व्यापार
'अलास्का एयरलाइंस में हुए हादसे पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव कैलहौन बोले-
10 Jan, 2024 02:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बोइंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव कैलहौन ने पिछले सप्ताह मंगलवार को अलास्का एयरलाइंस में हुई भयावह घटना की जिम्मेदारी लेते हुए पूरी पारदर्शिता' का संकल्प लिया। शुक्रवार को विमान की आपात लैंडिंग के बाद बुलाई गई सुरक्षा बैठक में कैलहौन ने कर्मचारियों से कहा, "हम सबसे पहले अपनी गलती स्वीकार करते हैं।" उन्होंने कहा, "100 प्रतिशत और पूरी पारदर्शिता के साथ इस मामले में कदम उठाएंगे।"
कैलहौन जो जनवरी 2020 में बोइंग के टॉप पद पर पहुंचे थे विमानों में हुई हालिया घटनाक्रमों से आहत हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी इन मामलों की जांच कर रहे नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
डेव कैलहौन ने कहा कि एनटीएसबी एक सक्षम संस्था है और हम उनकी ओर से उठाए गए हर कदम और उनके निष्कर्षों पर भरोसा करते हैं। अलास्का एयरलाइंस में हुए हादसे के बाद अमेरिकी नियामक ने बोईंग के 171 737 मैक्स 9 विमानों को ग्राउंडेड कर दिया है।
SBI, HDFC, ICICI और Axis Bank के ग्राहक ध्यान दें, बदल गए हैं क्रेडिट कार्ड के नियम
10 Jan, 2024 02:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय बैंकों ने ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड के नियमों को लेकर कुछ नए बदलाव किए हैं। अगर आप भी SBI, HDFC Bank, ICICI Bank और Axis Bank के ग्राहक हैं तो क्रेडिट कार्ड को लेकर हुए इन बदलावों को चेक करना और भी जरूरी हो जाता है।
इन बैंकों ने बदले क्रेडिट कार्ड के नियम
भारतीय स्टेट बैंक
Paytm SBI Credit Card पर किराये से जुडे़ ट्रांजेक्शन पर अब कैशबैक की सुविधा मौजूद नहीं है। यह बदलाव 1 जनवरी 2024 से लागू हो चुका है।
SBI Card पर EazyDiner ऑनलाइन खरीदारी के लिए 10X रिवार्ड पॉइन्ट को लेकर नया बदलाव हुआ है। इस बदलाव के साथ यह 5X रिवार्ड पॉइन्ट होगा। हालांकि, Apollo 24x7, BookMyShow, Cleartrip, Dominos, Myntra, Netmeds, और Yatra के लिए कार्ड में 10X रिवार्ड पॉइन्ट ही जुड़ेंगे। ये बदलाव 1 नवंबर, 2023 से लागू हो चुके हैं।
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक ने अपने दो पॉपुलर कार्ड Regalia और Millenia को लेकर बदलाव किए हैं। इन कार्ड को लेकर नए बदलाव 1 दिसंबर 2023 से ही लागू हो चुके हैं।
HDFC Bank Regalia credit card
लाउंज एक्सेस प्रोग्राम क्रेडिट कार्ड खर्च पर आधारित होगा। ग्राहक 2 कम्प्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस वाउचर का फायदा उठा सकते हैं।
HDFC Bank Millennia credit card
लाउंज एक्सेस प्रोग्राम क्रेडिट कार्ड खर्च पर आधारित होगा। ग्राहक 1 कम्प्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस वाउचर का फायदा उठा सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक
बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए एयरपोर्ट लाउंज के एक्सेस फायदों को लेकर बदलाव किए हैं। इसके अलावा, रिवार्ड पॉइन्ट्स नियमों को लेकर भी बदलाव हुए हैं।
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक ने भी अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए नियमों को लेकर बदलाव किया है।बैंक ने एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड बेनेफिट और एनुअल चार्ज, ज्वाइनिंग गिफ्ट को लेकर बदलाव किया है। बैंक ने एक्सिस बैंक रिजर्व क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तों को भी बदला है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक शानदार ऑफर किया पेश, सिर्फ इतने रुपये में कर पाएंगे फ्लाइट बुक
10 Jan, 2024 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जो लोग कम कीमत में फ्लाइट बुकिंग करना चाहते हैं उनके लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक शानदार ऑफर पेश किया है। एयरलाइन ने यात्रियों के लिए टाइम टू ट्रेवल सेल की घोषणा की है। इसमें बहुत सस्ती कीमत में फ्लाइट बुकिंग करने का ऑफर दिया जा रहा है। बता दें, चुनिंदा रास्तों के लिए ये ऑफर उपलब्ध करवाया गया है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
