मनोरंजन
Oscars 2024: एक बार फिर RRR को ऑस्कर में मिली जगह
11 Mar, 2024 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
96 वें एकेडमी अवॉर्ड्स ने विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी है। लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुए इस समारोह में हॉलीवुड सितारों का मेला लगा। रेड कार्पेट पर स्टार्स के स्टाइल ने आग लगा दी। ऑस्कर 2024 में क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर और ग्रेटा गर्विग की बार्बी की धूम रही।हॉलीवुड फिल्मों और स्टार्स से भरे इस इवेंट ने भारतीय के चेहरों पर चमक तब ला दी, जब 'आरआरआर' को एक बार फिर ऑस्कर में जगह मिली।एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने बीते साल ऑस्कर में धूम मचाई थी। फिल्म के गाने नाटू नाटू ने को सिर्फ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, बल्कि स्टेज पर इस गाने पर परफॉर्मेंस भी हुई थी। वहीं, एक बार फिर ऑस्कर के मंच पर 'आरआरआर' ने अपनी जगह बनाई। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शांत रहना मुश्किल हो गया।ऑस्कर 2024 में 'नाटू- नाटू' गाने को स्क्रीन पर दो बार दिखाया गया। सबसे पहले स्टंट कोऑर्डिनेटर को ट्रिब्यूट देते वक्त सॉन्ग का एक सीन स्क्रीन पर फीचर किया गया, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर हुक स्टेप कर रहे थे। वहीं, दूसरी बार बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड की घोषणा के दौरान नाटू नाटू गाने को दिखाया गया। सोशल मीडिया पर ऑस्कर 2024 से नाटू नाटू की ये झलकियां छाई हुई है।
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा.....
10 Mar, 2024 04:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लेकर बीते दिनों खबर थी कि वह मार्च में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बो से शादी करने वाली हैं।
ये कपल 10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अब अभिनेत्री ने अपनी शादी की खबरों पर खुलकर बात की है। इतना ही नहीं उन्होंने मैथियास बो के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की।
मैथियास बो को बताया राजकुमार
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने दिए इंटरव्यू में मैथियास बो संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा है, "ईमानदारी से कहूं तो, मेरी डेटिंग लाइफ कोई तड़क-भड़क वाली नहीं रही है। कई अन्य लोगों की तरह मुझे भी राजकुमार तक पहुंचने से पहले मुझे कई मेंढकों को चूमना पड़ा।
उससे मिलने से पहले, मेरा मानना था कि केवल एक मैच्योर इंसान ही मुझे यह एहसास दिला सकता है। वो न केवल मुझे, बल्कि मेरे परिवार और मेरे दैनिक कामकाजी जीवन को भी प्रभावित करते हैं। इसलिए, मुझे यकीन है कि मैं एक मैच्योर आदमी के साथ रहना चाहती हूं, किसी लड़के के साथ नहीं।"
क्या मार्च में हो रही हैं तापसी की शादी ?
तापसी पन्नू ने मैथियास बो संग उड़ रही शादी की चर्चा पर कहा है कि, "मैं किसी दिन शादी करना चाहती हूं और जब मैं ऐसा करूंगी तो सभी को पता चल जाएगा। अभी अफवाहें शुरू करना व्यर्थ है। अगर आप अटकलें लगाना चाहते थे, तो आपको दस साल पहले शुरू कर देना चाहिए था।
जब मैंने इस आदमी के साथ डेटिंग शुरू की थी, क्योंकि मुझे तब पता था कि जब भी मैं शादी करूंगी, यह उसी से होगी। मुझे समझ नहीं आता कि इतनी उत्सुकता क्यों है। आप सभी मुझे मेरे काम के लिए प्यार करते हैं और मैं अपने निजी जीवन के बारे में स्पष्टीकरण नहीं देना चाहती। मैं अपने रिश्तों के बारे में बहुत ईमानदार हूं, मैंने कुछ भी नहीं छुपाया है। इसलिए, जब भी ऐसा होगा आपको पता चल जाएगा।
एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म
तापसी पन्नू हाल ही में शाह रुख खान के साथ फिल्म 'डंकी' में नजर आई थी। अब जल्द वह 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वे विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिमी शेरगिल के साथ नजर आएंगी।
अजय देवगन-आर माधवन की फिल्म 'शैतान' ने की बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई
10 Mar, 2024 04:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन और आर माधवन की हालिया रिलीज फिल्म 'शैतान' थिएटर्स में छा गई है. फिल्म ने 8 मार्च को थिएटर्स में दस्तक दी थी और रिलीज के तीन दिनों में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. फिल्म को ऑडियंस का पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और ऐसे में पहले दिन शानदार ओपनिंग के बाद वीकेंड में भी 'शैतान' जमकर कमाई कर रही है.
