मनोरंजन
अजय देवगन ने शेयर किया, रियल लाइफ पैरानॉर्मल एक्टिविटी का एक्सपीरियंस
24 Feb, 2024 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिछले कुछ वर्षों में एक्टर अजय देवगन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं। साल 2022 में रिलीज हुई 'दृश्यम 2' ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए। इसके बाद मार्च 2023 में उनके डायरेक्शन में बनी 'भोला' रिलीज हुई, जिसने टिकट विंडो पर ठीकठाक ओपनिंग की। अब वह फिल्म 'शैतान' के साथ हाजिर होने वाले हैं, जिसका धांसू ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'शैतान' का ट्रेलर
पिछले कुछ समय में अजय देवगन ने अपना फोकस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों से हटकर उन मूवीज पर शिफ्ट किया है, जिसमें फैमिली को महत्व दिया गया हो। पिछली कुछ ऐसी ही फिल्मों के बाद अब वह 'शैतान' में अपने परिवार को इविल आई से प्रोटेक्ट करते नजर आएंगे। फिल्म में आर माधवन 'शैतान' बने हैं, जिनका ट्रेलर में खूंखार अवतार देखने को मिला है।
फिल्म के ट्रेलर में आर माधवन को तांत्रिक विद्या और काला जादू करते हुए अजय देवगन की फैमिली को अपने जाल में फंसाते हुए देखा गया है। इस मूवी का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा। इसी के साथ एक और बात है, जिस पर लोगों का ध्यान गया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। यहां अजय देवगन ने रियल लाइफ पैरानॉर्मल एक्टिविटी का एक्सपीरियंस शेयर किया, जिसे सुन आपकी रूह कांप सकती है।
कई बार महसूस किया पैरानॉर्मल इंसिडेंट
अजय देवगन ने बताया कि वह पैरानॉर्मल एक्टिविटीज को इग्नोर नहीं कर सकते। उनके करियर के 10-12 सालों में उन्होंने ऐसा महसूस किया है। उनके जीवन में कई ऐसे मौके आए, जब उन्होंने ये एक्सपीरियंस किया। लेकिन वह श्योर नहीं कि यह महज उनका भ्रम ही था या हकीकत। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे कम ही लोग मिले हैं, जो ब्लैक मैजिक पर या पैरानॉर्मल एक्टिविटीज पर भरोसा न करते हों।
कम्पलीट फिल्म मैन हैं अजय देवगन
नेगेटिव रोल में दिखने वाले आर माधवन ने अजय देवगन की तारीफ में कहा कि बाकी एक्टर्स से अलग वह अपने लुक से ज्यादा फिल्मों पर ध्यान देते हैं। माधवन ने कहा कि इस मूवी का नाम वह आसानी से अपने कैरेक्टर पर रख सकते थे, लेकिन उन्होंने उनके किरदार को देखते हुए टाइटल रखा। उन्होंने वह किया, जो फिल्म के लिए अच्छा हो और जिससे ऑडियंस रिलेट कर सके।
'शैतान' की स्टार कास्ट
फिल्म की स्टार कास्ट में अजय देवगन और आ माधवन के अलावा साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका भी नजर आएंगी। वह अजय देवगन की वाइफ के रोल में हैं। इसके अलावा जानकी बोदीवाला हैं, जिन्होंने अजय देवगन की बेटी का रोल किया है। फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी।
भाग्यश्री ने धूमधाम से मनाया अपना 55वां जन्मदिन, पति हिमालय ने पैपराजी के सामने किया Kiss
24 Feb, 2024 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपनी पहली फिल्म से ही दुनिया भर में नाम कमाने वाली भाग्यश्री को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। कभी वह बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों पर भारी पड़ गई थीं। फिर उन्होंने हिमालय दासानी के साथ शादी कर ली और इंडस्ट्री से थोड़ा ब्रेक ले लिया। अब एक बार फिर वह एक्टिंग की दुनिया में वापस लौट आई हैं।
55 साल की हुईं भाग्यश्री
