मनोरंजन
बंगाल के भयावह 'संदेशखाली' घटना पर बनेगी फिल्म
8 Mar, 2024 03:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पारिन मल्टीमीडिया ने देश को झकझोर देने वाली बंगाल की भयावह घटना 'संदेशखाली' पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर फिल्म से जुड़ी जानकारी आधिकारिक तौर पर दर्शकों के साथ शेयर की गई। यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी, जिसे अमिताभ सिंह और ईशान बाजपेयी ने लिखा है। वहीं फिल्म का निर्देशन सौरभ तिवारी कर रहे हैं। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की घोषणा के बाद से इसे लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।
न्याय के लिए संघर्ष
गौरतलब है कि बंगाल के एक संदेशखाली की कई महिलाओं ने एक नेता पर बीते उनकी जमीन पर कब्जा करने और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके चलते संदेशखाली में काफी हंगामा हुआ। इसके बाद इस मुद्दों को लेकर राजनीतिक मौहाल भी गरम हुआ और कई नेताओं ने इस पर लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी, अब इस फिल्म के जरीए पर्दे पर इन पीड़ितों का दर्द और न्याय की लिए किए संर्घष को दिखाया जाएगा।
जया बच्चन ने फिर अपने बयान से बढ़ाई हलचल
8 Mar, 2024 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बयानों और प्रतिक्रियाओं को लेकर चर्चा में रहती हैं। वे हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हालांकि, जया बच्चन सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करती हैं। इसके बावजूद उनके बयान हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। फिलहाल जया बच्चन अपने नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या सीजन 2' में नजर आ रही हैं। हाल ही में, शो के नए एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया, जिसमें जया बच्चन एंग्जाइटी को लेकर बात करती नजर आ रही हैं।हाल ही में, नव्या के पॉडकास्ट में जया बच्चन ने इंटरनेट के फायदे और नुकसान पर चर्चा की और कहा कि युवा लोगों में चिंता का मूल कारण उन्हें ऑनलाइन मिलने वाली अत्यधिक मात्रा में जानकारी है। जया ने कहा कि युवाओं पर हमेशा कॉल का जवाब देने, अपने मोबाइल पर संदेशों का जवाब देने का बहुत दबाव होता है।
हाल ही में, नव्या के पॉडकास्ट में जया बच्चन ने इंटरनेट के फायदे और नुकसान पर चर्चा की और कहा कि युवा लोगों में चिंता का मूल कारण उन्हें ऑनलाइन मिलने वाली अत्यधिक मात्रा में जानकारी है। जया ने कहा कि युवाओं पर हमेशा कॉल का जवाब देने, अपने मोबाइल पर संदेशों का जवाब देने का बहुत दबाव होता है।आगे नव्या ने अपनी दादी से सवाल किया कि क्या पुरानी पीढ़ी कम तनावग्रस्त हैं तो इस पर जया ने तुरंत कहा बिल्कुल पुरानी पीढ़ी के लोग कम तनावग्रस्त हैं। आगे नव्या ने अपनी दादी से कहा कि उन्हें कभी तनाव महसूस नहीं होता है। तो इसपर जया ने कहा, 'आपको नहीं लगता कि आप तनावग्रस्त हैं लेकिन आप तनावग्रस्त हैं।'
पीएम मोदी ने रणवीर इलाहाबादिया को नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड से किया सम्मानित
8 Mar, 2024 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम चल रहा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर अपने कंटेस्टेंट के लिए पहचाने वाले इन्फ्लुएंसर्स को सम्मानित किया। इनमें इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर पॉपुलर इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया का नाम भी शामिल है।सोशल मीडिया की दुनिया में रणवीर इलाहाबादिया एक बड़ा नाम बन चुके हैं। फिल्म से लेकर राजनीति और धर्म तक लगभग कई अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले दिग्गजों का रणवीर इलाहाबादिया इंटरव्यू ले चुके हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनके पॉडकास्ट की झलकियां देखने को मिल जाती हैं।
पीएम मोदी ने बांटे अवॉर्ड
