मनोरंजन
पूजा भट्ट ने दिया शादी के सवालों का मुंहतोड़ जवाब, कहा.......
13 Mar, 2024 04:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के कुछ सितारे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत ट्रोल होते हैं. इस लिस्ट में पूजा भट्ट का नाम भी शामिल है. रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने के बाद से वो एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने मनीष मखीजा से शादी थी. हालांकि, उनका रिश्ता एक समय के बाद ठीक नहीं रहा. ऐसे में लोगों ने पूजा भट्ट पर खूब बयान बाजी की. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दौरान पूजा भट्ट ने अपनी पर्सनल लाइफ और शादी को लेकर खुलकर बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा.
शादी को लेकर बोलीं पूजा भट्ट
हाल ही में 'बॉलीवुड बबल' के साथ बातचीत करते हुए पूजा भट्ट ने अपनी शादी पर बात की. वो कहती हैं कि लोग अब भी मुझसे पूछते हैं कि आपने शादी क्यों नहीं की. कुछ लोग उन्हें कहते हैं कि तुम अकेली क्यों हो. एक्ट्रेस कहती हैं कि क्या मैंने उनसे पूछा कि वो शादीशुदा क्यों हैं.
पूजा भट्ट कहती हैं, "जब मेरी शादी हुई, तब भी लोगों को दिक्कत थी. जब मेरा रिश्ता खत्म हो गया, तब भी लोगों को समस्या थी. अब मैं अकेली हूं, तब भी परेशानी है." उन्होंने कहा लोगों को हमेशा दिक्कत रहती है और आज भी है. बता दें कि पूजा और मनीष ने साल 2003 में शादी की थी. शादी के 11 साल बाद 2014 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था.
पार्टनर से पहले दोस्त बनना है जरूरी
अपने रिश्तों से ली सीख के बारे में बात करते हुए वो कहती हैं किसी को पार्टनर बनाने से पहले दोस्त बनाना बहुत जरूरी है. साथ ही कहती हैं कि दूसरों से ज्यादा हमें खुद पर फोकस करना चाहिए. ज्यादातर लोग दूसरों को सलाह देने में बिजी रहते हैं.
पूजा ने की नन्ही राहा की तारीफ
इसी के साथ पूजा भट्ट ने एक और इंटरव्यू में राहा के बारे में भी कुछ ऐसा कहा जो इंटरनेट पर छाया हुआ है. बातचीत करते हुए पूजा भट्ट ने बताया कि राहा सभी के मुकाबले बहुत ब्राइट है और वो उस दिन का इंतजार कर रही हैं जब राहा सभी को सलाह देगी. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लाडली बेटी राहा पूरा परिवार से जमकर प्यार-दुलार लूट रही हैं.
अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर-द नक्सल स्टोरी' की एडवांस बुकिंग हुई शुरू
13 Mar, 2024 03:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीते साल 2023 में अदा शर्मा ने फिल्म द केरल स्टोरी की जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की इस मूवी ने कामयाबी का परचम लहराते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर के दिखाया है।
अब फिल्म बस्तर-द नक्सल स्टोरी के जरिए अदा, सुदीप्तो और विपुल की तिकड़ी एक बार फिर से वापसी करने के लिए तैयार है। मेकर्स की तरफ से अब इस मूवी की टिकटों की एडवांस बुकिंग भी ओपन कर दी गई है, जिसके जरिए आप रिलीज से पहले इस मूवी की टिकटों को आसानी से बुक कर सकते हैं।
बस्तर-द नक्सल स्टोरी की एडवांस बुकिंग ओपन
अदा शर्मा स्टारर बस्तर-द नक्सल स्टोरी को लेकर इस समय में फैंस का जबरदस्त हाइप बना हुआ है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। हर कोई इस मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
बुधवार को मेकर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया गया। इस पोस्ट में बताया गया है कि रिलीज से दो दिन पहले बस्तर-द नक्सल स्टोरी की एडवांस बुकिंग की विंडो को ओपन कर दिया गया है और अगर आप भी इस मूवी को देखने के लिए बेताब हैं तो ऑनलाइन जाकर पहले से ही टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं।
मालूम हो कि जिस तरह से अदा शर्मा ने द केरल स्टोरी में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है, उसके आधार पर बस्तर से काफी उम्मीदें की जा रही हैं। हांलाकि ये फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
दो दिन बाद रिलीज होगी बस्तर