खैर, प्रोफेशनल फ्रंट में तो भाग्यश्री हमेशा हेडलाइंस में जगह बनाती हैं, लेकिन आज वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, अभिनेत्री 23 फरवरी 2024 को 55 साल की हो गईं। इस मौके को और खास बनाने के लिए भाग्यश्री ने एक शानदार बर्थडे पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में कई सेलिब्रिटीज नजर आए, जिनमें माधुरी दीक्षित से अनुपम खेर तक शामिल रहे।
हिमालय दासानी ने पत्नी को किया किस
भाग्यश्री ने पैपराजी के साथ भी अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने रेस्तरां से बाहर पैपराजी के सामने केक कटिंग की। इस दौरान हिमालय अपनी लेडी लव के साथ रोमांटिक होते हुए नजर आए। पोज देते समय पहले हिमालय ने भाग्यश्री को साइड से गले लगाया और फिर उनके गाल पर किस कर लिया। व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग कर रहे लविंग कपल ने अपनी केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीत लिया।
माधुरी दीक्षित और भाग्यश्री का दिखा खास बॉन्ड
भाग्यश्री के जन्मदिन के जश्न में माधुरी दीक्षित भी शामिल रहीं। वह लेदर स्कर्ट, टॉप और रेड जैकेट में स्टनिंग लग रही थीं। पार्टी के बाद भाग्यश्री अपनी दोस्त माधुरी को बाहर तक छोड़ने आईं और साथ में पैपराजी को ढेर सारे पोज भी दिए। दोनों अभिनेत्रियों के बीच एक खास बॉन्ड देख फैंस भी गदगद हो गए।
बता दें कि भाग्यश्री ने साल 1990 में हिमालय दासानी से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं अभिमन्यु और अवंतिका। भाग्यश्री के दोनों बच्चे अपनी मां के नक्शेकदम पर चलकर अभिनय में पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
श्रीदेवी ने बड़े पर्दे पर निभाया नगीना का किरदार, फिर जो हुआ वो बन गया इतिहास
24 Feb, 2024 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा, मैं नागिन, तू सपेरा,' दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का ये गाना हम सब ने बचपन में कई बार जरूर सुना होगा। आज भी आपको ये सॉन्ग आसानी से सुनने को मिल जाएगा। लेकिन क्या आपको मालूम है कि श्रीदेवी का ये गाना किस मूवी का है।
इस गाने, फिल्म की कहानी और श्रीदेवी की एक्टिंग के दम पर नगीना एक पॉपुलर फिल्म बनी। ऐसे में आज हिट फिल्म, सुपरहिट किस्से में अदाकारा के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक श्रीदेवी के बारे में विस्तार में बात की जाएगी और बताएंगे कि कैसे इच्छाधारी नागिन के किरदार में श्रीदेवी ने कैसे अपनी छाप छोड़ी।
जब बड़े पर्दे पर पहली बार दिखा श्रीदेवी का नागिन अवतार
70 के दशक में बेटी, गद्दार और संग्राम जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक हरमेश मल्होत्रा ने साल 1986 में एक फिल्म बनाई, जिसका नाम नगीना था। सांपो को लेकर फिल्में बनाना का ट्रेंड इस मूवी के बाद आगे काफी आगे बढ़ा।
फिल्म नगीना में श्रीदेवी ने इच्छाधारी नागिन का रोल अदा किया और जिस शिद्दत के साथ उन्होंने इसे बड़े पर्दे पर उतारा उसे देखने के बाद हर कोई उनका दीवाना हो गया। नगीना में श्रीदेवी के अलावा सुपरस्टार ऋषि कपूर, अमरीश पुरी और सुषमा सेठ जैसे कलाकारों अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
बॉक्स ऑफिस पर चला नगीना का जादू
फिल्म नगीना श्रीदेवी की उस दौर की लगातार 7वीं सफल फिल्म रही। इस मूवी की कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया, जिस तरह से श्रीदेवी इस मूवी में एक नागिन के रूप में शत प्रतिशत दिया, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। यही कारण है, जो बॉक्स ऑफिस पर नगीना सुपरहिट साबित हुई।
इसके अतिरिक्त खलनायक के रोल में अभिनेता अमरीश पुरी ने भी अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया, जिसने इस मूवी की सफलता में बड़ा योगदान दिया। वहीं ऋषि कपूर ने अपने कैरेक्टर के अनुरूप उम्दा काम किया। आलम ये रहा फिल्म नगीना साल 1986 की सबसे बड़ी हिट मूवी में से एक रही।
