व्यापार
बजट के दिन महंगे हो जाएंगे टाटा के वाहन
22 Jan, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । नए साल 2024 की शुरुआत से ही भारत की वाहन निर्माता कंपनियों ने कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया, होंडा, हुंडई, टोयोटा आदि कंपनियों ने अपने अपने मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। इसी क्रम में देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भी अपनी कारों के मॉडलों समेत सवारियों वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने का ऐलान किया है। टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह 1 फरवरी 2024 से अपने पूरे यात्री वाहन पोर्टफोलियो की कीमतों में औसतन 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी. घरेलू ऑटोमोबाइल का कहना है कि भारत में सभी टाटा कारों की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। कंपनी का कहना है कि वाहन निर्माण लागत में वृद्धि को देखते हुए ग्राहकों को कीमतों में आंशिक बढ़ोतरी करके थोड़ा सा बोझ दिया जा रहा है। हालांकि वाहन निर्माता ने यह खुलासा नहीं किया है कि कीमत में बढ़ोतरी के बाद उसकी कारों की संशोधित कीमत क्या होगी। यह भारत में किसी भी वाहन निर्माता द्वारा अपने यात्री वाहनों की कीमत बढ़ाने का ताजा कदम है। टाटा मोटर्स ने यह भी घोषणा की कि कीमतों में वृद्धि उसकी सभी पेट्रोल-डीजल से चालित कारों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी लागू होगी।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार
21 Jan, 2024 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते 22 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में अवकाश रहेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि सोमवार 22 जनवरी को शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से भी 22 जनवरी को मुद्रा बाजार के आधे दिन खुले रहने की घोषणा की है। मुद्रा बाजार यानी बॉन्ड, डॉलर या दूसरी करेंसियों की खरीद-फरोख्त से है। आरबीआई के बयान के मुताबिक मुद्रा बाजार 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे। उस दिन ये सुबह नौ बजे के बजाय दोपहर ढाई बजे खुलेंगे और इनमें 3:30 के बजाय शाम 5 बजे तक कारोबार होगा। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन केंद्र सरकार की ओर से आधे दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। वहीं कई राज्यों ने भी आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संबंध में आदेश जारी किया था कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बीमा कंपनियां और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में 22 जनवरी सोमवार को आधे दिन का अवकाश रहेगा। उस दिन आरबीआई के 19 क्षेत्रीय दफ्तरों में 2000 रुपए के नोट भी नहीं बदले जाएंगे। ये प्रक्रिया 23 जनवरी से सामान्य रूप से चलेगी।
सेंसेक्स की प्रमुख 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.67 लाख करोड़ घटा
21 Jan, 2024 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बीते सप्ताह सेंसेक्स की प्रमुख 10 कंपनियों में से पांच के बाजार मूल्यांकन में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 1,67,936.21 करोड़ की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक को हुआ। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और आईटीसी की बाजार हैसियत बढ़ गई। सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,22,163.07 करोड़ रुपए घटकर 11,22,662.76 करोड़ रुपए रह गया। एचडीएफसी बैंक के शेयर में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट आई। बैंक का शेयर इस दौरान 12 प्रतिशत टूटा। बैंक के दिसंबर तिमाही के नतीजे बाजार उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे हैं, जिससे इसका शेयर नीचे आ गया। हालांकि शनिवार को एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.54 प्रतिशत चढ़ गया। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 18,199.35 करोड़ रुपए गिरकर 18,35,665.82 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 17,845.15 करोड़ रुपए घटकर 5,80,184.57 करोड़ रुपए, टीसीएस का 7,720.6 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 14,12,613.37 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 2,008.04 करोड़ रुपए घटकर 5,63,589.24 करोड़ रुपए रह गई। इस रुख के विपरीत एलआईसी का मूल्यांकन 67,456.1 करोड़ रुपए चढ़कर 5,92,019.78 करोड़ रुपए, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 26,380.94 करोड़ रुपए बढ़कर 6,31,679.96 करोड़ रुपए, इन्फोसिस की बाजार हैसियत 15,170.75 करोड़ रुपए बढ़कर 6,84,305.90 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक की 3,163.72 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 7,07,373.79 करोड़ रुपए और आईटीसी का मूल्यांकन 2,058.48 करोड़ रुपए बढ़कर 5,84,170.38 करोड़ रुपए हो गया। सेंसेक्स की प्रमुख 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बरकरार रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, एलआईसी, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एसबीआई का स्थान रहा।
अंतरिम बजट में कर मोर्चे पर मिल सकती है कुछ राहत: अर्थशास्त्री
21 Jan, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ दिन बाद आम बजट पेश करेंगी। बजट में खासकर नौकरीपेशा लोगों की नजर मुख्य रूप से आयकर के मोर्चे पर होने वाली घोषणाओं और राहत पर होती है।अर्थशास्त्रियों की राय इस पर अलग-अलग है। कुछ का कहना है कि सरकार आम चुनावों से पहले अगले महीने पेश होने वाले अंतरिम बजट में मानक कटौती की राशि बढ़ाकर आयकरदाताओं को राहत देने के साथ महिलाओं के लिए अलग से कुछ कर छूट दे सकती है। हालांकि, कुछ यह भी मानते हैं कि यह अंतरिम बजट है, ऐसे में आयकर मामले में बदलाव की उम्मीद नहीं है। वित्त मंत्री सीतारमण लोकसभा में एक फरवरी को 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करेंगी। यह उनका छठा बजट है। अर्थशास्रियों का कहना है कि अंतरिम बजट में नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को आयकर मोर्चे पर कुछ राहत मिल सकती है। मानक कटौती की राशि बढ़ाकर कुछ राहत दिये जाने की उम्मीद है। लेकिन यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि गरीब और निम्न मध्यम वर्ग आयकर नहीं देता है। करदाताओं को राहत से जुड़े सवाल पर कुछ लोगों का कहना है कि इसके बारे में कुछ कहना मुश्किल है। यह आर्थिक कारकों के अलावा कई अन्य चीजों पर भी निर्भर करता है। हालांकि, इस तथ्य को देखते हुए कि यह आम चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश किया जा रहा है, करदाताओं के वोट को आकर्षित करने के लिए कुछ रियायतें दी जा सकती हैं।
Gold-Silver Price: 1620 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, यह हैं कीमत गिरने के बड़े कारण
21 Jan, 2024 02:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Gold-Silver Price: सोने की कीमत में पिछले काफी दिन से उठा-पटक का दौर चल रहा है. साल की शुरुआत में सोना 2 जनवरी को 63602 रुपये प्रति 10 ग्राम पर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. जनवरी महीने के दौरान ही सोने की कीमत में 1500 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. जानकारों का मानना है कि आरबीआई की तरफ से जब तक ब्याज दर में कटौती नहीं की जाती, तब तक सोने के रेट में गिरावट आ सकती है. जारी आंकड़ों के अनुसार 19 जनवरी की सुबह सोने में फिर से तेजी आई और यह 62,207 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 18 जनवरी (गुरुवार) के हिसाब से देखें तो सोने में जनवरी की शुरुआत से लेकर 1,620 रुपये की गिरावट देखी गई. आने वाले समय में इसमें और भी गिरावट आ सकती है. आइए जानते हैं सोने की कीमत गिरने के बड़े कारण-
डॉलर इंडेक्स में तेजी
पिछले एक महीने के दौरान डॉलर इंडेक्स में 1.44% की तेजी देखी गई और यह चढ़कर 103.3 पर पहुंच गया. इसका असर यह हुआ कि कम डॉलर में ज्यादा सोना मिलने लगा. यूएस डॉलर की मजबूती से अन्य मुद्राओं की तुलना में सोने का मूल्य कम हो जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि डॉलर में निवेश से निवेशकों को ज्यादा रिटर्न मिलता है और सोने की मांग कम हो जाती है.
ब्याज दर घटने की उम्मीद कम
अमेरिका में दिसंबर में महंगाई बढ़ी और कम हुई. इससे ब्याज दर घटने की संभावना 80 परसेंट से घटकर 60 प्रतिशत रह गई है. अमेरिका में महंगाई बढ़ना और बेरोजगारी कम होना इसका प्रमुख कारण हैं. इसी का असर सोने की कीमत पर देखने को मिल रहा है. ब्याज दर में कटौती शुरू होने तक डॉलर मजबूत बना रहेगा. डॉलर जितना महंगा होगा, सोने की कीमत पर उतना असर दिखाई देगा.