बस्तर-द नक्सल स्टोरी की रिलीज में अब महज दो दिन का वक्त शेष रह गया है। 15 मार्च 2024 को ये फिल्म बड़े पर्दे पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा के अदा शर्मा की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस क्लैश होना है।
द बैटमैन के सीक्वल को लेकर आया बड़ा अपडेट
13 Mar, 2024 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
द बैटमैन पार्ट- 2 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रॉबर्ट पैटिनसन के फैंस को उनकी इस फिल्म के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा। दरअसल, फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। फिल्म में पैटिनसन कैप्ड क्रूसेडर की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, यह फिल्म अगले साल तीन अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक नहीं देगी।
कई फिल्मों की रिलीज डेट में हुआ बदलाव
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की रिलीज डेट को एक साल के लिए आगे बढ़ दिया गया है। अब यह फिल्म दो अक्तूबर 2026 को थिएटर्स में प्रदर्शित की जाएगी। वार्नर ब्रदर्स ने अपने कैलेंडर में अन्य फिल्मों की रिलीज डेट में भी फेरबदल किया है। अब क्रिश्चियन बेल, जेसी बकले, पीटर सार्सगार्ड अभिनीत मैगी गिलेनहाल के निर्देशन में बन रही 'द ब्राइड', तीन अक्टूबर, 2025 को 'द बैटमैन' के सीक्वल की जगह रिलीज होगी और रॉबर्ट डी नीरो अभिनीत 'ऑल्टो नाइट्स 'को 15 नवंबर, 2024 का जगह 21 मार्च, 2025 को रिलीज किया जाएगा।
मैट रीव्स करेंगे निर्देशन
वहीं, नए शेड्यूल के अनुसार आठ अगस्त, 2025 को निर्देशक पॉल थॉमस एंडरसन की फिल्म रिलीज होगी, जिसका नाम अभी तय नहीं किया गया है। इसमें लियोनार्डो डिकैप्रियो, शॉन पेन, रेजिना हॉल, तेयाना टेलर और अलाना हैम जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। एंडरसन की इस फिल्म का निर्माण कैलिफोर्निया में चल रहा है, जहां अन्य फिल्मकारों के सेट भी मौजूद हैं। बैटमैन पार्ट-2 का निर्देशन मैट रीव्य करेंगे। पैटिनसन के अलावा इस फिल्म में और किसकी वापसी होगी फिलहाल इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
सनी सिंह की बहन के रिसेप्शन में पहुंची फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' की टीम
13 Mar, 2024 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2018 में आई हिट मूवी 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने कार्तिक आर्यन सनी सनी और नुसरत भरूचा के करियर को शिखर पर पहुंचा दिया था। यह मूवी तो हिट हुई ही, इसी के साथ इनकी केमेस्ट्री ने भी खूब रंग जमाया। इसके पहले इस तिगड़ी ने 'प्यार का पंचनामा 2' में मॉर्डन रिलेशन की कॉमेडी से लोगों का दिल जीत लिया।
'सोनू के टीटू की स्वीटी' का हुआ रीयूनियन
'प्यार का पंचनामा 2' के बाद फिर कभी कार्तिक, सनी, नुसरत और फिल्म के बाकी एक्टर्स को एक ही फिल्म में देखने का मौका फैंस को नहीं मिला। मगर एक्टर सनी सिंह ने यूजर्स की इस ख्वाहिश को भी पूरा कर दिया। हाल ही में उनकी बहन की शादी का रिसेप्शन था, जहां बी टाउन के तमाम कलाकार पहुंचे। यहां कार्तिक और नुसरत भी पहुंचे, जिन्होंने साथ में कई फोटोज क्लिक कराईं।
न सिर्फ ये दो एक्टर्स, बल्कि इशिता राज, सोनाली, ओमकार कपूर और इस जोड़ी को साथ लाने वाले डायरेक्टर लव रंजन भी नजर आए। इस रीयूनियन की फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।
साड़ी में दिखाया दिलकश अंदाज
पार्टी में आईं नुसरत रेड साड़ी में कहर ढा रही थीं। उन्होंने सिंपल और सोबर लुक में इस पार्टी की शान बढ़ाई। वहीं, दूसरी एक्ट्रेस इशिता और सोनाली ने ग्रीन और ब्लैक कलर की साड़ी में अपनी खूबसूरती निखारी। इस पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।
अपनी बहन की रिसेप्शन पार्टी में सनी सिंह काफी स्टाइलिश नजर आए। एक्टर ने पार्टी के लिए ब्लैक आउटफिट चुना। इस दौरान एक्टर ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक ब्लेजर और पैंट में जबरदस्त लग रहे थे।
फिल्म ‘शैतान’ ने रिलीज के चौथे दिन किया शानदार कलेक्शन
