मनोरंजन
बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमान' ने भरी हुंकार, 'मैं अटल हूं' हुई पस्त, 'कैप्टन मिलर' और 'मैरी क्रिसमस' की हालत खराब
22 Jan, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली. तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. देशभर में लोग इस पर फिल्म पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. हर दिन ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. रविवार को भी तेजा सज्जा की मूवी ने जबरदस्त कलेक्शन किया है. वहीं, पंकज त्रिपाठी की हालिया रिलीज फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की कमाई में थोड़ी बढ़त देखने को मिली है, लेकिन कमाई कुछ खास नहीं हुई है. जानिए कैटरीना कैफ की ‘मैरी क्रिसमस’ और धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. इसने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार यानी 10वें दिन ‘हनुमान’ ने देशभर में 16.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. सभी भाषाओं में ये फिल्म देशभर में अब तक 130.95 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. अब ये फिल्म तेजी से 150 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है.
बॉक्स ऑफिस पर पस्त हुई ‘मैं अटल हूं’
पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ ने 19 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म का खाता बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.15 करोड़ से खुला था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 2.1 करोड़ हुई. वहीं, तीसरे दिन यानी रविवार को ‘मैं अटल हूं’ ने 2.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह पंकज त्रिपाठी की फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 5.65 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.
‘मैरी क्रिसमस’ और ‘कैप्टन मिलर’ की हालत खराब
बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा खराब हालत कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की ‘मैरी क्रिसमस’ की है. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 10वें दिन सिर्फ 1.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है. वहीं, धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है. हालांकि, अभी तक भारत में ये फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को भी छू नहीं पाई है. 10वें दिन ‘कैप्टन मिलर’ ने सिर्फ 1 करोड़ की कमाई की है. इस तरह धनुष की फिल्म भारत में सभी भाषाओं में अभी तक 43.47 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है.
बॉक्स ऑफिस पर कमाई के इन आंकड़ों से साफ है कि ‘हनुमान’ ने कमाई के मामले में ‘मैरी क्रिसमस’, ‘मैं अटल हूं’ और ‘कैप्टन मिलर’ को काफी पीछे छोड़ दिया है.
दुनियाभर में छाई इंडियन पुलिस फोर्स
22 Jan, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुनिया भर में रिलीज होने के बाद, रोहित शेट्टी की फिल्म के अगले पार्ट, इंडियन पुलिस फोर्स को विश्व स्तर पर दर्शकों से भरपूर प्रतिक्रियाएं और सराहना मिल रही है। इंडियन पुलिस फोर्स वर्तमान में भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग कर रहा है। एक्शन से भरपूर इस सीरीज ने भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर सहित कई देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर शीर्ष 10 ट्रेंडिंग शीर्षक सूची में प्रवेश करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस शो को न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर भी दर्शकों द्वारा इसके बड़े-से-बड़े एक्शन सीन, स्टोरी और पावर-पैक प्रदर्शन के लिए सराहा गया है, जिससे यह बड़े स्क्रीन पर एक बड़े पैमाने पर मनोरंजक बन गया है। फैंस हाई-ऑक्टेन पुलिस ड्रामा से पूरी तरह से खुश हो गए हैं, उन्होंने रोहित शेट्टी की दिल को छू लेने वाली शानदार कहानी की प्रशंसा की।
काव्या गौड़ा की गोद भराई
