व्यापार
भारतीय करेंसी में आयी तेजी, डॉलर के मुकाबले इतना ऊपर चढ़ा रुपया.
15 Jan, 2024 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की तेजी के साथ खुला है। पिछले 9 कारोबारी सत्र से रुपया बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज रुपया 82.77 पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार में आई तेजी ने रुपया को बढ़त हासिल करने में मदद की है। पिछले हफ्ते भी बाजार उच्चतम स्तर पर खुला था। वहीं, आज भी बाजार रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है।
मजबूत हुआ रुपया
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में भारतीय करेंसी 82.82 पर खुली और शुरुआती कारोबार में ग्रीनबैक के मुकाबले 82.77 तक पहुंच गई। यह पिछले बंद से 18 पैसे की वृद्धि को दर्शाता है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को रुपया लगातार आठवें सत्र में मजबूत हुआ। यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की बढ़त के साथ 82.95 पर बंद हुआ।
सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के एमडी अमित पबारी ने कहा
सोमवार की अमेरिकी छुट्टी के परिणामस्वरूप व्यापारिक गतिविधि में कमी आने की संभावना है, जिससे बाजार में अस्थिरता कम हो सकती है। यह घटनाक्रम अवकाश व्यापार गतिविधि में कमी के बीच उभरते बाजार मुद्राओं के लिए सकारात्मक रुझान का संकेत देता है।
आपको बता दें कि मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के अवसर पर सोमवार को अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज बंद हैं।
डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?
दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 102.35 पर बना हुआ है। कच्चे तेल 78.54 डॉलर प्रति बैरल पर है।
नए ऊंचाई पर शेयर बाजार
आज सेंसेक्स 505.66 अंक या 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 73,074.11 पर खुला। वहीं, निफ्टी 135.80 अंक या 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,030.30 अंक पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को 40.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार खुदरा महंगाई दर दिसंबर में चार महीने के उच्चतम स्तर 5.69 प्रतिशत पर पहुंच गई। वहीं इंडस्ट्रियल ग्रोथ नवंबर में आठ महीने के निचले स्तर 2.4 प्रतिशत पर आ गया।
वायुसेना ने 60 हजार से अधिक कल-पुर्जों को देश में तैयार किया: चौधरी
15 Jan, 2024 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नागपुर । भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने कहा कि वायुसेना ने पिछले दो से तीन वर्षों में 60 हजार से अधिक कल-पुर्जों को देश में तैयार किया। उन्होंने कहा कि वायुसेना मरम्मत और रखरखाव गतिविधियों के लिए विदेशी ओईएम (मूल उपकरण निर्माताओं) पर भरोसा नहीं कर सकती है और इस देश में ही करना होगा।
चेन्नई तट के समीप बंगाल की खाड़ी में भारतीय वायु सेना के एक परिवहन विमान के मलबे का पता लगने के बारे में पूछने पर एयर चीफ मार्शल ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से इसमें इतना समय लग गया लेकिन आखिरकार हमें कम से कम गहरे समुद्र में अन्वेषण करने और समुद्र तल में इस तरह की चीजों का पता लगाने की तकनीक मिल गई। उन्होंने कहा, हम इसे सुविधाजनक बनाने और मलबा खोजने में सक्षम होने के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बहुत आभारी हैं। यह लंबे अरसे से लंबित दुर्घटना की जांच को समाप्त करेगा।
विप्रो के अजीम प्रेमजी ने कहा; 'नारायणमूर्ति को नौकरी नहीं देना मेरी सबसे बड़ी गलती' जानें किस्सा'
14 Jan, 2024 04:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आईटी की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के संस्थापक सदस्यों में से एक नारायणमूर्ति ने खुलासा किया है कि उन्होंने विप्रो में नौकरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली थी। नारायणमूर्ति ने कहा 'एक बार उन्हें आईटी कंपनी विप्रो में नौकरी देने से इनकार कर दिया गया था।' नारायणमूर्ति ने बताया कि 'इसके बाद ही उन्होंने खुद की कंपनी शुरू करने पर गंभीरता से विचार करना शुरू कर दिया था।' विप्रो के पूर्व चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने भी माना कि नारायणमूर्ति को नौकरी नहीं देना उनकी सबसे बड़ी गलतियों में से एक थी।
अजीम प्रेमजी ने भी मानी थी गलती
