मनोरंजन
कार्तिक आर्यन की फिल्म में बड़ा बदलाव, टाइटल को लेकर आई अपडेट
18 Feb, 2024 03:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी अपकमिंग मूवी के अपडेट से जुड़ी जानकारी के लिए टकटकी लगाए रहते हैं। बी टाउन के मोस्ट हैंडसम बैचलर कार्तिक आर्यन की झोली में कुछ इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें फेमस रोमांटिक फ्रेंचाइजी 'आशिकी' का सीक्वल शामिल है।
'आशिकी 3' को लेकर आई अपडेट
'आशिकी 3' मूवी को लेकर अब तक की अब तक कई अपडेट सामने आ चुके हैं। फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए तृप्ति डिमरी से लेकर सारा अली खान तक का नाम सामने आ चुका है। हालांकि, मेकर्स ने किसी भी एक्ट्रेस का नाम कार्तिक आर्यन के अपोजिट कंफर्म नहीं किया है। इस बीच फिल्म के टाइटल में बदलाव होने की खबर सामने आई है। ऐसी चर्चा है कि 'आशिकी' के नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट को 'आशिकी 3' के नाम से नहीं जाना जाएगा।
इस टाइटल से रिलीज होगी फिल्म!
हाल ही में सामने आई जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, कहां गया है कि 'आशिकी 3' के नाम में बदलाव किया गया है। इस फिल्म को 'तू आशिकी है' के नाम से रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी मेकर्स का ऑफिशियल कंफर्मेशन आना बाकी है। भट्ट कैंप की फेमस फ्रेंचाइजी इस फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्ट करेंगे।
कार्तिक आर्यन वर्कफ्रंट
साल 2022 कार्तिक आर्यन के लिए 'सोने पर सुहागा' जैसा साबित हुआ। इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए। कार्तिक को इस मूवी के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था। वहीं, अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी रिलीज किया जाएगा।
कार्तिक ने कुछ दिनों पहले फिल्म की रिलीज के साथ ही विद्या बालन की वापसी की बात भी कंफर्म की थी। 'भूल भुलैया 3' दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। इन दो फिल्मों के अलावा कार्तिक के पास कबीर खान की 'चंदू चैंपियन' भी है।
रश्मिका मंदाना की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, एक्ट्रेस ने कहा.....
18 Feb, 2024 03:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सिनेमा के बाद अब बॉलीवुड में भी अपनी धाक जमा चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। 'एनिमल' फिल्म के बाद एक्ट्रेस के पास कई और बेहतरीन प्रोजेक्ट्स की लाइन लग गई है। प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक्ट्रेस चर्चा में बनी रहती हैं। इस बीच रश्मिका को लेकर एक अहम खबर सामने आई है।
रश्मिका को लेकर आई ये अपडेट
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि हाल ही में एक हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची। वह मौत के मुंह में जाने से बची हैं। एक्ट्रेस के इस पोस्ट से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है।
रश्मिका की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
एक्ट्रेस जिस फ्लाइट से सफर कर रही थीं, उसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। इस दौरान की एक तस्वीर रश्मिका ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की, जहां वह अपनी सीट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा, 'सिर्फ एक सूचना है कि इस तरह हम मौत से बचे हैं।' फोटो में उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा दास भी नजर आ रही हैं।
बता दें कि रश्मिका की यह फ्लाइट मुंबई से हैदराबाद जा रही थी। इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से फ्लाइट 30 मिनट बाद मुंबई लौट गई। इसका कारण टेक्निकल फॉल्ट बताया गया है। इस हादसे में जान का खतरा जरूर बना रहा, लेकिन हर पैसेंजर सकुशल वापस पहुंचा।
रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट
रश्मिका मंदाना की फिल्मों की बात करें, एक्ट्रेस की इस साल 'पुष्पा 2' रिलीज होगी। यह फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी। फिल्म का क्लैश रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' से होगा।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा के एक आलीशान होटल में करेंगे शादी
17 Feb, 2024 04:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और अभिनेता जैकी भगनानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों सितारों की शादी से पहले का जश्न भी शुरू हो गया है। हाल ही में, यह कपल सिद्धिविनायक मंदिर भी बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचा था। रकुल की तुलना में जैकी का स्टारडम भी कुछ कम नहीं है। अभिनेता एक्टिंग से लेकर प्रोड्यूसर तक की कुर्सी पर विराजमान हुए हैं। आइए जानते हैं जैकी से जुड़े कुछ दिलचस्प जानकारी...
