व्यापार
आरएफएल मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की नौ जगहों पर रेड
8 Jan, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आरएफएल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक साथ कई जगहों की तलाशी ली है, जिनमें रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड और आरएचसी होल्डिंग्स के दफ्तर भी शामिल हैं। ईडी ने यह कार्रवाई शुक्रवार को देर शाम की। ईडी ने यह एक्शन 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आरएफएल (रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है। रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने एक साथ नौ जगहों की तलाशी ली। ईडी की इस कार्रवाई में कई दस्तावेज मिले और जांच एजेंसी को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सबूत भी हाथ लगे। ईडी की इस कार्रवाई के दौरान यह भी पता लगा कि मनी लॉन्ड्रिंग के पैसों का किस तरह से इस्तेमाल किया गया। वहीं दूसरी ओर रेलिगेयर का कहना है कि ईडी की यह कार्रवाई खुद कंपनी के द्वारा की गई शिकायत के बाद हुई है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड के मौजूदा प्रबंधन ने कॉरपोरेट लोन बुक की चल रही जांच के संबंध में ईडी के पास एक शिकायत दर्ज की थी, ताकि जांच की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ सके. उसके आधार पर ईडी ने यह कार्रवाई की। गौरतलब है कि रेलिगेयर के पूर्व प्रवर्तकों मालविंदर मोहन सिंह, शिविंदर मोहन सिंह और उनके सहयोगियों के ऊपर कंपनी के फंड का हेर-फेर करने का आरोप है। इसी संबंध में ईडी की जांच चल रही है। आरएफएल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की जांच 2019 में शुरू हुई थी। इस मामले में मालविंदर मोहन सिंह और शिविंदर मोहन सिंह समेत कई लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
जनवरी के पहले सप्ताह में एफपीआई ने बाजार में किया 4,800 करोड़ का निवेश
8 Jan, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश की मजबूत आर्थिक बुनियाद को लेकर आशान्वित विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जनवरी के पहले सप्ताह में शेयर बाजारों में लगभग 4,800 करोड़ रुपये का निवेश किया है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने ऋण या बांड बाजार में भी 4,000 करोड़ रुपये डाले हैं। बाजार विशेषज्ञों ने कहा है कि वर्ष 2024 में अमेरिका में ब्याज दरों में लंबे समय तक गिरावट की उम्मीद है, जिससे एफपीआई अपनी खरीदारी बढ़ा सकते हैं। विशेषकर आम चुनावों से पहले नए साल के शुरुआती महीनों में उनका निवेश बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 2024 में ऋण बाजार में भी एफपीआई का प्रवाह अच्छा रह सकता है। आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने पांच जनवरी तक भारतीय शेयरों में 4,773 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले दिसंबर में उन्होंने शेयर बाजार में 66,134 करोड़ रुपये और नवंबर में 9,000 करोड़ रुपये निवेश किया था। उन्होंने कहा कि भारत के घरेलू निवेशकों का निरंतर प्रवाह, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अच्छे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े, कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजे और बैंकों की अच्छी सेहत विदेशी निवेशकों को भारतीय बाजार की तरफ आकर्षित कर रही है। कुल मिलाकर बीते साल 2023 में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 2.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें से 1.71 लाख करोड़ रुपये का निवेश शेयरों में 68,663 करोड़ रुपये का ऋण या बांड बाजार में रहा है।
बारामती में आरएस 457 का प्रोडक्शन शुरू
8 Jan, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । महाराष्ट राज्य के पुणे के पास बारामती में आरएस 457 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।पिछले साल कंपनी ने इसे 4.10 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया था।
