मनोरंजन
फिल्म 'फाइटर' के नए गाने 'हीर आसमानी' का टीजर हुआ जारी
6 Jan, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नए साल की शुरुआत हो चुकी है। इस साल बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्म धमाल मचाने के तैयार हैं। इस लिस्ट में पहला नाम सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' का है, जो 25 जनवरी को रिलीज होगी। ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भी जबरदस्त उत्साह है। अब फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म के नए गाने का टीजर जारी कर दिया है।
'शेर खुल गए' और 'इश्क जैसा' कुछ गाने के बाद फाइटर के मेकर्स जल्द ही अगला गाना 'हीर आसमानी' रिलीज करेंगे। ऋतिक रोशन ने हीर आसमानी का टीजर जारी कर खुलासा किया कि गाना कब आएगा। 'हीर आसमानी' का टीजर ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को वायु सेना की वर्दी में दिखाया गया है।
टीजर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण टेकऑफ के लिए तैयार होते दिख रहे हैं। टीजर को साझा करते हुए ऋतिक लिखा है, "जमीन वालों को समझ नहीं आनी.. मेरी हीर आसमानी।" इसके बाद ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण , करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय की जोश भरी झलक मिलती है। यह गाना 8 जनवरी 2024 को रिलीज होगा।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा, फाइटर में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज और भी अन्य शामिल हैं। मुख्य कलाकारों की शुरुआती झलकियां और किरदारों के नाम हाल ही में सामने आए थे। ऋतिक ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया का किरदार निभाया है, जबकि अनिल ने ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी की भूमिका निभाई है। दीपिका ने स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ का किरदार निभाया है, जिन्हें मिन्नी के नाम से भी जाना जाता है।
वे सभी भारतीय वायु सेना की एयर ड्रैगन्स यूनिट से हैं, जिसमें अनिल कपूर के रॉकी कमांडिंग ऑफिसर हैं। भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म कही जाने वाली 'फाइटर' 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
थिएटर के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3'
6 Jan, 2024 01:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आपने सलमान खान और कटरीना कैफ की स्पाई थ्रिलर 'टाइगर 3' थिएटर्स में मिस कर दी है या फिर आप इसे दोबारा देखना चाहते हैं तो फिक्र करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। हाल ही में, अनाउंसमेंट की गई है कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
थिएटर्स में चला था टाइगर 3 का जादू
मनीष शर्मा निर्देशित 'टाइगर 3' 12 नवंबर 2023 को दिवाली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने शानदार ओपनिंग की थी। फिल्म पांच हफ्तों तक सिनेमाघरों में रही और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 285 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। थिएटर्स में धुआंधार कमाई के बाद अब फिल्म ओटीटी पर कदम रखने जा रही है।
कहां रिलीज होगी टाइगर 3?
शनिवार (6 जनवरी 2024) को अनाउंस किया गया कि आखिर सलमान खान की 'टाइगर 3' किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। तो जानकारी के लिए बता दें कि 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' की तरह 'टाइगर 3' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। हिंदी के अलावा आप फिल्म को तमिल और तेलुगु में भी देख सकते हैं। अभी तक रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है।
टाइगर 3 में हुआ था शाह रुख का कैमियो
'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' की तरह तीसरी किश्त भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस फिल्म में इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया था। सलमान और कटरीना के साथ-साथ इमरान की भी काफी तारीफ हुई थी। हालांकि, फिल्म के सबसे बड़े हाइलाइट 'पठान' शाह रुख खान और ऋतिक रोशन रहे थे। दोनों ने सल्लू मियां की फिल्म में धमाकेदार कैमियो किया था।
बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन कर आगे बढ़ी फिल्म 'सालार', 400 करोड़ क्लब में एंट्री लेने से बस इतनी दूर
6 Jan, 2024 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म 'सालार' को लेकर हर तरफ छाए हुए हैं। इस मूवी के जरिये उनका शानदार कमबैक हुआ है। 2023 में 'आदिपुरुष' के फ्लॉप होने के बाद प्रभास को 'सालार' से खोया स्टारडम वापस मिल गया। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्तों का समय ही बीता है। 'सालार' पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बिजनेस कर रही है।
