मनोरंजन
राजकुमार राव की फिल्म 'श्री' की रिलीज डेट का हुआ एलान
15 Feb, 2024 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में स्त्री, न्यूटन और कई अन्य शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से तारीफ लूट चुके राजकुमार राव अब अपनी अगली फिल्म 'श्री' को लेकर चर्चा में हैं। आज इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म मई में दस्तक देगी। फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया है। 'श्री' दिव्यांग बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की बायोपिक है।
रिलीज डेट में हुआ है बदलाव
इस फिल्म का जब से एलान हुआ है, तब से दर्शक इसकी रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिर आज उनका इंतजार पूरा हो गया है। राजकुमार राव की ये फिल्म 17 मई 2024 को सिनेमाघरों में लगेगी। सोशल मीडिया हैंडल से ये जानकारी साझा की गई है। पहले इस फिल्म के मई में रिलीज होने की खबर थी। अब इसमें बदलाव किया गया है।
यूजर्स ने जताई खुशी
इंस्टग्राम हैंडल से साझा की गई पोस्ट में राजकुमार राव का फोटो साझा किया गया है। इसके साथ लिखा है, 'श्रीकांत बोला की यादगार यात्रा पर आधारित फिल्म 'श्री' 17 मई 2024 को रिलीज होगी'। नई रिलीज डेट पता लगते ही दर्शकों की खुशी चरम पर है। पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और राजकुमार राव को फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं।
इन फिल्मों में भी आएंगे नजर
इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार के टी सीरीज फिल्म्स बैनर तले हो रहा है। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी तुषार हीरानंदानी के कंधों पर है। 'श्री' की कहानी को जगदीप सिद्धू और सुमित पुरोहित ने मिलकर लिखा है। 'श्री' के अलावा राजकुमार राव 'स्त्री 2' में भी नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास 'मिस्टर एंड मिसेज माही', 'गन्स एंड गुलाब सीजन 2' भी हैं।
गोवा के इस होटल में सात फेरे लेंगे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी
14 Feb, 2024 02:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर्स रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल के साथ-साथ इनके फैंस भी इस शादी के लिए एक्साइटिड हैं। रकुल और जैकी की शादी को लेकर अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी है। कपल ने अपना वेडिंग वेन्यू विदेश से भारत में कर दिया।
शादी के हर एक फंक्शन की होगी थीम
रकुल और जैकी की शादी में फैमिली के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल होंगे। इनकी शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। 21 फरवरी को यह कपल गोवा में सात फेरे लगा। इसके पहले मेहंदी और संगीत फंक्शन का आयोजन होगा, जिसकी एक अलग थीम होगी।
गोवा के इस होटल में शादी करेंगे रकुल और जैकी
खबर के अनुसार, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा के आलीशान होटल में शाही अंदाज में शादी करेंगे। यह कपल गोवा के आईटीसी ग्रैंड होटल में शादी करेगा। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मेहमानों की लिस्ट करीबी दोस्तों और परिवार के लिए सीमित रखी गई है।
'बीच' थीम पर होगी शादी
रकुल और जैकी दोनों समंदर के शौकीन हैं, इसलिए समंदर की सेटिंग को देखते हुए डेस्टिनेशन वेडिंग के तौर पर गोवा को चुना है। रिपोर्ट के अनुसार यह एक बीच वेडिंग होगी। इनकी शादी में लंबा ब्राइडल वॉकवे होगा, जो लगभग 80 मीटर है। मेहमानों को फंक्शन और शादी के लिए कलर की थीम के बारे में बता दिया गया है। मेहंदी से लेकर संगीत तक के फंक्शन एक थीम पर आयोजित किए जाएंगे।