1799 रुपये में बुक होगी फ्लाइट
चुनिंदा मार्गों के लिए मात्र 1799 रुपये में फ्लाइट बुक कर सकते हैं। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको 11 जनवरी तक फ्लाइट बुक करनी होगी और बुक करने के बाद आप 30 सितंबर 2024 तक एलिजिबल होंगे।
इन मार्गों के लिए कर सकते हैं फ्लाइट बुक
जैसा कि पहले बताया ये ऑफर चुनिंदा स्थानों के लिए फ्लाइट बुक करने पर दिया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ लेकर आप बैंगलुरु-चेन्नई, दिल्ली-जयपुर, बैंगलुरु-कोच्चि, दिल्ली-ग्वालियर और कोलकाता-बागडोगरा के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं।
ये हैं ऑफर्स
टाटा NeuPass प्रोग्राम के तहत यात्रियों को कई सर्विस का लाभ दिया जाएगा। Tata NeuPass Rewards प्रोग्राम के तहत 8 प्रतिशत नियू कॉइन अर्न करने का मौका मिलेगा। जिनका एक्सक्लूसिव डील और मील्स का लाभ लेने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस रोजाना 325 से अधिक फ्लाइटों का संचालन करती है।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
10 Jan, 2024 02:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मई 2022 से देश में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश की सरकारी तल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे इसे रिवाइज करती है। वहीं, महीने की पही तारीख को एलपीजी सिलेंडर और एटीएफ की कीमत अपडेट होती है। आज भी तेल कंपनियों ने गाड़ी चालक को राहत की खबर दी है।
देश में पेट्रोल-डीजल के रेट जस के तस बने हुए हैं। कई लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर देश के सभी शहरों में इनके रेट अलग क्यों होते हैं? आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल जीएसटी (GST) दायरे में नहीं आता है। ऐसे में राज्य सरकार इसस पर वैट (Value Added Tax) लगाते हैं। वैट की दर हर राज्य में अलग होती है। इस वजह से कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट अलग होते हैं।
पेट्रोल-डीजल की कीमत वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय की जाती है। फिलहाल,इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। ब्रेंट क्रूड 72.17 डॉलर प्रति बैरल है। 1 बैरल में लगभग 158 लीटर तेल होता है। आप इंडियन ऑयल के ऐप से भी अपने शहर के साथ बाकी शहर के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे ने बताया नियम; सीनियर सिटीजन की प्रेफरेंस को देता है प्राथमिकता,आपको भी मिलेगी लोअर बर्थ की सीट कंफर्म,
10 Jan, 2024 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत का रेलवे नेटवर्क बहुत बड़ा है। देश में हर दिन लाखों लोग रेल से सफर करते हैं। ट्रेन से सफर करते समय कई लोग खिड़की की सीट यानी लोअर बर्थ पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम भारतीय रेलवे के एक नियम के बारे में बताएंगे, जिससे आसानी से अपने पसंद की सीट बुक की जा सकती है। भारतीय रेलवे के इस नियम के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को नहीं पता है।
कई लोगों को लगता है कि भारतीय रेलवे केवल सीनियर सिटीजन को सीट प्रेफरेंस सेलेक्शन का ऑप्शन देता है। जबकि, ऐसा नहीं है। भारतीय रेलवे सभी वर्ग के यात्री को यह सुविधा देता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप आसानी से कैसे अपने लिए फेवरेट सीट बुक कर सकते हैं।
सीट प्रेफरेंस का करें सेलेक्शन
अगर आप सीनियर सिटीजन नहीं है तब भी भारतीय रेलवे आपको सीट प्रेफरेंस की सुविधा देता है। आप जब आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप्स के माध्यम से टिकट बुक कर रहे होते हैं उसी समय आपको सीट प्रेफरेंस देना होता है। इसके बाद भारतीय रेलवे अपने नियमों के मुताबिक आपको लोअर सीट अलॉट कर देता है। ऐसे में आप सफर के दौरान खिड़की का आनंद ले सकते हैं।
इन लोगों को मिलती है लोअर बर्थ सीट
भारतीय रेलवे केवल 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के यात्री को लोअर बर्थ और मिडिल बर्थ की प्राथमिकता देता है। वहीं, 45 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिला को भी यह सुविधा दी जाती है। अगर दो सीनियर सिटीजन एक साथ ट्रैवल कर रहे हैं और दोनों ने लोअर बर्थ का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो भारतीय रेलवे इस पर विचार करता है। वहीं 2 से ज्यादा सीनियर सिटीजन को यह सुविधा नहीं मिलती है।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 133 अंक फिसला, निफ्टी 21550 के नीचे