रिपोर्ट की मानें तो 'शैतान' ने पहले दिन 14.75 करोड़ रुपए से खाता खोला. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का भरपूर फायदा मिला और फिल्म ने 18.75 करोड़ रुपए कमाए. वहीं अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं और फिल्म काफी अच्छा कारोबार करती नजर आ रही है. अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक 'शैतान' ने संडे कलेक्शन में 8.69 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.
'शैतान' ने तोड़ा 'भोला' का रिकॉर्ड!
'शैतान' ने तीन दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई है. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 42.19 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है और इसी के साथ अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'भोला' को पछाड़ दिया है. अजय देवगन की फिल्म 'भोला' 30 मार्च 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और फिल्म ने तीन दिनों 30.8 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं 'शैतान' 42.19 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
क्या है 'शैतान' की कहानी?
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'शैतान' को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को खुद अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में आर माधवन 'शैतान'ी अवतार में दिखाई दिए हैं जो कबीर (अजय देवगन) की बेटी को अपने वश में कर लेता है. जानकी बोड़ीवाला ने अजय देवगन की बेटी और ज्योतिका ने उनकी ऑनस्क्रीन बीवी का किरदार निभाया है.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने ट्रोलर्स को करारा दिया जवाब, कहा.....
10 Mar, 2024 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर ही सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. शिल्पा शेट्टी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बार ट्रोल भी हुई हैं. शिल्पा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने राज कुंद्रा संग शादी पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है. शिल्पा का कहना है उनपर कई बार आरोप लगे हैं कि उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए राज से शादी की है. शिल्पा ने खुलकर बात करते हुए कहा, अगर उन्हें पैसों के लिए ही शादी करनी होती तो उनके पीछे कई और लोग भी थे.
ट्रोलर्स को शिल्पा शेट्टी का करारा जवाब
शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा- 'जब उन्होंने राज से शादी की थी, तब वह गूगल के मुताबिक 108वीं यंगेस्ट और रिचेस्ट ब्रिटिश इंडियन थीं.' शिल्पा ने आगे कहा- 'लेकिन लगता है लोग गूगल करना भूल गए थे, वह पहले भी अमीर थीं और आज भी हैं. वह अपने इनकम टैक्स बिल, जीएसटी सबकुछ खुद भरती हैं.'
शादी को लेकर शिल्पा शेट्टी का जवाब
शिल्पा शेट्टी ने शादी की बात पर कहा- 'जब आप एक सक्सेसफुल महिला होती हैं, तो पति के तौर पर एक ऐसा इंसान चाहती हैं, जो आपको लेकर इनसिक्योर ना रहे. आप ऐसे शख्स से शादी करती हैं, जो आपका लाइफस्टाइल अफोर्ड कर सके, वरना घर पर ही अभिमान फिल्म जैसा सीन हो जाएगा.' शिल्पा ने साथ ही कहा- 'राज कुंद्रा से शादी करने वजह खुद वह थे...अगर उनके पास ढेर सारा पैसा होता लेकिन अच्छे इंसान नहीं होते, तो कोई चांस नहीं था.' शिल्पा ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा- 'उस वक्त काफी सारे अमीर लोग उनके पीछे थे लेकिन उन्होंने कभी पैसों की वजह से जिंदगी में कोई फैसला नहीं लिया.'