ईको फ्रेंडली शादी करेगा कपल
कपल की शादी को लेकर ये जानकारी भी सामने आई वेडिंग कार्ड नहीं बांटे जाएंगे। कपल ने ईको फ्रेंडली शादी करने का प्लान बनाया है।
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम 3' में हुई विलेन की एंट्री, इस अभिनेता के नाम पर लगाई मुहर
14 Feb, 2024 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'सिंघम' फ्रेंचाइजी के साथ अपने रचे कॉप यूनिवर्स के साथ दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले रोहित शेट्टी एक बार फिर से वही जादू चलाने के लिए लौट रहे हैं। पिछली दोनों फिल्मों में जहां रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी ने धमाल मचाया था, वहीं इस बार फिल्म की स्टार कास्ट थोड़ी बड़ी हो गई है। अभिनेता और निर्देशक की जोड़ी से साथ ही कई सितारे पावरफुल अंदाज के साथ दर्शकों के बीच 'सिंघम अगेन' लेकर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। जहां कुछ दिनों पहले रोहित शेट्टी ने दीपिका पादुकोण, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के फर्स्ट लुक पोस्टर साझा कर सनसनी मचा दी थी, वहीं आज निर्देशक ने अर्जुन कपूर का लुक साझा कर टीम में उनका स्वागत किया।
अर्जुन कपूर की 'सिंघम अगेन' में हुई एंट्री
कॉप यूनिवर्स में दीपिका पादुकोण का स्वागत करने के बाद, रोहित शेट्टी ने हाल ही में अर्जुन कपूर को दर्शकों के सामने पेश किया। निर्देशक ने विलेन के रूप में अर्जुन कपूर का पहला लुक जारी करते हुए उनका स्वागत किया। रोहित शेट्टी ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अर्जुन कपूर का लुक साझा किया है। निर्देशक ने अभिनेता की दो तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें अर्जुन खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में रणवीर सिंह के साथ नजर आ रहे हैं।
अर्जुन ने भी साझा किया लुक
रोहित ने लिखा, 'इंसान गलती करता है और उसे उसकी सजा भी मिलती है, क्या मैं कह सकता हूं कि अब जो आएगा, वो शैतान है।' अर्जुन कपूर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कि हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सिंघम का विलेन। रोहित शेट्टी सर के पुलिस जगत का हिस्सा बनकर दुनिया के शीर्ष पर महसूस कर रहा हूं। मैं आपसे वादा करता हूं कि 'सिंघम अगेन' में तबाही मचा देंगे।' रणवीर ने तस्वीरों को कैप्शन के साथ साझा किया, 'मेरे बाबा सबसे बुरे।'
'सिंघम अगेन' स्टार कास्ट
'सिंघम अगेन' की बात करें तो यह फिल्म साल 2011 में आई 'सिंघम' और 2014 में रिलीज हुई 'सिंघम रिटर्न्स' का तीसरा पार्ट है। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी द्वारा किया गया है और यह उनके मशहूर कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म होगी। फिल्म में कई कलाकार पिछली फिल्मों से अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण के अलावा अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और रणवीर सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा फिल्म में अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ और श्वेता तिवारी भी नजर आएंगी।
कंगना रनोट ने की ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफ, कहा....
