व्यापार
विदेशी बाजारों में तेजी से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार रहा
12 Jan, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश के तेल-तिलहन बाजारों में गुरुवार को सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) तथा पामोलीन तेल कीमतों के दाम सुधार दर्शाते बंद हुए जबकि सरसों और मूंगफली तेल-तिलहन तथा बिनौला तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुईं। बाजार सूत्रों के अनुसार शिकॉगो एक्सचेंज और मलेशिया एक्सचेंज में मजबूती का रुख था। बाजार के जानकारों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर में सीपीओ का दाम मजबूत हुआ है। पश्चिम एशिया में भूराजनीतिक तनाव की वजह से खाद्य तेल परिवहन में व्यवधान रहने के कारण देश में जिस सोयाबीन डीगम तेल का दाम पहले 940-942 डॉलर टन बैठता था, वह अब बढ़कर 950-952 डॉलर प्रति टन बैठ रहा है। इसी प्रकार यात्रा व्यवधान के कारण सूरजमुखी तेल का दाम भी आयात करने में महंगा बैठ रहा है।
फिर महंगा हुआ मक्का और गेहूं, पशु चारे में भी आएगी तेजी
12 Jan, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । लोगों को खाने-पीने की चीजों की महंगाई से राहत मिलना मुश्किल ही नजर आ रहा है। गेहूं की कीमतों में तेजी के साथ मक्का भी महंगा हो गया है, जिसकी वजह से पशु चारा और भी महंगा होने की आशंका है। बाजार के जानकारों का कहना है कि सप्लाई में कमी, एथेनाल उत्पादन में गन्ने के स्थान पर मक्के का उपयोग होना और पशु चारा बनाने वाली कंपनियों तथा स्टार्च मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों में मांग बढ़ने से अक्टूबर के बाद से मक्का की कीमतों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं गेहूं 5.5 फीसदी से ज्यादा महंगा हो गया है। कारोबारियों का कहना है कि खरीफ मक्का की फसल खत्म हो चुकी है और मंडियों में आवक 25 से 27 प्रतिशत कम है। मानसून के अनियमित होने से भी मक्के की फसल पर प्रभाव पड़ा है। आवक में कमी से कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मक्के का फैक्ट्री डिलीवरी भाव 24000 से 25000 रुपए प्रति टन के बीच है, जो तीन महीने पहले 21000 रुपए प्रति टन था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की हुई सेंटी- बिलिनियर्स क्लब हुई में एंट्री, जाने और किनका नाम है इसमें शामिल
12 Jan, 2024 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी सेंटी- बिलिनियर्स क्लब में शामिल हो गए हैं। बीते दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक नया रिकॉर्ड हासिल किया है।
दरअसल, इस रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में आई तेजी से मुकेश अंबानी की संपत्ति में बढ़त आई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ने एक नई रिपोर्ट जारी की।
इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में 2.76 बिलियन डॉलर जुड़े हैं। अब इनकी कुल संपत्ति 102 बिलियन डॉलर हो गई है।
फिलहाल, मुकेश अंबानी विश्व के अमीरों की लिस्ट में 12वें स्थान पर हैं। कार्लोस स्लिम 11 वें स्थान पर हैं। वह मैक्सिको के बिजनेस मैग्नेट हैं। इनकी संपत्ति मुकेश अंबानी से 1 अरब डॉलर ज्यादा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर
गुरुवार के कारोबारी सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में लगभग 3 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है। कंपनी के शेयर 2,718.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। इस बढ़त के बाद कंपनी का एम-कैप 18.40 लाख करोड़ रुपये रहा।
आपको बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में कंपनी के स्टॉक 5 फीसदी चढ़ गए। इनके शेयर में पिछले 1 महीने में 12 फीसदी की तेजी आई है।
100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हैं ये लोग
ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स में टॉप पर एक्स (X) और टेस्ला (Tesla) के एलन मस्क (Elon Musk) हैं। इनकी नेट वर्थ 212 अरब डॉलर है। वर्ष 2024 में इनकी संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है। जनवरी की शुरुआत में इनकी संपत्ति में 17 बिलियन डॉलर कम हो गए थे।
एलन मस्क के बाद दूसरे स्थान पर अमेजन (Amazon) के जेफ बेजोस है। इनकी नेट वर्थ 180 बिलियन डॉलर है। वहीं, टॉप-3 में बर्नार्ड अरनॉल्ट का नाम है। इनकी कुल संपत्ति 164 बिलियन डॉलर है।
