मनोरंजन
फिल्म 'हनुमान' की वर्ल्डवाइड कमाई पहुंची 300 करोड़ पार
7 Feb, 2024 04:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रशांत वर्मा निर्देशित और तेजा सज्जा अभिनीत फिल्म 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है। 12 जनवरी को रिलीज हुई ये कम बजट की फिल्म दर्शकों से भरपूर प्यार पा रही है। 'मेरी क्रिसमस', 'गुंटूर कारम' और 'फाइटर' जैसी फिल्मों के सामने इस फिल्म का जादू कम नहीं हुआ। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म को खूब दर्शक मिल रहे हैं और यही वजह है कि फिल्म के खाते में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है।वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में 'हनुमान' 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इस बात की जानकारी खुद तेजा सज्जा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर साझा कर बताया कि महज 25 दिनों के अंदर 'हनुमान' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने खास कैप्शन लिखते हुए दर्शकों का आभार जताया है।तेजा सज्जा ने लिखा है, 'हम 300 करोड़ रुपये तक पहुंच गए हैं, लेकिन मैं आप सभी 3000 लोगों को प्यार करता हूं। आप सभी की बदौलत ये सपना सच हो सका है।' तेजा सज्जा के इस पोस्ट पर यूजर्स की खुशी भी देखने वाली है। फिल्म की इस सफलता पर हर कोई अभिनेता को बधाई दे रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो आकंड़ों के मुताबिक अब तक ये फिल्म 191.43 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।दर्शकों को अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार है। मालूम हो कि प्रशांत वर्मा 'हनुमान' के सीक्वल 'जय हनुमान' का एलान कर चुके हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन से (22 जनवरी 2024) सीक्वल पर काम भी शुरू हो चुका है। सीक्वल को लेकर तेजा सज्जा ने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह भगवान हनुमान पर आधारित होगी। वे इस फिल्म का हिस्सा 'हनुमैन' के रूप में हो सकते हैं।
रणबीर-आलिया के बाद अनंत अंबानी की शादी में ये सिंगर्स करेंगे परफॉर्म
7 Feb, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी जल्द ही होने वाली है। अनंत अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ कुछ समय बाद शादी के बंधन में बंधते हुए नजर आएंगे। लंबे समय से राधिका और अनंत की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन को लेकर सुर्खियां बनी हुई हैं।हाल ही में ये खबर सामने आई की सुपरस्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस कपल के प्री वेडिंग फंक्शन में परफॉर्मेंस देते हुए नजर आएंगे। इस मामले में अब इंडस्ट्री के कई दिग्गज सिंगर्स के नाम भी सामने आ रहे हैं, जो अनंत और राधिका के प्री वेडिंग कार्यक्रम में रंग जमाएंगे।
अंबानी परिवार का कोई भी फंक्शन क्यों न हो वह अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा बनता है। ऐसे में अब जब अनंत अंबानी की शादी है तो यकीनन तौर पर ये एक ग्रैंड वेडिंग इवेंट साबित होने वाला है। कुछ समय पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें इस कपल के प्री वेडिंग की डिटेल्स दी गई।गुजरात के जामनगर में होने वाले अनंत अंबानी के प्री वेडिंग कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर्स अरिजीत सिंह, प्रीतम और हरिहरन जैसे गायक अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधते हुए दिख सकते हैं। इस लिस्ट में अभी और सेलेब्स के नाम जुड़ते हुए नजर आ सकते हैं।सामने आए वेडिंग कार्ड के मुताबिक राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत आने वाले 1 मार्च 2024 से हो जाएगी, जो 3 मार्च तक जारी रहेंगे।
12 साल बाद ईशा देओल और भरत तख्तानी ने लिया तलाक का फैसला