एक इंटरव्यू में नारायणमूर्ति ने बताया कि 'अजीम ने एक बार मुझसे कहा था कि मुझे नौकरी ना देना उनकी सबसे बड़ी गलतियों में से एक थी। अगर ऐसा ना हुआ होता तो विप्रो को कोई चुनौती देने वाला ही नहीं होता।' विप्रो और इंफोसिस दोनों भारत की दिग्गज आईटी कंपनियों में शुमार की जाती हैं और दोनों बेंगलूरू में बेस्ड हैं। विप्रो की शुरुआत अजीम प्रेमजी के पिता एमएच हशाम प्रेमजी ने दिसंबर 1945 में की थी। वहीं इंफोसिस की शुरुआत जुलाई 1981 में नारायणमूर्ति, नंदन नीलकेणी, क्रिस गोपालकृष्णन, एसडी शिबुलाल, के दिनेश, एनएस राघवन और अशोक अरोड़ा ने मिलकर की थी। इंफोसिस और विप्रो आज एक दूसरे की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी कंपनियां हैं और इंफोसिस ने मार्केट वैल्यूएशन के मामले में विप्रो को काफी पीछे छोड़ दिया है।
10 हजार रुपये से शुरू हुई थी इंफोसिस
इंफोसिस 10 हजार रुपये के निवेश से शुरू हुई थी, जो नारायणमूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने दिए थे। नारायणमूर्ति ने बीते दिनों माना था कि उन्होंने अपनी पत्नी को इंफोसिस में काम नहीं करने दिया और यह उनकी गलती रही क्योंकि सुधा मूर्ति हम सातों में सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी थीं। नारायणमूर्ति ने इंफोसिस से पहले सॉफ्ट्रोनिक्स नाम से एक और कंपनी की शुरुआत की थी, लेकिन वह असफल रही थी। इसके बाद उन्होंने पुणे में पाटनी कंप्यूटर में नौकरी की थी।
डीजीएफटी ने किया स्पष्ट: कुछ आईटी हार्डवेयर उत्पादों पर नहीं है कोई आयात प्रतिबंध
14 Jan, 2024 03:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसे कुछ आईटी हार्डवेयर उत्पादों पर कोई आयात प्रतिबंध नहीं है। सीमा शुल्क अधिकारियों और उद्योग को एक परिपत्र में, वाणिज्य मंत्रालय की शाखा विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने स्पष्ट किया है कि केवल लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर कंप्यूटर और सर्वर का आयात प्रतिबंधित है। इन वस्तुओं को वैध आयात प्राधिकरण के तहत अनुमति दी जाती है।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार की भाषा में, प्रत्येक उत्पाद को एचएसएन कोड या टैरिफ हेड के तहत वर्गीकृत किया जाता है। यह दुनियाभर में वस्तुओं के व्यवस्थित वर्गीकरण में मदद करता है। एचएस कोड 8471 में स्वचालित डेटा प्रोसेसिंग मशीनों और इकाइयों से संबंधित उत्पाद शामिल हैं। इसमें एक माउस, प्रिंटर, स्कैनर और सीडी ड्राइव मिलेंगे।
अगस्त 2023 में, सरकार ने कुछ आईटी हार्डवेयर सामानों पर प्रतिबंध लगाया। इसके बाद में घरेलू और विदेशी कंपनियों द्वारा अपनी चिंताओं को उजागर करने के बाद, पिछले साल अक्तूबर में, इसने लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात पर प्रतिबंधों को कम कर दिया। साथ ही आयातकों को मात्रा और मूल्य का विवरण देने पर केवल प्राधिकरण पर विदेशों से इन हार्डवेयर के शिपमेंट लाने की अनुमति दी।
बाल आधार क्या है ऐसे अपडेट करें बच्चे का बायोमैट्रिक डेटा, न करने पर ये है नुकसान
14 Jan, 2024 03:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने बाल आधार के लिए गाइडलाइन्स इशू की हैं।
नई गाइडलाइन्स के मुताबिक बाल आधार में बच्चे का बायोमैट्रिक डेटा अपडेट करवाना जरूरी है। बाल आधार के लिए जारी की गई गाइडलाइन्स को लेकर सरकार ने एक्स हैंडल पर पोस्ट भी शेयर किया है।
बाल आधार क्या होता है
सबसे पहले समझते हैं कि बाल आधार क्या है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड को बाल आधार कहा जाता है। बाल आधार नीले रंग का आधार कार्ड होता है, जो इसे दूसरे आधार कार्ड से अलग बनाता है।
बाल आधार में बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारियों को शामिल नहीं किया जाता है। हालांकि, बच्चा जब 5 साल का हो जाता है तब बायोमैट्रिक डिटेल को अपडेट किया जाता है।
अगर पांच साल के बच्चे का बायोमैट्रिक डेटा अपडेट न करवाया जाए तो आधार कार्ड इनवैलिड हो जाता है।
ऐसे अपडेट करें बच्चे का बायोमैट्रिक डेटा
बाल आधार बायोमेट्रिक जानकारी को अपडेट करने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने की जरूरत होती है। इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आधार केंद्र विजिट करने की जरूरत होती है।
इन दस्तावेजों में बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण और पते का प्रमाण शामिल होता है। इसी के साथ बच्चे के माता-पिता के आधार कार्ड की भी जरूरत होती है।
आधार केंद्र पर बच्चे का बायोमेट्रिक डेटा लिया जाएगा, जिसके बाद इस डेटा को बच्चे के आधार कार्ड में शामिल कर लिया जाता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना में बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार करेगी आपकी मदद, बिना गारंटी के मिलेगा 3 लाख रुपये का लोन