जारी है 'सालार' फिल्म की कमाई
'बाहुबली' के बाद प्रभास को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का इंतजार था, जो कि 'सालार' के साथ खत्म हुआ है। एक्शन से भरपूर इस मूवी में उनके दमदार फाइटिंग सीन और डायलॉग्स को काफी पसंद किया गया। यही वजह है कि फिल्म ने पहले ही दिन दुनियाभर में अपने कारोबार से लोगों के जहन में गहरी छाप छोड़ी और अब भी फिल्म सिनेमाघरों में लगातार कमाई किए जा रही है।
400 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
'सालार' अब भारत में 400 करोड़ के करीब पहुंच गई है। अगर ये मूवी इसी तरह कारोबार करती रही, तो जल्द ही ये आंकड़ा भी पार कर लेगी। बता दें कि 'सालार' ने दूसरे शुक्रवार 3.50 करोड़ तक की कमाई की है। इससे फिल्म का बिजनेस 381.60 करोड़ पर आ रुका है। दो हफ्तों में फिल्म का ये कलेक्शन अच्छा है। इसी के साथ 'सालार' फिल्म एनिमल को कड़ी टक्कर देने की पूरी कोशिश में है।
पार्ट 2 को लेकर चर्चा में 'सालार'
'सालार' के सीक्वल का ऐलान हो चुका है। दूसरे पार्ट का नाम 'शौर्यांगा पर्वम' है। प्रभास जल्द ही सेकंड पार्ट की शूटिंग शुरू करेंगे।
स्पेन में रिलीज होगी 'सालार'
सालार फिल्म के तगड़े कलेक्शन के बीच इसके स्पेन में रिलीज को लेकर चर्चा में है। फिल्म 7 मार्च को लैटिन अमेरिका में स्पैनिश भाषा में रिलीज होगी।
फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की मच अवेटेड 'इंडियन पुलिस फोर्स' का ट्रेलर हुआ रिलीज, सीन देख झूम उठे फैंस
5 Jan, 2024 04:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रोहित शेट्टी की एक्शन सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सीरीज से कलाकारों का लुक जारी होने के बाद मेकर्स ने फैंस को खास तोहफा देते हुए हाल ही में, इसका टीजर भी रिलीज कर दिया था। टीजर को देख फैंस का उत्साह को सातवें आसमान पर है। अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
'इंडियन पुलिस फोर्स'का ट्रेलर रिलीज
रोहित शेट्टी बॉलीवुड के सबसे सफल फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। वह सिम्बा, सिंघम और सूर्यवंशी जैसी हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। निर्देशक अब सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय अभिनीत एक्शन कॉप वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के साथ ओटीटी में अपना कदम रख रहे हैं। हाल ही में इसके निर्माताओं ने इसका बहुप्रतीक्षित ट्रेलर इंटरनेट पर जारी किया है।
एक्शन मोड में दिखे स्टार
इंडियन पुलिस फोर्स का यह ट्रेलर रोमांचक संवादों और एक्शन से भरपूर दृश्यों से भरा है, जिसमें अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय शामिल हैं। यह दिल्ली के तीन पुलिसकर्मियों की कहानी है, जो शक्तिशाली आपराधिक ताकतों के साथ आमने-सामने हैं। ट्रेलर में रोहित शेट्टी के ट्रेडमार्क कारों के दुर्घटनाग्रस्त होने और हवा में उड़ने के साथ-साथ गोलियों की तड़तड़ाहट के सीन हैं। कुल मिलाकर, यह ट्रेलर दर्शकों में उत्साह पैदा करने में कामयाब है।
इस दिन होगी रिलीज
'इंडियन पुलिस फोर्स' का प्रीमियर 19 जनवरी 2024 को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से होने वाला है। सिद्धार्थ की आखिरी फिल्म रश्मिका मंदाना के साथ जासूसी थ्रिलर फिल्म मिशन मजनू थी। फिल्म को मिली-जुली आलोचनात्मक प्रतिक्रिया मिली। 'इंडियन पुलिस फोर्स' के अलावा, वह अगली बार राशी खन्ना और दिशा पटानी के साथ योद्धा में दिखाई देंगे। यह फिल्म इसी साल मार्च में रिलीज होगी।
54 साल के मनोज बाजपेयी को लोग नए साल पर इस अवतार में देखकर हुऐ हैरान,
5 Jan, 2024 03:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा के उम्दा कलाकारों में शामिल मनोज बाजपेयी नए साल में एक नए लुक के साथ धमाल मचा दिया है। नए साल के मौके पर मनोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसकी वजह उनका ट्रांसफॉर्मेशन है।
54 साल के मनोज बाजपेयी ने ऐसी बॉडी बनाई है, जिसे देख उनके चाहने वाले भी हैरान रह गए हैं। अभिनेता ने 1 जनवरी 2024 को फोटो शेयर कर हर किसी को चौंका दिया। शर्टलेस लुक में मनोज के किलर एब्स देखने लायक थे। उन्होंने साबित कर दिया है कि वह अब भी यंग स्टार्स को अपनी एब्स से मात दे सकते हैं।
मनोज बाजपेयी ने बनाई धांसू बॉडी
मनोज बाजपेयी ने सोमवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर की। तस्वीर में 'सत्या' एक्टर कैमरे के सामने शर्टलेस होकर पोज देते हुए नजर आए। एक्टर ने अपने किलर एब्स भी फ्लॉन्ट किए। फोटो शेयर करते ही मनोज बाजपेयी सोशल मीडिया पर छा गए।
मनोज बाजपेयी ने कैसे बनाए एब्स?