7 Feb, 2024 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी के 12 साल बाद अलग हो गई हैं। ईशा और भरत के तलाक को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी। इस बीच ईशा का एक स्टेटमेंट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया था कि दूसरी बेटी के जन्म के बाद वह भरत को नजरअंदाज करने लगी थीं।बी-टाउन के चहीते कपल्स की लिस्ट में शुमार ईशा देओल और भरत तख्तानी ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे कि ईशा और उनके पति भरत का रिश्ता ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। एक हालिया रिपोर्ट में पुष्टि की गई कि ईशा और भरत ने आपसी सहमति से शादी खत्म करने का फैसला किया है।
अलग हुए ईशा और भरत
ईशा और भरत ने तलाक को लेकर स्टेटमेंट जारी कर अलग होने की अनाउंसमेंट की है। स्टेटमेंट में कहा गया है कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। दोनों के लिए उनके बच्चियों की भलाई सबसे जरूरी है और रहेगी।
पति को नजरअंदाज करने लगी थीं ईशा देओल
ईशा देओल ने अभी तक खुलासा नहीं किया है कि आखिर उनके और भरत तख्तानी की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी में ऐसी क्या चीज रही है, जो उनके तलाक के रास्ते पर ले आई। हालांकि, अपनी किताब 'अम्मा मिया: स्टोरीज' में ईशा ने खुलासा किया था कि दूसरी बेटी मिराया के जन्म के बाद वह अपने पति भरत को नजरअंदाज करने लगी थीं। ईशा ने अपनी किताब में लिखा था-
दूसरे बेबी के बाद कुछ समय के लिए मैंने नोटिस किया कि भरत मुझसे चिड़चिड़े हो गए थे। उन्हें लगता था कि मैं उन्हें अटेंशन नहीं दे रही हूं। पति का ऐसा फील करना बहुत स्वाभाविक है, क्योंकि उस समय मैं राध्या के प्लेस्कूल और मिराया को फीड कराने में बिजी थी, साथ ही मैं अपनी किताब लिखने और अपनी प्रोडक्शन मीटिंग्स में भी काफी बिजी थी। इसलिए उन्हें महसूस होता था कि मैं नजरअंदाज कर रही हूं।
पति की चीजें भूल जाती थीं ईशा देओल
ईशा देओल ने आगे खुलासा किया था कि उनके पति भरत की जरूरतें कम थीं, लेकिन बच्चों की वजह से वह चीजें भूल जाया करती थीं। वह पति की जरूरतों का ध्यान नहीं रख पाती थीं।मैंने तुरंत अपनी गलती नोटिस की। मुझे वह समय याद आया, जब भरत ने मुझसे एक नया टूथब्रश मांगा था और यह बात मेरे दिमाग से निकल गई थी, या जब उनकी शर्ट प्रेस नहीं हुई थी या जब मैंने बिना चेक किए उन्हें काम पर जाते हुए लंच बॉक्स दे दिया था। उनकी जरूरतें बहुत कम हैं, लेकिन मैं अगर उनकी देखभाल नहीं कर सकी तो मतलब कुछ गड़बड़ है।ईशा ने आगे कहा था कि उन्हें जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने बिना देरी किए अपने पति पर दोबारा ध्यान देना शुरू कर दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था, "मैंने तुरंत अपनी गलती सुधारी। मुझे महसूस हुआ कि मैं कुछ समय से उनके साथ डेट नाइट्स या मूवी के लिए बाहर नहीं गई हूं। इसलिए मैंने ट्रैक से बाहर निकलकर खुले बाल, बढ़िया ड्रेस पहनकर वीकेंड्स पर आउटिंग पर जाने का फैसला किया।"
फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की शुरू हुई एडवांस बुकिंग, रिलीज से पहले ही किया अच्छा कलेक्शन
6 Feb, 2024 02:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहिद कपूर और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का काफी बज देखने को मिल रहा है. फैंस इन स्टार्स की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. इसी के साथ फिल्म की फर्स्ट डे के लिए जबरदस्त एडवांस बुकिंग भी हो रही है. चलिए यहां जानते हैं 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' पहले दिन की एडवांस बुकिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर सकती है.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' पहले दिन करेगी बंपर कमाई!
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगी. फिल्म के गानों और पोस्टर्स में दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है. इसी के साथ फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के अब तक 4 हजार 758 टिकटों की बिक्री हुई है जिससे कुल 13.26 लाख रुपये कमाए का कलेक्शन हुआ है.
