मनोरंजन
सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' का टीजर हुआ रिलीज
16 Mar, 2024 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोनू सूद हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए काफी जाने जाते हैं। लंबे वक्त से उनकी अपकमिंग फिल्म फतेह (Fateh) की चर्चा जोरो-शोरों से चल रही है। इस बीच फतेह का धांसू टीजर रिलीज कर दिया है।
फिल्म के इस टीजर में सोनू सूद हिंसक रूप में नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल (Animal) की याद आने वाली है। ऐसे में आइए एक नजर सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फतेह के इस लेटेस्ट टीजर पर डालते हैं।
फतेह का रौंगटे खड़ा करने वाला टीजर रिलीज
शुक्रवार को मेकर्स की तरफ से ये जानकारी दी थी कि शनिवार यानी आज फतेह का टीजर रिलीज किया गया है। घोषणा के अनुसार तय समय पर सोनू सूद की इस मूवी की टीजर रिलीज कर दिया गया है। 1 मिनट 41 सेकंड के फिल्म के इस टीजर में सोनू खून खराबे करते हुए दिख रहे हैं।
एक्टर पर 50 मर्डर का इल्जाम है। बंदूकों से अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए वह दुश्मनों का सफाया करते दिख रहे हैं। दूसरी ओर आपको जैकलीन फर्नांडिस की झलक भी इसमें देखने को मिलेगी, जो डरी और सहमी हुई सी लग रही हैं।
कुल मिलाकर कहा जाए तो फतेह का ये टीजर काफी शानदार है। इसके देखने के बाद फैंस की एक्साइमेंट काफी बढ़ गई है और वे बड़ी बेसब्री से फतेह की रिलीज का इंतजार करने लगे हैं।
एनिमल की तरह फतेह का हिंसक कंटेंट
बीते साल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। इस मूवी में मार-काट का स्तिर काफी ऊपर दिखाया गया, जिसके वजह से इस सेंसर बोर्ड की तरफ से हिंसक कंटेंट का हवाला देते हुए A सर्टिफिकेट दिया था। फतेह की टीजर देखने से ये कहा जा सकता है कि सोनू सूद की फिल्म भी हिंसक कंटेंट वाली हो सकती है।
सारा अली खान की फिल्म 'ए वतन मेरे वतन' का पहला गाना 'जूलिया' हुआ रिलीज
16 Mar, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारा अली खान स्टारर फिल्म 'ए वतन मेरे वतन' अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। कन्नन अय्यर के निर्देशन में यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें आजादी के संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म में सारा का किरदार को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस उत्साह को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने ट्रेलर के बाद अब फिल्म का पहला गाना 'जूलिया' भी रिलीज कर दिया है।
'ऐ वतन मेरे वतन' का 'जूलिया' गाना जोश से भरा हुआ है। इस गाने को दिव्य कुमार और शशि सुमन ने अपनी आवाज दी है। वहीं, फिल्म का संगीत भी शशि सुमन ने ही तैयार किया है। 'जूलिया' के बोल प्रशांत इंगोले ने लिखा है। 'जूलिया' में पुराने जमाने के आकर्षण को दिखाने की कोशिश की गई है। गाने के खूबसूरत बोल दर्शकों के दिल को छूने के साथ थिरकने पर भी मजबूर कर रहे हैं।
करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में सारा अली खान के अलावा इमरान हाशमी, सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ' नील और आनंद तिवारी जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।
'ए वतन मेरे वतन' सारा ने 22 साल की लड़की 'उषा' का किरदार निभाया है। जो 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश राज के खिलाफ देश को एक साथ लाने के लिए अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाती है।
फिल्म में इमरान हाशमी विशेष कैमियो में नजर आएंगे, जिन्होंने राम मनोहर लोहिया का किरदार निभाया है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म में इमरान के किरदार को नया पोस्टर जारी किया, जिसके बाद से इमरान के किरदार को भी मेकर्स फिल्म में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। फिल्म की कहानी अय्यर और दारब फारूकी ने लिखी है, जो 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर की जाएगी।
करिश्मा कपूर ने साझा किया 'मर्डर मुबारक' में काम करने का अनुभव, कहा......