14 Feb, 2024 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनोट को कम ही किसी की तारीफ करते देखा गया है। वह अक्सर इस फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ कुछ न कुछ पोस्ट करती हैं। कई बार उन्होंने नामी स्टार्स की खुलकर आलोचना की है। मगर इस बार कंगना ने बॉलीवुड की लीडिंग लेडी की दिल खोलकर तारीफ की है।
कंगना रनोट ने की ऐश्वर्या राय की तारीफ
करण जौहर, रणबीर कपूर जैसे स्टार्स को रोस्ट करने वालीं कंगना रनोट ने विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफों के पुल बांधे हैं। उनकी इस पोस्ट पर फैंस ने तक हैरानी जताई है कि आखिर कंगना ने बॉलीवुड क्वीन की तारीफ कैसे कर दी। तो चलिये आपको बताते हैं कि 'तनु वेड्स मनु' एक्ट्रेस ने ऐश्वर्या राय के लिए क्या कहा है।
शेयर किया ऐश्वर्या से जुड़ा ये क्लिप
कंगना रनोट ने 'हम दिल दे चुके सनम' से ऐश्वर्या के कुछ क्लिप्स शेयर किए। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'ऐश की डिवाइन खूबसूरती के लिए एप्रिसिएशन स्टोरी।' बता दें कि इसके पहले भी कुछ मौकों पर कंगना ने ऐश्वर्या की तारीफ की है। उन्होंने ऐश्वर्या राय को एक बार चांद तक कहा था।
कंगना-ऐश्वर्या वर्कफ्रंट
कंगना रनोट की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो एक्ट्रेस की डायरेक्टोरियल फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होने वाली है। इस मूवी में कंगना ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, महिला चौधरी, श्रेयस तलपड़े सहित कई नामी एक्टर्स हैं। ये फिल्म इस बार 14 जून को रिलीज हो रही है।
वहीं, ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात करें, तो आखिरी बार उन्हें मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन 2' में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिलहाल उनके नए प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
प्रियंका चोपड़ा ने ससुर केविन जोनस को इस खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
14 Feb, 2024 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजों की अपडेट देती रहती हैं। इन्हीं अपडेट के साथ वह अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं।
प्रियंका जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, उतनी अच्छी ही एक बहू भी हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके अपने ससुर केविन जोनस को जन्मदिन की बधाई दी है। इस पोस्ट में उनके ससुर के साथ मालती मैरी चोपड़ा भी नजर आ रही हैं।
प्रियंका ने ऐसे किया ससुर को विश
एक्ट्रेस अपने ससुराल वालों के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ छुट्टियों और खास पलों का आनंद लेते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं। हाल ही में प्रियंका के ससुर केविन जोनस ने अपना जन्मदिन मनाया। ऐसे में बहू होने के नाते एक्ट्रेस ने उन्हें खास अंदाज में विश किया।
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर केविन जोनस की एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो में वह पोती मालती मैरी चोपड़ा को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो पापा के जोनस, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं'। इसके अलावा प्रियंका अक्सर सोशल मीडिया पर मालती के साथ भी प्यार भरी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में उन्हें लव अगेन और वेब सीरीज सिटाडेल में देखा गया था। इसमें वह रिचर्ड मैडेन और स्टेनली टुकी के साथ अभिनय करते नजर आई थीं।
इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, वह फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में भी नजर आ सकती हैं। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी शामिल हो सकती हैं। हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू में, निर्देशक ने खुलासा किया कि शेड्यूलिंग मुद्दों के कारण प्रोजेक्ट में देरी हुई थी।
अक्षय कुमार ने की नए प्रोजेक्ट की घोषणा
13 Feb, 2024 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार साल 2024 में धमाल करने के लिए कमर कस चुके हैं। एक्टर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां पहले ही चर्चा में बनी हुई थी। इस बीच अक्षय कुमार ने अब अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म का नाम 'सरफिरा' है।
एक्शन और एडवेंचर के बाद अक्षय कुमार का अंदाज अब 'सरफिरा' होने वाला है। एक्टर ने 13 फरवरी को फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो जारी किया है।
नेशनल अवॉर्ड से जुड़ा है 'सरफिरा' का तार
अक्षय कुमार स्टारर 'सरफिरा' बेहद खास होने वाली है, क्योंकि ये नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'सोरारई पोटरु' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में तमिल स्टारर सूर्या ने लीड रोल निभाया था। फिल्म के लिए उन्हें बीते साल बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था। वहीं, अब अक्षय इस शानदार फिल्म का हिंदी रीमेक लेकर आ रहे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म ?
अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर 'सरफिरा' का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने रिलीज डेट की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा, "इतना बड़ा सपना देखों, वो तुम्हें पागल बुलाए! 'सरफिरा' सिनेमाघरों में 12 जुलाई, 2024 को रिलीज हो रही है।"
कैसी है 'सरफिरा' की स्टारकास्ट ?