12 Mar, 2024 03:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
‘शैतान’ एक ऐसे पिता की कहानी है जो शैतानी ताकतों के वश में आ चुकी अपनी बेटी को बचाने की खातिर जी जान लगा देता है. ‘शैतान’ में अजय देवगन एक बार फिर अपने फैमिली मैन वाले अंदाज में नजर आए हैं. वहीं आर माधवन ने अपने खौफनाक किरदार से दशहत फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. एंटरटेनमेंट के फुल पैकेज वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का परफॉर्म किया है और रिलीज के तीन दिन में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
वहीं वीकेंड के बाद भी ‘शैतान’ के साये से ऑडियंस वीकडेज में भी बच नहीं पाई है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘शैतान’ ने रिलीज के चौथे दिन कितना किया कलेक्शन
अजय देवगन और आर माधवन स्टारर ‘शैतान’ रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस हॉरर थ्रिलर को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म की ओपनिंग काफी दमदार रही थी और वीकेंड पर तो इस फिल्म ने तूफानी कलेक्शन किया.
फिल्म की कमाई की बात करें तो जियो स्टूडियो के आंकड़ों के मुताबिक ‘शैतान’ ने रिलीज के पहले दिन 15.21 करोड़ कमाए थे. इसके बाद शनिवार को फिल्म की कमाई में 27.12 फीसदी का उछाल आया और इसने 19.18 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं संडे को फिल्म ने फिर 9.33 फीसदी की तेजी दिखाई और 20.74 करोड़ रुपये बटोर लिए. इसी के साथ शैतान ने रिलीज के तीन दिनों में ही 54 करोड़ की कमाई कर ली थी. वहीं अब ‘शैतान’ की रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे टेस्ट का रिजल्ट भी आ गया है.
इसके बाद ‘शैतान’ का 4 दिनों का कुल कलेक्शन अब 62.94 करोड़ रुपये हो गया है.
‘शैतान’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली है कमाई?
‘शैतान’ तूफानी रफ्तार से घरेलू बाजार में ही कलेक्शन नहीं कर रही है इस फिल्म का वर्ल्डवाइड भी खूब डंका बज रहा है. ‘शैतान’ ने दुनियाभर की ऑडियंस को भी अपने वश में ले लिया है औ इसी के साथ ये फिल्म वर्ल्डवाइड भी शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो जियो स्टूड़ियो ने अपने इंस्टा अकाउंट पर फिल्म की के तीन दिनों के वर्ल्डवाइड आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक ‘शैतान’ ने दुनियाभर में 80.31 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और ये अब 100 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है.
‘शैतान’ स्टार कास्ट
50 से 60 करोड़ के बजट में बनी ‘शैतान’ गुजराती फिल्म ‘वश’ की रीमेक है. इस फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है. विकास इससे पहले चिल्लर पार्टी, क्वीन और सुपर 30 जैरी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं. ‘शैतान’ विकास की पहली सुपरनैचुरल मूवी है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोडीवाला और अंगद राज ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 8 मार्च को रिलीज हुई थी.
एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा के हाथों पर लगी 'पिया' के नाम की मेहंदी
12 Mar, 2024 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी दमदार पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा आज मंगलवार, 12 मार्च को अपने बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल के साथ जयपुर में सात फेरे लेने वाली हैं, जिसको लेकर एक्ट्रेस बेहद एक्साइटेड हैं. उनके साथ-साथ उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
मीरा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी शादी के वेन्यू की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनके और रक्षित के नाम के दो पोस्टर लगे नजर आ रहे हैं, जिनमें लिखा है 'Rakshit Weds Meera'. इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो उनके प्री-वेडिंग की हैं. इस तस्वीरों में एक्ट्रेस के हाथों पर रक्षित के हाथ की मेहंदी लगी नजर आ रही है.