पिछले साल दिसंबर में इसे लॉन्च किया गया था। अप्रिलिया आरएस 457 एक फुली-फेयर्ड बाइक है जो भारतीय बाजार में केटीएम आरसी 390 और कावासाकी निंजा 400 को टक्कर देती है। आरएस 457 में एक 457सीसी ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो 47 बीएचपी बनाता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में राइड-बाय-वायर सिस्टम और एक वैकल्पिक क्विक शिफ्टर मिलता है।
आरएस 457 में पीछे की तरफ मोनो-शॉक के साथ 41 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क है। ब्रेकिंग को 4-पिस्टन कैलिपर के साथ जोड़ी गई 320 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 220 मिमी डिस्क द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जो दोहरे चैनल एबीएस द्वारा समर्थित है। बता दें कि बाइक निर्माता की योजना 1 मार्च 2024 से ग्राहक डिलीवरी शुरू करने की है।
आरएफएल मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की नौ जगहों पर रेड
7 Jan, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आरएफएल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक साथ कई जगहों की तलाशी ली है, जिनमें रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड और आरएचसी होल्डिंग्स के दफ्तर भी शामिल हैं। ईडी ने यह कार्रवाई शुक्रवार को देर शाम की। ईडी ने यह एक्शन 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आरएफएल (रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है। रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने एक साथ नौ जगहों की तलाशी ली। ईडी की इस कार्रवाई में कई दस्तावेज मिले और जांच एजेंसी को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सबूत भी हाथ लगे। ईडी की इस कार्रवाई के दौरान यह भी पता लगा कि मनी लॉन्ड्रिंग के पैसों का किस तरह से इस्तेमाल किया गया। वहीं दूसरी ओर रेलिगेयर का कहना है कि ईडी की यह कार्रवाई खुद कंपनी के द्वारा की गई शिकायत के बाद हुई है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड के मौजूदा प्रबंधन ने कॉरपोरेट लोन बुक की चल रही जांच के संबंध में ईडी के पास एक शिकायत दर्ज की थी, ताकि जांच की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ सके. उसके आधार पर ईडी ने यह कार्रवाई की। गौरतलब है कि रेलिगेयर के पूर्व प्रवर्तकों मालविंदर मोहन सिंह, शिविंदर मोहन सिंह और उनके सहयोगियों के ऊपर कंपनी के फंड का हेर-फेर करने का आरोप है। इसी संबंध में ईडी की जांच चल रही है। आरएफएल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की जांच 2019 में शुरू हुई थी। इस मामले में मालविंदर मोहन सिंह और शिविंदर मोहन सिंह समेत कई लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रवर्तन निदेशालय ने केरल के पूर्व वित्त मंत्री थॉमस आईजैक को जारी किया नोटिस
7 Jan, 2024 02:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट फंड बोर्ड के मसाला बांड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने केरल के पूर्व वित्त मंत्री थॉमस आईजैक को नोटिस जारी किया है। जिसमें उन्हें 12 जनवरी को कोच्चि में ईडी के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है।
मामले की हो गहनता से जांच- सुरेंद्रन
केआईआईएफबी मसाला बांड मामले में केरल के पूर्व वित्त मंत्री थॉमस इसाक को नोटिस जारी होने पर केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि यह मुद्दा बहुत संवेदनशील है। इसलिए इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए। मुझे लगता है कि कानून अपना काम कर रहा है।
अमेरिका का बड़ा एक्शन; हवा में विमान का टूटा दरवाजा, फेडरल एविएशन ने दिए जांच के निर्देश
7 Jan, 2024 01:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका के एयर सेफ्टी रेगुलेटर ने शनिवार को बोइंग के 170 से ज्यादा 737 मैक्स 9 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है। एयर सेफ्टी रेगुलेटर का यह फैसला ओरेगॉन की घटना के बाद आया है, जिसमें बोइंग के विमान का बीच हवा में दरवाजा टूट गया। इससे विमान में सवार सभी यात्रियों की जान पर बन आई। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बोइंग के 737 मैक्स 9 विमानों की तुरंत जांच का निर्देश दिया है। इसके बाद ही इन विमानों की उड़ान शुरू हो सकेगी।