सरकार ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के टैलेंट को सम्मानित करने के लिए शनल क्रिएटर्स अवार्ड्स की शुरुआत की है। इसकी घोषणा पीएम मोदी ने अपने शो मन की बात में की थी। जिसका पहला संस्करण 8 मार्च को आयोजित किया गया है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए।
20 कैटेगरी में 23 विजेता
नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स के लिए लगभग 1.5 लाख नॉमिनेशन आए थे। लाखों वोट्स के बाद सरकार ने 20 कैटेगरीज में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स दिए। कार्यक्रम में 23 विजेताओं को सम्मानित किया गया। इनमें से एक रणवीर इलाहाबादिया हैं।
पीएम मोदी के साथ रणवीर की मस्ती
पीएम मोदी सभी विनर्स को अपने हाथों से अवॉर्ड दिया। जब रणवीर इलाहाबादिया की बारी आई तो वो भी पूरे जोश के साथ मंच पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीएम के साथ हंसी- मजाक भी किया। स्टेज पर रणवीर इलाहाबादिया ने अगली बार नरेंद्र मोदी के साथ पॉडकास्ट करने की इच्छा जताई।
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को अदालत ने दी विदेश यात्रा की अनुमति
7 Mar, 2024 03:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुशांत सिंह राजपूत का साल 14 जून 2020 में निधन हुआ था। एक्टर के निधन के बाद उनके परिवार ने कथित रूप से रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। लंबी जांच-पड़ताल के बाद एक्ट्रेस को ड्रग्स केस मामले में गिरफ्तार भी किया गया था।
हालांकि, 28 दिनों के बाद उन्हें जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया था। सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद रिया चक्रवर्ती की विदेशी यात्रा पर भी कोर्ट में रोक लगा दी थी,लेकिन अब इस मामले में एक्ट्रेस ने राहत की सांस ली है, क्योंकि मुंबई की विशेष अदालत से उन्हें विदेश यात्रा की अनुमति मिल गयी है।
रिया चक्रवर्ती इस महीने के अंत में करेंगी विदेश यात्रा
मुंबई की एक विशेष अदालत ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग्स मामले में आरोपित अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा की अनुमति दे दी। अदालत ने उन्हें होली के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रीलंका जाने की भी अनुमति दी। एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष अदालत के न्यायाधीश केपी क्षीरसागर ने उसकी याचिका स्वीकार कर ली।
अदालत ने उसके भाई और मामले में सह अभियुक्त शौविक चक्रवर्ती द्वारा दायर एक समान आवेदन को भी अनुमति दे दी।रिया को इस मामले में सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के लगभग एक महीने बाद बांबे हाई कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी। इस मामले में रिया के अलावा उसके भाई शौविक और कई अन्य लोग भी आरोपित हैं।
अनुराग कश्यप ने की फिल्म ‘लापाता लेडीज़’तारीफ, कहा.....
7 Mar, 2024 02:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आमिर खान की को-प्रोड्यूस और किरण राव की डायरेक्शनल फिल्म ‘लापाता लेडीज़’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म खोई हुई दुल्हनों के ईर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई थी लेकिन इसने रिलीज के 6 दिनों में ही अपनी लागत वसूल कर ली है. वहीं अब फेमस फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने एक नोट लिखकर इस फिल्म और इसके कलाकारों सहित कास्ट एंड क्रू की तारीफ की है.
अनुराग कश्यप ने ‘लापाता लेडीज़’ की तारीफ की
अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘लापाता लेडीज़’ का एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की खूब तारीफ की. फिल्म का दिल छू देने वाला रिव्यू शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा, "वह इतनी बारीकी के साथ बहुत कुछ कहती है, लेकिन उससे भी ज्यादा, ऐसी भावपूर्ण फिल्म, एक इनक्रेडिबल लव स्टोरी, हर दस मिनट में ऐसे ह्यूमर के साथ सुंदर कहानी देखना. मैं एक बच्चे की तरह रोया. मैं अपने ड्राइवर नारायण जी को ले गया, जो बिहार से हैं और उन्होंने कहा, 'गांव की याद आ गई.''
