मनोरंजन
फिल्म ‘रजाकारद साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’का ट्रेलर रिलीज
10 Feb, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चुनाव से पहले रिलीज की कतार में लगी एक और सियासी फिल्म 'रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ के ट्रेलर लांच पर शनिवार को कंगना रणौत ने फिल्म से जुड़े लोगों का हौसला बढ़ाया। कंगना कहती हैं, ‘इस फिल्म में न तो मैंने काम किया है और न ही इस फिल्म का हिस्सा हूं। मैंने दो दिन पहले ट्रेलर देखा और मुझे बहुत पसंद आया। मुझे लगा कि ऐसी फिल्मों को प्रमोट करना चाहिए।’ फिल्म 'रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ में देश की आजादी के समय हैदराबाद में हुए नरसंहार को दिखाया गया है। इस फिल्म में एक ऐसी घटना के बारे में बताया गया जिसे फिल्म बनाने वालों को मुताबिक देश को अब तक नहीं बताया गया।
अभिनेत्री कंगना रणौत ने इस मौके पर कहा, 'हमने किताबों में सिर्फ नेहरू और गांधी के बारे में ही पढ़ा है। ऐसा नहीं कि सिर्फ आज ही पीआर का चलन है। उस जमाने में भी पब्लिसिटी का बहुत चलन था। यहां तक कि यह चलन राजाओं और महाराजाओं के जमाने से होता आ रहा है। उनके दरबार में जो नौरत्न होते थे, वह उनके बारे में लिखा करते थे। जो अपनी मार्केटिंग और पब्लिसिटी करते थे और इनको आज दुनिया जानती है। नेहरू और गांधी विदेश में जा करके इंटरव्यू देते रहते थे। अगर वह 100 लोगों को भी लेकर निकलते तो पूरा विश्व उनके बारे में बात करता था।'
अभिनेत्री कंगना रणौत ने कहा, 'मैं सरदार वल्लभभाई पटेल को शिव का अवतार मानती हूं। जिस तरह से भगवान शिव ने सती के शरीर को पकड़कर रखा। उसी तरह से सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पकड़ कर रखा। आजादी मिलने के बाद भारत की एकता को बचाया है। देश की आत्मा को बचाया है। आज हमें 'रजाकार' जैसी फिल्मों की जरूरत हैं, मैं चाहती हूं कि इस फिल्म के माध्यम से हम इस तरह की घटनाओं को पर्दे पर देखे। भारत की आजादी के बाद 396 दिन के बाद हैदराबाद को आजादी मिली। फिल्म ‘रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ के ट्रेलर लांच पर मकरंद देशपांडे, राज अर्जुन, बॉबी सिम्हा, वेदिका, तेज सप्रू, अनुसूया त्रिपाठी भी मौजूद रहे। फिल्म के निर्देशक हैं सत्यनारायण। फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़, और मलयालम में एक साथ 1 मार्च को रिलीज होगी।
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती
10 Feb, 2024 04:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्टर को कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती के सीने में तेज दर्द और बैचेनी की समस्या महसूस हुई, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा है। अपने पिता की तबीयत को लेकर एक्टर महाअक्षय चक्रवर्ती का ताजा बयान भी सामने आया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार सुबह मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ने की सूचना सामने आई है। जिसकी वजह से एक्टर के सीने में तेज दर्द उठा और उनके काफी बैचेनी होना है, इस कारण से उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल में ले जाना पड़ा है।
मिथुन चक्रवर्ती की हेल्थ को लेकर उनके बेटे महाक्षय चक्रवर्ती ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर बताया है- केवल उनके (मिथुन चक्रवर्ती) रूटीन चैकअप को मद्देनजर रखते हुए हॉस्पिटल लाया गया है।उनकी हालत एक दम ठीक है और जल्द ही उन्हें घर भी वापस ले जाया जाएगा। इस तरह से महाक्षय चक्रवर्ती ने बड़ा बयान दिया है। इससे ये साफ जाहिर होता है कि मिथुन की तबीयत कोई ज्यादा खराब नहीं है। एक्टर के फैंस फिर भी उनके अच्छे स्वास्थ्य को लेकर भगवान से दुआ कर रहे हैं।
फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का शानदार आगाज