16 Mar, 2024 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मल्टीस्टारर मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज 'मर्डर मुबारक' आखिरकार 15 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में करिश्मा कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी और विजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आए। सभी कलाकारों की अदाकारी को फैंस ने खूब पसंद किया। वहीं अब, फिल्म में शामिल होने पर करिश्मा कपूर ने खुलकर बात की और अपना अनुभव भी साझा किया।
होमी-करिश्मा का तालमेल
हाल ही में दिए साक्षात्कार में करिश्मा कपूर ने उन दिलचस्प बातों का खुलासा किया, जिन्होंने उन्हें फिल्म की ओर आकर्षित किया। इसके साथ ही निर्देशक होमी अदजानिया ने उनके प्रदर्शन की प्रशंसा की। निर्देशक होमी अदजानिया ने 'मर्डर मुबारक' के लिए कास्टिंग की प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए करिश्मा कपूर की प्रतिभा की तारीफ की।
फिल्म में ऐसे हुई करिश्मा की एंट्री
होमी अदजानिया ने कहा कि जैसे ही मैंने सभी विचारों पर गौर किया तो लोलो यानी करिश्मा की छवियों ने मेरा ध्यान खींचा और मैं हैरान रह गया। वे समझदार स्वभाव की हैं और मैंने शुरू में उन पर विचार नहीं किया था। हालांकि, मुझे तुरंत लगा कि वे शेहनाज नूरानी की भूमिका के लिए बिल्कुल ठीक होंगी।
'हम साथ साथ हैं' से की तुलना
वहीं करिश्मा कपूर ने भी फिल्म में काम करने का अपना अनुभव साझा किया। फिल्म में अपनी भूमिका पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास नहीं होता कि मैंने पहले कभी इतना अनोखा और सनकी किरदार निभाया है। होमी उस विशेष स्थान और शैली से अच्छी तरह वाकिफ हैं और उनके खास दृष्टिकोण ने मुझे इस फिल्म में काम करने के लिए आकर्षित किया। इसके अलावा ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए रोमांचक था। 'हम साथ साथ हैं' के बाद मैं इसे अपनी महत्वपूर्ण सामूहिक फिल्म मानती हूं।
इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर ने शुरू की फिल्म 'नादानियां' की शूटिंग
16 Mar, 2024 12:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री खुशी कपूर ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वहीं अब वे निर्देशक शाउना गौतम की आगामी फिल्म में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में खुशी कपूर के साथ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है। वहीं, खबर है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
पुणे से लीक हुई तस्वीर
दरअसल, सोशल मीडिया पर शूटिंग की एक तस्वीर लीक हो गई है, जो तुरंत ही वायरल हो गई। फिल्म की शूटिंग पुणे में चल रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए बताया कि खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान और ओरी फिल्म की शूटिंग के लिए पुणे के एक निजी विश्वविद्यालय में मौजूद थे। सामने आई तस्वीर में खुशी कपूर गुलाबी रंग की ड्रेस पहने नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने डेनिम जैकेट पहना था। इस लुक में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
नादानियां में इश्क फरमाएंगे दोनों
