मनोरंजन
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पहुंचीं अयोध्या, किए भगवान राम के दर्शन
23 Mar, 2024 02:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अयोध्या में भगवान राम के दर्शन किए। उनका वीडियो और फोटो काफी सुर्खियों में रही। प्रियंका के बाद अब उर्वशी रौतेला ने भी राम लला के दरबार में हाजिरी लगाई।
अयोध्या पहुंचीं उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर खासा सुर्खियों में हैं। वह 'जेएनयू' पर बनने वाली फिल्म 'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' में नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज को ज्यादा दिनों का वक्त नहीं बचा है। ऐसे में एक्ट्रेस ने इसका प्रमोशन शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत उन्होंने भगवान राम का आशीर्वाद लेकर की।
उर्वशी ने किए भगवान राम के दर्शन
लग्जरी लाइफस्टाइल की मालकिन उर्वशी रौतेला ने अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन किए। वह यहां अपनी पूरी टीम के साथ नजर आईं। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान का आशीर्वाद लिया। उन्होंने माथे पर तिलक और भगवान राम के नाम की चुनरी ओढ़े रामलला के दरबार में दर्शन किए।
इस दिन रिलीज होगी 'जेएनयू'
उर्वशी रौतेला की अपकमिंग फिल्म 'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' 5 अप्रैल को रिलीज होगी। इस मूवी की स्टार कास्ट में रवि किशन, पीयूष मिश्रा, रश्मि देसाई , विजय राज जैसे कलाकार हैं।
सुष्मिता सेन को लेकर कही थी ये बात
उर्वशी रौतेला 'जेएनयू' फिल्म के अलावा सुष्मिता सेन को लेकर कही गई बात को लेकर भी सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में 'मिर्ची प्लस' को दिए इंटरव्यू में खुलासा कि 2012 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद भी सुष्मिता सेन ने उनसे ताज वापस मांगा था।
भूमि पेडनेकर इस वेब सीरीज में पुलिस की वर्दी में दिखाएंगी एक्शन
23 Mar, 2024 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शुरुआत से अगर कलाकार अपने लिए सशक्त भूमिका तलाश ले तो उसे वैसा काम मिलने लगता है ।अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ भी ऐसा ही रहा है। 'दम लगा के हईसा' और 'बाला' समेत कई फिल्मों का हिस्सा रहीं भूमि अब वेब सीरीज में कदम रख रही हैं।
हमेशा से पुलिस की वर्दी पहनना चाहती थीं भूमि पेडनेकर
अपनी पहली सीरीज 'दलदल' में वह पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी । भूमि कहती हैं, "मुझे करियर के शुरुआती दौर से ही चुनौतियां पसंद रही हैं। खास बात यह है कि शुरू से ऐसी भूमिकाएं मिलीं, जिन्होंने मुझे मेरी सीमाओं से आगे जाकर काम करने की हिम्मत दी।"
भूमि पेडनेकर ने आगे कहा, "वेब सीरीज 'दलदल' का रोल बहुत चुनौतीपूर्ण है और मेरे लिए यह नया जोनर भी है। इसमें एक्शन का काफी मौका मिला है। मेरे रोल रीटा फरेरा में कई परतें हैं। वह बाहरी और अंदरूनी विचारों के मतभेदों के बीच फंसी है। मैं इसे पूरे आत्मविश्वास के साथ निभाने के लिए उत्सुक हूं।"
भूमि को कई बार मिली पुलिस की भूमिका
भूमि का कहना है, "मेरे पास पहले भी कई कहानियां आई हैं, जहां महिलाएं यूनिफार्म में थीं, लेकिन यह बहुत प्रभावशाली है। मैंने पहले इस तरह के रोल के बारे में न पढ़ा है, न देखा है। कहानी शुरू ही यहीं से होती है कि मेरा पात्र मुंबई की डीसीपी के तौर पर अपना काम शुरू करती है और वह कई मर्डर केस और अन्य क्राइम को सुलझाती है।
कहां रिलीज होगी भूमि की वेब सीरीज दलदल?
