मनोरंजन
शार्क टैंक इंडिया 3 में ननद-भाभी के प्रोडक्ट ने जजेस को इम्प्रेस, नहीं पसंद आया ब्रांड का नाम
21 Feb, 2024 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छोटे-छोटे स्टार्टअप्स को बड़े लेवल पर प्रमोट करने और उन्हें बड़े पैमाने पर बिजनेस लेवल आईडिया बनाने के लिए चर्चित शो 'शार्क टैंक' के तीसरे सीजन में कई प्रतिभाशाली लोगों को मौका मिलता आया है। इस बार के एपिसोड में ननद-भाभी ने पार्टिसिपेट किया, जिन्होंने पिचर्स के सामने ऐसा ब्रांड, जिस देखने के बाद वह आपत्ति में पड़ गए कि इसे खरीदा जाए या नहीं।
इस बार के एपिसोड में सिस्टर इन लॉ की जोड़ी (ऋचा कपिला और वानिया चिग काबरा) आईं, जिनका प्रोडक्ट टीनएज लड़कियों के लिए लिंगरी ब्रांड बनाने से जुड़ा था। इन्होंने शार्क (जजेस) को बताया कि इनके पास पहले भी एक ब्रांड था, लेकिन उससे बात नहीं बनी। बिजनेस को कुछ खास प्रॉफिट नहीं हुआ।
जजेस को पसंद आया ननद-भाभी का प्रोडक्ट
ऋचा और वानिया ने जजेस अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, अमन गुप्ता, नमिता थापर और अमित जैन के सामने अपना बिजनेस आईडिया प्रेजेंट किया। इसकी कीमत उन्होंने 1 परसेंट इक्विटी पर 80 लाख की लगाई। जजेस को इनका प्रोडक्ट तो पसंद आया, लेकिन नाम न पसंद आने की वजह से बात बिगड़ती नजर आई।
ऋचा और वानिया ने बताया कि इनके ब्रांड की खास बात यह है कि अगर कस्टमर का कोई सवाल है या कोई भी समस्या है, तो इसके लिए वह गायनोलॉजिस्ट से बात कर सकते हैं। इसके लिए ऋचा और वानिया ने गायनोलॉजिस्ट के साथ टाईअप तक कर रखा है। इसके साथ ही इन्होंने कुछ योगा प्रोडक्ट्स के बारे में भी बताया।
नहीं पसंद आया ब्रांड का नाम
जज अमन ने कहा कि उन्हें प्रोडक्ट तो पसंद आया, लेकिन प्रोडक्ट का नाम नहीं। वह बिजनेस में पैसा लगाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि इससे पैसा बनेगा। उनका घाटा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर वह उनके साथ काम नहीं कर पाएंगे। इसके बाद वानिया बताती हैं कि उनकी बेटी अमन की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने उनके ब्रांड के हैडफोन तक खरीदे हैं।
आखिर इस डील पर बनी बीत
आखिर में विनीता और नमिता ने 2 परसेंट इक्विटी पर 80 लाख का ऑफर दिया। काफी सोचने के बाद ऋचा इस डील पर एग्री कर लेती हैं। इसके बाद एक स्वीट जेश्चर दिखाते हुए अमन ने वानिया की बेटी के नोट भी लिखा, जिसे सिर्फ उसे ही पढ़ने के लिए दिया।
मंगलवार शाहिद-कृति की फिल्म 'तेरी बातों में उलझा जिया' पर पड़ा भारी
21 Feb, 2024 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैलेंटाइन वीक में सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की रिलीज को 12 दिन पूरे हो चुके हैं। इस रोबोटिक प्रेम कहानी की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर जोरदार हुई थी।
शाहिद कपूर-कृति सेनन की शानदार केमिस्ट्री ने पहली बार ही दर्शकों का खूब दिल जीता था। हालांकि, अब धीरे-धीरे जैसे दिन बीत रहे हैं, फाइटर की तरह ही शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का कलेक्शन डाउन होने लगा है।
सोमवार के बाद फिल्म का मंगलवार को कलेक्शन और भी ज्यादा गिर गया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की चलिए जानते हैं-
मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर तेरी बातों ने... कमाए इतने करोड़
शाहिद कपूर और कृति की रॉम-कॉम फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा तो बहुत ही तेजी से पार कर लिया था। सेकंड सन्डे पर भी फिल्म की कमाई काफी अच्छी हुई थी, लेकिन जैसे ही मंडे आया वैसे ही 6 करोड़ का सिंगल डे पर बिजनेस करने वाली ये फिल्म सीधा 2 करोड़ पर आ पहुंची।
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' पर वर्किंग डे काफी भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म ने सिंगल डे पर महज 2.16 करोड़ का बिजनेस किया है, जो सोमवार के कलेक्शन के मुकाबले कम है।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 12 डेज कलेक्शन-
इंडिया टोटल कलेक्शन- 62.61 करोड़ रुपए
मंगलवार सिंगल डे कलेक्शन- 2.16 करोड़ रुपए
अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शाहिद-कृति की फिल्म ने कमाए इतने करोड़
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की जिस तरह से जोरदार शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर हुई थी, उससे हर किसी को यही उम्मीद थी कि ये मूवी जल्द ही इंडिया में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी, लेकिन 12 दिन बीतने के बाद अब ये होता मुश्किल नजर आ रहा है। 9 फरवरी 2024 में रिलीज हुई शाहिद कपूर-कृति सेनन और धर्मेंद्र स्टारर इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 62.61 करोड़ का बिजनेस किया है।