रीजनल लेवल पर, महाराष्ट्र 4.67 लाख रुपये के कलेक्शन के साथ सबसे आगे है, इसके बाद 4.05 लाख रुपये के साथ दिल्ली है. छत्तीसगढ़ ने फिल्म की प्रभावशाली शुरुआती कमाई में 1.51 लाख रुपये का योगदान देकर तीसरा स्थान हासिल किया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े बयां कर रहे हैं कि 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को अच्छी ओपनिंग मिल सकती है.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की क्या है कहानी
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक कंप्यूटर इंजीनियर आर्यन की कहानी है. इस किरदार को शाहिद कपूर ने निभाया है.फिल्म में आर्यन यानी शाहिद कृति द्वारा निभाए गए रोल सिफ्रा पर फिदा हो जाता है. शुरुआत में उसे इस बात की जानकारी नहीं होती है कि SIFRA का मतलब सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन है. जितना ज्यादा समय आर्यन सिफ्रा के साथ बिताता है, उतना ही ज्यादा वह उसके प्यार में पड़ जाता है. एक दिन आर्यन को पता चल जाता है कि सिफ्रा एक रोबोट है और उसकी बैटरी कम है. आर्यन यह जानकर हैरान रह जाता है कि वह इस समय एक रोबोट से प्यार करता था. इसके बाद क्या सिचुएशन आती हैं ये फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' स्टार कास्ट
ये फिल्म रोमांस, कॉमेडी और साइंस-फिक्शन जॉनरे का मिक्सचर है. यह एक इम्पॉसिबल लव स्टोरी है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 9 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. अमित जोशी और आराधना साह फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं.
12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई फाइटर, 200 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ रही हनुमान
6 Feb, 2024 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिछले महीने सिनेमाघरों में कई फिल्मों ने दस्तक दी थी। इन फिल्मों में से कई का बॉक्स ऑफिस पर सिक्का चला। वहीं, कई फिल्मों को असफलता हाथ लगी। ऐसे में अब फिल्मी दुनिया के लोगों को फरवरी से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। प्यार के इस महीने में भी कई दमदार फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, मौजूदा समय में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर टिकट खिड़की पर दर्शक बटोरने में कामयाब नहीं हो रही है। वहीं, तेजा सज्जा का हनुमान जल्द ही 200 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि सोमवार को दोनों फिल्मों का कैसा हाल रहा...
फाइटर के साथ ऋतिक रोशन ने अपने फैंस को एक नया तोहफा दिया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म की रिलीज दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने 22.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। हालांकि, अच्छी शुरुआत के बाद अब फाइटर का क्रेज दर्शकों के सिर से उतरता नजर आ रहा है।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 'फाइटर' ने 12वें दिन 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही अब तक इस फिल्म ने 178.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
तेजा सज्जा की हनुमान को रिलीज के बाद से ही दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के जबर्दस्त कलेक्शन को देखते हुए मेकर्स ने इसके सीक्वल की भी घोषणा कर दी है। हनुमान रिलीज के 19वें दिन के बाद भी सिनेमाघरों में डटी हुई है और अभी भी दर्शकों के खूब सराहना भी बटोर रही है।
फिल्म की कमाई की बात करें ते तेजा सज्जा की हनुमान ने 24वें दिन 93 लाख रुपये का बिजनेस किया है। 189.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। दर्शकों को यह फिल्म इतनी पसंद आ रही है कि अभी हनुमान टिकट खिड़की पर भीड़ जुटाने में कामयाब हो रही है।
भूमि पेडनेकर ने की शाहरुख खान की तारीफ, कहा.....
