मनोरंजन
फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग पर आया बड़ा अपडेट
1 Mar, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन इस साल एक से बढ़कर एक फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। अभी कुछ दिन पहले हमें पता चला कि देवगन को उनकी 2018 की फिल्म 'रेड' के सीक्वल के लिए चुना गया है। अब जानकारी मिली है कि वह एक और सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के लिए तैयारी कर रहे हैं। 2019 की फिल्म 'दे दे प्यार दे' सबसे पसंदीदा कॉमेडी में से एक थी। साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म और रकुल प्रीत सिंह के साथ देवगन की रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली।
'दे दे प्यार दे 2' की स्टारकास्ट
फिल्म 'दे दे प्यार दे' का बजट 50 करोड़ रुपये था, और इसने बॉक्स ऑफिस पर 143 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जो कि अजय देवगन की साल 2019 की बड़ी सफलता थी। रोमांटिक-कॉमेडी एक लव ट्राइएंगल थी। ताजा रिपोर्ट की मानें तो अजय देवगन अब 'दे दे प्यार दे' के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं, जो जून 2024 से शुरू होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, सीक्वल में तब्बू और रकुल प्रीत सिंह भी फिर से नजर आएंगी। इसमें कोई शक नहीं कि तीनों के साथ यह बेहद हंसी का सफर होने वाला है।
'दे दे प्यार दे' की कहानी
'दे दे प्यार दे' में मुख्य किरदार आशीष (अजय देवगन) द्वारा अपने से बहुत छोटी आयशा (रकुल प्रीत सिंह) के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार करने में और परिवार के जरिए इसे स्वीकार किए जाने में आने वाली चुनौतियों को दर्शाया गया था। रिपोर्टों के अनुसार, अगली कड़ी में इस विषय पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है। आयशा के परिवार की अपनी बेटी से उम्र में काफी बड़े व्यक्ति के साथ रिश्ते पर प्रतिक्रियाएं होंगी।
अजय देवगन का वर्कफ्रंट
अजय देवगन इन दिनों 'सिंघम अगेन' और 'रेड 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। दिलचस्प बात यह है कि निर्माता मई 2024 के अंत तक दोनों फिल्मों की शूटिंग पूरी कर लेंगे। इसके तुरंत बाद जून के शुरुआती हफ्ते में अजय देवगन 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग शुरू करेंगे। यह 54 साल के स्टार की अद्भुत बहुमुखी प्रतिभा और अनुभव को साबित करता है, क्योंकि वह कुछ ही दिनों में एक्शन शैली से कॉमेडी शैली में अपना दमखम दिखाएंगे।
फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने पूरा किया तीन हफ्तों का सफर, अब तक कमाए कितने करोड़
1 Mar, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की फिल्म ने थिएटर्स में तीन हफ्तों का सफर पूरा कर लिया है। इस दौरान फिल्म ने कुछ अच्छे, तो कई बुरे दिन देखे। आइए जानते शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म किया।
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक रोमांटिक फिल्म है, लेकिन साइंस के ट्विस्ट के साथ। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ठीक- ठाक शुरुआत की थी, लेकिन धीरे- धीरे फिल्म की रफ्तार थमती गई।
100 करोड़ कमाने में छूटे पसीने
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के बिजनेस को सबसे ज्यादा बूस्ट वैलेंटाइन वीक के दौरान मिला। इसके अलावा वीकेंड पर भी फिल्म ने बिजनेस बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, इतनी मशक्कत के बाद भी शाहिद और कृति की फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं कर पाई।
दो हफ्तों में किया कैसा बिजनेस ?
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के वीकली कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 44 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन काफी गिर गया। सेकेंड वीक में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में सिर्फ 21 करोड़ के करीब कमाई कर पाई।
तीसरे हफ्ते में गिरी औंधे मुंह
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने अब बॉक्स ऑफिस पर तीसरा हफ्ता भी पूरा कर लिया है। फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन की ओर नजर डाले, रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को 80 लाख और मंगलवार को भी 80 लाख कमाए। वहीं, बुधवार को कमाई 85 लाख रुपये रही।
21 दिनों में कमाए कितने करोड़ ?