'सरफिरा' में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में टीवी एक्टर राधिका मदान हैं। इनके अलावा फिल्म में परेश रावल और सीमा बिस्वास भी अहम किरदारों में शामिल हैं। 'सरफिरा' का डायरेक्शन सुधा कोंगारा प्रसाद कर रही हैं, जिन्होंने तमिल वर्जन का निर्देशन भी किया था।
अक्षय की आने वाली फिल्में
अक्षय कुमार एक साल में बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स करने के लिए जाने जाते हैं। 2024 में भी उनका कुछ ऐसा ही प्लान है। ईद के मौके पर अक्षय कुमार फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' लेकर आ रहे हैं। इसके कुछ महीनों बाद एक्टर थिएटर्स में 'सरफिरा' के साथ वापसी करेंगे।
अमिताभ बच्चन ने कराए अपने घर के मंदिर के दर्शन, शेयर की तस्वीरें
13 Feb, 2024 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सेलिब्रिटी हैं। खासकर ट्विटर पर एक्टर अक्सर अपनी अपडेट देते रहते हैं। अब उन्होंने मंगलवार को अपने घर के खूबसूरत मंदिर के दर्शन फैंस को कराए हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पूजा घर की कुछ तस्वीरें शेयर की है। फोटो में बिग बी पूजा करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
शिवलिंग की पूजा करते आए नजर
अमिताभ बच्चन ने एक्स पर आस्था कैप्शन देते अपने घर के मंदिर की लगभग चार फोटो पोस्ट की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बिग बी का मंदिर सफेद संगमरमर का बना हुआ है। पहली और दूसरी फोटो में अमिताभ बच्चन, शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
भक्ति में लीन हुए अमिताभ बच्चन
वहीं, तीसरी और चौथी तस्वीर में अमिताभ बच्चन तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाते हुए दिख रहे हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा, आस्था। दुग्ध अर्पण शिव जी पे, और जल अर्पण तुलसी पे।
बिग बी की आने वाली फिल्में
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें, एक्टर एक साथ कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इनमें फैंस सबसे ज्यादा इंतजार फिल्म काल्की यानी प्रोजेक्ट K का कर रहे हैं। फिल्म में बिग बी एक खास किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। बीते साल उनके जन्मदिन पर प्रोजेक्ट K से फर्स्ट लुक जारी किया गया था।
काल्की के साथ करेंगे धमाका
प्रोजेक्ट K में अमिताभ बच्चन के साथ से प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल निभा रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में सूर्या, राणा दग्गुबाती, दिशा पाटनी, कमल हासन और दुल्कर सलमान भी शामिल हैं। प्रोजेक्ट K इस साल 9 मई को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। आखिरी बार अमिताभ बच्चन फिल्म गणपत में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन अहम किरदारों में थे। हालांकि, गणपत बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी।
तेलुगु फिल्म 'हनुमैन' ने देशभर में किया शानदार बिजनेस, हिंदी बेल्ट से मिला इतने करोड़ का बिजनेस
12 Feb, 2024 04:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेलुगु फिल्म 'हनुमैन' ने देशभर में शानदार बिजनेस किया। सबसे ज्यादा प्यार फिल्म को हिंदी बेल्ट में मिला, जो हैरान करने वाला है। 'हनुमैन' को लेकर नॉर्थ इंडिया में ज्यादा प्रचार नहीं किया गया था, फिर भी फिल्म ने हिंदी बेल्ट में रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया है।
'हनुमैन' ने बॉक्स ऑफिस पर अब रिलीज के एक महीने पूरे कर लिए है। इसके साथ ही फिल्म अब 200 करोड़ के नजदीक पहुंच गई है।
हिंदी बेल्ट में गाड़े झंडे
'हनुमैन' को लेकर सबसे चौंकाने वाले आंकड़े हिंदी बेल्ट से आ रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के हिंदी वर्जन के एक महीने की बिजनेस रिपोर्ट शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले हफ्ते में 22.92 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 16.67 करोड़ कमाए। वहीं, तीसरे हफ्ते में 6.47 करोड़ और चौथे हफ्ते में 3.68 करोड़ कमाए। इसके साथ ही 'हनुमैन' ने एक महीने में हिंदी बेल्ट में 50.76 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