फेडरल एविएशन ने दिए जांच के निर्देश
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के इस फैसले से बोइंग के 171 विमान प्रभावित होंगे। अलास्का और यूनाइटेड एयरलाइंस सबसे ज्यादा संख्या में बोइंग के 737 मैक्स 9 विमानों का संचालन करती हैं। ऐसे में इस फैसले से इन दोनों एयरलाइंस पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। बोइंग ने बताया कि कंपनी ने दुनियाभर में 218 बोइंग मैक्स 9 विमानों की बिक्री की है। शुक्रवार की घटना के बाद से अलास्का एयरलाइंस ने भी अपने सभी 65 बोइंग 737 मैक्स 9 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी थी।
घटना के बाद विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
अलास्का एयरलाइंस के जिस विमान का दरवाजा बीच हवा में टूटा, उसमें घटना के वक्त 171 यात्री सवार थे। एयरलाइंस की फ्लाइट ने पोर्टलैंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान के क्रू को विमान में हवा के दबाव की स्थिति का सामना किया। इसके कुछ देर बाद ही विमान का विंडो पैनल टूट गया। यह विमान का इमरजेंसी एग्जिट डोर था। जिसके बाद विमान की वापस पोर्टलैंड एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई।
पहले भी बोइंग के 737 विमानों की उड़ान पर लग चुकी है रोक
गौरतलब है कि बोइंग का 737 मैक्स विमान पहले भी सवालों के घेरे में आ चुका है। कंपनी ने साल 2015 में इसे बनाया था और 2017 में फेडरल एविएशन अथॉरिटी ने इसकी उड़ान की मंजूरी दी थी। इसके बाद यह दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला विमान बन गया। साल 2018 में इंडोनेशियाई एयरलाइन का यह विमान पहली बार क्रैश हुआ, जिसमें 189 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद 2019 में भी यह प्लेन क्रैश हुआ, जिसमें 157 लोगों की जान गई। इस पर एफएए ने इन विमानों की उड़ानों पर रोक लगा दी थी। कंपनी ने इसके बाद प्लेन के डिजाइन में कई बदलाव किए और इन विमानों को फिर से उड़ान की इजाजत मिली थी।
यूनिकॉमर्स ने आईपीओ के लिए सेबी में मसौदा दस्तावेज जमा किए
7 Jan, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । ई-कॉमर्स पर केंद्रित सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) फर्म यूनिकॉमर्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये कोष जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल मसौदा दस्तावेजों के मुताबिक यह निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) होगा, जिसमें शेयरधारकों के पास मौजूद कुल 2.98 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल होंगे। ओएफएस के तहत जापान के सॉफ्टबैंक की सहयोगी कंपनी एसबी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स (यूके) लिमिटेड 1.61 करोड़ शेयर बेचेगी। इसके अलावा प्रवर्तक ऐसवेक्टर लिमिटेड 1.14 करोड़ शेयर बेचेगी और बी2 कैपिटल पार्टनर्स 22 लाख शेयरों की बिक्री करेगी। आईपीओ के पूरी तरह से ओएफएस आधारित होने से इससे होने वाली पूरी आय विक्रेता शेयरधारकों को जाएगी और कंपनी को कुछ नहीं मिलेगा।
4,773 करोड़ का हुआ विदेशी निवेश, साल के पहले हफ्ते में..
7 Jan, 2024 01:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
2024 के पहले सप्ताह में भी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का भारतीय इक्विटी बाजारों में निवेश जारी है। नेशनल सिक्युरिटीज डिपाजिटरी के डाटा के अनुसार, जनवरी के पहले सप्ताह में एफपीआइ घरेलू इक्विटी बाजारों में 4,773 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश कर चुके हैं।
मिले डाटा के अनुसार, सप्ताह के पांच कारोबारी सत्रों में से चार में एफपीआई ने निवेश किया। वहीं, एक सत्र के दौरान निकासी की। इसी तरह पहले सप्ताह में एफपीआइ ने डेट बाजारों में 3,999 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है।
FPI ने इक्विटी में किया 66,135 करोड़ का निवेश
इससे पहले दिसंबर 2023 में एफपीआई ने इक्विटी में 66,135 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जो पिछले वर्ष में एक माह के दौरान सबसे अधिक निवेश भी था।