जैकी भगनानी ने अभिनय से अपने करियर की शुरुआत की थी। अभिनेता ने साल 2011 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग में कदम रखा था। अभिनेता की पहली फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' में थी, लेकिन अब वह प्रोड्यूसर बन चुके हैं। जैकी नौ फिल्मों में नजर आए हैं, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हो सकी। बाद में जैकी को एक्टिंग में अपना करियर नजर नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने प्रोड्यूसिंग क्षेत्र में अपना हाथ आजमाया। अभिनेता प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे हैं।
जैकी 'रहना है तेरे दिल में', 'कल किसने देखा' और 'फालतू' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। जैकी के प्रोडक्शन हाउस का नाम पूजा फिल्म्स है। उनके बैनर तले 'मिशन लॉइन', 'गणपत' और 'कठपुतली' जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ लगभग 35 करोड़ रुपये है। वहीं रकुलप्रीत सिंह बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं।
रकुल और जैकी काफी वक्त से एक साथ हैं। दोनों की डेटिंग की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। कई मौकों पर ये जोड़ी अक्सर साथ देखी जाती थी। हालांकि, इन्होंने खुलकर कभी अपनों रिश्ते पर बात नहीं की, लेकिन अब ये दोनों सितारे आधिकारिक तौर हमेशा के लिए एक दूसरे के होने के लिए तैयार हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 फरवरी को ये जोड़ी गोवा के एक आलीशान होटल में शादी के बंधन में बंधेगा। गौरतलब है कि गोवा में ही इस जोड़ी के प्यार की शुरुआत हुई थी और यहीं उनका प्यार परवान भी चढ़ा था, जिसके कारण इस जोड़ी ने गोवा में शादी रचाने का फैसला किया है।
सुहानी भटनागर का 19 की उम्र में हुआ निधन, आमिर खान की फिल्म से हई थीं मशहूर
17 Feb, 2024 03:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिनेमा जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जानी-मानी एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। मात्र 19 साल की उम्र में सुहानी ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। सुहानी के निधन की खबर से उनके चाहने वाले दुखी हैं। लोग 'दंगल' गर्ल की वापसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनके निधन की खबर ने फैंस को हिलाकर रख दिया।
फरीदाबाद की रहने वाली सुहानी भटनागर के निधन की वजह पूरे शरीर में पानी भरना बताया जा रहा है। कुछ समय पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी वजह से उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। इलाज में जो दवाएं सुहानी ने लीं, उसका उन्हें ऐसा साइड एफेक्ट पड़ा कि धीरे-धीरे उनके शरीर में पानी भर गया। वह काफी दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं।
कौन थीं सुहानी भटनागर?
सुहानी भटनागर बॉलीवुड की जानी-मानी चाइल्ड आर्टिस्ट थीं। उन्हें आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' (2016) से लाइमलाइट मिली। फिल्म में उन्होंने जूनियर बबीता फोगाट का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। वह कई टीवी एड्स में भी काम कर चुकी थीं।
क्यों फिल्मों से दूर हो गई थीं सुहानी भटनागर?