10 Jan, 2024 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सपाट खुले फिसलते दिखाई दिए। इससे पहले एशियाई बाजारों में गिरावट दिखी। निवेशकों की नजर भारत की प्रमुख महंगाई दर और अमेरिकी ब्याज दरों पर बनी हुई है।
बुधवार को सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 26 अंक या 0.04% की बढ़त के साथ 71,412 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 9 अंक या 0.04% की बढ़त के साथ 21,553 के स्तर पर पहुंच गया।
बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल, विप्रो, टाइटन, नेस्ले और सन फार्मा के शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। वहीं दूसरी ओर, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक के शेयर गिरावट के साथ खुले।
फिलहाल निवेशकों की नजर गुरुवार को आने वाले अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस डाटा और शुक्रवार को आने वाले भारतीय खुदरा महंगाई के आंकड़ों पर नजर बनी हुई है।
एकल शेयरों की बात करें तो वेदांता के शेयरों में 2.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। मूडीज ने कंपनी की पैतृक कंपनी वेदांता रिसॉर्सेज की रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है।
मीडिया में चल रही टैक्स चोरी की खबरों को नकारने के बाद पॉलिकैब के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने बताया कि आयकर विभाग के निरीक्षण के दौरान वह पूरा सहयोग कर रही है।
सेक्टोरल फ्रंट की बात करें तो निफ्टी ऑयल और गैस के शेयरों में 1.4% जबकि निफ्टी रियल्टी के शेयरों में 1.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और मेटल के शेयरों में भी गिरावट आई। व्यापार बाजार में निफ्टी मिडकैप100 में 0.6% की गिरावट आई। वहीं निफ्टी स्मॉलकैप100 में 0.4% की कमजोरी आई।
आज निवेशकों के लिए खुला, आईबीएल फाइनेंस और ज्योति सीएनली ऑटोमेशन आईपीओ
9 Jan, 2024 04:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज बाजार में आईबीएल फाइनेंस आईपीओ और ज्योति सीएनली ऑटोमेशन का आईपीओ खुला है। अगल हफ्ते इन दोनों कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। इन दोनों कंपनियों को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
आईबीएल फाइनेंस आईपीओ
आईबीएल फाइनेंस आईपीओ आज निवेशकों के लिए खुल गया है। कंपनी के आईपीओ को रिटेल निवेशक काफी पसंद कर रहे हैं। आज कंपनी का आईपीओ अभी तक 2.71 गुना सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी को कुल 1.59 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है। यह आईपीओ 11 जनवरी 2024 को बंद हो जाएगा।
कंपनी इस आईपीओ के जरिये 33.41 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 51 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 2,000 है। इसका मतलब है कि निवेशक को कम से कम 2,000 रुपये के शेयर खरीदने होंगे। कंपनी इस आईपीओ से जुटाए राशि का इस्तेमाल कैपिटल बेस को बढ़ाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
कंपनी के शेयर 16 जनवरी 2024 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन
ज्योति सीएनली ऑटोमेशन का आईपीओ आज निवेशकों के लिए खुल गया। कंपनी के आईपीओ पर रिटेल निवेशक जमकर बोलियां लगा रहे हैं। यह आईपीओ 11 जनवरी 2024 को बंद हओ जाएगा। आज कंपनी का आईपीओ खुलने के चंद घंटों के बाद ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है।
कंपनी को 2,58,91,875 शेयरों के लिए बोलियां मिली है। 2 बजे तक एनएसई पर कंपनी का आईपीओ 1.48 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 315 रुपये से 331 रुपया है। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल मशीनों की मैन्युफैक्चरिंग करती है।
इसके ग्राहकों में इसरो, ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम लिमिटेड, टर्किश एयरोस्पेस, एमबीडीए, यूनिपार्ट्स इंडिया, टाटा एडवांस्ड सिस्टम, टाटा सिकोरस्की एयरोस्पेस, भारत फोर्ज, कल्याणी टेक्नोफोर्ज और बॉश लिमिटेड शामिल हैं।