भारत के टॉप बिलेनियर में गौतम अदाणी (Gautam Adani) का नाम भी शामिल है। इनकी कुल संपत्ति 96.2 अरब डॉलर है। यह 14वें स्थान पर हैं।
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 600 अंक उछला, निफ्टी 21700 के पार
12 Jan, 2024 01:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैंकिंग और आईटी कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ खुले। दूसरी ओर, अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े उम्मीद से थोड़ा अधिक रहने से अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरों में शुरुआती और आक्रामक कटौती को लेकर निवेशकों की राय प्रभावित नहीं हुई।
शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 600 अंक उछला
सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 600 अंकों की मजबूत उछाल के साथ 72,300 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी में 160 अंकों की बढ़त के साथ 21,800 के स्तर पर कारोबार होता दिखा। इससे पहले सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 344 अंक या 0.48% बढ़कर 72,065 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 95 अंकों या 0.44% की तेजी के साथ 21,742 पर कारोबार करता दिखा। अमेरिका में श्रम विभाग का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई), मुद्रास्फीति का एक प्रमुख मापक एक साल पहले से 3.4% ऊपर और नवंबर के आंकड़े से अधिक रहा।
शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस और टीसीएस के शेयर क्रमश: 5 पर्सेंट और 2.9 पर्सेंट चढ़ गए। विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और अल्ट्राटेक सीमेंट भी 2-3 फीसदी की बढ़त के साथ खुले। वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और पावर ग्रिड गिरावट के साथ खुले।
इन एकल शेयरों में दिखी तेज चाल
एकल शेयरों में स्मॉलकैप सिविल कंस्ट्रक्शन फर्म एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के शेयर 7 पर्सेंट से ज्यादा चढ़े क्योंकि कंपनी को सेंट्रल रेलवे ने 716 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला घोषित किया था। लेक्सडेल इंटरनेशनल की ओर से ब्लॉक डील के माध्यम से कंपनी के 2.62 करोड़ शेयर बेचे जाने की खबरों के बीच नायका के शेयर 2.5% गिर गए।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
इंफोसिस के उम्मीद के अनुरुप नतीजों और टीसीएस के उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद निफ्टी आईटी इंडेक्स में 3.75 पर्सेंट की तेजी आई। निफ्टी बैंक, मीडिया, मेटल और रियल्टी भी बढ़त के साथ खुले। व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप100 0.22% बढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप100 में 0.6% की वृद्धि हुई। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट के साथ 83.10 के स्तर पर आ गया।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
12 Jan, 2024 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
12 जनवरी शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तेल कंपनियों ने अपडेट कर दिया है। कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल की दरें अप्रभावित हैं। मई 2022 से इनकी कीमतों में राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब सवाल आता है कि आखिर सभी शहरों में इनके रेट अलग क्यों होते हैं? इसका जवाब है वैट (Value Added Tax)। पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में नहीं आती है। ऐसे में इस पर राज्य सरकार द्वारा वैट लगाया जाता है। वैट की दर हर राज्य में अलग है। इसी कारणवश शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट अलग होते हैं।
कैसे चेक करें लेटेस्ट रेट
आप अपने फोन से आसानी से लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर RSP डीलर कोड लिखकर 9223112222 पर मैसेज भेजें। वहीं, इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस करना है।
इसी तरह एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE डीलर कोड लिखकर 92222 01122 पर एसएसएस करें। इसके अलावा इंडियन ऑयल ऐप के जरिये भी लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं।
सोना फिर 62 हजार के पार, चांदी 72 हजार रुपए