6 Feb, 2024 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी आगामी क्राइम थ्रिलर फिल्म 'भक्षक' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें अभिनेत्री प्रेस रिपोर्टर का रोल अदा करती नजर आएंगी। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'भक्षक' नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। भूमि ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने जैसे ही लखनऊ में फिल्म की शूटिंग पूरी की थी, उन्हें शाहरुख खान का फोन आया था।
भूमि पेडनेकर ने एक बातचीत में बताया, 'जिस दिन हमने फिल्म की शूटिंग पूरी की, मुझे याद है कि मैं डिनर कर रही थी और मैंने कहा कि ओह फिल्म बन गई। एक पार्टी होने वाली थी और हम लखनऊ में थे। तभी मुझे शाहरुख सर का फोन आया और आपको बता है वह कितने अच्छे इंसान हैं। उन्होंने मुझे फिल्म करने के लिए धन्यवाद देने के लिए फोन किया था और मैं ऐसे थी कि आप शाहरुख खान हैं।'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'इस फिल्म का समर्थन करने के लिए रेड चिलीज को बधाई। उन्होंने तुरंत इस फिल्म का समर्थन किया। उन्होंने देखा कि यह एक ऐसी कहानी है जिसे हमें अपने मंच पर पेश करना चाहिए। इस तरह की फिल्म लेने के लिए नेटफ्लिक्स को बधाई।' भक्षक शाहरुख खान और भूमि पेडनेकर का पहला सहयोग है।
बातचीत के दौरान भूमि से सवाल किया गया कि क्या वह किंग खान के साथ किसी फिल्म में अभिनय करने की उम्मीद करती हैं। इसका जवाब देते हुए भूमि पेडनेकर ने कहा, 'जब मैं बच्ची थी तब से यह मेरी सबसे बड़ी इच्छा है। तो मैं वास्तव में ये इच्छा रखती हूं।' उन्होंने कहा कि वह शाहरुख के साथ एक रोमांटिक फिल्म में अभिनय करना चाहती हैं।
भूमि पेडनेकर की फिल्म की बात करें, तो 'भक्षक' एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह फिल्म 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जिसकी निर्माता गौरी खान और गौरव वर्मा हैं। फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है। भूमि के अलावा इसमें संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' का टीजर हुआ रिलीज
6 Feb, 2024 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2023 में सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा ने 'द केरल स्टोरी' से धूम मचाई थी। फिल्म में अदा को मेडिकल कॉलेज में चल रही आतंकवादी साजिश का पर्दाफाश करते देखा गया था। अब वह आईपीएस बनकर नक्सलियों का खात्मा करने के लिए तैयार हैं।
अदा शर्मा की आगामी फिल्म 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' का एलान पिछले साल किया गया था। तब से इस मूवी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। फाइनली फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
बस्तर- द नक्सल स्टोरी का टीजर रिलीज
अदा शर्मा ने 6 फरवरी 2024 को सोशल मीडिया पर 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' का टीजर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने एक्स पर लिखा है, "निर्दोष लोगों के खून से लाल रंग की कहानी! अनकही कहानी कैद करें। बस्तर- द नक्सली स्टोरी का टीजर आउट।" फिल्म में अदा शर्मा IPS ऑफिसर नीरजा माधवन का किरदार निभाती नजर आएंगी।
अदा शर्मा ने JNU पर साधा निशाना
सामने आए टीजर की शुरुआत अदा से होती है। एक मिनट 16 सेकेंड के वीडियो में अदा ने कहा, "पाकिस्तान के साथ हुए चार युद्धों में हमारे 8,738 जवान शहीद हुए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश के अंदर नक्सलियों ने 15 हजार से ज्यादा जवानों की हत्या की है। बस्तर में हमारे 76 जवानों को नक्सलियों ने बड़ी क्रूरता से मारा था और तब इसका जश्न मनाया गया JNU में।"
नक्सलियों से बदला लेंगी अदा शर्मा
अदा शर्मा ने आगे कहा, "सोचिए हमारे देश की इतनी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हमारे जवानों की शहादत पर जश्न मनाती है। कहां से आती है ऐसी सोच। बस्तर में भारत के टुकड़े करने की साजिश कर रहे हैं यह नक्सली और इनका साथ दे रहे बड़े शहरों में बैठे लेफ्ट लिबरल सूडो इंटेलैक्चुअल्स। इन वामपंथियों को सड़क पर खड़ा कर सरेआम गोली मार दूंगी। चढ़ा देना फांसी पर।"