मनोज बाजपेयी ने शर्टलेस फोटो शेयर करते हुए अपनी फिटनेस का राज भी खोला है। उन्होंने बताया है कि वह कौन सी चीज है, जिसे खाकर अभिनेता ने इतनी शानदार बॉडी बनाई है। कैप्शन में मनोज ने लिखा, "नया साल नया मैं। देखो स्वादिष्ट सूप का मेरी बॉडी पर असर। एकदम किलर लुक है ना?"
सेलेब्स और फैंस ने दिया रिएक्शन
मनोज बाजपेयी के इस ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस और सेलिब्रिटीज हैरान हैं। एक्टर मोहित डग्गा ने कहा, "थू, थू, थू, नजर न लगे। प्रणाम गुरुदेव को।" अपारशक्ति खुराना ने कहा, "वाह।" अनुराग कश्यप ने मनोज को 'छुपा रुस्तम' बताया। इसके अलावा फैंस भी मनोज बाजपेयी की तारीफें कर रहे हैं।
एक यूजर ने कहा, "मेरा न्यू ईयर रिजोल्यूशन है कि मैं मनोज की तरह वजन घटाऊं।" एक ने कहा, "सर जी एक नंबर ट्रांसफॉर्मेशन किया है।" एक और फैन ने लिखा, "कड़क है।" एक ने लिखा, "शेर की झलक सबसे अलग।"
मनोज बाजपेयी की आगामी फिल्म
बता करें अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो मनोज बाजपेयी जल्द ही 'किलर सूप' में दिखाई देंगे। यह सस्पेंस थ्रिलर 11 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। मनोज के साथ कोंकणा सेन शर्मा भी लीड रोल में हैं।
तनीषा मुखर्जी ने शेयर किया किस्सा, काजोल ने क्यों नहीं देखी बहन की ये फिल्म
5 Jan, 2024 03:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री रही हैं। वहीं, उनकी बड़ी बेटी काजोल भी बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम है, लेकिन उनकी छोटी बेटी तनीषा मुखर्जी बी टाउन में वो सफलता हासिल नहीं कर पाईं, जो उन्हें और काजोल को मिली।
तनीषा ने 2003 में मल्टी-स्टारर Sssshh के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। साल 2005 में उन्हें यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन की नील एन निक्की में उदय चोपड़ा के साथ मुख्य भूमिका नहीं मिली थी। अब एक इंटरव्यू में तनीषा ने यह खुलासा किया कि उनकी बड़ी बहन काजोल ने आज तक इस फिल्म को नहीं देखा है।
इस वजह से काजोल ने नहीं देखी फिल्म
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान तनीषा मुखर्जी ने 'नील एन निक्की' में ऑन-स्क्रीन किसिंग के बारे में बात की। उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म में काफी किसिंग सीन को दिखाया गया था, जिसकी वजह से उनकी बहन काजोल आज भी इसे देखने से परहेज करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आज उन्हें फिल्म की पेशकश की जाती, तो युवा दिमाग पर इसके प्रभाव को देखते हुए, वह इसे अलग तरीके से देखतीं। उस समय उन्होंने इस पर गहराई से विचार नहीं किया।
उदय चोपड़ा को डेट कर रही थीं तनीषा
जब तनीषा से उनके ऑन-स्क्रीन किसिंग सीन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि यह ठीक था, क्योंकि वह और उदय पहले से ही फिल्म की शूटिंग के दौरान डेटिंग कर रहे थे। उनके रिश्ते ने सीन को आसान बना दिया, ऐसा महसूस हुआ जैसे वह अपने ब्वॉयफ्रेंड को किस कर रही थी। तनीषा ने बताया कि उनकी और उदय की पहली मुलाकात 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के सेट पर हुई थी, जहां उदय अपने भाई आदित्य चोपड़ा की सहायता कर रहे थे और तनीषा काजोल के साथ आई थीं।
बता दें कि तनीषा मुखर्जी ने 'स्सशह', 'नील एन निक्की' के अलावा 'एक दो तीन', 'अन्ना' समेत कई फिल्मों में काम किया है।
एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने माइकल संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा......