श्रीदेवी को चुकानी पड़ी बड़ी कीमत
नगीना में इच्छाधारी के नागिन के रोल को बड़े पर्दे पर असरदार दिखाने के लिए श्रीदेवी ने खास तरह के आई लेंस पहने। जिसको लेकर लंबे अरसे तक ये चर्चा चलती रही कि ये लेंस नहीं बल्कि एक्ट्रेस की असली आंखें हैं। बताया जाता है कि इन लेंस को लगाकर काफी वक्त तक नगीना की शूटिंग करने की वजह से उनकी आंखों में परेशानी होने लगीं,
जिसकी वजह से उन्हें देखने में काफी दिक्कत होने लगी। इसके बाद श्रीदेवी को डॉक्टर का परामर्श भी लेना पड़ा, जिसकी वजह से लंबे वक्त तक उनका इलाज भी चला। ऐसे में फिल्मों में नागिन बनने की वजह से श्रीदेवी की काफी कीमत चुकानी पड़ी।
इस एक्ट्रेस ने ठुकराई नगीना
श्रीदेवी के अलावा जया प्रदा उस वक्त हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शुमार थीं। जितेंद्र की फिल्म तोहफा में श्रीदेवी और जया प्रदा को एक साथ देखा गया, लेकिन इसके बाद इन दोनों ही अभिनेत्रियों में आपसी खटास बढ़ गई।
श्रीदेवी से पहले नगीना का ऑफर जया को दिया गया, लेकिन नागिन थीम पर फिल्म होने की वजह से उन्होंने इस मूवी को ठुकराया दिया, क्योंकि उनको असल जिंदगी में सांपों से काफी डर जो लगता था। जया प्रदा के मना करने के बाद जब ये मूवी श्रीदेवी के पास पहुंची तो उन्होंने बिना देरी करते हुए इसके लिए हां कह दी और नगीना ने सफलता का एक नया इतिहास लिखा।
इस मूवी के बाद श्रीदेवी की किस्मत ऐसी चमकी कि हर कोई नागिन के रोल के आधार पर उन्हें फेवरेट मानने लगा, सिर्फ नगीना ही नहीं इसके बाद श्रीदेवी ने निगाहें मूवी में भी नागीन का रोल अदा किया, जोकि नगीना का सीक्वल था।
हिना-मुनव्वर का गाना 'हल्की-हल्की सी' हुआ रिलीज, दोनों की गाने में दिखी शानदार केमिस्ट्री
23 Feb, 2024 04:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुनव्वर फारुकी और हिना खान एक लंबे समय से अपने गाने को सुर्खियों में बने हुए थे। दोनों के रोमांटिक ट्रैक का पहला पोस्टर देखने के साथ ही फैंस इस गाने के आउट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दोनों की केमिस्ट्री क्या रंग दिखाएगी, ये जानने के लिए तो हर किसी का दिल बेकरार था।
अब दोनों का ये रोमांटिक ट्रैक 'हल्की-हल्की' सी फाइनली दर्शकों के सामने आ चुका है। इस गाने ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तबाही तो मचाई ही है, लेकिन शर्त लगा लीजिये कि इस रोमांटिक गाने को सुनने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।
हिना खान- मुनव्वर की जोड़ी का चला जादू
हिना खान और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी का गाना 'हल्की-हल्की सी' ने रिलीज के साथ ही फैंस के दिलों पर कब्जा कर लिया है। इस गाने में न सिर्फ मुनव्वर फारुकी के चेहरे पर ब्रेकअप का दर्द दिख रहा है, लेकिन इसी के साथ हिना खान का उनकी परवाह करना और दोनों की शानदार केमिस्ट्री वाकई मैजिकल है।
इस गाने के लिरिक्स आपको निश्चित तौर पर किसी की यादों में ले जाने और मन में रोमांस जगाने के लिए काफी है। 4 मिनट 59 सेकंड का ये गाना और भी ज्यादा रोमांटिक बनाया है अंत में मुनव्वर फारुकी ने अपने शायराना अंदाज से, इस गाने को असीस कौर और साज भट्ट ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है, तो वहीं गाने के लिरिक्स संजीव चतुर्वेदी ने लिखे हैं।
हिना खान और मुनव्वर फारुकी के गाने के ना सिर्फ लिरिक्स अच्छे हैं, बल्कि इसको विजुअली भी काफी अच्छी तरह से प्रेजेंट किया गया है।
यूट्यूब पर आते ही इस गाने ने मचाई तबाही