सुदीप्तो सेन निर्देशित 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
सलमान खान ने 'द बुल' के लिए शुरू की तैयारी
6 Feb, 2024 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस के सीजन 17 की शूटिंग खत्म की और अब अपनी फिल्मों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा सलमान खान की 'द बुल' बटोर रही है।
सोशल मीडिया पर सलमान खान की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं, इनमें एक्टर का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन फैंस का ध्यान खींच रहा है।
सलमान से मिलने पहुंचे फैंस
सलमान खान से मिलने उनके कुछ फैंस हाल ही में एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे। एक्टर ने भी फैंस को निराश नहीं किया और उनके साथ फोटो क्लिक करवाई। सलमान खान के साथ- साथ उनके पिता सलीम खान ने भी फैंस के साथ पोज किया।
सलमान का डिफरेंट लुक
सलमान खान इस दौरान घर वाले कूल और कम्फी लुक में नजर आए। सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान एक्टर की बॉडी ने खींचा। सलमान खान के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये एक्टर का द बुल में लुक होने वाला है, क्योंकि जल्द ही फिल्म पर काम करने वाले हैं।
भाईजान की आने वाली फिल्में
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो द बुल के अलावा एक्टर के खाते में कई और प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें टाइगर वर्सेस पठान, किक 2 और दबंग 4 का नाम शामिल है। आखिरी बार सलमान खान फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे, जो एक मल्टीस्टारर फिल्म थी।
सलमान खान की आखिरी फिल्म
किसी का भाई किसी की जान के साथ शहनाज गिल, जस्सी गिल और राघव जुयाल ने डेब्यू किया था। किसी का भाई किसी की जान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ओर नजर डालें, तो फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की थी। गिरते- पड़ते फिल्म ने किसी तरह 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी।
अंकिता लोखंडे के करीबी का हुआ निधन, बिग बॉस के अंदर बार-बार करती थीं याद
5 Feb, 2024 02:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे शो के दौरान अपने एक करीबी से मिलने के लिए परेशान नजर आईं। वहीं, अब शो से बाहर आने के चंद दिनों बाद एक्ट्रेस के इस करीबी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
अंकिता लोखंडे के लिए बिग बॉस का सफर कई उतार- चढ़ाव भरा रहा। हालांकि, उन्होंने हर मुश्किल का सामना किया। हर मुश्किल में खुद को संभालने वाली अंकिता अब मायूसी में डूबी हुई हैं।
मायूसी हुईं अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे ने 5 फरवरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने जानकारी दी कि उनके पेट डॉग का निधन हो गया है। अंकिता ने पोस्ट में अपने पेट डॉग का एक फोटो शेयर किया और एक इमोशनल पोस्ट लिखा।
मिलने के लिए थीं परेशान
बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे अक्सर अपने पेट डॉग को याद करते हुए नजर आती थीं। एक्ट्रेस ने कई बार उससे मिलने की बात भी कही थी। अंकिता लोखंडे के इस डॉग का नाम स्कॉच है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में स्कॉच को याद करते हुए लिखा, "हे बडी मम्मा तुम्हें बहुत याद करेंगी। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले स्कॉच।"
सेलेब्स ने किया रिएक्ट
अंकिता लोखंडे के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया। इस खबर को सुनकर एक्ट्रेस की दोस्त अमृता खानविल्कर शॉक्ड रह गईं। उन्होंने रिएक्ट करते हुए कहा, "ओएमजी, बाप रे, भगवान उसकी आत्मा को शांति दें।" वाहबिज दोराबजी ने कहा, "हे भगवान... ये सुनकर बहुत बुरा लगा। उसकी आत्मा को शांति मिले।"
स्कॉच ने अंकिता को किया इंतजार