5 Jan, 2024 03:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. इलियाना पिछले साल ही मां बनी हैं. उन्होंनं 1 अगस्त 2023 को बेटे को जन्म दिया था. इलियाना ने जब से प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है तब से उनके पार्टनर को लेकर चर्चा बनी हुई है. इलियाना अपने पार्टनर माइकल और बेटे कोआ के साथ अमेरिका में रहती हैं. इलियाना ने बेटे के जन्म के बाद पहली बार इंटरव्यू दिया है. उन्होंने इसमें अपने बेटे और पार्टनर के बारे में बात की. इलियाना ने अपनी शादी को लेकर चल रही अफवाहों पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- वह अपने बारे में कही जाने वाली बातों को हैंडिल कर सकती हैं लेकिन उनके पार्टनर और फैमिली के बारे में बकवास करने पर कंफर्टेबिल नहीं हैं.
इलियाना ने कहा- पोस्टपार्टम डिप्रेशन रियल है कोई भी आपको इसके लिए तैयार नहीं कर सकता है. मुझे खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास घर पर सपोर्ट सिस्टम और डॉक्टर्स की टीम है जो मेरा खास ध्यान रखती है. इलियाना ने आगे कहा- मुझे याद है मैं अपने कमरे में थी और रोने लगी थीं. मेरे पार्टनर ने मुझसे पूछा कि मैं क्यों रो रही हूं तो मैंने कहा- क्योंकि मेरा बेटा दूसरे कमरे में सो रहा है और मैं उसे मिस कर रही हूं.
क्या इलियाना शादीशुदा हैं?
इलियाना सोशल मीडिया पर मदरहुड के बार में बात करती रहती हैं लेकिन वह अपने पार्टनर के बारे में ज्यादा शेयर नहीं करती हैं. जब इलियाना से पूछा गया कि क्या उन्होंने माइकल से 2023 में शादी कर ली थी? इसके जवाब में इलियाना ने कहा- ऐसी बहुत सी अफवाहें थीं, इसे रहने देते हैं. थोड़ी सी मिस्ट्री होना जरुरी है. सच बताऊं तो मैंने अभी तक अपनी लाइफ के इस पार्ट के बारे में कितनी बात करनी है ये डिसाइड नहीं किया है.
पार्टनर के बारे में नहीं सुन सकती
इलियाना ने आगे कहा- मुझे ये अच्छा नहीं लगता है जब लोग आपके बारे में पीठ पीछे बात करते हैं. मैं अपने बारे में कही बातें हैंडिल कर सकती हूं लेकिन मैं मेरे पार्टनर या फैमिली के बारे में बकवास बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं.
सालार का 14वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रहा ऐसा हाल, गुरुवार को बस हुई इतनी कमाई.