गुरुवार के बिजनेस रिपोर्ट की बात करें, तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 29 फरवरी को फिल्म ने लगभग 70 लाख का कलेक्शन किया। इसके साथ ही रिलीज के 21 दिनों में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 76.70 लाख का बिजनेस कर लिया है।
नेटफ्लिक्स ने लॉन्च किया वेब सीरीज 'हीरामंडी' के किरदारों का पोस्टर
29 Feb, 2024 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। 'नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इंडिया' इवेंट आज, 29 फरवरी को आयोजित किया गया। इवेंट में सीरीज के किरदारों का पोस्टर जारी किया गया। इवेंट में शो का भव्य नजारा देखने को मिला। शो में सभी महिला किरदारों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले पोस्टर जारी किए गए। सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख भव्य अवतार में नजर आईं।
कंटेंट क्रिएटर और म्यूजिशियन यशराज मुखाटे ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग की शादी
29 Feb, 2024 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'रसोड़े में कैन था', 'पावरी हो रही है...' जैसे कई डायलॉग्स पर गाने बनाकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनने वाले यशराज मुखाटे एक बार फिर से लाइमलाइट का हिस्सा बन गए हैं. कंटेंट क्रिएटर और म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाटे ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अलपना से शादी कर ली है. यशराज ने अपने इंस्टाग्राम पर रजिस्टर्ड मैरिज की खूबसूरत फोटो शेयर की हैं.
यशराज मुखाटे ने रचाई शादी
यशराज मुखाटे ने 28 फरवरी को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है. यशराज ने लिखा- "दो बड़े मेजर कोलैब्स आज हुए हैं. एक अल्पना और मैंने रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है और दूसरा कोलैब गाना है. उस गाने का नाम 'मन धागा' है." यशराज की दो-दो गुडन्यूज से फैंस खूब एक्साइटेड हो गए हैं और कंटेंट क्रिएटर को नई लाइफ और नए प्रोजेक्ट के लिए बधाईयां दे रहे हैं.
सितारों ने भी यशराज को बधाई दी
यशराज मुखाटे को शादी और नए प्रोजेक्ट को लेकर फैंस और सेलेब्स से खूब बधाईयां मिल रही हैं. यशराज को शहनाज गिल ने भी बधाई दी. बता दें, शहनाज के साथ भी यशराज ने तुआडा कुत्ता टॉमी पर कोलैब किया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था. शहनाज के अलावा यशराज को अर्चना पूर्ण सिंह, अर्चना गौतम, जैमी लीवर समेत कई ने बधाई दी है.
पहला म्यूजिक एल्बम
रसोड़े में कौन था...डायलॉग से फेमस होने वाले यशराज मुखाटे अपना पहला म्यूजिक एल्बम लेकर आ रहे हैं. इस म्यूजिक एल्बम का नाम मन धागा है. मन धागा एल्बम को यशराज मुखाटे के साथ अमित त्रिवेदी और जसलीन रॉयल ने अपनी आवाज दी है. तो वहीं गाने के बोल अनविता दत्त और म्यूजिक यशराज मुखाटे ने तैयार किया है.
फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की सक्सेस पार्टी में मीरा के साथ पहुंचे शाहिद कपूर
29 Feb, 2024 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की सफलता की आनंद उठा रहे हैं। 9 फरवरी को रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म में शाहिद और कृति की एक अनोखी प्रम कहानी दिखाई गई है। ये साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बीते दिन बुधवार, 28 फरवरी को मुंबई में फिल्म की टीम ने इसकी सफलता का जश्न मनाया। इस दौरान बी-टाउन के तमाम सितारे मौजूद रहे।
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की सक्सेस पार्टी में फिल्म की स्टार कास्ट समेत फिल्म की पूरी टीम पहुंची। इस दौरान शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ हाथों में हाथ डालकर पहुंचे। दोनों ने इस दौरान सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। शाहिद शर्ट और डेमेज जींस में बेहद हैंडसम दिख रहे थे, वहीं मीरा स्लिट ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं। कपल ने पैपराजी को कई पोज दिए।
इसके अलावा शाहिद ने कृति सेनन के साथ भी कई पोज दिए। 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की सक्सेस पार्टी में कृति सेनन लाल रंग की बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद आकर्षक लग रही थीं। फिल्म में सिफरा के किरदार से कृति ने सभी का दिल जीत रही है। फिल्म की सक्सेस पार्टी में कृति ने पैपराजी को खूब पोज दिए।
इसके अलावा हाल ही में शादी के बंधन में बंधे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की सक्सेस पार्टी में पहुंचे। इस दौरान कपल ब्लैक रंग के कपड़ों में ट्विनिंग करते नजर आए। रकुल-जैकी की पैपराजी के सामने साथ में कई पोज दिए। इसके अलावा पूजा हेगड़े समेत कई सितारे पार्टी में मौजूद रहे।
वहीं, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की बात करें, तो ये फिल्म शाहिद कपूर के करियर की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बनके उभरी है। अमित जोशी और आराधना शाह ने इस फिल्म के जरिए दर्शकों के सामने अनोखी कहानी पेश की। इस फिल्म में पहली बार बड़े पर्दे पर शाहिद-कृति की जोड़ी देखने को मिली है। फिल्म में कृति ने रोबोट का किरदार निभाया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 75.95 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन कर लिया है।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा.....
