मनोरंजन
परिणीति चोपड़ा से खास अच्छे नहीं है, चचेरी बहन मीरा चोपड़ा के रिश्ते बोलीं-
2 Jan, 2024 04:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहनों की पहचान हिंदी सिनेमा में काफी ज्यादा है। उसमें परिणीति चोपड़ा, मीरा और मनारा चोपड़ा का नाम शामिल है। अक्सर देखा जाता है कि इन कजिन सिस्टर्स को लेकर सुर्खियों का बाजार काफी गर्म रहता है।
इस बीच एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने अपनी चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा के साथ रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। इस दौरान सफेद अदाकारा ने परी को लेकर एक बड़ा खुलासा भी किया है।
परिणीति चोपड़ा को लेकर बोलीं मीरा चोपड़ा
मीरा चोपड़ा का नाम बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस में शुमार हैं। मौजूदा समय में मीरा अपनी ओटीटी फिल्म 'सफेद' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें मीरा चोपड़ा ने अपनी कजिन सिस्टर परिणीति चोपड़ा को लेकर बातचीत की है।
दरअसल इंटरव्यू के दौरान उनसे परिणीति की पसंद और नापंसद को लेकर सवाल पूछा गया- ''परिणीति की खास कमाल बात किया है।'' इस पर मीरा ने जवाब देते हुए कहा- ''देखिए इस बारे में कोई बात नहीं कर सकती, क्योंकि मैं उनके ज्यादा क्लोज नहीं हूं। शुरुआत से ही हम एक दूसरे के करीब नहीं हैं, इस वजह से उनकी पसंद न पसंद को लेकर मैं कुछ नहीं बता सकती।''
इस तरह से मीरा ने इशारों ही इशारों में ये बता दिया है कि परिणीति चोपड़ा के साथ उनके रिलेशन अच्छे नहीं हैं। बता दें कि परिणीति की शादी और रिस्पेशन जैसे किसी भी वेडिंग फंक्शन में मीरा चोपड़ा शामिल नहीं हुई थीं।
मनारा चोपड़ा को लेकर मीरा ने कही ये बात
इसी इंटरव्यू के दौरान मीरा चोपड़ा से उनकी एक और चचेरी बहन मनारा चोपड़ा को लेकर भी सवाल पूछा गया। जिस पर मीरा ने बताया- ''मनारा के बारे में अगर बात की जाए तो वह असल जिंदगी में बेहद भोली है। जब बिग बॉस 17 में गई तो मुझे लगा कि ये क्यों जा रही है, क्योंकि वह बहुत भोली-भालि है और बिग बॉस में तेज लोग आते हैं। लेकिन अब जिस तरह से उसने बिग बॉस के घर में खेल दिखाया है, वह वाकई देखना शानदार है।''
पत्नी और सास के खिलाफ फारुक कबीर ने दर्ज करवाई FIR, पुलिस ने अमृतसर से किया गिरफ्तार..
2 Jan, 2024 03:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म डायरेक्टर फारुक कबीर पिछले साल एक्ट्रेस रुखसार रहमान संग अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहे थे। वहीं अब डायरेक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं।
फिल्म निर्माता फारुक कबीर की पत्नी सनम और उनकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि सनम फारुक कबीर के बच्चे को लेकर फरार हो रही थी, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है और दोनों पर केस दर्ज किया है।
फारुक कबीर ने लगाया आरोप
एक रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर ने अपनी पत्नी और सास पर आरोप लगाया है कि वह उनकी नवजात बेटी को चोरी कर देश से भागने की कोशिश कर रही थी। 21 दिसंबर को फारुक ने मुंबई की वर्सोवा पुलिस स्टेशन में ये शिकायत दर्ज करवाई थी। अपनी शिकायत में डायरेक्टर ने कहा था कि, सनम के माता-पिता बच्चे के साथ उसका जन्म प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज के साथ-साथ 7 लाख रुपये और गहने भी लेकर भागे हैं।
बेटी की नागरिकता को लेकर हुआ विवाद
बता दें, डायरेक्टर की पत्नी सनम उज्बेकिस्तान की है। दोनों ने पिछले साल उज्बेकिस्तान में शादी रचाई थी, जिसके बाद फारुक उन्हें अपने साथ इंडिया ले आए और दोनों मुंबई में साथ रहने लगे। दिसंबर में सनम ने बेटी को जन्म दिया, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा। कहा जा रहा है कि सनम और उसके पेरेंट्स चाहते हैं उनकी बेटी को उज्बेकिस्तान की नागरिकता मिले, लेकिन फारुक इस बात का विरोध किया।