10 Feb, 2024 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्यार के इस सप्ताह में लव की नई परिभाषा कायम करने के लिए शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया आ गई। 9 फरवरी को इस मूवी को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज कर दिया गया है।रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा के आधार पर ओपनिंग डे पर इस मूवी ने फैंस का जमकर मनोरंजन किया, जिसके चलते इंटरनेशनल मार्केट में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को शानदार शुरुआत मिली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस मूवी ने पहले दिन ग्लोबली कितना कारोबार किया है। डायरेक्टर अमित जोशी और अराधना शाह की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में काफी सफलता हासिल हुई थी, जिसके चलते ओपनिंग डे पर शाहिद कपूर और कृति सेनन की ये मूवी बेहतरीन आगाज करने में कामयाब हुई है।
इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, ऐसे में अब जब शाहिद की ये फिल्म रिलीज हो गई है तो उसे दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। गौर किया जाए तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो आंकडे़ काफी हद तक ठीक-ठाक हैं।ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक शाहिद और कृति की इस रोमांटिक फिल्म ने ओपनिंग पर दुनियाभर में करीब 14 करोड़ का कारोबार किया है। बताया जा रहा है कि तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक कम बजट की फिल्म है और उसके लिए ये शुरुआत असरदार साबित हो सकती है।
राम चरण बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस फिल्म से करेंगे डेब्यू
10 Feb, 2024 11:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार राम चरण किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' के जरिए अभिनेता ने विश्व स्तर पर अपनी फैन फॉलोइंग बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि राम चरण, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म में काम करने जा रहे हैं।आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद राम चरण अब बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण एक बड़े प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि वे जल्द ही एक और बॉलीवुड फिल्म में काम कर सकते हैं, जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली करेंगे। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि राम चरण निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं और स्क्रिप्ट भी सुन चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय लीला भंसाली की पैन-इंडिया फिल्म अमीश की किताब 'द लीजेंड ऑफ सुहेलदेव' पर आधारित होगी। बताया जा रहा है कि राम चरण फिल्म में सुहेलदेव बरहज नाम के एक राजपूत योद्धा की भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि निर्माता आने वाले दिनों में फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा करने की योजना बना रहे हैं।राम चरण इन दिनों अगली फिल्म 'गेम चेंजर' पर काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन एस शंकर ने किया है। इस फिल्म के साथ एस शंकर तेलुगु फिल्म निर्देशन में अपना डेब्यू कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वह एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, समुथिरकानी, सुनील, श्रीकांत और नासर भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा राम चरण निर्देशक बुच्ची बाबू सना की फिल्म में भी नजर आएंगे। हालांकि, अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं है और इसे फिलहाल 'आरसी16' कहा जा रहा है।
अमिताभ बच्चन ने दोबारा किये रामलला के दर्शन
9 Feb, 2024 03:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से रामलला की नगरी 'अयोध्या' पहुंच चुके हैं। उन्होंने एक बार फिर से भगवान राम के दर्शन किये हैं। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ अयोध्या के राम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बने थे।उनकी कई फोटोज उस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब हाल ही में एक बार फिर से भगवान राम के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंचे हैं। एक्टर की मंदिर के अन्दर से कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खुद बिग बी ने भी अपने सोशल मीडिया पर मंदिर के अंदर की कई फोटोज शेयर की हैं।बिग बी के साथ इन तस्वीरों में पुलिस और मंदिर के पुजारी भी नजर आ रहे हैं। इन फोटोज में राम मंदिर की एक झलक भी देखने को मिल रही है। अमिताभ बच्चन जहां खड़े हुए हैं, उसी के साइड में दीवार पर प्रार्थना लिखी हुई है।अमिताभ बच्चन ने राम मंदिर के अंदर की कई खूबसूरत तस्वीरें खुद भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, "बोल सिया पति रामचंद्र की जय"