'दंगल' करने के बाद सुहानी भटनागर के पास यूं तो फिल्मों की लाइन लग जाती, लेकिन एक्ट्रेस ने काम से ब्रेक लेने का फैसला किया था। सुहानी पहले पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती थीं। कई इंटरव्यू में सुहानी कह चुकी थीं कि पढ़ाई के बाद वह फिर से सिनेमा में वापसी करेंगी।
सोशल मीडिया पर थीं एक्टिव
सुहानी भटनागर 25 नवंबर 2021 के बाद से इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव नहीं आई हैं। हालांकि, इससे पहले वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती थीं। सुहानी का ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान रह गए थे। सुहानी का लुक काफी बदल गया था। वह पहले से ज्यादा ग्लैमरस हो गई थीं।
फिलहाल, सुहानी भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन 'दंगल' में उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा।
दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरीं हुमा कुरैशी, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
17 Feb, 2024 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिछले साल करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 8' में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की मौजूदगी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों ने कुछ ऐसे बयान दिए थे, जिसके बाद कपल को बुरी तरह ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी, खासकर दीपिका को।
दीपिका पादुकोण ने एक सेगमेंट में कहा था कि वह शुरू में रणवीर सिंह के लिए सीरियस नहीं थीं और उनके साथ रिलेशनशिप में होते हुए उन्होंने कई दूसरे लोगों को भी डेट किया था। हालांकि, आखिर में दोनों को एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास हुआ। इस खुलासे से लोग हैरान रह गए थे। इस बयान ने एक्ट्रेस को मुसीबत में डाल दिया था और वह सोशल मीडिया पर भी बुरी तरह ट्रोल हुई थीं।
दीपिका पादुकोण की ट्रोलिंग पर बोलीं हुमा कुरैशी
दीपिका पादुकोण की आलोचना पर अब हुमा कुरैशी का रिएक्शन सामने आया है। एक्ट्रेस ने दीपिका का सपोर्ट किया है और कहा कि लोग चाहे कुछ भी करें, ट्रोलिंग तो होनी ही है। आफ्टर आवर्स विद ऑल अबाउट ईव में हुमा ने दीपिका का बचाव करते हुए कहा-
अह क्या बोल सकते हैं। कुछ नहीं बोल सकते हैं। यह बेतुका है। इसको लेकर नॉर्मल रहें। इसमें क्या समस्या है? नहीं, लेकिन हम सेलेब्स एक तरह की स्वादिष्ट चीज पेश करने वाले हैं, जिसकी वे (ट्रोल्स) उम्मीद कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि यह क्या है।
मुझे नहीं लगता है कि किसी और को भी यह पता होगा। हम एक ट्रोलिंग कल्चर में हैं। सभी को ट्रोल करो। ब्लैक पहनने पर भी लोग ट्रोल करते हैं, ब्लैक न पहनो तो भी ट्रोल करते हैं। आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है?
हुमा कुरैशी आगामी फिल्म
जल्द ही हुमा कुरैशी महारानी 3 में नजर आएंगी। पिछले महीने सीरीज का टीजर रिलीज किया गया था। अभी तक इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है।
पहले दिन धड़ाम हुई गुरु रंधावा-सई की फिल्म, इतने लाख से खुला खाता
17 Feb, 2024 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर हफ्ते सिनेमाघरों में कोई न कोई फिल्म जरूर दस्तक देती है। इस हफ्ते थिएटर्स में मशहूर सिंगर गुरु रंधावा और एक्ट्रेस सई मांजरेकर की फिल्म कुछ खट्टा हो जाए रिलीज हुई थी। फिल्म के ट्रेलर से माना जा रहा था कि शायद यह फिल्म दर्शकों को लुभा पाने में कामयाब हो पाएगी और बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई तो कर ही लेगी। मगर ऐसा नहीं हुआ।
जी अशोक के निर्देशन में बनी कुछ खट्टा हो जाए फिल्म की तरह पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी खट्टा ही रहा। फिल्म ने पहले दिन बहुत ही धीमी शुरुआत की है। अपनी आवाज का जादू चलाने वाले गुरु रंधावा की पहली डेब्यू फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे ही बुरा हाल हो गया है। जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...
कैसी रही कुछ खट्टा हो जाए की शुरुआत?