भूमि पेडनेकर की अपकमिंग वेब सीरीज 'दलदल' अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। अभी रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। आखिरी बार एक्ट्रेस को शाह रुख खान की निर्मित फिल्म 'भक्षक' में देखा गया था। इसमें भूमि की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था। उन्होंने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम मौजूद है।
कृति खरबंदा ने संगीत सेरेमनी की शेयर तस्वीरें
22 Mar, 2024 04:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट इन दिनों अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। बॉलीवुड के इस कपल ने 15 मार्च को दिल्ली के पास मानेसर के एक ग्रैंड रिजॉर्ट में धूमधाम से शादी की, जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली। अब इस कपल ने अपनी संगीत सेरेमनी की कई फोटोज शेयर की हैं।
इन फोटोज में दोनों एक दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं और खुशी के साथ आने संगीत के फंक्शन को एन्जॉय कर रहे हैं। चलिए देखते हैं इन कपल की लेटेस्ट तस्वीरें।
संगीत सेरेमनी में झूमीं कृति
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने कुछ दिनों पहले अपने मेहंदी की तस्वीरें सबके साथ शेयर की थी। अब दोनों ने अपने संगीत सेरेमनी का लुक भी रिवील कर दिया है। आज 22 मार्च को कृति ने अपने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की, जिसमें यह कपल अपने संगीत सेरेमनी में तहलका मचाते हुए नजर आईं। इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने पति और एक्टर पुलकित की बाहों में खोई हुई नजर आईं।
इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "संगीत शायद सबसे बेहतरीन उत्सव था। वहां कोई पक्ष नहीं था, बस एक बड़ा खुशहाल परिवार अपने दो बच्चों का जश्न मनाने के लिए एक साथ आ रहा था। सम्राट और खरबंदा की टीम परफेक्ट थी"।
लहंगे में खूबसूरत लगीं कृति
पहली दो तस्वीरों में दोनों अपने संगीत में खुलकर डांस करते हुए दिखाई दिए। बाकी कई फोटोज में दोनों रोमांटिक होते हुए नजर आए। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सोलो डांस परफॉर्मेंस भी दी। अपने संगीत सेरेमनी में कृति ने ब्लू कलर का हैवी लहंगा कैरी किया। इस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस ज्वेलरी, ओपन हेयर और ग्लॉसी मेकअप में साथ कमाल की लग रही थीं। वहीं, पुलकित ने ब्लैक कलर का प्रिंटेड जोधपुरी सूट पहना।
नोरा फतेही के लिए बॉलीवुड में रहना नहीं है आसान, कहा....
22 Mar, 2024 03:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नोरा फतेही अपने मेहनत के दम पर धीरे-धीरे ही सही बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी शुरुआत एक डांसर के रूप में की थी। बाद में उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया। आज बॉलीवुड में उनकी पहचान एक सक्षम अभिनेत्री के रूप में होती है। हाल ही में अपनी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' के प्रमोशन के दौरान नोरा अपने करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में खुलकर बातें करती नजर आईं।
टाइपकास्ट होने का डर
नोरा फतेही खुद को बेहतर बनाने में यकीन रखती हैं। उनसे जब ये पूछा गया कि क्या आपको अब भी फिल्मों में रोल पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इस सवाल के जवाब में अभिनेत्री कहती हैं, 'देखिए मैंने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर की थी। शुरुआत में कई फिल्मों में मैंने आइटम नंबर भी किए थे। एक वक्त पर मुझे लगने लगा था कि मुझे टाइपकास्ट किया जा रहा है। मुझे खुद को रिपीट करना पसंद नहीं है।'
हर दिन एक नई चुनौती
नोरा अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, 'इंडस्ट्री में एक डांसर को कोई सीरियस भूमिका में कास्ट नहीं करना चाहता है। उन्हें लगता है कि ये बस आइटम नंबर कर पाएगी और कुछ नहीं, लेकिन मैं उनके इस सोच को बदलना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि वे इस चीज को समझे कि मैं हर तरह की भूमिका निभा सकती हूं और मैं हर चैलेंज के लिए तैयार हूं।'