नातिन नव्या को रेड फ्लैग के बारे में जया ने दी यह सलाह
9 Feb, 2024 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बिना एक भी फिल्म किए सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वे जो भी करती हैं, दर्शकों को वह पसंद आता है। इन दिनों नव्या फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' सीजन 2 को लोग काफी सराह रहे हैं। नव्या अपने शो के नए सीजन में अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ प्यार और शादी जैसे मुद्दों पर काफी खुलकर बातें करती नजर आ रही हैं। 'व्हाट द हेल नव्या' के सीजन 2 का दूसरा एपिसोड भी रिलीज हो चुका है। इस एपिसोड में जया बच्चन अपनी नातिन को प्यार और रिलेशनशिप पर सलाह देती दिखाई दे रही हैं।नव्या अपने पॉडकास्ट के बेहद बिंदास अंदाज में नजर आती हैं। अपने सीजन के नए एपिसोड में उन्होंने अपनी नानी जया बच्चन से पूछा कि आपके लिए आज के युग में प्यार में 'रेड फ्लैग' का क्या अर्थ है। इस सवाल के जवाब में जया बच्चन बोलीं, 'मेरे लिए प्यार का अर्थ है अपने साथी को सम्मान देना। आपने कभी देखा है कि मैंने आपके नानू को 'तुम' कह कर पुकारा हो। अगर आपका साथी आपको इज्जत नहीं दे रहा तो मेरे हिसाब से वह 'रेड फ्लैग' है।'
सितारों ने उठाया फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का लुत्फ
9 Feb, 2024 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहिद कपूर और कृति सेनन अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी यानी आज सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म की कहानी बेहद अनोखी है। इसमें एक रोबोट और एक इंसान के बीच प्रेम प्रसंग देखने को मिलेगा। स्टोरी लाइन ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाया हुआ है। इसी बीच फिल्म के निर्माताओं ने मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की, जिसमें पहुंचकर मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियों ने इसका लुत्फ उठाया।शाहिद कपूर की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को देखने के लिए पिता पंकज कपूर भी पहुंचे। इस दौरान उन्हें सूट-बूट में पैपराजी के कैमरों के लिए पोज देते देखा गया। साथ ही सुप्रिया पाठक ने भी कैजुअल लुक में स्माइल के साथ कार्यक्रम स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की स्क्रीनिंग पर मुख्य अभिनेता शाहिद कपूर का डैपर लुक देखने को मिला। अभिनेता ने ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक जींस के साथ ब्लैक डेनिम जैकेट पहनी हुई थी। पैपराजी ने शाहिद के स्वैग को अपने कैमरों में कैप्चर किया। इवेंट में निर्माता दिनेश विजान का भी कैजुअल लुक देखने को मिला।'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की स्क्रीनिंग में जान्हवी कपूर भी शिरकत करती नजर आईं। इस दौरान अभिनेत्री ने कॉर्सेट टॉप के साथ फिटेड ट्राउजर पहना हुआ था। खुले बालों और मिनिमल मेकअप में जान्हवी हमेशा की तरह बला की खूबसूरत लगीं। वहीं, रकुल प्रीत सिंह ने इवेंट में शिरकत कर पूरी लाइमलाइट बटोर ली। अभिनेत्री ने स्क्रीनिंग के लिए येलो और ब्लू कलर की प्रिंटेड फ्रॉक ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद स्टनिंग नजर आ रही थीं। रकुल प्रीत के साथ जैकी भगनानी को भी पैपराजी के कैमरों के लिए पोज देते देखा गया।
फिल्म के सेट से शुरू हुई इन सितारों की लव स्टोरी
