व्यापार
जेन एआई को राजस्व बढ़ाने के अवसर के तौर पर देख रहे कारोबारी
19 Jan, 2024 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारतरीय कारोबारी दिग्गज आर्टिफिशल इंटेलीजेंस और जेनरेटिव एआई का महत्त्व को समझने लगे हैं। यही वजह है कि वे इन्हें एक अवसर के तौर पर देख रहे हैं। एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार 90 प्रतिशत भारतीय कारोबारी दिग्गजों ने अगले 12 से 18 महीनों में इन तकनीक में ज्यादा निवेश करने की योजना बनाई है। इसमें, भारत में 58 प्रतिशत कारोबारियों का कहना है कि वे जेन एआई को राजस्व और नवाचार बढ़ाने के अवसर के तौर पर देख रहे हैं। कैपिजेमिनाई ने भारत समेत 15 देशों के 2,000 संगठनों के कारोबारी दिग्गजों और विभिन्न क्षेत्रों का सर्वे किया, जिनमें वाहन, उपभोक्ता उत्पाद, बैंकिंग और पूंजी बाजार, जीवन विज्ञान, दूरसंचार, मीडिया, हाई-टेक, विनिर्माण और ऊर्जा मुख्य रूप से शामिल हैं।सर्वे में शामिल 53 प्रतिशत भारतीय कारोबारी दिग्गज अपने संस्थान के लिए संभावनाओं को लेकर आशान्वित हैं। वैश्विक तौर पर 56 प्रतिशत का मानना है कि अपने संगठन के भविष्य को लेकर उनकी उम्मीदों में बदलाव आया है।
भारत में 82 प्रतिशत व्यापार प्रमुख 2024 में डिजिटल टूल्स और तकनीकों में निवेश बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। सर्वे में शामिल 90 प्रतिशत उद्यमियों ने एआई और जेन एआई में ज्यादा निवेश की योजना बनाई है, 92 प्रतिशत ने क्लाउड, 73 ने साइबर सुरक्षा और 71 प्रतिशत ने डिजिटल में निवेश की योजना तैयार की है।50 प्रतिशत भारतीय दिग्गजों का मानना है कि बिजनेस वृद्धि में साइबर सुरक्षा मुख्य जोखिम है, जबकि वैश्विक तौर पर 61 प्रतिशत लोगों का ऐसा मानना है। 37 प्रतिशत भारतीय व्यापार दिग्गजों और 48 प्रतिशत वैश्विक प्रमुखों का मानना है कि तापमान परिवर्तन भविष्य में परिचालन को प्रभावित करने वाला मुख्य कारक होगा।
वैश्विक रूप से व्यवसाय दिग्गज आपूर्ति श्रृंखला को अभी भी जोखिम वाला क्षेत्र मानते हैं, जबकि भारत में 47 प्रतिशत कारोबार दिग्गजों का मानना है कि नकदी और वित्तीय स्थिति का ज्यादा जोखिम है, वहीं इनमें से 33 प्रतिशत का कहना है कि ब्रांड साख भारत में ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।सर्वे में शामिल भारतीय व्यापार प्रमुखों के अनुसार उन्होंने ग्राहक अनुभव जैसे क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने की योजना बनाई है, जिसमें 67 प्रतिशत का इजाफा होने का अनुमान है। वहीं इंजीनियरिंग/आरऐंडडी/ उत्पाद या सेवा नवाचार में 61 प्रतिशत वृद्धि, प्रतिभा और कौशल में 53 प्रतिशत और सस्टेनेबिलिटी में 51 प्रतिशत निवेश वृद्धि का अनुमान जताया गया है।
लॉन्च हुआ टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन, 10.99 लाख रुपये है कीमत
19 Jan, 2024 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । इंलेक्ट्रिक कार टाटा पंच ईवी भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये रखी गई है। जो कि 14.49 लाख रुपये तक एक्स शोरूम रहेगी। इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी और इच्छुक ग्राहक 21,000 देकर इसे बुक कर सकते हैं। इस गाड़ी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 से होगा। इस गाड़ी को 5 वेरिएंट- स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस में निकाला गया है। इसके अलावा इसमें 5 ड्यूल-टोन और 4 मोनो-टोन रंगों का विकल्प भ्ज्ञी उपलब्ध है। टाटा पंच ईवी में दो बैटरी पैक दिए गए है, जिसमें पहला 25 किलोवॉट/हॉवर और दूसरा 35 किलोवॉट/हॉवर बैटरी पैक है, जो क्रमशः 315 किलोमीटर प्रति चार्ज और 421 किलोमीटर प्रति चार्ज का रेंज देने में सक्षम हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में एक 3.3 किलोवॉट/हॉवर वॉल बॉक्स चार्जर और एक 7.2 मिलोवॉट फास्ट चार्जर का विकल्प मिलता है। इसे 50 मिलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके 56 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। टाटा पंच ईवी का मिड रेंज 80 बीएचपी की पावर और 114 एनएम की पीक टॉर्क देता है। वहीं लॉन्ग रेंज 120 बीएचपी और 190 एनएम की टॉर्क प्रदान करता है। ये इलेक्ट्रिक कार मात्र 9.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी/हॉवर की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 140 किमी/हॉवर है।