12 Jan, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । घरेलू बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत शुक्रवार को भी तेज रही। हालांकि इस सप्ताह ज्यादातर सोने और चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुलने के बाद गिरावट पर बंद हुए। सोने के वायदा भाव शुक्रवार की तेजी के बाद फिर से 62 हजार रुपए पार कर गए हैं। गुरुवार को ये भाव 62 हजार रुपए से नीचे बंद हुए थे। फिलहाल सोने के भाव 62 हजार रुपए से ऊपर कारोबार कर रहे थे। चांदी के वायदा भाव तेजी के बावजूद 72 हजार रुपए से नीचे कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 137 रुपए की तेजी के साथ 61,925 रुपए के भाव पर खुला। फिलहाल यह कॉन्ट्रैक्ट 384 रुपए की तेजी के साथ 62,172 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट 507 रुपए की तेजी के साथ 71,861 रुपए के भाव पर खुला। फिलहाल यह कॉन्ट्रैक्ट 457 रुपए की तेजी के साथ 71,811 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोना 2,033.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,019.20 डॉलर था। फिलहाल यह 18.50 डॉलर की तेजी के साथ 2,037.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 22.92 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 22.70 डॉलर था। फिलहाल यह 0.29 डॉलर की तेजी के साथ 22.99 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
मेडी असिस्ट का अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ
11 Jan, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज अपना आईपीओ को अगले हफ्ते बाजार में लाने वाली है। यह बीमा कंपनियों को थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज देने वाली कंपनी है। बता दें कि साल 2024 का यह दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले ज्योति सीएनजी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। जनवरी का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ 15 जनवरी से 17 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह 12 जनवरी को खुल जाएगा। मेडी असिस्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 397-418 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। बेंगलुरु स्थित कंपनी 2,80,28,168 इक्विटी शेयरों के सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से लोअर प्राइस बैंड पर 1,112.7 करोड़ रुपये और अपर प्राइस बैंड पर 1,171.6 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) इश्यू है और इसमें कोई नया इश्यू घटक नहीं है।
एनएचबी प्रवर्तित कंपनी में 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी एलआईसी
11 Jan, 2024 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) द्वारा प्रवर्तित कंपनी में 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए उनके निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गई है। एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने अपने शेयर पूंजी के 10 प्रतिशत तक एनएचबी द्वारा प्रवर्तित एक नई कंपनी में निवेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें कहा गया है कि निवेश एक या अधिक किस्तों में किया जाना है। हालांकि संबंधित कंपनी के बारे में विशिष्ट विवरण का खुलासा नहीं किया गया है। एलआईसी के पास पहले से ही एक हाउसिंग फाइनेंस सहायक कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड है, जिसकी स्थापना 1989 में हुई थी। यह सहायक कंपनी जो 1994 में सार्वजनिक हुई, इसके स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (बीएसई) में सूचीबद्ध हैं। एनएचबी-प्रवर्तित कंपनी में प्रवेश, आवास वित्त क्षेत्र में एलआईसी के निरंतर विस्तार का प्रतिनिधित्व करता है, जो इसके व्यापक अनुभव और वित्तीय कौशल का लाभ उठाता है।
पॉलीकैब ग्रुप पर आयकर विभाग ने किया बेहिसाब नकद बिक्री का हुआ खुलासा
