व्यापार
हुंडई ट्यूसॉन पर 2 लाख रुपए का डिस्काउंट
24 Jan, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हुंडई ट्यूसॉन पर 2 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के तौर पर दिया जा रहा है। वहीं ट्यूसॉन के निर्मित साल 2024 एडिशन पर 50,000 रुपये की नकद छूट की पेशकश की जा सकती है। बता दें कि हुंडई ट्यूसॉन 2 वेरिएंट्स प्लैटिनम और सिग्नेचर में आती है। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 154 बीएचपी और 192 एनएम उत्पन्न करता है। इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर डीजल के दिया है जो 183 बीएचपी और 416 एनएम उत्पन्न करता है और इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ पेश किया गया है।
टाटा मोटर्स ने की गाड़ियों की कीमत में बढाने की घोषणा
24 Jan, 2024 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । घरेलू वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है। कार निर्माता अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित यात्री वाहनों की कीमतों में 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी। एक विज्ञप्ति में कंपनी ने बताया कि इनपुट लागत में वृद्धि के वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। कंपनी के वाहनों की बढ़ी हुई कीमतें 1 फरवरी, 2024 से प्रभावी होंगी। टाटा मोटर्स द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, “यह वृद्धि 1 फरवरी, 2024 से प्रभावी होगी। इनपुट लागत में वृद्धि को आंशिक रूप से कम करने के लिए वाहनों की कीमतें बढ़ाई जा रही है। इस महीने की शुरुआत में, कार निर्माता ने कहा था कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में उसकी कुल वैश्विक थोक बिक्री सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 3,38,177 यूनिट्स हो गई।
कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज ने मौजूदा वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में 98,679 यूनिट्स की वैश्विक थोक बिक्री दर्ज की, जो साल-दर-साल 1 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। यात्री वाहन सेगमेंट में, टाटा मोटर्स की वैश्विक थोक बिक्री समान अवधि में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,38,455 यूनिट्स रही। वहीं, इस दौरान जेएलआर की वैश्विक थोक बिक्री 1,01,043 यूनिट्स दर्ज की है, जो साल-दर-साल 27 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि है।
तिमाही के लिए जगुआर और लैंड रोवर की थोक बिक्री क्रमशः 12,149 और 88,894 यूनिट्स दर्ज की गई। टाटा मोटर्स ने स्पष्ट किया कि इन आंकड़ों में सीजेएलआर की मात्रा शामिल नहीं है, जो जेएलआर और चेरी ऑटोमोबाइल्स के बीच एक संयुक्त उद्यम और जेएलआर की एक गैर-समेकित सहायक कंपनी है। इसके अलावा, टाटा मोटर्स अपनी कार की कीमतें बढ़ाने वाली एकमात्र वाहन निर्माता नहीं है। मारुति सुजुकी इंडिया ने 16 जनवरी को भारत में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की।
केंद्र सरकार ला सकती है फेम-3
24 Jan, 2024 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार नई नीति लाने की तैयारी में है। यदि ऐसा होता है तो फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल 3 (फेम-3) जल्द ही आ सकती है। ये प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम से अलग आएगी। विदेशी कंपनियां भारतीय बाजार में दस्तक देना चाहती हैं, ऐसे में सरकार नई नीति तैयार करने में लगी है।
गौरतलब है कि फेम- 2 के चलते 2023 में ईवी की कुल बिक्री में एक साल के अंदर ही 50 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। 2021 में ऑटोमोबाइल की कुल बिक्री मे इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री केवल 1.02 प्रतिशत थी जो साल 2023 में बढ़कर 6.83 प्रतिशत हो गई। अब सरकार आने वाले 6 साल के अंदर इसको बढ़ा कर 30 प्रतिशत तक करना चाहती है। टेस्ला जैसी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां इंडिया में निवेश करने के लिए लंबे समय से हाथ पैर मार रही हैं।