14 Jan, 2024 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
क्या आप जानते हैं भारत सरकार की ओर से भारतीय नागरिकों को 3 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के मुहैया करवाया जाता है।
दरअसल, देश के नागरिकों को उनके काम में आर्थिक मदद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च की है।
सरकार ने बीते साल विश्वकर्मा जयंती के मौके पर इस स्कीम को लॉन्च किया था। स्कीम में लोन की सुविधा के साथ-साथ आर्थिक मदद के साथ स्किल ट्रेनिंग स्किल ट्रेनिंग भी दी जाती है।
कौन ले सकता है लोन
अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में पहले चरण में 1 लाख और दूसरे चरण में बिजनेस बढ़ाने के लिए 2 लाख रुपये तक का लोन मिलता है।
योजना से जुड़ी जरूरी बातें
योजना का लाभ भारतीय नागरिकों को मिलेगा।
योजना का लाभ विश्वकर्मा तय किए गए 18 कामों में से किसी एक पर ही मिलेगा।
योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम होनी चाहिए।
मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
आवेदक को योजना में शामिल 140 जातियों में से किसी एक जाति का होना जरूरी होगा।
योजना के लिए ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर आना होगा।
अब PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana के लिए Apply Online पर क्लिक करना होगा।
अब PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जानकारी SMS से मिलेगी।
फॉर्म को पूरा भर कर दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
सारी जानकारियों को चेक कर सबमिट करना होगा।
कई टॉप क्रिप्टो एक्सचेंज की वेबसाइटें ब्लॉक, मनीलांड्रिंग कानूनों के उल्लंघन पर एक्सचेंजों को भेजा गया था नोटिस
14 Jan, 2024 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार ने बिनांस, कुकोइन, ओकेएक्स जैसे कुछ शीर्ष वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों की वेबसाइटों को भारत में ब्लाक कर दिया है। यह कदम सरकार द्वारा इन वेबसाइटों की ओर से देश के मनी लांड्रिग कानूनों का पालन नहीं करने के चलते 12 जनवरी को उठाया गया। इससे पहले इन क्रिप्टो एक्सचेंजों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था।
पहले ही भेजा गया था नोटिस
पिछले साल 28 दिसंबर को भारत में अवैध रूप से संचालन के लिए बिनांस, कुकोइन, हाउबी, क्रैकन, गेट आओ, बिट्ट्रेक्स, बिटस्टैंप, एमईएक्ससी ग्लोबल और बिटफिनेक्स को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इन कंपनियों को नोटिस थमाने की वजह थी कि ये कंपनियां पंजीकरण और स्थानीय कर नियमों का पालन करने में विफल रहीं।
इसके चलते वित्त मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को उनके यूआरएल को ब्लाक करने का निर्देश दिया। बिनांस के ग्राहक सहायता केंद्र ने भी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हम बिनांस सहित कई क्रिप्टो फर्मों की आइपी ब्लाक करने संबंधित उठाए गए कदम से परिचित हैं।
इन यूजर्स को करता है प्रभावित
यह केवल उन उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करता है जो भारत से इंडियन आइओएस ऐप स्टोर या बिनांस वेबसाइट तक पहुंचने का प्रयास करते हैं। मौजूदा उपयोगकर्ता जिनके पास पहले से ही बिनांस एप है, वे प्रभावित नहीं होंगे।
साथ ही इसमें कहा गया है कि हम स्थानीय नियमों और कानूनों का पालन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हम उपयोगकर्ता सुरक्षा और वेब-3 उद्योग के विकास को सुनिश्चित करने के लिए नियामकों के साथ निरंतर संचार बनाए रखने को समर्पित हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में एपल ने भी अपने एप स्टोर से बिनांस, कुकोइन समेत कई वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों को हटा दिया था।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आपके शहर में कीमत
14 Jan, 2024 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश की सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार यानी 14 जनवरी के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। आज भी तेल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। मालूम हो कि घरेलू बाजारों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट की जाती हैं।
चार महानगरों में पेट्रोल- डीजल के रेट्स
राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.46 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
अमेजन के 'ऑडिबल' में 5% कर्मचारियों की छंटनी, कंपनी के सीईओ बॉब कैरिगन ने नोटिस में कहा....