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले 'नादानियां' नाम की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का निर्माण हो रहा है, जिसमें खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान मुख्य भूमिका में हैं। हालांकि, अभी तक इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। शाउना गौतम के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर करण जौहर भी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस फिल्म के मुहूर्त शॉट को भी साझा किया था। शाउना इससे पहले 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी सहायक निर्देशक का काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, खुशी और इब्राहिम की इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। वहीं इस फिल्म में सुनील शेट्टी के भी शामिल होने की खबरें हैं।
खुशी-इब्राहिम की आने वाली फिल्में
वहीं बात करें खुशी और इब्राहिम की आने वाली फिल्मों के बारे में तो 'नादानियां' के अलावा खुशी कपूर अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक की भी तैयारी कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग इस गर्मी में शुरू होने वाली है। इस फिल्म में भी वे जुनैद के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी। वहीं, बात करें इब्राहिम की तो वे पहले से ही अपने पहले अभिनय प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। कथित तौर पर अभिनेता काजोल के साथ एक थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे।
ओटीटी जलवा दिखा रहे सुनील शेट्टी
15 Mar, 2024 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड एक्टर सुनील शेटटी अपना जलवा ओटीटी पर भी दिखा रहे हैं। अपने दमदार अभिनय से सुनील शेट्टी ने अपनी अलग पहचान बनाई है। 90 के दशक में सुनील शेट्टी सिनेमाघरों में छाए रहते थे, लेकिन जिस स्टाडरम की उन्हें तलाश थी, वो स्टाडरम उन्हें मिल नहीं पाई। आज सुनील शेट्टी बॉक्स ऑफिस के बादशाह होते, अगर उनकी 33 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई होती, लेकिन किसी न किसी वजह से उनकी 33 फिल्में सिनेमाघरों तक पहुंच नहीं सकी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें से कुछ फिल्में टाइटल अनाउंसमेंट के बाद ही डिब्बाबंद हो गईं, तो कुछ फिल्मों के पोस्टर तक रिलीज हुए, लेकिन वो भी बाद गुमनाम हो गईं।कहा जाता है कि बजट की समस्या की वजह से सुनील शेट्टी की 33 फिल्में बन नहीं सकीं, कुछ फिल्मों की तो शूटिंग भी शुरू हुई थी, लेकिन फाइनेंसर न मिलने की वजह से उन फिल्मों की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ गया था। तो चलिए, आपको सुनील शेट्टी की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो सिनेमाघरों तक पहुंच ही नहीं पाईं। इसमें सबसे पहला नाम आता है एक और फौलाद का जिसमें वह दिव्या भारती के साथ नजर आने वाले थे।
दो कदम आगे में भी सुनील शेट्टी दिव्या भारती के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले थे। वहीं, फिल्म जाहिल में वह रवीना टंडन के साथ नजर आने वाले थे, हम हैं आग में सुनील शेट्टी की जोड़ी सोमी अली के साथ बनी थी, अयुद्ध में सोनाली बेंद्रे के साथ वह स्क्रीन शेयर करने वाले थे, दि बॉडीगार्ड में वह श्रीदेवी के साथ पर्दे पर नजर आने वाले थे। कौरव में उनकी जोड़ी अक्षय कुमार के साथ बनी थी, लेकिन ये फिल्म भी बन नहीं पाई, हालांकि फिल्म मोहरा में इस जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था। वहीं, रुस्तम में मनीषा कोइराला के साथ, चोरी मेरा काम में शिल्पा शेट्टी और सलमान खान के साथ, कर्मवीर में विनोद खन्ना के साथ सुनील शेट्टी नजर आने वाले थे।