अमृतसर से किया गिरफ्तार
ऐसे में सनम ने अपनी मां के साथ मिलकर बेटी को देश से बाहर लेकर जाने लगी, जिसके बाद फारुक ने वर्सोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और सनम, उनकी मां दिलफुजा और बच्चे को अमृतसर में पकड़ा गया और उन्हें वापस मुंबई लाया गया।
बता दें, आगे की जांच भी जारी है। इस केस में पुलिस को सनम के पिता तेजस खन्ना नहीं मिले हैं। उनकी तलाश अभी भी जारी है। ऐसे में डायरेक्टर फारुक कबीर ने अब बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपनी बेटी के साथ रहने की अनुमति मांगी है।
मुश्किल रहा सोनम कपूर के लिए 2023, गंभीर बीमारी से परेशान रहे पति आनंद आहूजा,
2 Jan, 2024 03:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के कई स्टार्स ने नए साल से पहले 2023 के यादे शेयर कीं। एक्टर्स ने बताया कि गुजरा साल उनके लिए कैसा रहा। ज्यादातर सेलेब्स ने अच्छा वक्त गुजारने की बात कही। वहीं, अब सोनम कपूर ने 2023 को लेकर अपना अनुभव शेयर किया, जो चौंकाने वाला है।
सोनम कपूर ने बताया कि 2023 उनके लिए उतार- चढ़ाव भरा। पति की बिमारी ने उन्हें जिंदगी को मुश्किलों भरा बना दिया। हालांकि, अब वो एक बार फिर लाइफ को ट्रैक पर लाने की कोशिश कर रही हैं।
पति की बीमारी ने किया परेशान
सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ एक मोंटाज वीडियो शेयर किया। पोस्ट के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने बताया कि 2023 में उनके पति ने एक गंभीर बीमार का सामना किया, जिसका कोई डॉक्टर इलाज नहीं कर पा रहा था। हालांकि, अंत में बीमारी का पता भी चल गया और इलाज भी हो गया। इसके साथ ही अब सोनम और आनंद एक बार फिर अपने काम पर लौटने की कोशिश कर रहे हैं।
एक्ट्रेस में आए कई बदलाव
सोनम कपूर ने कहा, "बीता साल उतार-चढ़ाव भरा रहा। पैरेंट्स बनने की जिम्मेदारी के साथ इससे जुड़ी खुशियां और डर भी आए। इस बात को समझना कि इमोशनली, फिजिकली और स्पिरिचुअली मैं काफी बदल गई हूं और ये तकलीफ, एक्सेप्टेंस और अंत में खुश रहने के साथ आया है।"
डॉक्टर नहीं कर पा रहे थे इलाज
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "फिर मेरे पति के बहुत बीमार पड़ने से जूझना, जिसका कोई डॉक्टर इलाज नहीं कर सका और अंत में पता चला कि ये क्या था और वो पूरी तरह से ठीक हो गए (ये तीन महीने नरक के थे, भगवान और डॉ. सरीन का शुक्रिया)। करियर में तेजी से आगे बढ़ते पति को उनके काम में सपोर्ट करते हुए एक बार फिर अपना काम शुरू करना। परिवार और कमाल के दोस्तों के साथ कीमती वक्त बिताने के साथ ही ये साल सबसे मुश्किल, शानदार, खुश और समृद्ध रहा है।"
वॉर पर बोलीं सोनम
2024 की बात करते हुए सोनम ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि ये साल भी उतार-चढ़ाव के साथ तमाम सबक और विकास लेकर आएगा। मुझे उम्मीद है कि दुनिया समझेगी कि युद्ध से कुछ नहीं होता। इस समय हो रहे गलत और भयानक युद्ध में खोए सभी लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं, जहां केवल सिटीजन और बच्चे घायल हो रहे हैं, जबकि सत्ता में बैठे लोग राक्षसों की तरह व्यवहार कर रहे हैं।"
सिद्धांत की खो गए हम कहां को बेशुमार प्यार