अब इस फिल्म के पास 100 करोड़ कमाने के लिए महज 18 दिन और बचे हैं और अगर वर्किंग डेज पर फिल्म का हाल ऐसा रहा, तो इस क्लब में शामिल होना फिल्म का मुश्किल हो सकता है। इस फिल्म के गले की फांस बनने के लिए अजय देवगन आर माधवन स्टारर 'शैतान' आठ मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
विद्या बालन के नाम पर लोगों से ठग रहा था पैसे, एक्ट्रेस ने मुंबई में दर्ज करवाई FIR
21 Feb, 2024 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोशल मीडिया आज के समय में बॉलीवुड स्टार्स को लोगों से जोड़े रखने के लिए जहां फायदेमंद है, तो वहीं दूसरी तरफ कभी-कभी ये सितारों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। कई बार बॉलीवुड सितारों के नाम पर फेक आईडी बनाकर कई लोग उसका गलत इस्तेमाल करते हैं।
हाल ही में अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है विद्या बालन का, जहां उनके नाम पर एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगी की है। इस शख्स के खिलाफ विद्या ने मुंबई पुलिस में अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई है। क्या है ये पूरा मामला, चलिए जानते हैं-
विद्या बालन के खिलाफ फेक आईडी बनाकर शख्स कर रहा था ठगी
मिडिया रिपोर्टर रिपोर्टर के अनुसार विद्या बालन ने हाल ही में मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एक अनजान शख्स के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।
इस रिपोर्ट में ये बताया गया कि विद्या बालन के नाम से एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाई हुई है, जहां पर वो लोगों से पैसों की डिमांड कर रहा था। इतना ही नहीं, वह शख्स विद्या बालन के नाम पर सिर्फ पैसों की ठगी नहीं कर रहा था, बल्कि उन्हें नौकरी दिलाने का वादा भी कर रहा था। मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 66 के तहत यह मामला दर्ज किया है।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं विद्या बालन
विद्या बालन फिल्मों में भले ही इन दिनों कम नजर आ रही हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। विद्या बालन के इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह आए दिन फैंस के साथ मजेदार रील्स शेयर करती हैं।
विद्या बालन की फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस एक बार फिर से जल्द ही बड़े पर्दे पर मंजुलिका बनकर लौटने वाली हैं। कुछ दिनों पहले ही कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया-3' में ओरिजिनल मंजुलिका का वेलकम किया था।
शाह रुख खान ने पठान 2 से किया शानदार कमबैक
20 Feb, 2024 02:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लगभग 5 साल बाद फिल्म पठान के जरिए शाह रुख खान ने फिल्मी दुनिया में कमबैक किया था। एक्टर ने इस मूवी के जरिए ऐतिहासिक वापसी करते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।
इस बीच शाह रुख खान की इस पहली स्पाई थ्रिलर फिल्म के पार्ट 2 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही, जिसे जानकर यकीनन तौर अभिनेता के फैंस के चेहरे खिलने वाले हैं। ऐसे में आइए इस लेख में जानते हैं कि शाह रुख की पठान 2 को लेकर क्या लेटेस्ट अपडेट सामने आया है।
शाह रुख खान की पठान 2 के बारे में पढ़े ये अपडेट
साल 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर शाह रुख खान की फिल्म पठान को रिलीज किया गया। इस मूवी का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद और निर्माता की बागडोर यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा ने संभाली। शाह रुख के अलावा फिल्म पठान में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में मौजूद रहे।
इस बीच पठान 2 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार शाह रुख खान और फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा पठान 2 को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों पठान 2 पर प्लानिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इस साल के अंत में इसकी शुरुआत भी कर सकते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस की एक्साइमेंट बढ़ती हुई नजर आ रही है।
मालूम हो कि पठान 2 अगर बनती है तो ये यशराज बैनर की 8वीं स्पाई थ्रिलर मूवी साबित होगी। इससे पहले आदित्या चोपड़ा की फिल्म पठान वर्सेज टाइगर को लेकर भी कई खबरें सामने आ चुकी हैं।
बॉक्स ऑफिस पर पठान ने काटा गदर
शाह रुख खान की पठान ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर काटा था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस मूवी ने इंडिया में नेट 543 करोड़ का बंपर कारोबार किया। जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 1050 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया था।