कैप्टन अर्जुन में सुनील की जोड़ी ममता कुलकर्णी के साथ, काला पानी में अजय देवगन और करिश्मा कपूर के साथ, कमिश्नर में शिल्पा शेट्टी के साथ, जुआ में मनीषा कोइराला के साथ, राधेश्याम सीता राम में ऐश्वर्या राय के साथ बनी थी। वहीं सुनील की जज्बा, मुक्ति,फेम, गुड नाईट, फांसी दि कैपिटल पनिशमेंट, मुंबई टैक्सी सर्विस, शोमैन, चाय गर्म, शूटर, शोला, चोर सिपाही और अखंड जैसी फिल्में भी सिनेमाघरों तक पहुंच नहीं पाईं। फिल्म पूरब की लैला पश्चिम का छैला में सुनील नम्रता शिरोडकर के साथ, हम पंछी एक डाल के में ऐश्वर्या राय के साथ, एक हिंदुस्तानी में रवीना टंडन के साथ, वंदे मातरम में संजय दत्त के साथ, गहराई में रवीना टंडन के साथ नजर आने वाले थे।
एक्ट्रेस राजलक्ष्मी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में
15 Mar, 2024 02:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। 25 साल पहले आया सॉन्ग ‘चुपके चुपके सखियों से वो’ एक्ट्रेस राजलक्ष्मी खानविलकर और एक्टर जॉन अब्राहम पर फिल्माया गया था। गाने में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था।
एक्ट्रेस राजलक्ष्मी खानविलकर की खूबसूरती ऑडियंस के दिलों में कुछ यूं उतरी थी कि हर कोई उनकी सुरमई आंखों का दीवाना हो गया था। म्यूजिक वीडियो से पॉपुलैरिटी हासिल कर एक्ट्रेस राजलक्ष्मी खानविलकर अपने एक्टिंग करियर में भले ही कुछ खास बुलंदियों को ना छू पाई हों, लेकिन एक्ट्रेस की निजी जिंदगी हमेशा से ही सुर्खियों में छाई रही है। एक्ट्रेस राजलक्ष्मी खानविलकर ने साल 1996 में फिल्म निर्देशक और एक्टर समीर सोनी से शादी की थी, लेकिन शादी के 6 महीने बाद ही कपल का तलाक हो गया था। समीर सोनी ने एक्ट्रेस संग अपने तलाक के बारे में बात करते हुए बताया था कि जिस दिन उनकी पहली फिल्म का प्रीमियर हुआ था उसी दिन उनका और राजलक्ष्मी का तलाक फाइनल हुआ था। वह रात एक्टर के जीवन की सबसे मुश्किल रातों में से एक थी क्योंकि तलाक के साथ ही एक्टर की पहली फिल्म पर्दे पर आई, लेकिन उस फिल्म में से उनके ज्यादातर सीन्स काट दिए गए थे।
समीर सोनी ने अपने उसी इंटरव्यू में कहा था कि राजलक्ष्मी और उन्होंने बहुत जल्द ही तलाक लेने का फैसला कर लिया था और उन्हें अपनी शादी को थोड़ा और समय देना चाहिए था। समीर सोनी से शादी के महज 6 महीने के अंदर तलाक लेने के बाद राजलक्ष्मी खानविलकर ने साल 2000 में ‘आशिकी’ फेम एक्टर राहुल रॉय से दूसरी शादी कर ली। शुरुआत के कई साल कपल ने खुशहाल जिंदगी गुजारी, लेकिन साल 2014 में उनका तलाक हो गया।
कोकिलाबेन अस्पताल में हुई सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी, जानें अब कैसी है हालत?
15 Mar, 2024 02:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 81 साल के अभिनेता को कंधे में तकलीफ की वजह से शुक्रवार सुबह 6 बजे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि अभी तक अमिताभ बच्चन या उनकी टीम से इस विषय में कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो अभिनेता की हालत स्थिर है।
ट्वीट की वजह से लग रहे कयास
अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने हेल्थ को लेकर काफी चर्चा रहते हैं। पिछले दिनों उनके पांव में चोट आ गई थी। वहीं आज खबर आ रही है कि उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया है। इन सबके बीच अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक ट्वीट भी किया है। अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'आप सभी का बहुत धन्यवाद'। अमिताभ के ट्वीट को पढ़कर कयास लगाया जा रहा है कि अभिनेता शायद ऑपरेशन के बाद अपने शुभचिंतकों का आभार जता रहे हैं।
रूटीन चेकअप के लिए गए अस्पताल गए
अमिताभ बच्चन ने खुद पिछले दिनों अपने पैर की नस कटने की जानकारी दी थी। वहीं आज अभी तक अभिनेता या अस्पताल की टीम की तरफ से एंजियोप्लास्टी के बारे में कोई जानकरी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के दौरान हुए थे चोटिल