मुनव्वर फारुकी और हिना खान के गाने 'हल्की-हल्की सी' ने लोगों के दिलों पर कैसा असर छोड़ा है, इस बात का अंदाजा आप व्यूज से लगा सकते हैं।
तीन घंटे पहले रिलीज हुए इस रोमांटिक ट्रैक को यूट्यूब पर कुछ ही देर में आठ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और हर पल ये व्यूज बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि मुनव्वर- हिना ने इस गाने की शूटिंग कोलकाता में की थी, जहां से उनकी कुछ स्टिल्स भी वायरल हुई थीं। फैंस उनके गाने पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
सोनम कपूर का दिल्ली वाला घर नहीं है राजमहल से कम, कीमत जान के उड़ जाएंगे होश
23 Feb, 2024 04:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोनम कपूर बॉलीवुड की बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। अभिनेत्री के वॉर्डरोब में डिजाइनर कपड़ों की भरमार है। ड्रेसिंग के साथ-साथ सोनम कपूर का एस्थेटिक सेंस भी कमाल का है, जो उनके घर की खूबसूरती साफ बयां करती है।
मुंबई की रहने वाली सोनम कपूर का ससुराल दिल्ली में है। एक्ट्रेस पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में रहती हैं, लेकिन उनका ससुराल दिल्ली के एक पॉश इलाके है, जो अंदर से किसी महल से कम नहीं है।
शानो शौकत में नहीं कोई कमी
सोनम कपूर के ससुराल में शानो शौकत की कोई कमी नहीं है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने दिल्ली स्थित घर पर भारतीय थीम एक साथ एक लंच ऑर्गेनाइज किया था। इस दौरान उनके घर को फूलों के साथ सजाया गया था। डेकोरेशन में जिन्होंने सोनम कपूर की मदद की थी, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के घर का इनसाइड वीडियो शेयर किया है।
भगवान नंदी से होती है शुरुआत
सोनम कपूर के घर की शुरुआत ही ध्यान खींचने वाली है, क्योंकि एंट्रेंस पर एक बड़े से टेबल पर भगवान नंदी की चांदी की स्टैच्यू रखी है, जो भगवान शिव का वाहक माने जाते हैं। नंदी के बगल में चांदी के ही अलग-अलग साइज के हाथी रखे हुए हैं। इसके साथ ही टेबल खूबसूरत फूलों और पौधों के साथ हरा-भरा डेकोरेट किया गया है।
महल से कम नहीं सोनम का घर
सोनम कपूर के बंगले के डाइनिंग एरिया की तरफ बढ़े तो, बड़े- से डाइनिंग टेबल को ऊपर खूबसूरत झूमर लगा हुआ है। वहीं, टेबल पर चांदी बर्तन और कई सारे छोटे- बड़े वास में रंग-बिरंगे फूल सजे हुए हैं। सोनम के घर की सीलिंग को वुडेन टच दिया गया है। वहीं, दीवारों को भी खूबसूरती से डेकोरेट किया गया है।
बंगले की कीमत
सोनम कपूर और आनंद आहूजा का घर दिल्ली के पॉश इलाके पृथ्वीराज रोड पर स्थित है। एक्ट्रेस के बंगले की कीमत सौ करोड़ से भी ज्यादा है। रिपोर्ट की मानें, तो ये 173 करोड़ रुपये है। सोनम कपूर का घर 3170 वर्ग यार्ड में फैला हुआ है। एक्ट्रेस ने अपने बेटे वायु का पहला जन्मदिन भी दिल्ली स्थित घर पर सेलिब्रेट किया था।
डांस दीवाने के मंच पर अभिषेक को आयी, ईशा मालवीय की याद
23 Feb, 2024 04:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस 17 के बाद इसके कई कंटेस्टेंट एक बार फिर एक रियलिटी शो डांस दीवाने के मंच पर साथ नजर आए है। डांस दीवाने में सभी उम्र के कंटेस्टेंट अपने डांस का हुनर दिखा रहे है। इस शो को माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी होस्ट कर रहे हैं।
अपने इस शो का प्रमोशन करने के लिए दोनों स्टार्स बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में भी नजर आए थे। हाल ही के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि इसमें अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन समेत कई बिग बॉस कंटेस्टेंट आए हैं।
अभिषेक को आई अपनी एक्स की याद?