गुरु रंधावा और सई मांजरेकर स्टारर कुछ खट्टा हो जाए कल यानी 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। क्रिटिक्स और दर्शकों से फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने पहले दिन चंद लाखों से ओपनिंग की। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, कुछ खट्टा हो जाए ने पहले दिन सिर्फ 25 लाख रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, यह शुरुआती आंकड़े हैं। सही नंबर्स इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है।
भले ही शुक्रवार को गुरु और सई का जादू न चल पाया हो, लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आने की उम्मीद की जा सकती है।
क्या है कुछ खट्टा हो जाए की कहानी?
फैमिली ड्रामा कुछ खट्टा हो जाए में सई मांजरेकर ने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई है, जो IAS बनने के लिए जी तोड़ मेहनत करती हैं। हालांकि, उनकी शादी गुरु रंधावा से करा दी जाती है। रोमांस, इमोशन और झूठ के साथ कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्न हैं। फिल्म में सई और गुरु के अलावा अनुपम खेर और इला अरुण भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
फिर हाउसफुल 5 में कॉमिक अंदाज में नजर आएंगे जॉनी लीवर, बात करते हुए कही ये बात
17 Feb, 2024 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कितने अजीब रिश्ते हैं यहां के...। पेज 3 फिल्म के इस गाने में बालीवुड का जिक्र था, जहां जो नजर आता है, वह कई बार होता नहीं है। खासकर बॉलीवुड में होने वाली पार्टियों में, जो अब ना के बराबर होती हैं। अभिनेता जॉनी लीवर उन पार्टियों को याद करते हुए बताते हैं कि यह पार्टियां उनके लिए ऐसी जगह होती थी, जहां वह लोगों को देखकर अपना कॉमिक एक्ट बनाते थे। ऐसा करने के लिए उन्हें संगीतकार कल्याण जी ने कहा था।
जॉनी कहते हैं कि फिल्मों में आने से पहले ही मुझे बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी पार्टियों में जाने का मौका मिला था। मैं कल्याण जी-आनंद जी (संगीतकार जोड़ी) के म्यूजिकल ग्रुप में था। उनकी वजह से ही फिल्म इंडस्ट्री में आने का मौका मिला है।
जॉनी लीवर ने खोले अपने दिल के राज
आगे बोले कि उन दिनों बहुत पार्टियां होती थीं। मैं भी कल्याण जी-आनंद जी के साथ जाता था। कल्याण जी जानते थे कि मैं मिमिक्री भी करता हूं। वह कहते थे कि सबको ध्यान से देखो कि कौन असली है, कौन नकली, ताकि इस पर कुछ कामेडी आइटम बना सको। सच कहूं, तो हम सभी कलाकार जो हैं, हमारे लिए हर चीज फिल्में होती हैं। कई बार हम जो नहीं हैं, वैसा खुद को बताना पड़ता है। मन न भी हो, तो लोगों को खुश करना पड़ता है।
साथ ही जॉनी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कम ही ऐसे लोग हैं, जो जैसे हैं, वैसे रहते हैं। बाकी 70 से 80 प्रतिशत नकली लोग हैं। अगर आप पार्टी में नहीं पूछते थे कि आप कैसे हैं, तो लोग कहते थे कि इसको सिस्टम नहीं पता है। अगर आपकी तबियत न भी ठीक हो, तो मुस्कुराकर जवाब देना होता था कि मैं अच्छा हूं। आगे जानी ने बताया कि सबसे बेहतरीन पार्टी फिरोज खान की हुआ करती थी।
अभिनेत्री ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक से दुखी हैं पिता धर्मेंद्र कहा...
17 Feb, 2024 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आयशा टाकिया बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। आयशा ने फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में वह अभिनेता वत्सल सेठ के अपोजिट नजर आईं थीं। इसके अलावा 'टार्जन: द वंडर कार' में अजय देवगन भी नजर आए थे। आयशा भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में, आयशा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। अब अभिनेत्री ने ट्रोल्स के मुंहतोड़ जवाब दिया है।
पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा टाकिया आजमी शुक्रवार को अपने बेटे के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। अभिनेत्री की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गईं और नेटिजंस ने कहा कि वह पहचान में नहीं आ रही थीं। कई यूजर्स ने प्लास्टिक सर्जरी के बाद अपना चेहरा 'बर्बाद' करने के लिए अभिनेत्री को खूब ट्रोल भी किया।
शाहिद-कृति की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की धीमी हुई रफ्तार
16 Feb, 2024 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहिद कपूर और कृति सेनन की साई-फाई रोमांटिक फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने के मिल रही है. 9 फरवरी को फिल्म रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. वैलेंटाइन डे के दिन फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला था, लेकिन अब सातवें दिन एक बार फिर से फिल्म का कलेक्शन घट गया है.
आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने 7वें दिन लगभग 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इससे पहले वैलेंटाइन डे के कारण फिल्म ने रिलीज के बाद अपने पहले बुधवार को 6.75 करोड़ रुपये की छप्परफाड़ कमाई की थी. यह कमाई फिल्म की पहले दिन की कमाई 6.7 करोड़ रुपये के लगभग बराबर थी.
पहले सप्ताह में शाहिद-कृति की फिल्म ने की 44.60 करोड़ रुपये की कमाई
बता दें कि शाहिद-कृति की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने रिलीज के पहले दिन 6.7 करोड़, दूसरे दिन 9.65 करोड़, तीसरे दिन 10.75 करोड़, चौथे दिन 3.65 करोड़, पांचवें दिन 3.85 करोड़ और छठे दिन 6.75 करोड़ की कमाई की. सातवें दिन की कमाई के लेटेस्ट आंकड़ों के साथ फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने पहले सप्ताह में कुल 44.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
फिल्म में कृति सेनन निभा रही रोबोट की भूमिका
फिल्म निर्माता अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर एक रोबोट साइंटिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं, जो सिफरा (कृति सेनन) नाम की रोबोट से प्यार करता है और उससे शादी करने का फैसला करता है. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित है. फिल्म में अनुभवी सितारे धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी हैं.
फिल्म 'मामला लीगल है' का ट्रेलर हुआ रिलीज
16 Feb, 2024 03:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निर्देशक राहुल पांडे की फिल्म कॉमेडी शो 'मामला लीगल है' रिलीज को तैयार है। कोर्ट रूम की कहानी पर आधारित पर इस फिल्म में रवि किशन, निधि बिष्ट, अनंत वी जोशी, नायला ग्रेवाल, अंजुम बत्रा, विजय राजोरिया, यशपाल शर्मा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। शुक्रवार को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया, जिसके जबर्दस्त कॉमेडी दृश्य ने दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ा दिया है।
इस दिन सीरीज होगी रिलीज
कोर्ट रूम के अंदर की कहानी को निर्देशक राहुल पांडे ने बेहतरीन तरीके से पिरोया है। वहीं, फिल्म के अभिनेता भी अपने किरदार में खूब जम रहे हैं। रवि किशन और यशपाल शर्मा वकील की भूमिका में हैं, जिनकी डायलॉग डिलेवरी और कॉमिक टाइमिंग ने सीन को मजेदार बना दिया है। ट्रेलर में जबर्दस्त अदालती पंच लाइन को पेश किया गया है। सीरीज एक मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
पटपड़गंज जिला न्यायालय
सीरीज के ट्रेलर में पटपड़गंज जिला न्यायालय को दिखाया गया है, जहां अभिनेता रवि किशन वीडी त्यागी के रूप में एक चतुर वकील के किरदार में हैं। वे कानून के लंबे हाथ को चुनौती देते हैं। उनके साथ हार्वर्ड एलएलएम की पूर्व छात्रा अनन्या श्रॉफ भी है, जो फिल्म में नैला ग्रेवाल के किरदार में है। ट्रेलर में सुजाता नेगी भी नजर आ रही हैं, उन्होंने निधि बिष्ट का किरदार निभाया है। हालांकि, उन्होंने अभी तक एक भी केस नहीं लड़ा है, लेकिन उन्हें खुद के लिए एसी ऑफिस चाहती हैं। इसके अलावा कोर्ट मैनेजर विश्वास पांडे का किरदार में अनंत वी जोशी नजर आ रहे हैं, जिनका सिर्फ कोट काला है पर दिल नहीं।
रवि किशन ने पहली बार निभाया वकील का किरदार
सीरीज के बारे में बताते हुए अभिनेता रवि किशन ने कहा, 'यह पहली बार है जब मैंने एक वकील का किरदार निभाया है और मैं आपको बता नहीं सकता कि यह कितना मजेदार था। समीर, राहुल और सौरभ के साथ काम करना शानदार रहा, जब उन्होंने पहली बार मुझे इसकी कहानी सुनाई तो मैं इसे मना नहीं कर सका, क्योंकि मैं इन किरदारों की कल्पना कर सकता था। 'खाकी' के बाद नेटफ्लिक्स के साथ यह मेरा दूसरा प्रोजेक्ट है। मुझे यह पसंद है कि वे एक अभिनेता को दो विभिन्न भूमिकाओं के साथ चुनौती देते हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को 'मामला लीगल है' देखने में उतना ही मजा आएगा जितना हमें इसे बनाने में आया है।'
फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' के स्टार गुरु रंधावा ने कही दिल की बात....