29 Feb, 2024 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी की अफवाहों लगातार सुनने को मिल रही है। पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रही हैं। वहीं, अब दीपिका पादुकोण ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए ऐसा खुलासा कर दिया है कि तहलका मचा दिया है।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब तक प्रेग्नेंसी को लेकर चुप्पी साधे रखी थी। पब्लिक अपीरियंस के दौरान भी एक्ट्रेस अक्सर ढीले- ढाले कपड़ों में ही नजर आईं। हालांकि, अब उन्होंने खुद दुनिया को अपने मन की बात बता दी है।
दीपिका ने किया एलान
दीपिका पादुकोण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में एक कार्ड बना हुआ है, जिस पर बच्चों के कपड़े, खिलौने और जूतों की इमेज बनी हुई है। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम लिखा हुआ। एक्ट्रेस के पोस्ट में सबसे ज्यादा ध्यान इस पर लिखी तारीख ने खींचा। कपल के नाम के ऊपर सितंबर 2024 लिखा हुआ। वहीं, कैप्शन में बना कुछ कहे दीपिका ने शुक्रिया अदा करने वाली और नजर न लगने वाली इमोजी बनाई।
डिलीवरी डेट की ओर किया इशारा
दीपिका पादुकोण ने ये पोस्ट प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच शेयर किया है। ऐसे में उनका पोस्ट इशारा कर रहा है कि एक्ट्रेस ने सितंबर 2024 को अपनी डिलीवरी डेट बताई है। अगर ये सच है, तो इसका मतलब है कि दीपिका पादुकोण अभी दो महीने की प्रेग्नेंट है और मीडिया में एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर आ रही खबर भी सच थी।
5 साल बाद पेरेंट्स बनेंगे दीपिका- रणवीर
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने नवंबर 2018 में शादी की थी। अब कपल पांच साल बाद कपल पैरेंट्स बनने जा रहा है। हालांकि, इस बात का अभी दावा ने किया जा सकता है, क्योंकि दीपिका ने पोस्ट के कैप्शन में कुछ साफ तौर नहीं कहा है, इसलिए उनकी प्रेगनेंसी का दावा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि कई बार सेलेब्स सिर्फ पब्लिसिटी के लिए भी ऐसा कदम उठाते हैं। अब सच क्या है, आने वाले समय में इस बात से पर्दा उठ ही जाएगा।
अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' ने 'ऐसा मैं शैतान' गाने का टीजर किया जारी
28 Feb, 2024 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला अभिनीत बहुप्रतीक्षित हॉरर थ्रिलर फिल्म 'शैतान' इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया। दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए, टीम 'शैतान' ने 'ऐसा मैं शैतान' गाने का टीजर जारी कर दिया है। साथ ही पूरा गाना कब रिलीज होगा इस पर भी अपडेट दिया गया है।
'ऐसा मैं शैतान' का टीजर जारी
फिल्म के मुख्य कलाकार अजय देवगन ने 'ऐसा मैं शैतान' गाने का टीजर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। वहीं, अभिनेता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'अब शैतान की धुन पर झूमेगी ये कायनात। ऐसा मैं शैतान गाना कल रिलीज होगा। 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों पर कब्जा।' अजय की पोस्ट से साफ हो रहा है कि 'ऐसा मैं शैतान' गाने का पूरा वीडियो कल जारी किया जाएगा। गाने की धुन फैंस को पसंद आ रही है। लोग इसके पूरे वीडियो के लिए कमेंट सेक्शन में उत्साह जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