डिमांड में गिरावट
साल 2024 की शुरुआत में सोने की कीमत चढ़कर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई. कीमत के हाई लेवल पर पहुंचने से सोने की मांग में कमी आई है. पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट से सामने आया था कि शादियों के सीजन में भी सोने की मांग में गिरावट दर्ज की जा रही है. मांग में गिरावट आने से भी सोने पर दबाव बढ़ गया है और कीमत कम हो रही है.
फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दर बढ़ाना
यूएस फेड रिजर्व की तरफ से ब्याज दर में वृद्धि का असर भी सोने की कीमत पर दिखाई दे रहा है. दरअसल, ब्याज दर बढ़ने से निवेशकों को ज्यादा रिटर्न मिलता है. इससे सोने की मांग कम हो जाती है. पिछले दिनों अमेरिका में ब्याज दर के कम होने की उम्मीद थी लेकिन अब इसकी उम्मीद कम होने से सोने नीचे आ रहा है.
उत्पादन में इजाफा
सोने की मांग में गिरावट आने और उत्पादन में वृद्धि होने से भी सोने की कीमत में गिरावट आई है. ऐसा इसलिए होता है कि सोने की उपलब्धता बढ़ने के साथ ही मांग में कमी आई है. इसका असर सोने की कीमत में गिरावट के तौर पर देखा जा रहा है.
सोने-चांदी का हाल
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों के रेट में तेजी देखी जा रही है. https://ibjarates.com/ की तरफ से जारी सर्राफा बाजार के रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना और 999 टंच चांदी दोनों ही शुक्रवार को महंगे हो गए. सोना 237 रुपये चढ़कर 62207 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. गुरुवार को यह 61970 रुपये पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी में 175 रुपये की तेजी देखी गई और यह 71073 रुपये पर पहुंच गई. गुरुवार को यह गिरकर 71000 रुपये से नीचे 70898 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी.
अमेरिकी बाजार में प्रवेश करेगी केंट आरओ सिस्टम्स
21 Jan, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । वॉटर प्यूरीफायर बनाने वाली घरेलू कंपनी केंट आरओ सिस्टम्स ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में अमेरिकी बाजार में उतरने की योजना बना रही है। कंपनी ने अगले तीन साल में 2,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए वह अपने उपकरण पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंट आरओ सिस्टम्स ने पिछले तीन साल में विस्तार पर 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अब कंपनी उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक नई पंखा विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 300 करोड़ रुपये का और निवेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी जो पहले वॉटर प्यूरीफायर के लिए जानी जाती थी, अपने पोर्टफोलियो में विविधता ला रही है और उपकरण खंड, विशेष रूप से छोटे रसोई उपकरणों में अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है। अधिकारी ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में कंपनी के राजस्व में नई श्रेणियों का योगदान आधा हो जाएगा। अमेरिकी बाजार में अपने प्रवेश पर उन्होंने कहा कि केंट आरओ सिस्टम्स ने ब्लैक एंड डेकर के साथ एक ब्रांड लाइसेंसिंग करार किया है। इसके तहत वह मेरीलैंड, अमेरिका की विनिर्माता के ब्रांड नाम पर आधारित अपने वॉटर प्यूरीफायर की श्रृंखला का निर्माण करेगी और उन्हें अमेरिकी बाजार में भेजेगी। हम अमेरिकी बाजार में जाएंगे। हमने ब्लैक एंड डेकर के साथ लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। केंट आरओ सिस्टम्स भारत में ब्लैक एंड डेकर ब्रांड के तहत अपने वॉटर प्यूरीफायर का निर्माण करेगी और अमेरिकी बाजार में भेजेगी। कंपनी अगले छह माह में अमेरिकी बाजार में प्रवेश करेगी। कंपनी ने अगले तीन साल में अपने निर्यात को तीन गुना कर 200 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
सरकार ने सेल और एनएमडीसी के तीन निदेशकों को निलंबित किया