महारानी अवतार में विक्की की मां, बहू Ankita Lokhande ने की सास की सेवा
20 Feb, 2024 02:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंकिता लोखंडे की सास और विक्की जैन की मां रंजना जैन 'बिग बॉस 17' में अपनी प्रेजेंस को लेकर खूब चर्चा में रहीं। विक्की की मां को अंकिता को बार-बार ताने मारने को लेकर खूब आलोचना सहनी पड़ी थी। लोगों ने उनकी तुलना टीवी की वैम्प तक से कर दी थी। अब एक बार फिर विक्की की मां चर्चा में आ गई हैं।
'बिग बॉस 17' से पॉपुलर हुईं विक्की जैन की मां का एक वीडियो इस वक्त सुर्खियां बटोर रहा है। महारानी अवतार में विक्की की मां की अंकिता और बाकी बहुएं पूजा अर्चना करती हुई नजर आईं। इंटरनेट पर जैसे ही यह वीडियो सामने आया, लोगों ने उनकी तुलना 'राधे मां' तक से कर दी।
विक्की जैन की मां बनीं महारानी
विक्की जैन की मां रंजना जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। क्लिप के साथ लिखा गया है, "आप उन्हें प्यार करें, नफरत करें या नजरअंदाज करने की कोशिश करें... लेकिन आप बिक्की की माताजी के आकर्षण का विरोध नहीं कर सकते हैं। विक्की जैन की मां माताजी की तरह लग रही हैं।"
क्लिप में विक्की की मां को दुल्हन की तरह सजे हुए देखा जा सकता है। वह येलो कलर के आउटफिट के साथ ग्रीन कलर का दुपट्टे ओढ़े हुए नजर आ रही हैं। नाक में नथ, मांग टीका, चोकर, मल्टीलेयर्ड हार और चूड़ियों में किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं। वह स्टेज पर बैठी हुई दिख रही हैं। इस बीच एक महिला उनके चरणों में भी बैठ गई।
अंकिता ने की सास की पूजा
विक्की जैन की मां का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्लिप में विक्की की मां बैठी हुई हैं और अंकिता लोखंडे व उनकी जेठानी कोई रस्म करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान अंकिता लाल रंग की साड़ी में दिखाई दे रही हैं।
बता दें कि विक्की के माता-पिता ने तीर्थंकर भगवान की माता वामादेवी और पिता अश्वसेन का किरदार निभा रहे हैं। यह वीडियो विक्की के भाई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
रवीना ने बातचीत के दौरान किया खुलासा; बेटी राशा को उनका रील्स बनाना नहीं है पसंद
19 Feb, 2024 03:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन हाल ही में, वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आईं। इस सीरीज को दर्शकों ने खूब सराहना मिली। रवीना अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों के जरिए सुर्खियां बटोरती हैं। अभिनेत्री की बेटी राशा, अजय देवगन और उनके भतीजे अमन देवगन के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रवीना ने हाल में, बातचीत के दौरान खुलासा किया कि राशा को उनका रील्स बनाना पसंद नहीं है।
रवीना को है मजेदार रील्स बनाना पसंद
रवीना ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उनका रील्स बनाना राशा को पसंद नहीं है। इसके लिए राशा अक्सर रवीना को डांटती हैं। अभिनेत्री ने कहा, 'जब इंस्टाग्राम की बात आती है, तो मैं बहुत बेकार हूं और मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है। मैं रील्स बनाते हुए सच में बहुत गलतियां करती हूं। जब मेरी टीम मुझसे रील पोस्ट करने के लिए कहती है, तो मैं कोई मजेदार रील बनाने के लिए चुनती हूं, क्योंकि मुझे ऐसी ही रील्स पसंद आती हैं।'
'वाह ट्रेंड' पर रवीना ने बनाई थी रील
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैं बिना यह सोचे कि मैं एक कलाकार हूं, इस तरह की रील्स बनाती हूं। तब राशा मुझसे कहती हैं, 'मम्मा, आप ये रील्स नहीं बना सकतीं, ये अच्छी नहीं हैं। हालांकि, मुझे रील्स बहुत पसंद आती हैं।' रवीना ने आगे बताया कि कुछ महीने पहले जब 'वाह' ट्रेंड चला, तो मैंने भी इस पर रील बनाई थी। राशा को यह पसंद नहीं आई और उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम से हटाने के लिए कहा। हालांकि, तभी इस ट्रेंड पर दीपिका ने रील बनाई। तभी मैंने राशा को भेजा और कहा, 'देखो, हर कोई इसे बना रहा है, सिर्फ इसलिए कि दीपिका ने इसे बनाया।'
रवीना टंडन का वर्कफ्रंट
रवीना हाल ही में, वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आईं, जिसमें उन्होंने इंद्राणी कोठारी का किरदार निभाया है। रवीना के आलावा इसमें वरुण सूद और नम्रता शेठ भी हैं। यह सीरीज 26 जनवरी 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई। ये सीरीज यूएस की ऑरिजिनल सीरीज 'रिवेंज' पर आधारित है। 'कर्मा कॉलिंग' का निर्देशन रुचि नारायण के जरिए किया गया है। वहीं, उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करे तो, रवीना 'वेलकम' के तीसरे भाग 'वेलकम टू द जंगल' में लंबे समय बाद अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म दिशा पटानी, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और संजय दत्त जैसी कई बड़े अभिनेता महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।