अन्य एसेसरीज की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टाटा लोगो के साथ ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर दिय गया है, जबकि 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट और ईएससी जैसे फीचर्स भी महत्वपूर्ण हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नियम हुए सख्त, एक छोटी सी भूल पड़ेगी महंगी
19 Jan, 2024 01:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिल रहा है। नवंबर महीने में सरकार ने इस योजना की 15वीं किस्त जारी की थी।
अब किसान इस योजना की 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले महीने तक इसकी 16वीं किस्त जारी हो सकती है।
सरकार ने इस स्कीम के नियमों को सख्त कर दिया है। अब ऐसे में कई किसानों को इस योजना की किस्त की राशि वापस करनी पड़ रही है। चलिए, आज हम आपको इस स्कीम के नियमों के बारे में बताते हैं।
दरअसल, कई किसान इस स्कीम के पात्र नहीं थे परंतु वह फर्जीवाड़ा करके इस योजना का लाभ उठा रहे थे। जिसकी वजह से सरकार ने इस स्कीम के नियमों को सख्त कर दिया।
पीएम किसान योजना
पीएम किसान योजना में सरकार हर साल किसानों के अकाउंट में 6,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करती है। यह राशि किसानों को किस्त में दी जाती है। हर किस्त में किसान के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि डीबीटी के जरिये ट्रांसफर होते हैं।
अभी तक सरकार ने 15 किस्त जारी कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने तक 16वीं किस्त भी किसानों के अकाउंट में आ सकती है।
पीएम किसान योजना के नियम
सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थी के लिए कुछ नियम बनाए हैं। पीएम किसान योजना के नियम इस प्रकार है:
इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिनके पास खेती योग्य जमीन है।
इस स्कीम का लाभ परिवार के एक सदस्य को ही मिलेगा। इसका मतलब है कि परिवार में अगर पिता को योजना का लाभ मिल रहा है तो बेटे को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
अगर कोई किसान किराए की जमीन पर खेती कर रहा है तो उसे इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
वहीं किसी किसान के परिवार के सदस्य कोई प्रोफेशनल यानी वकील, डॉक्टर है तो उन्हें इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
इन किसानों को लौटाना पड़ सकता है किस्त की राशि
अगर किसी परिवार के दो सदस्य इस स्कीम का लाभ उठा रहे हैं तो उन्हें स्कीम को सरेंडर करना चाहिए। दरअसल, सरकार द्वारा समय-समय पर बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है। जो किसान योग्य नहीं है उन्हें लाभार्थी लिस्ट से बाहर किया जा रहा है।
इसके अलावा जो किसान नियमों के खिलाफ जाकर योजना का लाभ उठा रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रावाई की जा रही है। ऐसे में उन्हें पूरा पैसा वापस करना पड़ सकता है।
गूगल नौकरियों में करने जा रहा है कटौती,सीईओ पिचाई ने दिए संकेत
19 Jan, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सैन फ्रांसिस्को। बड़े निवेश की तैयारी में जुटे गूगल ने हाल ही में एक हजार लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। अब आने वाले समय में भी नौकरियों में कटौती करने की योजना बना रहा है। इस आशय के संकेत गूगल की सीईओ सुंदर पिचाई ने दिए है। उनका कहना है कि गूगल बड़े निवेश की तैयारी कर रहा है इसलिए अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए इस तरह के कदम उठाना पड़ रहे हैं।रिपोर्ट में एक आंतरिक ज्ञापन का हवाला देते हुए कहा गया है कि गूगल, जिसने एक सप्ताह में विभिन्न विभागों में एक हजार से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, और अधिक नौकरियों में कटौती की संभावना है। पिचाई ने ज्ञापन में कर्मचारियों से कहा, हमारे पास महत्वाकांक्षी लक्ष्य हैं और हम इस साल अपनी बड़ी प्राथमिकताओं में निवेश करेंगे। उन्होंने कहा, वास्तविकता यह है कि इस निवेश के लिए क्षमता बनाने के लिए हमें कठिन विकल्प चुनने होंगे।