21 Jan, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । इस्पात मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल के दो बोर्ड स्तर के अधिकारियों और लौह अयस्क कंपनी एनएमडीसी के एक निदेशक को निलंबित कर दिया है। सेल ने शेयर बाजार को बताया कि उसने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 26 अन्य अधिकारियों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कंपनी ने कहा कि इस्पात मंत्रालय ने 19 जनवरी, 2024 के अपने पत्रों के जरिए भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड के आचरण, अनुशासन और अपील नियम, 1977 के नियम 20 के उप-नियम (1) द्वारा दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए वीएस चक्रवर्ती, निदेशक (वाणिज्यिक) और ए केतुलसियानी, निदेशक (वित्त) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस्पात मंत्रालय के एक अन्य उपक्रम एनएमडीसी ने भी कहा कि उसके बोर्ड स्तर के अधिकारी वी सुरेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कंपनी ने कहा कि इस्पात मंत्रालय ने एनएमडीसी लिमिटेड के निदेशक (वाणिज्यिक) वी सुरेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सेल ने एक अलग बयान में कहा कि यह मामला लोकपाल के निर्देशानुसार की जा रही कुछ जांचों से संबंधित है।
आप घर बैठे 50 रुपये शुल्क के साथ पैन कार्ड को दोबारा पा सकते, ऐसे करें अप्लाई
21 Jan, 2024 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पैन कार्ड का इस्तेमाल बैंकिंग कामों में होता है। ऐसे में पैन कार्ड का न मिलना या गुम हो जाना बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है।
क्या आप जानते हैं सरकार की ओर से पैन कार्ड को रिप्रिंट करवाने की सुविधा मिलती है। जी हां, आप घर बैठे 50 रुपये शुल्क के साथ पैन कार्ड को पा सकते हैं।
इसके लिए आपको फोन या लैपटॉप की मदद से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। यह प्रक्रिया बेहद आसान है। इस आर्टिकल में आपको पैन कार्ड रिप्रिंट करवाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस ही बता रहे हैं-
डुप्लिकेट पैन कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html) पर आना होगा।
अब Application Type से Reprint of PAN Card पर क्लिक करना होगा।
अब Category से Individual या किसी दूसरे ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
अब अपने नाम, जन्म की तारीख, ईमेल, मोबाइल नंबर और पैन नंबर की जानकारी देनी होगी।
अब कैप्चा कोड एंटर कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
अब ईमेल आईडी पर आए टोकन नंबर के नीचे दिए बटन पर क्लिक करना होगा।
एक नया पेज खुलने पर Submit digitally through e-KYC & e-Sign (paperless) ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
अब कॉन्टैक्ट डिटेल्स शेयर करनी होंगी।
अब एरिया कोड की जानकारी देनी होंगी।
सभी जानकारियों को वेरिफाई कर Proceed बटन पर क्लिक करना होगा।
अब पेमेंट के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के ऑप्शन पर आकर पेमेंट करनी होगी।
पेमेंट पूरी होने पर 15 डिजिट का एक्नोलेजमेंट स्लिप स्क्रीन पर मिलता है।
इस नंबर के साथ आप अपना पैन कार्ड रिप्रिंट स्टेटस चेक कर सकते हैं
कितने दिन में तैयार होता है डुप्लिकेट पैन कार्ड
डुप्लिकेट पैन कार्ड को तैयार होने में 1 हफ्ते का समय लगता है। सात दिन बाद यह तैयार होकर आपको पहुंचा दिया जाता है।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
21 Jan, 2024 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रविवार के लिए पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी हो चुकी हैं। देश में लंबे समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
इसी कड़ी में आज भी देश के घरेलू बाजारों के लिए तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी पेट्रोल और डीजल पुरानी कीमतों पर भी खरीदा जा सकेगा।
बता दें, सरकारी तेल कंपनियां घरेलू बाजारों के लिए रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें जारी करती हैं। यही वजह है कि पेट्रोल और डीजल को लेकर रोजाना ताजा अपडेट जारी होता है-
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
पेट्रोल- डीजल की कीमतें कैसे करें चेक
अलग-अलग शहरों में पेट्रोल- डीजल की अलग-अलग कीमतें होती हैं। ऐसे में आप अपने फोन पर ही अपने शहर के पेट्रोल-डीजल रेट्स चेक कर सकते हैं। इसके लिए फोन से एक मैसेज करने की जरूरत होती है।
फोन से 92249 92249 नंबर पर RSP Dealer Code of Petrol Pump टाइप कर सेंड करना होगा। उदाहरण के लिए दिल्ली के लिए 92249 92249 नंबर पर RSP 102072 टाइप कर सेंड करना होगा। इस मैसेज को सेंड करने के तुरंत बाद आपके फोन पर पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों का मैसेज आ जाता है।
