व्यापार
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़े: विदेशी मुद्रा भंडार में 2.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की गिरावट
27 Jan, 2024 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों से पता चलता है कि 19 जनवरी, 2023 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.795 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 616.143 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।
केंद्रीय बैंक के साप्ताहिक सांख्यिकीय आंकड़ों से पता चलता है कि सप्ताह के दौरान, भारत की विदेशी मुद्रा संपत्ति, विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक, 2.653 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 545.855 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई।
सप्ताह के दौरान सोने का भंडार 34 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 47.212 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया।
विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट
कैलेंडर वर्ष 2023 में, RBI ने अपनी विदेशी मुद्रा निधि में लगभग 58 बिलियन अमेरिकी डॉलर जोड़े। 2022 में, भारत की विदेशी मुद्रा निधि में संचयी रूप से 71 बिलियन अमेरिकी डॉलर की गिरावट आई।
विदेशी मुद्रा भंडार या विदेशी मुद्रा भंडार , ऐसी संपत्तियां हैं जो किसी देश के केंद्रीय बैंक या मौद्रिक प्राधिकरण के पास होती हैं।
इसे आमतौर पर आरक्षित मुद्राओं में रखा जाता है, जिसमें आमतौर पर अमेरिकी डॉलर और, कुछ हद तक, यूरो, जापानी येन और पाउंड स्टर्लिंग शामिल है।
अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 645 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। तब से अधिकांश गिरावट को 2022 में आयातित वस्तुओं की लागत में वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।
आरबीआई करता है निगरानी
इसके अलावा, विदेशी मुद्रा भंडार में सापेक्ष गिरावट को बढ़ते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में असमान मूल्यह्रास का बचाव करने के लिए समय-समय पर बाजार में आरबीआई के हस्तक्षेप से जोड़ा जा सकता है।
आमतौर पर, आरबीआई समय-समय पर रुपये में भारी गिरावट को रोकने के लिए डॉलर की बिक्री सहित तरलता प्रबंधन के माध्यम से बाजार में हस्तक्षेप करता है।
आरबीआई विदेशी मुद्रा बाजारों की बारीकी से निगरानी करता है और किसी पूर्व-निर्धारित लक्ष्य स्तर या बैंड के संदर्भ के बिना, विनिमय दर में अत्यधिक अस्थिरता को नियंत्रित करके केवल व्यवस्थित बाजार स्थितियों को बनाए रखने के लिए हस्तक्षेप करता है।
तेल कंपनी ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के नए दाम
27 Jan, 2024 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शनिवार यानी 27 जनवरी को फ्यूल की कीमतों को अपडेट किया गया है। यह कीमत क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय होती है। आपको बताते चले कि देश की सरकारी तेल कंपनियों (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) इनकी कीमतों पर टैक्स, वैट, कमीशन आदि लगाते हैं।
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमत तय होती है। ऐसे में आपको गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जरूर चेक करना चाहिए।
मेट्रोसिटी में पेट्रोल-डीजल के दाम
गुड रिटर्न वेबसाइट ने फ्यूल की कीमतों का खुलासा किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा में पेट्रोल 96.94 रुपये और डीजल 90.11 रुपये हो गया है।
गुरुग्राम में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
जयपुर में पेट्रोल 109.31 रुपये और डीजल 94.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.18 रुपये और डीजल 94.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
कैसे पता करें कीमत
अगर आप अपने शहर की कीमतो का पता लगाना चाहते हैं तो आप इंडियन ऑयल ऐप के जरिये लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज करके भी ताजा कीमत जान सकते हैं।
जनरल इंश्योरेंस काउंसिल ने की बड़ी पहल, हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए किसी भी हॉस्पिटल से करवा सकते हैं कैशलेस इलाज
27 Jan, 2024 12:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीमा कंपनी के नेटवर्क से बाहर के अस्पताल में इलाज कराने वाले पॉलिसीधारकों के बोझ को कम करने के लिए, जनरल इंश्योरेंस काउंसिल ने बुधवार को सभी सामान्य और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के परामर्श से ‘ कैशलेस एवरीव्हेयर’ पहल शुरू की।
जनरल इंश्योरेंस काउंसिल की इस पहल उद्देश्य पॉलिसीधारकों के लिए उपचार और भुगतान को अधिक सहज बनाना है। बता दें कि बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ और जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के अध्यक्ष तपन सिंघल ने गुरुवार को इस पहल की घोषणा करते हुए कहा कि इस पहल से बीमा कंपनी के नेटवर्क के बाहर चिकित्सा केंद्रों से इलाज कराना आसान हो जाएगा।
क्या है कैशलेस एवरीव्हेयर पहल ?