5 Jan, 2024 03:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास और श्रुति हासन स्टारर फिल्म 'सालार' ने सिनेमाघरों में 22 दिसंबर 2023 को दस्तक दी थी। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म शाह रुख खान और तापसी पन्नू स्टारर 'डंकी' के एक दिन बाद ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
सालार की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी धुआंधार तरीके से हुई और हिंदी से लेकर तेलुगु भाषा तक में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करना शुरू कर दिया।
13 दिनों तक को प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की मूवी ने काफी अच्छी कमाई की, लेकिन अब फिल्म का कलेक्शन धीरे-धीरे गिरता हुआ नजर आ रहा है।
गुरुवार को 'सालार' का बॉक्स ऑफिस पर हुआ ऐसा हाल
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'सालार' की सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु भाषा में हो रही थी, लेकिन 14वें दिन गुरूवार को इस भाषा में फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। सालार ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 13वें दिन लगभग 5.25 करोड़ के आसपास की कमाई की थी, लेकिन उसके अगले ही दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालार ने गुरूवार को 14वें दिन 3.01 करोड़ का हिंदी भाषा में सिंगल डे पर कलेक्शन किया। प्रभास तेलुगु के एक बड़े स्टार हैं।
हालांकि, 14वें दिन तेलुगु भाषा में फिल्म की कमाई काफी निराशाजनक रही, क्योंकि 'सालार' सिंगल डे पर तेलुगु भाषा में महज 1.31 करोड़ की सिंगल डे पर कमाई कर पाई। इसके अलावा डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई 24 लाख रुपए, मलयालम में 8 लाख रुपए और कन्नड़ में 3 लाख रुपए की कमाई की।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतना पहुंचा है 'सालार' का कलेक्शन
सालार ने 14 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 378.17 करोड़ की नेट कमाई की है, जबकि इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन इंडिया में 441.15 करोड़ तक का हुआ है।
प्रभास-पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन स्टारर इस फिल्म की हिंदी भाषा में टोटल कमाई 133.76 करोड़, तमिल भाषा में 17.94 करोड़, तेलुगु भाषा में 210.56 करोड़, मलयालम में 10.77 करोड़ और कन्नड़ भाषा में 14 दिनों में टोटल 5.14 करोड़ का 'सालार' ने कलेक्शन कर लिया है।
विक्रांत मैसी ने साझा किए फिल्म '12वीं फेल' की शूटिंग के अनुभव, कहा....
4 Jan, 2024 03:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों '12वीं फेल' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इस फिल्म में विक्रांत ने पहली बार विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम किया है। कम बजट के साथ बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही है। इतना ही नहीं '12वीं फेल' को ऑस्कर के लिए भी स्वतंत्र श्रेणी में भारत की तरफ से नामित किया गया है। विक्रांत ने हाल ही में इस फिल्म के बारे में मीडिया से खुल कर बात की और फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए अनुभवों को भी साझा किया।
'मनोज शर्मा' का किरदार निभाते हुए रो पड़े
'12वीं फेल' में विक्रांत ने 'मनोज शर्मा' का किरदार निभाया है। यह एक ऐसा किरदार, जिनकी जिंदगी में काफी संघर्ष है। कितनी मुश्किलों का सामना करते हुए मनोज यूपीएससी का इम्तिहान पास करते हैं। विक्रांत ने बताया, 'कई बार ऐसा होता था कि विनोद सर कट बोल देते थे और मैं रोता रहता था। मैं अंदर से मनोज का दर्द महसूस कर पाता था। उनके हालात मुझे झकझोर कर रख देते थे।'
'अ डेथ इन द गंज' की शूटिंग के बाद भी तनाव में थे अभिनेता
अपनी बात को जारी रखते हुए विक्रांत आगे कहते हैं, 'कई बार ऐसा होता है कि हम फिल्म के किरदारों को निभाते हुए उससे कनेक्ट कर लेते हैं। 'अ डेथ इन द गंज' फिल्म को करते हुए मेरे साथ ऐसा ही हुआ था। उस फिल्म को करने के बाद मैं अवसाद में चला गया था। मुझे लगा कि मुझे किसी से बात करनी चाहिए और मैंने थरेपी सेशन लिए। आप अपने माता-पिता को इस बारे में बता नहीं सकते हैं, क्योंकि वे परेशान हो जाएंगे। 'अ डेथ इन द गंज' बहुत ही ज्यादा डार्क फिल्म थी और मैं उस फिल्म को करने के बाद काफी परेशान हो गया था।'
विक्रांत का वर्क फ्रंट