कोई कलाकार परफेक्ट नहीं होता
नोरा फतेही फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में अहम भूमिका में नजर आई हैं। दर्शक उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। नोरा अपने अभिनय करियर के बारे में बात करते हुए कहती हैं, 'मैं खुद पर हर दिन काम कर रही हूं। मैं जो कल थी वो आज नहीं हूं। मैं लोगों से मिलती हूं और उन्हें बताती हूं कि मैं हर तरह की भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं। यहां इंडस्ट्री में आपको खुद से खुद के लिए लोगों से बात करनी होती है। उन्हें बताना पड़ता है कि आप कितने काबिल हो वर्ना आप यहां टिक नहीं पाएंगे।'
ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है फिल्म 'फर्रे'
22 Mar, 2024 03:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म 'फर्रे' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म से अलीजेह ने अपने करियर की शुरुआत की है। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में अलीजेह के साथ साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट और रोनित बी रॉय समेत कई सितारे नजर आए हैं। फिल्म 'फर्रे' स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 पर अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। जी5 ने फिल्म विश्व डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की है।
इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी फिल्म
निर्देशन कर चुके सौमेंद्र पाधी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म का निर्माण सलमान खान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और उनके जीजा अतुल अग्निहोत्री और निखिल नामित ने किया है। वहीं, सलमान खान इस फिल्म को प्रस्तुत किया है। अलीजेह रिश्ते में सलमान खान की भांजी और सलमान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री की बेटी हैं। अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म 'फर्रे' 24 नवंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दर्शकों की ओर से फिल्म को खूब सराहना मिली थी। इसके बाद अब 'फर्रे' को 5 अप्रैल को जी5 पर रिलीज किया जाएगा।
‘फर्रे’ में दिखाई गई अनाथ टॉपर की कहानी
फिल्म ‘फर्रे’ थाईलैंड की एक फिल्म ‘बैड जीनियस’ की आधिकारिक रीमेक है। फिल्म का हिंदी अनुकूलन इसके निर्देशक सौमेंद्र पाढी ने ‘कोटा फैक्ट्री’ की राइटिंग टीम में शामिल रहे अभिषेक यादव के साथ मिलकर किया है। फिल्म में दिल्ली की एक अनाथ 10वीं बोर्ड परीक्षा टॉपर नियति की कहानी दिखाई गई है। वह स्कॉलरशिप के माध्यम से एक प्रतिष्ठित शहर के स्कूल में एक प्रतिष्ठित स्थान हासिल करती है। फिल्म में एक मनोरंजक मोड़ तब आता है, जब नियति को एक धोखाधड़ी रैकेट में फंसाया जाता है।
ओटीटी रिलीज पर सलमान के प्रोडक्शन का बयान
सलमान खान फिल्म्स के प्रवक्ता ने फिल्म के ओटीटी रिलीज पर कहा, 'सिनेमाघरों में रिलीज के लिए दर्शकों से इतना प्यार और प्रशंसा मिलने के बाद इस फिल्म का ओटीटी पर प्रीमियर होने से हम बहुत खुश हैं। हमें विश्वास है कि ‘फर्रे’ ओटीटी के दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल साबित होगी।'
जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म 'शैतान'
22 Mar, 2024 03:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म शैतान के जरिए बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का एक नया अध्याय शुरू हो गया है। डायरेक्टर विकास बहल के निर्देशन में बनी इस मूवी ने अब तक सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। ऑडियंस की तरफ से अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की इस सुपरनेचुरल थ्रिलर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
इस बीच अब शैतान की ओटीटी रिलीज को लेकर सुर्खियां तेज हो गई हैं और थिएटर में दो सप्ताह से ज्यादा का समय बिताने वाली इस मूवी को डिजिटल प्लेफॉर्म पर देखने के लिए दर्शक बेताब नजर आ रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि शैतान ओटीटी पर कहां रिलीज होगी।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी शैतान