अपनी रिव्य में अनुराग कश्यप ने फिल्म की स्टारकास्ट और पूरी टीम की तारीफ के पुल बांधते हुए लिखा, "उन अभिनेताओं की आंखों में सच्चाई, जिन्हें मैंने पहले कभी नहीं देखा, सभी नए चेहरों के साथ रवि किशन की लाइफटाइम परफॉर्मेंस, प्रोडक्शन डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी , और फिर स्नेहा देसाई और टीम द्वारा राइटिंग. मुझे उस भारत के लोगों की ईमानदारी, संवेदनशीलता और सहानुभूति की याद दिला दी, जहां मैं बड़ा हुआ था, जो अब लुप्त होती नजर आ रही है. और यह जितनी मज़ेदार और इमोशनल है उतनी ही ईमानदार भी. मैं इसके बारे में केवल बखान ही कर सकता हूं. फिल्म निर्माता, टीम को बधाई.”
अनुराग ने अपने फॉलोअर्स से भी फिल्म देखने की अपील की
अपने थिएटर एक्सपीरियंस को लेकर अनुराग ने लिखा, “इसे पैक्ड हाउस में देखा और सौभाग्य से हमने हाउस सबसे अच्छी सीटें पहले से बुक कर ली थी. यह प्योर ब्लिस था. वह लड़का जो दीपक और फूल का किरदार निभाता है और फिर पुष्पा रानी और दादी और दुबे जी का किरदार निभाता है, हर कोई मेरी आंखों में बस गया." कश्यप ने अपने फॉलोअर्स से इस सिनेमैटिक जेम को मिस ने करने की अपील करते हुए कहा, “इस फिल्म को मिस ना करें, यह यादगार है, म्यूजिक आह .. मेरा दिन बन गया, लगातार दो शानदार मलयालम फिल्में (मंजुम्मेल बॉयज़ और ब्रमायुगम) देखने के बाद और महसूस किया कि हम हिंदी सिनेमा में ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं और फिर देखा कि किरण ने वास्तव में जाकर यह किया है, जैसे विद्युशाक ने एआईआर के साथ किया था."
लास्ट में कश्यप ने कहा, “यह मेरे लिए भारत में सिनेमा के लिए 2024 की एक शानदार शुरुआत रही है. थैंक्यू याददार. बिल्कुल निर्मल फिल्म सेट निर्मल प्रदेश में है..''
'लापता लेडीज' स्टार कास्ट
'लापता लेडीज' को किरण राव ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म ने 6 दिनों 5.45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली है. लापता लेडीज में रवि किशन के अलावा नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और छाया कदम ने अहम भूमिकाओं में है.
रकुल प्रीत सिंह ने पति जैकी के साथ किए मां कामाख्या देवी के दर्शन
7 Mar, 2024 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बाद माथा टेकने कभी गुरुद्वारे तो कभी मंदिर जा रहे हैं. कुछ दिन पहले ये न्यूली वेड कपल गोल्डन टेंपल आशीर्वाद लेने गया था तो वहीं अब ये दोनों सेलेब्स गुवाहाटी के कामाख्या देवी मंदिर पहुंचे. सोशल मीडिया पर इन दोनों ने दर्शन करने के बाद दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें भक्ति में लीन नजर आए.
मां कामाख्या के किए दर्शन
रकुल और जैकी के नए जीवन की शुरुआत हो गई है. दोनों ने हाल ही में शादी की है और अब मां कामाख्या देवी की शरण में पहुंचे हैं. सिर पर तिलक और मन में भक्तिभाव लिए रकुल और जैकी की तस्वीरें सामने आई हैं जो मिनटों में वायरल हो गईं.
ऑरेंज सूट में रकुल तो पीले कुर्ते में जैकी
इन तस्वीरों में रकुल ऑरेंज कलर का सूट पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के माथे पर तिलक और हाथ में फूलों की माना पकड़ी हैं. वहीं जैकी भगनानी पीले रंग का कुर्ता और ब्लैक जींस पहने दिखे. इन दोनों के साथ कीएक तस्वीर में परिवार वाले भी नजर आ रहे हैं.