13 Jan, 2024 01:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेजन के स्वामित्व वाली ऑनलाइन ऑडियोबुक व पॉडकास्ट सेवा ‘ऑडिबल’ अपने लगभग 5% कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। यह इस सप्ताह ई-कॉमर्स दिग्गज के व्यवसायों की नौकरी में कटौती का तीसरा दौर है। कर्मचारियों को भेजे एक नोटिस में ऑडिबल के सीईओ बॉब कैरिगन ने कहा कि कंपनी अच्छी स्थिति में है, लेकिन चुनौतीपूर्ण हालात में है। छंटनी की संख्या नहीं बताई गई।
कैरिगन ने कहा, श्रेणी में सर्वोत्तम ऑडियो स्टोरीटेलिंग प्रदान करना जारी रखने के लिए हमें अब निकट भविष्य में अधिक सरल व कुशल बनना होगा। छंटनी की घोषणा इस हफ्ते अमेजन की प्राइम वीडियो और एमजीएम स्टूडियो इकाई में की गई अन्य घोषणाओं के बाद की गई।
गत छह माह में कोई हायरिंग नहीं
ऑडिबल की लिंक्डइन पोस्ट के मुताबिक, कंपनी ने पिछले 6 महीनों में कोई भी हायरिंग नहीं की है। छह माह में कंपनी का हेडकाउंट ग्रोथ 0% पर है। कंपनी ने इससे पहले भी दो अन्य साथी कंपनियों ‘एमजीएम स्टूडियो’ और ‘प्राइम वीडियो’ के लिए भी छंटनी का ऐलान किया जा चुका है।
डिस्कॉर्ड से 17% फ्लिपकार्ट से 7% छंटनी...
सोशल मीडिया कंपनी डिस्कॉर्ड ने भी कहा है कि वह अपने 17% कर्मियों को हटा रही है। इस दायरे में करीब 170 कर्मचारी आ सकते हैं। फ्लिपकार्ट ने हाल ही में करीब 1,500 कर्चचारियों की छंटनी की जो कुल कर्मियों की करीब 5-7% है। कंपनी मार्च-अपैल तक अपने कर्मचारियों का परफॉर्मेंस रिव्यू करेगी, जिसके बाद छंटनी होगी।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आपके शहर में कीमत
13 Jan, 2024 01:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
13 जनवरी यानी शनिवार को भारत के कुछ शहरों में पेट्रोल -डीजल के दाम कम हुए है। रोज की तरह आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को रिवाइज कर दिया गया है। महानगरों के साथ साथ देश के सभी छोटे बजे शहरों के आज के नए दाम सामने आ गए है।
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत पर सीधा असर क्रूड ऑयल की कीमतों के कारण पड़ता है। इसके अलावा देश की सरकारी तेल कंपनियों यानी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इनकी कीमतों पर टैक्स, वैट, कमीशन आदि लगाते हैं।
जैसा कि हम जानते हैं कि आज इनकी कीमत में कमी आई है। आइये जानें आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत कितनी है
चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत
राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
अन्य शहरो में पेट्रोल और डीजल की कीमत
नोएडा- पेट्रोल 96.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम- पेट्रोल 96.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु- पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद- पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
जयपुर- पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
पटना- पेट्रोल 107.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.09 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 96.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
स्पाइसजेट जल्द शुरू करेगी लक्षद्वीप और अयोध्या में सस्ती उड़ान सेवा
13 Jan, 2024 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । बजट एयरलाइन स्पाइसजेट जल्द ही लक्षद्वीप और अयोध्या में सस्ती उड़ान सेवा शुरु करने जा रही हैं। यह निर्णय कंपनी की सालाना आम बैठक में सीईओ अजय सिंह ने लिया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में भारत और मालदीव के रिश्तों में तल्खी बढ़ी है। ऐसे में देशभर के पर्यटक अब मालदीव के बजाय लक्षद्वीप जाना पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या के लिए भी उड़ानों की मांग बढ़ गई है। सस्ती हवाई सेवा देने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट के चेयरमैन और सीईओ अजय सिंह ने इन जगहों के लिए उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है। मिली जानकरी के मुताबिक अजय सिंह ने कहा कि उनकी लो कॉस्ट एयरलाइंस जल्द ही लक्षद्वीप आईलैंड के लिए फ्लाइट्स शुरू करने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या के लिए भी जल्द ही उड़ानें शुरू करने की बात कही है। यह सभी ऐलान एयरलाइंस की सालाना आम बैठक के दौरान किए गए हैं।