200 करोड़ की ओर बढ़ी फिल्म
'हनुमैन' के भारत में किए गए हालिया बिजनेस की बात करें, फिल्म ने अपना कलेक्शन बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही है। वीकेंड पर भी 'हनुमैन' ने ठीक-ठाक कमाई की। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 45 लाख, शनिवार को 95 लाख और रविवार को 1.3 करोड़ का नेट बिजनेस किया। इसके साथ ही 'हनुमैन' ने रिलीज के 31 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 195.65 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। अब फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए बेकरार हो रही है।
'हनुमैन' में शामिल है ये सितारे
'हनुमैन' का डायरेक्शन प्रशांत राय ने किया हैं। वहीं, प्राइमशो एंटरटेनमेंट, फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। 'हनुमैन' में लीड रोल तेजा सच्चा ने निभाया है। उनके अलावा फिल्म में वारालक्ष्मी सरतकुमार, विनय राय और अमृता अय्यर अहम किरदारों में है। फिल्म
फिल्म ‘फाइटर’ने तीसरे संडे फिर पकड़ी रफ्तार, 200 करोड़ से है बस इतनी दूर
12 Feb, 2024 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के एरियल एक्शन ने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं. वहीं फिल्म का प्लॉट और ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फिल्म की यूएसपी रही.
इसी के साथ ‘फाइटर’ को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला और फिल्म ने दमदार कारोबार भी किया. हालांकि इस बीच फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव भी देखा गया लेकिन रिलीज के तीसरे शनिवार के बाद थर्ड संडे को एक बार फिर ‘फाइटर’ के कलेक्शन में उछाल आया है. चलिए यहां जानते हैं ‘फाइटर’ ने रिलीज के तीसरे रविवार यानी 18वें दिन कितनी कमाई की है?
‘फाइटर’ ने 18वें दिन कितना कलेक्शन किया?
‘फाइटर’ को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने ‘फाइटर’ को भी डायरेक्ट किया है. हालांकि ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर पठान जैसा जादू नहीं बिखेर पाई और इस फिल्म की कमाई भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. बावजूद इसके ‘फाइटर’ अब 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के नजदीक पहुंच गई है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘फाइटर’ ने 22.5 करोड़ रुपयों से खाता खोला था. इसके बाद फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 146.5 करोड़ रुपये रहा. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 41 करोड़ की कमाई की. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में है. ‘फाइटर’ ने तीसरे शुक्रवार जहां 1.75 करोड़ की कमाई की थी तो तीसरे शनिवार ‘फाइटर’ का कलेक्शन 3.65 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने रिलीज के तीसरे संडे को 4 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ ‘फाइटर’ की 18 दिनों की कुल कमाई अब 196.90 करोड़ रुपये हो गई है.
‘फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड कितना कर लिया है कलेक्शन
‘फाइटर’ घरेलू बाजार में तो अच्छा परफॉर्म कर ही रही है वहीं ये फिल्म दुनियाभर में भी छाई हुई है. ट्रेड ‘फाइटर’ की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म 340 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म अब वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है.
‘फाइटर’ स्टार कास्ट
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेराय और संजीदा शेख सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
यामी गौतम ने की 'आर्टिकल 370' के लिए महिला NIA अधिकारी के कार्यों की सराहना, एक्ट्रेस ने कहा....