आज शादी के बंधन में बंधेंगी मीरा चोपड़ा
इसके साथ एक्ट्रेस की मेहंदी में एक खास बात और नजर आ रही हैं और वो है हैप्पी मैरिड लाइफ का शिव-पार्वती मंत्र. एक्ट्रेस ने अपनी मेहंगी की शुरुआत में शिव-पार्वती का मंत्र 'ओम उमा महेशवराय नम:' लिखा नजर आ रहा है, जो हैप्पी मैरिड लाइफ का प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा उन्होंने अपनी मेहंदी के बीच रक्षित (RK) का नाम भी लिखा नजर आ रहा है. इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही फैंस उनको शादी की बेहद शुभकामनाएं दे रहे हैं. हल्दी और मेहंदी के बाद ग्रैंड संगीत सेरेमनी हुई.
हल्दी और मेहंदी की हुई ग्रैंड सेरेमनी
जिसमें सिंगर राजा हसन सागर ने अपने परफॉर्म से सभी का दिल जीत लिया. शादी से पहले मेहंदी और संगीत का प्रोग्राम में सभी ने जमकर मस्ती की. बता दें, हाल ही में दोनों की शादी का कार्ड की फोटो भी वायरल हुई थी, जिसमें उनके शादी के वेन्यू के बारे में पता चला, जो जयपुर का ग्रैंड ब्यूना विस्टा लग्जरी गार्डन स्पा रिज़ॉर्ट है. दोनों की शादी में उनकी शादी में कुछ करीबी दोस्त और परिवार लोग शामिल होंगे. हालांकि, शादी में प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा शामिल होंगी या नहीं इसको लेकर अभी कोई सामने नहीं आई है.
साउथ अभिनेता विजय ने तमिलनाडु सरकार से CAA लागू न करने का किया आग्रह
12 Mar, 2024 01:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू करने की घोषणा की। सीएए 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र का एक अभिन्न अंग था। भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद संसद ने 11 दिसंबर, 2019 को इसे अधिनियमित किया। अब इस पर साउथ अभिनेता विजय ने अपनी नाराजगी जाहिर की और इसे अस्वीकार्य बताया है।तमिल अभिनेता और तमिलागा वेट्री कड़गम (टीवीके) प्रमुख थलपति विजय ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 लागू करने के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला। अभिनेता ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को अस्वीकार्य बताया और तमिलनाडु सरकार से इसे राज्य में लागू नहीं करने का अनुरोध किया है।
विजय ने अपनी पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (टीवीके) के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक आधिकारिक बयान साझा किया है। उन्होंने तमिल में लिखा, "भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) जैसे किसी भी कानून को ऐसे माहौल में लागू करना स्वीकार्य नहीं है, जहां देश के सभी नागरिक सामाजिक सद्भाव के साथ रहते हैं। नेताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह कानून देश में लागू न हो।"अभिनेता ने तमिलनाडु सरकार से यह सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया कि कानून तमिलनाडु में लागू न हो। बयान में कहा गया, "नेताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह कानून तमिलनाडु में लागू न हो।"
'टाइगर 3' के बाद सलमान की आगामी फिल्म की हुई घोषणा
12 Mar, 2024 01:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुपरस्टार सलमान खान के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दबंग खान साजिद नाडियाडवाला की मेगा बजट एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका निर्देशन साउथ के दिग्गज निर्देशक ए आर मुरुगादॉस करेंगे। मंगलवार को फिल्म की आधिकारिक घोषणा की गई है। नाडियावाला ग्रैंडसन के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म की घोषणा की गई। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, 'लंबे समय से सलमान खान के साथ जारी सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए हम रोमांचित हैं। सलमान खान के साथ हमारी अगली फिल्म के लिए शानदार निर्देशक ए आर मुरुगादॉस भी हमारे टीम मे शामिल हुए है। सलमान के साथ हमारी यह फिल्म सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है, जो ईद 2025 पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक इस फिल्म के टाइटल की घोषणा नहीं की गई है।गौरतलब है कि बॉलीवुड के गलियारों में इस फिल्म का चर्चा लंबे समय से चल रही थी, जिसके आधिकारिक घोषणा के साथ फिल्म से जुड़े सभी कयासों से पर्दा उठ गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब साजिद नाडियाडवाला ने निर्देशक एआर मुरुगादॉस से इस फिल्म की चर्चा की थी तो उनके दिमाग में सबसे पहला नाम सलमान खान का आया था। इसके बाद साजिद ने सलमान को फिल्म के बारे में बताया और सलमान इस फिल्म के राजी हो गए।