पलक तिवारी के साथ डेट नाइट पर स्पॉट हुए इब्राहिम अली खान
10 Mar, 2024 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बी-टाउन के छोटे नवाब इब्राहिम अली खान, सैफ अली खान और उनकी पहली एक्स वाइफ अमृता सिंह के बेटे हैं। फिल्मों में आने के लिए तैयार इब्राहिम अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक साल से उनका नाम टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ जुड़ रहा है।
इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी छुप-छुपकर साथ में फिल्म देखना हो या फिर पार्टी करना, अक्सर इब्राहिम और पलक को साथ में कैप्चर कर ही लिया जाता है। हालांकि, इसके बावजूद दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है। पलक ने कई बार इब्राहिम को अपना अच्छा दोस्त बताया है।
डेट नाइट पर स्पॉट हुए इब्राहिम और पलक
शनिवार को इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को साथ में स्पॉट किया गया। दोनों एक साथ मुंबई में दिखाई दिए। इस दौरान ग्रे टॉप और ब्लैक पैंट में पलक हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही थीं। वहीं, इब्राहिम अली खान ने ब्लैक टीशर्ट और डेनिम जींस पहनी थी। दोनों एक साथ कार में बैठकर आए और फिर साथ ही गए।
इब्राहिम ने पलक को किया प्रोटेक्ट
इस डेट नाइट से इब्राहिम और पलक का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सैफ के लाडले अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड को प्रोटेक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, वापसी में पलक पैपराजी से घिर जाती हैं, तब कार का दरवाजा खोल इब्राहिम उनका हाथ पकड़कर गाड़ी में बिठाते हैं। यह देख हर कोई इब्राहिम की तारीफ कर रहा है।
इब्राहिम और पलक का वर्क फ्रंट
इब्राहिम अली खान जल्द ही बॉलीवुड में शानदार डेब्यू करने वाले हैं। वह करण जौहर की फिल्म सरजमीं में दिखाई देंगे। इसके अलावा उनके पास खुशी कपूर के साथ एक और फिल्म है। इब्राहिम ने करण को फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में असिस्ट किया था।
बात करें पलक तिवारी की तो वह पहले ही डेब्यू कर चुकी हैं। पिछले साल पलक ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया था।
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगैन' में अर्जुन कपूर बनेंगे विलेन
10 Mar, 2024 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2024 में रोहित शेट्टी एक बार फिर एक्शन से भरी फिल्म लाने जा रहे हैं। सिंघम फ्रेंचाइजी की दो सक्सेसफुल फिल्मों के बाद अब तीसरी किश्त आ रही है, लेकिन इस बार फिल्म सिर्फ अजय देवगन के इर्द-गिर्द नहीं घूमेगी, बल्कि कई बड़े दिग्गज अहम भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में विलेन अर्जुन कपूर होंगे।
खूंखार दरिंदा बन सिंघम का करेंगे जीना हराम
पिछले महीने रोहित शेट्टी ने सिंघम अगैन से अर्जुन कपूर का पहला लुक शेयर किया था। पोस्टर में अभिनेता का खतरनाक लुक किसी की भी रूह कंपाने के लिए काफी था। हाथ में खून से लथपथ तलवार, चेहरे पर खून लगा हुआ और अभिनेता की इंटेंस स्माइल ने लोगों को दहला दिया था। एक पोस्टर में उन्हें रणवीर सिंह को घूरते हुए देखा गया था।
पोस्टर के साथ रोहित शेट्टी ने यह तो बताया था कि फिल्म में अर्जुन कपूर एक शैतान विलेन बनेंगे, लेकिन कैरेक्टर नेम से पर्दा नहीं हटा था। अब पता चल गया है कि अभिनेता फिल्म में कौन सा किरदार निभाने वाले हैं।
इस किरदार में दिखेंगे अर्जुन कपूर
रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शेट्टी की एक्शन थ्रिलर सिंघम अगैन में अर्जुन कपूर डेंजर लंका का किरदार निभाएंगे। वह अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ एक खू्ंखार विलेन होंगे। दोनों मिलकर सिंघम की नाक में दम कर देंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्जुन कपूर के किरदार को डेंजर लंका नाम देने के पीछे एक बड़ी कहानी है, जो दर्शकों को फिल्म देखने के बाद पता चलेगा। रोहित शेट्टी ने उन्हें एक ऐसा किरदार दिया है, जो दर्शकों के दिल पर अमिट छाप छोड़ेगा।