'कैशलेस एवरीव्हेयर' सिस्टम पॉलिसीधारकों को किसी भी अस्पताल में कैशलेस उपचार लेने की सुविधा और स्वतंत्रता देती है, भले ही उसके नेटवर्क की स्थिति कुछ भी हो।
सीधी भाषा में कहे तो इसकी मदद से पॉलिसीधारकों को बिना कोई पैसा दिए अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है और इलाज पूरा होने और मरीज के डिस्चार्ज होने के बाद ही बीमा कंपनी बिल का भुगतान करेगी।
इससे सबसे अच्छा फायदा पॉलिसीधारकों ही होगा, क्योंकि इससे उनका वित्तीय बोझ कम हो जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य क्लेम प्रोसेसिंग को सरल बनाना, धोखाधड़ी को कम करना और लोगों के लिए इंडस्ट्री के विश्वास को मजबूत करना है।
कैशलेस सिस्टम के फायदे
बता दें कि ये सुविधा केवल उन्हीं अस्पतालों में उपलब्ध है जहां बीमा कंपनियों के साथ साझेदारी है।
कैशलेस सुविधा अधिक लोगों को स्वास्थ्य बीमा चुनने के लिए प्रोत्साहित करेगी और लोगों को धोखाधड़ी के मामलों से बचाएगी है, जिससे सिस्टम में विश्वास बढ़ेगा।
यह स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र में डिजिटलीकरण की बढ़ती प्रवृत्ति को भी दर्शाता है।
गणतंत्र दिवस के दौरान इसरो की झांकी बेहद आकर्षक रही, इसमें चंद्रयान-3, आदित्य एल-1 को प्रमुखता दी गई
26 Jan, 2024 04:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली गई झांकियों में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की झांकी बेहद आकर्षक रही और इसमें चंद्रयान-3, आदित्य एल-1 को प्रमुखता दी गई। झांकी में इसरो के विभिन्न मिशनों में महिला वैज्ञानिकों की भागीदारी को भी प्रदर्शित किया गया। इसरो अगले वर्ष भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान को अंजाम देने की योजना बना रहा है।
इस झांकी में ‘लॉन्च व्हीकल मार्क-3’ का एक मॉडल पेश किया गया जिसके जरिए चंद्रयान-3 को श्रीहरिकोटा से चंद्रमा तक भेजा गया था। झांकी में अंतरिक्ष यान के चंद्रमा में उतरने के स्थान को भी दर्शाया गया। इस स्थान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिव शक्ति प्वाइंट नाम दिया है।
इसरो की झांकी में सूरज के अध्ययन के लिए निचली कक्षा में भेजे गए आदित्य एल-1 को भी प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा इसरो के भविष्य के मिशन गगनयान और भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन आदि को भी झांकी में स्थान दिया गया। झांकी में प्राचीन खगोलविद और आर्यभट्ट व वराहमिहिर जैसे अंतरिक्ष क्षेत्र के अग्रदूतों को भी दर्शाया गया है।
सेल्सफोर्स से 700 कर्मचारियों की छंटनी की खबर आयी सामने, सीईओ ने बताया ये कारण
26 Jan, 2024 03:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सेल्सफोर्स जो कि क्लाउड आधारित रिलेशनशिप मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर के लिए जाना जाता है अपने 700 कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। छंटनी सेल्सफोर्स के कर्मचारियों की संख्या का लगभग एक प्रतिशत है, कंपनी में लगभग 70,000 कर्मचारी हैं।
एक साल पहले भी कंपनी ने लगभग 10% कर्मचारियों की छंटनी की थी। उस दौरान करीब 8,000 कर्मचारियों की नौकरी चली गई थी। उस समय, निवेशकों के दबाव से खर्चों में कटौती करने का निर्णय लिया गया था।
सेल्सफोर्स में छंटनी की खबर ऐसे समय में आई है जब विभिन्न टेक कंपनियों ने अपने खर्चों को घटाने के लिए कार्यबल में कमी करने का फैसला किया है। सेल्सफोर्स में छंटनी की यह खबर माइक्रोसॉफ्ट की ओर से अपने वीडियो-गेम डिवीजन में 1,900 कर्मचारियों निकाले जाने की खबर सामने आने के दिन बाद आई। सूत्रों के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट जिन कंपनियों में छंटनी करने जा रही है उनमें एक्टिविज़न ब्लिजार्ड भी शामिल है।
माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल के अंत में हुए एक हुए सौदे के तहत 69 बिलियन डॉलर में एक्टिविजन का अधिग्रहण किया था। डब्ल्यूईएफ में, सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बेनिऑफ ने कहा कि टेक इंडस्ट्री में एआई के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए विभिन्न कंपनियों की ओर से सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं। इसी के तहत यह फैसला लिया गया है।
उन्होंने कहा, "हम नहीं चाहते कि वास्तव में कुछ गलत हो। यही कारण है कि हम संभलकर कदम उठा रहे हैं।" बेनिओफ ने कहा, हम हिरोशिमा मोमेंट नहीं चाहते हैं। हमने देखा है कि तकनीक वास्तव में गलत दिशा में जा रही है। हमने एक हिरोशिमा देखा है। हम एआई हिरोशिमा नहीं देखना चाहते हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इससे बचाव की ओर हमारा ध्यान गया है।
पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
26 Jan, 2024 03:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को जब अपना लगातार छठा बजट पेश करेंगी तो वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर करेंगी। देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री सीतारमण ने जुलाई 2019 से अब तक पांच पूर्ण बजट पेश किए हैं और अगले सप्ताह अंतरिम या वोट-ऑन-अकाउंट बजट पेश करेंगी।
1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश करने के साथ, निर्मला सीतारमण मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा जैसे अपने पूर्ववर्तियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी, जिन्होंने लगातार पांच बजट पेश किए थे।
पूर्व पीएम मोरारजी देसाई ने 1959 से 1964 के बीच छह बजट पेश किए
पूर्व पीएम देसाई ने वित्त मंत्री रहते हुए 1959 से 1964 के बीच पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था। सीतारमण की ओर से 1 फरवरी को पेश किया जाने वाला अंतरिम बजट 2024-25, एक वोट-ऑन-अकाउंट होगा, जो सरकार को अप्रैल-मई के आम चुनावों के बाद एक नई सरकार के आने तक कुछ निश्चित रकम खर्च करने का अधिकार देगा।
चूंकि इस साल संसदीय चुनाव होने वाले हैं, सीतारमण के अंतरिम बजट में कोई बड़ा नीतिगत बदलाव होने की संभावना कम है। उद्योग जगत से जुड़े एक कार्यक्रम में पिछले महीने सीतारमण ने अंतरिम बजट में कोई 'बड़ी घोषणा' होने से इनकार करते हुए बताया था कि यह आम चुनाव से पहले सिर्फ एक लेखानुदान होगा।
संसद की मंजूरी मिलने के बाद लेखानुदान सरकार को अप्रैल महीने से जुलाई की अवधि तक के खर्च को पूरा करने के उद्देश्य से भारत की संचित निधि से धन निकालने के लिए अधिकृत करेगा। नई सरकार, जिसके जून के आसपास शपथ लेने की संभावना है, जुलाई में किसी समय 2024-25 के लिए अंतिम बजट लेकर आएगी। आमतौर पर, अंतरिम बजट में प्रमुख नीतिगत घोषणाएं नहीं होती हैं, लेकिन यह सरकार को ऐसे कदम उठाने से नहीं रोकता है जो अर्थव्यवस्था के सामने आने वाले तत्काल मुद्दों से निपटने के लिए जरूरी हो।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुरू किया फरवरी महीने की पहली तारीख को बजट पेश करना
2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद, अरुण जेटली ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था और 2014-15 से 2018-19 तक लगातार पांच बजट पेश किए। 2017 में, जेटली ने फरवरी के अंतिम कार्य दिवस को बजट पेश करने की औपनिवेशिक युग की परंपरा से हटकर महीने की 1 तारीख को बजट पेश करना शुरू किया। जेटली के खराब स्वास्थ्य के कारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल ने एक फरवरी 2019 को 2019-20 का अंतरिम बजट पेश किया था।