अपने शहर के पेट्रोल पंप का डीलर कोड https://iocl.com/petrol-diesel-price से चेक कर सकते हैं।
भारत में सौदों का मूल्य 2023 में घटकर 66 अरब डॉलर रहा
20 Jan, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । उच्च वृद्धि के बावजूद भारत में सौदों का मूल्य 2023 में आधे से अधिक घटकर 66 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई। रिपोर्ट के अनुसार 2023 में 1,641 सौदे हुए। यह 2022 की तुलना में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तरलता की कमी, अस्थिर बाजार की स्थिति और निवेशकों के सतर्क रुख ने 2023 में सौदा गतिविधियों में बाधा उत्पन्न की। भारत का स्थिरता तथा पर्यावरणीय जिम्मेदारी पर जोर उसे वैश्विक अर्थव्यवस्था में अवसरों के लिए एक आकर्षक केंद्र के रूप में स्थापित करता है। इसलिए हमें सबसे पहले मुद्रा की ताकत और वैश्विक अस्थिरता जैसी चुनौतियों पर काबू पाना होगा। रिपोर्ट के अनुसार 494 लेनदेन में विलय तथा अधिग्रहण (एमएंडए) सौदे का मूल्य 72 प्रतिशत गिरकर 25.2 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। घरेलू कंपनियों का विदेश में विलय तथा अधिग्रहण 3.2 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, जबकि 2022 में समान अवधि में यह 17.9 अरब अमेरिकी डॉलर था। रिपोर्ट में कहा गया कि सबसे बड़ा लेन-देन रियल एस्टेट क्षेत्र में सुरक्षा समूह द्वारा 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर में जेपी का अधिग्रहण था। सबसे बड़ा सौदा टेमासेक होल्डिंग्स का मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज में दो अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश था।
इंडसइंड बैंक ने तीसरी तिमाही में 17.3 फीसदी का नेट मुनाफा कमाया
20 Jan, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । इंडसइंड बैंक ने तीसरी तिमाही के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। इंडसइंड बैंक ने बताया कि 2,297.8 करोड़ रुपये के साथ बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 17.3 फीसदी का नेट मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 1,959.2 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था। पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में कर्ज 20 प्रतिशत बढ़कर 3,27,057 करोड़ रुपये हो गया, जबकि जमा में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। तिमाही के लिए नेट ब्याज आय 18 प्रतिशत बढ़कर 5,296 करोड़ रुपये हो गई।
चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) घटकर कुल कर्ज का 1.92 फीसदी रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में एनपीए कुल कर्ज का 2.06 फीसदी था। दूसरी ओर, तिमाही में बैंक का नेट एनपीए भी घटकर 0.57 प्रतिशत रहा जो साल भर पहले 0.662 प्रतिशत था।
जावा 350 मोटरसाइकल भारत में पेश
20 Jan, 2024 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नईदिल्ली । महंगी बाइक्स बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड से प्रतिस्पर्धा करने के लिए क्लासिक लीजेंड्स कंपनी ने अपनी जावा 350 मोटरसाइकल पेश की है। इतना ही नहीं, कंपनी ने इस साल कई नए मॉडल उतारने की योजना बनाई है।
ये वाहन मौजूदा सेगमेंट (190सीसी-250सीसी) की जरूरत पूरी करेंगे। जावा येजदी के मुख्य कार्याधिकारी आशिष सिंह ने कहा, ‘हम अपने डीलरशिप की संख्या मौजूदा 423 से बढ़ाकर अगले ढाई साल में 750 करना चाहते हैं। हमारा जोर मौजूदा क्षेत्रों में पहुंच बढ़ाने तथा नए बाजारों में पहुचने पर रहेगा। उत्तर प्रदेश जैसे घनी आबादी वाले प्रदेशों पर ध्यान केंद्रित कर दक्षिण और पश्चिम क्षेत्रों में बड़े अवसरों की पहचान की गई है।’
पिछले वर्ष जनवरी में निर्यात शुरू करने वाली क्लासिक लीजेंड्स मौजूदा समय में एशियाई बाजारों पर अपना ध्यान बढ़ा रही है और इसकी शुरुआत उसने फिलीपींस के साथ की है। इसके अलावा, वह आने वाले वर्षों में जापान, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी अवसर तलाश रही है। उन्होंने कहा, ‘हम ब्रिटेन में एक तकनीकी उन्नयन कंसोर्टियम की मदद से इलेक्ट्रिक मॉडल तैयार कर रहे हैं। कंपनी अनुकूल बाजार हालात का सतर्कता के साथ इंतजार कर रही है, जिसके तहत इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल पेश करने से पहले इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास एवं उपभोक्ताओं की दिलचस्पी का आकलन शामिल है।
