मनोरंजन
मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडा ग्रेवेट का 76 साल की उम्र में हुआ निधन
27 Feb, 2024 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लिंडा के बेटे डेविड ग्रेवेट ने अभिनेत्री के निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उनकी मां का शुक्रवार को न्यू ब्रंसविक, न्यू जर्सी के एक अस्पताल में निधन हो गया। लिंडा ग्रेवेट ने 'द ओल्ड सेटलर' में 1940 के दशक की हार्लेम निवासी क्विली मैकग्राथ की भूमिका के लिए 1999 में थिएटर वर्ल्ड पुरस्कार और 2004 में अपनी भूमिका के लिए ऑडेल्को पुरस्कार जीता। उन्होंने नील साइमन के '45 सेकंड्स फ्रॉम ब्रॉडवे' में बेसी जेम्स की भूमिका निभाई। उनकी 2008 में जेम्स अर्ल जोन्स के साथ 'कैट ऑन ए हॉट टिन रूफ' में किरदार निभाया।
चार साल की उम्र में की थी करियर की शुरुआत
लिंडा ग्रेवेट का जन्म 24 मई, 1947 को हार्लेम में हुआ था। उनके पिता जेम्स 'स्टंप' क्रॉस थे, जो एक टैप डांसर और हास्य अभिनेता थे, लेकिन उनका पालन-पोषण दत्तक माता-पिता ने किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने चार साल की उम्र में द किंग एंड आई के मूल निर्माण में ब्रॉडवे की शुरुआत की, जिसमें यूल ब्रायनर और गर्ट्रूड लॉरेंस ने अभिनय किया। जब वह नौ साल की थीं, तब उन्होंने कार्नेगी हॉल गायन में अभिनय किया। उन्होंने कैपिटल हाइट्स, मैरीलैंड में फेयरमोंट हाइट्स हाई स्कूल और उसके बाद हॉवर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाई की, जहां उन्होंने 1971 में स्नातक होने से पहले कई शो में प्रदर्शन किया। कॉलेज में रहते हुए उन्होंने लिविंग स्टेज पर प्रदर्शन किया, जो 1966 में शुरू हुआ।
अभिनेत्री के शोज
उन्होंने 'रायसेन इन द सन', 'क्राउन्स, मिस विदरस्पून', 'द लिटिल फॉक्स', 'स्केलेटन क्रू', 'द हाउस दैट विल नॉट स्टैंड' और 2018 में अपनी अंतिम थिएटर प्रस्तुति 'द रिवॉल्विंग साइकिल्स ट्रूली' और न्यूयॉर्क में द ड्यूक में 'स्टेडीली रोल्ड' में काम किया। उन्होंने कई टेलीविजन शो में भी काम किया, जिनमें 'सेक्स एंड द सिटी', 'द गुड वाइफ', '30 रॉक', 'एलिमेंट्री', 'मैडम सेक्रेटरी', 'रेमी, और 'ईस्ट न्यूयॉर्क' शामिल हैं।
भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दम लगा के हइशा' को पूरे हुए नौ साल, एक्ट्रेस ने जताया दर्शकों का आभार
27 Feb, 2024 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने फिल्म 'दम लगा के हइशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। शरत कटारिया के निर्देशन में बनीं इस फिल्म की रिलीज को नौ वर्ष पूरे हो गए हैं। इसी के साथ बॉलीवुड में भूमि की अभिनय यात्रा भी नौ वर्ष की हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस खास मौके पर अभिनेत्री ने दर्शकों का आभार जताया है। इसी के साथ उन्होंने इस फिल्म में काम करने का अनुभव भी साझा किया है।
भूमि ने कहा शुक्रिया
भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी साझा की है। इसमें उन्होंने फिल्म का गाना 'मोह मोह के धागे' साझा किया है। इसके साथ मैसेज लिखा है, 'नौ साल हो गए....मेरा जीवन बदले हुए। इतना प्यार देने के लिए सभी का तहे दिल से शुक्रिया'। इस फिल्म में भूमि ने संध्या का रोल अदा किया। फिल्म के लिए उन्होंने काफी ज्यादा वजन बढ़ाया था। इसमें भूमि के साथ आयुष्मान खुराना ने स्क्रीन साझा की।
फिल्म को मिली भरपूर सफलता
'दम लगा के हइशा' को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला। इसके अलावा बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड इसे दिया गया। फिल्म में संजय मिश्रा और सीमा पाहवा भी अहम किरदार में नजर आए। आंकड़ों के मुताबिक 'दम लगा के हइशा' ने बॉक्स ऑफिस पर 30.01 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। भूमि के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल वे 'भक्षक' फिल्म को लेकर तारीफें बटोर रही हैं।
'भक्षक' के लिए कही ये बात
फिल्म 'भक्षक' 9 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में अभिनेत्री ने पत्रकार की भूमिका अदा की है, जो बालिका गृह में बच्चियों के साथ होने वाले शोषण के खिलाफ आवाज उठाती है। दर्शकों से मिले प्यार को लेकर भूमि ने कहा, 'एक कलाकार के रूप में अपने अभिनय के लिए फिल्म इंडस्ट्री, मीडिया और दर्शकों से मिलने वाली तारीफ से बढ़कर कुछ नहीं है। मेरी हर फिल्म के लिए मेरे दिल में एक खास जगह है। इनमें 'भक्षक' सबसे ऊपर है'।
गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में हुआ निधन
26 Feb, 2024 04:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मशहूर गजल पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 72 साल की उम्र दुनिया को अलविदा कह दिया है. गजल की दुनिया का बड़ा नाम रहे पंकज के जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर गानें दिए। नाम फिल्म की गजल चिट्ठी आई है आज भी याद की जाती है। गायक लंबे समय से बीमार चल रहे थे. खबर की पुष्टी उनकी बेटी नायाब ने की है. नायाब ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- बहुत दुख के साथ हम आपको बताना चाहते हैं कि पंकज उधास जी का 26 फरवरी 2024 को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है ।
जमींदार परिवार में हुआ जन्म
पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था। वो अपने तीनों भाइयों में सबसे छोटे थे। उनका परिवार राजकोट के पास चरखाड़ी नाम के एक कस्बे का रहने वाला था। उनके दादा जमींदार थे और भावनगर राज्य के दीवान भी थे। उनके पिता केशुभाई उधास सरकारी कर्मचारी थे, उन्हें इसराज बजाने का बहुत शौक था। वहीं उनकी मां जीतूबेन उधास को गानों का बहुत शौक था। यही वजह थी पंकज उधास समेत उनके दोनों भाइयों का रुझान संगीत की तरफ हमेशा से रहा।
गाने के बदले मिले थे 51 रुपए
पंकज ने कभी नहीं सोचा था कि वो अपना करियर सिंगिंग ने बनाएंगे। उन दिनों भारत और चीन के बीच युद्ध चल रहा था। इसी दौरान लता मंगेशकर का ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना रिलीज हुआ था। पंकज को ये गाना बहुत पसंद आया। उन्होंने बिना किसी की मदद से इस गाने को उसी लय और सुर के साथ तैयार किया।
एक दिन स्कूल के प्रिंसिपल को पता चला कि वो गायिकी में बेहतर हैं, जिसके बाद उन्हें स्कूल प्रेयर टीम का हेड बना दिया गया। एक बार उनके कॉलोनी में माता रानी की चौकी बैठी थी। रात में आरती-भजन के बाद वहां पर कल्चरल प्रोग्राम होता था। इस दिन पंकज के स्कूल के टीचर आए और उन्होंने कल्चरल प्रोग्राम में पंकज से एक गाने की फरमाइश की। पंकज ने ऐ मेरे वतन के लोगों गाना गया। उनके इस गीत से वहां बैठे सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। उन्हें खूब वाहवाही भी मिली। दर्शकों से एक आदमी ने खड़े होकर उनके लिए ताली बजाई और इनाम के रूप में उन्हें 51 रुपए दिए।
संगीत एकेडमी से संगीत की पढ़ाई की
पंकज के दोनों भाई मनहर और निर्जल उधास म्यूजिक इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम हैं। इस घटना के बाद पेरेंट्स को लगा कि पंकज भी अपने भाइयों की तरह म्यूजिक फील्ड में कुछ बेहतर कर सकते हैं, जिसके बाद पेरेंट्स ने उनका एडमिशन राजकोट में संगीत एकेडमी में करा दिया।
काम नहीं मिलने से आहत होकर विदेश गए
वहां पर कोर्स पूरा करने के बाद पंकज कई बड़े स्टेज शो पर परफॉर्मेंस करते थे। वो अपने भाईयों के जैसे ही बाॅलीवुड में जगह बनाने चाहते थे। इसके लिए उन्हें 4 साल का लंबा संघर्ष किया। इसी दौरान उन्हें कोई बड़ा काम नहीं मिला। उन्होंने फिल्म कामना में अपने एक गाने को आवाज दी थी, लेकिन वो फिल्म फ्लॉप हो गई, जिस वजह से उन्हें भी कोई खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली। काम नहीं मिलने से दुखी होकर उन्होंने विदेश जाकर रहने का फैसला किया।
जिस फिल्म के गाने से पॉपुलैरिटी मिली, उसमें काम करने के लिए मना कर दिया था
विदेश में पंकज को गाने की कला से बहुत पॉपुलैरिटी मिली। इसी दौरान एक्टर और प्रोड्यूसर राजेंद्र कुमार ने उनके गानों को सुना और बहुत इंप्रेस हुए। वो चाहते थे कि पंकज एक फिल्म के लिए गाए और कैमियो भी करें। इसके लिए उनके असिस्टेंट ने पंकज से बात की लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
इस बात और पंकज के रैवये का जिक्र राजेंद्र कुमार ने उनके भाई मनहर से किया। जब मनहर ने ये बात पंकज को बताई, तब उन्हें बहुत बुरा लगा। उन्होंने राजेंद्र कुमार के असिस्टेंट को कॉल किया और मिलने के लिए मीटिंग फिक्स की। इस मीटिंग के बाद उन्होंने फिल्म नाम में काम किया और गजल ‘चिट्ठी आई है’ को अपनी आवाज दी। ये गजल उनके करियर के बेहतरीन गजलों में से एक है। इस गजल की ऐडिटिंग डेविड धवन ने की थी।