9 Feb, 2024 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है। दुनिया भर में न जाने कितने ही जोड़े इस सप्ताह में अपने प्यार का इजहार करते हैं। कुछ लोग वैलेंटाइन सप्ताह में शादियां भी करते हैं। तो, प्यार और इजहार के इस मौसम में आइए आज आपको बॉलीवुड के उन सितारों की प्रेम कहानियों से रूबरू करवाते हैं, जिनके प्यार की कहानी की शुरुआत उनके फिल्म के सेट से हुई थी।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड के मशहूर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का है। उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर ने आलिया को प्रपोज भी किया था। आलिया ने खुद इस बात का खुलासा 'कॉफी विद करण' में किया था। कई साल तक डेट करने के बाद 2022 में दोनों सितारे शादी के बंधन में बंध गए।
करीना कपूर और सैफ अली खान
बॉलीवुड में पावर कपल के नाम से मशहूर सैफ अली खान और करीना कपूर की प्रेम कहानी की शुरुआत भी एक फिल्म के सेट से ही हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना और सैफ फिल्म 'टशन' के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे थे।
अजय देवगन और काजोल
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है। फिल्म 'हलचल' के सेट पर वे और अजय देवगन एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। कई साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। आज वे एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी की शुरुआत भी एक फिल्म के सेट से हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'गुरु' की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक एक दूसरे के नजदीक आए थे। बाद में दोनों साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे।
मीरा राजपूत ने किया तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया पर रिव्यू
9 Feb, 2024 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का इंतजार लोगों को बेसब्री से है। कुछ समय पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे देखकर फैंस हंसी से लोटपोट हो गए थे। फिल्म को रिलीज होने में अब महज कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है। इस बीच हाल ही इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें शाहिद का परिवार भी नजर आया। अभिनेता की फैमिली से उनकी पत्नी मीरा राजपूत, ईशान खट्टर और उनकी मां नीलिमा अजीम फिल्म देखने पहुंचीं।इस फिल्म को देखने के बाद मीरा ने सोशल मीडिया पर फिल्म की समीक्षा की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि इसे देखने के बाद उन्हें बहुत मजा आया। शाहिद और फिल्म की टीम को बधाई देते हुए मीरा ने लिखा, " हंसी से भरपूर...लंबे समय के बाद इतना मनोरंजक कुछ देखा। प्यार, हंसी, मस्ती, डांस और दिल को छू लेने वाला संदेश।"
उन्होंने फिल्म की अभिनेत्री कृति के अभिनय की भी सराहना की और कहा, "आप बिल्कुल परफेक्ट थीं।" साथ ही, इस फिल्म को देखकर उन्होंने अपने पति की भी तारीफों के पुल बांधे। मीरा ने लिखा, "ओजी लवर ब्वॉय, आपके जैसा कोई नहीं है। आपने मेरा दिल पिघला दिया।" फिल्म की समीक्षा करते हुए उन्होंने सारांश में लिखा कि इसने दिल से हंसाया, जिसकी वजह से पेट दर्द हो रहा है।"तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की चर्चा लंबे समय से चली आ रही है। माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ले सकती है। फिल्म में शाहिद एक रोबोट वैज्ञानिक के रूप में नजर आने वाले हैं। वहीं, कृति इसमें सिफरा नाम की रोबोट बनी दिखेंगी।इस फिल्म में दोनों की लवस्टोरी को मनोरंजक अंदाज में पेश करने की कोशिश की गई है। इसका लेखन और निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने किया है। फिल्म का नि्मार्ण दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर ने किया है। धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया जैसे अनुभवी कलाकार भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं।
भारी भरकम बजट वाली फाइटर की हालत बुरी, 200 करोड़ कमाने में भी छूट रहे है पसीने