निर्माता बोनी कपूर ने की पुष्टि; राम चरण के साथ 'आरसी 16' में भूमिका में नजर आएंगी जान्हवी
19 Feb, 2024 03:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जान्हवी कपूर इन दिनों अपने तेलुगु डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक तरफ जहां अभिनेत्री जूनियर एनटीआर के साथ 'देवरा' में मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। वहीं, दूसरी ओर खबर थी कि वे राम चरण के साथ 'आरसी 16' में भी अभिनय करेंगी। इस बीच, अब फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए पुष्टि की है कि जान्हवी ने अपना दूसरा तेलुगु प्रोजेक्ट साइन किया है। वे जल्द ही बुची बाबू सना के साथ अपने आगामी प्रोजेक्ट में राम चरण के साथ स्क्रीन साझा करेंगी।
राम चरण और सूर्या के साथ काम करेंगी जान्हवी
बोनी ने कहा, 'मेरी बेटी पहले ही जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर चुकी है। वे जल्द ही वह राम चरण के साथ भी एक फिल्म शुरू करेंगी। रामचरण और जूनियर एनटीआर दोनों लड़के बहुत अच्छे हैं। जान्हवी बहुत सारी तेलुगु फिल्में देख रही हैं और उनके साथ काम करके वे धन्य महसूस करती हैं। मुझे उम्मीद है कि जान्हवी की फिल्म देवरा दर्शकों को पसंद आएगी। जान्हवी जल्द ही सूर्या के साथ भी स्क्रीन साझा करेंगी।' उन्होंने अपनी पत्नी श्रीदेवी को याद करते हुए कहा, 'श्रीदेवी ने भी कई भाषाओं में अभिनय किया, मुझे उम्मीद है कि मेरी बेटी भी ऐसा ही करेगी।'
'देवरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं जान्हवी
जान्हवी कपूर फिलहाल जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'देवरा' में काम कर रही हैं। इस फिल्म से अभिनेत्री अपना तेलुगु डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है। प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको, नारायण, कलैयारासन, मुरली शर्मा और अभिमन्यु सिंह सहायक कलाकारों का हिस्सा हैं। वहीं, 'आरसी16' में उनकी भूमिका उन्हें तेलुगु सिनेमा में अपने अभिनय कौशल को प्रदर्शित करने का एक और शानदार मौका मिल गया है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही जान्हवी के फैंस उत्साहित हो गए हैं।
मुख्य भूमिका में नजर आएंगे ये सितारे
रामचरण की फिल्म 'आरसी 16' की बात करें, तो इसका निर्देशन बुच्ची बाबू सना के जरिए किया जाएगा। आरसी 16 में रामचरण के अलावा जान्हवी कपूर और शिव राजकुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कन्नड़ सुपस्टार शिवा इस फिल्म से अपना तेलुगु डेब्यू करने जा रहे हैं।
गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी मिलने पर, दबंग खान के परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई सुरक्षा
19 Feb, 2024 02:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बाॅलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की सुरक्षा तो हाल ही में पुलिस ने कड़ी की है, अब उनकी फैमिली की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इसके पीछे गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई से मिलने वाली जान से मारने की धमकियां हैं। मुंबई पुलिस की तरफ से उन्हें याई-प्लस सिक्योरिटी पहले ही मुहैया करवाई जा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अब सलमान के परिवार और उनके जीजा यानी उनकी बहन के पति आयुष शर्मा की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।
आयुष शर्मा की सुरक्षा कड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के जीजा को भी पुलिस सुरक्षा दी गई है। अब वह जहां भी जाएंगे, उनकी सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात होंगे। अगर उन्हें किसी पब्लिक इवेंट या फिर फिल्म से जुड़ी किसी प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए बाहर जाना हो, तो उन्हें सलमान के बुलेटप्रूफ वाहन में यात्रा करने के लिए कहा गया है। सलमान को पहले से ही कड़े सुरक्षा एहतियात के कारण अपना निजी हथियार रखने की इजाजत दी गई थी।
परिवार की सुरक्षा पर फोकस
अभी से नहीं, बल्कि 2022 से ही सलमान को गैंगस्टर बिश्नोई से जान से मारने की धमकी मिल रही थी, तभी से समय-समय पर उनक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम मुंबई पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं। पिछले साल नवंबर में मिली धमकियों के बाद भी मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए। अब इसी को बढ़ाते हुए उनकी फैमिली को भी सुरक्षा घेरे में लिया गया है, जिसमें मुख्यतौर पर उनके जीजा आयुष शर्मा हैं।
सल्लू की गाड़ी में चलेंगे आयुष!