अमेरिकी बांड यील्ड में कमी
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि 2023 के अंतिम दो महीनों में एफपीआइ ने भारतीय बाजारों में बड़ा निवेश किया है। इसका प्रमुख कारण अमेरिकी बांड यील्ड में कमी और डालर इंडेक्स में गिरावट रहा है। एफपीआई ने पूरे कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरान घरेलू इक्विटी बाजारों में 1.71 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है। विजय कुमार का कहना है कि 2024 में अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है। इसके चलते इस वर्ष के शुरुआती महीनों में एफपीआइ निवेश बढ़ सकता है जो आम चुनावों तक जारी रह सकता है। 2024 में डेट बाजारों में भी एफपीआई निवेश बढ़ने की उम्मीद है।
तारीख निवेश (करोड़ मे)
1 जनवरी 2,107.64
2 जनवरी 253.24
3 जनवरी 1,594.76
4 जनवरी 571.52
5 जनवरी 1,389.20
अगर आप आईटीआर फाइल करने की तैयारी कर रहे है, तो ऐसे लगता है रिटायरमेंट बेनेफिट्स पर टैक्स
7 Jan, 2024 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Income tax returns 2024: भारत के सभी नागरिकों को वार्षिक आयकर रिटर्न दाखिल करना जरूरी है। रिटायरमेंट के केस में पेंशन, ग्रेच्युटी और कर्मचारी भविष्य निधि पर टैक्स देना पड़ता है। आइए जानते हैं रिटायरमेंट बेनेफिट पर टैक्स की कैलकुलेशन कैसे की जाती है।
पेंशन पर कितना लगता है टैक्स
सरकारी और गैर-सरकारी कर्मचारियों के लिए टैक्सेशन प्रोसेस अलग-अलग है। रिटायरमेंट के समय एकमुश्त राशि मिलती है तो यह सरकारी कर्मचारियों के लिए करों से पूरी तरह मुक्त है।
दूसरी ओर, गैर-सरकारी कर्मचारी, जिन्हें ग्रेच्युटी राशि घटाकर 100 प्रतिशत पेंशन मिलती है, उन्हें कुल राशि के 50 प्रतिशत पर कर देना होता है। बचे हुए 50 प्रतिशत को आयकर से छूट दी गई है।
निजी क्षेत्र के कर्मचारी को ग्रेच्युटी सहित 100 प्रतिशत पेंशन मिलती है तो एक तिहाई राशि कर से मुक्त होती है।
ग्रेच्युटी पर कितना लगता है टैक्स
सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय मिलने वाली ग्रेच्युटी राशि पर कर से पूरी तरह छूट है। गैर-सरकारी कर्मचारियों के लिए टैक्सेशन प्रोसेस दो तरीकों से होता है।
1972 के ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम के तहत छूट ग्रेच्युटी के रूप में प्राप्त वास्तविक राशि, फर्म के लिए काम करने वाले प्रत्येक वर्ष के लिए 15 दिन का वेतन या 20 लाख रुपये में से सबसे कम राशि पर लागू होती है।
उनके लिए जो1972 के ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम के दायरे में नहीं हैं, छूट सबसे कम राशि पर लागू होती है। इसकी गणना ग्रेच्युटी के रूप में प्राप्त वास्तविक राशि, फर्म के लिए काम करने वाले प्रत्येक वर्ष के लिए आधे महीने का वेतन या 10 लाख रुपये पर होती है।
ईपीएफ पर कितना लगता है टैक्स
कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) राशि को रिटायरमेंट के बाद निकालने पर कर से छूट मिलती है। आयकर अधिनियम के अनुसार, रोजगार खत्म होने की तारीख पर कर्मचारी के खाते में जमा शेष राशि को कर से छूट दी गई है।
रिटारयमेंट बेनेफिट्स में मिलती हैं छूटें
रिटारयमेंट बेनेफिट्स के लिए आईटीआर फाइल करना जरूरी है। इसके लिए पेंशन स्टेटमेंट और फॉर्म 16 जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। रिटारयमेंट बेनेफिट्स में कई कटौतियाँ और छूटें भी हैं।
इनके साथ टैक्स के बोझ को कुछ कम किया जा सकता है। पुरानी कर व्यवस्था के साथ इनकम टैक्स के सेक्शन 80c एक्ट में टैक्सपेयर 1.5 लाख रुपये तक का डिडक्शन पा सकता है।
जनवरी के पहले सप्ताह में एफपीआई ने बाजार में किया 4,800 करोड़ का निवेश