'शैतान' की कहानी
'ऐसा मैं शैतान' गाने की बात करें तो इसे रफ्तार ने अपनी अवाज दी है। कुमार ने इसके बोल लिखे हैं। विकास बहल द्वारा निर्देशित 'शैतान' एक ऐसे परिवार की कहानी बताती है जो अनजाने में एक भयावह अजनबी को अपने घर में आमंत्रित करता है। अजनबी शख्स बलों और बुरी आत्माओं से जुड़ी भयानक घटनाओं की एक सीरीज को उजागर करता है। यह फिल्म शक्तिशाली प्रतिभाओं को एक साथ लाती है और पहले जैसा रोमांचक अनुभव देने का वादा करती है।
'शैतान' का निर्माण, रिलीज डेट
'शैतान' का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा किया गया है। इसे जियो स्टूडियो, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म की शूटिंग मुंबई में की गई है और यह 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
सिंगर नेहा कक्कड़ ने प्रेग्नेंसी और तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी,कहा.....
28 Feb, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले कुछ वक्त से टेलीविजन की दुनिया से दूर हैं. उन्होंने आखिरी बार साल 2022 में सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' को जज किया था. हालांकि, इस बीच वह अपने कॉन्सर्ट कर रही थीं और अपने फिल्मी गानों के प्रोजेक्ट्स को भी कर रही थीं. टेलीविजन से दूरी बनाने के बाद से लगातार नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी और तलाक की अफवाहें उड़ रही थीं. अब इन सब अफवाहों पर नेहा कक्कड़ ने चुप्पी तोड़ दी है.
नेहा कक्कड़ ने 2021 में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से लव मैरिज की थी. दोनों को अक्सर सोशल मीडिया पर और सार्वजनिक तौर रोमांटिक अंदाज में देखा जाता रहा है. लेकिन पिछले कुछ वक्त से रिपोर्ट्स आ रही थीं कि कपल के बीच कुछ भी ठीक नहीं है. नेहा और रोहनप्रीत के बीच तलाक की खबरों ने फैन्स को भी हैरान कर दिया था. अब नेहा कक्कड़ ने खुद इसके पीछे के सच से पर्दा उठा दिया है. नेहा कक्कड़ ने इंटरव्यू में कहा कि जब से उनकी शादी हुई है, तब से सिर्फ दो ही अफवाहें उड़ रही हैं.
बताई अफवाहों के पीछे की सच्चाई
नेहा कक्कड़ ने कहा, ''एक तो यह कि मैं प्रेग्नेंट हूं और दूसरी यह कि मैं तलाक ले रही हूं. इस तरह की खबर सुनना बहुत ही दुख पहुंचाने वाला है. लोग गॉसिप के लिए कुछ भी कहते हैं, लेकिन मैं कोशिश करती हूं कि इन सब पर ध्यान न दूं, क्योंकि मैं जानती हूं कि सच्चाई क्या है.''
टीवी से क्यों लिया ब्रेक?
टेलीविजन से ब्रेक लेने के पीछे के कारण का भी नेहा कक्कड़ ने खुलासा किया. सिंगर ने कहा, '' ये ब्रेक मेरे लिए जरूरी था. मैं मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत थक गई थी. मैं उनमें से हूं, जो जब भी कोई शो करती हूं तो अपना 100 प्रतिशत देती हूं. एक समय ऐसा आया, जब कुछ भी मेरे नियंत्रण में नहीं था. मैंने कम उम्र में ही इस इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. इसलिए आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ऐसा करना जरूरी था. लेकिन अब मैं पूरी एनर्जी के साथ वापस आ गई हूं.
