मनोरंजन
शाम कौशल ने बांधे बहू कैटरीना कैफ के तारीफों के पुल, कहा....
19 Mar, 2024 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री कैटरीना कैफ बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी मेहनत के दम पर वे फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। कैटरीना साल 2021 में अभिनेता विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंधी। विक्की कौशल एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे हैं। पिछले दिनों कैटरीना के ससुर यानि विक्की के पिता मीडिया के सामने अभिनेत्री से जुड़े कई खुलासे करते नजर आए।
घर में रौनक बहू से है
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी के लाखों दीवाने हैं। लोगों को कैटरीना और विक्की की केमिस्ट्री काफी पसंद आती है। पिछले दिनों विक्की के पिता अपनी बहू के बारे में बातें करते हुए बोले, 'जब से कैटरीना घर में आई हैं मुझे और विक्की की मां दोनों को ये लगने लगा है कि घर में बहू नहीं बेटी आ गई है। उनके होने से घर में रौनक बनी रहती है। कभी भी कैटरीना ये महसूस नहीं होने देती हैं कि वे इतनी बड़ी स्टार हैं। घर में वे बिल्कुल हमारी तरह ही रहती हैं।'
पंजाबी सीख रही हैं कैटरीना
शाम कौशल अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, 'घर में कैटरीना अक्सर हम लोगों से पंजाबी में बातें करने की कोशिश करती हैं। हां, ये और बात है कि वे ठीक से पंजाबी नहीं बोल पाती हैं, लेकिन वे समझ अच्छे से लेती हैं। हम मिडिल क्लास वाले लोग हैं और कैटरीना एकदम अलग परिवेश से आई हैं, मगर जब वे घर के किसी समारोह में हिस्सा ले रही होती हैं तब उन्हें देखकर आप नहीं कह सकते हैं कि वे हमसे अलग हैं।'
लौकी और टिंडे की शौकीन
शाम कौशल की पत्नी वीना कौशल भी कैटरीना कैफ को काफी पसंद करती हैं। वीना बोलती हैं, 'मैंने दो लड़कों को पाला है जिन्हें अक्सर शाकाहारी खाने के लिए मैं मनाती आई हूं, लेकिन कैटरीना के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है। वे शौक से भिंडी, टिंडे और लौकी खाती हैं।' वहीं शाम कौशल कहते हैं, 'लोग अब मुझे एक्शन डायरेक्टर कहने के बजाय कैटरीना के ससुर और विक्की के पिता के रूप में ज्यादा पहचानते हैं।'
अलिजेह अग्निहोत्री ने जीता फिल्म 'फर्रे' के लिए बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड
19 Mar, 2024 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री ने अपना पहला अवॉर्ड जीता। बीते साल नवंबर में उन्होंने फर्रे के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म छप्परफाड़ कमाई नहीं कर पाई, लेकिन इसकी एक्ट्रेस को बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड दिला दिया है।
हाल ही में पिंकविला ने अपना स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड होस्ट किया। जहां बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे।
फर्रे के लिए जीता अवॉर्ड
अलिजेह अग्निहोत्री को अवॉर्ड शो में फिल्म फर्रे के लिए बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड दिया गया। पहली ही फिल्म के साथ एक्ट्रेस ने अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही। वहीं, आर्चीज एक्टर वेदांग रैना ने भी इवेंट में अवॉर्ड अपने नाम किया। स्टार किड्स से भरी इस फिल्म के लिए वेदांग रैना ने आउटसाइड होते हुए भी बेस्ट मेल डेब्यू का खिताब जीता।
अर्चीज एक्टर ने भी जीता अवॉर्ड
अलिजेह अग्निहोत्री अवॉर्ड नाइट में ब्राउन कलर का का गाउन पहनकर पहुंचीं और बेहद खूबसूरत नजर आईं। अवॉर्ड के साथ उन्होंने मीडिया के लिए पोज भी किया। वहीं, वेदांग रैना ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। आर्चीज का डायरेक्शन जोया अख्तर ने किया था। बीते साल फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। वेदांग रैना के अलावा आर्चीज के साथ सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा ने भी डेब्यू किया था।
सलमान खान का मिला फुल सपोर्ट
फर्रे की बात करें,तो फिल्म का डायरेक्शन जामताड़ा फेम सौमेंद्र पाधी ने किया था। वहीं, सलमान खान फिल्म्स, माइथ्री मूवी मेकर्स और एथेना ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फर्रे में अलिजेह अग्निहोत्री के साथ जेन शॉ, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय और जूही बब्बर सोनी भी अहम किरदारों में नजर आए। फिल्म का प्रीमियर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2023 में किया गया था, जहां अलिजेह अग्निहोत्री के साथ सलमान खान भी पहुंचे थे।
रकुल प्रीत सिंह ने बताया ससुराल में पहली होली सेलिब्रेट करने का प्लान, कहा.....