अजय सिंह ने कंपनी की बैठक में शेयरधारकों से कहा पिछले हफ्ते पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे और भारत और मालदीव के विवाद के बीच आईलैंड के लिए सर्च वॉल्यूम में कई गुना तक की बढ़त देखी जा रही है। ऐसे में सैलानियों के बीच लक्षद्वीप के लिए उड़ान की मांग को देखते हुए एयरलाइंस ने कनेक्टिविटी योजना के तहत अधिकार का इस्तेमाल करते हुए केंद्र शासित प्रदेश के लिए अपनी उड़ान शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने अयोध्या के लिए उड़ान के लिए मांग को देखते हुए यहां के लिए भी फ्लाइट ऑपरेशन को शुरू करने की बात कही है।
दरअसल पीएम मोदी के पिछले हफ्ते लक्षद्वीप दौरे के बाद से यह आईलैंड चर्चा में आ गया था। पीएम ने इस खूबसूरत द्वीप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
वार्षिक बैठक के दौरान लक्षद्वीप और अयोध्या के लिए फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने के साथ ही सीईओ ने शेयरधारकों को यह जानकारी दी है कि वह स्पाइसजेट की ग्रोथ के लिए 2,250 करोड़ रुपये के फंड को एयरलाइंस के विकास के लिए इस्तेमाल करेंगे। इस आर्थिक मदद से एयरलाइंस को मजबूत करने में मदद मिलेगी। यही वजह है कि इन दोनों जगहों पर सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी हो रही है।
मुकेश अंबानी फिर बने भारत के सबसे अमीर कारोबारी
13 Jan, 2024 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर भारत के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ 2.8 बिलियन डॉलर (करीब 23 हजार करोड़) बढक़र 101.8 बिलियन डॉलर (करीब 8.46 लाख करोड़) हो गई है। अंबानी जून 2022 के बाद पहली बार 100 बिलियन डॉलर क्लब में भी शामिल हो गए हैं।
अंबानी के पास रिलायंस इंडस्ट्री की 42 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एक सप्ताह पहले अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी नेटवर्थ के मामले में अंबानी को पीछे छोडक़र सबसे अमीर कारोबारी बने थे। तब वे ब्लूमबर्ग बिलेनियर लिस्ट में 8.12 लाख करोड़ की वेल्थ के साथ दुनिया में 12वें नंबर पर थे। अंबानी 8.07 लाख करोड़ के साथ 13वें नंबर पर थे।
इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 17.60 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं। उनके बाद 14.94 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और तीसरे नंबर पर एलवीएमएच के बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं। उनकी नेटवर्थ 13.62 लाख करोड़ रुपए है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 27 अक्टूबर को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढक़र 17,394 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,656 करोड़ था।
मध्यम और छोटी आभूषण कंपनियों के शेयरों में तेजी रही
12 Jan, 2024 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । बीएसई पर भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ उच्च स्तर पर मांग बढ़ने के कारण छोटी ज्वैलरी कंपनियों के शेयरों में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई। मोटिसन्स ज्वैलर्स, आरबीजेड ज्वैलर्स, सेंको गोल्ड और गोब्लिन इंडिया में 10 से 20 फीसदी तक की बढ़त देखी गई। सेंको गोल्ड को छोड़कर, अन्य तीन शेयरों ने बीएसई पर अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को पार कर लिया, जो मजबूत मांग को दर्शाता है क्योंकि इन शेयरों के लिए कोई विक्रेता नहीं देखा गया। सेंको गोल्ड अपने औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम में छह गुना से अधिक की वृद्धि के कारण 14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 840 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए अपने अब तक के सबसे ज्यादा राजस्व की सूचना दी। यह स्टॉक सभी क्षेत्रों और चैनलों में लगातार रुझान हासिल कर रहा है। इसने दिसंबर तिमाही में 24 फीसदी साल-दर-साल राजस्व वृद्धि और 9 महीने की अवधि में 26 फीसदी साल-दर-साल वृद्धि हासिल की। सोने की कीमतों में वृद्धि के बावजूद, कंपनी ने तीसरी तिमाही के दौरान सोने के जेवरों में 9 फीसदी और हीरे के जेवरों में लगभग 27 फीसदी की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की। 14 जुलाई, 2023 को शेयर बाजार में डेब्यू के बाद से सेनको गोल्ड का बाजार मूल्य 165 फीसदी बढ़ गया है, जो इसकी शुरुआती कीमत 317 रुपए प्रति शेयर से दोगुने से भी अधिक है। बीएसई पर आरबीजेड ज्वैलर्स के शेयर लगातार दूसरे दिन 20 फीसदी अपर सर्किट में रहे और 211.05 रुपए पर पहुंच गए। पिछले तीन दिनों में, स्टॉक में 51 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो 27 दिसंबर, 2023 को स्टॉक मार्केट में अपनी शुरुआत के बाद से 100 रुपए के अपने इश्यू मूल्य से दोगुने से भी अधिक है।
दिसंबर में चीन का निर्यात 2.3 प्रतिशत बढ़ा
12 Jan, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हांगकांग । चीन में लगातार दूसरे दिसंबर में महीने निर्यात में थोड़ी वृद्धि हुई, जो 2023 में असमान सुधार को रेखांकित करता है। सीमा शुल्क आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में निर्यात सालाना आधार पर 2.3 प्रतिशत बढ़कर 303.6 अरब डॉलर हो गया। यह इस बात का संकेत है कि साल की शुरुआत में महीनों की गिरावट के बाद मांग बढ़ी। आयात भी दिसंबर 2023 में सालाना आधार पर 0.2 प्रतिशत बढ़कर 228.2 अरब डॉलर हो गया। नवंबर में इसमें 0.6 प्रतिशत की से अधिक गिरावट आई थी। चीन दिसंबर में कुल व्यापार अधिशेष 75.3 अरब डॉलर रहा, जो नवंबर के 68.3 अरब डॉलर से 10.1 प्रतिशत अधिक है। उप निदेशक वांग लिंगजुन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निरंतर सुस्त बाहरी मांग अब भी निर्यात वृद्धि को रोकने का मुख्य कारक है। संरक्षणवाद और एकतरफावाद जैसे कारकों का भी निर्यात पर प्रभाव पड़ता है, जिससे अब भी कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो की ओर से हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार चीन में दिसंबर में उपभोक्ता कीमतों में 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। लगातार तीसरे महीने इसमें गिरावट दर्ज की गई। चीन का दिसंबर के लिए उत्पादक मूल्य सूचकांक में 2.7 प्रतिशत की गिरावट आई। यह उन कीमतों को मापता है जो कारखाने थोक विक्रेताओं से वसूलते हैं। इसमें लगातार 15वें महीने गिरावट आई है। जापान, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों, यूरोपीय संघ और अमेरिका के साथ व्यापार में इस वर्ष गिरावट आई। यूरोप और एशिया में फेडरल रिज़र्व तथा केंद्रीय बैंकों के मुद्रास्फीति को कम करने के लिए पिछले साल ब्याज दरें बढ़ाना शुरू करने के बाद से चीनी निर्यात की मांग कमजोर रही है। चीन का संपत्ति क्षेत्र अर्थव्यवस्था पर दबाव बना हुआ है, बिक्री में गिरावट आई है और डेवलपर्स भारी मात्रा में कर्ज चुकाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
जेएलआर ने अप्रैल-दिसंबर में रिकॉर्ड 3,582 गाड़ियां बेचीं
12 Jan, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। लक्जरी वाहन विनिर्माता जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में रिकॉर्ड 3,582 गाड़ियों की बिक्री की। कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में उसकी बिक्री सालाना आधार पर 93 प्रतिशत बढ़ी है। वाहन विनिर्माता ने कहा कि रेंज रोवर और डिफेंडर सालाना आधार पर 250 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सबसे आगे हैं। कुल ऑर्डर बुक में इनका योगदान 75 प्रतिशत से अधिक है।