22 Jan, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री काव्या गौड़ा जल्द ही एक बच्चे की मां बनने वाली हैं। इसी बीच, काव्या के पति सोमशेखर और फैमिली में एक्ट्रेस की पारंपरिक गोद भराई होस्ट की, जहां मॉम-टू-बी खूब लाइमलाइट बटोरती दिखीं। अब एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। सामने आई गोदभराई की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्रेग्नेंट काव्या वह बड़े प्यार से सारी रस्में निभाती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखते ही बन रहा है। अपनी गोदभराई में काव्या ने बैंगनी बॉर्डर वाली हल्की येलो एंड ग्रीन शेडेड साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग पर्पल ब्लाउज पेयर किया। गले में उन्होंने पन्ना से सजा हार पहना। कानों में मैचिंग झूमके, मांग टीका, मैचिंग चूड़ियां, अंगूठियां और कमरबंद के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया। वहीं उनके हाथों में मेहंदी भी रंग लाई।
मलाइका ने किया अपने बचपन को याद
22 Jan, 2024 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा ने किराए के घर में बिताए अपने बचपन को याद किया और उन शुरुआती दिनों की चुनौतियों के बारे में जानकारी साझा की। मलाइका जो वर्तमान में शो झलक दिखला जा में जज के रूप में नजर आ रही हैं। सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो के नए एपिसोड में, पहलवान संगीता फोगाट एक सॉन्ग जो भेजी थी दुआ पर परफॉर्म किया। उनके परफॉर्मेंस ने मजदूरों की दुर्दशा पर प्रकाश डालते हुए एक शक्तिशाली मैसेज दिया, जो अथक प्रयास करके दूसरों के लिए घर बनाते हैं लेकिन खुद को अपने घर के बिना पाते हैं। संगीता के परफॉर्मेंस के बाद, मलाइका फूट-फूट कर रोने लगीं और उन्होंने कहा, मुझे याद है हम लोग किराये के मकान में रहते थे। हमारे पास अपना घर नहीं था, मेरा मतलब है, जहां तक मुझे याद है, हम किराए के घर में रहते थे। हम अक्सर मजाक में कहते हैं कि हम बचपन में माचिस की डिब्बी में रहते थे। मुझे याद है कि घर कितना छोटा था। महाराष्ट्र के ठाणे में पैदा हुई मलाइका अपने माता-पिता के अलग होने के बाद बहन और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा और अपनी मां के साथ चेंबूर चली गईं थी।
प्राण प्रतिष्ठा के समारोह से पहले भव्य स्वागत के लिए सोनू निगम ने गाईं चौपाइयां और शंकर महादेवन ने सुनाये 'राम भजन'
22 Jan, 2024 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरा देश तैयार है। बॉलीवुड हस्तियां इस एतिहासिक नजारे को देखने के लिए राम नगरी पहुंच चुकी हैं। भगवान राम की जन्मस्थली में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट से लेकर सिंगर्स सोनू निगम, शंकर महादेवन भी वहां पहुंच चुके हैं। प्राण प्रतिष्ठा के जरिये भगवान राम का उनकी जन्मस्थली में स्वागत करने के लिए कुछ गाने गाए गए।
सोनू निगम ने गाया ये गीत
प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अब से कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा। यहां के खूबसूरत नजारों के बीच सोनू निगम ने 'राम सिया राम' भजन की प्रस्तुति दी। उन्होंने अपनी मधुर आवाज में श्रीराम के लिए गाना गाकर उनकी जन्मस्थली में उनका स्वागत किया। अयोध्या से सोनू निगम का गाना काफी वायरल हो रहा है। फैंस ने उनके वीडियो पर 'सियापति राम चंद्र की जय' कमेंट करने के साथ ही 'जय श्री राम' भी लिखा।
शंकर महादेवन के राम भजन ने बांधा समां
शंकर महादेवन ने साधु संतों और आम लोगों के बीच 'राम भजन' की प्रस्तुती दी। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में राम भजन गाया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में उनकी झलक के साथ ही मंदिर की भी खूबसूरत झलक दिखाई गई है।
अनुराधा पौडवाल ने भी गाया राम भजन
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले फेमस भजन सिंगर अनुराधा पौडवाल ने भी राम भजन गाया। सोशल मीडिया पर 44 सेकंड का उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज में गाना गाया है।
अयोध्या पहुंचे ये सितारे
प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए चिरंजीवी, राम चरण, चैकी श्रॉफ, कंगना रनोट, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, अरुण गोविल, सुनील लहरी, दीपिका चिखलिया सहित कई सितारे पहुंचे हैं।
सुशांत के बर्थडे पर रिया का खास पोस्ट