लिखा ये कैप्शन
इन तस्वीरों को रकुल प्रीत सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो के ऊपर कैप्शन में कामाख्या देवी मंदिर और ब्लेस्ड लिखा है. रकुल और जैकी की इससे पहले स्वर्ण मंदिर की फोटोज भी काफी चर्चा में रही थीं. आपको बता दें, रकुल और जैकी ने 21 फरवरी को साउथ गोवा के आईटीसी ग्रैंड इन होटल में शादी की थी. शादी में कुछ चुनिंदा बॉलीवुड सितारों को इनविटेशन दिया गया था. जिसमें शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, राज कुंद्रा, वरुण धवन और उनकी वाइफ नताशा, शाहिद कपूर और मीरा. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों शादी के बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे. लेकिन अभी तक उसका इंतजार है.
अजय देवगन ने साझा किया 'मैदान' का नया टीजर
7 Mar, 2024 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है। इससे पहले अजय देवगन ने फिल्म का नया टीजर वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अमित शर्मा ने संभाली है। 'मैदान' वर्ष 1952 और 1962 के बीच भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम युग पर आधारित है। दर्शक दिल थामकर इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं ट्रेलर कितने बजे रिलीज होगा।
शानदार अंदाज में दिखे अजय देवगन
अजय देवगन इस फिल्म में भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैय्यद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आने वाले हैं। आज साझा किए वीडियो में अभिनेता का दमदार लुक नजर आ रहा है। इसके साथ उन्होंने ट्रेलर जारी होने के समय का खुलासा किया है। फिल्म का ट्रेलर आज गुरुवार को तीन बजे जारी होगा। मालूम हो कि 'मैदान' में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि और गजराज राव जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में हैं।
ईद पर होगी रिलीज
'मैदान' का निर्माण बोनी कपूर और जी स्टूडियोज कर रहे हैं। नए टीजर पर दर्शकों की खूब प्रतिक्रिया आ रही है। अजय देवगन की तारीफ में एक यूजर ने लिखा है, 'आप ऑलराउंडर हैं'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हम बड़ी बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'देखकर लग रहा है कि ट्रेलर में कुछ बड़ा धमाका होने वाला है'। अजय देवगन की 'मैदान' लंबे वक्त से रिलीज के लिए अटकी हुई थी। इस फिल्म का एलान 2018 में किया गया था। करीब चार साल के इंतजार के बाद इस साल ईद पर यह फिल्म दस्तक देने वाली है।
कल होगी शैतान रिलीज
'मैदान' के अलावा अजय देवगन के पास फिल्म 'शैतान' भी है, जो रिलीज से महज एक दिन दूर है। 'शैतान' शुक्रवार 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म शैतानी शक्तियों पर आधारित है। इसमें अजय देवगन के साथ आर.माधवन भी अहम भूमिका में हैं। माधवन 'शैतान' में खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
शत्रुघ्न सिन्हा ने पूरी की वेब सीरीज 'गैंग्स ऑफ गाजियाबाद'
7 Mar, 2024 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्मों में शत्रुघ्न सिन्हा की अदाकारी दर्शकों ने खूब देखी है। अभिनेता अब ओटीटी की दुनिया में दस्तक देने वाले हैं। इसकी बोहनी वे सीरीज 'गैंग्स ऑफ गाजियाबाद' से कर रहे हैं। इसकी शूटिंग वे पूरी कर चुके हैं। आज इसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है।
शत्रुघ्न सिन्हा लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर राजनीति में सक्रिय हैं। वे आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद हैं। अब एक बार फिर अभिनेता अपने अभिनय का जादू दर्शकों पर चलाने आ रहे हैं। हालांकि, इस बार वह ओटीटी के जरिए मनोरंजन करने वाले हैं। वह वेब सीरीज 'गैंग्स ऑफ गाजियाबाद' में अपने अभिनय से दर्शकों को खामोश करने वाले हैं।
इस वेब सीरीज का निर्देशन नागेंद्र चौधरी ने किया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट साझा कर उनके साथ काम करने का अनुभव साझा किया है। अभिनेता ने लिखा है, 'एक शानदार और अनुभवी निर्देशक नागेंद्र चौधरी के साथ काम करना यादगार अनुभव रहा। सुमन टाकीज की प्रतिभाशाली कास्ट और महान व मेहनती कलाकारों के साथ काम करते हुए अच्छा लगा'।