1 Jan, 2024 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी की लेटेस्ट रिलीज फिल्म खो गए हम कहां को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है। फिल्म में उनके कैरेक्टर को काफी पसंद किया जा रहा है। खो गए हम कहां से पहले उन्होंने गली बॉय, बंटी और बबली 2, फोन भूत और गहराइयां जैसी मूवीज में देखा गया है। खो गए हम कहां की रिलीज के बाद सिद्धांत ने गहराइयां फिल्म को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे इस फिल्म के बाद उन्हें धोखेबाज का टैग दे दिया गया था। सिद्धांत बताते हैं कि गहराइयां फिल्म में उनके रोल को खूब पसंद किया गया। लोगों ने उनके कैरेक्टर की तारीफ भी की। पर इस फिल्म के बाद उन्हें धोखेबाज भी कहा गया। उन्होंने कहा- मैंने एक महीने तक गहरइयां की शूटिंग की। इस दौरान मेरे आस-पास मौजूद लोगों ने महसूस किया कि मैं एक अलग व्यक्ति बन गया हूं। मैं जिस तरह से चलता-फिरता था, उठना-बैठना और खाना-पीना सब अलग हो गया था। मैं बदल रहा था और मेरे अंदर आए बदलावों का मुझे ही पता नहीं चला। लोगों ने मुझसे कहना शुरू किया कि मैं अलग इंसान बन रहा हूं। पर मुझे यकीन था कि जैसे ही फिल्म की शूटिंग खत्म होगी और फिल्म रिलीज होगी, मेरे कैरेक्टर से कई अच्छी चीजें सीखने को मिलेंगी। सिद्धांत कहते हैं कि मैं हमेशा उन लोगों के लिए सहानभूति रखता हूं, जिनके साथ मैं उठता-बैठता हूं। मैं खुले मिजाज का इंसान हूं। मैं उनके प्रति ज्यादा सहानभूति रखता हूं, जो मुझे लेकर गलत सोचते हैं। मैंने कभी लोगों के निगेटिव कमेंट्स को गंभीरता से नहीं लिया। गली बॉय के बाद बहुत से लोगों ने सोचा कि मैं एक रैपर हूं। गहराइयां के बाद बहुत से लोगों ने सोचा कि मैं धोखेबाज और जहरीला व्यक्ति हूं। मैंने अपने हर किरदार को ठीक उसी तरह निभाया है, जिस तरह निभाना चाहिए। मैंने अपने कैरेक्टर के साथ कभी छेड़छाड़ नहीं की।
फैंस को मलाइका अरोरा के दोबारा दुल्हन बनने का इंतजार
1 Jan, 2024 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । झलक दिखला जा के सेट पर फरहा खान ने मलाइका अरोरा से उनकी शादी को लेकर सवाल किया और कहा क्या आप 2024 में दोबारा शादी करेंगी। इस पर एक्ट्रेस ने जोरदार जवाब दिया है। फराह खान के एक्ट्रेस से सेकंड मैरिज का क्वेश्चन पूछे जाने के बाद फैंस को भी मलाइका अरोरा के दोबारा दुल्हन बनने का इंतजार है। हालांकि एक्ट्रेस के डिप्लोमैटिक जवाब ने एक बार इस बात को तूल दिया है कि उनका अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हो गया है। जब फरहा ने मलाइका अरोरा से पूछा कि क्या आप 24 में सिंगल सिंगल से डबल होंगी इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा की अगर कोई है तो 100 पर्सेंट करूंगी। मलाइका ने कहा कि अगर कोई शादी के लिए पूछे तो उससे शादी जरूर करूंगी। इस दौरान उन्होंने एक भी बार अर्जुन का जिक्र नहीं किया और न ही यह कहा की वह अर्जुन की पहल का इंतजार कर रही है।
बालीवुड पार्टियों में नहीं जाते सनी देओल
1 Jan, 2024 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड एक्टर सनी देओल ने खुलासा किया कि, मैं बालीवुड पार्टियों में नहीं जाता हूं इसलिए लोग मुझे घमंडी समझतें हैं। उन्होने कहा कि मुझे लोगों से मिलना पसंद है। मैं जब भी बाहर जाता हूं तो मैं अपने फैंस और लोगों से मिलता हूं। ये बहुत प्यारा होता है। मैं जल्दी उठने वाला इंसान हूं। तो इसीलिए मैं वो इंसान नहीं हूं जो पार्टीज में जाता है। शुरू में मैं बहुत कम कहीं जाता था तो लोगों को लगता था कि मैं घमंडी हूं। लेकिन फिर उन्हें धीरे-धीरे समझ आ गया कि ये शर्माता है। आना नहीं चाहता है। ये ड्रिंक नहीं करता है। वो ऐसा नहीं करना चाहता तो नहीं आता। जब वे ये समझ गए तो फिर मुझे इन्विटेशन बंद हो गए, क्योंकि उन्हें पता है कि ये नहीं आने वाला।इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि फिल्म रिलीज के दौरान होने वाले प्रमोशनल इवेंट्स भी उन्हें पसंद नहीं हैं। गदर 2 की बात करें तो ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इस साल कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। पहले पार्ट गदर- एक प्रेम कथा में सनी देओल ने एक ट्रक ड्राइवर का रोल प्ले किया था। फिल्म का बैकग्राउंड 1947 में बंटवारे के बाद का था। वहीं, गदर 2 में सनी देओल पाकिस्तान में फंसे अपने बेटे यानी उत्कर्ष शर्मा को लेने पाकिस्तान जाते हैं। बता दें कि गदर 2 की शानदार सफलता के बाद सनी देओल फिर से इस साल चर्चा में रहें। साथ ही फिल्मी पार्टियों में नहीं जाने वाले सनी देओल अपने इस नेचर के कारण भी कभी सुर्खियों में आ जाते हैं। वो कहते हैं कि इस कारण कई लोग पहले गलत समझ लेते थे, फिर समझ गए कि ये नहीं आने वाला और इन्विटेशन बंद हो गया।