आज के दौर में ये चलन काफी आम हो गया है कि सफल मूवीज सिनेमाघरों में एक दो महीने चलने के बाद तुरंत ही ओटीटी पर रिलीज जाती हैं। इसके साथ फिल्म की रिलीज से पहले उसे डिजिटल राइट्स भी मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म खरीद लेते हैं। यही कथन शैतान के लिए पूरी तरह से फिट साबित होता है।
इस बीच गौर करें शैतान क ओटीटी रिलीज को लेकर तो अजय देवगन की इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद रखे हैं। फिल्म के पोस्टर में भी साइड में नेटफ्लिक्स के नाम का जिक्र दिया गया है।
ऐसे में ये आसानी से कहा जा सकता है कि सिनेमाघरों के बाद शैतान सीधा इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हालांकि अभी इसी रिलीज डेट अनाउंस होना बाकी है।
बॉक्स ऑफिस पर शैतान ने मचाया गदर
शानदार कहानी और स्टारकास्ट की दमदार एक्टिंग की बदौलत शैतान ने सफलता का स्वाद चखा है। रिलीज के 14 दिन के भीतर अब तक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 118 करोड़ का उम्दा कलेक्शन कर चुकी है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में इस मूवी ने करीब 165 करोड़ की कमाई कर ली है।
फिल्म देवा के सेट से शाहिद कपूर ने शेयर की तस्वीर
22 Mar, 2024 03:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ब्लडी डैडी के बाद एक बार फिर शाहिद कपूर एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं। आर राजकुमार, कमीने, हैदर और पद्मावत जैसी फिल्मों में मार-धाड़ वाला रूप दिखाने के बाद शाहिद कपूर फिर से पर्दे पर दुश्मनों का नामोनिशान मिटाने जा रहे हैं। वह अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'देवा' की शूटिंग कर रहे हैं।
शाहिद कपूर को आखिरी बार फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में कृति सेनन के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था। इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। यूं तो अभिनेता अपने रोमांटिक फिल्मों से ऑडियंस का दिल जीतते रहते हैं, लेकिन पुलिस के किरदार में उनका एक्शन देखने के लिए लोग तरस रहे हैं।
देवा के सेट से शाहिद कपूर का लुक
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'देवा' की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में, अभिनेता ने सेट से फोटो शेयर करते हुए बताया कि फिल्में बनाना किसी जादू से कम नहीं है। शुक्रवार को अभिनेता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेट से फोटो शेयर की है। तस्वीर में फिल्म के डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज शाहिद को सीन समझाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, अभिनेता स्वैग में खड़े होकर डायरेक्टर की बात सुन रहे हैं।
तस्वीर को शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन में लिखा, "वह करें जो आपको पसंद है और आपको अपने जीवन में एक और दिन काम करने की जरूरत नहीं है। फिल्में बनाना जादू है। देवा के सेट पर।" इस फोटो पर शाहिद की हीरोइन पूजा हेगड़े ने कमेंट किया है। उन्होंने कहा, "रोशन सर फुल स्विंग में हैं।" लोग शाहिद का लुक देख फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अश्वत्थामा में दिखेगा शाहिद कपूर का अलग अवतार
'देवा' के अलावा शाहिद कपूर, आदित्य धर की मच अवेटेड फिल्म 'अश्वत्थामा' में नजर आएंगे। हाल ही में, मेकर्स ने शाहिद का नाम लॉक किया है। इससे पहले फिल्म में विक्की कौशल को लीड रोल में कास्ट किया गया था। बता दें कि वह 'देवा' में एक पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे।
श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की फिल्म 'कपकपी' का पोस्टर हुआ रिलीज
21 Mar, 2024 03:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'गोलमाल रिटर्न्स' और 'गोलमाल 3' में एक साथ मिलकर दर्शकों को हंसाने वाले अभिनेता श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की जोड़ी फिर एक फिल्म में साथ दिखाई देने वाली है। उनकी नई मूवी 'कपकपी' का एलान आज गुरुवार को हो गया है।