सूत्रों के अनुसार ऐसी कंपनियों को अलग से कोई लाभ देने की सरकार की कोई मंशा नहीं है। उनको भी वैसे ही लाभ दिए जाएंगे जैसे घरेलू कंपनियों को दिए जाएंगे। दरअसल टेस्ला इंडिया में पहले एक निश्चित संख्या में कार आयात कर बेचना चाहती है और इसके करीब दो साल बाद वो यहां पर अपनी मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का प्लान कर रही है और सरकार से ईवी की इंपोर्ट ड्यूटी पर भारी छूट चाहती है। लेकिन सरकार के सूत्रों के अनुसार नई नीति में टेस्ला को ऐसी कोई छूट नहीं दी जाएगी। ये नीति सभी के लिए एक समान होगी। सरकार ईवी बिक्री और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए फाइनेंशियल ईचर 2024-25 में फेम 3 शुरू कर सकती है।
गौरतलब है कि फेम 2 की अवधि मार्च में खत्म होने जा रही है। इसके बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर सरकार की ओर से मिलेने वाली सब्सिडी खत्म की जा सकती है। सरकार का मानना है कि घरेलू कंपनियों पर नई नीति से किसी भी प्रकार का गलत प्रभाव नहीं पड़े इसको देखते हुए काम किया जा रहा है और देश को एक ईवी मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर स्थापति किया जा सके।
डीजीसीए ने एयर इंडिया पर इतने करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना
24 Jan, 2024 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डीजीसीए ने एयर इंडिया एयरलाइन पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल, एयरलाइन पर संचालित उड़ानों में सुरक्षा उल्लंघन के आरोप लगाए गए। इन आरोपों के बाद डीजीसीए ने कार्रावाई शुरू कर दी। लंबी दूरी के महत्वपूर्ण मार्गों पर फ्लाइट पर सुरक्षा उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं।
दिन के तापमान में धीरे-धीरे होगी बढोत्तरी
24 Jan, 2024 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मौसम का मिजाज अभी ऐसे ही बने रहने की संभावना है। हालांकि धूप में तल्खी बढ़ने से अब दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान काफी कम है। वहां से लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठिठुरन बनी हुई है। विशेषकर उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे जिलों में रात का तापमान सामान्य से काफी कम है। साथ ही वहां घना कोहरा भी छा रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सक्रिय जेट स्ट्रीम के असर से ठंड का प्रभाव लगातार बना हुआ है। हवाओं का रुख भी उत्तरी होने से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम तीन डिग्री सेल्सियस तापमान दतिया में दर्ज किया गया। दतिया में शीतलहर रही। प्रदेश के 20 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम बना हुआ है। हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी एवं छतरपुर में घना कोहरा छाया रहा। सबसे कम 50 मीटर दृश्यता खजुराहो विमानतल पर तो 100 मीटर ग्वालियर विमानतल पर रिकार्ड की गई। उधर, मंगलवार को मलाजखंड, नौगांव, खंडवा एवं खरगोन में शीतल दिन रहा। पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में कर्नाटक से लेकर छत्तीसगढ़ तक द्रोणिका बनी हुई है, जो विदर्भ से होकर गुजर रही है। मराठवाड़ा में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। हालांकि इन दोनों मौसम प्रणालियों का प्रदेश के मौसम पर विशेष असर नहीं है, लेकिन उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्र में 12 किलोमीटर की ऊंचाई पर वेस्टर्न जेट स्ट्रीम सक्रिय है। जेट स्ट्रीम की खासियत होती है कि वह मौजूदा मौसम के लिए उत्प्रेरक का काम करता है। यही वजह से है कि कड़ाके की सर्दी लगातार बनी हुई है।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
23 Jan, 2024 04:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
23 जनवरी 2024 को सुबह 6 बजे तेल कंपनियों ने देश के छोटे और बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दिया है। यह कीमत कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किये जाते हैं। वैसे तो मई 2022 से इनकी कीमतों में राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आज भी गाड़ीचालकों के लिए राहत की खबर है। कई शहरों में इनके दाम जस के तस बने हुए हैं। हालांकि राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले वैट टैक्स की वजह से कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पैसे भर का बदलाव आया है। चलिए, जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट क्या है?