‘चिट्ठी आई है’ गाने को सुन रो पड़े थे राज कपूर
राजेंद्र कुमार और राज कपूर बहुत अच्छे दोस्त थे। एक दिन उन्होंने राज कपूर को अपने घर डिनर पर बुलाया। डिनर करने के बाद उन्होंने पंकज उधास की आवाज में राज कपूर को चिट्ठी आई है, गजल सुनाया, तो वो रो पड़े। उन्होंने कहा कि इस गजल से पंकज को बहुत पॉपुलैरिटी मिलेगी और उनसे बेहतर ये गजल कोई दूसरा नहीं गा सकता।
ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन को सलाह देने पर नव्या नवेली नंदा ने कहा......
26 Feb, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नाती नव्या नवेली नंदा Youtube पर अपने शो 'व्हाट द हेल नव्या' के धमाकेदार नए सीजन के साथ लौट आई हैं। उनके इस पॉडकास्ट में वह अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ मिलकर रिश्तों से लेकर कई गंभीर मुद्दों पर दिल खोलकर बात करती हैं।
हाल ही में नव्या नवेली नंदा ने एक खास बातचीत में ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या संग अपने रिश्ते पर बात की और साथ ही जब उनसे ये पूछा गया कि वह कौन सी एक सलाह अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी को देंगी, तो उन्होंने अपने जवाब से सबको हैरान कर दिया।
नव्या ने आराध्या बच्चन को सलाह देने पर बोली ऐसी बात
नव्या नंदा ने खास बातचीत में बताया कि जब वह 12 साल की थी, तो उन्हें काफी कुछ जानकारी नहीं थी, लेकिन आराध्या उनके मुकाबले इस उम्र में उनसे ज्यादा स्मार्ट हैं।
नव्या से जब आराध्या बच्चन को एक सलाह देने के लिए कहा गया, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा,
"मुझे नहीं पता मैं कि मैं उन्हें सलाह दे सकती हूं या नहीं। मुझे लगता है कि वह 12 साल की उम्र में काफी समझदार हैं, जितना मैं नहीं थी। वह बहुत बुद्धिमान है और उसे चीजों के बारे में ज्यादा जानकारी है, जो मुझे उस उम्र में पता नहीं थी। ये देखकर अच्छा लगता है कि अब जो जनरेशन है, उन्हें दुनिया-समाज और अपने आसपास की चीजों के बारे में ज्यादा जानकारी है। मुझे नहीं पता मैं उसे क्या सलाह दूं"।
मैं उसे छोटी बहन के रूप में पाकर खुश हूं- नव्या नंदा
नव्या नंदा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "उसे जिस तरह से चीजों को लेकर इस उम्र में जानकारी है और वो जितनी समझदार है अभी से, मैं उसकी काफी सराहना करती हूं। मैं बहुत खुश हूं कि हमारे घर में एक मेरी छोटी बहन है जिससे मैं चीजें शेयर कर सकती हूं। मुझे नहीं लगता मैं उन्हें कोई भी सलाह दे सकती हूं।
वह चीजों को लेकर श्योर है, उसमें आत्मविश्वास है और सबसे बड़ी बात उसे चीजों के बारे में काफी जानकारी है और ये बहुत ही अच्छी बात है"। आपको बता दें कि हाल ही में आराध्या के स्कूल परफॉर्मेंस का एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था, जिसमें ऐश्वर्या राय की लाडली ने इविल किरदार निभाया था। उनका कांफिडेंस देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अमिताभ बच्चन की पोती की तारीफ करते नहीं थक रहे थे।
'कैप्टन मार्वल' फेम केनेथ मिशेल का 49 साल की उम्र में हुआ निधन
26 Feb, 2024 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जाने-माने कनाडाई एक्टर केनेथ मिशेल (Kenneth Mitchell) का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले पांच साल से एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (ALS) नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
केनेथ मिशेल को हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। उन्हें कैप्टन मार्वल (Captain Marvel) में जोसेफ के किरदार के लिए जाना जात है। इसके अलावा वह स्टार ट्रेक: डिस्कवरी और जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
परिवार ने जारी किया भावुक स्टेटमेंट
49 साल के हॉलीवुड एक्टर केनेथ मिशेल लंबी बीमारी के बाद 24 फरवरी 2024 को इस दुनिया को अलविदा कह गये। सोशल मीडिया पर परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी कर केनेथ के निधन की जानकारी दी है। स्टेटमेंट में कहा गया कि भले ही उन्होंने एक ओलंपिक उम्मीदवार, एपोकैलिप्स सर्वाइवर, एक अंतरिक्ष यात्री, एक सुपरहीरो के पिता और चार स्टार ट्रेकर्स का किरदार निभाया है, लेकिन अपने करीबियों के बीच वह एक अच्छे पिता, पति, होप कीपर, डे ड्रीमर, ड्रीम बिलीवर और गार्डन ग्रॉवर के रूप में जाने जाते थे।"