21 मार्च को हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कपकपी' का मोशन पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। साथ ही फिल्म से जुड़ी कई जानकारी फैंस के साथ शेयर की गई है।
कौन करने वाला है कपकपी का निर्देशन
'क्या कूल हैं हम' और 'अपना सपना मनी मनी' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर संगीथ सिवन ने फिल्म की कमान संभाली है। वहीं, सौरभ आनंद और कुमार प्रियदर्शी ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है। जयेश पटेल के ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले 'कपकपी' को प्रोड्यूस किया गया है। श्रेयस तलपड़े ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इसका मोशन पोस्टर शेयर किया है।
जिसे देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और अभी से इसके आने का इंतजार कर रहे हैं। मोशन पोस्टर शेयर करते हुए श्रेयस ने कैप्शन में लिखा, "कपकपी हॉरर और कॉमेडी का ऐसा मिश्रण जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इसके साथ ही उन्होंने आत्मा जी दर्शन दो का हैशटैग भी दिया है। हालांकि, इस मूवी की रिलीज डेट का एलान अभी नहीं किया गया है।
कपकपी की स्टार कास्ट
श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर के अलावा इस फिल्म में सोनिया राठी, सिद्धि इदनानी, जय ठक्कर, वरुण पांडे, धीरेंद्र तिवारी, दिनकर शर्मा और अभिषेक कुमार भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। कपकपी के अलावा श्रेयस जल्द 'लव यू शंकर' में भी दिखाई देने वाले हैं, जो इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी। वहीं, उनकी 'गोलमाल 5' और इमरजेंसी भी पाइपलाइन में है।
तुषार कपूर की बात करें, तो उन्हें लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द LSD 2 में दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
फिल्म 'दो और दो प्यार' का टीजर हुआ जारी
21 Mar, 2024 03:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विद्या बालन और प्रतीक गांधी की आगामी फिल्म 'दो और दो प्यार' का टीजर आज जारी हो गया है। टीजर काफी मजेदार है। इसमें विद्या बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आई हैं। उनका किसिंग सीन भी है। यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
दो और दो प्यार में विद्या और प्रतीक के अलावा इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति भी अहम किरदार में हैं। टीजर में देखा जा सकता है कि विद्या बालन की जोड़ी सेंथिल राममूर्ति के साथ दिखाई गई है। वहीं इलियाना और प्रतीक गांधी एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं। 'दो और दो प्यार' अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है।
शीर्षा गुहा ठाकुरता इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं। यह इनकी डेब्यू फिल्म है। कहा जा रहा है कि 'दो और दो प्यार' साल 2017 में आई विदेशी फिल्म 'द लवर्स' की कहानी पर आधारित है। बुधवार को फिल्म से सभी सितारें को फर्स्ट लुक साझा किए गए थे। आज टीजर रिलीज किया गया है।
अप्लॉज एंटरटेनमेंट के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से टीजर साझा किया गया है। इसके साथ लिखा है, 'इस गर्मी प्यार के साथ उस गर्मी को महसूस करें, जो हैरान करने वाली, भ्रमित करने वाली है और थका देने वाली है'।
टीजर में विद्या बालन, प्रतीक, इलियााना और सेंथिल चारों सितारे काफी मस्तीभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। टीजर देखने के बाद यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वाकई, टीजर ने तो हैरान और भ्रमित कर दिया है'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जज्बाती हो रहे हैं'। अन्य यूजर ने लिखा, 'विद्या और सेंथिल के अंदाज ने फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ा दी है'।
शादी के बाद मुंबई वापस लौटे पुलकित-कृति, एयरपोर्ट पर आए नजर
