व्यापार
स्पाइसजेट में एक यात्री शौचालय में फंसा रहा घंटो तक, बंगलूरू पहुंचने पर इंजीनियर ने खोला दरवाजा
17 Jan, 2024 02:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
16 जनवरी को मुंबई से बेंगलुरु जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में एक यात्री दुर्भाग्य से शौचालय के अंदर करीब एक घंटे तक फंसा रहा। उड़ान के दौरान दरवाजे के लॉक में खराबी आने के कारण यह स्थिति बनी। स्पाइसजेट ने बताया कि यात्रा के दौरान, हमारे चालक दल ने यात्री को सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया।
पीड़ित यात्री को किराया रिफंड करेगी विमानन कंपनी
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि बंगलूरू पहुंचने पर एक इंजीनियर ने शौचालय का दरवाजा खोला और यात्री को तत्काल चिकित्सा सहायता मुहैया कराई गई। स्पाइसजेट ने यह भी कहा है कि मुंबई से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट में करीब एक घंटे तक शौचालय के अंदर फंसे यात्री को पूरा रिफंड किया जा रहा है।
सदमे में आए यात्री को स्पाइसजेट के चालक दल ने ऐसे किया शांत
इस बीच, सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिसमें दावा किया गया है कि शौचालय में फंसे हुए यात्री सदमे की स्थिति में थे। यात्री को शांत करने के लिए, चालक दल ने कागज के एक टुकड़े पर एक नोट लिखा और उसे शौचालय के दरवाजे के नीचे खिसका दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नोट
नोट पर लिखा था, "सर, हमने दरवाज़ा खोलने की पूरी कोशिश की। हालांकि, हम नहीं खोल सके। आप घबराएं नहीं, हम कुछ ही मिनटों में उतर रहे हैं। इसलिए कृपया कमोड का ढक्कन बंद करके उस पर बैठ जाएं और अपने आप को सुरक्षित करें। मुख्य द्वार खुलते ही इंजीनियर आ जाएगा। यह नोट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।"
एलआईसी ने मार्केट कैप के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़ा पीछे, एलआईसी बनी देश की सबसे मूल्यवान पीयूएसयू
17 Jan, 2024 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर में बुधवार को सुबह के कारोबार में 2% से अधिक की वृद्धि हुई, जिससे इस सरकारी बीमा कंपनी का मार्केट कैप 5.8 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया। कंपनी के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 919.45 रुपये प्रति शेयर के भाव को छू गए।
एलआईसी ने मार्केट कैप के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में एलआईसी अब देश की सबसे मूल्यवान पीयूएसयू बन गई है। बीएसई पर एसबीआई के शेयर 1% की कमजोरी के साथ कारोबार करते दिखे। इसका मार्केट कैप लगभग 5.62 लाख करोड़ रुपये था। नवंबर की शुरुआत से एलआईसी के शेयर की कीमतों में 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।
बेनेली भारत में लांच करने जा रही है टोर्नेडो 400 स्पोर्ट्स बाइक
17 Jan, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । वाहन कंपनी बेनेली भारत में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक टोर्नेडो 400 लांच करने जा रही है। कंपनी ने इस बाइक को नवंबर 2023 में लाने का वादा किया था। लॉन्च के बाद ये बाइक बजाज डोमिनार और टीवीएस अपाचे 390 आरआर जैसी बाइक्स को टक्कर देगी। बताया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत करीब 3 से 4 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। अपकमिंग बेनेली टोर्नेडो 400 में 399सीसी का लिक्विड-कूल्ड वाला डीओएचसी, 8-वॉल्व, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जा सकता है, जो 46.6एचपी की अधिकतम पावर और 37एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन को स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, यह बाइक 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी। अपकमिंग बाइक में टियर ड्रॉप आकर का फ्यूल टैंक, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ एक अंडाकार एलईडी हेडलाइट, बड़े हैंडलबार, फ्रंट फेंडर और रिब्ड-पैटर्न की आरामदेह सीट मिल रही है।