इस बीमारी से जूझ रहे थे केनेथ
स्टेटमेंट में आगे बताया गया कि आखिर केनेथ किस बीमारी से जूझ रहे थे। परिवार ने कहा, "साढ़े पांच साल तक केनेथ ने एएलएस बीमारी से कई गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा। मगर फिर भी वह हर दिन ग्रेस के साथ उठते थे और अपने कमिटमेंट को पूरा करते थे। वह हर एक पल को खुशी से जीते थे।"
स्टेटमेंट में आगे परिवार ने कहा, "वह इस सिद्धांत पर कायम रहे कि हर दिन एक उपहार है और हम कभी अकेले नहीं चलते। उनकी जिंदगी इस बात का एक चमकदार उदाहरण है कि जब आप प्रेम, करुणा, हास्य और समुदाय के साथ रहते हैं तो आप कम्प्लीट हो जाते हैं।"
नाग अश्विन ने दिया प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' पर बड़ा अपडेट
26 Feb, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। तेलुगु फिल्म निर्माता नाग अश्विन 'कल्कि 2898 एडी' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन मुख्य भूमिकाओं में हैं। हाल ही में नाग अश्विन एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसमें फिल्म निर्माता ने फिल्म की टाइमलाइन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म की शुरुआत महाभारत काल से होती है।
नाग अश्विन ने बताया कि उन्होंने फिल्म का नाम 'कल्कि 2898 एडी' क्यों रखा गया है।उन्होंने कहा, 'हमारी फिल्म महाभारत से शुरू होती है और 2898 में खत्म होती है। यह फिल्म का शीर्षक है। इसे 'कल्कि 2898 ईस्वी' कहा जाता है। यह समय में 6000 साल की दूरी तक फैली हुई। यदि हम 2898 ईस्वी से 6000 वर्ष पीछे जाएं तो हम 3102 ईसा पूर्व पहुंचेंगे, जब वे कहते हैं कि कृष्ण का अंतिम अवतार हुआ था।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम वहां मौजूद दुनिया को बनाने की कोशिश कर रहे हैं, कल्पना कर रहे हैं कि यह कैसा हो सकता है। हम अभी भी इसे भारतीय स्तर पर ही रखेंगे और हमारी चुनौती इसे 'ब्लेड रनर' यानी हॉलीवुड साइंस फिक्शन की तरह बनाने की नहीं है।' इसके साथ ही नाग अश्विन ने फिल्म उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग और इसके प्रभावों के बारे में भी बात की।
'कल्कि 2898 एडी' एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जो हिंदू पौराणिक कथाओं पर आधारित है। फिल्म नाग अश्विन द्वारा लिखित और निर्देशित है। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है। फिल्म के डायलॉग साई माधव बुर्रा ने लिखे हैं। संगीतकार संतोष नारायणन, छायाकार जोर्डजे स्टोजिलजकोविक और संपादक कोटागिरी वेंकटेश्वर राव तकनीकी टीम का हिस्सा हैं।
वहीं, फिल्म के कलाकारों की बात करें तो नाग अश्विन द्वारा निर्देशित साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' प्रभास के साथ में कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और कई अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 'कल्कि 2898 एडी' का प्रीमियर नौ मई 2024 को सिनेमाघरों में होगा। प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'कल्कि 2898 एडी' के अलावा वे कुछ अन्य बेहतरीन फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं। प्रभास निर्देशक मारुति के जरिए निर्देशित हॉरर-कॉमेडी फिल्म और संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित 'स्पिरिट' में नजर आएंगे।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी परिणीति और दिलजीत की फिल्म 'चमकीला'
26 Feb, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जब वी मेट, रॉकस्टार और लैला मजनू जैसी कई फिल्में बना चुके इम्तियाज अली अपनी आगामी फिल्म चमकीला को लेकर सुर्खियों में हैं। दिग्गज फिल्ममेकर की ये फिल्म सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी 'चमकीला' में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा अहम भूमिका निभा रहे हैं। 'चमकीला' मूवी पंजाब के रॉकस्टार कहे जाने वाले अमर सिंह चमकीला पर आधारित है। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही लोग इम्तियाज की इस पेशकश का इंताजार कर रहे थे। फाइनली रिलीज डेट आउट हो गई है।
कब और कहां रिलीज होगी चमकीला?