पति ने किया भद्दा कमेंट तो भड़कीं अंकिता लोखंडे
1 Jan, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बिग बॉस 17 में विक्की जैन ने पत्नी अंकिता लोखंडे को लेकर किया भद्दा कमेंट तो वह भड़क गई। हाल ही में अंकिता और विक्की के बीच में काफी अनबन हुई। दरअसल, अंकिता को पता चला कि विक्की ने उसके लिए कुछ कमेंट किया है, जो अंकिता को बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसकी वजह से उनके बीच में काफी बहस हुई।कैप्टेंसी टास्क के दौरान विक्की ने अंकिता को लेकर कमेंट किया था। बाबू भैया और अभिषेक ने अंकिता को इसके बारे में बताया था। रूम में अभिषेक, बाबू भैया, अंकिता और विक्की बैठे थे। इस दौरान बाबू भैया-विक्की और अभिषेक में बहस चल रही थी। बहस के बीच में अभिषेक कहते हैं कहा, आप मुझे बोलते हो कि मैं गंदे कमेंट्स करता हूं। आपने खुद अपनी पत्नी के लिए क्या कहा। वो सही था क्या।इसके बाद अभिषेक विक्की की कही बात अंकिता को बताते हैं। अंकिता गुस्से में आ जाती है और कहती है- तुम अपनी पत्नी के लिए ऐसे शब्द कैसे यूज कर सकते हो। मेरे लिए इतने गंदे शब्द क्यों इस्तेमाल करते हैं सब। तुम्हें सॉरी होना चाहिए लेकिन तुम गुस्सा कर रहो और मेरे साथ ही लड़ रहे हो। विक्की भी अंकिता पर गुस्सा करते हैं।हालांकि, फिर बाद में विक्की अंकिता को शांत करता है और कहते हैं- उस वक्त गेम के दौरान ये निकल गया था। मेरा ऐसा मतलब नहीं था। अगर तुम्हें बुरा लगा तो सॉरी। मैं माफी मांगता हूं। इसके बाद अंकिता और विक्की सब नॉर्मल करके एक-दूसरे को गले लगाते हैं।
दूसरी बार पिता बनें एक्टर शहीर शेख वाइफ रुचिका कपूर ने शेयर की तस्वीर.
1 Jan, 2024 02:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीवी के फेमस एक्टर शहीर शेख अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं।
एक्टर ने साल 2020 में अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर संग कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद इस कपल ने साल 2021 में बेटी अनाया का स्वागत किया। वहीं अब खबर है कि ये कपल दूसरी बार पेरेंट्स बना है। कहा जा रहा है कि रुचिका ने दूसरी बार भी बेटी को जन्म दिया है। हालांकि, अभी तक इस कपल की तरह से कोई बयान सामने नहीं आया है।
शहीर और रुचिका दूसरी बार बने पेरेंट्स ?
शहीर शेख की पत्नी रुचिका कपूर ने 31 दिसंबर 2023 को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसके बाद से उनकी दूसरी बार मां बनने की खबर तेजी से फैल रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए रुचिका ने कैप्शन में लिखा, "एक बहन होने की अगली सबसे अच्छी बात यह है कि वास्तव में कुछ भी नहीं है। कुछ भी तुलना नहीं की जा सकती है। राम-लक्ष्मण की जोड़ी। अनाया और कुदरत।"
फोटो में देख सकते हैं अनाया ने पिंक कलर की फ्रॉक में नजर आ रही हैं तो वहीं कुदरत ब्लू एंड रेड कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को प्यार से गले लगा रही हैं।
इस फिल्म में नजर आएंगे शाहीर
एक्टर इन दिनों कृति सेनन के साथ फिल्म 'दो पत्ती' में अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। शशांक चतुर्वेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। हालांकि इससे पहले वह पौराशपुर वेब सीरीज में साइड रोल करते दिखाई दे चुके हैं। शशांक चतुर्वेदी की 'दो पत्ती' एक मिस्ट्री थ्रिलर मूवी होगी, जिसमें कृति सेनन, शाहीर शेख और काजोल एक साथ नजर आएंगे।