सोफिया लियोनी का 26 साल की उम्र में हुआ निधन
10 Mar, 2024 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिछले काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से अभिनेत्रियों के निधन की खबरें सामने आ रही हैं। जनवरी में थैना फील्ड्स अपने घर में मृत पाई गई थीं और फरवरी में 36 साल की काग्नी लिन कार्टर ने सुसाइड कर लिया था।
सोफिया लियोनी का हुआ निधन
थैना और काग्नी के निधन के बाद एक और बुरी खबर सामने आ रही है। जानी-मानी एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी का भी निधन हो गया है। 26 साल की सोफिया हाल ही में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। पिछले कुछ महीनों में लगातार एडल्ट स्टार्स के निधन की खबरें लोगों को हैरान कर रही हैं।
सदमे में परिवार
26 साल की सोफिया लियोनी के सौतेले पिता माइक रोमेरो ने GoFundMe पर जारी स्टेटमेंट में इस बात की पुष्टि की है, जहां मेमोरियल फंड जुटाया जाएगा। सोफिया के पिता ने बताया कि उनका परिवार एक्ट्रेस के निधन से सदमे में है। पिता ने कहा, "उसकी मां और परिवार की ओर से भारी मन से मुझे हमारी प्यारी सोफिया के निधन की खबर साझा करनी पड़ रही है। सोफिया की अचानक मौत ने उनके परिवार और दोस्तों को अंदर से झकझोर दिया है।"
अपार्टमेंट में बेहोश मिली थीं सोफिया
सोफिया लियोनी के पिता का कहना है कि 1 मार्च को सोफिया अपने अपार्टमेंट में बेहोश मिली थीं। बकौल पिता, "सोफिया को उनके परिवार ने 1 मार्च 2024 को अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाया था। मौत के कारणों की स्थानीय पुलिस जांच कर रही है। उसे घूमने का शौक था और वह हमेशा अपने आस-पास के सभी लोगों को खुश रखने के तरीके ढूंढती थी।"
सोफिया लियोनी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस सी छिड़ गई है। आखिर कम उम्र में महिलाओं की संदिग्ध मौत क्यों हो रही है। पिछले तीन महीने में यह तीसरा मामला है, जब किसी एडल्ट स्टार ने दुनिया को अलविदा कहा हो।
वेब सीरीज 'हीरामंडी' का पहला गाना 'सकल बन' हुआ रिलीज
9 Mar, 2024 03:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यह सीरीज लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस सीरीज के साथ ही भंसाली ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। भंसाली की जबरदस्त फिल्में देखने के बाद दर्शक उनकी पहली सीरीज की राह देख रहे हैं।
कुछ दिनों पहले ही इस सीरीज का टीजर जारी किया गया था, जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया था। अब इसके मेकर्स ने 'हीरामंडी' का पहला गाना 'सकल बन' जारी कर दिया है।
मंत्रमुग्ध कर देगा 'सकल बन' गाना
वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का पहला गाना 'सकल बन' आज 9 मार्च को जारी कर दिया गया है। गाने में देखा जा सकता है कि भव्य सेट के साथ शानदार कलाकारों की जोड़ी ने इस गाने में चार चांद लगा दिए हैं। इस पूरे सेट को गोल्डन रंग से सजाया गया है। वहीं, इसमें नजर आ रही एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा सेख और दिव्या दत्ता ने भी गोल्डन रंग के कपड़े पहने हैं। सभी नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि इस गाने को अमीर खुसरो ने लिखा है और इसे राजा हसन ने अपनी आवाज में गाया है। ये गाना मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'सौंदर्य, शक्ति और अनुग्रह के साथ खिलने वाले फूलों के मौसम का जश्न मनाने के लिए वसंत ऋतु में कदम रखें'। फैंस को भी यह सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'राजा हसन की आवाज में एक शास्त्रीय सॉन्ग एक राग है।
सीरीज में होंगे कई गाने
'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में तीन या चार नहीं, बल्कि 6 से 7 गाने होंगे। ऐसे में यह भी बताया गया कि डायरेक्टर ने इस सीरीज के संगीत पर लगभग एक साल तक काम किया हैं, जो उनके दिल के बहुत करीब है। सभी एक्ट्रेस ने भी सीरीज के लिए डांस ट्रेनिंग ली, ताकि वह अपने किरदार में अच्छे से ढल सकें।