मेट्रोसिटी में क्या है कीमत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
स्पाइसजेट ने किया एक ऑफर का ऐलान किया, अब केवल 1,622 रुपये में फ्लाइट से पहुंच सकते हैं अयोध्या
23 Jan, 2024 04:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अयोध्या राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है। इस उत्सव को लेकर देश के साथ विदेश में भी खुशी का माहौल बना हुआ है। कल देश में दीवाली मनाई गई है।
देश के कोने-कोने से लोग राम मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं। ऐसे में स्पाइसजेट एयरलाइन ने इस पल को खास बनाने के लिए एक ऑफर का ऐलान किया है। स्पाइसजेट ने अयोध्या के लिए सस्ते में फ्लाइट की ऐलान की है। कंपनी यह ऑफर देश के कई शहरों में शुरू करेगी।
कंपनी ने इस ऑफर में 1,622 रुपये की फ्लाइट टिकट पेश किया है। कंपनी के अनुसार अब मुंबई-गोवा दिल्ली-जयपुर और गुवाहाटी-बागडोगरा जैसे कई डॉमेस्टिक फ्लाइट की टिकट मात्र 1,622 रुपये में मिलेगी। इन शहरों के अलावा कुछ और शहरों में भी इतने किराये पर फ्लाइट की सुविधा शुरू की गई है।
कब से शुरू है ऑफर
स्पाइसजेट का यह ऑफर 22 जनवरी 2024 से शुरू हो गया है और 28 जनवरी 2024 को खत्म हो जाएगा। इस ऑफर में आप 30 सितंबर 2024 तक के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं। यह ऑफर केवल कुछ शहरों में शुरू किया गया है। इस ऑफर का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के तहत सीट अलॉट की जाती है।
आपको बता दें कि ग्रुप बुकिंग पर इसका लाभ नहीं मिलता है। इसके अलावा इस ऑफर को किसी और ऑफर के साथ मर्ज नहीं कर सकते हैं। अगर इस योजना के तहत टिकट कैंसिल करते हैं तो कैंसिलेशन चार्ज के साथ पैसे वापस आएंगे।
डायरेक्ट फ्लाइट
1 फरवरी से स्पाइसजेट अयोध्या के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी वाली फ्लाइट शुरू करेगी। यह फ्लाइट चेन्नई, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, पटना और दरभंगा जैसे कई और शहरों में शुरू होगी। बता दें कि इस ऑफर में अयोध्या से आने-जाने वाली नई फ्लाइट पर इन्वेंट्री भी शामिल है।
सामाजिक योजनाओं पर खर्च बढ़ा सकती है सरकार,मनरेगा और अन्य योजनाओं के लिए मिल सकता है अधिक फंड
23 Jan, 2024 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आयकर और जीएसटी मासिक संग्रह बढ़ने से सरकार अंतरिम बजट में राजकोषीय सूझबूझ पर चलते हुए भी किसानों एवं सामाजिक योजनाओं के लिए अधिक धन आवंटित करने की स्थिति में रहेगी। बजट में समाज के गरीब वर्गों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जा सकता है। सूत्रों का कहना है, सरकार राजकोषीय सशक्तीकरण के मार्ग से हटे बिना मनरेगा, ग्रामीण सड़क, पीएम किसान सम्मान निधि और पीएम विश्वकर्मा योजना जैसी सामाजिक योजनाओं के लिए अधिक धन आवंटित कर सकती है।
बुनियादी ढांचे-महिलाओं पर ध्यान
डेलॉय इंडिया में साझेदार संजय कुमार ने कहा, सरकार के पास निश्चित राजकोषीय गुंजाइश है। अंतरिम बजट में बुनियादी ढांचे व महिला केंद्रित योजनाओं पर आवंटन बढ़ने की उम्मीद है। चालू वर्ष के लिए सरकार के बजट का आकार 40 लाख करोड़ रुपये था। 2024-25 में इसके 10 फीसदी बढ़कर 43-44 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना है।
इसलिए, खर्च बढ़ाने की गुंजाइश
चालू वित्त वर्ष में आय और कॉरपोरेट कर संग्रह में उछाल दिख रहा है।
कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह बजट अनुमान से करीब एक लाख करोड़ अधिक होने की संभावना है।
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष करों से 18.23 लाख करोड़ रुपये जुटाने का बजट रखा है। इस मद में 10 जनवरी तक सरकार के खजाने में 14.70 लाख करोड़ रुपये आए हैं, जो बजट अनुमान का 81 फीसदी है।
जीएसटी के मोर्चे पर केंद्रीय जीएसटी राजस्व 8.1 लाख करोड़ के बजट अनुमान से करीब 10,000 करोड़ अधिक होने की उम्मीद है।
सकल कर राजस्व 33.6 लाख करोड़ के बजट अनुमान से 60,000 करोड़ अधिक रहेगा।
स्मार्टफोन बनाने में इस्तेमाल घटकों पर आयात शुल्क में न हो कटौती
सरकार को आगामी बजट में स्मार्टफोन बनाने में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक घटकों पर आयात शुल्क में कटौती नहीं करनी चाहिए क्योंकि मौजूदा शुल्क संरचना अभी तक सफल साबित हुई है। आर्थिक शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने सोमवार को कहा, आयात शुल्क में कटौती से स्थानीय विनिर्माण को नुकसान पहुंच सकता है। मौजूदा दरों को बनाए रखने से भारत के बढ़ते स्मार्टफोन बाजार में उद्योग की वृद्धि और दीर्घकालिक विकास को संतुलित करने में मदद मिलेगी। वर्तमान में भारत में स्मार्टफोन के आयातित घटकों पर शुल्क 7.5 फीसदी से 10 फीसदी के बीच है।