Indigo ने अपडेट किया सीट सेलेक्शन चार्ज, यात्रा करना हुआ महंगा फ्रंट-विंडो सीट के लिए चुकाने होंगे 2000 रुपये,
9 Jan, 2024 03:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फ्लाइट में मनचाही सीट लेने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होता है। ऐसे में सभी एयरलाइन यात्रियों से अलग-अलग चार्ज लेता है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने सीट चार्ज को रिवाइज कर दिया है। आपको बता दें कि Interglobe Aviation ने इंडिगो एयरलाइन को खरीद लिया है। यह फैसला फ्यूल सरचार्ज के कुछ दिनों के बाद लिया गया है।
अगर कोई यात्री फ्लाइट की पहली पंक्ति की पहली सीट लेना चाहते हैं तो उन्हें 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा। 4 जनवरी 2024 को इंडिगो ने फ्यूल सरचार्ज को वापस लेने का फैसला लिया था। अब इस फैसले के कुछ दिनों के बाद एयरलाइन ने अपनी सीट चार्ज को रिवाइज कर दिया है।
इंडिगो की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार A321 फ्लाइट की पहली पंक्ति या फिर गलियारे की सीट को चुनने पर यात्री 2,000 रुपये के चार्ज देना होगा। वहीं, मिडिल सीट के लिए यात्री को 1,500 रुपये का भुगतान देना होगा। इसी प्रकार दूसरी और तीसरी लाइन के लिए यात्री को 400 रुपये का भुगतान देना होगा।
इसके अलावा 232 सीटों वाले A321 फ्लाइट और 180 सीट वाले A320 फ्लाइट के लिए लगने वाले चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इंडिगो ने माफ किया फ्यूल शुल्क
इंडिगो ने 4 जनवरी को फ्यूल चार्ज को हटाने का फैसला लिया गया है। एयरलाइन ने पिछले साल अक्टूबर 2023 की शुरुआत में फ्यूल चार्ज पेश किया था। पिछले साल अक्टूबर में एटीएफ की कीमतों में आई तेजी के बाद एयरलाइन ने यह फैसला लिया था। एयरलाइन ने घरेलू और इंटरनेश्नल फ्लाइट के फ्यूल चार्ज को हटा दिया है।
ईडी मुंबई में करीब सात स्थानों पर कर रही है छापेमारी,इसमें वायकर और उसके सहयोगियों के ठिकाने है शामिल
9 Jan, 2024 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई के जोगेश्वरी में एक होटल के निर्माण के मामले में उद्धव गुट के नेता और विधायक रवींद्र वायकर और उनके सहयोगियों से संबंधित 7 स्थानों पर ईडी के छापे चल रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शहर के जोगेश्वरी इलाके में एक लग्जरी होटल के निर्माण में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के एक मामले में शिवसेना (यूबीटी) के विधायक रवींद्र वायकर और उनसे जुड़ी कुछ इकाइयों के परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एजेंसी मुंबई में करीब सात स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि इनमें वायकर और उसके कुछ सहयोगियों तथा अन्य के परिसर भी शामिल हैं। वायकर (64) उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट से शिवसेना के विधायक हैं और महाराष्ट्र विधानसभा में जोगेश्वरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
ईडी का मनी लॉन्ड्रिंग का मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की प्राथमिकी से उपजा है, जिसमें विधायक पर एक बगीचे के लिए आरक्षित भूखंड पर एक पांच सितारा होटल के निर्माण के लिए अवैध रूप से मंजूरी प्राप्त करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि इस डील से बीएमसी को भारी नुकसान हुआ।
बजाज ऑटो का M-Cap पहुंचा 2 लाख करोड़ के पार, कंपनी के स्टॉक में आई जबरदस्त तेजी
9 Jan, 2024 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज शेयर बाजार में बजाज ऑटो के शेयर में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के स्टॉक 6 फीसदी की तेजी के साथ 52-सप्ताह के उच्चतम सतर पर पहुंच गए हैं। दरअसल, कंपनी ने 4,000 करोड़ रुपये तक के शेयर को बायबैक करने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिली है।
आज बीएसई पर कंपनी के शेयर 6.21 फीसदी की तेजी के साथ 7,420 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 5.94 फीसदी की बढ़त के साथ 7,399 रुपये प्रति शेयर ट्रेड कर रहा है। इसके बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। अब कंपनी का एमकैप 2,01,50647 करोड़ रुपये हो गया है।
इस वजह से शेयर में आई तेजी