हाल ही में सलमान ने अपनी सुरक्षा के लिए खासतौर पर महंगी बुलेटप्रूफ गाड़ी खरीदी। इसी गाड़ी में अब उनके जीजा को भी यात्रा करने के लिए कहा गया है। आए दिन मिल रही धमकियों की वजह से कहीं न कहीं पूरा परिवार डर में है। इसी वजह से मुंबई पुलिस का फोकस उनके परिवार सुरक्षा पर भी है। आयुष की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो वह एक एक्शन थ्रिलर ‘रुस्लान’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म के किसी भी प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लेने के लिए अब आयुष की सिक्योरिटी में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। साथ ही उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है। सुरक्षा के इस मसले पर पूरा बाॅलीवुड और सलमान के फैंस लगातार उनके समर्थन में हैं।
दीपिका पादुकोण ने इंटरनेशल इवेंट में दिखाई भारतीय संस्कृति की झलक, साड़ी पहन सेट किया ट्रेंड
19 Feb, 2024 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी हर अदा से फैंस का दिल जीत लेती हैं। देश से लेकर विदेशों तक अपना नाम सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में दर्ज करवाने वाली 'छपाक' एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बीते दिनों लंदन में हुए BAFTA इवेंट में अपने ग्लैमरस लुक से हर किसी का दिल चुराती हुई नजर आईं।
हमेशा फैशन ट्रेंड सेट करने वालीं दीपिका ने इस खास मौके पर शिमरी ऑफ व्हाइट रंग की साड़ी के साथ कट स्लीव्स ब्लाउज में बेहद ही खूबसूरत अंदाज में नजर आईं।
वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब किसी इंटरनेशल प्लेटफॉर्म पर दीपिका पादुकोण ने साड़ी पहनकर भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई हो, इससे पहले भी ग्लोबल स्तर पर हुए इन बड़े इवेंट्स पर दीपिका पादुकोण ने साड़ी पहनकर सिर्फ सुर्खियां ही नहीं बटोरी, बल्कि एक नया ट्रेंड भी सेट किया।
दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहनी थी साड़ी
जहां अधिकतर एक्ट्रेस इंटरनेशनल इवेंट्स में वेस्टर्न आउटफिट ही कैरी करती हैं, तो वहीं दीपिका पादुकोण ने कई ग्लोबल इवेंट में साड़ी पहनने का एक नया ट्रेंड बनाया। उन्होंने BAFTA से पहले साल 2022 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के उदघाटन समारोह में सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गयी साड़ी पहनी।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ काले और गोल्डन रंग की साड़ी में दीपिका ने अपने रेट्रो लुक से हर किसी को दीवाना बना दिया था।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका ने दो बार पहनी साड़ी
दीपिका पादुकोण साल 2022 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर्स के तौर जुड़ी थीं। इस दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति की छवि को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर बेहद ही खूबसूरत से पेश किया। उन्होंने सब्यासाची के अलावा जो अपना दूसरा लुक चुना, वो भी साड़ी ही था।
अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की गयी ऑफ व्हाइट रंग की साड़ी में दीपिका पादुकोण की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। इस लुक के साथ उन्होंने पर्ल नेकलेस कैरी किया।
साल 2010 में भी इस इंटरनेशल प्लेटफॉर्म पर पहन चुकी हैं साड़ी
दीपिका पादुकोण ने साल 2017 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने हसीन लुक से फैंस के दिलों पर छुरियां चलाई थीं, लेकिन शायद आपको इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि दीपिका ने साल 2017 में नहीं, बल्कि 2010 में ही कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू कर दिया था।
जब दीपिका पादुकोण ने अपना ग्लोबल इवेंट पर डेब्यू किया था, उस दौरान भी एक्ट्रेस ने साड़ी ही चुनी। कान्स के रेड कारपेट पर वह पहली बार व्हाइट रंग की साड़ी के साथ शिमरी ब्लाउज में दिखाई दी थीं, जिसमें गोल्डन रंग का बॉर्डर था। इस इवेंट में दीपिका पादुकोण बिंदी और बन में बला की खूबसूरत लग रही थीं।
इस अवॉर्ड फंक्शन में भी दीपिका लगीं बेहद खूबसूरत
विदेशों में होने वाले इवेंट के साथ-साथ दीपिका पादुकोण ने इंडिया में होने वाले कई इवेंट्स में भी साड़ी पहनकर भारतीय संस्कृति को रिप्रेजेंट किया। उन्हें इंडियन लुक में देख फैंस अक्सर अपना दिल हार बैठते हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल के अलावा टाइम 100 इम्पेक्ट अवॉर्ड को अटेंड करने पहुंची गोल्डन रंग की शिमरी साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और न्यूड मेकअप लुक से हर किसी का दिल जीत लिया था।
दीपिका पादुकोण के अलावा भी कई अभिनेत्रियां हैं, जो इंटरनेशल प्लेटफॉर्म पर अवॉर्ड लेने के लिए जब पहुंची तो उन्होंने वेस्टर्न लुक छोड़कर इंडियन लुक अपनाया। हाल ही में आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण के नक्शे कदम पर चलती हुई नजर आई थीं और जॉय अवॉर्ड्स में साड़ी पहनकर इंडिया को रिप्रेजेंट किया था।
मुनव्वर फारुकी की फ्रेंड खतरों के खिलाड़ी 14 में आएंगी नजर, रोहित शेट्टी के शो में जगह पक्की?