अभिनेता ने आगे लिखा, 'अपनी डेब्यू ओटीटी सीरीज 'गैंग्स ऑफ गाजियाबाद' का फर्स्ट लुक पोस्टर आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं। यह अपराध, दोस्ती और मुक्ति की एक शानदार कहानी है। इसका निर्माण विनय कुमार और प्रदीप नागर ने किया है। नागेंद्र चौधरी ने इसका निर्देशन करने के साथ-साथ इसे लिखा भी है। यह सीरीज 90 के दशक के अंडरवर्ल्ड की दुनिया की एक रोमांचक यात्रा पर ले जाएगी'।
पोस्टर में शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा आशुतोष राणा, माहिरा शर्मा, सनी लियोनी, अभिमन्यु सिंह और मुकेश तिवारी जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं। अभिनेता के इस पोस्टर पर यूजर्स दिल खोलकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सुपरस्टार की वापसी का उत्साह दर्शकों के बीच देखा जा सकता है। एक यूजर ने लिखा, 'आखिरकार पोस्टर जारी हो गया है। आपने हमें यह शानदार तोहफा दिया है'।
फिल्म 'शैतान' ने रिलीज से एक दिन पहले की एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कमाई
7 Mar, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन और आर माधवन स्टारर सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म 'शैतान' की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कल यानी कि 8 मार्च 2024 को ये मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। शानदार पोस्टर्स और ट्रेलर के बाद कुछ दिनों पहले ही विकास बहल की आगामी फिल्म 'शैतान' की एडवांस बुकिंग इंडिया में शुरू हुई थी।
अजय देवगन और आर माधवन स्टारर इस फिल्म ने चार दिनों के अंदर ही एडवांस बुकिंग में छप्परफाड़ कमाई कर ली हैं। रिलीज से एक दिन पहले शैतान की अब तक कितनी टिकट बिकी, फिल्म को कितने शोज मिले और एडवांस बुकिंग से अब तक सुपरनैचुरल थ्रिलर ने कितनी कमाई की है, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल्स-
शैतान ने एडवांस बुकिंग कलेक्शन में किया कितना बिजनेस
'काल' और 'भूत' जैसी फिल्मों के बाद साल 2024 में एक बार फिर से अजय देवगन हॉरर शैली के साथ फिल्मी पर्दे पर लौट रहे हैं। हालांकि, उनकी ये फिल्म अन्य मूवीज से बिल्कुल अलग होने वाली है। शैतान का बज भले ही दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा ना हो, लेकिन इस फिल्म के पहले दिन के शो की टिकट धड़ाधड़ बिक रही है।
शैतान की अब तक टोटल 89 हजार से अधिक टिकट बिक चुकी हैं। ये सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुकिंग हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शैतान ने एडवांस बुकिंग कलेक्शन से अब तक टोटल 2.07 करोड़ का बिजनेस किया है, जो रिलीज से पहले एक काफी अच्छा आंकड़ा है।
'शैतान' को टोटल मिले हैं इतने शोज
अजय देवगन और जियो सिनेमा प्रोडक्शन में बनी 'शैतान' के बज को देखते हुए इस फिल्म के शोज लगातार बढ़ रहे हैं। कल तक फिल्म को इंडिया में सिर्फ 5 हजार के करीब ही शोज सिनेमाघरों में दिए गए थे, लेकिन अब ये आंकड़ा बढ़कर 9,325 हजार तक पहुंच चुका है। मुंबई और दिल्ली के अलावा इस फिल्म की सबसे ज्यादा टिकट मध्यप्रदेश में बिकी हैं, वहां पर भी फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है।
शैतान की कहानी की बात करें तो फिल्म में आर माधवन काली शक्तियों के बेताज बादशाह बने हुए हैं और वह मूवी में अजय देवगन की बेटी पर काला जादू करते हुए नजर आएंगे। अपने परिवार को बचाने को आर माधवन की शैतानी शक्तियों से बचाने के लिए अजय किस हद तक जाएंगे, इसी कहानी को विस्तार से फिल्म में दर्शाया जाएगा।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान घायल हुईं सारा अली खान
6 Mar, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुपरस्टार सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान आने वाले समय में दो बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी। इनमें मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वतन के नाम शामिल हैं। फिलहाल सारा इन मूवीज के प्रमोशन में जुटी हुई हैं।