21 Mar, 2024 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 15 मार्च को शादी कर ली थी। उनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। साझा की गई तस्वीरों में कपल काफी खुश नजर आ रहा था। दिल्ली में अपनी शादी का जश्न मनाने के बाद कृति और पुलकित अब मुंबई लौट आए हैं। इस जोड़े को हवाई अड्डे पर देखा गया।
एयरपोर्ट पर साथ नजर आए कृति-पुलकित
पुलकित ने जहां नीला कुर्ता और सफेद पायजामा पहन रखा था। वहीं, कृति ने गुलाबी अनारकली ड्रेस पहनी थी। नई दुल्हन अपने लाल चूड़ा, सिन्दूर और मंगलसूत्र के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। उनके चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही थी। वहीं, वहां मौजूद पैपराजी उन्हें शादी की बधाइयां दे रहे थे।
मेहंदी समारोह की तस्वीरें भी आईं सामने
इससे पहले दोनों ने प्रशंसकों के साथ अपने मेहंदी समारोह की तस्वीरें भी साझा की थीं। फोटोज में पुलकित ने हरे रंग की पोशाक पहनी हुई थी, जबकि दुल्हन गोल्डन कलर की ड्रेस में नजर आई थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कृति ने लिखा, "इश्क का रंग ऐसा, हम होश-रूबा हो गए।"
इन फिल्मों में साथ काम कर चुका है कपल
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति और पुलकित ने कुछ फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें 'पागलपंती', 'वीरे की वेडिंग' और 'तैश' शामिल हैं। पुलकित आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई 'फुकरे 3' में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही थी। फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था।
अलिजेह अग्निहोत्री ने खान ब्रदर्स को लेकर कही ये बात, बताया कौन हैं उनके पसंदीदा मामू
21 Mar, 2024 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने पिछले साल फिल्म फर्रे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा मामू के बारे में बात की और साथ ही यह भी बताया कि वह सलमान की फिल्म का निर्देशन भी करना चाहती हैं।
कौन हैं अलिजेह के पसंदीदा मामू
अलिजेह से जब उनके पसंदीदा मामू के बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह परिस्थिति के हिसाब से अलग-अलग खान ब्रदर्स के पास जाती हैं। अलिजेह ने बताया कि अगर मुझे खूब हंसना है, तो मैं सोहेल मामू के पास जाऊंगी, क्योंकि वह बहुत चुटकुले सुनाते हैं।
अरबाज मामू सलाह देने में अच्छे हैं, क्योंकि वह अच्छी तरह से बोलते हैं और स्पष्टवादी हैं। जब भी मुझे मदद की जरूरत होती है और मैं किसी भी कठिनाई से गुजरती हूं, तो वह बिना कहे ही मुझे फोन कर देते हैं। वहीं, सलमान मामू, उनके आसपास रहना अच्छा है क्योंकि वह मुझे हमेशा याद दिलाते हैं कि आपको दिल से जवान होने की जरूरत है। वह बिल्कुल एक बच्चे की तरह हैं।
सलमान की फिल्म को करना चाहती हैं निर्देशित
इसके अलावा एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि अगर वह एक्ट्रेस नहीं होती, तो वह एक निर्देशक होती। जब अलिजेह से पूछा गया कि क्या वह अपने मामा सलमान खान स्टारर किसी फिल्म का निर्देशन करना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, "जी बिलकुल"।
बता दें कि अलिजेह अग्निहोत्री स्टारर फिल्म फर्रे बीते साल नवंबर में रिलीज हुई थी। हालांकि, अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद भी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था। इसका निर्देशन सौम्येंद्र पाधी ने किया था। वहीं, फिल्म में अलिजेह के अलावा रोनित बोस रॉय, जूही बब्बर समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे।
अनिल कपूर और रानी मुखर्जी की फिल्म 'नायक' का बनेगा सीक्वल
21 Mar, 2024 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अब जब वर्तमान में हिंदी सिनेमा में सीक्वल व फ्रेंचाइजी फिल्मों का दौर चल ही रहा है, तो बहती गंगा में हाथ धोते हुए कई फिल्मकार सीक्वल फिल्में बना रहे हैं। साल 2001 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘नायक : द रीयल हीरो’ भले ही टिकट खिड़की पर ब्लॉकबस्टर फिल्म न साबित हुई हो, लेकिन रिलीज के बाद लोगों ने टीवी पर इसे खूब देखा।