19 Feb, 2024 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खतरों के खिलाड़ी के नए 14वें धमाकेदार सीजन के लिए कलर्स ने अपनी कमर कस ली है। रोहित शेट्टी के ब्रांड न्यू स्टंट बेस्ड सीजन को टेलीविजन पर आने में अभी समय है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने कंटेस्टेंट की लिस्ट बनाना शुरू कर दी।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के लिए भी बड़े-बड़े स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं। इस शो के लिए अब तक मुनव्वर फारुकी से लेकर, ईशा मालवीय, मनीषा रानी, विवेक दाहिया और शोएब इब्राहिम जैसे सितारों के नाम सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी की सबसे खास दोस्त का नाम इस शो में बतौर कंटेस्टेंट कन्फर्म हो चुका है।
खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए इस कंटेस्टेंट का नाम कन्फर्म?
बीते दिनों खबर आई थी कि अभिषेक कुमार का नाम रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए कन्फर्म हुआ है, लेकिन उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है।
अब हाल ही में बिग बॉस 17 की खबरें देने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ने बताया है कि बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी के बाद अब उनकी खास दोस्त मनारा चोपड़ा का नाम भी कलर्स के इस स्टंट बेस्ड शो के लिए कन्फर्म हो चुका है। वह जल्द ही रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में मुनव्वर फारुकी के साथ एक बार फिर से दो-दो हाथ करते हुए दिखाई देंगी।
कौन से महीने में शुरू होगा KKK14 की शूटिंग
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 की बात करें तो इस शो की शूटिंग अप्रैल महीने के एंड या फिर मई के महीने में शुरू होगी। वैसे तो हर साल सिंघम अगेन डायरेक्टर रोहित शेट्टी के शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में होती है, लेकिन इस बार लोकेशन क्या होगी, अब तक ये डिस्क्लोज नहीं हुआ है।
माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी का शो खत्म होने के बाद मिड जुलाई में खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन ऑन एयर हो सकता है।
आयशा टाकिया ने ट्रोल्स को दिया जवाब, कहा- "मैं कभी सुर्खियों में नहीं रहना चाहती''
19 Feb, 2024 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वॉन्टेड एक्ट्रेस आयशा टाकिया कुछ दिन पहले मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस का हुलिया देख लोग हैरान रह गए थे। बदले हुए अवतार के चलते आयशा को बुरी तरह ट्रोल किया गया था। लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि शायद अभिनेत्री ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है।
सोशल मीडिया पर आयशा टाकिया को बुरी तरह आलोचना सहना पड़ा। अब आखिरकार उन्होंने ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है। आयशा ने एक हालिया पोस्ट के जरिए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
ट्रोल्स को आयशा टाकिया का करारा जवाब
18 फरवरी 2024 को 'टार्जन' एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर कर ट्रोलर्स की बोलती बंद गई है। आयशा ने लिखा, "मुझे यह कहना पड़ेगा कि दो दिन पहले फैमिली में मेडिकल इमरजेंसी के कारण मुझे जल्दी में गोवा जाना पड़ा, क्योंकि मेरी बहन हॉस्पिटल में भर्ती थी। इन सबके बीच मुझे याद है कि पैपराजी ने मुझे रोका और उड़ान भरने से पहले कुछ सेकेंड्स तक पोज दिया।"
फिल्में नहीं करना चाहती हैं आयशा टाकिया
आयशा ने आगे लिखा, "पता चला कि देश में मेरी शक्ल-सूरत की आलोचना करने के अलावा कोई और अहम मुद्दा नहीं है। वायरल वीडियोज के बाद बेतुकी राय की बाढ़ आ गई कि मुझे किस तरह दिखना चाहिए और किस तरह नहीं। मेरा पीछे छोड़ो यार। मुझे किसी भी फिल्म में काम करने या किसी भी तरह की वापसी में कोई दिलचस्पी नहीं है, जैसा कि लोग कह रहे हैं। मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं।"
बकौल आयशा, "मैं कभी सुर्खियों में नहीं रहना चाहती। मुझे किसी फेम में दिलचस्पी नहीं है। मैं किसी फिल्म में काम नहीं करना चाहती। इसलिए शांत रहिए। मेरी फिक्र करना छोड़ दीजिए।"
आयशा टाकिया ने ट्रोल्स को बताया बेतुका
आयशा ने कहा, "जिस लड़की को ज्यादातर टीनएज में देखा गया, उसे 15 साल बाद भी वैसा ही दिखने की उम्मीद करना..., आज के लोग कितने नकली और बेतुके हैं। एक गुड लुकिंग महिला पर ध्यान देने की बजाय अच्छी चीजों पर समय खर्च करिए। मैं अपनी जिंदगी से खुश हूं और आपकी राय की जरूरत नहीं है। जिन्हें दिलचस्पी है वो यह सेव कर लें। मैं आप सभी की बेकार एनर्जी को वापस भेज रही हूं।"
आखिर में आयशा टाकिया ने लोगों को पॉजिटिव रहने की सलाह दी।
अक्षय कुमार ने फिल्म के पहले गाना का टीजर किया साझा, कहा.....