पिचाई ने ज्ञापन में कहा कि नवीनतम भूमिका समाप्ति पिछले साल की कटौती के पैमाने पर नहीं है, और हर टीम को प्रभावित नहीं करेगी। गूगल सीईओ ने कहा, लेकिन मैं जानता हूं कि सहकर्मियों और टीमों पर इसका असर देखना बहुत मुश्किल है। इस वर्ष की छंटनी निष्पादन को सरल बनाने और कुछ क्षेत्रों में गति बढ़ाने के लिए परतें हटाने के बारे में है। पिचाई ने आगे लिखा, इनमें से कई बदलावों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। पिछले सप्ताह लगभग 1,000 कर्मचारियों की छंटनी करने के बाद, गूगल कथित तौर पर चल रहे पुनर्गठन अभ्यास के हिस्से के रूप में अपनी विज्ञापन बिक्री टीम में कुछ सौ और नौकरियों में कटौती कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के मुख्य व्यवसाय अधिकारी फिलिप शिंडलर ने एक ज्ञापन में कर्मचारियों को बताया कि ताजा कटौती गूगल की बिक्री टीम के संचालन के तरीके में बदलाव का परिणाम है। गूगल के एक प्रवक्ता ने भी पुष्टि की कि पुनर्गठन के हिस्से के रूप में वैश्विक स्तर पर कुछ सौ भूमिकाएं समाप्त की जा रही हैं। पिछले साल जनवरी में, गूगल ने अपने कर्मचारियों की संख्या में 12 हजार या लगभग 6 प्रतिशत पूर्णकालिक कर्मचारियों की कटौती की थी।
नई शॉटगन 650 भारतीय बाजार में उतारी
19 Jan, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड कंपनी ने अपनी नई शॉटगन 650 उतार दी है। नई बाइक को कंपनी ने 4 कलर ऑप्शन- शीट मेटल ग्रे, प्लाज़्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और स्टेंसिल व्हाइट में पेश किया है। बाइक की कीमत 3,59,430 रुपये से शुरू होकर 3,73,000 रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। मेटल ग्रे की कीमत 3,59,30 रुपये, प्लाज़्मा ब्लू और ग्रीन ड्रिल की कीमत 3,70,138 रुपये और स्टेंसिल व्हाइट की कीमत 3,73,000 रुपये एक्स शोरूम है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 648सीसी, एयर-ऑयल कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 46बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक लगभग 22 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। इस बाइक में गोल हेडलाइट, स्प्लिट सीट, गोल टेललाइट के साथ टर्न इंडिकेटर्स और ड्यूल पी-शूटर एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार और रियर-सेट फुटपेग की सुविधा है।
नजारा टेक्नोलॉजिज जुटाएगी 250 करोड़
18 Jan, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । गेमिंग व स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा टेक्नोलॉजिज ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने इक्विटी शेयर के तरजीही आवंटन के जरिये 250 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। यह रकम नए व मौजूदा शेयरधारकों जैसे जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत की एनकेस्क्वैयर्ड एंड कामत एसोसिएट्स, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट और आईसीआईसीआई प्रूडेशियल एमएफ से जुटाई जाएगी। रकम जुटाने का कार्यक्रम कंपनी की 750 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का हिस्सा है, जिसकी घोषणा वित्त वर्ष 24 में की गई थी। बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि सेबी के नियमन 2018 के तहत ये इक्विटी शेयर ट्रेडिंग की मंजूरी की तारीख से छह महीने के लिए लॉक हो जाएंगे। नई रकम का उपयोग फंडिंग की जरूरतें पूरी करने और कंपनी की वृद्धि के मकसद मे होगा, जिसमें रणनीतिक अधिग्रहण और सामान्य कंपनी कामकाज शामिल है। कंपनी के संस्थापक व सीईओ नीतीश मित्रसेन का कहना है कि हमारा एकीकृत नकदी भंडार अब 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है, ऐसे में नजारा विशेष तौर पर खुद के दम पर आगे बढ़ने व रणनीतिक अधिग्रहण के लिए बेहतर स्थिति में है।