8 Feb, 2024 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारी भरकम बजट वाली फाइटर की हालत बुरी चल रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दो हफ्ते पूरे कर लिए है, लेकिन बिजनेस बस गिरता चला रहा है। यहां तक 200 करोड़ कमाने में भी फाइटर के पसीने छूट रहे है, जबकि लागत कहीं ज्यादा है। पठान की सफलता के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, फाइटर लेकर आए। फिल्म को लेकर उन्होंने काफी बड़े- बड़े दावे भी किए थे, लेकिन दर्शकों को ये लुभा नहीं पा रही है।
बॉक्स ऑफिस पर हिचकोले खाती फाइटर
फाइटर पिछले काफी दिनों से 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की कोशिश कर रही है। फिल्म बॉर्डर पर खड़ी है, लेकिन बिजनेस इतना मंद पड़ गया है कि कलेक्शन रेंगने पर मजबूर हो गया है। दूसरे वीकेंड पर फाइटर के कलेक्शन में थोड़ा इजाफा देखने को मिला था, लेकिन वर्क डेज आते ही कमाई फिर धड़ाम हो गई।
ओपनिंग में लड़खड़ाई फाइटर
गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फाइटर ने लगभग 22 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी। वहीं, दूसरे दिन कलेक्शन कुछ बढ़कर 39 करोड़ के करीब पहुंच गया, लेकिन तीसरे ही दिन गिरकर 27 करोड़ पर आ गया। यहां तक कि रविवार को भी फिल्म ने बस 29 करोड़ कमाए।
दो हफ्ते में धंधा पड़ा मंदा
फाइटर के दूसरे हफ्ते की बिजनेस रिपोर्ट की ओर नजर डाले, तो फिल्म सोमवार को 3.25 करोड़ और मंगलवार को भी 3.25 करोड़ के करीब बिजनेस किया। वहीं, बुधवार को कलेक्शन में गिरावट आई। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 7 फरवरी को देशभर में लगभग 2.75 करोड़ कमाए है। इसके साथ ही रिलीज के 14 दिनों में फाइटर की नेट कमाई 184.50 करोड़ के करीब हो गई है।
फिल्म की महंगी स्टारकास्ट
फाइटर के स्टार कास्ट की बात करें, तो फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में है। इनके साथ फिल्म में अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर, आकर्ष अलग और संजीदा शेख भी अहम किरदारों में शामिल हैं। ऋषभ साहनी ने फाइटर में में विलेन का किरदार निभाया है।
फिल्म 'मोआना 2' की पहली झलक आई सामने
8 Feb, 2024 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मोआना और माउई साल 2024 के आखिर में एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। डिज्नी ने मोआना 2 के फर्स्ट लुक के साथ इसके सीक्वल की आधिकारिक घोषणा कर दी है।यह फिल्म 27 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। यह फिल्म ठीक उसी दिन रिलीज होगी जब जब विकेड: पार्ट वन थिएटर में दस्तक देगी। डिज्नी के सीईओ बॉब इगर ने कहा, "मोआना अविश्वसनीय रूप से एक लोकप्रिय फ्रेंचाइजी बन चुकी है और हम आपको फिल्म से मोआना और माउ के बारे में और अधिक जानकारी देने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।"
फिल्म के आधिकारिक विवरण के अनुसार वॉल्ट डिज्नी एनीमेशन स्टूडियोज की यह एनिमेटेड संगीतमय फिल्म दर्शकों को मोआना, माउई के साथ नई यात्रा पर लेकर जाने का वादा करती है। फिल्म के सीक्वल का निर्देशन डेव डेरिक जूनियर कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए 2016 की फिल्म के कुछ गीतकार को भी शामिल किए जाने की तैयारी चल रही है। हालांकि, पहले भाग में कई शानदार ट्रैक बनाने वाले लिन-मैनुअल मिरांडा के फिल्म के सीक्वल में काम करने की उम्मीद नहीं है। उनके बजाय, अबीगैल बार्लो और एमिली बियर की जोड़ी और साथ ही ओपेटिया फोएई और मार्क मैनसीना फिल्म के लिए संगीत देंगे।
सनी देओल ने गदर 3 और बॉर्डर 2 को लेकर अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
8 Feb, 2024 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सनी देओल ने साल 2023 में गदर 2 के साथ जबरदस्त वापसी की। फिल्म में उनके तारा सिंह के किरदार को दर्शकों ने उतना ही प्यार दिया, जितना 22 साल पहले गदर की रिलीज के वक्त दिया था। इस धमाकेदार कमबैक के बाद से ही फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में जानने के लिए बेताब हैं।
सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चा गदर 3 और बॉर्डर 2 को लेकर हो रही है। अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते एक्टर ने अब इन फिल्मों के सिक्वेल का सच बताया है।
गदर 3 और बॉर्डर 3 पर क्या बोले सनी