22 Jan, 2024 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके चाहने वाले अक्सर उन्हें याद करते रहते हैं। 21 जनवरी को दिवंगत एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी थी और इस मौके पर फैंस और करीबी फिर उनकी यादों में खोए दिख रहे। वहीं, सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी दिवंगत एक्टर याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की, जो खूब वायरल हो रही है। सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर रिया चक्रवर्ती ने उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर दिवंगत एक्टर की एक हंसते हुए फोटो शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी लगाई है। बता दें, साल 2020 में सुशांत सिंह एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप में थे। हालांकि, जून 2020 में एक्टर के निधन के बाद उनके रिलेशनशिप की पुष्टि हुई और रिया चक्रवर्ती काफी ट्रोल हुई थीं।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे, लाइन में लगकर मंदिर में ली एंट्री
22 Jan, 2024 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सितारे अयोध्या पहुंच चुके हैं। इनमें अमिताभ बच्चन से लेकर साउथ सुपर रजनीकांत का नाम शामिल है। समारोह से लगातार वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत कई बड़े स्टार्स हाथों में इनविटेशन कार्ड लिए हुए नजर आए औ और लाइन में लगकर मंदिर में एंट्री ली।
साथ पहुंचे रणबीर- आलिया और कटरीना- विक्की
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल और कटरीना कैफ हाथों में इनविटेशन कार्ड लिए राम मंदिर पहुंचे। सिक्योरिटी चेक के पूरे प्रोसेस के बाद इन्हें मंदिर परिसर में एंट्री मिली।
बेटे अभिषेक के साथ पहुंचे अमिताभ बच्चन, तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी, राम भक्ति में लीन हुए अनु मलिक, जैकी श्रॉफ भी हुए शामिल
सोनू निगम ने गाया गाना
सोनू निगम ने अयोध्या में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा। उन्होंने 'राम सिया राम' गाना के साथ राम मंदिर के माहौल को और भी भक्तिमय कर दिया।
थलाइवा रजनीकांत पहुंचे राम मंदिर
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या पहुंचे।
सिंघम डायरेक्टर रोहित शेट्टी
बॉलीवुड के जाने- माने एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी राम मंदिर पहुंचे। उनके साथ कटरीना कैफ, विक्की जैन माधुरी दीक्षित, डॉक्टर नेने, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आए।
कंगना रनोट प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचीं अयोध्या, एक्ट्रेस ने लगाई मंदिर में झाड़ू
21 Jan, 2024 03:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
22 जनवरी देश के लिए बहुत बड़ा दिन है। सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा है। इस एतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। बी-टाउन क्वीन कंगना रनोट भी राम की नगरी पहुंच गई हैं।
राम की भक्ति में डूबीं कंगना रनोट
कंगना रनोट शनिवार को ही राम की धरती पर पहुंच गई थीं। आज वह रामभद्राचार्य से मिलीं और उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं। फोटो में कंगना को रामभद्राचार्य का नमन करते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने उन्हें गले लगाया और उनसे आशीर्वाद लिया।
हनुमान यज्ञ में शामिल हुईं कंगना रनोट
फोटोज शेयर करते हुए 'तेजस' एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "आओ मेरे राम। आज परमपूजनीय श्री रामभद्राचार्य जी से मुलाकात हुई, उनका आशीर्वाद लिया। उनके द्वारा आयोजित शास्त्रवत् सामूहिक हनुमान जी यज्ञ में भाग लिया। अयोध्या धाम में श्री राम के स्वागत में सब राममयी हैं। कल अयोध्या के राजा लम्बे वनवास के बाद अपने घर आ रहे हैं । आओ मेरे राम, आओ मेरे राम।"
कंगना रनोट ने लगाई मंदिर में झाड़ू
श्री रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लेने के बाद कंगना रनोट ने हनुमान मंदिर में अपनी सेवा दी। उन्होंने मंदिर के कोने-कोने में झाड़ू लगाया। इसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हनुमान के मंदिर में सफाई की, लेकिन भीड़ बहुत ज्यादा हो गई।"
इस दौरान कंगना रनोट लाल और गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी। एक्ट्रेस ने अपने लुक को सोने के गहने, जूड़ा और बड़ी लाल बिंदी से पूरा किया था। ट्रेडिशनल अवतार में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं।
बात करें कंगना के वर्क फ्रंट की तो वह आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ कंगना डायरेक्शन भी कर रही हैं। यह फिल्म 24 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में आएगी। मूवी में वह इंदिरा गांधी बनी हैं। वह तमिल फिल्म Vettaiyan में भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।
Joy Awards 2024 में आलिया भट्ट को ऑनरेरी एंटरटेनमेंट मेकर्स अवॉर्ड मिला, एक्ट्रेस ने कहा....