जियो सबसे मजबूत भारतीय ब्रांड बनी हुई है: रिपोर्ट
18 Jan, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार और डिजिटल इकाई जियो सबसे मजबूत भारतीय ब्रांड बनी हुई है। वह इस मामले में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जैसी कंपनियों से आगे है। ब्रांड फाइनेंस द्वारा प्रकाशित नवीनतम रिपोर्ट ग्लोबल-500 2024 के अनुसार, जियो ब्रांड फाइनेंस की 2023 की रैंकिंग में भी भारत की सबसे मजबूत ब्रांड रही थी। इस साल की रैंकिंग में जियो को वीचैट, यूट्यूब, गूगल, डेलॉयट, कोका-कोला और नेटफ्लिक्स की अगुवाई वाली सूची में 88.9 के ब्रांड मजबूती सूचकांक के साथ दुनिया के सबसे मजबूत ब्रांडों में 17वें स्थान पर रखा गया है। एलआईसी को सूची में 23वें स्थान पर रखा गया है, इसके बाद एसबीआई 24वें स्थान पर है। यह ईवाई और इंस्टाग्राम जैसे ब्रांड से आगे है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दूरसंचार क्षेत्र में अपेक्षाकृत नई जियो सबसे मजबूत ब्रांड के रूप में उभरी है। इसका ब्रांड मूल्य उल्लेखनीय 14 प्रतिशत बढ़कर 6.1 अरब डॉलर होने के साथ ही उच्च ब्रांड शक्ति सूचकांक स्कोर 89.0 और संबंधित एएए ब्रांड रेटिंग भी है।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
18 Jan, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुरुवार को तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दिये हैं। ग्लोबल मार्कट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर इनकी कीमत तय की जाती है। आपको बता दें कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है।
मई 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं। आज भी तेल कंपनियों ने गाड़ीचालकों को राहत की खबर दी है। कई शहरों में इनके रेट जस के तस बने हुए हैं। हालांकि, राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले वैट टैक्स की वजह से कई शहरों में इनके रेट में बदलाव देखने को मिला है।
आप इंडियन ऑयल ऐप के जरिये भी लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। चलिए, जानते हैं कि आज आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल-डीजल कितने रुपये में मिल रहा है।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
टेस्ला करेगी 30 बिलियन डॉलर का निवेश
18 Jan, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । तेजी से बढ़ते इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट और खासकर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खपत को देखते हुए ये मौका टेस्ला हाथ से नहीं जाने देना चाहती है और इसके लिए बड़ी रकम भी देश में इंवेस्ट करने की बात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला आने वाले 5 साल में इंडियन मार्केट में 30 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है।
हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। लेकिन टेस्ला की ओर से इस बात की जानकारी पहले दी गई थी कि इंडिया सहित कुछ देशों के लिए कंपनी एक छोटी कार लाने की योजना बना रही है। दरअसल इन सभी के लिए नई ईवी नीति का इंतजार किया जा रहा है। यदि नई ईवी नीति में इंपोर्ट ड्यूटी में छूट मिलती है तो टेस्ला अपनी कुछ स्टैंडर्ड प्रीमियम कारें तो इंडियन मार्केट में लाएगी ही। इसी के साथ कंपनी एक ऐसी यूनिट में भी इंवेस्ट करेगी जो 2 साल में ही एक छोटी कार का प्रोडक्शन पूरा कर उसे लॉन्च कर सकेग। इस कार को एशिया के अन्य देशों के साथ ही अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। माना जा रहा है कि ये काफी किफायती मॉडल होगा और इसके लॉन्च होने के साथ ही देश में मौजूद अन्य कॉम्पैक्ट ईवी या हैचबैक सेगमेंट में आ रहीं ई-कारों को कड़ी टक्कर मिल सकती है। ऐसे में ये देशी के साथ ही विदेशी कंपनियों के लिए भी बड़ी चुनौती बन कर सामने आएगी।