कार खरीदी में दिल्ली से आगे निकला बेंगलूरु, 7.1 फीसदी की हुई बढ़ोतरी
17 Jan, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कार खरीदी के मामले में बेंगलूरूवासियों ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है। यहां पिछले साल की अपेक्षा कार खरीदी में 7.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि दिल्ली में यह 38.8 फीसदी नीचे गिरी है। इससे साफ जाहिर है कि दिल्ली की अपेक्षा बेंगलूरू में लोग ज्यादा कार खरीद रहे हैं। जानकार बता रहे हैं कि ब्लू चिप सिटी के नाम से मशहूर बेंगलूरु ने इस मामले में राजधानी दिल्ली को ऐसी मात दी है कि लोग चौंक गए हैं। गाड़ियों के शौकीन माने जाने वाले दिल्ली के लोग हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट के बाद सोच में पड़ गए हैं। दरअसल देश में प्राइवेट कारों की संख्या के मामले में बेंगलूरु ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है। सरकार की ओर से जारी दिल्ली स्टैटिक्स हैंडबुक 2023 के अनुसार 31 मार्च 2023 तक दिल्ली में रजिस्टर्ड प्राइवेट कारों की संख्या 20.71 लाख थी। 2021 के बाद से इसमें करीब 38.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कर्नाटक परिवहन विभाग के आंकड़ों को देखें तो बेंगलूरू में इस दौरान रजिस्टर्ड कारों की संख्या 22.33 लाख थी। इसमें 2021 के मुकाबेले 7.1 प्रतिशत की दर से तेजी देखी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में वाहनों की गिरती संख्या के पीछे दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए अक्टूबर 2010 में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध का रहा है। पिछले साल मार्च में जारी दिल्ली सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 में कहा गया है कि वर्ष 2021-22 की अवधि के दौरान, दिल्ली में प्रति हजार जनसंख्या पर वाहनों की संख्या 472 थी। 2020-21 में यह संख्या 655 थी। गिरावट की वजह डीजल और पेट्रोल वाहनों की स्क्रैपिंग नीति थी। 2022 में दिल्ली में सड़क पर मोटर वाहनों की कुल संख्या 79.18 लाख थी, जो 35.38 प्रतिशत की कमी दर्शाती है क्योंकि दिल्ली सरकार ने 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
भारतीय करेंसी में आयी गिरावट, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे गिरा रुपया
16 Jan, 2024 05:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज भारतीय करेंसी गिरावट के साथ बंद हुआ है। इस गिरावट की मुख्य वजह शेयर बाजार है। दरअसल, आज बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बाजार में आई इस गिरावट ने भारतीय करेंसी पर भी असर डाला है।
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे गिरकर खुला था। इस गिरावट को जारी रखते हुए डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे गिरकर बंद हुआ।
फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की अस्थिर कीमतों का घरेलू मुद्रा पर असर पड़ा। इसके अलावा डॉलर में आई तेजी और शेयर बाजार में आई गिरावट ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।
डॉलर और रुपये के बीच कारोबार
इंडरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया आज 82.95 पर खुली और इंट्रा-डे के दौरान ग्रीनबैक के मुकाबले 82.92 से 83.09 के दायरे में कारोबार किया। अंततः डॉलर के मुकाबले 83.09 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 23 पैसे की गिरावट को दिखाता है।
सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 82.86 पर बंद हुआ।
डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?
दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 102.95 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 0.67 प्रतिशत बढ़कर 78.67 डॉलर प्रति बैरल पर है।
भारतीय शेयर बाजार मे कैसा रहा कारोबार?