अमिताभ बच्चन अक्सर फिल्मों के सेट पर चोटिल हो जाते हैं। पहले भी वे अपनी फिल्म 'कुली' के सेट पर घायल हो चुके हैं। उसके बाद साल 2018 की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में एक एक्शन सीन करते समय उन्हें कंधे पर चोट आ गई थी। तब से अभिनेता कंधे के दर्द से पीड़ित बताए जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन के परिवार से लेकर उनके फैंस तक हमेशा अभिनेता हेल्थ को लेकर चिंतित रहते हैं।
फिल्म पटना शुक्ला का ट्रेलर जारी
15 Mar, 2024 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड फिल्म पटना शुक्ला में एक्ट्रेस रवीना टंडन अन्याय के खिलाफ एक छात्रा के लिए केस लड़ती नजर आएंगी। अभिनेता सलमान खान ने रवीना टंडन की अपकमिंग फिल्म पटना शुक्ला का ट्रेलर जारी किया है।
रवीना फिल्म में एक छात्रा का केस लड़ेंगी, जिसे भरोसा है कि उसने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया, मगर उसे उसके हिसाब से नंबर नहीं मिले। बता दें कि अरबाज खान प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित और विवेक बुडाकोटी द्वारा निर्देशित, कोर्ट रूम ड्रामा 29 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी। एक्स पर सलमान खान ने एक मिनट और 54 सेकंड का वीडियो शेयर किया है जिसकी शुरूआत तन्वी के रूप में रवीना के मेहमानों को चाय और नाश्ता परोसने से शुरू होती है। वह कहती है कि हम सिर्फ हाउसवाइफ नहीं हैं, जिस पर एक आदमी जवाब देता है, तन्वी भाभी वकील भी हैं।तन्वी के पति का किरदार निभाने वाले मानव विज कहते हैं, ये एफिडेविट बहुत अच्छा बनाती हैं। वीडियो में एक छात्रा को दिखाया गया है, जो परीक्षा रोल नंबर घोटाले से संबंधित अपना केस लड़ने के लिए तन्वी के पास आती है।
स्निपेट में जतिन गोस्वामी को एक राजनेता के रूप में दिखाया गया है जो तन्वी को रिंकी कुमारी (अनुष्का कौशिक) का मामला छोड़ने की धमकी दे रहा है तन्वी जवाब देती है कि क्या कर लेंगे आप, मरवा देंगे? जतिन कहते हैं कि हम आज कल के नेता हैं, अवैध काम वैध तरीके से करते हैं। इसमें आगे दिखाया गया है कि कैसे इस केस की वजह से तन्वी के पति की नौकरी चली जाती है। वीडियो तन्वी के यह कहने के साथ समाप्त होता है कि हम नहीं झुकेंगे। वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा कि रोल-नंबर स्कैम है केस जिनका अगला, स्वागत करो रवीना का पटना शुक्ला में। रवीना ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अन्याय से दबी आवाज के लिए, न्याय का आगाज करने आ रही है तन्वी।
यह फिल्म रोल नंबरों के शिक्षा घोटाले पर प्रकाश डालती है जो भारत में हजारों ईमानदार छात्रों के जीवन को प्रभावित करता है। यह दो महिलाओं की दिल छू लेने वाली कहानी है जो दबावों और मातृत्व की जिम्मेदारियों से निपटते हुए न्याय के लिए लड़ने के लिए आगे बढ़ती हैं। फिल्म में चंदन रॉय सान्याल और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी हैं।
ज़ानाई भोसले का श्रद्धा ने किया स्वागत
15 Mar, 2024 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की बहन ज़ानाई भोसले को द प्राइड ऑफ महाराष्ट्र- छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ एक अभिनेत्री के रूप में अपनी शुरुआत कर रही हैं। इस मौके पर श्रद्धा कपूर ने बहन ज़ानाई भोसले को अपना उत्साहजनक समर्थन दिया है।