टेस्ला इंडिया में यदि छोटी कार के प्रोडक्शन का प्लांट लगाती है तो इसके लिए कंपनी तत्काल निवेश के तौर पर 3 बिलियन डॉलर का इंवेस्टमेंट करने में सक्षम है। इसी के साथ अन्य पार्टनर्स के साथ 10 बिलियन डॉलर का कमिटमेंट और आने वाले 5 सालों में बैटरी इंडस्ट्री इको सिस्टम क्यूमलेटिव के 15 बिलिन डॉलर शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी तक कार के किसी भी तरह के डीटेल्स नहीं दिए गए हैं, न ही कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी खुलासा किया गया है।
एयरलाइन कंपनी Akasa Air ने At Wings Event में किया एक बड़ा ऐलान, एट विंग इवेंट हैदराबाद में हो रहा आयोजित
18 Jan, 2024 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एयरलाइन कंपनी अकासा एयर विमानन बाजार में विस्तार करने के लिए एक जरूरी कदम उठाया है। कंपनी ने हैदराबाद में आयोजित At Wings Event में ऐलान किया है कि उसने 150 बोइंग 737 मैक्स का ऑर्डर दिया है। यह विमान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ऑपेरशन के लिए इस्तेमाल होंगी।
कंपनी ने बताया कि उसकी ऑर्डप बुक्स में 150 फ्यूल-ईंधन जेट जोड़े है। इसमें 737-10 हवाई जहाज और अतिरिक्त 737-8-200 जेट शामिल हैं। अकासा एयर आने वाले वर्षों में अपने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क को बढ़ाने की योजना बना रही है।
अकासा एयर 2022 में शुरू हुआ था। कंपनी के बेड़े में 22,737 मैक्स जेट शामिल है। यह 18 डेसटिनेशन में संचालित होता है। अकासा एयर भारत के घरेलू बाजार में लगभग 4% हिस्सेदारी हासिल की है।
अकासा ने अपनी घोषणा में कहा कि कंपनी परिचालन के 17 महीनों के भीतर 200+ विमानों की मजबूत ऑर्डर बुक तक पहुंचने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बनेगी। कंपनी द्वारा पहला बड़ा विमान ऑर्डर एयरलाइन के मजबूत विकास पथ और वित्तीय स्थिरता की पुष्टि करता है।
अकासा एयर नागरिक उड्डयन के इतिहास में परिचालन शुरू करने के 17 महीनों के भीतर 200 से अधिक विमानों की ऑर्डर बुक तक पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय एयरलाइन बन गई है।
वर्ष 2021 में अकासा एयर ने 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का अपना प्रारंभिक ऑर्डर दिया। इसके बाद जून 2023 में 4 बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों का ऑर्डर दिया गया। अकासा एयर वर्तमान में 22 विमानों का बेड़ा संचालित करती है।
वर्ष 2024-25 में भारत की जीडीपी वृद्धि 7 फीसदी रहेगी: दास
18 Jan, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दावोस । आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूद अगले वित्तवर्ष 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7 फीसदी बढ़ने की संभावना है। दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक के मौके पर सीआईआई सत्र में दास ने कहा कि चुनौतीपूर्ण वैश्विक व्यापक आर्थिक माहौल के बीच भारत विकास और स्थिरता की तस्वीर पेश करता है। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में सरकार द्वारा किए गए संरचनात्मक सुधारों ने भारतीय अर्थव्यवस्था की मध्यम और दीर्घकालिक विकास संभावनाओं को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि मजबूत घरेलू मांग के साथ भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है। दास ने यह भी कहा कि भारत में मुद्रास्फीति 2022 के मध्य में देखे गए उच्च स्तर से नीचे आ गई है। उन्होंने कहा कि सॉफ्ट लैंडिंग की संभावना में सुधार हुआ है और बाजारों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, भू-राजनीतिक जोखिम और जलवायु जोखिम चिंता का विषय बने हुए हैं। सॉफ्ट लैंडिंग एक ऐसी स्थिति है, जहां केंद्रीय बैंक आर्थिक विकास को अवरुद्ध होने से बचाने के लिए मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए ब्याज दरों में तेज वृद्धि नहीं करता है। उन्होंने यह भी कहा कि जहां तक मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार के साथ बाहरी संतुलन का सवाल है, भारत की स्थिति बेहतर है।