साल 2023 विक्रांत के लिए काफी अच्छा रहा है। इस साल आई उनकी फिल्म '12वीं फेल' हिट रही है। दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स के द्वारा उनके काम को काफी सराहा गया है। 2024 में उनकी फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' आने की संभावना है। इसके अलावा निजी जिंदगी की बात करें तो विक्रांत इस साल पापा बनने वाले हैं। विक्रांत इन दिनों काफी वक्त पत्नी शीतल ठाकुर के साथ बिता रहे हैं।
डिलीवरी के बाद सोनम कपूर ने बिना डाइट और एक्सरसाइज के कम किया वजन, कहा-खुद को पाने में लगा लंबा वक्त
4 Jan, 2024 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोनम कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी लाइफ अपडेट देती हैं। अब उन्होंने मां बनने के बाद शरीर में आए बदलावों पर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि डिलीवरी के बाद उन्हें एक साल से भी ज्यादा वक्त लग गया खुद को वापिस पाने में।
सोनम कपूर ने व्हाइट खूबसूरत लहंगा सेट में अपनी कुछ फोटो और वीडियो शेयर की है। प्योर व्हाइट और गोल्डन बॉर्डर कॉम्बिनेशन वाले इस ट्रेडिशनल ड्रेस में एक्ट्रेस गॉर्जियस लग रही है।
बिना डाइट और एक्सरसाइज हुईं फिट
सोनम कपूर ने फोटो के साथ कैप्शन में मां बनने के बाद फिर से फिट होने की जर्नी के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि बेटे वायु के जन्म के बाद उनके लिए वापिस अपना शरीर पाना आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि डिलीवरी के बाद बिना डाइट और तोड़ देने वाली एक्सरसाइज के खुद को फिट बनाया।
खुद को पाने में लगा लंबा वक्त
सोनम कपूर ने कहा, "मुझे फिर से अपने जैसा महसूस करने में 16 महीने लग गए। धीरे-धीरे बिना किसी क्रैश डाइट और थका देने वाली वर्कआउट के, बस लगातार खुद और बच्चे की देखभाल से। मैं अभी भी वहां तक पहुंच नहीं पाई हूं, लेकिन लगभग वहीं हूं जहां मैं होना चाहती हूं.. मैं अभी भी अपने शरीर के लिए बहुत आभारी हूं और ये कितना अविश्वसनीय है। महिला होना एक कमाल की बात है।"
सोनम की फैंस ने की तारीफ
सोनम कपूर के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस का शुक्रिया अदा किया। एक सेलिब्रिटी होते हुए पोस्ट डिलीवरी प्रॉब्लम्स के टॉपिक पर बात करना फैंस को बेहद पसंद आया। कई फैंस ने उनके लुक की तारीफ की तो, किसी ने उनकी समझ और बेबाक अंदाज की तारीफ की।
बेबाक अंदाज आया पसंद
सोनम के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने कहा, "किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जिसने हमेशा आपको देखा है और एक फैन की तरह फॉलो किया है, आपका इस तरह के टॉपिक्स पर बात करना मेरे जैसे लोगों पर गहरा असर डालता है... मैंने हमेशा इस बात की तारीफ की है कि आप इस बात के महत्व के बारे में बात करती हैं कि अंत में हम इंसान ही हैं। ऐसी दुनिया में जहां सोशल मीडिया बहुत आसानी से किसी को भी झूठी चीजों पर यकीन करने के लिए बेवकूफ बना सकता है, आपने इसे हमेशा रियल बनाए रखा है।"
बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई 'एनिमल', 34 दिनों में कमाए कितने करोड़ ?
4 Jan, 2024 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने खूब चर्चा बटोरी। फिल्म की तारीफ भी हुई और आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी। कुछ दर्शकों को इतनी पसंद आई कि दो बार फिल्म देख डाली, वहीं कुछ से एक घंटे भी नहीं झेली गई।
एनिमल को भले क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की। हालांकि, अब एनिमल का बिजनेस तेजी से गिरने लगा है।
नॉन हॉलिडे रिलीज पर गाड़े झंडे
एनिमल नॉन हॉलिडे वीक पर रिलीज हुई थी। फिर भी फिल्म ने 63.80 करोड़ के साथ ग्रैंड ओपनिंग की। इसके बाद वीकेंड पर भी फिल्म का बिजनेस तेजी से बढ़ा। रिलीज के मजह तीन दिनों में एनिमल ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली।
600 करोड़ क्लब की ओर बढ़ी फिल्म
वहीं, पहला हफ्ता खत्म होने के साथ ही 338 करोड़ कमा कर फिल्म ने 300 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर ली। एनिमल ने फुल स्पीड में 100, 200 और 300 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली। वहीं, अब फिल्म 600 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है, लेकिन कलेक्शन इतना कम हो गया कि राह मुश्किल लग रही है।
34 दिनों में कमाए कितने करोड़ ?