देश में ही बनते हैं 98 फीसदी स्मार्टफोन
जीटीआरआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का स्मार्टफोन उद्योग 2022 में 7.2 अरब डॉलर का था। यह 2023 में बढ़कर 13.9 अरब डॉलर तक पहुंच गया। इसके साथ ही, उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत यह सबसे बेहतर करने वाला क्षेत्र बन गया है। भारत में बेचे जाने वाले 98 फीसदी से अधिक स्मार्टफोन स्थानीय स्तर पर बनाए जाते हैं।
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 21700 के पार
23 Jan, 2024 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में मंगलवार को सकारात्मक रूप से हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। बाजार को अच्छे वैश्विक संकेतों से मजबूत मिली। दिसंबर तिमाही में शानदार नतीजों के बाद आईसीआईसीआई बैंक समेत अन्य शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी। इसके कारण सेंसेक्स 500 अंक ऊपर खुला। निफ्टी भी शुरुआती कारोबार 21700 के पार पहुंच गया। मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान आईटी, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी दिखी। वहीं मीडिया सेक्टर के शेयरों में बड़ी बिकवाली देखी गई। सोनी और जी के बीच विलय का करार टूटने के बाद जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 10 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।
रुपया डॉलर के मुकाबले छह पैसे कमजोर हुआ
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और आयातकों की डॉलर मांग के बीच रुपया मंगलवार की सुबह के सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर 83.13 के स्तर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि विदेशी पूंजी निकासी से घरेलू शेयर बाजारों को मिल रहे समर्थन में कमी आई है।
देश में फ्रॉड के मामले तेजी से आ रहे है सामने ,ऐसे पता चलेगा की आपके नाम पर कितने लोन और क्रेडिट कार्ड हैं एक्टिव
23 Jan, 2024 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डिजिटल दौर में फ्रॉड के मामलों में तेजी देखने को मिली है। इस तरह के फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार कई कदम उठाती है। आजकल एक नई तरह का फ्रॉड हो रहा है, जिसमें ठग किसी व्यक्ति के नाम पर लोन या क्रेडिट कार्ड इश्यू करवाते हैं। जब तक धारक को इस लोन के बारे में पता चलता है तब तक बहुत देर हो जाती है।
इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आज हम आपको एक तरीका बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने लोन या फिर क्रेडिट कार्ड इश्यू है।
आपके नाम पर कितना है लोन या क्रेडिट कार्ड
आपके नाम पर कितने लोन या क्रेडिट कार्ड इश्यू है इसको चेक करने का प्रोसेस काफी आसान है। आप सिबिल स्कोर (Cibil Score) को चेक करके आसानी चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने लोन या क्रेडिट कार्ड है।
आप सिबिल.कॉम, पेटीएम आदि कई ऐप्स पर फ्री में सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।
कैसे चेक करें सिबिल स्कोर
आपको सिबिल स्कोर चेक करने के लिए www.cibil.com पर जाएं।
इसके बाद आपको होम पेज पर Get Your Free CIBIL Score को सेलेक्ट करना चाहिए।
अब आप अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग-इन करें।
लॉग-इन होने के बाद आपको अपना आईडी-प्रूफ को सेलेक्ट करना है और फिर अपनी पिन कोड, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
इन सारी जानकारी को देने के बाद आप Accept and continue पर क्लिक करें।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे भरे।
ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके फोन में एक मैसेज आएगा।
इसके बाद आप डैशबोर्ड पर जाना है।
यहां आपको सिबिल स्कोर शो होगा उसके साथ ही आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने लोन या क्रेडिट कार्ड है।
फ्रॉड हुआ हो तो क्या करें
अगर आपको सिबिल स्कोर में कोई गड़बड़ी लगती है तो आप क्रेडिट ब्यूरो और क्रेडिट देने वाली कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। इनसे आप कह सकते हैं कि वह इस गड़बड़ी को जल्द से जल्द सही कर दें।
भारत हांग कांग शेयर मार्केट को पीछे छोड़ दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार बना.