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर साझा कर दिखाई झलक
28 Feb, 2024 01:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' की सफलता के बाद अभिनेता विक्रांत मैसी ने वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित एक और फिल्म साइन की है। विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' में अभिनय करेंगे, जिसकी कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है। फिल्म के हालिया रिलीज पोस्टर ने फैंस का उत्साह बढ़ाया हुआ था। वहीं, कुछ देर पहले जारी हुए फिल्म के टीजर ने उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। इस टीजर में कहानी की एक झलक देखने को मिली है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।
'द साबरमती रिपोर्ट' का साझा किया टीजर
विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'साबरमती रिपोर्ट' का टीजर साझा किया है। वीडियो में विक्रांत मैसी को एक हिंदी पत्रकार समर कुमार की भूमिका में दिखाया गया है, जो 27 फरवरी, 2002 को स्टूडियो में बैठकर गोधरा ट्रेन जलने की खबर देते नजर आ रहे हैं। इसमें ट्रेन हादसे को साजिश के तहत घटना बताया गया है। अभिनेता ने टीजर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज ही के दिन 22 साल पहले गोधरा ट्रेन जलने की घटना में अपनी जान गंवाने वाले 59 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। 3 मई, 2024 को सिनेमाघरों में पेश है साबरमती रिपोर्ट।' बता दें कि फिल्म का निर्माण एकता आर कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा किया गया है।
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने के कारणों पर कई बार विवाद हो चुका है। 2006 में बनर्जी आयोग की एक रिपोर्ट में इसे एक दुर्घटना बताया गया। हालांकि, गुजरात उच्च न्यायालय ने उन निष्कर्षों को खारिज कर दिया। दो साल बाद नानावती-मेहता आयोग ने कहा था कि यह मुस्लिम भीड़ द्वारा पूर्व नियोजित आगजनी थी। एक ट्रायल कोर्ट ने इन निष्कर्षों के आधार पर 2011 में 31 लोगों को दोषी ठहराया।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
साल 2023 फिल्म के तीनों सितारों के लिए बेहद अहम रहा। विक्रांत मैसी ने '12वीं फेल' में अपने अभिनय से खूब तारीफें बटोरीं और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। 'साबरमती रिपोर्ट' के अलावा, विक्रांत जल्द ही 'हसीन दिलरुबा' की दूसरी किस्त में दिखाई देंगे, जिसका नाम 'फिर आई हसीन दिलरुबा' है। इस फिल्म के भी इसी साल रिलीज होने की उम्मीद है। वहीं, 'साबरमती रिपोर्ट' तीन मई को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।
अक्षय-टाइगर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का नया गाना 'मस्त मलंग झूम' हुआ रिलीज
28 Feb, 2024 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज के नजदीक बढ़ रही है। दोनों एक्टर्स जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इस बीच अब 'बड़े मियां छोटे मियां' का नया गाना मस्त मलंग झूम रिलीज कर दिया गया है, जिसमें एक बार फर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का ब्रोमैंस देखने को मिल रहा है।
'बड़े मियां छोटे मियां', अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के लिए बेहद खास है, क्योंकि दोनों स्टार्स लगातार फ्लॉप फिल्मों का शिकार है। ऐसे में एक हिट फिल्म इनके करियर की स्पीड बढ़ा सकती है।
पार्टी परफेक्ट है BMCM का नया गाना
'बड़े मियां छोटे मियां' का सबसे पहले टीजर रिलीज किया गया था। इसके बाद फिल्म का टाइटल ट्रैक जारी किया गया। वहीं, अब मेकर्स ने 'बड़े मियां छोटे मियां' का दूसरा गाना मस्त मलंग झूम रिलीज कर दिया है, जो एक पेपी सॉन्ग है और पार्टी परफेक्ट है। इस गाने की खास बात ये है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' से पहली बार सोनाक्षी सिन्हा का लुक सामने आया है। गाने में एक्ट्रेस अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ गर्दा उड़ाते हुए नजर आ रही हैं।
अरिजीत सिंह इन सिंगर्स ने दी आवाज
'बड़े मियां छोटे मियां' के लेटेस्ट ट्रैक मस्त मलंग झूम को आवाज अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और निकिता गांधी ने दी है। वहीं, गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं, जबकि विशाल मिश्रा ने मस्त मलंग झूम को कंपोज किया है।
कब रिलीज होगी BMCM ?