कंपनी के बोर्ड ने सोमवार को 10 रुपये अंकित मूल्य के 40,00,000 शेयरों को 10,000 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बायबैक करने का प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कंपनी 4,000 करोड़ रुपये से अधिक कीमत तक शेयर को बायबैक नहीं करेगी। बायबैक शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
शेयर बायबैक एक ऐसी प्रथा है जहां कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों से खुले बाजार के माध्यम से अपने शेयर खरीदने का फैसला लेती हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, अब अदाणी पोर्ट बांड मार्केट में भी कर रही है एंट्री, पहली बार कंपनी का हुआ बांड इश्यू
9 Jan, 2024 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत के सबसे बड़े प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर में अदाणी पोर्ट एंड इकोनॉमिक जोन ने बीते दिन दो साल में पहली बार बांड मार्केट में प्रवेश किया है। इसके बाद कंपनी की मांग में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करना होगा। अब अदाणी ग्रुप को सेबी के मौजूदा जांच से गुजरने की आवश्यकता नहीं है।
ऐसे में जनवरी 2023 में जारी हिंडनबर्ग रिपोर्ट से कंपनी को राहत मिली है। दरअसल, पिछले साल कंपनी को काफील परेशानी का सामना करना पड़ा।
कंपनी ने बांड में किया इतना निवेश
अदाणी पोर्ट ऑपरेटर ने दो सूचीबद्ध बांड में निवेश किया है। कंपनी ने कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये का निवेश के लिए बोलियां दी है। यह बांड 5 साल में मैच्योर हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर 10 साल में यह बांड 7.80 फीसदी और 7.90 फीसदी तक मैच्योर होगा।
अगर आप लाइफ इंश्योरेंस लेने का सोच रहे हैं, तो एलआईसी जीवन किरण पॉलिसी में धारक को मिलता है कई लाभ
9 Jan, 2024 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फैमिली को फाइनेंशियली सपोर्ट देने के लिए हमें लाइफ इंश्योरेंस करवाना जरूरी होता है। इंश्योरेंस प्लान में आप खुद के साथ अपनी फैमिली को सिक्योर कर सकते हैं। एलआईसी ने जीवन किरण प्लान लॉन्च किया है। यह एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। एलआईसी की जीवन किरण प्लान में नॉन-लिंक्ड, सेविंग्स, लाइफ इंश्योरेंस प्लान आदि सुविधा शामिल है।
क्यों खरीदना चाहिए टर्म इंश्योरेंस प्लान
टर्म इंश्योरेंस प्लान कामकाजी लोगों के लिए सही है। इसमें फैमिली के साथ लाइफ को मृत्यु से खुद को बचाना चाहिए। इस प्लान में पॉलिसी होल्डर और उसकी फैमिली को फाइनेंस सिक्योरिटी देती है। इस पॉलिसी में आपको डेथ बेनिफिट भी मिलता है।
डेथ इन्टरेस्ट
पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद इंश्योरेंस की राशि नॉमिली को मिलती है। यह राशि एकमुश्त दी जाती है। अगर नॉमिनी चाहे तो वह एकमुश्त राशि को किस्तों में ले सकते हैं। वह मासिक, तिमाही, छमाही या फिर वार्षिक आधार पर इंश्योरेंस की राशि ले सकते हैं। पॉलिसी होल्डर इन ऑप्शन को अपने जीवनकाल के दौरान सेलेक्ट कर सकते हैं।
मैच्योरिटी बेनिफिट
एलआईसी जीवन किरण पॉलिसी में मैच्योरिटी के बाद पॉलिसी होल्डर मैच्योरिटी के बाद निवेश राशि को एकमुश्त भी ले सकते हैं। इसके अलावा वह सेलेक्ट कर सकते हैं कि वह निवेश कैसे करें। वह चाहे तो मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर भुगतान कर सकते हैं। इस पॉलिसी में मासिक आधार पर न्यूनतम 5,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है।
बीमाधारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को मिलेगा डेथ बेनिफिट
अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी की निवेश राशि नॉमिनी को मिलेगी। कंपनी पूरी निवेश राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा। वैसे नॉमिनी सेलेक्ट कर सकता है कि वह राशि एकमुश्त लेगा या फिर किस्तों में लेगा। बीमाधारक की शर्तों के तहत उपलब्ध सभी लाभ या डेथ बेनिफिट का लाभ उठाने के लिए जीवनकाल में कभी भी इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
अलास्का एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद, डीजीसीए ने इन एयरलाइंस को दिये निर्देश
8 Jan, 2024 04:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