फिल्म एक निर्देशक के रूप में संदीप सिंह की नाटकीय शुरुआत है, और ज़ानाई भोसले शिवाजी महाराज की पत्नी, रानी साईं भोंसले की भूमिका निभाती नजर आएँगी। श्रद्धा कपूर ने कहा, मेरी बहन ज़ानाई मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने और अपने प्रदर्शन से हमें मंत्रमुग्ध करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वे सिनेमाई श्रद्धांजलि द प्राइड ऑफ भारत छत्रपति शिवाजी महाराज में रानी साईं भोंसले की भूमिका निभा रही हैं। मैं उन्हें फिल्म में पहली बार देखने के लिए उत्सुक हूँ और मेरी शुभकामनाएँ उनके साथ हैं। अपनी पहली ही फिल्म के लिए इतना चुनौतीपूर्ण रोल मिलना अपने आप में एक उपलब्धि है। जब भी उन्हें मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी, मैं हमेशा वहाँ मौजूद रहूँगी। बता दें कि द प्राइड ऑफ भारत- छत्रपति शिवाजी महाराज को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है और यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर 19 फरवरी, 2026 को रिलीज़ होगी।
यह फिल्म संदीप सिंह की नाटकीय निर्देशन की पहली फिल्म है और इसे इमर्सो स्टूडियो और लीजेंड स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इस बारे में संदीप सिंह ने आगे कहा, बॉलीवुड में आमतौर पर बहनें एक-दूसरे का समर्थन नहीं करती हैं, लेकिन श्रद्धा कपूर एक अपवाद हैं, जिन्होंने अपनी बहन ज़ानाई की क्षमता और प्रतिभा पर विश्वास किया है। मुझे यकीन है कि श्रद्धा का प्रोत्साहन उनके लिए शक्ति का काम करेगा।
आयुष शर्मा की रुसलान का टीजर जारी
15 Mar, 2024 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । एक बार फिर बालीवुड के दबंग सलमान खान के जीजा जी एक्टर आयुष शर्मा फुल ऑफ एक्शन मोड के साथ पर्दे पर एंट्री लेने के लिए तैयार हैं। आयुष शर्मा की फिल्म रुसलान का टीजर सामने आ गया है। करण ललित बुटानी के निर्देशन और राधामोहन के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है जो इसी साल 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।रुसलान के टीजर में आयुष शर्मा गिटार के साथ एंट्री करते दिखाई दिए है। टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म एक शख्स को खुद को अपने टैलेंट के दम पर साबित करने की कहानी दिखाने वाली है। आयुष शर्मा का कैरेक्टर अपनी बंदूक और गिटार के साथ, किसी जंग की एक सिम्फनी बनाने वाला है। रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर रुसलान का टीजर वीडियो शेयर किया है और आयुष शर्मा को उनकी फिल्म के लिए विश किया है। उन्होंने लिखा, ऑल द बेस्ट आयुष। पहले आयुष शर्मा ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर टीजर रिलीज की अनाउंसमेंट की थी। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, हारने का खौफ नहीं है, मेरी गन और गिटार के साथ, बस दुनिया जीतने का जोश है। तूफान की तरह नहीं... तूफ़ान ही हूं मैं। रुस्लान का टीजर 12 मार्च, 2024 को आ रहा है। रुसलान में आयुष शर्मा के साथ जगपति बाबू, सुश्री मिश्रा और विद्या मालवडे अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे। वहीं जहीर इकबाल का भी खास रोल होगा।
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' का पोस्टर हुआ आउट
14 Mar, 2024 03:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनोज बाजपेयी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भैया जी' रिलीज के लिए तैयार है। आज अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म के पोस्टर को साझा किया है। साथ ही साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। आइए आपको बताते हैं किस दिन मनोज बाजपेयी के इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा और क्या खास है इस फिल्म में -
