिलकर प्रोड्यूसर कर रही हैं। इससे पहले ये दोनों मिलकर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' बना चुकी हैं। यह फिल्म तीन महिलाओं की कहानी पर आधारित है, जिसमें एयरलाइन इंडस्ट्री के संघर्ष और कठिनाइयों को पेश करने की कोशिश है। वहीं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे।
लॉक अप फेम एक्ट्रेस पूनम पांडे का 32 साल की उम्र मे निधन
2 Feb, 2024 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
32 साल की एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस सर्वाइकल कैंसर से जिंदगी की जंग हार गई हैं। शुक्रवार सुबह एक्ट्रेस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए उनके निधन की जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम को पूनम पांडे ने आखिरी सांस ली।
पूनम पांडे के इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किये गये इस स्टेटमेंट के बाद सनसनी फैल गई है। किसी को यकीन नहीं हुआ कि एक्ट्रेस का अचानक निधन हो गया। इसकी वजह है, पूनम का सोशल मीडिया में सक्रिय रहना। निधन से कुछ वक्त पहले तक उन्हें इंस्टाग्राम पर सक्रिय देखा गया था।
पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन
शुक्रवार को पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किए गए एक स्टेटमेंट में कहा गया, "यह सुबह हमारे लिए बहुत मुश्किल है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। वह जिससे भी मिलीं, प्यार और स्नेह से मिली। दुख की इस घड़ी में हम प्राइवेसी का अनुरोध करेंगे। हम उन्हें हमारे द्वारा साझा की गई हर बात के लिए प्यार से याद करते हैं।"
पूनम पांडे की मैनेजर पारुल चावला ने भी निधन की पुष्टि की है। पारुल ने मीडिया से बताया है कि वाकई पूनम इस दुनिया में नहीं हैं।
तीन दिन पहले स्पॉट हुई थीं पूनम पांडे
तीन दिन पहले ही पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह गोवा में क्रूज पार्टी में नजर आई थीं। ब्लैक और व्हाइट आउटफिट में पूनम एकदम फिट एंड फाइन दिखाई दे रही थीं। ऐसे में उनके अचानक निधन की खबर से लोग हैरान हैं।
कौन थीं पूनम पांडे?
पूनम पांडे विवादों के चलते खूब सुर्खियों में रही हैं। साल 2011 में क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले पूनम के एक वीडियो ने खूब चर्चा बटोरी थी, जिसमें एक्ट्रेस कहती नजर आई थीं कि अगर भारत मैच जीतेगा तो वह कपड़े उतार देंगी। इसके चलते वह खूब लाइमलाइट में रहीं। वह कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं। आखिरी बार उन्हें कंगना रनोट के रियलिटी शो 'लॉक अप सीजन 1' में देखा गया था।
करीना कपूर ने की फिल्म '12वीं फेल' की तारीफ, जवाब में विक्रांत मैसी ने कहा.....