कलर्स चैनल ने इसका एक प्रोमो जारी किया, जिसमें बिग बॉस की मशहूर हस्तियां अपने पसंदीदा प्रतियोगियों का समर्थन करने के लिए शो में आए हैं। अभिषेक कुमार ने शो में गौरव और नितिन का समर्थन किया। अभिषेक ने कहा, 'मैं इन्हें सपोर्ट करना चाहता हूं, मेरे पसंदीदा हैं गौरव और नितिन।
इसके बाद गौरव और नितिन का शानदार डांस दिखाया और बाद ने भारती के साथ खड़े होकर 'बेखयाली' गाना गाया। उनका गाना सुनने के बाद, अभिषेक ने कहा, 'एक्स की याद आ गई मुझे ये सुन कर'।
इस शो में मनारा चोपड़ा, ऐश्वया शर्मा, नील भट्ट, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी। इसके साथ ही वीडियो में देखने को मिला कि विक्की और अंकिता डांस दीवाने की तीन देवियों के लिए तोहफे लेकर आए हैं। विक्की ने गिफ्ट को खोलते हुए बताया कि ये चांदी का सिक्के है, जिस पर तीन देवियां बनी हुई हैं। उन्होंने आगे कहा, 'हम शो की तीन देवियों के लिए गिफ्ट में तीन देवियां लेकर आए हैं'।
वहीं, मनारा ने सुनील शेट्टी के साथ मंच पर डांस किया। ऐश्वया शर्मा और नील भट्ट ने 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' पर परफॉर्म किया।
रुस्लान का प्री टीजर हुआ रिलीज, एक्शन अवतार में दिखे आयुष शर्मा
23 Feb, 2024 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म अंतिम से फैंस का दिल जीतने वाले कलाकार आयुष शर्मा आने वाले समय में फिल्म 'रुस्लान' में दिखाई देंगे। लंबे समय से इस मूवी का लेकर सलमान ख़ान के बेहनोई का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में 'रुस्लान' को लेकर अब एक बड़ा लेटेस्ट अपडेट सामने आया है।
मेकर्स की तरफ से आयुष शर्मा की इस फिल्म का प्री-टीजर लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें आयुष धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। ऐसे में एक नजर रुस्लान के इस टीजर पर डालते हैं।
सामने आया 'रुस्लान' का प्री-टीजर
सलमान खान के साथ फिल्म अंतिम में जिस तरह से आयुष शर्मा ने अपने अभिनय का हुनर दिखाया, उससे हर कोई उनका दीवाना हो गया। इसके बाद फैंस उन्हें और भी कई मूवीज में देखने के लिए बेताब हो गए। प्रशंसकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए आयुष आने वाले वक्त में फिल्म 'रुस्लान' के जरिए उनका मनोरंजन करते हुए दिखेंगे।
इस बीच 'रुस्लान' का प्री-टीजर सामने आ गया, जिसे श्री सत्य साईं आर्ट यूट्यूब चैनल ने लॉन्च किया है। फिल्म के इस टीजर में एक्टर आपको दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे। आयुष के चाहने वालों को 'रुस्लान' में उनका एक धांसू अवतार देखने को मिलेगा,
जिसका अंदाजा फिल्म के इस प्री टीजर के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो 'रुस्लान' का ये लेटेस्ट टीजर बेहद शानदार है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी आयुष की 'रुस्लान'
ये पहला मौका नहीं है जब आयुष शर्मा की 'रुस्लान' का कोई टीजर सामने आया है, इससे पहले भी फिल्म के कई पोस्टर, अनाउसमेंट वीडियो और अन्य टीजर भी रिवील किए जा चुके हैं।
गौर करें 'रुस्लान' की रिलीज डेट की तरफ तो 26 अप्रैल 2024 को ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी और अंतिम मूवी के बाद आयुष इससे वापसी करते दिखेंगे। इस मूवी में आयुष शर्मा के साथ एक्ट्रेस सुश्री मिश्रा और एक्टर जगपति बाबू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
आया सामने रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का सेकंड वेडिंग लुक
23 Feb, 2024 12:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी बेहद ही शानदार तरीके से शादी की थी। रकुल और जैकी की शादी को अटेंड करने के लिए वरुण धवन से लेकर शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार तक सितारे गोवा पहुंचे थे।
शादी होने के बाद रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने खुद अपने फैंस के साथ खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी। पेस्टल शेड्स के लहंगे में जहां रकुल बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं, तो वहीं जैकी भी क्रीम रंग की शेरवानी में किसी राजा-महाराजा से कम नहीं लग रहे थे।