अगल अवतार में दिखेंगे मनोज
अभिनेता मनोज बाजपेयी बॉलीवुड में अलग किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं। उनकी हर फिल्म उनकी पिछली फिल्म से अलग होती है। आज अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म 'भैया जी' के पोस्टर को साझा किया है। पोस्टर में मनोज ठेठ गांव वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। मनोज धोती-कुरता और कोट पहन सड़क पर बैठे दिख रहे हैं। 'भैया जी' के लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने होंठों के बीच बीड़ी दबा रखा है।
आ रहे हैं 'भैया जी'
मनोज बाजपेयी ने अपनी आगामी फिल्म 'भैया जी' के पोस्टर को साझा करते हुए लिखा है, 'आ रहे हैं वो'। इस पोस्टर को देखकर ही मनोज के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने पोस्टर के साथ-साथ फिल्म की टीजर के रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। 20 मार्च 2024 को 'भैया जी' फिल्म के टीजर को रिलीज किया जाएगा।
इस तारीख को होगी 'भैया जी' रिलीज
'भैया जी' साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक फिल्म है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी 'भैया जी' के किरदार में नजर आने वाले हैं। दर्शक अभी से जानने को बेताब हैं कि यह फिल्म किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। तो आइए आपको बता देते हैं 'भैया जी' 24 मई 2024 को आपके नजदीकी सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
सलमान खान ने की फिल्म 'लापता लेडीज' की तारीफ
14 Mar, 2024 03:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान के प्रोडक्शन हाऊस की फिल्म 'लापता लेडीज' इन दिनों खूब तारीफें बटोर रही है. आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव डायरेक्टेड फिल्म 'लापता लेडीज' को क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस से तारीफें मिल ही रही थीं. लेकिन अब सेलेब्स ने भी 'लापता लेडीज' के बारे में बात करना शुरू कर दिया है. जी हां...हाल ही में सलमान खान ने किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' अपने पिता सलीम खान के साथ देखी है. और फिल्म देखने के बाद सलमान ने सोशल मीडिया पर किरण राव की तारीफों में पुल बांध दिए हैं.
सलमान खान ने किरण राव की तारीफों में बांधे पुल!
सुपरस्टार सलमान खान ने 'लापता लेडीज' देखने के बाद अपना रिव्यू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दिया है. सलमान खान ने लिखा- 'अभी अभी लापता लेडीज देखी. वाह वाह किरण...मैंने इसे पूरी तरह से एन्जॉय किया. साथ ही मेरे पिता ने भी एन्जॉय किया. बधाई हो तुम्हारे बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने के लिए. शानदार काम. कब काम करोगी मेरे साथ?' सलमान खान का यह रिव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
तारीफें मिलीं पर कलेक्शन नहीं!
6 मार्च को सिनेमाघरों में आई आमिर खान के प्रोडक्शन हाऊस की फिल्म 'लापता लेडीज' अपना बजट बॉक्स ऑफिस पर निकालने में नाकामयाब रही है. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस से तारीफें मिल रही हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि भले फिल्म बॉक्स ऑफिस के आंकड़े नहीं दे पाई है, लेकिन 'लापता लेडीज' अपना मैसेज कॉमेडी के रास्ते पहुंचाने में सक्सेस फुल रही हैं. बता दें, 'लापता लेडीज' में प्रतीभा रान्ता, नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन, छाया कदम समेत कई एक्टर्स अहम रोल में नजर आए थे.