'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज डेट की बात करें, तो फिल्म के लिए खास तारीख तय की गई है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपनी फिल्म के लिए इस बार ईद बुक कर ली है। 'बड़े मियां छोटे मियां' कुछ हफ्तों बाद 11 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
कौन है BMCM के डायरेक्टर ?
'बड़े मियां छोटे मियां' 1998 में आई अमिताभ बच्चन, गोविंदा और रवीना टंडन स्टारर फिल्म का सीक्वेल है। ओरिजिनल फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था। वहीं, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है। 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी वासु भगनानी और जैकी भगनानी की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट ने उठाया है।
एक्टर गैरी सिनिस के बेटे मैक सिनिस का 33 साल की उम्र में हुआ निधन
28 Feb, 2024 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर और 'फॉरेस्ट गंप' जैसी फिल्मों से पॉपुलैरिटी पाने वाले अभिनेता गैरी सिनिस और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं। अमेरिकन एक्टर गैरी सिनिस के 33 साल के बेटे मैककैना एंथोनी का लंबी बीमारी के बाद 33 साल की उम्र में निधन हो गया।
बेटे के निधन की जानकारी खुद गैरी सिनिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने मैककेना एंथोनी उर्फ मैक सिनिस' के फैंस तक एक मैसेज भी पहुंचाया है। गैरी सिनिस के बेटे के निधन की खबर सुनकर फैंस भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
कैंसर से जूझ रहे थे गैरी सिनिस के बेटे मैक
68 साल के अमेरिकन एक्टर गैरी ने अपनी वेब साइट 'गैरी सिनिस फाउंडेशन' पर बेटे के निधन की खबर शेयर की। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ जानकारी शेयर करते हुए बताया कि पांच साल की लंबी लड़ाई के बाद उनके बेटे मैक कैंसर की जंग हार गए।
मैक सिनिस का निधन 5 जनवरी 2024 को हुआ था। अमेरिकन एक्टर ने अपनी वेब साइट पर लिखा, "8 अगस्त 2018 को मैक को कॉर्डोमा नामक रेयर कैंसर के बारे में पता चला था। ये बीमारी रीढ़ की हड्डी में होती है। यूएस में हर साल लगभग 300 से ज्यादा लोग इससे ग्रसित होते हैं"।
गैरी सिनिस की पत्नी को भी हुआ था कैंसर
फॉरेस्ट गंप एक्टर ने ये भी बताया कि उनकी पत्नी मोइरा हैरिस के थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर के पता चलने के कुछ समय बाद ही उनके बेटे मैक को कैंसर डायग्नोस हुआ था। उनकी पत्नी का कैंसर तो ठीक हो गया, लेकिन बेटे का कैंसर पूरे शरीर में फैलता गया। उन्होंने बेटे के कैंसर के बारे में अधिक जानकारी शेयर करते हुए बताया कि साल 2018 में बेटे को कॉर्डोमा कैंसर हुआ था।
साल 2018 से लेकर 2020 के बीच उनके बेटे की रीढ़ की हड्डी की पांच अलग-अलग सर्जरी हुई थी। आपको बता दें कि कैंसर से पीड़ित होने के बाद भी मैक ने अपने कोलाब्रेटर संग मिलकर Resurrection और Revival नामक एल्बम बनाए। बेटे को खोने का दुःख व्यक्त करते हुए गैरी सिनिस ने बताया कि उनके बेटे का उसी हफ्ते निधन हुआ, जब उनका एल्बम प्रेस में पहुंचा।
विद्युत जामवाल की फिल्म 'क्रैक' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाई पकड़
28 Feb, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक बॉक्स ऑफिस पर एड़ी- चोटी का दम लगा रही है। रिलीज के बाद ओपनिंग वीकेंड पर ही क्रैक को झटका लगा। वहीं, मंडे टेस्ट में तो फिल्म की सांस फूलने लग गई। हालांकि, अब क्रैक ने मामला संभालने की पूरी कोशिश की है।
वर्क डेज पर ज्यादातर फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ता है। ऐसा ही हाल विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक का भी है।
बिजनेस ने दिया झटका ?