एनिमल के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो जनवरी के पहले दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 1.45 करोड़ कमाए। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को बिजनेस करोड़ से गिरकर लाख में पहुंच गया। रिपोर्ट के अनुसार, 2 जनवरी को फिल्म ने 64 लाख कमाए। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो 3 जनवरी को बिजनेस 50 लाख रहा। इसके साथ ही रिलीज के 34 दिनों में फिल्म ने 547.52 करोड़ कमा लिए है।
फिल्म की स्टारकास्ट
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना ने एनिमल में लीड रोल निभाया है। इनके अलावा फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, सौरभ सचदेव, प्रेम चोपड़ा और सुरेश ओबेरॉय भी अहम किरदारों में हैं। एनिमल का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है।
बेटी की शादी से पहले सायरा बानो से मिलने पहुंचे आमिर खान
3 Jan, 2024 03:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान जल्द ही दुल्हनिया बनने जा रही हैं. आयरा खान लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी करने जा रही हैं. आयरा की शादी और रस्मों को लेकर आमिर खान की पूरी फैमिली खूब एक्साइटेड है. बेटी की शादी की एक्साइटमेंट के बीच आमिर खान अपनी मां और एक्स वाइफ किरण राव के साथ हाल ही में दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो से मिलने पहुंचे थे.
दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों के साथ आमिर खान के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. फोटोज में देख सकते हैं कि आमिर खान, सायरा बानो के पैरों में बैठे हैं. तो वहीं अन्य फोटोज में आमिर की मां जीनत खान, एक्स वाइफ किरण राव और बहन निखहत खान भी दिखाई दे रहे हैं. सायरा बानो के पोस्ट से आमिर खान और उनकी फैमिली की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
सायरा ने लिखा आमिर के लिए इमोशनल पोस्ट
सायरा बानो ने अपने पोस्ट में दिवंगत पति और दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार और आमिर खान के रिश्ते के बारे में कई बातें लिखी हैं. सायरा ने लिखा- कैलेंडर के साथ जिंदगी बदलती रहती है, जैसे-जैसे साल बदलते हैं और समय आगे बढ़ता है, एक नए सफर की शुरुआत होती है. इस निरंतर परिवर्तन के बीच, एक निरंतरता बनी हुई है. इसी तरह दिलीप साहब और मेरे लिए आमिर की कभी ना बदलने वाली स्थिती रही है.
आमिर ने मुश्किल समय में की है मदद!
सायरा बानो ने अपने पोस्ट में आमिर खान के लिए लिखा- आमिर कुछ कठिन समय में मेरे साथ रहे हैं. मुझे याद है जब मैं दिलीप साहब की बायोग्राफी द सब्सटेंस एंड द शैडो तैयार कर रही थी तो आमिर ने हर तरह से मदद के लिए हाथ बढ़ाया. यह ऐसे क्षण हैं जो मुझे असल में उनके जैसे शख्स की तारीफ करने पर मजबूर करते हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध और ग्लैमर से परे है. सायरा ने नोट के आखिर में लिखा- कल मुझे आमिर, किरण और जीनत आपा, जो कि आमिर की मां हैं उनका अपने घर में स्वागत करके खुशी हुई. जीनत आपा एक बेहद शालीन महिला हैं, नए साल की शुरुआत उनके साथ बातचीत और दिलीप साहब की यादों के साथ करना अद्भुत था.
फिल्म निर्माता संदीप सिंह की सफ़ेद फिल्म विवादों से घिरी – कुछ देशों में प्रतिबंधित
3 Jan, 2024 02:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सफ़ेद, जो एक विधवा और एक ट्रांसजेंडर के बीच पनप रहे प्यार की कहानी बताती है, ने कुछ रूढ़िवादी देशों में विवाद पैदा कर दिया है और अधिकारियों ने अपने एलजीबीटीक्यू दिशानिर्देशों के अनुसार फिल्म की स्ट्रीमिंग पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है। जो नागरिक सफ़ेद को इसके आधिकारिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर एक्सेस करना चाहते थे, उन्हें तब झटका लगा जब वे इसे देख ही नहीं पाए। इस फिल्म से निर्देशक के रूप में डेब्यू करने वाले फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने कहा, ‘मुझे दुख होता है जब मेरी फिल्म, जो वास्तविकता दिखा रही है और समाज द्वारा उपेक्षित लोगों के एक निश्चित वर्ग को आवाज दे रही है, सिर्फ इसलिए दबा दी जाती है क्योंकि आपके पास शक्ति है। आम लोगों को यह तय करने दें कि वे क्या देखना चाहते हैं और क्या नहीं देखना चाहते हैं। सफ़ेद एक खूबसूरत प्रेम कहानी है जिसे सरलता से बताया गया है। मुझे समझ में नहीं आता कि इसे कुछ देशों में प्रतिबंधित क्यों किया गया है।”
ममूटी का 'ब्रह्मयुगम' में खतरनाक अवतार देख कर डर जाएंगे आप, फिल्म का नया पोस्टर हुआ रिलीज..