इस बीच उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि प्रमोशन के दौरान वह हादसे का शिकार हुईं हैं, जिसकी वजह से उनको इंजरी हुई है।
सारा अली खान हादसे का हुईं शिकार
बुधवार को सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा अपने ही अंदाज में दर्शकों को नमस्ते करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्होंने बताया है कि एक साथ दो-दो फिल्मों को प्रमोशन कर रही हूं और इस दौरान मेरा पेट जल गया है।
अब क्या करें इससे हमें सबक मिल गया है। दुर्भाग्य से ये हमारे साथ हुआ है। हालांकि सारा अली खान ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ये हादसा उनके साथ कैसे हुआ है।
लेकिन अभिनेत्री के बारे में इस खबर को जानने के बाद फैंस को बड़ा झटका लगा है। सारा को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी ये चोट कोई ज्यादा गंभीर नहीं हैं।
जल्द रिलीज होगीं सारा की दो फिल्में
बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने के बाद जल्द ही सारा अली खान ओटीटी पर भी धमाल मचाती हुईं नजर आएंगी। उनकी अपकमिंग मूवी मर्डर मुबारक 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर और ऐ वतन मेरे वतन 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होंगी।
हाल ही में सारा की इन दोनों मूवीज के ट्रेलर को मेकर्स की तरफ से लॉन्च किया गया है, जिन्हें देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई और वे इनकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
श्रेयस तलपड़े ने फिल्म 'वेलकम 3' की कहानी से उठाया पर्दा, कहा.....
6 Mar, 2024 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई दमदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। इन्हीं में से एक फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' है, जो सुपरहिट फिल्म 'वेलकम' का तीसरा पार्ट है। फिल्म की लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में इसे लेकर जबर्दस्त उत्साह है। फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे श्रेयस तलपड़े ने 'वेलकम टू द जंगल' की कहानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
हाल ही में एक साक्षात्कार में श्रेयस ने बताया कि फिल्म में इतने लोगों को एक साथ देखना दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव होगा। फिल्म की कहानी बहुत ही मजेदार और दिलचस्प है, जो कॉमेडी से भरपूर है। इसमें कुछ पागलपन भरे हिस्से भी है, जो दर्शकों को खूब पसंद आएंगे। खासकर तुषार कपूर के साथ फिल्माया गया उनका सीन।
गौरतलब है कि इससे पहले श्रेयस और तुषार कपूर जबर्दस्त केमिस्ट्री दर्शकों को रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' फ्रैंचाइजी में देखने को मिली थी, जिसे खूब पसंद किया गया था। वहीं, अरशद और संजय दत्त की 'मुन्नाभाई' कैमेस्ट्री को कौन भूल सकता है। ये जोड़ी भी फिल्म में धमाल मचाती नजर आएगी।
'वेलकम टू जंगल' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त, तुषार कपूर, राजपाल यादव, परेश रावल, सुनील शेट्टी और लारा दत्ता जैसे कई जबर्दस्त कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'वेलकम 3' के बाद 'हेरा फेरी 4' और 'आवारा पागल दीवाना 2' भी बनने वाली है, इन फिल्मों से एक बार दर्शकों के लिए कॉमेडी का पुराना दौर लाने की तैयारी है। इन फिल्मों में अक्षय कुमार के साथ अन्य कलाकारों के भी लौटने की चर्चा है।
यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' की रफ्तार हुई कम
6 Mar, 2024 01:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यामी गौतम की लेटेस्ट रिलीज 'आर्टिकल 370' को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है. बड़े बजट की हॉलीवुड रिलीज 'ड्यून: पार्ट 2' से टक्कर मिलने के बावजूद भी ये फिल्म टिकट खिड़की पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है. ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई है. चलिए यहां जानते हैं 'आर्टिकल 370' ने रिलीज के 12वें दिन कितने करोड़ कमाए हैं?
'आर्टिकल 370' ने रिलीज के 12वें दिन कितनी कमाई की?