7 Jan, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश की मजबूत आर्थिक बुनियाद को लेकर आशान्वित विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जनवरी के पहले सप्ताह में शेयर बाजारों में लगभग 4,800 करोड़ रुपये का निवेश किया है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने ऋण या बांड बाजार में भी 4,000 करोड़ रुपये डाले हैं। बाजार विशेषज्ञों ने कहा है कि वर्ष 2024 में अमेरिका में ब्याज दरों में लंबे समय तक गिरावट की उम्मीद है, जिससे एफपीआई अपनी खरीदारी बढ़ा सकते हैं। विशेषकर आम चुनावों से पहले नए साल के शुरुआती महीनों में उनका निवेश बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 2024 में ऋण बाजार में भी एफपीआई का प्रवाह अच्छा रह सकता है। आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने पांच जनवरी तक भारतीय शेयरों में 4,773 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले दिसंबर में उन्होंने शेयर बाजार में 66,134 करोड़ रुपये और नवंबर में 9,000 करोड़ रुपये निवेश किया था। उन्होंने कहा कि भारत के घरेलू निवेशकों का निरंतर प्रवाह, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अच्छे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े, कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजे और बैंकों की अच्छी सेहत विदेशी निवेशकों को भारतीय बाजार की तरफ आकर्षित कर रही है। कुल मिलाकर बीते साल 2023 में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 2.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें से 1.71 लाख करोड़ रुपये का निवेश शेयरों में 68,663 करोड़ रुपये का ऋण या बांड बाजार में रहा है।
बीते महीने बढी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर की बिक्री
6 Jan, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । बीते महीने दिसंबर में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री बढी है। कंपनी हाल ही में सेल के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने दिसंबर में बिक्री में इज़ाफा दर्ज किया है। कंपनी ने बयान में कहा गया है कि कैलेंडर वर्ष 2023 में कंपनी ने 43,84,559 इकाइयां बेचीं। कंपनी की कुल सेल 27 प्रतिशत बढ़कर 3,17,123 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 2,50,171 इकाई थी। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने 2,86,101 इकाई रही, जबकि दिसंबर 2022 में यह 2,33,151 इकाई थी, जो 22.71 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं निर्यात 31,022 इकाइयों का रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 17,020 इकाई था।
अगर कैंसिल हो गई आपकी फ्लाइट तो ट्रैवल इश्योरेंस आएगा काम, जानें कैसे होगा मददगार
6 Jan, 2024 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ये कोई नई बात नहीं है कि ज्यादा कोहरे और मौसम की खराबी के कारण फ्लाइट्स या ट्रेन कैंसिल हो गई हो । लगभग हर साल हम ऐसा होता है, जब ज्यादा ठंड के कारण ऐसा होता है। मगर ऐसा होने पर हमें नुकसान भुगतना पड़ता है।
इस स्थिति में ट्रैवल इश्योरेंस हमारे बहुत काम आ सकता है, ताकि कम से कम आपको कोई फाइनेंशियल हानि ना पहुंचे। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपकी प्लाइट कैंसिल हो जाती है तो कैसे आप इश्योरेंस की मदद ले सकते हैं।
कोहरे के कारण प्लाइट होती है कैंसिल
जैसा कि हम जानते हैं कि घने कोहरे के कारण हाल ही में भारत के कई शहरों में प्लाइट के रद्द होने से कई यात्री फंसे हुए हैं , जिस कारण उनकी सारी प्लानिंग खराब हो गई हैं।
इसलिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक गाइडलाइन जारी कर एयरलाइंस से कैंसिलेशन में बढ़ोतरी से लोगों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए उनका ध्यान रखने की गुजारिश की है।
बता दें कि प्लाइट कैंसिल होने या इसमें देरी होने पर लोगों को इसका रिफंड मिलता है, मगर यदि आपके पास ट्रैवल इश्योरेंस है तो आपको इसके बारे में जान लेना चाहिए। आइये जानते हैं आपके बीमा में क्या-क्या कवर होता है।
ट्रैवल बीमा कवरेज
ट्रिप कैंसिल होने की स्थिति
मान लीजिए कि आप कही जा रहे हैं और वहां प्राकृतिक आपदा, आग लगने, तूफान आने के कारण आपको अपनी फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ रही है।
ऐसी स्थिति में बीमा कंपनी द्वारा आपके होटल, फ्लाइट और अन्य खर्चों को मैनेज किया जाएगा, जिसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होंगे। ये लिमिट आपके बीमा राशि के हिसाब से होगा।