कब रिलीज होगी हीरामंडी
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल दिखाई देने वाली हैं। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, लेकिन अभी इसकी स्ट्रीमिंग डेट का एलान नहीं किया गया है।
सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का 'कतरा-कतरा' सॉन्ग हुआ रिवील
9 Mar, 2024 03:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर खूब लाइमलाइट में बनी हुई हैं. सारा अली खान जल्द ही 'ऐ वतन मेरे वतन' में एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में नजर आने वाली हैं. 'ऐ वतन मेरे वतन' से मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर नया सॉन्ग 'कतरा-कतरा' रिवील कर दिया है. 'कतरा-कतरा' सॉन्ग में सारा अली खान का कभी ना देखा गया अवतार देखने को मिल रहा है. सारा एक नौजवान स्वतंत्रता सेनानी के रूप में अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन करती दिखाई दे रही हैं. 'कतरा-कतरा' सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है.
'ऐ वतन मेरे वतन' का 'कतरा-कतरा' ट्रैक मेकर्स ने सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया है. इस सॉन्ग में भरपूर देशभक्ति देखने को मिल रही है. सारा अली खान स्टारर 'ऐ वतन मेरे वतन' के सॉन्ग 'कतरा-कतरा' को मुकुंद सूर्यवंशी, रवि गिरी और रोहन देशमुख ने लिखा है. संगीत देने का काम मुकुंद सूर्यवंशी ने किया है. गाने को आवाज सुखविंदर सिंह ने दी और राघव शर्मा ने इसे लिखा और कंपोज किया है.
ऐ वतन मेरे वतन ओटीटी पर होगी स्ट्रीम
सारा अली खान स्टारर 'ऐ वतन मेरे वतन' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी. देशभक्ति के जुनून को दिखाती थ्रिलर ड्रामा का प्रोडक्शन धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने किया है. जहां करण जौहर के साथ अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है. कन्नन अय्यर डायरेक्टेड इस फिल्म की कहानी अय्यर के साथ दारब फारुकी ने लिखी है. फिल्म में सारा अली खान के साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ नील और आनंद तिवारी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. तो वहीं इमरान हाशमी का फिल्म में कैमियो है.
फिल्म 'शैतान' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर की तगड़ी कमाई
9 Mar, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन और आर माधवन की नई फिल्म 'शैतान' को फिल्मी ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स के भी भरपूर तारीफें मिल रही हैं. साइकॉलोजिकल हॉरर 'शैतान' को सिर्फ तारीफें ही नहीं बल्कि सिनेमाघरों में जमकर ऑडियंस मिल रही है. पहले दिन अजय-माधवन स्टारर का बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा जादू देखने को मिला है. 'शैतान' के ओपनिंग डे कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिन्हें देख ऐसा लग रहा है कि यह साल की दूसरी बड़ी ओपनर साबित हो सकती है.
शैतान का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू
रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ने 14.50 करोड़ का बिजनेस किया है. जो ऑफिशियल आंकड़ों से अलग हो सकते हैं. खबरों की मानें तो 'शैतान' ने पहले ही दिन डबल डिजिट में बंपर कमाई करने के साथ राज 3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'शैतान' से पहले इमरान हाशमी, बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता की हॉरर फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर थी. रिपोर्ट्स की मानें तो 'राज 3' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10.33 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं अब 'शैतान' ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और एक नया आंकड़ा हिंदी हॉरर फिल्मों के लिए सेट कर दिया है.