भले ही इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप मौजूद है, हम परिस्थितियां अनुकूल होने पर बाजार में प्रवेश करने में सतर्कता बरतते हैं।’ बीएसए ब्रांड के संबंध में, क्लासिक लीजेंड्स ने बैंकरों के साथ चल रही बातचीत और बाजार में प्रवेश करने की योजनाओं को साझा किया है। बता दें कि जावा और येजदी ब्रांडों की मालिक क्लासिक लीजेंड्स कायाकल्प योजना पर काम कर रही है। कंपनी भारत में अपने डीलरशिप की संख्या दोगुनी करने, ज्यादा मॉडल पेश करने से लेकर एशियाई बाजारों के लिए निर्यात पर ध्यान बढ़ाना चाहती है।
भारत में हयूदै क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च
20 Jan, 2024 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। भारत में हयूदै क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया गया है। यह 7 वेरिएंट्स- ई, ईएक्स, एस, एस(ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स(ओ) में उपलब्ध होगी, जिसमें ग्राहकों को 6 सिंगल-टोन और एक ड्यूल-टोन रंग का विकल्प मिलेगा और इनमें रोबस्ट एमराल्ड पर्ल बिल्कुल नया है।
इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। हयूदै क्रेटा फेसलिफ्ट में तीन इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर, सीवीटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स शामिल है। फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, 8-स्पीकर बोस सराउंड साउंड सिस्टम, 10.25 इंच का डुअल डिस्प्ले इंफोटेनमेंट, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और अडास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
हयूदै क्रेटा का फेसलिफ्ट 7 कलर ऑप्शन- रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, फायरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट में उपलब्ध होगी। वहीं यह गाड़ी किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर और एमजी एस्टर को टक्कर देगी। कंपनी इस गाड़ी की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है।
डिस्कवरी स्पोर्ट की भारत में एंट्री
20 Jan, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में लैंड रोवर के नए एडिशन डिस्कवरी स्पोर्ट की एंट्री हो चुकी है। इस गाड़ी में एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 245बीएचपी की पावर और 365 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 201बीएचपी की पावर और 430 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 2024 लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट का मुकाबला ऑडी क्यू5 और जीप रैंगलर जैसी गाड़ियों से होगा। दोनों को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स की बात करें तो 2024 लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट में अलेक्सा वॉइस असिस्ट, 11.4-इंच पिवी प्रो इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया गियर सेलेक्टर, तीसरी पंक्ति के लिए क्लाइमेट कंट्रोल, 3डी सराउंड व्यू कैमरा, क्लियरसाइट ग्राउंड व्यू, रियरव्यू मिरर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, लेदर इंटीरियर, वायरलेस चार्जिंग और 2 यूएसबी-सी चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 67.90 लाख रुपये है। यह गाड़ी 7 सीटर ऑप्शन में भी खरीदी जा सकती है।
बजाज जल्द पेश करेगी अपडेटेड पल्सर एन150
20 Jan, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल सेक्टर की स्वदेशी कंपनी बजाज जल्द ही अपटेडेट पल्सर एन150 को पेश करने वाली है। एन 150 ने बजाज के लोकप्रिय पल्सर लाइनअप में पी 150 की जगह ले ली है। कंपनी ने इसके लिए टीज़र जारी किया है। हालांकि टीज़र में इसके लिए कुछ ज्यादा डिटेल्स सामने नही आई हैं। उम्मीद है कि इसे सिंग्ल सीट में पेश किया जाएगा। बाइक की बैजिंग थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। पल्सर एन 150 एक एयर-कूल्ड, 150सीसी, सिंगल-सिलेंडर मिल द्वारा संचालित है जो 14.5एचपी और 13.5 एनएम के लिए अच्छा है।
इसकी कीमत 1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है और यह वर्तमान में दो रंगों - पर्ल मेटैलिक व्हाइट और एबोनी ब्लैक में उपलब्ध है।वीडियो में दिख रही बाइक यांत्रिक रूप से मौजूदा बाइक के समान ही प्रतीत होती है। इसके अलावा बजाज एन 150 को नए कलर ऑप्शन और ग्राफिक्स में पेश कर सकती है।