अब हाल ही में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का सेकंड ब्राइडल लुक सामने आया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ ट्विन करते हुए नजर आ रहे हैं।
एक-दूसरे के साथ ट्विन करते हुए नजर आए रकुल-जैकी
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपने सेकंड लुक में बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। आपको बता दें कि दोनों ने दो तरह से शादी की थी। सुबह उन्होंने 'आनंद कारज सेरेमनी' की इसके बाद शाम को 'सिंधी' रीति-रिवाजो से दोनों की शादी हुई। रकुल प्रीत सिंह का सेकंड ब्राइडल लुक आनंद कारज सेरेमनी की लग रही है। इस फोटो को ब्राइड स्टोरी डे ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस फोटो में रकुल प्रीत सिंह ने तरुण तहिलियानी का डिजाइनर लहंगा पहना है, तो वहीं गोल्डन और क्रीम शेरवानी में बेहद ही हैंडसम लग रहे थे। अपने लुक को रकुल ने हैवी गोल्ड ज्वेलरी और कुंदन ब्राइडल ज्वेलरी से बेहद खास बनाया। इस ओवरऑल लुक में रकुल बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।
अपने दूल्हे का हाथ थामने ऐसे पहुंची थीं रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह की शादी के बाद उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पैपराजी से बाद करने से लेकर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की परफॉर्मेंस के कई वीडियोज उनकी शादी से सामने आए थे।
हालांकि, इस बीच ही अब रकुल की शादी की एंट्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस पिंक और व्हाइट फूलों से बनाए गए रास्ते से अपने दूल्हे जैकी भगनानी के पास स्टेज पर जा रही हैं।
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' का ट्रेलर हुआ रिलीज
22 Feb, 2024 03:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन और आर माधवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'शैतान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दर्शकों को इस हॉरर थ्रिलर फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। उससे पहले दर्शक इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आज गुरुवार, 22 फरवरी को मेकर्स ने 'शैतान' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर बेहद ही जबर्दस्त और खौफनाक है। फिल्म के ट्रेलर में शैतानी शक्तियां देखाकर अजय देवगन पर आर माधवन भारी पड़ते नजर आए हैं।अजय देवगन फिल्म 'शैतान' में अपने परिवार को बचाने के लिए लड़ाई लड़ते हुए दिखाई देंगे। हालांकि उनकी लड़ाई किसी दुश्मन से नहीं, बल्कि काली शक्तियों के साथ होगी। 'शैतान' के कई पोस्टर्स सामने आने के बाद आज इसका ट्रेलर जारी किया है। इसके बाद दर्शकों के बीच फिल्म देखने का उत्साह और बढ़ गया है। 'शैतान' का ट्रेलर देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएगा। फिल्म का ट्रेलर बेहद ही खौफनाक है। 'शैतान' का 2 मिनट 26 सेकंड का ये ट्रेलर देखकर आपकी रुह कांप जाएगी। फिल्म के ट्रेलर में देखाया गया है कि आर माधवन मेहमान बनकर अजय देवगन के घर पर पहुंचते हैं और उनकी बेटी को काली शक्तियों से अपने बस में कर लेते हैं। मगर बाद में अजय को उनकी शैतानी शक्तियों के बारे में पता चल जाता है। शैतान बने माधवन का खूंखार अवतार बेहद ही डरावना है। ट्रेलर में आर माधवन अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं अजय देवगन और ज्योतिका भी जबर्दस्त अभिनय करते हुए नजर आए हैं। ज्योतिका ने फिल्म में अजय की पत्नी का किरदार निभाया है।
सामंथा रुथ प्रभु ने वर्कआउट करते हुए शेयर की तस्वीरें