हॉरर फिल्म 'द फर्स्ट ओमेन' का ट्रेलर हुआ रिलीज
12 Mar, 2024 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉरर फिल्म 'द फर्स्ट ओमेन' का फाइनल ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी खौफनाक होने वाली है। हॉरर फिल्मों के शौकीन दर्शकों में इस फिल्म के लिए अभी से ही काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।ट्रेलर की शुरुआत एक चर्च जैसी जगह से होती है, जहां एक लड़की बालकनी में खड़ी नजर आती है। उस लड़की को देखकर बाकी की बच्चियां सहमी सी दिखती है। अगले ही दृश्य में पीछे से आवाज आती है, 'तुम्हें डरने की जरुरत नहीं है। ईश्वर ने तुम्हारे लिए काफी कुछ सोच रखा है।' इस दृश्य के बाद एक औरत चीखती हुई दिखाई देती है। फिल्म के यह दृश्य दर्शकों के रूह को कंपा देने के लिए काफी है।
'द फर्स्ट ओमेन' साल 1976 में आई फिल्म 'द ओमेन' की प्रीक्वल फिल्म है। यह फिल्म पिछली फिल्म से भी ज्यादा भयावह और खौफनाक है। 'द फर्स्ट ओमेन' के निर्देशक अरकाशा स्टीवेन्सन हैं। अरकाशा ने परदे बेहद खूबसूरती से डर और अंधकार को उकेरा है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस अमरीकी महिला को चर्च की सेवा के लिए रोम भेजा जा रहा है उसके साथ वहां कुछ गलत होने वाला है। उसे शैतान का सामना करना पड़ेगा और फिल्म की कहानी यहीं से आगे बढ़ती है।'द फर्स्ट ओमेन' के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म साल 2024 की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक फिल्म होने जा रही है। हॉरर और मिस्ट्री फिल्मों के शौकीन दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'द फर्स्ट ओमेन' 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
पिता इरफान को याद कर भावुक हुए बाबिल खान
12 Mar, 2024 01:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बाबिल खान दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे हैं। पिछले दिनों वे वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' में नजर आए थे। दर्शकों को उनका काम इस सीरीज में काफी पसंद आया था। हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान अभिनेता अपने बचपन के दिनों को याद करते दिखे। साथ ही साथ उन्होंने फिल्म 'बिल्लू बार्बर' और शाहरुख खान से जुड़े कई दिलचस्प किस्सों को भी साझा किया।बाबिल खान धीरे-धीरे ही सही बॉलीवुड में अपनी जगह बना रहे हैं। दर्शक उनके काम को सराह भी रहे हैं। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान वे बचपन के दिनों को याद करते हुए बोले, 'जिन दिनों बाबा 'बिल्लू बार्बर' में काम कर रहे थे, उन दिनों मैं काफी छोटा था। मैं कभी-कभी सेट पर उनके साथ चला जाता था। एक दिन मैं सेट पर था कि अचानक ही मुझे शाहरुख खान दिखे। मैं उन्हें देखते ही उनकी तरफ भागा और उनके पैरों से लिपट गया था।'बाबिल अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, 'मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। मैं सिर्फ इतना महसूस कर रहा था कि ये शाहरुख खान हैं, जिन्हें मैं काफी पसंद करता हूं। मैं उनके पैरों से लिपटा हुआ था और वे धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। उन्होंने बड़े प्यार से मेरे माथे पर अपना हाथ फिराया था। मुझे आज भी याद है जब वे सेट पर आए थे, तब उनके पीछे-पीछे कितनी बड़ी भीड़ भी वहां पहुंच गई थी।'
पुलकित सम्राट इस दिन एक्ट्रेस कृति खरबंदा संग लेंगे फेरे
11 Mar, 2024 04:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड सेलेब्स शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं। एक तरह जहां रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी रचाई। तो वहीं अब एक्टर पुलकित सम्राट अपनी होने वाली दुल्हनिया कृति खरबंदा से फेरे लेने जा रहे हैं।हाल ही में इस कपल का वेडिंग कार्ड वायरल हुआ है। वहीं अब पुलकित भी शादी के लिए मुंबई से दिल्ली रवाना हो चुके हैं। सोमवार दोपहर एक्टर को मुंबई एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया गया।