18 Feb, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज को तैयार है। इस फिल्म में वे पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन करते नजर आने वाले हैं। 'बड़े मियां छोटे मियां' इस साल की बहुचर्चित फिल्मों से एक है। दर्शक अभी से ही इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। वे फिल्म से जुड़ी हर खबर पर नजरें टिकाए बैठे हैं। अब दर्शकों के उत्साह को दोगुना करने के लिए अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'बड़े मियां छोटे मियां' के टाइटल ट्रैक के टीजर को साझा किया है।
बड़े धमाके के एक दिन पहले एक छोटा सा टीजर
साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के पहले गाने के टीजर को आज मेकर्स ने रिलीज किया है। अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकरी साझा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। अक्षय कुमार ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'बड़े धमाके के एक दिन पहले एक छोटा सा टीजर।' सोशल मीडिया पर अक्षय का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
धांसू डांस स्टेप करते दिख रहे अक्षय-टाइगर
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ धमाकेदार एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं, फिल्म के टाइटल ट्रैक की बात करें तो इसके टीजर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टाइलिश अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्षय और टाइगर के डांस मूव की काफी तारीफ हो रही है।
इस दिन रिलीज होगा पहला गाना
साल 2024 में ईद के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। वहीं आज मेकर्स ने इसके टाइटल ट्रैक के टीजर को भी रिलीज कर दिया है। सोमवार यानि 19 फरवरी 2024 को इस फिल्म के टाइटल ट्रैक को लॉन्च किया जाएगा। इस फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है। वहीं, अली अब्बास जफर ने अक्षय और टाइगर की इस मेगा एक्शन फिल्म का निर्देशन किया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ का आया नया पोस्टर
18 Feb, 2024 04:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म तो मार्च में रिलीज होगी लेकिन फिलहाल फैंस के लिए हाजिर है फिल्म का नया दमदार पोस्टर। आपको उत्साहित करने के लिए यह पोस्टर काफी है। इसमें लीड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्शन अंदाज कुछ हटकर और आक्रमक नजर आ रहा है। अगर आप सिद्धार्थ के फैन हैं, तो इसे देखने के बाद आप जरूर टीजर का इंतजार करेंगे!
टीजर रिलीज होगा कल
रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के बाद अब सिद्धार्थ ‘योद्धा’ से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। इस फिल्म की खासियत यह है कि सिद्धार्थ इसमें जबर्दस्त एक्शन सीन्स करते नजर आने वाले हैं। फिल्म के नए रिलीज किए गए पोस्टर में सिद्धार्थ का एक्शन मोड साफ नजर आ रहा है। सिड के नए अवतार को दिखाने वाले इस पोस्टर के बाद कल फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा दिशा पटानी और राशि खन्ना भी नजर आएंगी। इसका निर्देशन सागर और पुष्कर ओझा मिलकर कर रहे हैं।
सिद्धार्थ का दमदार अंदाज
सिद्धार्थ ने खुद भी इस नए पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है। इस पोस्टर में उनके हाथों में बंदूक नजर आ रही है और वह अपने टारगेट पर नजर गढ़ाए हैं। पोस्टर में जंग के लिए तैयार दिखते सिद्धार्थ का लुक बेहतरीन और जोशीला नजर आ रहा है। फैंस ने भी उनके इस अंदाज की काफी तारीफ की है। फिल्म की टैगलाइन ‘ब्रेस फोर इंपेक्ट’ भी अपनी ओर ध्यान आकर्षित करती है। पोस्टर शेयर करने के साथ सिद्धार्थ ने लिखा है -‘फोकस सेट है, गंतव्य सामने है!’ इसके साथ ही सिद्धार्थ ने एक फायर इमोजी भी लगाया है। गौरतलब है कि यह फिल्म आगामी 15 मार्च को थियेटर्स में रिलीज होगी।
फैंस भी उत्साहित
सिद्धार्थ की फिल्म के इस नए पोस्टर के आने के बाद फैंस भी काफी उत्साहित हैं। एक यूजर ने लिखा—'पोस्टर आ गया, अच्छा लगा अब तो टीजर का इंतजार है'। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब तो 'योद्धा' के लिए उत्साह बढ़ता जा रहा है। एक और यूजर ने लिखा कि सिद्धार्थ का आक्रामक अंदाज एकदम रियल लगा।
लंदन में सीरीज की स्क्रीनिंग में आलिया भट्ट ने कैरी किया देसी लुक