ऐसे ही अगर कोहरे या ज्यादा बारिश की स्थिति में आपकी प्लाइट कैंसिल होती है और एयरलाइन आपको कोई रिफंड नही दे रही हैं तो बीमा कंपनी आपको टिकट के पैसे रिफंड करेगी।
फ्लाइट लेट होने की स्थिति
अगर खराब मौसम के कारण आपके प्लाइट कुछ समय की देरी से उड़ान भरने वाली है तो इस स्थिति में भी आपके इश्योरेंस आपके काम आ सकता है।
इस स्थिति में बीमा कंपनी इस पूरे समय में आपके खर्चो और जरूरतों का ध्यान रखते हुए इसके लिए आपको भुगतान करेगी।
कनेक्टिंग प्लाइट मिल होने की स्थिति
अगर आप कहीं कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्रा करने वाले है और एयरलाइन की गलती के कारण आपकी कनेक्टिंग प्लाइट छूट जाती है तो ऐसे स्थिति में भी आपका बीमा आपके काम आता है।
एयरलाइन द्वारा की गई देरी के कारण पहले से बुक की गई आगे की कनेक्शन फ्लाइट छूटने पर आपको अगले डेस्टिनेशन पर पहुंचाने की जिम्मेदारी बीमा कंपनी की होगी, अगर एयरलाइन इसके लिए कोई उपाय नहीं करती है तो।
कंपनी आपके फ्लाइट टिकट, होटल और ट्रैवल एक्सपेंस का पूरा ध्यान रखेगी और आपको इसके लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे।
हैरियर फेसलिफ्ट की डिलीवरी के लिए 10 सप्ताह तक इंतजार
6 Jan, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स की हैरियर फेसलिफ्ट की डिलीवरी के लिए 8 से 10 सप्ताह तक का इंतजार करना होगा। बीते महीने यह वेटिंग पीरियड 4 से 6 सप्ताह तक का था। यह वेटिंग पीरियड डीलरशिप, वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में 6-स्पीड मैनुअल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस एसयूवी में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, फसर्ट और सेकेंड रो के लिए वेंटिलेटेड सीट्स, 10-स्पीकर जेबीएल-ट्यून साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170एचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
बालेन्दु दाधीच बने, आइकैन युनिवर्सल एक्सेस के नए एंबेसडर.
6 Jan, 2024 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तकनीकविद् बालेन्दु शर्मा दाधीच को इंटरनेट डोमेन नामों का संचालन करने वाली वैश्विक संस्था आइकैन का युनिवर्सल एक्सेस एंबेसडर नियुक्त किया गया है। उनसे पूर्व भारत में पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा भी यूएएसजी एंबेसडर नियुक्त किए गए थे।
दाधीच माइक्रोसॉफ़्ट में निदेशक-
भारतीय भाषाएं और सुगम्यता के पद पर कार्यरत हैं। वे इंटरनेट सहित डिजिटल माध्यमों पर स्थानीय भाषाओं का प्रयोग निरंतर सुगम बनाने संबंधी वैश्विक प्रयासों में योगदान देंगे।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री दाधीच केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की बहुभाषीय इंटरनेट गवर्निंग काउंसिल के भी सदस्य हैं।
ईडी ने रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड मामले में पूरी की तलाशी..
6 Jan, 2024 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड से 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के कथित धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में शनिवार को तलाशी पूरी कर ली। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने शुक्रवार को छापेमारी शुरू की थी। आरएफएल, एम3एम इंडिया होल्डिंग्स, आरएचसी होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड, हिलग्रो इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, डायोन ग्लोबल सॉल्यूशंस और प्रियस कमर्शियल के कॉरपोरेट कार्यालयों सहित दिल्ली-एनसीआर में नौ स्थानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी शनिवार को समाप्त हुई।
अधिकारियों ने कहा कि तलाशी के दौरान डिजिटल साक्ष्य सहित "आपत्तिजनक" दस्तावेज जब्त किए गए और आपराधिक गतिविधियों से उत्पन्न आय की पहचान की गई है।
ईडी का धनशोधन का मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की प्राथमिकी से उपजा है। इस मामले में संघीय एजेंसी ने फोर्टिस के पूर्व प्रवर्तकों मलविंदर मोहन सिंह, शिविंदर मोहन सिंह और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीएमडी सुनील गोधवानी को गिरफ्तार किया था।