21 Jan, 2024 02:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट सिनेमा जगत की बेहतरीन अदाकारा में शामिल हैं। उन्हें फिल्मफेयर से नेशनल अवॉर्ड जैसे सम्मान मिल चुके हैं। अब एक्ट्रेस की झोली में एक और अवॉर्ड आ गिरा है। एक्ट्रेस को सऊदी अरब में सम्मान किया गया है।
सऊदी अरब के रियाद में आयोजित जॉय अवॉर्ड्स 2024 में सलमान खान से लेकर आलिया भट्ट तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शामिल हुए। इस अवॉर्ड फंक्शन में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' एक्ट्रेस को आलिया भट्ट को ऑनरेरी एंटरटेनमेंट मेकर्स अवॉर्ड मिला।
अवॉर्ड पाकर सातवें आसमान पर आलिया
आलिया भट्ट सऊदी अरब के अवॉर्ड फंक्शन में सम्मान पाकर खुशी जताई। आलिया ने फिल्मों के प्रति अपने प्यार और जुनून को जाहिर किया। इवेंट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिनेमा के लिए अपने प्यार का इजहार कर रही हैं।
वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा, "यह वास्तव में एक खूबसूरत रात है। मैं फिल्मों की दीवानी हूं। मैंने यह पहले भी कहा है कि पैदा होते ही मैं 'लाइट्स, कैमरा, एक्शन' देखा है और मेरे लिए सिनेमा का यही मतलब है। अगर हम खुशी के बारे में बात कर रहे हैं तो हमारी जिंदगी में एक सबसे बड़ी चीजों में एक जरूरी प्यार भी है।"
आलिया ने आगे कहा, "इसलिए आज रात जब मैं घर वापस जाऊंगी तो मैं अपने साथ वो प्यार लेकर जाऊंगी जो मैंने यहां रियाद में महसूस किया है। आपको बहुत-बहुत शुक्रिया। यहां फिल्मों का जादू है।"
आलिया भट्ट का रेड कारपेट लुक
आलिया भट्ट एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक फैशनिस्टा भी हैं। रेड कारपेट पर उन्होंने अपने लुक से एक बार फिर लाइमलाइट चुरा ली थी। अवॉर्ड फंक्शन में आलिया लाल, नीली और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था। उन्होंने अपने लुक को गोल्ड ईयररिंग्स से पूरा किया था। मिनिमल मेकअप और खुले बालों में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं।
अयोध्या के लिए रवाना हुए रजनीकांत और धनुष, राम मंदिर को लेकर अनुपम खेर कहा.....
21 Jan, 2024 02:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
22 जनवरी 2024 को देशवासियों का सालों का सपना पूरा होने जा रहा है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एतिहासिक पल के गवाह बनने के लिए हजारों लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक के तमाम सेलिब्रिटीज को न्योता मिला है। कई सितारे रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने जा रहे हैं।
अयोध्या के लिए रजनीकांत ने भरी उड़ान
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। रविवार को अभिनेता अयोध्या के लिए रवाना हो गए। रजनीकांत को ग्रीन कलर के टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में चेन्नई एयरपोर्ट पर देखा गया। अभिनेता राम मंदिर से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्साहित दिखे।
सिर्फ रजनीकांत ही नहीं, उनके पूर्व दामाद और सुपरस्टार धनुष भी रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए रवाना हुए। रविवार को रजनीकांत के बाद धनुष को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह ब्लू ट्रैक पैंट में नजर आए।
राम मंदिर को लेकर क्या बोले अनुपम खेर?