गोयल ने वेतनभोगी करदाताओं के लिए मानक कटौती को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया था। साथ ही जिन करदाताओं की वार्षिक कर योग्य आय 5 लाख रुपये से अधिक नहीं थी, उनके लिए कर छूट 2,500 रुपये से बढ़ाकर 12,500 रुपये कर दी गई।
2019 के आम चुनावों के बाद, मोदी 2.0 सरकार में सीतारमण वित्त मंत्रालय की कमान सौंपी गई। वह इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बनीं, पीएम इंदिरा गांधी ने वित्तीय वर्ष 1970-71 के लिए बजट पेश किया था। उस वर्ष, सीतारमण ने पारंपरिक बजट ब्रीफकेस का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था और इसके बजाय उन्होंने स्पीच और अन्य दस्तावेजों को ले जाने के लिए राष्ट्रीय प्रतीक युक्त एक 'बही-खाता' का इस्तेमाल किया।
2047 तक 30,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा भारत
सीतारमण के नेतृत्व में भारत ने गरीबों के लिए घोषित नीतिगत उपायों की एक शृंखला के साथ कोविड महामारी का सामना किया और सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था व विश्व अर्थव्यवस्था में एक 'उज्ज्वल स्थान' का अपना टैग बनाए रखा। भारत 2027-28 तक 5,000 अरब डॉलर और 2047 तक 30,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है।
पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने सर्वाधिक 10 बार बजट पेश किये। उन्होंने अंतरिम बजट समेत लगातार छह बार बजट पेश किए थे। स्वतंत्र भारत का पहला बजट प्रथम वित्त मंत्री आर के शणमुखम चेट्टी ने पेश किया था।
अपना छठा बजट पेश कर रहीं सीतारमण ग्रामीण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कुछ उपाय कर सकती हैं। इसका एक प्रमुख कारण वित्त वर्ष 2023-24 में कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर चार प्रतिशत से घटकर 1.8 प्रतिशत होने का अनुमान है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एलआईसी को बैंक में इतने हिस्सेदारी बढ़ाने की दी इजाजत
26 Jan, 2024 02:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एलआईसी और एचडीएफसी से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एलआईसी को बैंक में अपनी हिस्सेदारी 9.99% तक बढ़ाने की इजाजत दे दी है. बैंक की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी गई. बैंक की तरफ से बताया गया कि एलआईसी को रिजर्व बैंक की तरफ से एक साल की समय सीमा के अंदर (24 जनवरी 2025 तक) बैंक में शेयर हासिल करने की बता कही गई है. यह प्राइवेट बैंकों की शेयरहोल्डिंग के आरबीआई नियमों के अनुसार एक सक्षम प्रावधान है.
दिसंबर तक 5.2% की हिस्सेदारी
आरबीआई के पास ऐसी कंपनियों के लिए अलग-अलग दिशानिर्देश हैं, जिन्हें 5% तक हिस्सेदारी की अनुमति है. 5% से 9.99% तक हिस्सेदारी रखने वाली संस्थाओं के लिए अलग से नियम हैं. आपको बता दें दिसंबर 2023 तक बैंक में एलआईसी का शेयर 5.2% था. एलआईसी बाजार में निवेश करने के लिए विपरीत दृष्टिकोण अपनाती है, जब दूसरे निवेशक बिक्री करते हैं तो एलआईसी खरीदारी करते हैं. एचडीएफसी बैंक में मुख्य रूप से विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है.
एचडीएफसी का शेयर गिकर 1435 रुपये पर आया
सूत्रों ने बताया कि 9.99% की अनुमति वह लिमिट है जिस सीमा तक एलआईसी शेयर खरीद सकती है. ऐसा जरूरी नहीं है कि यह मौजूदा वर्ष के लिए एक टारगेट हो. 10.9 लाख करोड़ रुपये के मौजूदा मार्केट कैप को देखते हुए हिस्सेदारी 4.7% बढ़ाने के लिए 50,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश की जरूरत होगी. एचडीएफसी बैंक के शेयर में पिछले कुछ दिन से बिकवाली का दौर जारी है. इससे शेयर गिकर 1435 रुपये के लेवल पर आ गया है.