आज शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिला है। बीते दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। आज बीएसई सेंसेक्स 199.17 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 73,128.77 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 65.15 अंक यानी 0.29 प्रतिशत गिरकर 22,032.30 अंक पर पहुंच गया।
एफआईआई की ओर से बुधवार को शेयर बाजार में 1,085.72 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
अर्थव्यवस्था पर देशों में निवशकों को बढ़िया मौके मुहैया करा रहा भारत
16 Jan, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एशियाई देशों में भारत में सबसे अच्छी घरेलू मांग बनी रहेगी क्योंकि निवेशकों में इसे लेकर रुचि बनीं हुई है। मॉर्गन स्टेनली ने एक रिपोर्ट में कहा कि निवेशक विशेष रूप से विकास की स्थिरता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि मूल्यांकन और नए निवेश को सही ठहराने के लिए उच्च चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि की आवश्यकता होगी।
मॉर्गन स्टेनली ने भारत में घरेलू मांग बने रहने के कारण भी बताए हैं।
वैश्विक निवेशक बैंक मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि भारत की नॉमिनल जीडीपी वृद्धि 2023 के 9.2 प्रतिशत की तुलना में 11.6 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। यह लगातार तीसरा वर्ष होगा जब नॉमिनल जीडीपी वृद्धि एशिया में सबसे मजबूत होगी। मॉर्गन स्टेनली के अनुसार एशियाई और वैश्विक विकास में भारत का योगदान क्रमशः 30 प्रतिशत और 17 प्रतिशत हो जाएगा, जो 2023 के 28 प्रतिशत और 16 प्रतिशत से अधिक है।
मध्यम अवधि में, वैश्विक निवेश बैंक की मुख्य भारतीय अर्थशास्त्री उपासना छाचर ने अनुमान लगाया है कि वित्तीय वर्ष 2031-32 तक भी वास्तविक जीडीपी वृद्धि औसतन 6.3 प्रतिशत होगी। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि भारत में उपभोग में सुधार के संकेत दिख रहे हैं और यह अपेक्षाकृत कम तथा मध्यम आय वर्ग में फैल रहा है।
चेतन अह्या, डेरिक वाई काम, किउशा पेंग, जोनाथन चेउंग द्वारा लिखित 'द व्यूपॉइंट: इंडिया- एड्रेसिंग द डिबेट विद इन्वेस्टर्स' शीर्षक वाली रिपोर्ट में ये बातें कही गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ता क्षेत्र में भी विकास हुआ है। छोटी कंपनियों के नए उत्पादों और नवाचार में वृद्धि हुई है। छोटी कंपनियों के उत्पाद बड़ी कंपनियों के उत्पादों की जगह लेने में सफल हो रहे हैं।
भारत में पूंजीगत व्यय पर जीडीपी अनुपात में निवेश में निरंतर वृद्धि हो सकती है। यह वित्तीय वर्ष 2022-23 के 31.2 प्रतिशत से बढ़कर 2024-25 में 33.5 प्रतिशत और 2026-27 तक 36 प्रतिशत हो जाएगा।
वैश्विक एफडीआई प्रवाह में भारत की हिस्सेदारी 2017 से बढ़ी है और कॉरपोरेट क्षेत्र से आने वाली घोषणाओं के आधार पर, आपूर्ति शृंखला विविधीकरण प्रयासों से होने वाले लाभ पाइपलाइन में हैं और आने वाले 2-3 वर्षों में ये अमल में आएंगे।
DGCA ने जारी की रिपोर्ट: हवाई सफर में परेशान यात्रियों ने इन एयरलाइन के खिलाफ दर्ज की शिकायत
16 Jan, 2024 03:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बढ़ती ठंड और कोहरे की वजह से कई फ्लाइट देर से उड़ान भर रही है। इसको लेकर सोमवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एक रिपोर्ट जारी की है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर 2023 के दौरान डोमेस्टिक फ्लाइट के 712 यात्री ने शिकायत दर्ज की है। इन शिकायतों में यात्रियों में फ्लाइट की समस्या के साथ रिफंड को लेकर भी अपनी परेशानी बताई है।