12 Feb, 2024 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यामी गौतम की आगामी फिल्म 'आर्टिकल 370' का ट्रेलर जारी हो चुका है। ट्रेलर में कश्मीर घाटी का हालात बयां किए गए हैं। फिल्म 'आर्टिकल 370' को हटाने में किस तरह के प्रयास और जटिलताएं सामने आईं इसकी एक झलक भी देखी जा सकती है। यह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी। अब फिल्म की रिलीज से पहले यामी गौतम ने पोस्ट साझा कर बताया है कि वे फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं।
साल 2012 में 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले यामी गौतम ने कई भारतीय भाषाओं की फिल्मों में काम किया। पिछले साल 'ओएमजी 2' के साथ बड़े पर्दे पर धूम मचाने के बाद, अभिनेत्री 'आर्टिकल 370' थ्रिलर के साथ आने के लिए उत्साहित हैं। इंडस्ट्री में विभिन्न शैलियों में काम करने के बाद, यामी गौतम अपने करियर की पहली एक्शन फिल्म के साथ आने के लिए भी काफी उत्साहित हैं।
'आर्टिकल 370' दर्शाता है कि कैसे भारत सरकार ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू और कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को रद्द कर दिया। अब हाल ही में, अभिनेत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म से जुड़े होने के अपने अनुभव को साझा किया है।
अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में उन सभी लोगों और एजेंसियों की भी प्रशंसा की, जिन्होंने मिशन को सफल बनाने के लिए सहयोग किया है। एक पत्रकार के ट्वीट को रीपोस्ट करते हुए यामी ने लिखा, “धन्यवाद अखिलेश जी! यह वास्तव में सबसे अविश्वसनीय ऑपरेशनों में से एक था। इस ऑपरेशन के लिए अलग-अलग एजेंसियां एक असंभव कार्य को अंजाम देने के लिए एक साथ आईं, जिसने भारतीयों की किस्मत बदल दी, वह भी बिना किसी को इसकी भनक लगे।"
यामी ने लिखा, "मैं हमारे दर्शकों को उन घटनाओं को दिखाने के लिए उत्साहित हूं, जिनके बारे में किसी को पता भी नहीं है और हमारी फिल्म में और भी बहुत कुछ है। विशेष रूप से महिला एनआईए अधिकारी द्वारा की गई साहसिक कार्रवाई, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।”
ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट की मिमिक्री से फेमस हुईं चांदनी भाभड़ा ने खरीदा फ्लैट
12 Feb, 2024 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कंटेंट क्रिएटर चांदनी भाभड़ा ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट की आवाज में और उनके ही अंदाज में वीडियो बनाने के लिए फेमस हैं। चांदनी को आलिया भट्ट भी कहा जाता है। उन्होंने एक्ट्रेस की आवाज निकाल कर कई वीडियो बनाए हैं, जिसके लिए वह मशहूर हैं। हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार का शानदार फ्लैट खरीदा है।
चांदनी भाभड़ा ने खरीदा अक्षय कुमार का अपार्टमेंट
चांदनी भाभड़ा ने इंस्टाग्राम पर नए घर की कुछ तस्वीरें शेयर की है। यह गृह प्रवेश तस्वीरें हैं। नए अपार्टमेंट के गृह प्रवेश की फोटो शेयर करते हुए चांदनी ने अपनी खुशी जाहिर की। पिंक कलर की साड़ी और लाल चुनरी से सजीं चांदनी की तस्वीरों ने हर किसी का ध्यान खींचा है।
इस अंदाज में घर की सजावट करेंगी चांदनी
चांदनी ने 25 साल की उम्र से पहले ईएमआई के जरिए अपने सपनों का घर खरीदा है। अंधेरी, मुंबई में चांदनी के नए घर के मालिक पहले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हुआ करते थे। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर चांदनी राजस्थानी और बॉलीवुड चीजों को मिलकर अपने अपार्टमेंट को सजाएंगी।
आलिया भट्ट की मिमिक्री से फेमस हुईं चांदनी
चांदनी भाभड़ा ने कई तरह के कंटेंट बनाने के साथ-साथ आलिया भट्ट जैसी हरकतों की नकल करते हुए वीडियो बनाए। आलिया की हूबहू वैसे ही आवाज निकाल चांदनी अपने वीडियो के जरिए फेमस हुईं। लॉ की डिग्री हासिल करने के बावजूद, चांदनी ने मिमिक्री और एक्टिंग के अपने जुनून को फॉलो किया। उन्होंने कॉमेडी शो 'कांस्टेबल गिर पड़े' में काम किया है।
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने दूसरे दिन पकड़ी रफ्तार
11 Feb, 2024 03:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म को ओपनिंग डे से बेहतर कलेक्शन दूसरे दिन यानी शनिवार को मिला है. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' फिल्म को दूसरे दिन कमाई में 40 परसेंट का उछाल मिला है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को मेट्रो और अर्बन सेंटर्स में खूब फुटफॉल मिल रहा है, शाहिद-कृति स्टारर की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे दिन की कमाई के बाद 'तेरी बातों में उलझा जिया' का टोटल कलेक्शन 16 करोड़ के पार पहुंच गया है.