एचडीएफसी के शेयर का हाल
एचडीएफसी बैंक के शेयर में गुरुवार को भी गिरावट का माहौल देखा गया. गुरुवार को बंद हुए कारोबारी सप्ताह में यह गिरकर 1435 रुपये पर पहुंच गया. बुधवार को 1455.85 रुपये पर बंद हुआ शेयर गुरुवार सुबह 1453.65 रुपये पर खुला और कारोबारी सत्र के अंत में 1435 रुपये पर आ गया. शेयर ने इस दौरान 1419 रुपये का लो लेवल भी टच किया, इस दौरान शेयर ने 1455 रुपये का लेवल पर टच किया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,757 रुपये और लो लेवल 1,382 रुपये है.
एलआईसी के शेयर का हाल
एलआईसी का शेयर 17 मई 2022 को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था. इसके आईपीओ को 2.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था. एलआईसी का शेयर लिस्टिंग के बाद से गिरावट में है. लेकिन पिछले कुछ दिन में इसमें सुधार हुआ है. गुरुवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में शेयर 903 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. गुरुवार सुबह 915.80 रुपये के स्तर पर खुले शेयर ने इंट्रा डे के दौरान 923 रुपये के हाई लेवल तक कारोबार किया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 950 रुपये और लो लेवल 530 रुपये है.
अगर अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया, तो अभी भी कर सकते हैं फाइल, इन स्टेप को करें फॉलो..
26 Jan, 2024 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
31 दिसंबर 2023 को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है। इसके अलावा ई-वेरिफिकेशन की भी आखिरी 31 दिसंबर 2023 थी।
अगर आपने यह डेट मिस कर दिया है तो आप अभी भी बिना जुर्माना देकर रिटर्न फाइल फाइल कर सकते हैं।
बिना जुर्माने के कैसे फाइल करें आईटीआर
इसके लिए ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर मांफी मांगकर पेनल्टी से बच सकता है। ई-फाइलिंग पोर्टल पर कोंडोनेशन ऑफ डिले को सेलेक्ट करके बिना पेनल्टी के रिटर्न फाइल कर सकते हैं। चलिए, जानते हैं कि कोंडोनेशन ऑफ डिले को कैसे फाइल करें।
कोंडोनेशन ऑफ डिले को कैसे फाइल करें
ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर आपको अपने अकाउंट को लॉग-इन करना होगा।
इसके बाद आपको होम पेज पर सर्विसेज के ऑप्शन में जाना होगा। यहां आपको सबसे नीचे कोंडोनेशन रिक्वेस्ट को सेलेक्ट करना है।
अब आप कोंडोनेशन रिक्वेस्ट में टाइप ऑफ कोंडोनेशन रिक्वेस्ट को सेलेक्ट करना है।
इसके बाद डिले इन सबिमशन ऑफ आईटीआर क्लिक करना है।
यहां आपको तीन स्टेप को पूरा करना होगा।
पहले स्टेप में आपको आईटीआर चुनना होगा।
इसके बाद आपको कारण बताना है कि आप देरी से आईटीआर फाइल करना होगा।
अब आखिरी स्टेप में कोंडोनेशन रिक्वेस्ट को सबमिट करना होगा।
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
आपको ई-फाइलिंग पर रजिस्टर होना चाहिए।
आपका पैन नंबर और बैंक अकाउंट को आपस में लिंक होना चाहिए।
बैंक अकाउंट वेरिफाई होना चाहिए।
रिक्वेस्ट सबमिट हो जाने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की मंजूरी मिलने के बाद टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं।
पेनल्टी देकर कैसे भरें आईटीआर
सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना है।
इसके बाद 'Quick Links' में जाकर 'e-pay tax' के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
अब आप पैन कार्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करके 'Continue'पर क्लिक करें।
अब नए वेबपेज पर आपको असेसमेंट ईयर 2023-24 सेलेक्ट करना है।
अब पेनेल्टी की राशि दर्ज करनी होगी। इसके बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
अब पेमेंट के पेज पर आपको डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग, NEFT/RTGS या अन्य किसी अन्य माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
सोने का भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ, वहीं चांदी 200 रुपये उछली
25 Jan, 2024 05:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
हालांकि इस दौरान, चांदी 200 रुपए उछलकर 76,200 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ''दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है।"
वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 10 डॉलर की गिरावट के साथ 2,016 डॉलर प्रति औंस रह गया। हालांकि, इस दौरान चांदी का भाव मामूली तेजी के साथ 22.78 डॉलर प्रति औंस हो गया।
मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने शहर के बिल्डर ललित टेकचंदानी के परिसरों पर ली तलाशी
25 Jan, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने (ईओडब्ल्यू) शहर के बिल्डर ललित टेकचंदानी के विभिन्न परिसरों की तलाशी ली। टेकचंदानी पर यहां धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है। एक अधिकारी ने बताया कि टेकचंदानी के आवास, उनके दफ्तर और शहर में दो अन्य परिसरों पर तलाशी जारी है।
मुंबई पुलिस ने पिछले सप्ताह टेकचंदानी, उनकी पत्नी, कंपनी सुप्रीम कंस्ट्रक्शन्स के निदेशकों और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ चेंबूर थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी। मामले में शिकायतकर्ता ने कहा है कि उन्होंने नवी मुंबई के तलोजा में टेकचंदानी की निर्माण परियोजना में 36 लाख रुपये का निवेश किया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार कंपनी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि परियोजना 2017 तक पूरी हो जाएगी, लेकिन 2016 में निर्माण कार्य अचानक से रुक गया। शिकायत में दावा किया गया कि सैकड़ों लोगों ने टेकचंदानी की परियोजना में फ्लैट खरीदने के लिए निवेश किया था, लेकिन ना तो उन्हें फ्लैट दिया गया और ना ही धन लौटाया गया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर टेकचंदानी और अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406 और अन्य प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किए गए।
अधिकारी ने बताया, ‘‘प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ईओडब्ल्यू टेकचंदानी और अन्य के खिलाफ मामले में जांच कर रहा है।’’ टेकचंदानी अैर अन्य लोगों के खिलाफ पिछले सप्ताह नवी मुंबई के तलोजा थाने में एक और प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसमें की गई शिकायत के अनुसार आरोपी ने नवी मुंबई के खारघर में अपनी कंपनी की आवासीय परियोजना में 160 घर खरीदारों को 44 करोड़ रुपये का चूना लगाया है।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के नए दाम..
25 Jan, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Petrol-Diesel Price: देश की तेल कंपनियों ने 25 जनवरी 2024 (शुक्रवार) को पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट अपडेट कर दिये हैं। यह रेट क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है।
मई 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आज भी गाड़ीचालकों को राहत की खबर है। इसका मतलब है कि देश में इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैल्यू एडेड टैक्स की वजह से कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की पैसे भर का बदलाव देखने को मिला है।
बता दें कि पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी नहीं लगता है इसलिए इस पर राज्य सरकार द्वारा वैट लगाया जाता है।
किस शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत?
गुड रिटर्न के मुताबिक आज तेल की कीमतें इस प्रकार हैं:
नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये हो गया है।
गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
गणतंत्र दिवस के मौके कहां-कहां रहेंगे Bank बंद
25 Jan, 2024 03:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। कल यानी 26 जनवरी 2024 (शुक्रवार) को देश में 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।
गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 10.30 बजे विजयचौक से कर्तव्य पथ से शुरू होगी। इस मौके पर करीब 77,000 लोग शामिल होंगे। इसमें 42,000 आम जनता के रिजर्व किया गया।
गणतंत्र दिवस के परेड में भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, पुलिस और अर्धसैनिक समूहों शामिल हैं। इस साल गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में नेशनल हॉलिडे है। ऐसे में देश के सभी सरकारी ऑफिस, शैक्षिक संस्था बंद रहते हैं।
क्या कल बंद रहेंगे बैंक
बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के सभी प्राइवेट औ सरकारी बैंक बंद रहेंगे। हर चौथे शनिवार पर बैंक बंद रहता है। ऐसे में अब बैंक सोमवार को खुलेगा क्योंकि 27 जनवरी चौथा शनिवार और 28 जनवरी रविवार है।
बता दें कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पर देश के सभी बैंक आधे दिन के लिए बंद थे।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी होती है। आरबीआई राष्ट्रीय त्योहार और राज्य त्योहार के आधार पर हॉलिडे तय की जाती है। ऐसे में बैंक जाने से पहले हमें बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करनी चाहिए।