कश्मीर से 'आर्टिकल 370' को हटाने पर बेस्ड यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है. फिल्म को ना केवल क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे बल्कि दर्शकों को भी इसकी कहानी खूब पसंद आई है. इसी के साथ 'आर्टिकल 370' ने अपने बजटे से तीन गुना ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 'आर्टिकल 370' ने 5.9 करोड़ रुपये से खाता खोला था. इसके बाद फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 35.6 करोड़ रहा.
वहीं अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है. 'आर्टिकल 370' ने रिलीज के 8वें दिन 3 करोड़ कमाए थे. 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार फिल्म ने 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं 10वें दिन यानी सेकंड संडे 'आर्टिकल 370' ने 6.75 करोड़ की कमाई की जबकि दूसरे सोमवार फिल्म की कमाई में 74.07 फीसदी की गिरावट आई और इसने 1.75 करोड़ की कमाई की. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक 'आर्टिकल 370' ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को भी 1.75 करोड़ की ही कमाई की है. इसी के साथ 'आर्टिकल 370' की 12 दिनों की कुल कमाई अब 54.35 करोड़ रुपये हो गई है.
'आर्टिकल 370' ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई
'आर्टिकल 370' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर लिया है. वहीं दुनियाभर में भी ये फिल्म तहलका मचा रही है. फिल्म ने वर्ल्डलाइड भी दमदार कमाई कर ली है. जियो स्टूडियो ने 'आर्टिकल 370' के दुनियाभर में कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. इस फिल्म ने 11 दिनों में वर्ल्डवाइड 77.07 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म अब 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर तेजी से बढ़ रही है.
'आर्टिकल 370' का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है
'आर्टिकल 370' को यामी गौतम के पति आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें यामी गौतम के अलावा अरुण गोविल और प्रियामणि ने अहम रोल प्ले किया है.
आर्यन खान ने निर्देशन को लेकर पहली बार की बात, कहा......
6 Mar, 2024 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख के बेटे आर्यन खान जल्द ही निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी आगामी वेब सीरीज का नाम स्टारडम है। हाल ही में बतौर निर्देशक वे खुलकर बात करते नजर आए।
निर्देशन में रखना पड़ता है एंगल का ध्यान
एक बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि एक फैशन क्रिएटिव और उद्यमी होने की तुलना में निर्देशक बनना कितना अलग है। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि रचनात्मक रूप से दोनों काफी अलग हैं। उन्होंने बताया कि ब्रांड के क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में वे विज्ञापन शूट करते हैं। साथ ही, फोटोशूट को भी देखते हैं, लेकिन जब लॉजिस्टिक्स की बात आती है वे इस मामले में उतना सक्रिय नहीं रहते। आर्यन ने आगे कहा कि एक निर्देशक के रूप में उन्हें हर विवरण, हर शॉट और हर एंगल पर ध्यान देना होता है।''
वेब सीरीज में नजर आ सकते हैं ये सितारे
आर्यन एक फैशन ब्रांड भी लॉन्च कर चुके हैं, जिसका प्रचार उनके पिता शाहरुख खान करते हैं। उनकी आगामी वेब सीरीज की बात करें तो स्टारडम के बारे में ज्यादातर जानकारियों को लोगों से गुप्त रखने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सीरीज में मोना सिंह अहम भूमिका में होंगी। रिपोर्ट में कहा गया था कि इस वेब सीरीज में शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करण जौहर और बॉबी देओल की कैमियो भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं। हालांकि, स्टारकास्ट को लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट का शादी का कार्ड हुआ लीक
6 Mar, 2024 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में एक बार फिर से शादी की शहनाई की गूंज सुनाई देने वाली है। बीते महीने ही रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में शादी के बंधन में बंधे थे। इन दोनों के बाद अब बॉलीवुड के क्यूट और पॉपुलर कपल्स में से एक कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट जल्द ही सात-फेरे लेंगे।