अनिल कपूर, रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी अभिनीत इस फिल्म की भी अब सीक्वल बनने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण फाइटर और पठान फिल्मों के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ ने इस फिल्म को निर्देशित करने की जिम्मेदारी निर्देशक मिलन लुथरिया को सौंपी है।
पॉलिटिक्स से करप्शन तक
नायक में अनिल कपूर ने एक न्यूज रिपोर्टर का किरदार निभाया था, जिसे एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलता है। फिल्म में पॉलिटिक्स, करप्शन से लेकर क्राइम तक, कई एलिमेंट्स का बैलेंस शामिल था। नायक आज भी एंटरटेन करने का पूरा दम रखती है, यही वजह है कि मेकर्स नायक के बाद इसके सीक्वल पर काम करने जा रहे हैं।
जमकर होगी डायलॉग बाजी
मूल फिल्म की तरह सीक्वल फिल्म को भी राजनीतिक पृष्ठभूमि से जोड़ते हुए कमर्शियल मसाला फिल्म बनाने की योजना है। फिल्म का कहानी लाक कर ली गई है और फिलहाल लेखक रजत अरोड़ा इसका स्क्रीनप्ले तैयार कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने लेखकों की टीम से राजनीति और एक्शन के साथ फिल्म में खूब डायलॉग बाजी भी रखने का निर्देश दिया है।
नहीं होगा कोई बड़ा स्टार
नायक के सीक्वल में निर्माता मूल फिल्म के कलाकारों को ही दोहराएंगे, या किसी नए कलाकार को कास्ट करेंगे, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना तो तय है कि सिद्धार्थ और मिलन इस फिल्म को किसी बड़े सितारे के साथ ही बनाएंगे।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बेटी मालती के साथ राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे
20 Mar, 2024 03:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड से हॉलीवुड में डंका बजाने वालीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा विदेश जाने के बाद भी अपने देसीपन को भूली नहीं हैं। लॉस एंजलिस में शिफ्ट होने के बाद उनका मुंबई आना जाना कम ही होता है। मगर बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर एक्ट्रेस इंडिया जरूर आती हैं।
प्रियंका चोपड़ा हाल ही में एक इवेंट में शामिल होने के लिए इंडिया आई हुई हैं। उनके साथ पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी भी इंडिया आई हुई हैं। इस बीच 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा समय निकालर भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या पहुंची हैं।
पीली साड़ी में अयोध्या पहुंची प्रियंका चोपड़ा
अयोध्या से प्रियंका चोपड़ा का वीडियो वायरल हो रहा है। पीली साड़ी में एक्ट्रेस बेटी मालती को गोद में लिए भगवान राम के दर्शन करते नजर आईं। उनके साथ क्रीम कलर के कुर्ते में निक जोनस भी नजर आए। राम नगरी से कपल की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
वायरल वीडियो पर फैंस ने किया कमेंट
निक-प्रियंका के वायरल वीडियो पर फैंस ने कमेंट किया है। एक ने लिखा, 'भक्ति में ही शक्ति है।' कई यूजर्स ने हार्ट इमोजी के साथ कपल का भगवान राम की जन्मस्थली में स्वागत किया।
ईशा अंबानी के इवेंट में हुई थींं शामिल
प्रियंका चोपड़ा इवेंट अटेंड करने के लिए इंडिया में हैं। उन्होंने बीते दिनों ईशा अंबानी की पार्टी अटेंड की थी। इस इवेंट से एक्ट्रेस का साड़ी लुक और मेकअप काफी चर्चा में रहा। प्रियंका और मालती के साथ होली मनाने के लिए निक भी आए हुए हैं। मालती की ये इंडिया में पहली होली होगी, जबकि, निक पहले भी बॉलीवुड सिलेब्रिटीज के साथ होली सेलिब्रेट कर चुके हैं।
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने फिल्म 'भूल भलैया 3' को शेयर किया लेकर अपडेट
20 Mar, 2024 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'नेशनल क्रश' का दर्जा हासिल करने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भलैया 3' को लेकर अपडेट शेयर किया है. एक्ट्रेस पहली बार कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आने वाली हैं. ऐसे में उन्होंने हॉरर-कॉमेडी फिल्म को लेकर जानकारी शेयर की है. मालूम हो, बुलबुल से लेकर कला जैसी फिल्मों से तृप्ति डिमरी ने अपनी धाक जमाई है. पिछले दिनों वह रणबीर कपूर की एनिमल में नजर आई थीं और वह काफी पॉपुलर हुईं.