23 Jan, 2024 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार हांगकांग को पीछे छोड़कर वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे बड़ा इक्विटी बाजार बन गया है।
आंकड़ों के अनुसार भारतीय एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध शेयरों का संयुक्त मूल्य सोमवार को बंद होने तक 4.33 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया। वहीं, हांगकांग शेयर 4.29 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर था।
भारत का शेयर बाजार पूंजीकरण 5 दिसंबर, 2023 को पहली बार 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर गया। इसमें से लगभग आधा पिछले चार वर्षों में आया था। दुनिया के टॉप तीन स्टॉक मार्केट अमेरिका, चीन और जापान हैं।
निवेशकों को हुआ लाभ
जिन निवेशकों ने पिछले 12 महीने में भारतीय शेयर बाजार में निवेश किया है उन्हें शानदार रिटर्न मिला है। हालांकि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले वर्ष 2023 में शेयर बाजार के निवेशकों को अच्छा मौद्रिक लाभांश मिला।
वहीं, 2023 में सेंसेक्स और निफ्टी में 17-18 फीसदी की तेजी भी आई है। जबकि, वर्ष 2022 में सेंसेक्स और निफ्टी केवल 3-4 फीसदी बढ़ा था।
आंकड़ों से पता चलता है कि हांगकांग के बेंचमार्क हैंग सेंग इंडेक्स में पिछले साल की तुलना में संचयी रूप से 32-33 प्रतिशत की गिरावट आई है।
देश की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ रहा है। दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों ने अपनी मौद्रिक नीति को सख्त कर लिया है। वहीं, भारत ने एक उज्जवल तस्वीर पेश की है।
हाल ही में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के मजबूत इनफ्लो ने भी शेयरों को अब तक के उच्चतम स्तर की ओर बढ़ने में मदद की है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने फिर से भारत की ओर अपना ध्यान केंद्रित किया है।
इसके बाद वह के शेयर बाजार में शुद्ध खरीदार बन गए हैं। इस इनफ्लो के बाद हाल ही में भारतीय बेंचमार्क स्टॉक सूचकांकों अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।
पेटीएम का जोर लागत घटाने और एआई पर रहेगा
22 Jan, 2024 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । फिनटेक दिग्गज पेटीएम ने कहा है कि उसकी नजर व्यावसायिक दक्षता में सुधार लाने के लिए आर्टीफिशल इंटेलीजेंस (एआई) आधारित प्रणालियों के इस्तेमाल पर है। कंपनी के अधिकारियों ने तीसरी तिमाही के नतीजों के अवसर पर विश्लेषकों के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। पेटीएम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ज्यादा व्यावसायिक विस्तार करने के बजाय हम अपने प्लेटफॉर्म पर मशीन और प्रणालियों की क्षमता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इन प्रणालियों में वृद्धि बरकरार रहेगी। व्यवसाय की परिचालन दक्षता में सुधार के लिए तकनीक-आधारित प्रणालियों पर ध्यान केंद्रित करने की यह पहल कंपनी द्वारा कर्मचारी लागत तर्कसंगत बनाने के प्रयासों के बीच शुरू की जा रही है। कर्मचारी लागत ढांचे को तर्कसंगत बनाने की प्रक्रिया में नियुक्ति रणनीति में बदलाव लाना, कर्मियों को अनुबंध पर रखना, सख्त परफॉरमेंस अप्रेजल जैसे बदलाव शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि इस समय एआई के जरिये हम कम लोगों के साथ ज्यादा कुशलता से काम कराने में सक्षम हैं। कुछ ऐसी दक्षताएं हैं जो टेक्नोलॉजी-आधारित और एआई संचालित हैं। कंपनी ने पिछली कुछ तिमाहियों में अपनी कर्मचारी लागत में गिरावट दर्ज की है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के लिए कर्मचारी लागत 809 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के 807 करोड़ रुपये से कुछ अधिक है।
एयरटेल ने अयोध्या में नेटवर्क कनेक्टिविटी बढ़ाई