सनी देओल ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में गदर 3 और बॉर्डर 2 पर बात की। फिल्म को लेकर लग रही अटकलों पर रिएक्ट करते हुए सनी देओल ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, "जब से गदर रिलीज हुई, तब से दावा किया जा रहा है कि मैं ये पार्ट 2 कर रहा हूं, वो पार्ट 12 कर रहा हूं, अरे कितनी पार्ट 2 कर रहा हूं मैं! हर चीज को लेकर अफवाह उड़ाई जा रही है। मैं खुद अपनी आने वाली फिल्मों की घोषणा करुंगा। लोगों को अटकलें लगाने में मजा आता है।"
लाहौर 1947 के लिए कसी कमर
गदर 2 के बाद सनी देओल ने अपने अगले प्रोजेक्ट्स में लाहौर 1947 का एलान किया है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, "गदर 2 सफल हुई, इसलिए ये फिल्म बन रही हैं। हम पिछले 15- 17 सालों से इस फिल्म से जुड़ें हुए हैं, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पा रही थी। गदर ने हम सभी के लिए कई सारे दरवाजे खोल दिए है। राज बहुत टैलेंटेड हैं, उनके पास कई सारे बढ़िया प्रोजेक्ट्स हैं। लोगों ने उन्हें और मुझे साथ में कई सारी फिल्में करते हुए देखा है, अलग-अलग जॉनर की और सभी एक से बढ़कर एक थी। लोगों को मुझे बहुत ज्यादा उम्मीद है, लेकिन अपने इन सब का प्रेशर अपने दिमाग पर नहीं ले रहा हूं।"
सनी देओल-राजकुमार संतोषी की हिट जोड़ी
लाहौर 1947 का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं और आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। सनी देओल और राजकुमार साथ में पहले घायल और दामिनी जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। एक्टर को दामिनी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
'हनुमैन' ने शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर खूब छापे नोट, अब अलविदा की आई बारी?
8 Feb, 2024 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'हनुमैन' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे। इस फिल्म ने आते ही बिजनेस बढ़ाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते कम बजट में बनी 'हनुमैन' की चर्चा पूरे देश में होने लगी।
रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद फिल्म अब शायद बॉक्स ऑफिस पर अलविदा कहने की तैयार कर रही है, क्योंकि पहली बार फिल्म की कमाई करोड़ से गिरकर लाख में पहुंची है।
बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे
'हनुमैन' एक तेलुगु फिल्म है, जिसे पूरे भारत में पसंद किया गया। फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ के साथ शुरुआत की थी और पहले हफ्ते में ही 90 करोड़ के करीब बिजनेस कर लिया। वहीं, दूसरे हफ्ते में 'हनुमैन' की कमाई में थोड़ी गिरावट आई फिर भी फिल्म ने 60 से ज्यादा कमा लिए।
200 करोड़ क्लब में होगी शामिल
'हनुमैन' ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं ज्यादा बिजनेस किया। फिल्म की स्टारकास्ट में कोई बड़ा एक्टर शामिल नहीं था, फिर भी 'हनुमैन' ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। वहीं, अब फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की कोशिश कर रही है।
27 दिनों में कमाए कितने करोड़ ?
'हनुमैन' के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें, तो सोमवार यानी 5 फरवरी को फिल्म ने 1.28 करोड़ और मंगलवार को 1.20 करोड़ का बिजनेस किया। बुधवार के बिजनेस की ओर बढ़ें, आंकड़ों के अनुसार, 'हनुमैन' ने लगभग 90 लाख कमाए। इसके साथ ही रिलीज के 27 दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमैन' ने 192.03 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।
'हनुमैन' की स्टार कास्ट
'हनुमैन' में लीड रोल तेजा सच्चा ने निभाया है। उनके अलावा फिल्म में वारालक्ष्मी सरतकुमार, विनय राय और अमृता अय्यर अहम किरदारों में है। फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत राय ने किया है। वहीं, प्राइमशो एंटरटेनमेंट, 'हनुमैन' के प्रोड्यूसर है।
विक्की जैन संग तलाक लेने पर अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी
8 Feb, 2024 11:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 17 में लगातार सुर्खियों में बनी रहीं। मनारा चोपड़ा संग उनके झगड़े हो, या फिर सलमान खान के फीडबैक पर अपना गेम खेलना, अंकिता को पूरे सीजन में किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।
सबसे ज्यादा उनका बिग बॉस 17 में जिसके साथ झगड़ा हुआ, वह हैं पति विक्की जैन। विक्की जैन ने बातों ही बातों में जहां अंकिता लोखंडे को इन्वेस्टमेंट बता दिया था, तो वहीं दूसरी तरफ अंकिता लोखंडे ने भी पति को तलाक देने की बात कह दी थी।
एक्ट्रेस ने तो नेशनल टीवी पर ये भी कह दिया था कि उन्हें लगता है कि दोनों को अपने रिश्ते से ब्रेक ले लेना चाहिए। अब हाल ही में अंकिता लोखंडे ने शो खत्म होने के काफी दिनों पर विक्की जैन से तलाक लेने पर चुप्पी तोड़ी है।
अंकिता लोखंडे ने तलाक की पर कही ये बात
अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस सीजन 17 से बाहर आने के बाद मनारा संग अपने झगड़ों से लेकर अपनी सास रंजना द्वारा कही बातों पर अपनी सफाई पेश की थी।
अब टीवी की पॉपुलर बहू ने विक्की जैन संग तलाक लेने वाली बात पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए अंकिता लोखंडे ने कहा,
"हमने सालों की दोस्ती के बाद शादी की है। हम सिर्फ बातें कह जाते हैं और लोग उसे सीरियसली ले लेते हैं। मैं समझदार नहीं हूं और मुझे खुद पर और ज्यादा काम करने की जरूरत है। मुझे इस बात को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है कि मैं नेशनल टीवी पर क्या बोल रही हूं। मैं अब भी ये सीख रही हूं। अगर हमारा रिश्ता मजबूत न होता, तो हम इतना झगड़ते ही नहीं"।
हमारा रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है-अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "अगर हम नॉर्मल कपल होते तो ये नहीं होता क्या, सिर्फ यही फर्क है कि हमारा ये झगड़ा टीवी पर आ गया और कैमरा में कैप्चर हो गया। हालांकि, इन सब चीजों की वजह से हमारा रिश्ता मजबूत हुआ है।
मैं समझ गयी हूं कि मैं कहां गलत थी, वो समझ गया है कि वह कहां गलत था। हम दोनों ही पहले से ज्यादा मजबूत हैं"। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी 14 दिसम्बर 2021 में हुई थी।
सनी देओल ने फिल्मों के सिक्वेल को लेकर दी ये बड़ी अपडेट
8 Feb, 2024 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सनी देओल ने साल 2023 में गदर 2 के साथ जबरदस्त वापसी की। फिल्म में उनके तारा सिंह के किरदार को दर्शकों ने उतना ही प्यार दिया, जितना 22 साल पहले गदर की रिलीज के वक्त दिया था। इस धमाकेदार कमबैक के बाद से ही फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में जानने के लिए बेताब हैं।सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चा गदर 3 और बॉर्डर 2 को लेकर हो रही है। अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते एक्टर ने अब इन फिल्मों के सिक्वेल का सच बताया है।
सनी देओल ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में गदर 3 और बॉर्डर 2 पर बात की। फिल्म को लेकर लग रही अटकलों पर रिएक्ट करते हुए सनी देओल ने कहा, "जब से गदर रिलीज हुई, तब से दावा किया जा रहा है कि मैं ये पार्ट 2 कर रहा हूं, वो पार्ट 12 कर रहा हूं, अरे कितनी पार्ट 2 कर रहा हूं मैं! हर चीज को लेकर अफवाह उड़ाई जा रही है। मैं खुद अपनी आने वाली फिल्मों की घोषणा करुंगा। लोगों को अटकलें लगाने में मजा आता है।"
गदर 2 के बाद सनी देओल ने अपने अगले प्रोजेक्ट्स में लाहौर 1947 का एलान किया है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, "गदर 2 सफल हुई, इसलिए ये फिल्म बन रही हैं। हम पिछले 15- 17 सालों से इस फिल्म से जुड़ें हुए हैं, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पा रही थी। गदर ने हम सभी के लिए कई सारे दरवाजे खोल दिए है। राज (डायरेक्टर) बहुत टैलेंटेड हैं, उनके पास कई सारे बढ़िया प्रोजेक्ट्स हैं। लोगों ने उन्हें और मुझे साथ में कई सारी फिल्में करते हुए देखा है, अलग-अलग जॉनर की और सभी एक से बढ़कर एक थी। लोगों को मुझे बहुत ज्यादा उम्मीद है, लेकिन अपने इन सब का प्रेशर अपने दिमाग पर नहीं ले रहा हूं।"