11 Jan, 2024 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने बिजली के तार और अन्य इलेक्ट्रिक सामान बनाने वाली पॉलीकैब समूह के परिसरों पर छापा मारकर लगभग 1,000 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकद बिक्री का पता लगाया है। हाल में कंपनी के परिसरों की तलाशी ली गई थी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि पिछले साल 22 दिसंबर को समूह के खिलाफ तलाशी शुरू करने के बाद चार करोड़ रुपए से अधिक की बेहिसाब नकदी जब्त की गई है। साथ ही 25 से अधिक बैंक लॉकरों पर रोक लगाई गई है। तलाशी अभियान के तहत महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, औरंगाबाद और नासिक, गुजरात में हलोल तथा दिल्ली समेत कुल 50 परिसर शामिल हैं। सीबीडीटी के बयान में समूह का नाम नहीं बताया लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड होने की पुष्टि की है। पॉलीकैब इंडिया ने शेयर बाजारों को दी सूचना में मीडिया में चल रही कंपनी की कर चोरी की रिपोर्ट को अफवाह करार दिया। कंपनी ने कहा कि कंपनी सभी नियमों के अनुपालन और पारदर्शिता को लेकर प्रतिबद्ध है। दिसंबर, 2023 में तलाशी कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया गया था। कंपनी को तलाशी के नतीजे के संबंध में आयकर विभाग से फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। सीबीडीटी ने कहा कि तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल आंकड़े जब्त किए गए। इनसे कुछ अधिकृत वितरकों की मिलीभगत से समूह द्वारा अपनाई गई कर चोरी के तौर तरीकों का पता चलता है।
आईएफएससी को ऐसा मंच बनाना चाहिए जहां ग्रीन क्रेडिट कारोबार हो सके: वित्त मंत्री
11 Jan, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गांधीनगर । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आईएफएससी से एक ऐसा मंच तैयार करने को कहा जहां ग्रीन क्रेडिट का कारोबार किया जा सके। गिफ्ट सिटी में आधुनिक भारत की एक आकांक्षा सत्र में मंत्री ने कहा कि भारत में कंपनियां आईएफएससी एक्सचेंज पर सीधी सूचीबद्ध होने के साथ जल्द ही वैश्विक कोष तक पहुंच कायम कर पाएंगी। उन्होंने कहा कि गिफ्ट आईएफएससी में स्टॉक की बहुप्रतीक्षित प्रत्यक्ष रूप से सूचीबद्ध होने की घोषणा पहले की गई है। हम व्यवस्थित तरीके से प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और मुझे विश्वास है कि यह जल्द से जल्द पूरी होगी। इससे भारतीय कंपनियां भारत में सूचीबद्ध होने वाले वैश्विक कोषों तक आसानी से पहुंच प्राप्त कर सकेंगी। सरकार ने पिछले साल सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध कंपनियों को गिफ्ट सिटी में आईएफएससी (अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र) एक्सचेंज पर सीधे खुद को सूचीबद्ध करने की अनुमति देने का फैसला किया था। मंत्री ने कहा कि भारत के पास अपनी शुद्ध शून्य प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए 10100 अरब अमेरिकी डॉलर का फंडिंग गैप है जिसे 2070 तक पूरा किया जाना है। गिफ्ट सिटी उस अंतर को पाटने में मदद कर सकती है। उन्होंने कहा कि यहां के अधिकारियों को एक मंच तैयार करने के लिए काम करना चाहिए ताकि ग्रीन क्रेडिट खरीदा व बेचा जा सके। मियावाकी वन पूरे देश में बढ़ रहे हैं। इसके लिए तथा अन्य ऐसी प्रथाओं का श्रेय वनीकरण या ऐसी गतिविधियों को जाता है जो हरित प्रमाणीकरण से भरपूर हैं। इसका मतलब है नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करना, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन आदि।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
11 Jan, 2024 02:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुरुवार, 11 जनवरी के लिए पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें जारी हो चुकी हैं। आज भी तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।
मालूम हो कि घरेलू बाजारों के लिए सरकारी तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी करती हैं। तेल की कीमतों को हर सुबह 6 बजे अपडेट किया जाता है।
चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत
राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.46 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
इन लोगों के सुकन्या समृद्धि और पब्लिक प्रॉविडेंट फंडअकाउंट होंगे, 31 मार्च के बाद बंद, क्या है वजह
11 Jan, 2024 02:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड और सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए मिनिमम बैलेंस मैंटेन करना होता है। इसको लेकर नया नियम भी लागू हो गया है। 31 मार्च 2024 तक इन अकाउंट में मिनिमम बैलेंस के मैंटेन रखना होगा। अगर वह इनके बैलेंस को मैंटेन नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट इनएक्टिव हो सकता है।
इनएक्टिव अकाउंट को दोबारा शुरू करने के लिए अकाउंटहोल्डर को जुर्माना का भुगतान करना होगा। चलिए, जानते हैं कि अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना रखना होगा?