5 जनवरी 2024 को अलास्का एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 9 फ्लाइट की एमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। दरअसल, उस दिन उड़ान के दौरान फ्लाइट के कैबिन दरवाजे के प्लग निकलने की घटना सामने आई थी। इसके बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और फ्लाइट में दबाव बढ़ गया। ऐसी स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कैप्टन ने इमरजेंसी लैंडिंग करी थी।
इस दुर्घटना को देखते हुए डीजीसीए ने अलास्का एयरलाइंस समेत कुछ एयरलाइंस को निर्देश दिया है।
डीजीसीए ने इन एयरलाइन को दिया निर्देश
डीजीसीए ने 6 जनवरी 2024 को बोइंग 737 मैक्स 8 फ्लाइट वाले ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि वह उड़ान भरने से पहले आपातकालीन निकासों और ओवर विंग की जांच अवश्य करें। आपको बता दें कि बोइंग 737 मैक्स 8 फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस (4 प्लेन), स्पाइसजेट (8 प्लेन) और अकासा (20 प्लेन) को निर्देश दिया है।
डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी में आयी तेजी, इतने पैसे आगे रहा रुपया..
8 Jan, 2024 03:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वर्ष 2024 के दूसरे कारोबारी हफ्ते में भारतीय करेंसी में तेजी देखने को मिली है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीते कारोबारी हफ्ते में भारतीय करेंसी बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फॉरेक्स ट्रेडर ने भारतीय करेंसी को लेकर कहा है कि डॉलर में आई तेजी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भारतीय करेंसी को बढ़त हासिल करने में मदद की है।
रुपये में तेजी
आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में भारतीय करेंसी 83.09 पर खुली। इसके बाद रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.06 पर कारोबार करने से पहले 83.04 के स्तर को छू गई, जो पिछले बंद से 9 पैसे की वृद्धि दर्ज करती है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 83.15 पर बंद हुई।
डॉलर इंडेक्स में तेजी
दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.09 प्रतिशत बढ़कर 102.22 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज नरमी देखने को मिली है। यह 1.12 प्रतिशत गिरकर 77.88 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर है।
हरे निशान पर शेयर मार्केट
आज सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 73.62 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 72,099.77 पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई निफ्टी 25.85 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 21,736.65 पर पहुंच गया। वहीं, एक्सचेंज डेटा के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को 1,696.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
चीन ने अमेरिका की पांच रक्षा कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए
8 Jan, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजिंग । चीन ने ताइवान को हथियार बेचने और चीनी कंपनियों तथा नागरिकों पर प्रतिबंध लगाए जाने के जवाब में अमेरिका की रक्षा से जुड़ी पांच कंपनियों पर रोक लगा दी है। विदेश मंत्रालय ने ऑनलाइन जारी किए एक बयान में कहा कि इन प्रतिबंधों से चीन में इन कंपनियों की संपत्ति कुर्क हो जाएगी और चीन में स्थित संगठन और लोगों के उनके साथ कारोबार करने पर मनाही होगी। जिन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं उनमें बीएई सिस्टम्स लैंड एंड आर्मामेंट, एलियंट टेकसिस्टम्स ऑपरेशन, एयरोविरोनमेंट वियासैट एंड डेटा लिंक सॉल्यूशंस शामिल हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के कदमों ने चीन की संप्रभुत्ता और सुरक्षा हितों को नुकसान पहुंचाया है, ताइवान जलडमरूमध्य में शांति एवं स्थिरता को कमजोर किया है और चीनी कंपनियों तथा नागरिकों के अधिकारों व हितों का उल्लंघन किया है। मंत्रालय ने कहा कि चीन सरकार राष्ट्रीय संप्रभुत्ता, सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा और चीनी कंपनियों तथा नागरिकों के कानूनी अधिकारों और हितों की रक्षा के हमारे संकल्प पर अडिग है। चीन उसके पूर्वी तट पर स्थित स्वशासित ताइवान को अपना ही हिस्सा मानता है।