दूसरे दिन कमाई में हुई बढ़ोतरी!
रिपोर्ट के अनुसार, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने दूसरे दिन 9.50 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद फिल्म का नेट कलेक्शन 16.2 करोड़ हो गया है. रिपोर्ट की मानें तो शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 6.7 करोड़ रुपए की कमाई की थी. हालांकि 'तेरी बातों में उलझा जिया' के मेकर्स ने फिल्म के कलेक्शन को लेकर किसी तरह के आंकड़े ऑफिशियल नहीं किए हैं. लेकिन फिल्मी क्रिटिक्स को ऐसी उम्मीद है कि फिल्म वैलेंटाइन्स पर बंपर कमाई कर सकती है.
इंसान और रोबोट के प्यार की कहानी है शाहिद-कृति की फिल्म
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' फिल्म की कहानी लिखने और डायरेक्शन का काम अमित जोशी और अराधना शाह ने किया है. फिल्म में शाहिद कपूर को एक रोबोट से प्यार हो जाता है. रोबोट का किरदार फिल्म में कृति सेनन ने निभाया है. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में शाहिद-कृति के अलावा धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया जैसे दिग्गज स्टार्स भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. रोमांटिक और कॉमेडी ड्रामा फिल्म को ओपनिंग डे पर क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्सड रिस्पांस मिले हैं.
राजनीति में एंट्री को लेकर कंगना रणौत ने कही ये बात
11 Feb, 2024 03:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कंगना रणौत बॉलीवुड के बाद राजनीति में धाक जमाने की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री से अक्सर राजनीति में शामिल होने की उनकी योजना के बारे में पूछा जाता है। हाल ही में एक बातचीत के दौरान कंगना से पूछा गया कि क्या वह जल्द ही भारत की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं? इस सवाल पर कंगना ने दिलचस्प प्रतिक्रिया दी और कहा,'इमरजेंसी' में मेरे लुक को देखने के बाद लोग ऐसा सोचने लगे हैं।
राजनीति में जरूर जाना चाहूंगी
उन्होंने आगे कहा, 'कला एक शुद्ध व्यवसाय है। कलाकारों पर मां सरस्वती की कृपा होती है। और हम सभी जानते हैं कि राजनीति की दुनिया हमेशा से कितनी क्षमाहीन रही है। उस दुनिया का हिस्सा बनना मेरी प्रवृत्ति नहीं है, मैं दिल से एक नरम कलाकार हूं। मैं हमेशा कला से जुड़ी रहना चाहूंगी। हालांकि, मुझे अपने देश की सेवा करने और निस्वार्थ होने का मौका मिला, तो मैं राजनीति में जरूर जाना चाहूंगी। अगर देश को मेरी जरूरत है, तो मैं हमेशा वहां रहूंगी।'
कुछ समय पहले दिया था राजनेता बनने का बयान
बता दें कि, कंगना की यह टिप्पणी उनके उस बयान के कुछ महीने बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'मैं एक राजनेता बनना चाहती हूं' उन्होंने आगे कहा, इस बारे में मैं जो महसूस करती हूं, वह विरुद्ध है। यह फैसला जनता को करना है, यह फैसला मैं उन पर छोड़ती हूं।
कंगना रणौत का वर्कफ्रंट
कंगना रणौत के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार 'चंद्रमुखी 2' और 'तेजस' में देखा गया था। कंगना की आगामी फिल्म की बात करें, तो वे फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी, जो एक पॉलिटिकल ड्रामा है। अभिनेत्री इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में कंगना अभिनय ही नहीं बल्कि निर्देशन भी कर रही हैं। कंगना के अलावा इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, महिमा चौधरी और पुपुल जयकर भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रकुल प्रीत के घर शुरू हुई शादी की तैयारियां, गिफ्ट्स लिए परिवार संग दिखीं एक्ट्रेस
11 Feb, 2024 02:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी संग अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से आधिकारिक तौर पर शादी की तारीख की पुष्टि नहीं की गई है।