फिल्म डॉन 3 मे नजर आयेंगी बॉलीवुड की ये बोल्ड एक्ट्रेस
14 Mar, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणवीर सिंह की फिल्म डॉन 3 का बज बना हुआ है। अब तक फिल्म को लेकर कई अपडेट्स आ चुके हैं। वहीं, अब एक और जानकारी सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है।डॉन 3 में कियारा आडवाणी के बाद बॉलीवुड कई एक और हॉट एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। हॉटनेस और पॉपुलैरिटी में ये हसीना कियारा को बराबर की टक्कर देती है।फरहान अख्तर डॉन 3 में फ्रेश चेहरों के साथ इस फ्रेंचाइजी को एक नए युग में लेकर जाना चाहते हैं। शाह रुख खान की जगह उन्होंने रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की जगह कियारा आडवाणी को लिया है। वहीं, अब डॉन 3 में एक और स्टार की एंट्री हो गई है, जो करीना कपूर की जगह ले सकती हैं।शाह रुख खान की डॉन में प्रियंका चोपड़ा के अलावा करीना कपूर खान भी नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने एक जबरदस्त आइटम सॉन्ग किया था। गाने ये मेरा दिल के साथ एक्ट्रेस ने आग लगा दी थी। अब डॉन 3 में भी मेकर्स ऐसा ही एक तड़कता-भड़कता आइटम सॉन्ग शामिल करना चाहते हैं। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डॉन 3 के लिए यंग एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को अप्रोच किया गया है।
आमिर के बेटे जुनैद के साथ इश्क फरमाएंगी खुशी कपूर
14 Mar, 2024 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बोनी कपूर की लाडली बेटी और जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर, जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अपना अभिनय डेब्यू किया था। खुशी कपूर डेब्यू के बाद से ही अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। खुशी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जहां एक तरफ खुशी के फैंस उनकी हर एक अदा और एक्टिविटी पर प्यार लुटाते हैं। तो वहीं, ट्रोल्स कोई न कोई कमी निकालकर उन्हें ट्रोल भी करते हैं। हालांकि, इन सब के बीच अभिनेत्री के आगामी प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ी खबर आई है।जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अभिनय की शुरुआत करने वाली खुशी कपूर जल्द आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह जोड़ी पहली बार तमिल फिल्म लव टुडे के हिंदी रीमेक के लिए स्क्रीन पर साथ काम करेगी, जिसमें प्रदीप रंगनाथन और इवाना ने अभिनय किया था। फैंस इस खबर को सुनकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
फिल्मों के मामले में आलिया मानती हैं खुद को खुशनसीब
14 Mar, 2024 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने छोटे से करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड और टॉलीवुड में भी वे अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने अपने करियर और फिल्मों के चुनाव के बारे में कई दिलचस्प खुलासे किए।आलिया भट्ट साल 2022 में एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने पहली बार साउथ सुपर स्टार राम चरण के साथ काम किया था। पिछले दिनों आलिया राजामौली के साथ अपने काम के अनुभवों को साझा करते हुए बोलीं, 'मुझे अक्सर अपनी फिल्मों को चुनने में काफी परेशानी होती है। मैं समझ नहीं पाती हूं कि किन फिल्मों को चुनूं और किन्हें नहीं। ऐसे में मैंने एसएस राजामौली से पूछा था कि मुझे किस तरह की फिल्में चुननी चाहिए तब उन्होंने कहा जो भी चुनो, बस प्यार से चुनो।'
आलिया भट्ट अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, 'मैंने एसएस राजामौली की उस बात को गांठ बांध लिया। उन्होंने मुझसे यह भी कहा था कि चाहे फिल्म बढ़िया प्रदर्शन करे या नहीं अगर तुमने प्यार से अपना काम किया है तो दर्शकों को काम में तुम्हारा प्यार नजर आएगा और वे तुम्हारे काम को सराहेंगे।'आलिया भट्ट से जब पूछा गया कि वे अपनी हर फिल्म में अलग किरदार निभाती नजर आती हैं। आखिर वे अपने लिए इन अलग किरादरों का चुनाव कैसे कर लेती हैं। इस सवाल के जवाब में अभिनेत्री कहती हैं, 'मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे शुरू से ही अच्छी और अलग फिल्में करने को मिली हैं। मैंने कभी प्लान करके कोई काम नहीं किया है। अगर मुझे अच्छी फिल्में नहीं मिलती तो शायद मैं ऊब जाती क्योंकि अगर मुझे काम करने में मजा नहीं आए तो मैं काम नहीं करती हूं।'