सेलिब्रिटी ड्रेस डिजाइनर केन फर्न्स ने अंकिता के पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, "माफ करना... उसने तुम्हारा इंतजार किया... अपना आखिरी गुड बाय कहने के लिए... मैं जानता हूं कि ये नुकसान दिल तोड़ने वाला है... ये सुनकर बहुत बुरा लगा।" टीवी एक्टर नंदीश संधू ने भी इस बुरी खबर रिएक्ट किया और दिल टूटने वाला इमोजी बनाया।
फाइटर ने रिलीज के 11 दिन किये पूरे, 200 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
5 Feb, 2024 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऋतिक रोशन की फाइटर ने रिलीज के 11 दिन पूरे कर लिए है। इसके साथ ही फिल्म का कलेक्शन अब 200 करोड़ के करीब पहुंच गया है। हालांकि, फाइटर का रास्ता काफी उतार- चढ़ाव भरा रहा।
गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज हुई फाइटर से धमाकेदार ओपनिंग की उम्मीद थी, लेकिन बड़ी स्टार कास्ट और महंगे बजट की होने के बावजूद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
धीमी रही फाइटर की शुरुआत
फाइटर ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 22.50 करोड़ के साथ खाता खोला था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़कर 39.50 करोड़ पहुंच गया, लेकिन तीसरे दिन फिर लुढक गया और कमाई 29 करोड़ हो गई।
मंडे टेस्ट में लगा झटका
फाइटर को सबसे बड़ा धक्का मंडे टेस्ट में लगा। फिल्म ने वीकेंड पर फिर भी ठीक- ठाक कमाई की। वहीं, सोमवार को बिजनेस डबल डिजिट से सिंगल में पहुंच गया। 30 करोड़ के करीब बिजनेस करने वाली फाइटर ने पहले सोमवार को सिर्फ 8 करोड़ का कलेक्शन किया।
वीकेंड पर आया उछाल
फाइटर के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें, तो बिजनेस में उछाल आया। शुक्रवार को फिल्म ने 5.75 करोड़ कमाए। वहीं, शनिवार को कलेक्शन 10.5 करोड़ रहा। अब रविवार के बिजनेस की ओर नजर डाले, तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फाइटर ने 4 फरवरी को लगभग 13 करोड़ कमाए। इसके साथ ही रिलीज के 11 दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 175.75 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।
फिल्म की स्टारकास्ट
फाइटर में ऋतिक रोशन ने शमशेर पठानिया का लीड रोल निभाया है। उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी अहम किरदारों में शामिल हैं। इनके अलावा फाइटर में अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर, आकर्ष अलग और संजीदा शेख हैं। ऋषभ साहनी ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है
थाईलैंड में दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी करते नजर आए Rakul Preet Singh और Jackky
5 Feb, 2024 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते साल कई किराया आडवाणी से लेकर अरबाज खान, रणदीप हुड्डा ने अपने लाइफ पार्टनर का चुना था। वहीं अब इस इंडस्ट्री की एक फेमस जोड़ी इस रीति-रिवाज में बंधने जा रही हैं।हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी की। ये कपल इसी महीने में शादी करने वाला है। इसी बीच रविवार को रकुल और जैकी अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड की बैचलर पार्टी करते नजर आए।रकुल की करीबी दोस्तों प्रज्ञा जयसवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें लक्ष्मी मांचू और दूसरे करीबियों के साथ अपने इस टाइम को इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं सभी यॉट पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।रकुल प्रीत के घर शनिवार को अखांडा पाठ का आयोजन हुआ था। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते दी थी। एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, अखांडा पाठ, वाहेगुरू।
66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में तीन पुरस्कार जीतने के बाद गिरफ्तार हुए किलर माइक