बीते दिनों दोनों की शादी किस दिन हो रही है, इसकी डिटेल्स सामने आई थी। अब हाल ही में दोनों की शादी का कार्ड भी लीक हो चुका है, जो बेहद ही यूनिक है।
पुलकित-कृति की शादी का कार्ड हुआ लीक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा इस महीने की 13 तारीख को पंजाबी रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अब हाल ही में दोनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलकित-कृति का वेडिंग कार्ड क्यूट होने के साथ-साथ बेहद यूनिक भी है।
इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कपल का लीक वेडिंग कार्ड शेयर किया है। ये वेडिंग कार्ड उनकी होम थीम पर बना हुआ है। जिसमें एक लड़का और एक लड़की चेयर पर बैठे हुए हैं। लड़के ने कैप लगाई हुई है और हाथ में गिटार पकड़ा हुआ है और लड़की उसके सामने बैठी है, दोनों बालकनी में बैठकर समुद्र की लहरों को निहार रहे हैं।
पुलकित- कृति की शादी के कार्ड पर लिखी ये बात
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा के शादी के कार्ड में केवल वो दोनों ही नजर नहीं आ रहे हैं, बल्कि प्यारे दो डॉग्स भी इस वेडिंग कार्ड में शामिल है, जिसमें एक आराम फरमा रहा है और दूसरा बैठा हुआ है। इस वेडिंग कार्ड को बिल्कुल कार्टून के अंदाज में डिजाइन किया गया है, जैसा बचपन में हम सब कॉमिक बुक में देखते थे।
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा के वेडिंग कार्ड पर लिखा है, "हम अपने लोगों के साथ इस दिन को खास बनाने के लिए इन्तजार नहीं कर सकते हैं...आपके प्यारे-पुलकित-कृति"। आपको बता दें कि कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की लव स्टोरी पांच साल एक फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी। पुलकित सम्राट की ये दूसरी शादी है।
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को छोटी बहन खुशी ने खास अंदाज में किया बर्थ डे विश
6 Mar, 2024 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पॉपुलर स्टार किड और बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक जाह्नवी कपूर ने कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। उन्हें डेब्यू मूवी 'धड़क' की आज भी लोग बात करते हैं। ग्लैमरस लाइफ जीने वालीं जाह्नवी पर्सनल लाइफ में अपने परिवार से क्लोज बॉन्ड शेयर करती हैं।
जाह्नवी कपूर का है बर्थ डे
जाह्नवी अक्सर खुशी कपूर और बाकी फैमली मेंबर्स के साथ फोटो शेयर करती हैं। एक्ट्रेस डैडी बोनी कपूर के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। आज बी टाउन की यह खूबसूरत अदाकारा अपना 27वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रही है। एक्ट्रेस के इस स्पेशल डे पर उनकी बहन और बेस्ट फ्रेंड जाह्नवी कपूर ने उन्हें विश किया है। खुशी ने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी बड़ी बहन को मजाकिया अंदाज में रोस्ट भी किया है।
खुशी ने शेयर की बचपन की तस्वीरें
जाह्नवी कपूर अपनी छोटी बहन के साथ खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हैं। वह अक्सर उनकी तारीफ भी करती हैं। अपने बहन के स्पेशल डे पर खुशी ने उनके साथ बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें जाह्नवी अपनी बहन के साथ खेलते हुए नजर आ रही हैं। बचपन की तस्वीरों को शेयर करते हुए खुशी ने एक में लिखा, 'मेरे पसंदीदा ह्यूमन बींग को जन्मदिन की बधाई हो। आई लव यू द मोस्ट।'
खुशी ने दूसरी फोटो भी शेयर की, जिसमें जाह्नवी उन्हें किस करती नजर आ रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में खुशी ने लिखा, 'मेरी सबसे बड़ी चियरलीडर और सिरदर्द।' इसके साथ उन्होंने व्हाइट हार्ट इमोजी बनाई है।
जाह्नवी-खुशी वर्कफ्रंट
कपूर खानदान की इन बहनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो जाह्नवी को उनके फैंस 'देवरा' में देखेंगे। बतौर लीड एक्ट्रेस यह जाह्नवी की साउथ में पहली फिल्म होगी। इसमें उनके हीरो जूनियर एनटीआर होंगे। वहीं, खुशी कपूर ने जोया अख्तर की 'द आर्चीज' से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था। यह मूवी 2023 में ओटीटी पर रिलीज हुई थी। खुशी कपूर को लेकर चर्चा है कि बड़े पर्दे पर उनकी इब्राहिम अली खान के साथ होगी।