साल 2024 की टॉप ओपनर हिंदी फिल्में
बॉलीवुड के लिए साल 2024 एक पॉजिटिव नोट पर शुरू हुआ है. जनवरी के महीने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' ने 24.60 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. 'फाइटर' के बाद शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने 7.02 करोड़ पहले दिन कमाए थे. फिर यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' ने 6.12 करोड़ का ओपनिंग डे पर बिजनेस किया था.आंकड़ों के अनुसार, 'फाइटर' के बाद 'शैतान' इस साल की दूसरी बड़ी ओपनर मानी जा रही है.
अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का पहला गाना 'वंदे वीरम' इस दिन होगा रिलीज
9 Mar, 2024 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अदा शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। ट्रेलर सामने आने के बाद से ही दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले इस फिल्म का पहला गाना 'वंदे वीरम' रिलीज किया जाएगा। मशहूर गायक जावेद अली के गाये इस गीत को फिल्म के लेखक अमरनाथ झा ने लिखा है। संगीत विशाख ज्योति का है। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह कर रहे हैं। यह फिल्म इसी महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
देश के जवानों का करेंगे सम्मान
विपुल अमृतलाल शाह और सुदीप्तो सेन मुंबई में एक इवेंट में 11 मार्च को फिल्म का गाना 'वंदे वीरम' लॉन्च करेंगे। इस लॉन्च इवेंट में पुलिस ऑफिसर्स और उनके परिवारों की मौजूदगी भी रहेगी। दरअसल, इस कार्यक्रम में सिर्फ फिल्म का गाना ही लॉन्च नहीं होगा, बल्कि निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और अदाकारा अदा शर्मा सहित सभी कलाकार व क्रू सदस्य वास्तविक जीवन के नायकों, पुलिस और देश की रक्षा करने वाले जवानों का सम्मान भी करेंगे।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म सैनिकों के साहस की गाथा कहती है। मेकर्स ने गाने को एक ऐसे थीम के साथ लॉन्च करने का फैसला किया है जो फिल्म की थीम और विषय से अच्छी तरह मेल खाती हो। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। ट्रेलर में अदा को आईपीएस अधिकारी नीरजा माधवन के रूप में देखा गया, जो भारत को नक्सल मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध नजर आईं। यह फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी।
'द केरल स्टोरी' में जमी जोड़ी
यह दूसरा मौका है जब सुदीप्तो सेन और विपुल अमृतलाल शाह साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने बीते वर्ष आई फिल्म 'द केरल स्टोरी' साथ बनाई। इस फिल्म में भी अदा शर्मा मुख्य भूमिका में दिखीं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जमकर नोट छापे। अदा के अभिनय की खूब तारीफ हुई। फिल्म में दिखाया गया है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने के लिए कथित तौर पर महिलाओं का ब्रेनवॉश किस तरह किया जाता है और उन्हें सीरिया व अफगानिस्तान जैसे देशों में भेज दिया जाता है।
कार्तिक आर्यन ने शुरू की फिल्म 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग, कहा.....