19 Mar, 2024 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपनी लव स्टोरी को लेकर लंबे समय तक चर्चा में रहे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने प्यार के महीने में शादी कर ली। कपल की मैरिज को जल्द ही एक महीना बीतने वाला है। इसी के साथ इस बार रकुल ससुराल में पहली होली सेलिब्रेट करेंगी। ऐसे में एक्ट्रेस के लिए यह महीना काफी स्पेशल है।
ससुराल में होगी रकुल की पहली होली
भगनानी फैमिली में यह रकुल की पहली होली होगी। 21 मार्च को एक्ट्रेस की शादी को एक महीना पूरा हो जाएगा। वहीं, 25 को एक्ट्रेस ससुराल वालों के साथ पहली होली सेलिब्रेट करेंगी। ऐसे में उनके लिए यह त्योहार कितना स्पेशल है और वह इसे कैसे सेलिब्रेट करेंगी, इसका एक्ट्रेस ने खुलासा किया है।
इस तरह सेलिब्रेट करेंगी ससुराल में पहली होली
अपने पति और इन लॉज के साथ पहली होली सेलिब्रेट करने के लिए रकुल प्रीत सिंह एक्साइटेड हैं। वह मौज मस्ती के साथ इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि शादी उनकी जिंदगी का खूबसूरत पहलू है। हालांकि, इससे उनके लिए कुछ भी बदला नहीं है। शादी से पहले और बाद में भी उनके लिए कुछ बदला नहीं है।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। कपल को रीसेंट्ली मोस्ट स्टाइलिश कपल का अवॉर्ड भी मिला।
रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी वर्कफ्रंट
इस स्वीट कपल की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो जैकी भगनानी के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' इस ईद को रिलीज हो रही है। फिल्म अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ को लीड स्टार कास्ट में लेते हुए बनी है। वहीं, रकुल प्रीत सिंह की बात करें, तो उनके 'दे दे प्यार दे 2' और तमिल फिल्म 'इंडियन 2' में होने की चर्चा है।
प्रतीक्षा में बिताए दिनों को याद कर भावुक हुए अमिताभ, बोले- तमाम खुशियों का साक्षी है यह घर
18 Mar, 2024 02:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की पहचान न सिर्फ एक दिग्गज अभिनेता की है, बल्कि लोग उन्हें एक बेहतरीन पिता और पति के रूप में भी जानते हैं। कल यानि 18 मार्च को अमिताभ बच्चन ने अपनी लाडली बेटी श्वेता नंदा का 50वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने घर 'प्रतीक्षा' की कुछ झलकियों को अपने फैंस के साथ साझा करते हुए बेटी श्वेता के लिए एक भावुक सा नोट भी लिखा है। सोशल मीडिया पर अमिताभ का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के साथ-साथ अपने ब्लॉग पर भी अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स को अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। कल बेटी श्वेता के जन्मदिन के मौके पर अमिताभ बच्चन ने एक नोट साझा करते हुए लिखा, 'आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। आज का दिन बेहद उल्लास भरा दिन है। आज श्वेता अपने स्वर्णिम युग में प्रवेश कर रही हैं।'
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकर अमिताभ बच्चन ने कल अपने घर 'प्रतीक्षा' में अपनी बेटी श्वेता बच्चन का जन्मदिन मनाते दिखाई दिए। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा है, 'हम इस घर में दो साल की श्वेता को पहली बार लेकर आए थे और आज यह घर पोते-पोतियों से भरा हुआ है। 'प्रतीक्षा' हमारी हर खुशी का साक्षी रहा है।'अमिताभ बच्चन के लिए उनके परिवार से बढ़कर कुछ भी नहीं है। अभिनेता लगभग हर मौके पर परिवार की एकता और एकजुटता के बारे में बातें करते दिखाई देते हैं। अपने पोस्ट में अमिताभ लिखते हैं, 'खाने की मेज पर जब पूरा परिवार एक साथ मौजूद हो तब जीवन में स्वाद आ जाता है।' अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने घर 'प्रतीक्षा' के बाहर आकर अपने फैंस से जरूर मिलते हैं। कल भी अभिनेता अपने फैंस से मिलने के लिए बाहर आए। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग से फैंस की भीड़ के साथ अपनी कई सुंदर तस्वीरों को भी साझा किया है।