यह फिल्म कैसी होगी? इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, "इसमें आपको कई रहस्यमय सीन्स के साथ-साथ कई डरावने और कॉमेडी भरे सीन्स भी देखने को मिलेंगे." तृप्ति डिमरी ने आगे कहा, "इसमें कोई दो मत नहीं है कि यह फिल्म बिल्कुल ताजातरीन होगी."
'भूल भुलैया 3' के बारे में डिटेल
'भूल भुलैया 3' की बात करें तो इस बार फिल्म में विद्या बालन की एंट्री भी हो रही है. हिंदी हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म 'भूल भुलैया' का यह तीसरा पार्ट है. इसका पहला भाग प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित किया गया था और 2007 में रिलीज़ हुआ था। इसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे।दूसरा पार्ट 2022 में रिलीज़ हुआ. फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू थीं.
'बैड न्यूज' भी लेकर आ रही हैं तृप्ति डिमरी
रणबीर-कपूर-स्टारर 'एनिमल' रिलीज होने के ठीक बाद तृप्ति का करियर ग्राफ बदल गया. उन्होंने 'बुलबुल', 'काला' और 'लैला मजनू' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. वह विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ 'बैड न्यूज' में भी नजर आएंगी. हाल में ही फिल्म का एक पोस्टर भी सामने आया था जिसमें वह बेबी बंप के साथ दिख रही थीं.
फिल्म 'शैतान' एक्ट्रेस जानकी बोधीवाल इस एक्टर को करना चाहती हैं डेट, कहा.....
20 Mar, 2024 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन दिनों बॉलीवुड फिल्म शैतान की चर्चा हर तरफ चल रही है। अभिनेता अजय देवगन और आर माधवन की सुपरनेचुरल थ्रिलर के तौर पर इस मूवी ने हर किसी को खूब एंटरटेन किया है। अजय, माधवन और ज्योतिका के अलावा शैतान में कमाल की एक्टिंग से फैंस को प्रभावित करने वालीं अदाकारा जानकी बोधीवाला को भला कौन भूल सकता है।
शैतान की वजह से जानकी ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा है। इससे पहले वह गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रही हैं। इस बीच उन्होंने अपने दिल के कई राज खोले हैं और बताया है कि वह किस के साथ डेट पर जाना चाहती हैं।
इस एक्टर को डेट करना चाहती हैं जानकी
फिल्म शैतान की सफलता के बाद जानकी बोधीवाला का नाम इस समय जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। जिस तरीके से उन्होंने फिल्म में अदाकारी दिखाई है, जिसकी तारीफ की जाए उतनी कम है। हाल ही में जानकी ने एक इंटरव्यू में खुलकर बातचीत की है।
इस दौरान उनसे पूछा गया कि वह किस एक्टर के साथ डिनर डेट पर जाना चाहती हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए 28 वर्षीय जानकी बोधीवाला ने द आर्चीज फेम कलाकार वेदांग रैना का नाम लिया है। उन्होंने बताया है- उनकी पर्सनैलिटी और टैलेंट काफी बेहतरीन है।
अगर मौका मिला तो भविष्य में उनके साथ डेट पर जरूर जाना चाहूंगी। इस तरह से जानकी ने अपनी दिल की बात कही है।
इन कलाकारों के साथ काम करने का सपना
शैतान में अजय देवगन और आर माधवन के साथ काम करने के बाद बॉलीवुड और किन अभिनेताओं के साथ जानकी बोधीवाला स्क्रीन शेयर करना चाहती हैं। इस पर उन्होंने कहा है- रणवीर सिंह और रणबीर कपूर वो दो सुपरस्टार हैं, जिनके साथ काम करना मेरी बहुत बड़ी इच्छा है। मैं चाहती हूं कि जब भी मुझे चांस मिलेगा तो यकीनन तौर पर मैं इनके साथ जरूर काम करूंगी।