26 फरवरी 2024 को परिणीति और दिलजीत की फिल्म 'चमकीला' का इंतजार करने वालों की बेकरारी खत्म हुई। सोमवार को एक मोशन पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया। मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो रही है। नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट आउट की है।
वीडियो शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, "माहौल बन जाता था जब वह छेड़ता था साज, कुछ ऐसा ही था चमकीला का अंदाज।" ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म 12 अप्रैल से स्ट्रीम होगी।
क्या है चमकीला की कहानी?
'चमकीला' पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने म्यूजिशियन अमर सिंह की कहानी है। वह पंजाब के हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आर्टिस्ट थे। अपनी आवाज से चाहने वालों के दिलों का तार छेड़ने वाले अमर सिंह और उनकी पत्नी अमरजोत की 8 मार्च 1988 को हत्या कर दी गई थी। आखिर अमर सिंह और उनकी पत्नी की हत्या क्यों और किसने की, इसका अभी तक पता नहीं चला।
दिलजीत दोसांझ, अमर सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि परिणीति अमर सिंह की पत्नी अमरजोत बनी हैं। फिल्म के टीजर में दिलजीत और परिणीति ने अपनी पहली झलक से फैंस का दिल जीता था। अब देखना होगा कि मूवी कितनी खरी उतरती है।
फिल्म आर्टिकल 370 का वीकेंड रहा शानदार लागत भी निकली
26 Feb, 2024 11:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरू में फिल्म की हालत पतली नजर आ रही थी वहीं अब यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाना शुरू किया है। रिलीज वाले दिन सिर्फ 5 करोड़ 9 लाख रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म की दूसरे दिन कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और 25 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ आर्टिकल 370 का दूसरे दिन का कलेक्शन 7 करोड़ 4 लाख रुपये रहा। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 का अभी तक का कुल कलेक्शन 22 करोड़ 80 लाख रुपये हो चुका है। बता दें कि फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा था। ऐसे में यह फिल्म सिर्फ 3 दिनों में अपनी लागत निकालकर अब प्रॉफिट जोन में कदम रख चुकी है।
आर्टिकल 370 का पहले दिन का कलेक्शन 4 करोड़ 25 लाख रुपये
उधर विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की फिल्म का बिजनेस काफी मोनोटोनस रहा है। आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 4 करोड़ 25 लाख रुपये रहा था। मेकर्स उम्मीद कर रहे थे कि शायद दूसरे दिन कमाई में ग्रोथ देखने मिलेगी लेकिन बिजनेस 50 प्रतिशत कम हो गया। दूसरे दिन फिल्म ने सिर्फ 2 करोड़ 15 लाख रुपये कमाए और रविवार को इसने 2 करोड़ 40 लाख रुपये कमाए। फिल्म के लिए पहला वीकेंड काफी सुस्त रहा है। रिव्यू और रेटिंग्स की बात करें तो जहां विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक को आईएमडीबी पर 6.7 रेटिंग मिली है वहीं यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 को 10 में से 7.3 रेटिंग दर्शकों ने दी है। दोनों की फिल्मों में जोरदार एक्शन आपको देखने मिलेगा लेकिन एक फिल्म की कहानी जहां सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है वहीं दूसरी तरफ एक फिल्म है जो कोर फिक्शन है।
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' शाहिद कपूर की करियर की बनी तीसरी बड़ी हिट फिल्म
25 Feb, 2024 02:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर 70.85 करोड़ के कलेक्शन के साथ यह फिल्म शाहिद कपूर के करियर के तीसरी सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। फिल्म में शाहिद के साथ कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद कर रहे हैं।
मेकर्स फिल्म की सफलता का श्रेय शाहिद और कृति की मजबूत केमिस्ट्री, इसके संगीत और कहानी को दिया जा रहा है। हालांकि, इसे यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' से कड़ा मुकाबला मिल रहा है, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर 'मेरी क्रिसमस' और ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' के बाद शाहिद कपूर और कृति सेनन 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' साल 2024 की तीसरी बड़ी रिलीज थी।
साल की पहली लव स्टोरी हिट