16 Feb, 2024 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पंजाबी गायक गुरु रंधावा इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' आज रिलीज हुई है। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेत्री सई मांजरेकर के साथ काम किया है। पिछले दिनों गुरु अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्म के अलावा निजी जिंदगी के बारे में भी मीडिया से खुलकर से बातें करते दिखाई दिए।
सिनेमा से है प्यार
गुरु रंधावा फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। वे अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, 'हर भारतीय की तरह मैं भी जब पर्दे पर शाहरुख खान को रोमांस करते देखता था तब मैं भी उनकी तरह ही रोमांस करना चाहता था। जब मैं सलमान खान को एक्शन करते देखता था तब मैं भी उन्हीं की तरह एक्शन करना चाहता था। मुझे सिनेमा से प्यार है। मैं भी हर हिंदुस्तानी की तरह फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं।'
'दंगल' और 'स्पेशल 26' जैसी फिल्मों ने किया प्रेरित
गुरु रंधावा अपनी बात जारी रखते हुए बोलते हैं, 'मुझे लगता है कि जब आपको एक्टिंग करते देखकर किसी को लगे कि आप एक्टिंग कर रहे हैं तब समझ लीजिए कि आप स्वाभाविक रूप से अभिनय नहीं कर रहे हैं। मैं जब भी इरफान खान, अक्षय कुमार और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारों को पर्दे पर देखता था तब मुझे लगता था कि मुझे भी कुछ ऐसा ही करना है। उनकी फिल्मों ने मुझे काफी प्रेरित किया है।'
अंग्रेजी नहीं आती थी..
गुरु रंधावा मशहूर पंजाबी गायक हैं लेकिन उनके लिए गायक से अभिनेता बनने का यह सफर बिलकुल भी आसान नहीं था। गायक ने खुद कहा, 'मैं एक छोटे से गांव से आता हूं। मुझे गायकी के अलावा कुछ भी नहीं आता था। आप यकीन करेंगे जब मैं अपने गांव से यहां आया था तब मुझे अंग्रेजी में बात कैसे करते हैं यह भी नहीं पता था। मुझे नहीं पता था कि यहां मैं कैसे काम कर पाऊंगा, लेकिन धीरे-धीरे मैंने सब सीख लिया। अब बस इंतजार है कि जैसे लोगों ने मेरी गायकी को पसंद किया है बिल्कुल उतना ही प्यार वे मेरी इस फिल्म को भी दें।'
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन हुए शुरू
16 Feb, 2024 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। अखंड पाठ के बाद अब ढोल नाइट के साथ बाकी फंक्शन्स की भी शुरुआत हो चुकी है। कुछ दिनों पहले एक ही एक वीडियो देखने को मिला था, जिसमें जैकी भगनानी का घर लाइट्स और फूलों से सजा हुआ दिखाई दिया।
अब बीती रात होने वाली दुल्हन रकुल प्रीत सिंह ढोल नाइट के लिए जैकी के घर जाती हुई नजर आईं। हालांकि, इस दौरान वह सामने नहीं आईं। पैपराजी ने उन्हें बस गाड़ी के अंदर से ही कैप्चर किया था।
जैकी भगनानी के घर पहुंचीं रकुल
सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इंस्टेंट बॉलीवुड ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रकुल प्रीत अपने होने वाले पति जैकी भगनानी के घर ढोल नाइट के लिए जाती हुई नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। ऐसे में कुछ पैपराजी ने उन्हें गाड़ी के अंदर से कैप्चर किया। वहीं, रकुल और उनके परिवार वालों के चेहरे पर शादी की एक्साइटमेंट साफ दिखाई दे रही थी।
बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की शादी के कुछ फंक्शन मुंबई में ही होंगे। इसके बाद शादी गोवा में होगी, जिसमें दोस्त और परिवार के कुछ खास लोग शामिल होंगे।
हनीमून पर नहीं जाएगा कपल