2 Feb, 2024 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट, वरुण धवन और दीपिका पादुकोण समेत सेलिब्रिटीज के बाद अब करीना कपूर खान भी फिल्म '12वीं फेल' की मुरीद हो गई हैं। हाल ही में, करीना ने विक्रांत मैसी की इस फिल्म का रिव्यू शेयर किया है।
27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई '12वीं फेल' साल की बेस्ट फिल्म रही। इस फिल्म ने थिएटर्स में तो खूब पैसा कमाया ही, बल्कि दर्शकों और क्रिटिक्स के साथ सेलेब्स का भी दिल जीता। फिल्म में विक्रांत मैसी ने IPS ऑफिसर मनोज शर्मा की भूमिका निभाकर खूब वाहवाही बटोरी। अन्य सितारों की तरह करीना भी इसका रिव्यू करने से खुद को रोक नहीं पाईं।
12वीं फेल ने छुआ करीना कपूर का दिल
12वीं फेल ने करीना कपूर खान का दिल जीत लिया है। एक्ट्रेस को विक्रांत मैसी की परफॉर्मेंस भी खूब पसंद आई। उन्होंने 12वीं फेल और विक्रांत मैसी के साथ हार्ट इमोजी शेयर करते हुए लिखा, "12वीं फेल, विधु विनोद चोपड़ा, विक्रांत मैसी, मेधा शंकर, अनंत जोशी, अंशुमन पुष्कर और पूरी कास्ट एंड क्रू, लीजेंड्स।" करीना ने सभी कास्ट को टैग भी किया है।
विक्रांत मैसी ने किया कमेंट
करीना कपूर खान के रिव्यू के बाद विक्रांत मैसी ने बहुत प्यारा कमेंट किया है और कहा कि अब वह रिटायर हो सकते हैं। एक्टर ने करीना के पोस्ट को रीशेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बस अब मैं रिटायर हो सकता हूं। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया मैम। आपको नहीं पता है कि यह मेरे लिए कितना मायने रखता है।"
'12वीं फेल' ने इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में एक-दो नहीं बल्कि पांच-पांच अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। इसे 'बेस्ट फिल्म', विक्रांत मैसी को 'बेस्ट एक्टर' (क्रिटिक्स), विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला है।
यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'फाइटर' ने सातवें दिन में किया इतना कलेक्शन
1 Feb, 2024 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर को क्रिटिक और ऑडियन्स दोनों ने ही पसंद किया है लेकिन फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म की कमाई रोजाना घटती जा रही है. एक हफ्ते में फिल्म 150 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई है. वीकेंड पर ये कलेक्शन 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा. फिल्म का सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है जिसमें कुछ खास नया नहीं है. फिल्म का हाल गिरते ही जा रही है.
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ऋतिक और दीपिका के साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय लीड अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इतनी बड़ी स्टारकास्ट भी फिल्म का कलेक्शन बढ़ा नहीं पा रही है.
सातवें दिन किया इतना कलेक्शन
फाइटर का सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने करीब 6.35 करोड़ का बिजनेस किया है.
फाइटर ने पहले दिन 22.5 करोड़, दूसरे दिन 39.5 करोड़, तीसरे दिन 27.5 करोड़, चौथे दिन 29, पांचवें दिन 8 करोड़ और छठे दि 7.5 करोड़ का बिजनेस किया था. जिसके बाद अब टोटल कलेक्शन 140.35 करोड़ हो चुका है. फिल्म इस वीकेंड पर 150 करोड़ के क्लब में आसानी से शामिल हो जाएगी.
रिपब्लिक डे का मिला था फायदा
फाइटर सिनेमाघरों पर 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. 26 जनवरी के हॉलीडे का इस फिल्म को बहुत फायदा मिला था. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में एकदम से उछाल आ गया था. जिसे देखकर हर कोई चौंक गया था. फिल्म ने दूसरे दिन 39 करोड़ का कलेक्शन किया था. रिपब्लिक डे जितना कलेक्शन फाइटर ने अभी तक किसी भी दिन नहीं किया है. इस हफ्ते कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है इसका फायदा भी फाइटर को मिलने वाला है.
शाहिद कपूर ने बताया- क्यों रखा फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का लंबा टाइटल, कहा....