रजनीकांत और धनुष की तरह अनुपम खेर भी आज अयोध्या के लिए रवाना हो रहे हैं। राम मंदिर जाने से पहले अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। क्लिप में उन्होंने कहा कि उनके पिता को हमेशा से मालूम था कि एक न एक दिन अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा। अनुपम ने बताया कि वह प्राण प्रतिष्ठा में एक कश्मीरी हिंदू बनकर वहां जाएंगे और इस दौरान वह फेरन (ट्रेडिशनल कुर्ता) और ऑरेंज साफा पहनेंगे।
भावुक हुए अनुपम खेर
अनुपम खेर ने कहा कि इस दिन का इंतजार पूरे देश ने किया था। बात करते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गया। वह बहुत भावुक हो गए। वीडियो शेयर कर अभिनेता ने लिखा, "कल प्राण प्रतिष्ठा महासमारोह में शामिल होने के लिए मैं अयोध्या जा रहा हूं। मन में खुशी है और उन लाखों राम भक्तों व सेवकों के लिए कृतज्ञ की भावना है, जिनकी कोशिशों और बलिदान की वजह से हमें 22 जनवरी का एतिहासिक दिन देखने को मिलेगा।"
एक्टर ने आगे लिखा, "कल हम सब इतिहास का एक अभिन्न अंग बनेंगे। हमारी आने वाली पुश्ते हमें याद रखेंगी।" इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया है।
फिल्म 'कैप्टन मिलर' के कलेक्शन में आया बंपर उछाल, किया इतने करोड़ का बिजनेस
21 Jan, 2024 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्मों का क्रेज अक्सर फैंस में देखने को मिलता है। इस मकर संक्रांति उनकी मूवी 'कैप्टन मिलर' रिलीज हुई, जिसे ओपनिंग डे से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रहा है। धनुष की फिल्म का कॉम्पटीशन 'गुंटूर कारम', 'अयलान', 'मैरी क्रिसमस' और 'हनु मैन' से है।
अंग्रेजों की फौज में भर्ती होकर अपने देशवासियों के खिलाफ या उनके हक के लिए लड़ने की स्टोरी को दिखाती फिल्म 'कैप्टन मिलर' को शुरुआती दिनों में लोगों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला। फिल्म में धनुष की एक्टिंग के साथ ही बाकी कलाकारों की परफॉर्मेंस भी पसंद की गई।
'कैप्टन मिलर' की कमाई में उछाल
'कैप्टन मिलर' को तेजा सज्जा की 'हनु मैन' से तगड़ा कॉम्पटीशन मिलते देखा जा सकता है। इसके अलावा महेश बाबू की गुंटूर कारम भी 'कैप्टन मिलर' को पीछे छोड़ने में पीछे नहीं रही। इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुई रही। शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर ने शनिवार को एक करोड़ तक का बिजनेस किया। जबकि, शुक्रवार को मूवी ने 81 लाख की कमाई की थी। फिल्म का सबसे ज्यादा कलेक्शन तमिल
वर्ल्डवाइड इतनी हो गई कमाई
फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो धनुष की यह मूवी जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है। फिल्म का कलेक्शन 90.39 करोड़ हो गया है।
विक्रांत मैसी की फिल्म '12th'फेल को देख विक्की कौशल हुए भावुक
21 Jan, 2024 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 12th फेल इस कामयाबी के रथ पर सवार है। सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के बाद ओटीटी प्लेफॉर्म पर भी 12th फेल उसी तरह से सफलता हासिल कर रही है।
क्रिटिक्स, फैंस और तमाम सेलेब्स विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं। इस बीच सैम बहादुर कलाकार विक्की कौशल ने भी 12th फेल को देखा है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
विक्की कौशल को बेहद अच्छी लगी 12th फेल
फिल्म 12th फेल ने फैंस से लेकर सेलेब्स पर अपना काफी अधिक प्रभाव छोड़ा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 12th फेल को देखने के बाद विक्की कौशल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में अभिनेता ने लिखा है-
शब्द नहीं हैं मेरे पास तारीफ के लिए, फिल्म देख कर बहुत रोया लेकिन दिल खुश हो गया है। बेस्ट फिल्म, बेस्ट परफॉर्मेंस और साल की सबसे बेहतरीन कहानी।सिनेमा की क्या शानदार पेशकश। विधु विनोद चोपड़ा आपको इस कमाल की फिल्म बनाने के लिए सलाम। विक्रांत मैसी जल्द मिलकर तुमको गले लगाना है, आपकी परफॉर्मेंस प्रेरित करने वाली है।