बीते साल रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सफलता के बाद 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बड़े पर्दे पर हिट होने वाली पहली लव-स्टोरी फिल्म थी। पहले हफ्ते इस फिल्म ने 44.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही, वहीं दूसरे हफ्ते में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने 21.65 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने दो हफ्तों में कुल कमाई 66 करोड़ रुपये की कमाई की। मेकर्स को उम्मीद थी यह फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन फिल्म ने यह उपलब्धि शनिवार को ही हासिल कर ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 2.5 करोड़ रुपये और शनिवार को 2.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 70.85 करोड़ रुपये हो गया है। 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' शाहिद की 'आर. राजकुमार' के बाद उनके करियर की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है, जिसने 2013 में 66 करोड़ रुपये की कमाई की थी। शाहिद कपूर के करियर की अब तक दो सबसे बड़ी हिट फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की कबीर सिंह और संजय लीला भंसाली की पद्मावत थी।
इस दिन जारी होगा सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' का ट्रेलर
25 Feb, 2024 02:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना इन दिनों अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म 'योद्धा' को लेकर सुर्खियों में छाए हैं। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म का जबर्दस्त टीजर रिलीज हुआ था। इसके अलावा बीते दिन फिल्म का पहला गाना भी रिलीज किया गया है। दर्शकों का 'योद्धा' का टीजर और पहला गाना 'जिंदगी तेरे नाम' काफी पसंद आया है। अब दर्शकों को फिल्म धमाकेदार ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अभिनेता ने 'योद्धा' ट्रेलर के रिलीज डेट का खुलासा किया है।
सिद्धार्थ ने फिल्म का नया पोस्टर किया साझा
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर में अभिनेता दमदार कमांडो लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म के बाकी पोस्टर्स की तरह इसमें भी सिद्धार्थ का जबर्दस्त लुक देखने को मिल रहा है। फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का खुलासा किया है। पोस्टर पर लिखा है योद्धा' का ट्रेलर चार दिन में आ रहा है।
चार दिन बाद आएगा फिल्म का ट्रेलर
अभिनेता ने पोस्टर साझा कर लिखा, 'अपनी सीट बेल्ट बांध लें। योद्धा का ट्रेलर 4 दिन में आ जाएगा।' पोस्ट के मुताबिक, फिल्म का ट्रेलर चार दिन यानी 29 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। दर्शकों को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। अब फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलाया होने से फैंस का उत्साहा दोगुना हो गया है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वहीं, फिल्म के पहले गाने 'जिंदगी तेरे नाम' में अभिनेता और राशि खन्ना की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। 'योद्धा' की बात करें तो, फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना के साथ दिशा पटानी भी नजर आएंगी। यह फिल्म 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
रकुल प्रीत ने पूरी की 'चौका चारधाना' की रस्म
25 Feb, 2024 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी रचाई। कपल की शादी में फिल्म जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। शादी के बाद रकुल अपने ससुराल यानि जैकी के घर पहुंच चुकी हैं। शादी की कुछ रस्में अभी जारी हैं। इनमें से एक रस्म रकुल ने शनिवार को पूरी की और इसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की। रकुल ने ससुराल पहुंचकर पहली रसोई बनाई।
रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी के घर पहुंचकर ससुराल में पहली बार खाना बनाया। पंजाबी घरों में इस रस्म को 'चौका चारधाना' कहा जाता है। इस दौरान रकुल ने ससुराल वालों के लिए हलवा बनाया और सभी का मुंह मीठा कराया। रकुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा की है। इसमें हलवा से भरी कटोरी नजर आ रही है, जिसके साथ रकुल ने लिखा है, 'चौका चारधाना'।
'चौका चारधाना' की रस्म में नई-नवेली दुल्हन ससुराल में जब पहली बार कुछ बनाती है तो कुछ मीठा और पकवान बनाती है। रकुल ने भी यह रस्म निभाते हुए हलवा बनाया। उन्होंने चांदी की कटोरी में इसे परोसा। मालूम हो कि लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 21 फरवरी को गोवा में रकुल प्रीत और जैकी विवाह बंधन में बंधे।
रकुल और जैकी भगनानी ने दो रीति-रिवाजों से शादी की है। उन्होंने आनंद कारज और फिर सिंधी रीति-रिवाज के साथ एक-दूसरे का हाथ थामा है। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शादी के बाद दोनों मुंबई लौट आए हैं। ससुराल में रकुल का भव्य स्वागत हुआ।
जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह पिछले चार साल से डेट कर रहे थे। साल 2021 में उन्होंने अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके प्यार की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान हुई थी और तबसे दोनों साथ हैं। रकुल प्रीत जहां इंडस्ट्री की चर्चित अदाकारा हैं। वहीं, जैकी भगनानी फिल्म प्रोड्यूसर हैं।
प्रमोशन के दौरान इस अंदाज में स्पॉट हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा-राशि खन्ना, फैंस ने कहा.....