1 Feb, 2024 03:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहिद कपूर और कृति सेनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मूवी के जरिए दोनों स्टार्स पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। ऐसे में इनके फैंस भी इनकी केमिस्ट्री देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
शाहिद इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को लेकर खुलासा किया है कि इसका टाइटल आखिर इतना लंबा क्यों रखा गया है।
पहले भी होते थे लंबे टाइटल
फिल्म प्रमोशन के दौरान शाहिद कपूर ने बातचीत करते हुए कहा कि जब शाह रुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' आई थी, तो हर कोई चर्चा कर रहा था कि टाइटल थोड़ा लंबा था, क्योंकि अन्य सभी फिल्मों के टाइटल 'घातक', 'घायल', 'जीत' जैसे थे।
लव स्टोरी के लिए सही टाइटल
इसके आगे एक्टर ने कहा कि जब आप एक लव स्टोरी कहानी बनाना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि थोड़ा लंबा टाइटल रखना ठीक है। इसके साथ ही उन्होंने डीडीएलजे का उदाहरण देते हुए बताया कि यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी।
शाहिद ने आगे कहा, 'जब मैंने 'जब वी मेट' की थी, तो हर किसी के मन में यह सवाल था कि 'यह टाइटल क्या है। उस समय हिंदी-इंग्लिश की यह पूरी बात, जैसे कि एक टाइटल हिंदी और एक इंग्लिश डालना था। ऐसे में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के लिए फिल्म की टीम टाइटल के बारे में प्रत्याशित सवालों और चर्चाओं के लिए अच्छी तरह से तैयार थी।
बता दें कि यह फिल्म आने वाली 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इस मूवी में शाहिद कपूर और कृति सेनन के अलावा सुपरस्टार धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं।
श्रुति हासन ने ब्वॉयफ्रेंड संग सेलिब्रेट किया बर्थडे
1 Feb, 2024 03:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास स्टारर फिल्म सालार में अपनी शानदार अदाकारी से हर किसी का दिल जीतने वालीं श्रुति हासन साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। अक्सर देखा जाता है कि श्रुति अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं।
हाल ही में बीते 28 जनवरी को अदाकारा ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया है। इस बीच अब सोशल मीडिया श्रुति हासन ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक लेटेस्ट वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड सांतनु हजारिका और फैमिली के साथ दिखाई दे रही हैं।
श्रुति हासन ने शेयर किया ये रोमांटिक वीडियो
जन्मदिन के करीब 4 दिन बाद श्रुति हासन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उनके जन्मदिन के जश्न के दौरान का है। इस वीडियो में श्रुति अपने ब्वॉयफ्रेंड सांतनु के साथ कोजी होती हुईं नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो में श्रुति के दोस्त और उनकी मां दिग्गज अभिनेत्री सारिका भी दिख रही हैं।
वीडियो के कैप्शन में सालार अदाकारा ने लिखा है- जिनसे मैं बहुत प्यार करती हूं, वो सबसे अच्छे हैं। शांत स्वभाव वाली लड़कियां अक्सर केक खाने पर ध्यान देती हैं। प्यार फैलाएं ना कि नफरत, समझदार बनें और बाकी सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
इस तरह से श्रुति हासन ने बर्थडे सेलिब्रेशन के इस वीडियो के साथ फैंस का शुक्रियादा किया है। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
इस मूवी में नजर आएंगी श्रुति हासन
डायरेक्टर प्रशांत नील की सालार की सफलता के बाद श्रुति हासन आने वाले समय में पैन इंडिया फिल्म डकैत में नजर आएंगी। इस मूवी में एक्टर अदिवी शेष लीड रोल में मौजूद हैं। कुछ समय पहले ही इस फिल्म का धमाकेदार टीजर वीडियो भी रिलीज किया जा चुका है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के साथ काम करने पर सीमा पाहवा ने कहा....