2 Jan, 2024 05:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज कल दर्शकों पर साउथ फिल्मों का खुमार नेक्स्ट लेवल पर है। साल 2023 में रजनीकांत की जेलर से लेकर थलापति विजय की लियो तक कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। 2024 में कई मच अवेटेड आगामी फिल्में सुनामी लाने के लिए एकदम तैयार हैं, जिनमें से एक नाम फिल्म ब्रह्मयुगम का भी है।
हाल ही में, कुछ महीने पहले ही मलयालम फिल्म ब्रह्मयुगम का एलान किया गया था। ममूटी के जन्मदिन पर उनकी आगामी फिल्म ब्रह्मयुगम की अनाउंसमेंट की गई थी। साथ ही एक धमाकेदार पोस्टर भी जारी किया गया था। इस पोस्टर में हंसते हुए ममूटी बहुत ही खतरनाक लग रहे थे। पोस्टर भर ने दर्शकों के मन में फिल्म के लिए उत्साह जगा दी थी। नया पोस्टर इससे भी धांसू है।
ब्रह्मयुगम का नया पोस्टर हुआ रिलीज
1 जनवरी 2024 को ब्रह्मयुगम के नए पोस्टर के साथ साल की शुरुआत की गई। यह पोस्टर पहले से ज्यादा खतरनाक और शानदार था। मेकर्स द्वारा जारी किए गए इस पोस्टर में ममूटी का एक अलग अवतार देखने को मिल रहा है। इस पोस्टर में ममूटी को पहचानना मुश्किल है। उनका खतरनाक अवतार किसी के भी रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है।
ब्रह्मयुगम का ये लुक सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और लोग 72 साल के ममूटी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। अभी तक फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। फिल्म का निर्देशन राहुल सदासिवन ने किया है, जबकि निर्माण चक्रवर्ती, रामचंद्र और एस. सशिकांत ने किया है।
ममूटी वर्क फ्रंट
बात करें ममूटी के करियर की तो वह पिछले पांच दशक से सिनेमा में एक्टिव हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1971 में फिल्म कालचक्रम में नजर आए थे। अपने पांच दशक के करियर में ममूटी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। ममूटी की तरह उनके बेटे दुलकर सलमान भी सिनेमा में अपने अभिनय का जादू चला रहे हैं।
आमिर खान की एक्स वाइफ किरण और रीना हल्दी लेकर पहुंचीं, होने वाले दामाद नुपुर शिखरे के घर
2 Jan, 2024 04:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान कल यानी 3 जनवरी को अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
ऐसे में दोनों परिवारों के बीच शादी का जश्न शुरू हो चुका है। आज मंगलवार को इस कपल की हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं।
दामाद के घर पहुंची किरण और रीना
हल्दी सेरेमनी के इस मौके पर आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव अपने होने वाले दामाद के घर हल्दी लेकर पहुंचे। खबर है कि आज नूपुर के घर उनकी हल्दी सेरेमनी हो रही है, जिसे मराठी रिवाजों के साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है।
मराठी लुक में दिखीं रीना और किरण
बता दें, आयरा के होने वाले पति नुपुर महाराष्ट्रीयन हैं। ऐसे में उनकी शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन मराठी रीति-रिवाजों से हो रही है। ऐसे में रीना और किरण ने भी मराठी लुक में नजर आई है।
महाराष्ट्रीयन रिवाज से होगी शादी
आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी महाराष्ट्रीयन रिवाजो से होने की खबर है। ऐसे में रीना दत्ता और किरण राव पारंपरिक नौवारी साड़िय पहन हल्दी समारोह में पहुंचीं। होने वाली दुल्हन की मां रीना दत्ता ने सुनहरे बॉर्डर वाली गहरे हरे रंग की साड़ी पहनी थी।
तो वहीं किरण लाइट पर्पल और नीली कलर की बॉर्डर नौवारी साड़ी में दिखाई दी। इतना ही नहीं उन्होंने अपने बालों को गजरा भी लगाया था। हल्दी की रस्मों को पूरा कर रीना ने होने वाले दूल्हे नुपुर शिखारे के साथ पोज भी दिए, जिन्होंने लाल कुर्ता और सफेद पायजामा पहना हुआ था।