18 Feb, 2024 04:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट की मच अवेटेड सीरीज 'पोचर' जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। स्ट्रीम होने से पहले सीरीज की लंदन में स्क्रीनिंग हुई, जिसे अटैंड करने आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ वहां पहुंचीं।
हाथियों की तस्करी पर आधारित सीरीज 'पोचर' का निर्देशन एमी अवॉर्ड विनर रिची मेहता ने किया है। सीरीज का निर्माण आलिया भट्ट ने किया है। लंदन में सीरीज की स्क्रीनिंग में आलिया प्रोड्यूसर होने के नाते पहुंचीं। एक्ट्रेस ने विदेश में अपनी भारतीय संस्कृति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मखमली साड़ी में आलिया भट्ट की दिलकश अदाएं
दरअसल, आलिया भट्ट 'पोचर' की स्क्रीनिंग में साड़ी पहनकर गईं। काली कलर की मखमली साड़ी में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखने लायक थी। गले में मल्टीलेयर्ड मोतियों की माला और मिनिमल इयररिंग्स ने उनके ओवरऑल लुक में चार-चांद लगाया। मैसी हेयर बन, मिनिमल मेकअप के साथ चटक लाल लिपिस्टिक आलिया के लुक को और भी शानदार बना रही थी। कुल मिलाकर अभिनेत्री लाजवाब दिख रही थीं।
आलिया भट्ट ने दिया सिस्टर गोल्स
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'पोचर' की स्क्रीनिंग से फोटोज शेयर की हैं। मुस्कुराते, काउच पर पोज देते और खिड़की के पास बलखाते, आलिया ने अपने गॉर्जियस लुक में एक से बढ़कर एक फोटो खिंचवाई। कुछ तस्वीरें 'पोचर' की स्क्रीनिंग से थीं। एक तस्वीर में उन्हें अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ फोटो खिंचवाकर सिस्टर गोल्स देते हुए देखा जा सकता है। आलिया ने खूबसूरत झलकियां दिखाते हुए कहा, "एक खास दिन के लिए तैयार हुई हूं।"
आलिया की ये तस्वीरें देख सासू मां नीतू कपूर ने प्यार लुटाया है। अनिल कपूर से लेकर रिया कपूर तक ने भी कमेंट कर प्यार लुटा है।
आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट
आलिया के प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन के बैनर तले बनी 'पोचर' 23 फरवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह उनकी पहली वेब सीरीज है, जिसका वह निर्माण कर रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने 'डार्लिंग्स' को भी प्रोड्यूस किया था। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'जिगरा' को पर्दे पर उतारने की तैयारी कर रही हैं।
चिरंजीवी ने पत्नी सुरेखा के बर्थडे पर किया प्यार भरा पोस्ट
18 Feb, 2024 04:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी सिर्फ पर्दे पर रोमांटिक नहीं हैं, बल्कि रियल लाइफ में भी अपनी वाइफ पर जान न्योछावर करते हैं। चिरंजीवी अपनी पत्नी सुरेखा पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं। ऐसे में पत्नी के बर्थडे पर अभिनेता ने एक पोस्ट के जरिए उन पर प्यार लुटाया है।
चिरंजीवी की पत्नी सुरेखा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर 68 साल के अभिनेता ने अपनी वाइफ के लिए प्यारा पोस्ट शेयर किया है, जो आपका दिल जीत लेगा।
पत्नी के प्यार में डूबे चिरंजीवी
'भोला शंकर' स्टार चिरंजीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी सुरेखा के जन्मदिन पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। फोटो में अभिनेताअपनी पत्नी को बाहों में लेकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने कपल गोल्स देते हुए एक-दूसरे की आंखों में देखकर फोटो खिंचवाई। चेहरे की मुस्कान चिरंजीवी और सुरेखा के प्यार को जाहिर करने के लिए काफी थी।
लाल रंग की साड़ी में सुरेखा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, ऑफ व्हाइट कुर्ता-पायजामा में चिरंजीवी अपनी लेडी लव को ट्विन कर रहे थे। इस रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए चिरंजीवी ने कैप्शन में लिखा, "मेरी लाइफलाइन और मेरी ताकत का सबसे बड़ा स्तंभ सुरेखा को जन्मदिन की शुभकामनाएं।" वरुण तेज समेत फैंस दोनों के इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
चिरंजीवी की फैमिली
चिरंजीवी और सुरेखा की शादी को 44 साल होने वाले हैं। दोनों ने 20 फरवरी 1980 को शादी रचाई थी। चिरंजीवी और सुरेखा को तीन बच्चे हैं। बेटियों का नाम सुष्मिता और श्रीजा है, जबकि बेटे का नाम राम चरण (अभिनेता) है। चिरंजीवी की तरह उनके बेटे राम चरण भी सिनेमा के सुपरस्टार हैं।
कुछ दिन पहले ही चिरंजीवी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। तब बेटे राम चरम और बहू उपासना कोनिडेला ने उन्हें बधाई दी थी।