चीन के मुकाबले तेजी से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था
17 Jan, 2024 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । चीनी अर्थव्यवस्था भारत के मुकाबले काफी बड़ी है, मगर उसके बढ़ने की गति भारत की तुलना में काफी धीमी है। ताजा खबर है कि चीनी अर्थव्यवस्था बीती अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में तेज रफ्तार से बढ़ी, लेकिन सालाना रफ्तार पर बहुत असर नहीं दिखा। 2023 में यह 5.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी, इसकारण चीन सरकार ने 2023 में 5 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर का लक्ष्य पार कर लिया।
बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चीनी अर्थव्यवस्था 2023 में 5.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। सरकार ने 2023 के लिए आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य पांच प्रतिशत तय किया था। बीते साल यानी 2023 की आर्थिक वृद्धि दर को काफी हद तक 2022 के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों से मदद मिली है। 2022 में चीन की वृद्धि दर 3 प्रतिशत रही थी। बीते साल की चौथी अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में चीन की जीडीपी वृद्धि दर सालाना आधार पर 5.2 प्रतिशत रही है। इसकी तुलना यदि भारत की जीडीपी से करें तब यह 7.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान 7.2 प्रतिशत की गति से बढ़ी थी। नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (एनएसओ) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, असल में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.3 प्रतिशत की गति से बढ़ रही है। यह एनएसओ का पूर्वानुमान है।
रिपोर्ट के अनुसार, 10 जनवरी को गांधीनगर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विश्वास जताया कि भारत वित्त वर्ष 2027-28 तक 5 लाख करोड़ डॉलर से अधिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। अभी चीन की जीडीपी 17.73 लाख करोड़ डॉलर है, जबकि भारत की जीडीपी अभी 3.18 लाख करोड़ डॉलर की है। देश की अर्थव्यवस्था 2024-25 में 4,000 अरब डॉलर के पार हो जाने की उम्मीद है। वहीं 2026-27 तक इसके बढ़कर 5,000 अरब डॉलर होने का अनुमान है। उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने अपनी रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है कि भारतीय रिजर्व बैंक 2024 के अंत तक सोच-विचार कर रेपो दर में एक प्रतिशत तक की कटौती कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है, भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत विकास का सबूत दिखा रही है… उपयुक्त नीतिगत उपायों के जरिये आने वाले दिनों में वैश्विक अर्थव्यवस्था के समक्ष उत्पन्न जोखिम को कम करने को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।
5-10 रुपये तक कम हो सकते पेट्रोल-डीजल के दाम
17 Jan, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । पेट्रोल-डीजल के दाम अगले माह कम हो सकते है। आम चुनाव से पहले तेल मार्केटिंग कंपनियां (ओएमसी) ऐसा कर सकती हैं। बताया जा रहा हैं कि कीमतों में 5 से 10 रुपये प्रति लीटर की गिरावट देखने को मिल सकती है। तेल कंपनियों के अधिकारी के अनुसार, अभी कंपनियां तकरीबन 10 रुपये अतिरिक्त मुनाफे पर बैठी हैं, इसकारण इस काम किया जा सकता।