तृप्ति डिमरी के साथ जमेगी विक्की की जोड़ी? एनाउंसमेंट वीडियो में अभिनेता ने दिया संकेत
18 Mar, 2024 02:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल ने आज इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ा दी है। दरअसल, इसमें विक्की कौशल तृप्ति डिमरी के साथ नजर आ रहे हैं। इन दोनों के अलावा पंजाबी सिंगर एमी विर्क भी नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर फैंस अंदाजा लगाएं कि शायद वह किसी नई फिल्म का एलान करेंगे, इससे पहले विक्की ने फैंस को एक पहेली में उलझाकर रख दिया है।
विक्की कौशल ने साझा की वीडियो
विक्की ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो साझा किया है। इसके साथ लिखा है, 'खबरों की दुनिया में, हमारे पास आपके लिए दो खबरें हैं! लेकिन आप पहले कौन सी खबर सुनना पसंद करेंगे? गुड न्यू या बैड न्यूज? चलिए कमेंट बॉक्स में हमें इस बारे में बताइए'।
एमी और तृप्ति को विक्की ने कराया चुप!
हैलो एव्रीवन, मैं यहां आज किसी पंजाबी गाने पर रील बनाने नहीं आया हूं। यहां हमारे साथ तृप्ति और एमी हैं और दो खबरे हैं। आप पहले क्या जानना चाहेंगे? गुड न्यूज या बैड न्यूज'? विक्की की बात सुनकर तृप्ति बोलती हैं, 'गुड न्यू', वहीं एमी कहते हैं, 'बैड न्यूज'। इस पर विक्की कहते हैं, 'मैं आपसे नहीं कह रहा था, यह सवाल हमारे दर्शकों से है'।
यूजर्स ने लगाए कयास
अभिनेता के इस वीडियो पर यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई है। यूजर्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। अपने पोस्ट में विक्की कौशल ने करण जौहर को भी टैग किया है। ऐसे में कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि व धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म में तृप्ति के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं, कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि 'एनिमल पार्क' में विक्की कौशल विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दुख खत्म कर दो, गुड न्यूज ही दे दो'। कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं, 'कैटरीना प्रेग्नेंट हैं क्या?'
प्रियामणि का सराहनीय कदम, पेटा के साथ मिलकर कोच्चि के महादेव मंदिर में दान किया यांत्रिक हाथी
18 Mar, 2024 02:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गैर-लाभकारी संगठन पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स इंडिया यानी पेटा ने अभिनेत्री प्रियामणि के साथ मिलकर कोच्चि के त्रिकायिल महादेव मंदिर को एक यांत्रिक हाथी दान किया है। दरअसल, मंदिर ने जीवित हाथियों को मंदिर में न रखने का फैसला लिया था। मंदिर ने यह निर्णय भी लिया कि वे किराए पर भी हाथी नहीं लेंगे। ऐसे में अब उन्हें पेटा ने एक यांत्रिक हाथी गिफ्ट किया है।
पेटा ने कही यह बात
दान किए गए हाथी का नाम 'महादेवन' है। रविवार को पेटा ने कहा कि महादेवन नाम के यांत्रिक हाथी का इस्तेमाल मंदिर में सुरक्षित और क्रूरता मुक्त तरीके से समारोह आयोजित करने के लिए किया जाएगा। यह केरल में लाया जाने वाला दूसरा ऐसा हाथी है।'
प्रियामणि ने उठाया जानवरों की सुरक्षा का मुद्दा
रविवार को मंदिर में एक उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसके बाद मास्टर वेदार्थ रमन और उनके बैंड ने चेंडा मेलम प्रदर्शन किया। वेणु मरार और उनके बैंड ने पंचवाद्यम प्रस्तुत किया गया। वहीं, प्रियामणि ने कहा है कि के हवाले से कहा गया, "प्रौद्योगिकी में प्रगति का मतलब है कि हम अपनी समृद्ध सांस्कृतिक प्रथाओं और विरासत को बनाए रख सकते हैं। यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि जानवरों को नुकसान न पहुंचे'।
केरल में पहली बार रखा गया रोबोटिक हाथी