क्रैक कुछ दिनों पहले 23 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म में एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें विद्युत जामवाल ने बस्ती में रहने वाले शख्स का किरदार निभाया है। फिल्म को लेकर एक्टर ने कई दिनों तक जबरदस्त प्रमोशन भी किया, लेकिन शायद दर्शकों को लुभा नहीं पाए, क्योंकि बिजनेस रिपोर्ट कुछ खास अच्छी नहीं रही।
कैसी रही क्रैक की ओपनिंग ?
क्रैक ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ के साथ खाता खोला। वहीं, दूसरे दिन कमाई 2.15 और तीसरे दिन 2.30 करोड़ रही। इसके साथ ही ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म सिर्फ 8 करोड़ के करीब कलेक्शन कर पाई।
मंगलवार को नहीं गिरने दिया बिजनेस
क्रैक का असली इम्तिहान सोमवार को हुआ। मंडे टेस्ट में फिल्म का बिजनेस गिरकर धड़ाम हो गया। क्रैक ने 26 फरवरी को सिर्फ 1 करोड़ कमाए। वहीं, मंगलवार की बात करें, तो फिल्म ने बिजनेस पर थोड़ा लगाम लगाने की कोशिश की। रिपोर्ट के अनुसार, 27 फरवरी को भी क्रैक ने 1 करोड़ कमाए। इसके साथ ही रिलीज के 5 दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10.70 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
कैसी है 'क्रैक' की स्टारकास्ट ?
क्रैक की स्टार कास्ट की बात करें, तो फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ अर्जुन रामपाल, एमी जैक्सन और नोरा फतेही लीड रोल में हैं। फिल्म का डायरेक्शन आदित्य दत्त ने किया है, जबकि प्रोड्यूस एक्शन हीरो फिल्म्स एंड पीजे पिक्चर्स, विद्युत जामवाल और पराग सांघवी ने किया है। वहीं आदी शर्मा और आदित्य चौकसी क्रैक के को-प्रोड्यूसर्स हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट ने 'क्रैक' को प्रेजेंट किया है।
रकुल प्रीत-जैकी भगनानी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की मेहंदी की तस्वीरें
27 Feb, 2024 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी 2024 को शादी के बंधन में बंधे थे. रकुल और जैकी ने गोवा में बीच साइड डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, जो रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी. कपल ने पहले सिख और उसके बाद सिंधी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए थे. रकुल और जैकी की शादी में परिवार और दोस्त सभी पहुंचे थे. शादी से पहले की रस्में भी गोवा में ही निभाई गई थीं, जिनकी तस्वीरें कपल धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी की तस्वीरों और वीडियो के बाद संगीत नाइट की तस्वीरें भी शेयर कीं. इसी कड़ी में कपल ने अब मेहंदी सेरेमनी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते कपल ने एक-दूसरे की जिंदगी में रंग भरने के लिए एक-दूसरे का शुक्रिया भी अदा किया है.
रकुल प्रीत सिंह ने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उनकी और जैकी की ड्रेसेस डिजाइनर अर्पिता मेहता और कुणाल रावल ने डिजाइन की हैं. रकुल प्रीत सिंह के लहंगे पर फुलकारी का काम किया हुआ है. रकुल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए स्ट्रैपी ऑरेंज और पिंक चोली वाला लहंगा चुना. गोल्डन टच और फूलों का डिजाइन लहंगे पर है. उनके कंधों तक पहुंचे मोती के झुमके उनके पूरे लुक को पूरा कर रहे थे. उन्होंने अपने बालों को फूलों से सजाया हुआ था. वहीं, इस फंक्शन के लिए जैकी भगनानी ने पिंक-गोल्डन कलर के कुर्ते पजामे को चुना.
रकुल-जैकी ने 2021 में किया रिश्ते को ऑफिशियल
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 2021 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल बना दिया था. इसके बाद से कपल लगातार एक-दूसरे के साथ वेकेशंस की और रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहे हैं.