5 Feb, 2024 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रैपर और एक्टिविस्ट किलर माइक ने रविवार को संगीत उद्योग के तीन सबसे बड़े पुरस्कारों पर कब्जा किया। उन्होंने तीन ग्रैमी अवॉर्ड्स जीते, जिसमें बीस वर्षों में उनका पहला पुरस्कार भी शामिल था। अवॉर्ड्स जीतने के बाद रविवार रात को रैपर किलर माइक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार इस खबर की पुष्टि उनके प्रवक्ता ने की है।लगातार तीन ग्रैमी जीतने के बाद रैपर किलर माइक को क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में लॉस एंजिल्स पुलिस द्वारा हथकड़ी लगाकर ले जाया गया। लॉस एंजिल्स पुलिस ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया।
हालांकि, पुलिस ने एक पुरुष को हिरासत में लेने की पुष्टि की, लेकिन अधिक जानकारी नहीं दी। किलर माइक के प्रतिनिधि ने अभी तक टिप्पणी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, किलर माइक को एक दुष्कर्म के मामले में हिरासत में लिया गया है।इससे पहले रविवार को रैपर ने सर्वश्रेष्ठ रैप प्रदर्शन, रैप गीत और रैप एल्बम के लिए पुरस्कार जीते। उनकी पहली जीत 'साइंटिस्ट्स एंड इंजीनियर्स' के लिए सर्वश्रेष्ठ रैप प्रदर्शन के लिए थी, जिसने सर्वश्रेष्ठ रैप गीत भी जीता और उनका सर्वश्रेष्ठ रैप एल्बम 'माइकल' था। माइक की आखिरी ग्रैमी 2003 में 'द होल वर्ल्ड' के लिए थी।
अवॉर्ड्स जीतने के मौके पर किलर माइक ने कहा, 'केवल एक चीज, जो आपकी उम्र को सीमित करती है, वह है आपकी उम्र या आप जो कर रहे हैं, उसके बारे में सच्चा न होना।' उन्होंने सर्वश्रेष्ठ रैप प्रदर्शन, रैप गीत और रैप एल्बम के लिए पुरस्कार जीता। उन्होंने कहा, '20 साल की उम्र में मैंने सोचा कि ड्रग डीलर बनना अच्छा है। 40 साल की उम्र में मैंने पछतावे और अपने द्वारा किए गए कामों के साथ जीना शुरू कर दिया। 45 साल की उम्र में मैंने इसके बारे में रैप करना शुरू कर दिया। 48 साल की उम्र में मैं यहां एक ऐसे व्यक्ति के रूप में खड़ा हूं, जो मेरे द्वारा किए गए कार्यों के प्रति सहानुभूति और संवेदना से भरा हुआ है।
जाकिर हुसैन ने रचा इतिहास, एक साथ जीते 3 अवॉर्ड्स
5 Feb, 2024 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्रैमी अवॉर्ड्स संगीत की दुनिया में सबसे ऊंचा औधा रखता है। इस साल इवेंट का आयोजन रविवार (भारत में सोमवार) को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो.कॉम एरिना में किया गया है। जहां कई गायक और गायिकाओं को उनकी कला के लिए अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। इनमें कुछ भारतीय म्यूजिशियन का नाम भी शामिल है।ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में भारत का दबदबा देखने को मिला। इस साल एक साथ कई भारतीय संगीतकारों ने अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।भारतीय गायक शंकर महादेव और मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। भारत के फ्यूजन बैंड 'शक्ति' ने इस साल ग्रैमी में धूम मचा दी। बैंड के एल्बम 'दिस मोमेंट' को 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम' का अवार्ड मिला है। 'शक्ति' में शंकर महादेवन, जॉन मैकलॉलिन, जाकिर हुसैन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन शामिल हैं।अमेरिका में 66वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स के प्रीमियर समारोह के दौरान जाकिर हुसैन ने 'पश्तो' में अपने योगदान के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस का ग्रैमी अवॉर्ड जीता। इसके अलावा उन्होंने बेस्ट कंटेम्पररी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम और बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक का अवॉर्ड भी जीता। जाकिर हुसैन के साथ भारतीय बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने 2 ग्रैमी अवार्ड्स अपने नाम किए हैं।
आदियोगी दर्शन करने पहुंचीं मौनी रॉय, किया जल अभिषेक
4 Feb, 2024 03:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छोटे पर्दे से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीर साझा करती रहती हैं। मौनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वे आदियोगी शिव के दर्शन करती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो रही हैं।