त्रिक्कयिल महादेव मंदिर के मालिक थेक्किनियेदथ वल्लभन नंबूथिरी ने कहा कि वे भगवान के बनाए गए सभी जानवरों के प्रति श्रद्धा रखते हुए यांत्रिक हाथी महादेवन से बहुत खुश हैं। सभी जानवरी भी मनुष्यों की तरह अपने परिवारों के साथ स्वतंत्र और सुरक्षित रहना चाहते हैं। बीते वर्ष त्रिशूर जिले के इरिंजदापिल्ली श्री कृष्ण मंदिर के अधिकारियों ने किसी भी उत्सव में जीवित जानवरों के इस्तेमाल के अपने फैसले को बरकरार रखते हुए मंदिर के अनुष्ठानों के लिए एक रोबोटिक हाथी को पेश किया था। ऐसा केरल में पहली बार हुआ था।
करण जौहर ने मां हीरू को दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पर भावुक नोट साझा कर लिखी ये बात
18 Mar, 2024 02:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म निर्देशक करण जौहर की मां हीरू जौहर का आज जन्मदिन है। मां के खास दिन पर करण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है। निर्देशक ने अपनी मां के साथ तस्वीरें साझा करते हुए एक भावुक नोट लिखा है। इसमें उन्होंने मां से मिली परवरिश की तारीफ करते हुए उन्हें प्रकृति का स्वरूप बताया है। साथ ही खुद को खुशनसीब बताया है कि उन्हें हीरू जौहर जैसी मां मिलीं। नोट में करण ने और क्या लिखा? आइए जानते हैं। करण जौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें साझा की हैं। एक में वह अपनी मां को दुलार करते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में हीरू जौहर अपने नाती-नातिन यश और रूही के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ करण जौहर ने लिखा है, 'मां प्रकृति का स्वरूप हैं। मां बिना किसी शर्त के प्यार देती हैं और उस प्यार की कोई सीमा नहीं होती। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे ऐसी मां मिलीं, जिन्होंने मुझे जमीन से जुड़कर रहना सिखाया और यह यकीन दिलाया कि पेशेवर उपलब्धियां हमें परिभाषित नहीं करतीं... हमारी पहचान हमारे व्यवहार से होती है'।
इस बात के लिए मां को कहा शुक्रिया
करण जौहर ने आगे लिखा, 'मां ने मुझे विश्वास दिलाया कि अच्छाई महत्वाकांक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण है। अगर मैं किसी परिस्थिति में सही हूं तो मुझे लड़ाई की जरूरत नहीं है। आखिरकार धैर्य ही काम आता है और पहचान दिलाता है। लव यू मां, जन्मदिन मुबारक हो... मुझे इस दुनिया में लाने और मेरी दुनिया बनने के लिए धन्यवाद...'।
फिल्मी हस्तियों ने लिखे बधाई संदेश
करण जौहर के इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के सितारे भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कैटरीना कैफ ने हार्ट इमोजी बनाया है। मलाइका अरोड़ा ने लिखा, 'हीरू आंटी को जन्मदिन मुबारक है। सोनी राजदान ने लिखा, 'प्यारी हीरू को मेरी तरफ से खूब प्यार, जन्मदिन की बधाई हो'। इनके अलावा फराह खान, हुमा कुरैशी, सुनीता कपूर, डायना पेंटी और मनीष पॉल समेत तमाम कलाकारों ने भी शुभकामाएं दी हैं।
शराब की लत के कारण असफल रही जावेद अख्तर की पहली शादी, गीतकार ने खुद किया खुलासा
18 Mar, 2024 02:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जावेद अख्तर बॉलीवुड के सबसे मशहूर गीतकार और पटकथा लेखकों में से एक हैं। उनके द्वारा लिखे गए कई गाने आज भी लोग गुनगुनाते हैं। इसके अलावा वे सलीम खान के साथ लिखी गई अपनी पटकथाओं के लिए भी पूरे देश में लोकप्रिय हैं। शबाना आजमी से शादी करने से पहले उन्होंने पटकथा लेखिका हनी ईरानी से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान जावेद ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कबूल किया कि शराब की लत की वजह से उनकी पहली शादी टूटी थी।
शराब की वजह से पहली शादी रही असफल