डीजीसीए ने सोमवार को दिसंबर की एयर ट्रैफिक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर 2023 के दौरान कुल 712 पैसेंजर-रिलेटिड शिकायत दर्ज हुई है। दिसंबर 2023 में प्रति 10,000 यात्रियों पर शिकायतों की संख्या लगभग 0.52 रही है।
यात्रियों ने लेट फ्लाइट को लेकर शिकायत दर्ज की है। एयरलाइंस को मिली 721 शिकायतों में से 705 का समाधान हो गया है।
विमानन नियामक डीजीसीए के अनुसार टोटल 61.8 प्रतिशत शिकायतें उड़ान संबंधी समस्याओं के बारे में थीं। वहीं, 12.8 फीसदी शिकायतें रिफंड से संबंधित थीं। बैगेज रिलेटिड दिक्कतें महज 11.9 फीसदी रहीं।
डीजीसीए ने कहा कि रिफंड से संबंधित शिकायतों में सुधार देखने को मिला है। वैसे दिसंबर में फ्लाइट रिलेटिड शिकायतें 39.4 प्रतिशत से बढ़कर 61.8 प्रतिशत हो गई हैं। वहीं, नवंबर में रिफंड से जुड़ी 14.8 फीसदी शिकायतें थीं जो दिसंबर में घटकर 12.8 फीसदी रह गई।
इसी तरह कर्मचारियों के व्यवहार से संबंधित शिकायतें नवंबर में 3 प्रतिशत थीं जो दिसंबर में 3.4 प्रतिशत हो गई हैं।
इस एयरलाइन के खिलाफ दर्ज हुई ज्यादा शिकायत
डीजीसीए की रिपोर्ट बताया गया है कि सबसे ज्यादा शिकायतें स्पाइसजेट के खिलाफ दर्ज हुई है। Spicejet के खिलाफ 422 शिकायत दर्ज हुई। इसके बाद एयर इंडिया के खिलाफ 68 और इंडिगो के नाम पर 65 शिकायत दर्ज हुई । टोटल 347 शिकायतों में से 7 शिकायतों को छोड़कर सभी का समाधान हो गया है।
स्टार एयर और एलायंस एयर () के पास तीन-तीन और एयर इंडिया के पास एक शिकायत पेंडिंग हैं।
फ्लाइट के लेट होने पर क्या है डीजीसीए के नियम
अगर फ्लाइट में देरी होती है तो डीजीसीए ने एयरलाइन्स के लिए कुछ नियम बनाए हैं। यह नियम यात्रियों को सहूलियत देने के लिए बनाए गए हैं।
फ्लाइट के लेट होने पर एयरलाइन यात्रियों को खाना-पीना मुहैया कराएगा।
वहीं, अगर फ्लाइट 6 घंटे से ज्यादा डिले होती है तब एयरलाइन पैसेंजर को 24 घंटे पहले सूचित करेगा। इस स्थिति में पैसेंजर पूरा रिफंड या दूसरे फ्लाइट में सीट के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकता है।
अगर कोई फ्लाइट 6 घंटे से ज्यादा लेट है और वो रात 8 बजे से सुबह 3 बजे के बीच उड़ान भरने वाली है तब एयरलाइन पैसेंजर के ठहरने की मुफ्त व्यवस्था करेगा।
वहीं, 24 घंटे से ज्यादा लेट फ्लाइट के लिए भी एयरलाइन पैसेंजर के ठहरने की मुफ्त व्यवस्था देगा।
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड के शेयर की स्टॉक मार्केट में हुए एंट्री, इतने का हुआ निवेशकों को फायदा
16 Jan, 2024 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने से पहले कंपनी निवेशकों के लिए अपना आईपीओ खोलती है। पिछले हफ्ते ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड ने अपना आईपीओ लॉन्च किया था। कंपनी के आईपीओ में निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है। आज कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर सूचीबद्ध हुए हैं।
कंपनी के शेयर 12 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई है। कंपनी के शेयर का निर्गम मूल्य 331 रुपये था। लिस्टिंग के बाद कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। बीएसई पर स्टॉक इश्यू प्राइस से 12.38 फीसदी ऊपर 372 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अब यह 27.68 फीसदी उछलकर 422.65 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर इसने 11.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 370 रुपये पर कारोबार शुरू किया।
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ
कंपनी के आईपीओ पर निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला है। गुरुवार को कंपनी का आईपीओ बंद हो गया था। आईपीओ के आखिरी दिन कंपनी का आईपीओ 38.53 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने इस आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी जारी किया।
कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 315-331 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी आईपीओ से जुटाए राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (सीएनसी) मशीनों का निर्माता है। इसके कस्टमर इसरो, ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम लिमिटेड, टर्किश एयरोस्पेस, एमबीडीए, यूनिपार्ट्स इंडिया, टाटा एडवांस्ड सिस्टम, टाटा सिकोरस्की एयरोस्पेस, भारत फोर्ज, कल्याणी टेक्नोफोर्ज और बॉश लिमिटेड हैं।
दावोस में विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक बैठक के दौरान; महिला लीडरशिप लाउंज किया गया लॉन्च, स्मृति ईरानी सहित ये रहे मौजूद
16 Jan, 2024 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दावोस में 2024 विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और स्मृति ईरानी ने WE-LEAD नामक महिला लीडरशिप लाउंज लॉन्च किया। यह घोषणा करते हुए सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय मंत्री पुरी ने उद्घाटन के लिए स्मृति ईरानी और उद्योग जगत के अन्य लीडर्स के साथ शामिल होने पर खुशी व्यक्त की।
मंत्री पुरी ने एक्स पर पोस्ट किया, "दावोस 2024 में वी लीड लाउंज के लॉन्च पर उद्योग जगत के लीडर्स और मेरी सहयोगी स्मृति ईरानी के साथ शामिल होकर खुशी हुई। लाउंज अर्थव्यवस्थाओं में महिलाओं की भूमिका को प्रदर्शित करता है और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास में अवसरों पर व्यापक चर्चा करने का मंच प्रदान करता है। WE-LEAD लाउंज महिलाओं के नेतृत्व को समर्पित भारत की पहली पहल है, जो विश्व स्तर पर अर्थव्यवस्थाओं में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देता है।"
स्मृति ईरानी ने भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर इस पहल के महत्व के बारे में जानकारी दी। स्मृति जेड ईरानी ने ट्वीट किया, "दावोस में #WEF2024 में सम्मानित सहयोगी हरदीप सिंह पुरी के साथ ग्राउंडब्रेकिंग वी-लीड: वीमेन लीडरशिप लाउंज के उद्घाटन की घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह अग्रणी पहल, भारत का पहला महिला लीडरशिप लाउंज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से समर्थित महिला-नेतृत्व वाले विकास के दृष्टिकोण पर आधारित है। सीआईआई के सहयोग से महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से संचालित और गेट्स फाउंडेशन की ओर से समर्थित यह लाउंज महिलाओं द्वारा प्रेरित विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"
विश्व आर्थिक मंच में पांच दिवसीय आयोजन के दौरान, डब्ल्यूई-लीड लाउंज व्यावहारिक सत्रों की मेजबानी करेगा, जहां वैश्विक नेता, राजनेता, विकास संस्थान, उद्योग जगत के दिग्गज, थिंक टैंक और मीडिया के दिग्गज प्रभावशाली चर्चाओं में शामिल होंगे। ये सभी एक ऐसे भविष्य की कल्पना करेंगे जहां महिलाएं नेतृत्व करेंगी, प्रेरित करेंगी और वैश्विक आर्थिक उन्नति को प्रेरित करेंगी।
महिला नेतृत्व लाउंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से समर्थित महिला-नेतृत्व विकास के दृष्टिकोण का हिस्सा है। WE-LEAD लाउंज का उद्घाटन लैंगिक समावेशिता पर भारत के प्रगतिशील रुख का एक वसीयतनामा है और यह महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक परिदृश्य को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएगा।
विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण से जुड़ी खबर आई सामने, सरकार ने उठाया ये कदम
16 Jan, 2024 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ब्रिटेन से देश के आर्थिक भगोड़ों के प्रत्यर्पण से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि ब्रिटेन से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए एक टीम वहां जा रही है। इस टीम में सीबीआई, ईडी और एनआईए के सदस्य शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार रक्षा डीलर संजय भंडारी, हीरा कारोबारी नीरव मोदी और किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमोटर विजय माल्या समेत भारत के सर्वाधिक वांछित भगोड़ों के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के संबंधित अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय दल जल्द ही ब्रिटेन जाएगा।
खाड़ी में अपना परिचालन बढ़ाएगी फर्स्टक्राइ
15 Jan, 2024 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । बच्चों के उत्पाद वाले ब्रांड फर्स्टक्राइ की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्युशंस की सऊदी अरब में अपना परिचालन बढ़ाने पर विचार कर रही है, जहां शिशु देखभाल उत्पादों पर औसत खर्च भारत के मुकाबले करीब 8 गुना है। सॉफ्टबैंक समर्थित फर्म ने दिसंबर में विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया था और वह आईपीओ से मिलने वाले 155 करोड़ रुपये का उपयोग खाड़ी देश में परिचालन के विस्तार पर करेगी, जहां पहले से ही वह अग्रणी कंपनी है। डीआरएचपी के मुताबिक फर्स्टक्राइ की योजना सऊदी में 12 नए स्टोर खोलने पर 73 करोड़ रुपये के निवेश की है। साथ ही वह 2.5 लाख वर्गफुट का गोदाम बनाने पर 83 करोड़ रुपये लगाएगी, जिससे कंपनी को वितरण में मजबूती लाने और वहां ऑफलाइन मौजूदगी में विस्तार करने में मदद मिलेगी। भारत में फर्स्टक्राइ 936 खुदरा स्टोर का परिचालन करती है, जिसे 80 गोदामों और स्टॉकिस्टों से मदद मिलती है। कंपनी बच्चों के उत्पादों के लिए सबसे बड़ा मल्टी चैनल रिटेलिंग प्लेटफॉर्म है। सऊदी अरब में चाइल्डकेयर प्रॉडक्ट्स पर खर्च करीब 60,000 रुपये होता है जबकि भारत में करीब 8,000 रुपये। सऊदी अरब में जन्म की उच्च दर 17.5 प्रति हजार साल 2021 में थी, जो भारत में 16.4 और चीन में 7.5 है। खाड़ी सहयोग परिषद के क्षेत्र में सऊदी अरब सबसे बड़ा चाइल्डकेयर प्रॉडक्ट मार्केट है, जो साल 2022 में अनुमानित तौर पर 49,400 करोड़ रुपये का था। अनुमान है कि यह साल 2027 तक सालाना 4 फीसदी की रफ्तार से बढ़कर 59 से 63 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। यह बढ़त ई-कॉमर्स के प्रसार में इजाफा, रोजगार की उच्च दर, बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर माता-पिता की बढ़ती जागरूकता और व्यापक विकल्प की उपलब्धता के चलते हुई है।
लैपटॉप, टैबलेट आयात पर आंकड़ों के आकलन के बाद निर्णय लेगी सरकार: अधिकारी
15 Jan, 2024 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सरकार आयात के आंकड़ों का आकलन करने के बाद लैपटॉप और टैबलेट जैसे कुछ आईटी हार्डवेयर उत्पादों पर मौजूदा आयात प्रबंधन प्रणाली को लेकर सितंबर में निर्णय लेगी। भारत ने पिछले साल अक्टूबर में एक आयात प्रबंधन प्रणाली लागू की थी। इसके तहत इन उत्पादों के आयातकों को सरकार से मंजूरी लेनी होगी। इस प्रणाली का उद्देश्य बाजार की आपूर्ति को नुकसान पहुंचाए बिना या बोझिल लाइसेंसिंग व्यवस्था बनाए बिना देश में लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर के आयात की निगरानी करना है। आयातकों को कई अधिकृत मंजूरियों के लिए आवेदन करने की अनुमति है और ये मंजूरियां 30 सितंबर, 2024 तक वैध होंगी। ये मंजूरियां उन्हें अगले साल सितंबर तक आयात के लिए किसी भी संख्या में खेप के लिए जारी की जाएंगी। सितंबर, 2024 के बाद के परिदृश्य पर अधिकारी ने कहा कि हम आयात की निगरानी कर रहे हैं, हम आंकड़े देख रहे हैं। इसलिए जो भी आंकड़े आएंगे, आगे के कदम उसी के आधार पर होंगे। सरकार ने एक नवंबर, 2023 को एप्पल, डेल और लेनोवो सहित कुल 111 आवेदनों में से 110 को मंजूरी दे दी, जिन्होंने नई प्रणाली के कार्यान्वयन के पहले दिन लगभग 10 अरब डॉलर के इन आईटी हार्डवेयर उत्पादों के आयात की अनुमति मांगी थी। अधिकारी ने कहा कि सरकार पहले ही सालाना आयात से अधिक आयात की अनुमति दे चुकी है। तो कौन सी कंपनियां हैं, किस तरह की आपूर्ति आ रही है, निर्णय लेने से पहले इस पर गौर करना होगा। भारत इन वस्तुओं के घरेलू विनिर्माण को भी बढ़ावा दे रहा है और बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना शुरू करने जैसे कई कदम उठाए गए हैं।
एआई के सही इस्तेमाल से नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं: नादिर गोदरेज
15 Jan, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दावोस । उद्योगपति नादिर गोदरेज ने कहा कि भारत में विनिर्माण, स्वास्थ्य सेवा तथा अन्य क्षेत्र कृत्रिम मेधा (एआई) के सही इस्तेमाल से नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे गोदरेज ने कहा कि भारत अपने नेट जीरो लक्ष्यों को समय सीमा से पहले हासिल कर सकता है क्योंकि देश जलवायु संबंधी मामलों पर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। नेट जीरो का अर्थ है कि कोई देश वातावरण में कार्बन आधारित ग्रीनहाउस गैसों का जितना उत्सर्जन कर रहा है, उतना ही उसे सोख तथा हटा भी रहा है। यानी उसकी तरफ से वातावरण में ग्रीन हाउस गैसों का योगदान न के बराबर हो। गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नादिर गोदरेज ने कहा कि एआई में प्रक्रियाओं को सर्वोत्तम बनाकर विभिन्न क्षेत्रों की मदद करने की काफी क्षमता है। इसे विघटनकारी के बजाय एक सुविधा प्रदाता के रूप में देखा जाना चाहिए। जलवायु परिवर्तन, संघर्ष, भू-राजनीतिक तथा भू-आर्थिक चिंताएं और एआई द्वारा उत्पन्न अवसर तथा खतरे सोमवार से शुरू पांच दिवसीय डब्ल्यूईएफ वार्षिक बैठक में चर्चा के प्रमुख विषयों में से हैं। गोदरेज ने कहा कि बैठक में जलवायु परिवर्तन, वैश्विक आर्थिक चिंताओं और संघर्ष आदि पर समाधान सामने आने की उम्मीद है।
दिसंबर में थोक मुद्रास्फीति बढ़कर 0.73 प्रतिशत पर
15 Jan, 2024 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । खाद्य पदार्थों, खासकर सब्जियों तथा दालों की कीमतों में तेज उछाल से थोक मुद्रास्फीति दिसंबर में बढ़कर 0.73 प्रतिशत हो गई। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल से अक्टूबर तक लगातार शून्य से नीचे बनी हुई थी। नवंबर में यह 0.26 प्रतिशत थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार वस्तुओं, मशीनरी तथा उपकरण, विनिर्माण, परिवहन अन्य उपकरण तथा कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक तथा ऑप्टिकल उत्पादों आदि की कीमतों में वृद्धि दिसंबर 2023 में थोक मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी का कारण रही। खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति दिसंबर में बढ़कर 9.38 प्रतिशत रही, जो नवंबर में 8.18 प्रतिशत थी। दिसंबर में सब्जियों की महंगाई दर 26.30 प्रतिशत, जबकि दालों की महंगाई दर 19.60 प्रतिशत थी। पिछले सप्ताह जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिसंबर के लिए खुदरा या उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर चार महीने के उच्चतम 5.69 प्रतिशत पर पहुंच गई। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले महीने अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति में ब्याज दरों को स्थिर रखा था। साथ ही नवंबर और दिसंबर में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ने के जोखिमों को चिह्नित किया था।
साइबर फ्रॉड की संख्या में आयी तेजी, आप 1930 पर कॉल करके कर सकते है शिकायत दर्ज
15 Jan, 2024 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साइबर क्राइम दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन कई लोग इसका शिकार होते हैं। हैकर्स पलक झपकते ही लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं।
गृह मंत्रालय ने लोगों को राहत देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर शिकायत करने के बाद आपको अपने साथ हुए फ्रॉड की जानकारी देनी होगी। जिसके बाद साइबर क्राइम सेल इस पर कार्रवाई करेगा।
हेल्पलाइन नंबर
अगर पिछले दिनों में आप भी किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड के शिकार हुए हैं तो आप आसानी से इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। कई बार अनजान लिंक पर क्लिक करते ही हम फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा यूपीआई लिंक पर क्लिक करने से भी हैकर्स बैंक अकाउंट हैक कर देते हैं।
गृह मंत्रालय ने 1930 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह नेशनल साइबरक्राइम हेल्पलाइन नंबर है। इस पर आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम, मर्चेंट का नाम (जिसके अकाउंट में राशि डेबिट हुई) आदि जानकारी देनी होगी।
अगर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिये फ्रॉड होता है तब आपको कार्ड नंबर, ट्राजेक्शन का स्क्रीन शॉट या फिर फ्रॉड से जुड़े कोई भी डॉक्यूमेंट देना होगा। यह सब जानकारी देने के बाद आपके फोन और ई-मेल के सिस्टम में एक लॉग-इन आईडी या रिसिप्ट नंबर आएगा। शिकायत दर्ज होने के बाद इस पर कार्रवाई शुरू हो जाती है।
अभी तक करोड़ो लोगों को इस हेल्पलाइन के जरिये उनकी राशि वापस मिली है। आपको बता दें कि इस नंबर पर आपसे बैंक से जुड़ी कोई भी पर्सनल जानकारी नहीं मांगी जाती है।
साइबर फ्रॉड से कैसे बचें
आप को कभी भी अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स हर शॉपिंग वेबसाइट पर नहीं देना चाहिए। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं तो आप सभी वेबसाइट पर एक कार्ड डिटेल्स दें।
आपको समय-समय पर अपना पासवर्ड बदल देना चाहिए। इसके अलावा आप यूनिक पासवर्ड सेट करें। एक यूनिक पासवर्ड आपके अकाउंट को ज्यादा सिक्योर करता है।
कस्टमर केयर के नाम से कोई भी कॉल आता है तो आपको उन्हें कभी भी ओटीपी, बैंक अकाउंट, डेबिट क्रेडिट कार्ड जैसी कोई जानकारी नहीं देनी चाहिए। यह फ्रॉड कॉल्स भी हो सकता है।
आप कभी भी अपने कार्ड का पिन, ओटीपी किसी को शेयर ना करें। कई बार लोग अपने पिन शेयर करते हैं जिसके बाद उनके साथ फ्रॉड हो जाता है।
फोन पर कई तरह के अनजान लिंक के मैसेज आते हैं। आपको कभी भी उन लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। यह फिशिंग लिंक भी हो सकता है।
यूपीआई ऐप्स पर आपको सभी अकाउंट लिंक नहीं करना चाहिए। आप एक ही अकाउंट लिंक करें और उसमें एक निश्चित राशि रखें। अगर आप सभी अकाउंट की डिटेल्स यूपीआई ऐप्स में देते हैं तो यह फ्रॉड की संभावना को बढ़ा सकता है।