22 Feb, 2024 02:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सामंथा रुथ प्रभु साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। वह लंबे समय से ब्रेक के बाद हाल ही में काम पर लौटी हैं। अब आते ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वर्कआउट की एक तस्वीर शेयर की है। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए काम से ब्रेक लिया था।वह मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही थीं और अपनी इसी बीमारी का पता चलने के बाद वह काम से ब्रेक लेकर इलाज करवाने विदेश चली गई थीं। अब एक्ट्रेस ने अपने वर्कआउट की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि उनका वजन कितना है।सामंथा रुथ प्रभु ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर छह तस्वीरें शेयर की हैं। अपनी पहली तस्वीर में एक्ट्रेस वर्कआउट करते हुए नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में उन्होंने अपने वजन और मेटाबोलिक उम्र भी दिखाई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस का वजन 50.1 किलोग्राम है और 36 साल की उम्र में उनकी मेटाबोलिक उम्र 23 साल है।बाकी तस्वीरों में उन्होंने पूल और हरियाली की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमेशा सुबह के सूरज की तलाश में। सबसे अच्छी सुबह'। उनके इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं। मृणाल ठाकुर ने सामंथा की पोस्ट पर दिल की आंखों वाला इमोजी शेयर किया। वहीं, निर्देशक नंदिनी रेड्डी ने लिखा, 'वही कसरत बस इपुडे चेसा, दो बार'।
फिल्म 'संस्कारी' मे वरुण धवन संग इश्क लड़ाएंगी ये एक्ट्रेस
22 Feb, 2024 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। कभी खुशी कभी गम और कुछ-कुछ होता है जैसी फैमिली फिल्मों और लव स्टोरी से सबका मनोरंजन करने वाले करण जौहर ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म की घोषणा के साथ ही उसके 'संस्कारी' टाइटल से भी पर्दा उठा दिया है।करण जौहर के साथ स्टूडेंट ऑफ द इयर और कलंक जैसी फिल्मों के बाद एक बार फिर से वरुण धवन धर्मा प्रोडक्शन में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका में कौन सी एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा भी मेकर्स ने कर दिया है।करण जौहर की अगली फिल्म का टाइटल बेहद ही यूनिक है। उन्होंने हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है। उनके हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बाद अब करण जौहर 'सनी संस्कारी' की कहानी को फिल्मी पर्दे पर उतारने वाले हैं। करण जौहर की अगली फिल्म का टाइटल 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' है।इस फिल्म में वरुण धवन 'सनी संस्कारी' के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का टाइटल शेयर करने के साथ ही मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "अपनी कुमारी को लेने के लिए संस्कारी आ रहा है। ये लव स्टोरी आपका मनोरंजन करने के लिए जल्द ही स्क्रीन पर आ रही है"।
सात जन्मों के रिश्ते में बंधे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी
22 Feb, 2024 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड का फेमस कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए हैं।परिवार और दोस्तों की बीच रकुल और जैकी ने बुधवार 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लिए। वहीं अब कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस कर सरप्राइज दे दिया है।रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने आनंद कारज रीति-रिवाज से एक दूसरे को अपना जीवन साथी बनाया। इसके बाद सिंधी रीति-रिवाज से भी शादी की। बता दें, रकुल सिख परिवार से है तो वहीं जैकी सिंधी परिवार से हैं, जिसके चलते इस कपल ने दो रिवाजो से शादी। इस खास मौके पर रकुल प्रीत सिंह ने पीच कलर का लहंगा पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। इस लहंगे में थ्रेड और पर्ल से वर्क किया गया है। इसी के साथ उन्होंने पोल्की और पर्ल नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका कैरी किया हुआ है। उन्होंने डैवी मेकअप, विंग्ड आईज और न्यूड लिपस्टिक से अपने लुक को पूरा किया। तो वहीं, दूल्हे राजा जैकी क्रीम कलर की शेरवानी और मैचिंग दोशाला में काफी हैंडसम लग रहे थे।दूल्हा और दुल्हन रकुल और जैकी ने शादी के बाद पैपराजी के सामने आए और जमकर पोज भी दिए। कपल जब मुस्कुराते हुए हाथ में हाथ डाले पैपराजी के सामने पहुंचा। एक्ट्रेस के चेहरे पर ब्राइडल ग्लो साफ नजर आया।इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी डायमंड वेडिंग रिंग को भी फ्लॉट किया, जो काफी चमक रही है।
ब्लैक ट्विनिंग करते दिखे 'कुछ कुछ होता है' स्टार्स रानी मुखर्जी और शाहरुख खान