इस इंटरव्यू के दौरान जावेद ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बातें कीं। उन्होंने उस दौर को याद करते हुए कहा कि अगर वे संयम से काम लेने वाले और जिम्मेदार व्यक्ति होते तो हनी ईरानी के साथ उनकी शादी नहीं टूटती। शराब की लत पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह (शराब ) स्वास्थय के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं थी। इससे यह कई लोगों के बीच बहुत सारी समस्याएं पैदा हो गईं। मुझे यकीन है कि अगर मैं एक शांत और अधिक जिम्मेदार व्यक्ति होता तो शायद कहानी अलग होती।" हनी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे एक अद्भुत इंसान हैं। मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है और यही वजह है कि आज हम सबसे अच्छे दोस्त हैं।"
शबाना आजमी को लेकर कही यह बात
इस बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि उनकी पत्नी शबाना आजमी ने उनकी शराब की लत से कैसे निपटा तो उन्होंने कहा कि यह उनकी संवेदनशीलता है। उन्होंने आगे मुस्कुराते हुए कहा कि किसी तरह वे लगभग 10 वर्षों तक ऐसा करने में सफल रही, लेकिन फिर उन्होंने शराब पीने वाले उस व्यक्ति से शादी कर ली।”वर्क फ्रंट की बात करें तो जावेद ने आखिरी बार पिछले साल राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी के लिए 'निकले थे कभी हम घर से' गाना लिखा था। इस गाने को सोनू निगम ने गाया था। यह गीत लोगों के दिलों को छूने मेंं कामयाब रहा था।
'क्रू' स्टार कृति का बॉलीवुड स्टीरियोटाइप पर बड़ा बयान, बोलीं- लड़कियां भी कॉमेडी कर सकती हैं
18 Mar, 2024 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कृति सेनन बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। पिछले दिनों उनकी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही। दर्शकों को इस फिल्म में कृति का अभिनय काफी पसंद आया था। अब अभिनेत्री की आगामी फिल्म 'क्रू' रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में कृति, करीना कपूर खान और तब्बू के साथ नजर आने वाली हैं। हाल ही में कृति सेनन अपनी इस फिल्म के बारे में खुलकर बातें करती नजर आईं।
'क्रू' में काम करना रहा ताजगी भरा अनुभव
कृति सेनन पहली बार 'क्रू' में तब्बू और करीना कपूर के साथ काम कर रही हैं। पिछले दिनों एक साक्षात्कार के दौरान कृति से पूछा गया कि उन्हें इन अभिनेत्रियों के साथ काम करते हुए कैसा महसूस हुआ। इस सवाल के जवाब में कृति कहती हैं, 'हम आमतौर पर अभिनेताओं के साथ काम करते हैं। ऐसा बहुत कम होता है कि हम सिर्फ अभिनेत्रियों के साथ काम कर रहे हों। मेरे लिए 'क्रू' में काम करना ताजगी से भरा अनुभव रहा है। तब्बू और करीना से काफी कुछ सीखने को मिला है।'
महिलाएं भी कर सकती हैं कॉमेडी
कृति सेनन की आने वाली फिल्म 'क्रू' स्त्री प्रधान फिल्म है। कृति इस विषय में बात करती हुए बोलती हैं, 'लोगों को लगता है कि अभिनेत्रियां कॉमेडी नहीं कर सकती हैं, लेकिन यह सही नहीं है। 'क्रू' में हमने कॉमेडी किया है और हमारी टाइमिंग जबर्दस्त है। दर्शक अक्सर सोचते हैं कि महिला प्रधान फिल्म किसी सीरियस मुद्दे पर ही बनती है, हमने इस फिल्म के जरिए इसी स्टीरियोटाइप को तोड़ने की कोशिश की है।'
'क्रू' की रिलीज डेट
कृति अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, 'हमने पुरुषों को कोसने के लिए इस फिल्म का निर्माण नहीं किया है। यह एक अलग विषय पर बनी हुई फिल्म है जो दर्शकों को गुदगुदाएगी और सोचने पर भी मजबूर करेगी।' कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू जैसे स्टार्स से सजी यह फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है।
वरुण धवन ने शुरू की फिल्म 'बेबी जॉन' की शूटिंग
17 Mar, 2024 01:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लिया था। वहीं अब उन्होंने फैंस के साथ खुशखबरी साझा की है। दरअसल, उन्होंने फिर से 'बेबी जॉन' की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेता वरुण धवन ने आज रविवार, 17 मार्च को अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बेबी जॉन' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी। उन्होंने सेट से अपनी मस्कुलर बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर साझा की।
इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वरुण ने अपने फैंस के साथ यह खबर साझा करते हुए लिखा कि वह 'बेबी जॉन' के सेट पर वापस आ गए हैं। तस्वीर में वरुण को कैमरे की ओर पीठ करते हुए देखा गया। उन्होंने अपनी मस्कुलर बॉडी को फ्लॉन्ट की। तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'काम पर वापसी, बेबी जॉन।'
इससे पहले वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की। उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'कसकर पकड़ें, यात्रा जंगली होने वाली है। बेबी जॉन 31 मई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है। पोस्टर में वरुण काले रंग की बनियान पहने, लंबे बाल और हाथ में चाकू पकड़े हुए हैं। वहीं, फिल्म के पोस्टर पर लिखा था, 'जब किसी जानवर के पास अपने क्रोध के प्रति जवाबदेह शक्ति हो तो वह मनुष्य से अधिक क्रूर नहीं होता।'
'बेबी जॉन' वरुण धवन की 18वीं फिल्म है। फिल्म का निर्देशन ए कालीस्वरन ने किया है। एटली इस फिल्म को जियो स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने किया है। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का मजेदार टीजर जारी किया था, जिसे देख फैंस फिल्म की रिलीज के लिए बेहद उत्साहित हो गए।
फिल्म बात करें फिल्म के कलाकारों की तो इसमें वरुण धवन के अलावा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 31 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं बात करें वरुण धवन के वर्कफ्रंट की तो वे हॉलीवुड सीरीज 'सिटाडेल' के भारतीय संस्करण में अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के साथ दिखाई देंगे। यह रूसो ब्रदर्स की इसी नाम की सीरीज का भारतीय रूपांतरण है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन पकड़ी रफ्तार
17 Mar, 2024 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशी खन्ना की मच अवेटेड फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे गई है. एक्शन-थ्रिलर 'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर से वर्दी पहने देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाते नजर आ रहे हैं. 'योद्धा' के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को चारों तरफ से तारीफें मिल रही हैं, लेकिन सिनेमाघरों में ऑडियंस उम्मीद के मुताबिक नहीं जुट रही है. वहीं कमजोर ओपनिंग के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर के कलेक्शन में दूसरे दिन उछाल देखने को मिला है.
दूसरे दिन कमाई में आया उछाल
रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' ने 5.75 करोड़ रुपए की कमाई की है. यह आंकड़े रियल आंकड़ों से थोड़े अलग हो सकते हैं. वहीं 'योद्धा' के मेकर्स और टी-सीरीज ऑफिशियल ने अपने सोशल मीडिया पर 'योद्धा' के ओपनिंग डे का कलेक्शन रिवील कर दिया है, जिसके मुताबिक फिल्म ने पहले दिन नेशनल बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ की कमाई की है. पहले दिन की कमाई और दूसरे दिन के अर्ली आंकड़ों के अनुसार, फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ के करीब पहुंच गया है.
सिद्धार्थ का कमांडो अवतार आया फैंस को पसंद!
'योद्धा' फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक कमांडो का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने देश की रक्षा के लिए जान की बाजी लगाते हैं. फिल्म की कहानी में प्लेन हाईजैक के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां कमांडिंग ऑफिसर 'योद्धा' अरुण कात्याल यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा हाईजैक्ड प्लेन में सवार लोगों के बचाव अभियान पर निकलते हैं. 'योद्धा' फिल्म को हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शंशाक खेतान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सिद्धार्थ के साथ दिशा पाटनी, राशी खन्ना और रोनित रॉय अहम रोल में नजर आ रहे हैं.
फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में हुई इस स्टार्स की एंट्री
17 Mar, 2024 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित आगामी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। इस फिल्म के साथ कुणाल खेमू निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। यह फिल्म अपनी कॉमेडी के लिए चर्चा पैदा कर रही है क्योंकि इसमें दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी जैसे कलाकार एक साथ आ रहे हैं। अब इसकी स्टारकास्ट से जुड़े एक नए अपडेट ने इसे वापस से सुर्खियों में ला दिया है।
'मडगांव एक्सप्रेस' में होगा फुकरों का कैमियो?
रिपोर्ट्स की मानें तो 'मडगांव एक्सप्रेस' में लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'फुकरे' के सदस्यों के भी कैमियो होंगे। जानकारी के अनुसार, फिल्म में कुछ दिलचस्प विशेष भूमिकाएं भी हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है, 'एक्सेल एंटरटेनमेंट के निर्माता दर्शकों के लिए कुछ बड़ी योजना बना रहे हैं। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लोगों का मनोरंजन का भरपूर डोज देने के लिए इसमें फुकरे फ्रेंचाइजी के मुख्य कलाकारों पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा का दिलचस्प कैमियो हो सकता है।'
फैंस को मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज
रिपोर्ट में आगे कहा गया है, 'मडगांव एक्सप्रेस और फुकरे दोनों फिल्में एक्सेल एंटरटेनमेंट के आईपी से संबंधित हैं, इसलिए निर्माताओं के पास मडगांव एक्सप्रेस में एक क्रॉस-ओवर हो सकता है, जो निश्चित रूप से सिनेमाघरों में हंसी का माहौल पैदा करेगा।' 'मडगांव एक्सप्रेस' की बात करें तो इसमें तीन दोस्तों की तिकड़ी गोवा की मजेदार यात्रा पर निकलती है। हालांकि, विभिन्न परिस्थितियों में फंसने के कारण यह ट्रिप तीनों के लिए एक दुखद सपना बन जाती है।
फिल्म की स्टारकास्ट, रिलीज
'मडगांव एक्सप्रेस' में दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी के साथ नोरा फतेही, उपेंद्र लिमये और छाया कदम जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म लोगों को मनोरंजन का भरपूर डोज देने का वादा करती है। यह दर्शकों को कॉमेडी, पागलपन भरे रोमांच और शुद्ध मनोरंजन के मिश्रण से भरी एक आनंदमय यात्रा पर ले जाएगी। 'मडगांव एक्सप्रेस' 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
श्री देवी को याद कर भावुक हुए बोनी कपूर, कहा......
17 Mar, 2024 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म निर्माता बोनी कपूर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्म देने वाले इस निर्माता-निर्देशक को कई बार असफलताओं का भी सामना करना पड़ा है। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान बोनी अपने करियर के इसी उतार-चढ़ाव से लेकर अपनी दिवंगत पत्नी श्री देवी के बारे में भी खुलकर बातें करते दिखे।
असफलता से कौन नहीं गुजरता
एक दौर था जब बोनी कपूर की एक साथ कई फिल्में फ्लॉप कर गई थीं। इन असफलताओं की वजह से उन्हें भारी वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ा था। एक इंटरव्यू के दौरान अपने बुरे दिनों को याद करते हुए बोनी कहते हैं, 'मुझे पता था कि मैंने गलती की है तो मुझे खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। मैं उन दिनों बेहद तनावग्रस्त था, लेकिन मुझे यकीन था कि एक न एक दिन मैं इन हालात से बाहर निकल जाऊंगा। आखिर असफलता से कौन नहीं गुजरता है।'
श्री देवी ने दिया साथ
बोनी अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, 'जब मैंने खुद पर भरोसा करना छोड़ दिया था तब श्री ने मुझ पर विश्वास दिखाया था। वे एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी थीं। उन्हें पता था कि मैंने गलत काम में पैसे नहीं खर्च किए थे। मुझे उनके भरोसे से हौसला मिलता रहा और मैं उस कठिन दौर से बाहर निकल ही आया। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मुझे एक ऐसा परिवार मिला जिसने बुरे वक्त में मेरा साथ दिया।'
गलतियों से मिली सीख