9 Mar, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर बंपर कमाई की थी। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह हॉरर कॉमेडी लोगों को खूब पसंद आई थी। अब दर्शकों को इस फिल्म के तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच कार्तिक ने अपने चाहने वालों को इस फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है।
अभिनेता ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। .अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा, "करियर की सबसे बड़ी फिल्म की शुरुआत कर रहा हूं"। फोटो में कार्तिक को देवी-देवाओं के सामने प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है।
इस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। लोग उन्हें इस फिल्म के लिए लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "बहुत-बहुत शुभकामनाएं।" दूसरे यूजर ने लिखा, "भगवान कार्तिक का साथ देना।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "मंजूलिका और रूह बाबा को पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।" इसके अलावा बहुत से यूजर्स इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी शेयर कर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं।
फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनके अलावा इसमें तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी हैं। पिछली फिल्म की तरह इस बार भी अनीस बज्मी इसका निर्देशन कर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म में माधुरी दीक्षित नजर आ सकती हैंँ। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान अब तक नहीं किया गया है।
भूल भुलैया 2 के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन की बात करें तो फिल्म ने घरेलू टिकट खिड़की पर 185.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह कार्तिक की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही कबीर खान की फिल्म चंदू चैंपियन में नजर आने वाले हैं।
एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ब्वॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल के साथ लेंगी सात फेरे
9 Mar, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा के बाद एक और चोपड़ा सिस्टर शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। परिणीति और प्रियंका की तरह फिल्मी दुनिया में नाम कमाने वालीं मीरा चोपड़ा अपनी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू करने जा रही हैं।
कुछ समय पहले मीरा चोपड़ा ने फैंस को गुडन्यूज दी थी कि वह अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल के साथ शादी करने जा रही हैं। अभिनेत्री की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है। जानिए प्री-वेडिंग से लेकर शादी तक की सारी डिटेल्स यहां।
मीरा चोपड़ा राजस्थान में करेंगी शादी
साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ जोधपुर के उम्मेद भवन में शाही तरीके से शादी की थी। पिछले साल परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के साथ उदयपुर में सात फेरे लिये। प्रियंका और परिणीति की तरह मीरा चोपड़ा भी राजस्थान में शादी करने वाली हैं। वह जयपुर में रक्षित के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी।
मीरा चोपड़ा का वेडिंग कार्ड
मीरा चोपड़ा की शादी की रस्में 11 मार्च से शुरू होंगी और 12 मार्च को मीरा व रक्षित एक हो जाएंगे। मीरा और रक्षित की शादी की रस्में मेहंदी के साथ शुरू होंगी। मेहंदी के बाद शाम को संगीत और कॉकटेल नाइट होगी। 12 मार्च को दिन में हल्दी सेरेमनी होगी और फिर शाम को मीरा और रक्षित वरमाला-फेरे लेंगे। शादी जयपुर के कुंडा के लग्जरी होटल में होगी।
शादी के बाद मीरा चोपड़ा और रक्षित की रिसेप्शन पार्टी भी सेलिब्रेट की जाएगी। कपल पूल साइड रिसेप्शन एन्जॉय करेगा।
मीरा लम्बे समय से फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं। उन्हें 'सेक्शन 375', 'सफेद' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस ने 'मरुधामलाई' और 'अन्बे आरुयीरे' जैसी कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम किया है।