22 Jan, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अयोध्या । राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने अयोध्या के प्रमुख ऐतिहासिक क्षेत्र और शहर के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी नेटवर्क कनेक्टिविटी बढ़ाई है। एयरटेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अयोध्या के हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, प्रमुख ऐतिहासिक क्षेत्रों, होटलों और शहर के अन्य सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अपने नेटवर्क को बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने पूरे शहर को निर्बाध बातचीत और डेटा सेवाओं से कवर करने के लिए अतिरिक्त नेटवर्क साइट चालू की हैं, सेल ऑन व्हील्स लगाए हैं और ऑप्टिक फाइबर केबल बिछाई हैं। मंदिर और इसके आसपास के क्षेत्रों के लिए कुछ अतिरिक्त साइट्स और बीटीएस भी स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने शहर में उच्च गति वाले इंटरनेट वाले क्षेत्रों के लिए फाइबर भी बिछाया गया है, जिससे आगंतुकों ग्राहकों को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि एयरटेल ने इसके अलावा अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, एयरपोर्ट, कटरा रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, रामप्रस्थ पार्क, राम भद्र, ब्रह्मकुंड, गुप्तार घाट, परिक्रमा मार्ग, राजमार्ग पर सेल ऑन व्हील्स तैनात किया है। इससे पहले दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया ने भी अयोध्या शहर के सभी प्रमुख क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी बढ़ाने की घोषणा की थी।
बीते सत्र में शेयर बाजार में कारोबार 30 फीसदी कम हुआ
22 Jan, 2024 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। बीते कारोबारी दिन शनिवार को शेयर बाजार कारोबार में 30 फीसदी से ज्यादा की कमी दर्ज हुई क्योंकि एक्सचेंजों ने पूरे सत्र को निचोड़ने की कोशिश की ताकि सोमवार को घोषित विशेष छुट्टी की भरपाई हो सके। एनएसई व बीएसई पर नकदी में संयुक्त कारोबार 84,574 करोड़ रुपये रहा, जो इस महीने दर्ज 1.17 लाख करोड़ रुपये के औसत रोजाना कारोबार से 28 फीसदी कम है। इस बीच इक्विटी डेरिवेटिव का वॉल्यूम 303 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि महीने का औसत 456 लाख करोड़ रुपये रहा है। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि संस्थागत निवेशकों की तरफ से सुस्त भागीदारी का गतिविधियों पर असर पड़ा और कई शेयरों के कारोबार में सुस्ती दिखी। कारोबार और भी कम होता अगर एसऐंडपी बीएसई बैंकेक्स डेरिवेटिव की साप्ताहिक एक्सपायरी शनिवार से सोमवार न की गई होती। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में काफी तेजी आने के बावजूद देसी बाजारों पर विस्तारित छुट्टी, कम वॉल्यूम और साप्ताहिक ऑप्शन एक्सपायरी का असर पड़ा। शनिवार को 714 अंकों की घटबढ़ के बाद सेंसेक्स 260 अंक गिरकर 71,424 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 51 अंक गिरकर 21,572 पर बंद हुआ।
रिलायंस ने राम भक्तों के लिए विशेष सेवाएं शुरू की
22 Jan, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अयोध्या । राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल ने राम भक्तों तथा तीर्थयात्रियों के लिए कई विशेष सेवाएं शुरू की हैं। सूत्रों ने बताया कि समूह की दूरसंचार शाखा जियो ने अयोध्या में अपने ट्रू4जी और स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क को अपग्रे किया है। उन्नत व निर्बाध नेटवर्क के लिए शहर भर में अतिरिक्त टावर स्थापित किए हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दूरदर्शन के सहयोग से जियो टीवी, जियो टीवी प्लस और जियो न्यूज पर सीधा प्रसारण करेगा। रिलायंस रिटेल पूरे अयोध्या में महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष रूप से स्थापित कियोस्क किए हैं जिससे आगंतुक, तीर्थयात्री और अन्य यात्री पानी पी सकते हैं। मुख्य मार्ग पर भित्तिचित्र लगाए गए हैं। अयोध्या में स्मार्ट बाज़ार तथा स्मार्ट पॉइंट स्टोर्स में आने वाले सभी आगंतुकों को दीये बांटे जाएंगे। श्रद्धालुओं को शहर में दुकानों के बाहर स्थापित कियोस्क पर चाय परोसी जाएगी।