25 Feb, 2024 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के क्यूट कपल माने जाते हैं। इस साल 7 फरवरी को उन्होंने अपनी पहली एनिवर्सरी मनाई। सिद्धार्थ, कियारा पर जान छिड़कते हैं। दोनों बी टाउन के आइडियल कपल माने जाते हैं। फैंस को इनकी जोड़ी के साथ ही इनकी केमेस्ट्री भी काफी पसंद है। मगर सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उन्हें मुश्किल में डाल सकता है।
'योद्धा' स्टार्स का वीडियो आया सामने
सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' को लेकर लाइमलाइट में हैं। हाल ही में इस फिल्म का गाना 'जिंदगी तेरे नाम' रिलीज हुआ, जिसमें राशि खन्ना के साथ सिद्धार्थ की क्यूट केमेस्ट्री देखने को मिली। इस फिल्म के जरिये पहली बार ये एक्टर्स स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं। मूवी मार्च के दूसरे हफ्ते में रिलीज हो रही है। ऐसे में फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चुका है।
सिद्धार्थ और राशि फिल्म के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे। यहां मनिपाल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के बीच इन एक्टर्स ने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। मगर इस प्रमोशन के बीच इनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख कियारा के फैंस नाराज हो गए हैं। ये वीडयो काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, 'योद्धा' के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ और राशि एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए। दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर चल रहे थे, लेकिन कैमरे के देखते ही सहज हो गए। लेकिन फिर अपनी गलती सुधारते हुए एक दूसरे का कम्फर्टेबल होकर हाथ पकड़ा। हालांकि, फैंस को सिद्धार्थ का कियारा के अलावा किसी और एक्ट्रेस के साथ क्लोज होना अच्छा नहीं लगा।
एक यूजर ने लिखा, 'ये उम्मीद नहीं थी, लेकिन ठीक है।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'आपकी सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी हुई है क्या? आप क्यों किसी और के पति का हाथ पकड़ रही हो..सिर्फ मूवी प्रमोशन के लिए।'
इस दिन रिलीज हो रही 'योद्धा'
सागर अंबर और पुष्कर ओझा के डायरेक्शन में बनी 'योद्धा' को धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म 15 मार्च को रिलीज हो रही है।
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे आयुष्मान खुराना, माथे पर तिलक लगाए फोटोज आई सामने
24 Feb, 2024 02:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्मी हस्तियां अक्सर चकाचौंध भरी दुनिया के बिजी शेड्यूल से समय निकालकर भगवान के दर्शन करने जरूर पहुंचती हैं। अक्षय कुमार, सारा अली खान, अनुष्का शर्मा सहित तमाम सितारे हैं, जो समय-समय पर फैंस को अपना धार्मिक अंदाज भी दिखाते हैं। इसी कड़ी में आयुष्मान खुराना की कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें वह बाबा महाकाल के दर्शन करते देखे जा सकते हैं।
महाकाल की शरण में आयुष्मान खुराना
विश्वप्रसिद्ध उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आयुष्मान खुराना ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ स्टाफ के अन्य लोग भी नजर आए। माथे पर तिलक लगाए और गले में माला पहने, आयुष्मान भक्ति में लीन नजर आए।
बाबा महाकाल के दर्शन के लिए कई वीआईपी का आना जाना लगा रहता है। इस बीच बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर आयुष्मान खुराना ने वहां दर्शन किया, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं। चेहरे पर हल्कि सी स्माइल लिए आयुष्मान ने नंदी हॉल में बाबा महाकाल का ध्यान लगाया। एक फोटो में उन्हें नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना कहते हुए भी देखा जा सकता है।
मंत्रों के साथ लगाया ध्यान
नंदी हॉल में आयुष्मान ने शिव साधना की, तो पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ उन्हें पूजा करवाई। दर्शन के बाद एक्टर इंदौर के लिए रवाना हो गए। वहां उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही है।