पीपीएफ
पीपीएफ अकाउंट धारक को 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस डिपॉजिट करना होगा। इसका मतलब है कि एक वित्त वर्ष में कम से मक 500 रुपये का निवेश करना होगा। अगर अकाउंट में इतना बैलेंस नहीं होता है तो खाता बंद हो सकता है। पीपीएफ अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को मैंटेन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है।
अगर 31 मार्च तक अकाउंट में 500 रुपये राशि जमा नहीं होती है तो अकाउंट को दोबारा एक्टिव करने के लिए पेनल्टी भरना होगा। इसका जुर्माना 50 रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से देना होता है। इसे ऐसे समझिए कि अगर 2 साल तक अकाउंट इनएक्टिव होता है तो दोबारा एक्टमिव के लिए निवेश राशि के साथ 100 रुपये का जुर्माना देना होगा।
मिनिमम बैलेंस ना होने की वजह से अकाउंट इनएक्टिव के साथ खाताधारक को कई औरलाभ नहीं मिलेंगे। इनएक्टिव अकाउंट पर कोई लोन नहीं मिलेगा और अकाउंट से पैसे भी विड्रॉ नहीं कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना में मिनिमम बैलेंस 250 रुपये है। इसका मतलब है कि अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए एक वित्त वर्ष में 250 रुपये का निवेश करना होता है। अगर इस स्कीम में निवेश नहीं करते हैं तो अकाउंट फ्रीज हो जाएगा। दोबारा अकाउंट को एक्टिव करने के लिए खाताधारक को 50 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से पेनल्टी भरनी होगी।
आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार 8.2 फीसदी की दर के हिसाब से ब्याज देती है।
देश में हो सकती है दवाओं की कमी
11 Jan, 2024 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश में दवाओं की कमी हो सकती है और कीमत आसमान पर पहुंच सकती है। कई मझोली और छोटी दवा कंपनियों का कहना है कि वे सरकार द्वारा बनाए गए नए नियमों का पालन करने की स्थिति में नहीं हैं और इनमें से कई इकाइयां बंद हो सकती हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में शेड्यूल एम में बदलाव को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया था। सभी दवा कंपनियों के लिए इसे लागू करना अनिवार्य बनाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने पिछले साल जुलाई में कहा था कि शेड्यूल एम को सभी माइक्रो, स्मॉल और मीडियम कंपनियों के लिए चरणबद्ध तरीके से अनिवार्य बनाया जाना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 250 करोड़ रुपये से अधिक सालाना टर्नओवर वाली कंपनियों को एक अगस्त, 2023 से छह महीने के भीतर मानकों को लागू करना जरूरी है। छोटी कंपनियों को इसके लिए एक साल का समय दिया गया है लेकिन लघु उद्योग भारती के एक प्रतिनिधि का कहना है कि छोटी और मझोली कंपनियों के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल एम को लागू करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी कंपनियां क्वालिटी में सुधार के लिए तैयार हैं लेकिन इसमें बहुत खर्च आएगा। इस प्रोसेस में कई कंपनियां बंद हो जाएंगी। इससे देश में दवाओं की कमी हो जाएगी और उनकी कीमत बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि छोटी कंपनियों के लिए नए नियमों को लागू करने चुनौतीपूर्ण काम है। पंजाब ड्रग मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन का कहना है कि इससे एनएलईएम में शामिल जरूरी दवाओं को बनाना मुश्किल हो जाएगा। नए नियमों के कारण इन दवाओं को बनाने की लागत उनकी सीलिंग प्राइस से ऊपर चली जाएगी।
एक और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दरवाजा खुलने का अलर्ट मिलने के बाद
11 Jan, 2024 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिकागो जाने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान ने उड़ान भरने के तुरंत बाद दरवाजा खुलने कारण टम्पा में आपातकालीन लैंडिंग की। यूनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान को बुधवार को टम्पा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय उतारना पड़ा, जब चालक दल को संकेत मिला कि एक दरवाजा खुला हुआ है।