बोनी कपूर की महत्वकांक्षी फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस फिल्म में श्री देवी ने अनिल कपूर के साथ किया था। महंगे बजट से बनी यह फिल्म फ्लॉप रही और बोनी कपूर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। बोनी कहते हैं, 'जब मैं कठिन दौर से गुजर रहा था तब बॉलीवुड के कई फाइनांसरो ने दिल खोल कर मेरी मदद की थी। उन्होंने ने मुझ पर भरोसा दिखाया था उसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं। इंसान अपनी गलतियों से ही सीखता है और मैंने भी अपनी गलतियों से सीख लिया है।'
सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारी, 58 की उम्र में मां ने दिया बेटे को जन्म
17 Mar, 2024 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस आज भी उन्हें मिस करते हैं। वह उनके गानों के जरिये उन्हें याद करते हैं। कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि 58 की उम्र में उनकी मां चरण कौर प्रेग्नेंट हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि, सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने इस पर कुछ खास रिएक्ट नहीं किया था। वहीं, अब उन्होंने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है।
सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारी
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह एक बार फिर पिता बन गए हैं। उन्होंने नवजात बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। उन्होंने रविवार की सुबह जानकारी दी कि वह एक बेटे के पिता बन गए हैं। बलकौर ने इंस्टाग्राम पर बच्चे को गोद में लेकर फोटो शेयर की और पंजाबी में लिखा, 'शुभदीप को चाहने वाले लाखों करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार का आभारी हूं।'
सिद्धू की मौत के दो साल बाद आईं खुशियां
साल 2022 में मनसा जिले के शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। सिद्धू अपने पेरेंट्स की इकलौती संतान थे। उनके निधन के बाद से घर में शोक का माहौल बना रहा। वहीं, दो साल बाद बेटे को जन्म देने के उनके घर में खुशी का माहौल है।
फैंस ने दी बधाई
चरण कौर सिंह और बलकौर सिंह के दोबारा पेरेंट्स बनने पर फैंस ने उन्हें बधाई दी है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की मां ने आईवीएफ की मदद से बच्चे को जन्म दिया।
पिंक लहंगे में दुल्हनिया बनीं कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट संग लिए सात फेरे
16 Mar, 2024 02:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के पावर कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो गए हैं। बीते लंबे समय तक डेटिंग के बाद यह जोड़ा अपने रिश्ते को अगले पड़ाव तक लेकर आ गया है। शादी की रस्में हरियाणा के मानेसर के होटल आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस में हुई हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन में काफी धूम देखने को मिली। वहीं अब दोनों के शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।
पुलकित और कृति की शादी दिल्ली एनसीआर स्थित मानेसर के आईटीसी ग्रैंड भारत में हुई है। पिंक कलर के लहंगे में कृति बला की खूबसूरत लग रही हैं। वही, ग्रीन शेरवानी में पुलकित किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। बता दें कि पुलकित के शेरवानी ने सबका अटेंशन प्राप्त किया है। पुलकित की शेरवानी में गायत्री मंत्र देखने को मिले हैं। अभिनेता के शेरवानी का डिजाइन काफी अलग रहा है।
पुलकित और कृति को सोशल मीडिया पर फैंस की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आखिर वर्षों की डेटिंग सफल हो गई है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कृति और पुलकित को शादी की ढेर सारी बधाई। दोनों का साथ हमेशा बना रहे। दोनों ने यह काफी अच्छा फैसला लिया है।' एक और यूजर ने लिखा,' कृति दुल्हन के रूप में कितनी प्यारी लग रही हैं। पुलकित भी किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे हैं।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी में शानदार मेन्यू तैयार किया गया है। इसमें, दिल्ली के मशहूर चाट से लेकर देशभर के मशहूर व्यंजनों को शामिल किया गया था। मेन्यू में अकेले दिल्ली शहर के छह अलग-अलग मशहूर स्थानों के चाट शामिल थे। इसके अलावा मेहमानों को कोलकाता, वाराणसी, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के मशहूर व्यंजन भी परोसे गए ते।