वहीं, इंदौर के लिए फ्लाइट में बैठे आयुष्मान को फैंस की ओर से सरप्राइज मैसेज मिला, जिसमें उनकी अब तक की परफॉर्मेंस और सिनेमा में योगदान के लिए तारीफ की गई। फैंस ने उन्हें 'पानी दा' और 'मिट्टी दी खुशबू' गानों के लिए धन्यवाद किया।
नसीरुद्दीन शाह का वीडियो हुआ वायरल, सेल्फि लेने पर फैंस पर भड़के एक्टर, लोगों ने किया ट्रोल
24 Feb, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपने बेबाक बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एक्टर नसीरुद्दीन शाह अक्सर किसी न किसी कंट्रोवर्सी का शिकार होते रहते हैं। कभी किसी फिल्म को लेकर दिए गए बयान के कारण, तो कभी किसी और बात के कारण, एक्टर चर्चा में होते हैं। इस बार वह फैन पर चिल्लाने के कारण सुर्खियों में बने हैं।
फैंस पर भड़के नसीरुद्दीन शाह
दिल्ली एयरपोर्ट से नसीरुद्दीन शाह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका कड़क तेवर दिखाई दे रहा है। वह फैंस पर इस कदर चिल्लाते नजर आ रहे हैं कि देखने वाले बस देखते रह गए। गुस्से से लाल नसीरुद्दीन शाह ने इस दौरान अपने फैंस के साथ जिस तरह का बर्ताव किया, उस पर लोगों ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं।
नसीरुद्दीन शाह इन दिनों टीवी सीरीज 'शोटाइम' को लेकर चर्चा में हैं, जो कि कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। जब वह दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखे, तो चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था और हाथ में किताब ली हुई थी। चेहरा ढका होने के बावजूद फैंस ने उन्हें पहचान लिया और सेल्फी के लिए कहने लगे। बस यहीं पर एक्टर भड़क गए और सबके सामने फैंस की क्लास लगा दी। उनके रूड बिहेवियर को कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया।
'दिमाग खराब कर दिया है'
गुस्से से तिलमिलाए नसीरुद्दीन शाह ने न आव देखा, न ताव और गुस्से में कहा, ''बहुत गलत काम किया तुम लोगों ने। दिमाग खराब कर दिया है तुम लोगों ने। छोड़ते नहीं हो आप आदमी एक दफा कहीं जाए तो। समझते क्यों नहीं हो।''
लोगों ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर फैंस ने नसीरुद्दीन शाह को जबरदस्त तरीके से रोस्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, 'फ्रस्ट्रेटेड है।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'कैमरा देखते ही फुल कैरेक्टर में आ जाते हैं। क्या परफॉर्मेंस है।' एक यूजर ने लिखा कि ये उन पर उम्र का असर है।
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' फिर हुई चार्ज, शुक्रवार फिल्म की कमाई में आया उछाल
24 Feb, 2024 02:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का यूनिक कांसेप्ट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। शाहिद और कृति की सिजलिंग परफार्मेंस से सजी ये मूवी रिलीज के दो हफ्ते बाद भी ऑडियंस को थिएटर तक खींच लाने में कामयाब नजर आ रही है।
रोबोटिक लव स्टोरी का जलवा बरकरार
शाहिद की फिल्म के कलेक्शन में कुछ उतार चढ़ाव जरूर देखा जा रहा है। इसके बावजूद 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का बॉक्स ऑफिस एंटरटेनमेंट बरकरार है। एक आम इंसान और रोबोट की लव स्टोरी जहां लोगो को हंसा हंसाकर लोट पोट कर रही है, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी मोटी कमाई कर रही है।
शुक्रवार के दिन की मोटी कमाई
फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' पिछले दो दिन से 1.7, 1.8 करोड़, इस तरह की कमाई कर रही है। गुरुवार के फिल्म का डोमेस्टिक बिजनेस काफी लो रहा। वहीं, शुक्रवार को एक बार फिर फिल्म पर धन वर्षा हुई और ठीकठाक स्पीड से छलांग लगाते हुए फिल्म ने तगड़ी कमाई की।
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने फ्राइडे को 2.30 करोड़ का कलेक्शन किया। ये गुरुवार के कलेक्शन से ज्यादा है, जब फिल्म ने 1.7 करोड़ की कमाई की थी।
शतक से अब भी दूर
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की कमाई में बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन फिल्म का टोटल बिजनेस 70 करोड़ के ऊपर भी नहीं पहुंच सका है। जिस रफ्तार से ये फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देख लगता हैं कि कछुए की चाल से ही मूवी 100 करोड़ का कलेक्शन कर पाएगी। यानी यहां तक पहुंचने में फिल्म को कम से कम दो हफ्ते और लग सकते हैं।