श्रीजिता डे ने साझा किया कास्टिंग काउच का दर्दनाक अनुभव
8 Mar, 2024 04:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लोकप्रिय अभिनेत्री और बिग बॉस 16 की प्रतियोगी श्रीजिता डे ने हाल ही में अपने चौंकाने वाले कास्टिंग काउच अनुभव के बारे में खुलासा किया है। एक साक्षात्कार में, श्रीजिता ने खुलासा किया कि यह घटना तब हुई जब वह कोलकाता में एक वरिष्ठ निर्देशक के साथ मीटिंग के लिए गई थीं। अभिनेत्री के इस खुलासे से उनके फैंस भी हैरान रह गए हैं।श्रीजिता ने खुलासा करते हुए कहा, "जब मैं केवल 17 साल की थी तब मैंने मनोरंजन इंडस्ट्री में प्रवेश किया था। मैं पश्चिम बंगाल के हल्दिया नामक एक बहुत छोटे शहर से हूं। मेरी मां हमेशा मेरी सपोर्ट सिस्टम रही थीं, लेकिन इसके बावजूद मैं इन सबकी शिकार हो गई। मुझे लगता है कि समाज में ऐसे लोग काफी तादाद में भरे पड़े हैं। आपको हर एक कदम सोच समझ कर रखने की जरूरत है।"
उन्होंने आगे कहा कि लोग उन्हें सिर्फ मीटिंग के लिए बुलाते थे और उनके पास देने के लिए कोई भूमिका या प्रोजेक्ट नहीं होता था। अभिनेत्री ने कहा, "मैं ऐसे लोगों से मिली हूं, जो काफी चालाक थे, जिनके पास देने के लिए कोई परियोजना नहीं थी लेकिन वे सिर्फ मीटिंग चाहते थे। वे कहते थे उनके पास इस बड़े निर्देशक की एक फिल्म है लेकिन बीच में कास्टिंग काउच शामिल था। मैं इस तरह के लोगों से मिली, लेकिन मैंने अपनी मां से कुछ भी नहीं छिपाया।"
श्रीजिता ने बताया, "जब मैं 19 साल की थी, तो मुझे एक बंगाली फिल्म ऑफर की गई थी, जो एक हिंदी फिल्म की रीमेक थी। मुझे एक मीटिंग के लिए बुलाया गया था। मेरी मां कोलकाता में थीं और मैं अकेले डायरेक्टर के ऑफिस गई थी। उन्होंने जिस तरह से मेरा कंधा पकड़ा और जिस तरह से मुझसे बात की, वह मुझे पसंद नहीं आया। वह एक बूढ़े आदमी थे। भले ही आप बहुत छोटे हों, आप जानते हैं कि कौन सा स्पर्श सही नहीं है। मैंने अपना पर्स उठाया और ऑफिस से बाहर भाग गई।"इस तरह की चुनौतियों से पार पाने के बारे में श्रीजिता ने कहा, "मुझे आश्चर्य होता था कि लोगों की ऐसी मानसिकता कैसे हो सकती है। लेकिन मैं कभी भी बहकावे में नहीं आई। मैं काफी मजबूत थी और मुझे पता चला जहां अच्छा काम होता है, वहां लोग कभी भी गलत तरीके से आपसे संपर्क नहीं करेंगे।"
प्रेमिका एलेना के साथ 92 की उम्र में पांचवी शादी रचाने की तैयारी में रूपर्ट मर्डोक
8 Mar, 2024 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक 92 साल की उम्र में शादी करने जा रहे हैं। यह उनकी पांचवी शादी होगी। रूपर्ट मर्डोक ने यह एलान किया है कि वे जून में अपनी गर्लफ्रेंड एलेना झुकोवा से शादी करने की तैयारी में हैं। इससे पहले मर्डोक चार बार शादी कर चुके हैं। रूपर्ट मर्डोक ने अपनी नई प्रेमिका एलेना झुकोवा से सगाई कर ली है।काफी दिनों से ऐसी खबरें थी कि 92 साल के मर्डोक 67 वर्षीय रूसी महिला एलेना को डेट कर रहे हैं। एलेना पहले मॉलूक्यूलर बायोलजिस्ट रह चुकी हैं। पिछले वर्ष अप्रैल में मर्डोक और एलेना के बीच रिश्ते की खबर आई थीं। एलेना से रिलेशनशिप की खबरें आने से पहले रूपर्ड मर्डोक ने रेडियो होस्ट एन लेस्ली स्मिथ के साथ सगाई की थी। लेकिन, महीनेभर से भी कम समय में उन्होंने अपनी सगाई तोड़ दी।रिपोर्ट्स के मुताबिक एलेना रूस से संयुक्त राज्य अमेरिका में आकर बस गईं। उनकी उम्र 67 वर्ष है। उनकी बेटी, दशा जुकोवा एक कला संरक्षक और उद्यमी हैं। उनकी शादी पहले रूसी एलीट क्लास और प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब चेल्सी के पूर्व मालिक रोमन अब्रामोविच से हुई थी। टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूपर्ट मर्डोक और एलेना की शादी कैलिफोर्निया में मर्डोक के वाइनयार्ड और एस्टेट मोरगा में होगी। इससे जुड़े निमंत्रण पहले ही भेजा जा चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मर्डोक की मुलाकात जुकोवा से उनकी तीसरी पत्नी वेंडी डेंग की ओर से आयोजित एक बड़े पारिवारिक समारोह में हुई थी।