हाल ही में यह खबर आई थी कि अपने काम की वजह से इस कपल ने शादी के बाद अपने हनीमून को पोस्टपोन कर दिया है। एक तरफ जैकी जहां 'बड़े मिया छोटे मिया' को लेकर व्यस्त हैं। वहीं, शादी के एक हफ्ते बाद रकुल भी अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती हैं।
मुंबई में देंगे रिसेप्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल और जैकी अपनी शादी के बाद मुंबई में 22 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करने सकते हैं। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं।
13 हजार फीट की ऊंचाई से दुबई में लॉन्च हुआ सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' का पोस्टर
15 Feb, 2024 01:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले लंबे समय से अपनी मचअवेटेड फिल्म 'योद्धा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अब फिल्म का पोस्टर सामने आ चुका है. मूवी के इस नए पोस्टर को बेहद रोमांचक तरीके से रिलीज किया गया है.
'योद्धा' बनकर यूं आसमान में लहराएं सिद्धार्थ मल्होत्रा
इसका एक वीडियो फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाफंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरफ से आसमान में फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है. बता दें कि फिल्म का पोस्टर को 13 हजार फीट की ऊंचाई से दुबई में लॉन्च किया गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग पोस्टर को लेकर प्लेन के अंदर जाते हैं और फिर पोस्टर को लेकर प्लेन से छलांग मारते हं. इसके बाद पोस्टर खुलता है और फिल्म के हीरो का लुक सामने आता है. बता दें कि हिंदी सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फिल्म का पोस्टर इतनी उचाई से लॉन्च किया गया हो.
इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर
वहीं इस नए पोस्टर के साथ एक्टर ने फिल्म के टीजर की घोषणा भी कर दी है. 19 फरवरी को फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा. वहीं सिद्धार्थ का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. पोस्ट पर कमेंट्स का बाढ़ आ गई है. फैंस उनके इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बता दें कि 13 मार्च को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
फिल्म में एक ऐसा योद्धा की कहानी दिखाई गई है, जो एयरप्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों के खिलाफ लड़ता है और प्लेन मैं मौजूद सभी पैसेंजर को सही सलामत वापस लेकर आता है. वहीं इस योद्धा के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे, जो एक सोल्जर की भूमिका निभाएंगे. इस फिल्म के पहले 'शेरशाह' में सिद्धार्थ एक सोल्जर की भूमिका निभा चुके हैं. वहीं इस फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे.
सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं प्रीति जिंटा, नई शुरुआत से पहले लिया आशीर्वाद
15 Feb, 2024 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
90's की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा जब-जब सिल्वर स्क्रीन पर नजर आती हैं अपनी अदाकारी और अदाओं से फिल्मी ऑडियंस को दीवाना बना जाती हैं. फिलहाल प्रीति जिंटा एक लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं, लेकिन जल्द ही एक्ट्रेस के फैंस का यह इंतजार खत्म होने वाला है. जी हां...प्रीति जिंटा बॉलीवुड में कई सालों के गैप के बाद कमबैक करने जा रही हैं. बॉलीवुड वापसी से पहले प्रीति जिंटा ने सिद्धिविनायक मंदिर जाकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया है. सिद्धिविनयाक मंदिर के दर्शन की वीडियो एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है.