1 Feb, 2024 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीमा पाहवा हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा हैं। वे अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों में खास मुकाम हासिल कर चुकी हैं। फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में सीमा ने शीला मौसी का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस फिल्म के लिए आलिया को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला। हाल ही में एक बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। इसके अलावा उन्होंने कई दिलचस्प खुलासे किए।
पहली बार 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में साथ किया काम
'गंगूबाई काठियावाड़ी' में शीला मौसी का किरदार निभाने वाली सीमा पाहवा ने कहा, 'मैने इस फिल्म से पहले आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं किया था। पहली बार मुझे इस फिल्म में साथ काम करने का मौका मिला था।' उन्होंने बताया कि वे आलिया और संजय लीला के व्यवहार के बारे में नहीं नहीं जानती थीं। अक्सर उन्हें कॉमेडी फिल्मों में देखा गया है, तो उन्होंने बताया कि वे डर रही थी कि संजय लीला भंसाली उन्हें नकारात्मक भूमिका में स्वीकार करेंगे या नहीं।'
आलिया भट्ट के लिए कही यह बात
सीमा पाहवा ने आलिया भट्ट की प्रशंसा करते हुए कहा, 'फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में मुझे उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। हालांकि, मुझे शुरुआत में उनके साथ काम करने में अजीब लग रहा था, क्योंकि वे एक सफल अभिनेत्री हैं। पहले मैंने उनके साथ कभी काम नहीं किया था, तो आपको नहीं पता होता कि वे घमंडी हैं या नहीं, काम कैसे करती हैं। हालांकि, जब मैंने उनके साथ काम किया, तो उनका व्यवहार देखकर हैरान रह गई। वे बेहद मेहनती हैं, बहुत ईमानदार हैं, अपने बड़ों, वरिष्ठ अभिनेताओं का सम्मान करती हैं। मैं उनके साथ काम करने में भी बहुत सहज थी।'
आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इन दिनों आलिया अपनी आगामी फिल्म 'जिगरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग वर्ष 2023 में अक्टूबर में शुरू की। इस फिल्म के जरिए आलिया का निर्माता वसन बाला के साथ पहला सहयोग है। वहीं, सीमा पाहवा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो 'दम लगा के हईशा', 'बरेली की बर्फी' और 'शुभ मंगल सावधान' जैसी शानदार फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुकी हैं। फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में सीमा पाहवा ने शीला मौसी का किरदार निभाया था।
संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड वेब सीरीज 'हीरामंडी' का टीजर हुआ जारी
1 Feb, 2024 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार काफी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में सीरीज के टीजर रिलीज की अपडेट दी गई थी। वहीं, अब गुरुवार यानी 1 फरवरी को हीरामंडी का टीजर जारी कर दिया गया है, जिसका इंतजार संजय लीला भंसाली के फैंस बेसब्री से कर रहे थे।
संजय लीला भंसाली लार्जर दैन लाइफ फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। हीरामंडी: द डायमंड बाजार के साथ अब वो वेब सीरीज की दुनिया में भी कदम रख रहे हैं और अपना जादू बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
रिलीज हुआ हीरामंडी का टीजर
हीरामंडी: द डायमंड बाजार के टीजर में लीडिंग स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक शेयर किया गया। सीरीज से अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चड्ढा समेत कई एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। हीरामंडी उतनी ही भव्य और ड्रामेटिक है, जैसी फिल्म बनाने के लिए संजय लीला भंसाली जाने जाते हैं।
इंतजार करना हो जाएगा मुश्किल
हीरामंडी से भी देवदास, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी कहानी की उम्मीद की जा सकती है। सीरीज के टीजर में अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चड्ढा अलग लुक में नजर आ रही हैं, बिना कुछ बोले ही ये अपने अंदाज से हीरामंडी को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा रही हैं।
क्या है हीरामंडी की कहानी ?
संजय लीला भंसाली अपनी सीरीज में हीरामंडी नाम की जगह में बसी तवायफों की कहानी दिखाएंगे। सीरीज में प्यार, पावर और आजादी तीनों की जंग देखने को मिलेगी। इसके साथ ही हीरामंडी में स्वतंत्रता के पहले के भारत की झलक भी शामिल है।
कब रिलीज होगी हीरामंडी ?
हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला और अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्ढा के अलावा संजीदा शेख और शर्मिन सहगल भी शामिल हैं। सभी एक्ट्रेस ने सीरीज के लिए डांस ट्रेनिंग ली है, ताकि अपने रोल में ढल सकें। हीरामंडी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, लेकिन अभी स्ट्रीमिंग डेट का एलान नहीं किया गया है।