मेधा शंकर तुम भी काफी लाजवाब रहीं। इस यादगार फिल्म को बनाने के लिए पूरी टीम को मेरी तरफ से सैल्यूट। इस तरह से 12th फेल को लेकर विक्की कौशल ने अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। बता दें कि फिल्म 12th फेल आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन से प्रेरित है।
विक्रांत मैसी ने विक्की को कहा धन्यवाद
विक्की कौशल के जरिए 12th फेल की तारीफ सुनकर विक्रांत मैसी ने उनका आभार व्यक्त किया है। विक्रांत ने विक्की की स्टोरी को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा है- मेरे फेवरेट एक्टर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
मैं भी आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकता और फिर हम दोनों एक दूसरे को गले भी लगाएंगे। इस तरह से विक्रांत मैसी ने अपनी बात रखी है।
सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया पोस्ट
21 Jan, 2024 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुशांत सिंह राजपूत सिनेमा जगत के चमकते सितारा थे। सुपरहिट टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' देने के बाद उन्होंने 'काय पो छे' से बॉलीवुड में कदम रखा था और 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी', 'छिछोरे' और 'केदारनाथ' जैसी फिल्मों से सिनेमा में अपनी पहचान हासिल की।
सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के बाद उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा। साल 2020 में वह एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप में थे। हालांकि, जून 2020 में सुशांत के निधन के बाद रिया के साथ उनके रिलेशनशिप की पुष्टि हुई।
सुशांत के लिए रिया चक्रवर्ती ने किया पोस्ट
आज यानी 21 जनवरी को सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी है। सुशांत की याद में लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को भी सुशांत की याद सताई। रिया ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सुशांत को याद करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने सुशांत की एक हंसते हुए फोटो शेयर की है। इस तस्वीर के साथ रिया ने कैप्शन में हार्ट इमोजी बनाई है।
कैसे हुआ था सुशांत सिंह राजपूत का निधन?
14 जून 2020 को सुशांत सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत का सुसाइड काफी सुर्खियों में रहा। कुछ का कहना है कि यह आत्महत्या है और कुछ ने इसे हत्या कहा। अभी भी सुशांत के सुसाइड की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। सुशांत सिंह केस में रिया को करीब एक महीने तक जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।
किसे डेट कर रही हैं रिया चक्रवर्ती?
सुशांत सिंह राजपूत के बाद रिया चक्रवर्ती के करोड़पति बिजनेसमैन निखिल कामथ को डेट करने की चर्चा है। हालांकि, अभी तक रिया या निखिल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है।
अलाया एफ ने फिल्म 'श्री' में राजकुमार राव के साथ काम करने का साझा किया अनुभव, कहा....
20 Jan, 2024 03:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री अलाया एफ ने 'जवानी जानेमन' से अपने करियर की शुरुआत की। अब वे अपनी आने वाली फिल्म 'श्री' का इंतजार कर रही हैं। इस बायोपिक में वे बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और ज्योतिका के साथ नजर आएंगी। तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय दूरदर्शी श्रीकांत बोला के उल्लेखनीय जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है और अलाया एफ ऐसी प्रभावशाली कहानी में योगदान देने के लिए रोमांचित हैं। अभिनेत्री ने फिल्म में काम करने का अपना अनुभव भी साझा किया।
राजकुमार के साथ ऐसा था काम करने का अनुभव
हाल ही में दिए साक्षात्कार में अलाया एफ ने श्रीकांत बोला के जीवन जैसी महत्वपूर्ण कहानी वाली परियोजना का हिस्सा बनने पर अपना उत्साह व्यक्त किया। अभिनेत्री ने कहा कि भले ही फिल्म में उनकी भूमिका छोटी हो, लेकिन वे इस फिल्म का हिस्सा बनकर संतुष्ट हैं। अलाया एफ ने साझा किया कि राजकुमार में काफी जटिलताएं हैं और वे पूरी फिल्म के भार को उठा लेते हैं। अभिनेत्री को कहानी काफी पसंद आई। उसने सोचा कि यह वास्तव में एक प्यारी और प्रेरणादायक कहानी है और वह किसी भी तरह से इसका हिस्सा बनना चाहती थीं। उन्होंने कहा, 'राजकुमार इस फिल्म में सारा भारी काम कर रहे हैं। मैं एक अद्भुत प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुश हूं।'