नई शुरुआत से पहले लिया आशीर्वाद
प्रीति जिंटा ने अपने X अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में प्रीति जिंटा पिंक रंग के सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. प्रीति जिंटा ने अपने नए वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है. प्रीति ने लिखा- 'गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेकर किसी चीज की शुरुआत करना सबसे बेस्ट है. जब भी मैं यहां आती हूं, तो मेरा अंतर्मन बहुत ही शांत महसूस करता है और मुझे बहुत खुशी होती है. इस बार मंदिर आना मेरे लिए और भी ज्यादा खास था क्योंकि इस बार मेरे साथ मां थीं. आप सबके लिए जो सिद्धिविनायक जाना चाहते हैं लेकिन उन्हें जाने का मौका नहीं मिल रहा, उनके लिए अंदर की कुछ झलकियां हैं...'
2024 में बॉलीवुड वापसी कर रहीं प्रीति जिंटा!
प्रीति जिंटा ने अपने कैप्शन में लिखा- 'उम्मीद करती हूं, आप यहां जल्द ही आएं, आपको बहुत ही अच्छा महसूस होगा. सिद्धिविनायक मंदिर के सभी लोगों का इतने अच्छे दर्शन करवाने के लिए धन्यवाद.' बता दें, प्रीति जिंटा कई सालों के बाद सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. इससे पहले प्रीति जिंटा और सनी देओल 'ये रास्ते हैं प्यार के', 'फर्ज' और 'द:हीरो लव स्टोरी ऑफ स्पॉय' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
शाहरुख खानकी फिल्म 'डंकी' ने इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक
15 Feb, 2024 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'डंकी' पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई और शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने में सफल रही। वहीं, जो दर्शक सिल्वर स्क्रीन पर इसका लुत्फ नहीं उठा सके थे, वो इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, अब यह इंतजार खत्म हो चुका है। 'डंकी' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। आइए जानते हैं कि मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है-
कुछ घंटे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने शाहरुख खान का एक वीडियो जारी कर फैंस का उत्साह बढ़ा दिया था। सुपरस्टार ने कहा कि मंच पर जल्द ही कुछ विशेष आने वाला है, जिससे नेटिजन्स के बीच बड़ी चर्चा हुई। अब यह विशेष नेटफ्लिक्स पर आ चुका है, और यह कुछ और नहीं शाहरुख खान, तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'डंकी' है। 'डंकी' अब अंग्रेजी सब-टाइटल के साथ हिंदी ऑडियो में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। हालांकि, ऐसी चर्चा थी कि फिल्म का प्रीमियर जियो सिनेमा पर होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित 'डंकी' प्यार और दोस्ती की एक गाथा है, जो बेतहाशा असमान कहानियों को एक साथ जोड़ती है। निर्देशक राजकुमार हिरानी, जो मुद्दों को कॉमेडी और भावना के साथ मिश्रित करने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म में भी अपने शानदार निर्देशन की छाप छोड़ते नजर आए हैं। 'डंकी' अवैध रूप से अपने पसंदीदा देश में घुसने की प्रक्रिया यानी 'डंकी फ्लाइट्स' पर आधारित है।
'डंकी' की ओटीटी रिलीज पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए किंग खान कहते हैं, 'डंकी एक विशेष फिल्म है, और यह मेरे दिल के बहुत करीब है। हम आभारी हैं कि हम इस खूबसूरत कहानी को नेटफ्लिक्स के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों के साथ साझा कर सकते हैं। फिल्म भावनाओं की एक रोलरकोस्टर सवारी है, और मुझे उम्मीद है कि दोस्तों के एक समूह की यह असाधारण यात्रा विश्व स्तर पर दिल जीतेगी।'
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' को अद्भुत अभिनय से भरपूर इसके प्यारे कथानक के लिए दर्शकों से बहुत प्यार मिला है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे शानदार कलाकार हैं।