21 Feb, 2024 03:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाह रुख खान और रानी मुखर्जी हिंदी सिनेमा के वो कलाकार हैं, जिनकी जोड़ी फैंस की काफी फेवरेट मानी जाती है। इन दोनों कलाकारों को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी स्पेशल ट्रीट से कम नहीं है।इस बीच शाह रुख खान और रानी मुखर्जी की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें ये दोनों फिल्म कलाकार हिंदी सिनेमा के खास पुरस्कार समारोह दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रेड कार्पेट पर एक साथ नजर आए हैं। आइए एक नजर इन सेलेब्स की लेटेस्ट तस्वीरो पर डालते हैं।मुंबई में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस पुरस्कार समारोह में हिंदी सिनेमा के तमाम सेलेब्स की मौजूदगी का सिलसिला जारी है। इस दौरान शाह रुख खान और रानी मुखर्जी इस अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर एक साथ स्पॉट हुए हैं।काफी समय बाद ये कलाकार दोनों एक साथ दिखाई दिए हैं। इनकी लेटेस्ट तस्वीरों को सेलेब्स फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल ने साझा किया है। शाह रुख और रानी की इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ये दोनों ब्लैक कलर की आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आए हैं।आलम ये है शाह रुख खान और रानी मुखर्जी एक मंच पर अपनी मौजूदगी से महफिल लूट ली है।
अमीन सयानी के निधन से शोक में डूबा मनोरंजन जगत
21 Feb, 2024 03:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रेडियो जगत के लोकप्रिय अनाउंसर अमीन सयानी का निधन हो गया। 91 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। अमीन सयानी के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। रेडियो जगत के साथ कई फिल्म हस्तियों ने अमीन सयानी को श्रद्धांजलि दी है। उनके अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जाहिर किया है।अमीन सयानी रेडियो जगत बादशाह कहे जाते हैं। 50 हजार से ज्यादा शोज करने के साथ-साथ रेडियो को लोकप्रिय बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा। बीती रात हार्ट अटैक के कारण अमीन सयानी को अपनी जान गंवानी पड़ी।
आइकोनिक रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "रेडियो परअमीन सयानी की सुनहरी आवाज में एक आकर्षण और गर्मजोशी थी जिसने उन्हें कई पीढ़ियों के बीच लोकप्रिय बना दिया। अपने काम के माध्यम से, उन्होंने भारतीय ब्रॉडकास्टिंग में क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने श्रोताओं के साथ एक गहरा रिश्ता बनाया। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार, फैंस और सभी रेडियो प्रेमियों के प्रति संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिलें।"
भारत के होम मिनिस्टर ने अमीन सयानी की विरासत के बारे में बात करते हुए कहा, "ये जानकर दुख हुआ कि रेडियो की आवाज अमीन सयानी अब नहीं रहे। सयानी अपने पीछे एक खालीपन छोड़ गए हैं, जिसे भरना मुश्किल होगा। उनकी स्वर्णिम विरासत उन्हें अमर बनाती है। उनके निकट और प्रियजनों और लाखों प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ओम शांति।"
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी, बेटे अकाय को दिया जन्म
21 Feb, 2024 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने पुत्र को जन्म दिया, जिसका नाम अकाय रखा है। अकाय का अर्थ जिसका शरीर नहीं है।आप्टे कोश के अनुसार, यह परम ब्रह्म का नाम है क्योंकि उनका कोई शरीर नहीं है। वहीं, शिव सहस्त्रनाम लिंग पुराण के अनुसार 'अकाय' भगवान शिव का भी एक नाम है। विराट ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी।विराट ने एक पोस्ट में कहा, हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया। हम जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी निजता का सम्मान करें।विराट की इस इंस्टा पोस्ट को 82 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। वहीं, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, फरहान अख्तर, नेहा धूपिया समेत कई क्रिकेट और बॉलीवुड सितारों ने पुत्र के जन्म पर विराट-अनुष्का को बधाई दी।