तेल कंपनियों के लिए कच्चा तेल खरीदना काफी सस्ता हो चुका है। जबकि अप्रैल 2022 के बाद ईंधन की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। देश की 3 बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनियों का सम्मिलित रूप से लाभ 75,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली और दूसरी तिमाही में तेल मार्केटिंग कंपनियों का मुनाफा तेज रहा है। बताया जा रहा हैं कि तीसरी तिमाही में भी मुनाफे का यह ट्रेंड जारी रह सकता है। नतीजों के बाद कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी कर सकती हैं। देश की तीनों ओएमसी में पर मालिकाना अधिकार केंद्र सरकार का है, वह इनकी प्रमोटर भी है। जारी वित्त वर्ष की 2 तिमाहियों में इन तीनों कंपनियों का कुल लाभ 57,091.87 करोड़ रुपये रहा है। यह पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के कुल 1,137.89 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 4,917 प्रतिशत अधिक है।
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम 27 जनवरी को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) और भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) भी इसके आसपास अपने तिमाही नतीजे जारी कर सकते हैं। हालांकि, एचपी को छोड़कर बाकी दोनों कंपनियों ने इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि, 3 सरकारी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि जरूर की है कि कीमतों में बदलाव होना लगभग तय है।
अगर पेट्रोल-डीजल सस्ता होता है, तब महंगाई भी काफी हद तक घटेगी। माल ढुलाई का खर्च गिरेगा जिससे एक राज्य से दूसरे राज्य में खाद्य वस्तुओं को पहुंचाना सस्ता होगा।
एप्पल ने 2023 में वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग से शीर्ष स्थान छीना
17 Jan, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । एप्पल 2023 में पहली बार वैश्विक स्मार्टफोन उद्योग में अग्रणी बन गई। एप्पल की बाजार में हिस्सेदारी अब बढ़कर 20.1 प्रतिशत हो गई है। मंगलवार को रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। सैमसंग, जो वर्षों से वैश्विक स्मार्टफोन लीडर रहा है, 19.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्मार्टफोन शिपमेंट साल दर साल 3.2 प्रतिशत घटकर 2023 में 1.17 बिलियन यूनिट रही। एप्पल न केवल सालाना सकारात्मक वृद्धि दिखाने वाला शीर्ष 3 में एकमात्र खिलाड़ी है, बल्कि पहली बार सालाना नंबर 1 स्थान भी हासिल करता है। एप्पल ने बढ़ती नियामक चुनौतियों और अपने सबसे बड़े बाजार चीन में हुआवेई से नए सिरे से प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की।
एप्पल की चल रही सफलता और लचीलापन काफी हद तक प्रीमियम उपकरणों के बढ़ते चलन के कारण है, जो अब बाजार के 20 प्रतिशत से अधिक का प्रतिनिधित्व करता है, जो आक्रामक ट्रेड-इन ऑफर और ब्याज मुक्त वित्तपोषण योजनाओं से प्रेरित है। आईडीसी के वर्ल्डवाइड मोबिलिटी और कंज्यूमर डिवाइस ट्रैकर्स के समूह उपाध्यक्ष रयान रीथ ने कहा, एप्पल ने निश्चित रूप से सैमसंग की रैंक में गिरावट में भूमिका निभाई है, लेकिन समग्र एंड्रॉइड स्पेस अपने आप में विविध हो रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी ब्रांड शाओमी वैश्विक स्तर पर 12.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर है।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
17 Jan, 2024 03:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बुधवार 17 जनवरी को सुबह 6 बजे तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दिये हैं। वर्ष 2017 से सुबह 6 बजे इनकी कीमतों को रिवाइज किया जा रहा है।
वहीं, मई 2022 से इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी तेल कंपनियों ने इनके दाम को स्थिर रखा है। इसका मतलब कई शहरों में इनके दाम जस के तस बने हुए हैं।
कई शहरों में राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स की वजह से इनकी कीमतों में बदलाव हो सकता है। आप इंडियन ऑयल ऐप के जरिये भी लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। चलिए, जानते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर मिल रहा है?
मेट्रोसिटी में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।