अभिनेत्री ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीर फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में मौनी रॉय कोयंबटूर में आदियोगी शिव प्रतिमा के दर्शन करती नजर आ रही है। इस दौरान अभिनेत्री गुलाबी रंग का सूट पहने बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं।
मौनी पहली तस्वीर में शिवलिंग के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करती नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में वे शिव भक्ति में लीन नजर आ रही हैं। अभिनेत्री एक अन्य तस्वीर में ध्यान लगाती दिख रही हैं। एक तस्वीर में मौनी महादेव को जल चढ़ाती नजर आ रही हैं। आदियोगी प्रतिमा के सामने पोज देते हुए मौनी बेहद प्यारी लग रही हैं। मौनी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मौनी ने तस्वीरें साझा कर कैप्शन में लिखा, 'तुम मेरे आदि, तुम ही मेरे अनंत, शिव शिव।' ईशा फाउंडेशन को लेकर उन्होंने कहा, 'हर बार की तरह एक शानदार अनुभव। मुझे आश्रम जाना बहुत अच्छा लगता है। यह मेरा सुरक्षित स्थान है, जब मैं वहां रहती हूं, तो मुझे जो आनंद मिलता है उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती।'
मौनी रॉय ने नागिन बनकर दर्शकों की खूब वाहवाही लुटी। इसके अलावा वे 'देवों के देव महादेव' में नजर आ चुकी हैं। इस सीरियल में मौनी ने पार्वती देवी और सती का रोल निभाया था। मौनी की फिल्मों की बात करें, तो अभिनेत्री ने अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी काम किया है, जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन मुख्य भूमिका में नजर आएं। इससे पहले वह 'गोल्ड' और 'मेड इन चाइना' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
ऋतिक रोशन ने की गर्लफ्रेंड सबा आजाद की तारीफ, कहा.....
4 Feb, 2024 03:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बाॅलीवुड स्टार ऋतिक रोशन तो दूसरे स्टार्स की अच्छी परफाॅर्मेंस पर भी उनकी तारीफ कर देते हैं, तो बात जब उनकी अपनी गर्लफ्रेंड की हो, तो कैसे पीछे रह सकते हैं। अपनी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस सबा आजाद की तारीफ के पुल बांधते नजर आए रितिक ने उनकी परफाॅर्मेंस को इतना शानदार बताया कि ऐसा उन्होंने कभी देखा ही नहीं। बता दें कि सबा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सॉन्ग ऑफ पैराडाइज’ में बिजी हैं, जिसमें उनके दमदार अभिनय ने ऋतिक रोशन का दिल दहला दिया है।
ऋतिक ने दिया दिल से समर्थन
ऋतिक रोशन ने अपनी प्रेमिका सबा आजाद और उनकी आगामी फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ में उनके प्रदर्शन के लिए अपना दिल से समर्थन किया है। सबा आजाद ने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ के बारे में एक अपडेट साझा किया है। इसी में कमेंट सेक्शन में ऋतिक ने उनके प्रति अपना अटूट समर्थन जताया। उन्होंने कमेंट में कहा, ‘हर अभिनेता को इसमें आपका प्रदर्शन देखने की जरूरत है, क्योंकि यह एक खास और दिल दहला देने वाला अभिनय है। इसे मैं सर्वश्रेष्ठ कहूंगा।’
कश्मीरी महिला गायक की कहानी
‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ सबा की नई म्यूजिकल ड्रामा है, जिसके लिए वे हर पल कड़ी मेहनत कर रही हैं। यह फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें सबा की मुख्य भूमिका है। इसमें एक कश्मीरी महिला का गायक बनने का सफर दिखाया गया है। इसका निर्देशन दानिश रेंजु कर रहे हैं। सबा के अलावा इसमें शिषिर शर्मा, शीबा चड्ढ़ा और सोनी राजदान भी अहम भूमिका में हैं। इससे पहले सबा ‘दिल कबड्डी’, ‘मुझसे फ्रैंडशिप करोगे’ और वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज’ में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती रही हैं। वहीं, ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फाइटर से प्रशंसा बटोर रहे हैं, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण भी हैं। फिल्म में दोनों के एक्शन पावर की काफी तारीफ हो रही है। उनकी अगली फिल्म वाॅर 2 है, जिसमें वे एक राॅ एजेंट की भूमिका में नजर आने वाले हैं।