शादी की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं।
फैमिली संग स्पॉट हुईं रकुल
कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस के घर पर अखंड पाठ समारोह हुआ था, जिसकी तस्वीरें खुद रकुल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने कुछ दोस्त और परिवारवालों के साथ नजर आ रही हैं।
इंस्टेंट बॉलीवुड ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि मिठाई का डब्बा और कुछ तोहफों के साथ रकुल अपने परिवार और दोस्तों के साथ गाड़ी से उतरती हुईं नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली के साथ मिलकर पैपराजी के कैमरा में पोज भी दिए। इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।
गोवा में होगी शादी
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कपल 21 फरवरी को गोवा में अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाला है। खबर के अनुसार, जैकी और रकुल गोवा के zeroed में फेरे लेंगे। इनके वेडिंग फंक्शन 19 फरवरी से शुरू हो जाएंगे, जो 21 तक चलेंगे। पहले यह कपल विदेश में शादी करने वाला था, लेकिन फिर पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' में की गई गुजारिश के बाद उन्होंने अपने वेडिंग वेन्यू में बदलाव कर दिया।
इस तारीख को मुंबई में देंगे रिसेप्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल और जैकी अपनी शादी के बाद मुंबई में ही 22 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करने वाले हैं। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं।
पत्नी मान्यता को संजय दत्त ने इस स्टाइल में किया विश
11 Feb, 2024 02:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संजय दत्त हिंदी सिनेमा के वो कलाकार हैं, जिनकी असल जिंदगी काफी रोचक रही है। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू में उनके जीवन के कई अहम पहलूओं का दिखाया गया है।
मान्यता दत्त संग शादी के बाद से संजू बाबा की मैरिड लाइफ एक दम सही रास्ते पर चली है। ऐसे में आज मान्यता और संजय की वेडिंग एनिवर्सरी मनाई जा रही है। इस दौरान संजय दत्त ने अपनी पत्नी को स्टाइल में विश कर महफिल लूटते हुए नजर आ रहे हैं।
संजय दत्त ने वाइफ को विश की वेडिंग एनिवर्सरी
11 फरवरी साल 2008 में संजय दत्त और मान्यता दत्त ने शादी रचा एक दूसरे को हमेशा-हमेशा के लिए अपना जीवनसाथी बनाया। ऐसे में आज 16वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर संजय ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में संजू बाबा और मान्यता की शानदार रोमांटिक तस्वीरें शामिल हैं। इनके साथ वेलकम 3 एक्टर ने कैप्शन में लिखा है।
शादी की सालगिहरह मुबारक हो मां, मेरे जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा बनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने जो मुझे 2 सबसे अद्भुत बच्चे दिए हैं, उसके लिए थैंक्यू, मां आपको सबसे अधिक प्यार करता हूं मां, मैं जब तक इस दुनिया में रहूंगा, अंत तक आपके साथ रहूंगा।
इस तरह से संजय दत्त ने अपनी पत्नी को वेडिंग एनिवर्सरी विश की है। दरअसल वाइफ को मां बुलाने का संजय का स्टाइल बेहद खास है, क्योंकि कई मौके पर अभिनेता इस बात का जिक्र कर चुके हैं, मान्यता ने उनकी देखरेख और साथ मां की तरह ही दिया है। सोशल मीडिया पर संजय और मान्यता के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं मान्यता
दरअसल मान्यता दत्त संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। इससे पहले संजय ने 1987 में ऋचा शर्मा, 1998 में रेहा पिल्लई संग शादियां रचाई थीं, लेकिन एक्टर की ये दोनों शादियां नहीं चली और तलाक हो गया। ऐसे में मान्यता संग तीसरी शआदी कर संजय दत्त ने नए जीवन की शुरुआत की।