अलाया को पसंद प्रेरणादायक कहानियां
फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए अलाया एफ ने कहा, 'जब मैंने इस फिल्म की पटकथा पढ़ी तो मुझे याद है कि मैंने मन ही मन सोचा था कि यह अविश्वसनीय है। यह वास्तविक कहानी है। श्रीकांत बोला ने जो किया है, वह अविश्वसनीय है। उनका जीवन की कहानी बहुत प्रेरणादायक और अविश्वसनीय है। ऐसी कहानी का हिस्सा बनने में सक्षम होना अद्भुत है। यह एक ऐसी शैली है, जो मुझे पसंद है। मुझे बायोपिक्स पसंद हैं। मुझे प्रेरणादायक कहानियां पसंद हैं। मैं इसका हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं।'
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
जगदीप सिद्धू और सुमित पुरोहित द्वारा लिखित 'श्री' एक उद्योगपति श्रीकांत बोला की यात्रा का वर्णन करती है। फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर भी नजर आएंगे। यह फिल्म 10 मई, 2024 को देश भर में रिलीज के लिए तैयार है।
फिल्म 'फाइटर' की शुरू हुई एडवांस बुकिंग
20 Jan, 2024 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'जवान', 'पठान', 'गदर 2', 'एनिमल' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' समेत कई अन्य हिट फिल्मों के साथ 2023 एक शानदार साल रहा है। अब, सभी की निगाहें 2024 पर टिकी हैं, जिसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म 'फाइटर' साल की पहली बड़ी रिलीज होगी। 'वॉर' और 'पठान' की सफलता के बाद इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है। वहीं, 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली 'फाइटर' की एडवांस बुकिंग अब शुरू हो गई है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी भारत की सबसे बड़ी एरियल एक्शन ड्रामा 'फाइटर' को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। फिल्म के टीजर और गाने 'हीर आसमानी', 'इश्क जैसा कुछ' और 'शेर खुल गए' के रिलीज के बाद, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ताजा जोड़ी अभिनीत फिल्म ने लोगों की इच्छा सूची में अपना नाम जोड़ लिया है। हाल ही में रिलीज हुए एक्शन और इमोशन से भरपूर ट्रेलर की रिलीज के साथ, फिल्म देशभक्ति की थीम के साथ एड्रेनालाईन रश और एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर का वादा करती है।
'फाइटर' का ट्रेलर रिलीज के बाद से लोग फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। मेकर्स ने आज यानी 20 जनवरी से 'फाइटर' की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। शुक्रवार को 'फाइटर' के निर्माताओं ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए इसके एडवांस बुकिंग शुरू करने की जानकारी दी।
फिल्म को लेकर भारी चर्चा इसकी जबरदस्त ओपनिंग और साल 2024 की पहली और सबसे बड़ी ओपनिंग सुनिश्चित करती है। 75वें गणतंत्र दिवस, 2024 की पूर्व संध्या पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में हर वर्ग के दर्शकों को पसंद करने की सभी सामग्रियां हैं। यह निश्चित रूप से 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर बनकर उभरेगी। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में 2डी और आईमैक्स 3डी प्रारूपों में भव्य रूप से रिलीज होने के लिए तैयार है, और यह एक बड़े स्क्रीन अनुभव का वादा करती है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।
'फाइटर' बेहतरीन डायलॉग्स, आकर्षक सीन और शानदार वीएफएक्स से भरी हुई है। ऊंचे आसमान में उड़ने वाले विमानों, विस्फोटों, गोलीबारी, ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं या विशाल हवाई अड्डों के साथ, और विश्व स्तरीय नाटकीय अनुभव के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचना लाजमी है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, 'फाइटर' सिनेमाई प्रतिभा का प्रतीक है।