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी मुंबई में न होकर देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रही है। सोमवार को एक्टर मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर पुलकित का काफी कूल लुक में नजर आए। उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ लाइट मैरूम शेड की लूज पेंट कैरी की थी। इस दौरान पैपराजी ने उनकी शादी को लेकर भी कमेंट किया, जिस पर एक्टर स्माइल भी किया।
कपल की शादी के फंक्शन पूरे चार दिन तक चलेंगे। शादी के फंक्शन 13 मार्च से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेंगे। कहा जा रहा है कि 15 मार्च को पुलकित और कृति फेरे लेंगे। खबर है कि ये कपल ग्रैंड वेडिंग न करके केवल अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच फेरे लेंगे।ये कपल पंजाबी रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधने वाला है। पुलकित-कृति का वेडिंग कार्ड क्यूट होने के साथ-साथ बेहद यूनिक भी है। ये वेडिंग कार्ड होम थीम पर बना हुआ है, जिसमें एक लड़का और एक लड़की चेयर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। दोनों बालकनी में बैठकर समुद्र की लहरों को निहार रहे हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री की तैयारी में हैं अभिनेता सनी देओल
11 Mar, 2024 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता सनी देओल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। साल 2023 की सबसे बड़ी हिट 'गदर 2' की सफलता के बाद अब अभिनेता अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। सनी राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'लाहौर 1947' में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। हाल ही में अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म के अलावा अपने ओटीटी डेब्यू पर भी मीडिया से खुलकर बातें करते नजर आए।साल 2023 में सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था। इस फिल्म में वे अमीषा पटेल के साथ दिखाई दिए थे। हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं फिल्मों के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम करने के लिए तैयार हूं। मुझे वेब सीरीज में काम करने से कोई परेशानी नहीं हैं। अगर मुझे अलग और नया विषय मिले तो मैं जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आपको दिखूंगा।'सनी अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, 'साल 2025 मेरे लिए एक दिलचस्प साल होने वाला है। इस साल मेरी फिल्में मेरे करियर का दिशा तय करने वाली हैं। मैं चाहता हूं कि नई पीढ़ी के दर्शक भी मेरे काम को देखे और सराहे। मैं अब उन विषयों पर काम करना चाहता हूं जिन पर फिल्में नहीं बन सकती हैं। मैं वैसी वेब सीरीज में काम करना चाहता हूं जो मेरी फिल्मों से अलग हों। मेरा चाहता हूं जब दर्शक मुझे ओटीटी पर देखें तब उन्हें लगे कि मैंने कुछ बढ़िया और नया किया है।'
मुंबई मेट्रो मे डांस करने को लेकर ट्रोल हुईं नोरा फतेही
11 Mar, 2024 01:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री नोरा फतेही अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। कभी डांस को लेकर तो कभी अपने लुक्स को लेकर। नोरा फतेही को बॉलीवुड में डांसिंग क्वीन भी कहा जाता है। फिलहाल नोरा अपनी अपकमिंग फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में नजर आने वाली हैं, लेकिन नोरा का नाम तब सुर्खियों में आ गया, जब वे ट्रोलर्स के निशाना पर आ गई।दरअसल, हाल ही में नोरा मुंबई मेट्रो में सफर करती हुई नजर आईं थी। इस दौरान उन्होंने मेट्रों के अंदर बेहद ही बोल्ड डांस किया था। इसके बाद जब नोरा फतेही का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो वे यूजर्स के निशाने पर आ गईं। यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट करके ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'कभी अच्छे कपड़े क्यों नहीं पहन सकती? वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेट्रो माई डांस क्यों कर रही हो। इस दौरान एक यूजर ने उन्हें 'सस्ती नौटंकी' तक कह डाला।