यह घटना अलास्का एयरलाइंस के एक विमान में बीच हवा में दरवाजा अलग हो जाने के भयानक वाकये के कुछ ही दिन बाद हुई है। यूनाइटेड फ्लाइट नंबर 2434 फ्लोरिडा के सरसोटा से शिकागो जा रही थी, तभी पायलट्स ने खुले दरवाजे की संकेतक रोशनी देखी और हवाई अड्डे के अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने सुरक्षा उपाय के रूप में विमान को निकटतम हवाई अड्डे पर मोड़ने का फैसला किया, फिर टम्पा हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट 'फ्लाइट अवेयर' के अनुसार, एयरबस ए319 विमान सारासोटा/ब्रैडेंटन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से अपराह्न् तीन बजकर 42 मिनट पर रवाना हुआ और शाम चार बजकर 35 मिनट पर टम्पा पहुंचा। विमान में 123 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे।
एयरलाइन ने कहा तकनीकी खराबी के कारण लैंडिंग
यूनाइटेड एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि संभावित यांत्रिक समस्या को हल करने के लिए आज दोपहर एहतियात के रूप में आपातकालीन लैंडिंग की गई थी। प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि क्या यह मुद्दा खुले दरवाजे से जुड़ा था। टम्पा हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि पायलट्स ने लैंडिंग का अनुरोध करते समय यही कारण बताया था।
अलास्का एयरलाइंस के साथ क्या हुआ था?
इस घटना से एक हफ्ते से भी कम समय पहले अलास्का एयरलाइंस द्वारा संचालित बोइंग 737 मैक्स 9 में उस समय बड़ी खराबी आ गई थी जब पोर्टलैंड, ओरेगन से होनोलूलू, हवाई की उड़ान के दौरान एक आपातकालीन दरवाजा खुल गया था। यह दरवाजा 16,000 फीट की ऊंचाई पर खुलकर गिर गया, जिससे विमान के किनारे में एक बड़ा छेद बन गया और यात्रियों को हवा के दबाव में अचानक गिरावट का सामना करना पड़ा।
अलास्का एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1282 में 171 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। विमान की सिएटल-टैकोमा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई, गनीमत यह रही कि हादसे में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने सभी बोइंग 737 मैक्स 9 विमानों को उड़ान फिर से शुरू करने से पहले केबिन डोर एग्जिट प्लग, डोर कंपोनेंट्स और फास्टनरों के निरीक्षण का आदेश दिया है।
यूनाइटेड एयरलाइंस और अलास्का एयरलाइंस केवल दो अमेरिकी वाहक हैं जो विमान के इस मॉडल का संचालन करते हैं। दोनों एयरलाइनों ने अपने कुछ मैक्स 9 विमानों में ढीले हार्डवेयर मिलने की सूचना दी है।
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 251 अंक उछला, निफ्टी 21700 के पार
11 Jan, 2024 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय शेयर सूचकांक गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ खुले। बाजार को एशियाई प्रतिस्पर्धियों में आई तेजी से फायदा हुआ। निवेशकों की नजर तिमाही परिणामों और ब्याज दरों पर संकेतों के लिए प्रमुख अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर बनी हुई है।
गुरुवार की सुबह 9.24 बजे बीएसई सेंसेक्स 284 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,942 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 88 या 0.41 अंकों की तेजी के साथ 21,706 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी हरे निशान में खुले, जबकि इन्फोसिस, एचसीएल टेक और विप्रो लाल निशान में खुले। आज के कारोबार में आईटी शेयरों पर फोकस रहेगा क्योंकि बाजार की प्रमुख कंपनियां टीसीएस और इन्फोसिस बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी करने वाली हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 1,000 करोड़ रुपये की बेहिसाब कैश सेल्स मिलने की खबरों के बीच पॉलिकैब इंडिया के शेयर 10 पर्सेंट के निचले स्तर पर खुले।
सेक्टोरल मोर्चे पर, निफ्टी कंज्यूमर ड्युरेबल्स 1.15% और निफ्टी ऑटो 0.63% चढ़ गया। जबकि निफ्टी आईटी और रियल्टी लाल निशान पर खुले। व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप100 0.45% बढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप100 में 0.4% की वृद्धि दिखी।