2013 में किया रकुल प्रीत सिंह ने बॉलीवुड डेब्यू
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह ने कन्नड़ फिल्म 'गिल्ली' से एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने 2013 में दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें 'दे दे प्यार दे', 'छतरीवाली', 'कठपुतली', 'थैंक गॉड', 'डॉक्टर जी' और 'रनवे 34' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
मशहूर गजल गायक पंकज उधास के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे मित्र और परिवार
27 Feb, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मशहूर गजल गायक पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं रहे। सोमवार को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। आज उन्हें आखिरी विदाई दी जाएगी। पंकज उधास का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंच चुका है। परिवार के सदस्य, मित्र एवं मिलने वाले उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
पंकज उधास 72 वर्ष के थे। उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनकी बेटी ने दी। गायक के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। पंकज उधास का अंतिम संस्कार आज होना है। पंकज उधास की बेटी नायाब उधास ने पोस्ट साझा कर जानकारी दी कि उनके पिता का अंतिम संस्कार मंगलवार को शाम तीन से पांच बजे के बीच मुंबई के वर्ली स्थित हिन्दू क्रिमेटोरियम में होगा।
दिग्गज गायक के अंतिम दर्शन के लिए परिवार के सदस्य, दोस्त और मिलने वाले पहुंच रहे हैं। पूरा परिवार गमगीन है। पंकज उधास के निधन की सूचना पाकर लोगों की आंखें नम हैं। सिंगर के पार्थिव शरीर को देख लोगों के आंसू नहीं थम रहे।
पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था। उनका परिवार राजकोट के पास चरखाड़ी कस्बे का रहने वाला था। उनके दादा जमींदार और भावनगर के दीवान थे। संगीत की दुनिया में उनका अहम योगदान रहा। उनके गाने लोगों की जुबान पर रहते हैं। चिट्ठी आई है, ना कजरे की धार, चांदी जैसा रंग है तेरा, आज फिर तुमपे, और भला क्या मांगू मैं रब से और एक तरफ उसका घर समेत कई चर्चित और हिट गाने उन्होंने गाए।
सोमवार को जैसे ही पंकज उधास के निधन की खबर आई, इंडस्ट्री में मातम पसर गया। सोनू निगम, शंकर महादेवन और अनूप जलोटा समेत तमाम गायकों एवं सितारों ने पंकज उधास को श्रद्धांजलि दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गायक के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' को मिले इतने नंबर, जाने इसका कलेक्शन
27 Feb, 2024 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यामी गौतम की एक्शन स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 370' ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है। असल घटनाओं पर आधारित ये मूवी काफी पसंद की जा रही है। फिल्म पर दर्शक भरपूर प्यार लुटा रहे हैं। ओपनिंग वीकेंड में पिक्चर ने धांसू कमाई की, जिसके बाद अब बारी है इसके पहले वीकडे के पहले दिन का कलेक्शन जानने की।
चर्चा में फिल्म 'आर्टिकल 370'
कुछ दिन पहले चुनावी भाषण में प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने 'आर्टिकल 370' का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि इस फिल्म के जरिए लोगों को सच्चाई का पता चलेगा। पीएम मोदी के मेंशन के बाद फिल्म को और पब्लिसिटी मिली, जो कि एक अन्य वजह है फिल्म के लाइमलाइट में बने रहने की।
'आर्टिकल 370' का कलेक्शन
ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने अच्छी कमाई की। हर दिन मूवी का कलेक्शन बढ़ता ही गया। वहीं, अब फिल्म रिलीज के पहले वीकडे की शुरुआत हो चुकी है। मंडे टेस्ट में फिल्म पास हुई या फेल, ये तो आंकड़ों से पता लगेगा।
'आर्टिकल 370' ने पहले दिन 6 करोड़, दूसरे दिन 9.50 करोड़ और तीसरे दिन 9.50 करोड़ की कमाई की थी। अब सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, मंडे टेस्ट में फिल्म को बस 3.25 करोड़ हासिल हुए हैं। इसी के साथ मूवी का कुल कलेक्शन 26.15 करोड़ हो गया है।
जानें क्या है फिल्म की कहानी और कास्ट
'आर्टिकल 370' कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के पीएम मोदी के फैसले पर आधारित है। फिल्म में राजनीतिक मतभेद, इर्ष्या और इस फैसले से प्रभावित अन्य चीज़ों को दिखाया गया है। यामी गौतम ने पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया है। वहीं, पीएम मोदी की भूमिका में अरुण गोविल हैं। एक्टर किरण करमरकर ने अमित शाह का कैरेक्टर प्ले किया है। इस फिल्म में 'जवान' एक्ट्रेस प्रियामणि भी हैं।