गौरतलब है कि इससे पहले भी नोरा ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। टीवी की लोकप्रिय डांस शो 'डांस प्लस प्रो' में नोरा का एक परफॉर्मेंस खूब चर्चा में था, अपने इस डांस वीडियो को लेकर भी नोरा कॉफी ट्रोल हुईं थी। 'डांस प्लस प्रो' में रेमो डिसूजा, शक्ति मोहन, पुनीत पाठक और राघव भी नोरा का यह परफॉर्मेंस देख हैरान रह गए थे। उस दौरान नोरा ने नाच मेरी रानी पर स्टेज पर परफॉर्मेंस दी थी, जिसमें वे बेहद ही हॉट नजर आ रही थीं। परफॉर्मेंस के दौरान नोरा ने लोगों को तब चौंका दिया था, जब वे परफॉर्मेंस के दौरान अपने ऊपर पानी डालते हुए डांस करते देखीं गईं।
फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' से इमरान हाशमी का पहला लुक हुआ वायरल
11 Mar, 2024 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कन्नन अय्यर के निर्देशन में बनी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' की रिलीज की तारीख से पर्दा उठ गया है। दरब फारूकी और अय्यर द्वारा लिखित इस फिल्म में सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, इमरान हाशमी विशेष कैमियो में नजर आने वाले हैं। इमरान हाशमी आगामी देशभक्ति थ्रिलर ऐ वतन मेरे वतन में राम मनोहर लोहिया का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। अब हाल ही में, अभिनेता का फिल्म से नया पोस्टर जारी हुआ है।बहुप्रतीक्षित देशभक्ति फिल्म ऐ वतन मेरे वतन इस महीने रिलीज के लिए तैयार है। सारा अली खान की इस फिल्म में इमरान हाशमी राम मनोहर लोहिया के किरदार में कैमियो रोल करते नजर आएंगे। अब फिल्म के नए पोस्टर ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। इमरान का यह लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वही, इमरान भी भूमिका में फिट बैठते नजर आ रहे हैं।प्राइम वीडियो ने पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "स्वतंत्रता की निडर आवाज को प्रसारित करना!" यह इमरान के इस ऐतिहासिक चरित्र के चित्रण की एक आकर्षक झलक पेश करता है। फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए इमरान ने कहा उन्होंने पहले कभी भी फ्रीडम फाइटर की भूमिका नहीं निभाई है। खुद को राम मनोहर लोहिया के किरदार में ढालना उनके लिए सम्मान की बात है। फिल्म के बारे में बात करते हुए इमरान हाशमी ने कहा कि इस तरह की कहानी का हिस्सा बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है।सारा अली खान और इमरान हाशमी के अलावा, ऐ वतन मेरे वतन के कलाकारों में सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ'नील और आनंद तिवारी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज ना होकर सीधे ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर 21 मार्च 2024 को रिलीज हो रही है।
एकेडमी अवॉर्ड्स में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं ये एक्ट्रेस
11 Mar, 2024 11:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एकेडमी अवॉर्ड्स उन लोकप्रिय पुरस्कारों में से एक हैं, जिसका हर साल हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ ऑडियंस को भी बड़ी ही बेसब्री से रहता है। ओपेनहाइमर से लेकर एनॉटमी ऑफ अ फॉल जैसी कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को इस बार 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला।ऑस्कर अवॉर्ड्स की सबसे खास बात ये है कि फैंस सिर्फ यही नहीं जानना चाहते कि कौन सी फिल्म और एक्टर्स को अवॉर्ड मिला, बल्कि ये भी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि किस स्टार का रेड कार्पेट पर फैशन गेम अप रहा और किसने अपने लुक से हैरान किया।
वैनेसा हजेंस ने फुल गाउन में किया बेबी बंप फ्लॉन्ट
फिल्म 'थर्टीन' से साल 2003 में शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस वैनेसा हजेंस 35 साल की उम्र में मां बनने वाली हैं। ऑस्कर के रेड कार्पेट पर वैनेसा ने ये खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की। एकेडमी अवॉर्ड्स के खास मौके पर उन्होंने फुल ब्लैक रंग का गाउन पहना, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।जल्द मां बनने जा रहीं वैनेसा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो उनके लुक को और भी निखार रहा है। 'हाई स्कूल म्यूजिकल' एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ गले में डायमंड का नेकलेस, कानों में इयररिंग्स और हाथों में रिंग के साथ कंप्लीट किया।