हर महीने की दूसरी और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता है। इसके अलवा रविवार को भी बैंक में कोई कार्य नहीं होता है।
बैंक हॉलिड भारत के विभिन्न क्षेत्रों के त्योहार रीति-रिवाजों के अनुसार होती है। ऐसे में विभिन्न राज्यों में बैंक हॉलिडे अलग होती है।
बैंक बंद होने पर मिलेगी यह बैंकिंग सर्विस
बैंक बंद होने के बाद भी ग्राहक कई बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। बैंक बंद होने के बावजूद नेट बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा ग्राहक एटीएम के जरिये आसानी से कैश विड्रॉ कर सकते हैं।
Microsoft का एम-कैप पहुंचा 3 ट्रिलियन डॉलर के पार, बुधवार को कंपनी के शेयर 1.3 फीसदी चढ़ें
25 Jan, 2024 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कुछ दिन पहले कंपनी की कुल संपत्ति एप्पल से ज्यादा हो गई थी। जिसकी वजह से वह दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई। बीते दिन बुधवार को कंपनी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शेयर में आई तेजी के बाद कंपनी का एम-कैप 3 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया।
एआई में आई क्रांति ने कंपनी के स्टॉक को बढ़त हासिल करने में मदद की है। कंपनी के शेयर 1.3 फीसदी बढ़ गए हैं। अब प्रति शेयर की कीमत 403.95 डॉलर है। इसके परिणामस्वरूप कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3 ट्रिलियन के पार पहुंच गया है।
कुछ समय पहले आईफोन निर्माता एप्पल को पीछे छोड़ दिया। पिछले साल एप्पल 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने वाली पहली कंपनी है। वईष 2024 की शुरुआत में ही कंपनी के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करने लगे जिस वजह से माइक्रोसॉफ्ट आगे निकल गई।
माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में आई तेजी
एआई पर निवेशकों द्वारा हो रही खरीदारी ने कंपनी की कमाई और राजस्व दोनों में तेजी लाई है। वहीं, इसने कंपनी की क्षमता को भी बढ़ाने में मदद हासिल की। Microsoft, OpenAI Inc.के साथ हुआ साझेदारी के बाद कंपनी ने एआई सर्विस देना शुरू किया है।
ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस से मुताबिक वित्त वर्ष में कंपनी का राजस्व करीब 15 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में टेक्नोलॉजी सेक्टर में कंपनी तेजी से आगे बढ़ेगा।
माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में आई तेजी के बाद यह वॉल स्ट्रीट पर सबसे लोकप्रिय शेयरों में से एक बन गया। कई एक्सपर्ट निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं। आने वाले कारोबारी सत्र में बी कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने की उम्मीद है।
विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने बेटों को इतने करोड़ रुपये के शेयर किये गिफ्ट, अब अजीम के पास कंपनी के 4.3 फीसदी हिस्सेदारी
25 Jan, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी है। बीते दिन विप्रो फाउंडर ने अपने दोनों बेटों को 500 करोड़ रुपये के शेयर तोहफे में दिये हैं। इसकी जानकारी कंपनी ने नियामक फाइलिंग में बताई है।
स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग के अनुसार अजीम प्रेमजी ने अपने दोनों बेटों (रिशद प्रेमजी और तारिक प्रेमजी) को 500 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयर उपहार के तौर पर दिये हैं।
इन्होंने रिशद और तारिक को लगभग 10.2 मिलियन शेयर गिफ्ट किया है। यानी कि हर बेटे को 51,15,090 शेयर दिए। यह कंपनी के शेयर पूंजी का 0.02 फीसदी है।
बता दें कि रिशद प्रेमजी विप्रो के अध्यक्ष हैं। वहीं, तारिक प्रेमजी अजीम प्रेमजी एंडोमेंट फंड में उपाध्यक्ष हैं। अजीम प्रेमजी एंडोमेंट फंड परोपकारी पहलुओं को निधि देने वाली फंड है। तारिक प्रेमजी अब अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और अजीम प्रेमजी एंडोमेंट फंड के बोर्ड के मेंबर है।
किसकी कितनी है हिस्सेदारी
अजीम प्रेमजी द्वारा दिए गए गिफ्ट के बाद अजीम प्रेमजी की फैमिली के पास कंपनी की 4.4 फीसदी हिस्सेदारी है। जिसमें अजीम प्रेमजी के पास 4.3 फीसदी हिस्सेदारी है। उनकी पत्नी यासमीन प्रेमजी के पास 0.05 फीसदी और दोनों बेटों के पास 0.03 फीसदी हिस्सेदारी है।
बता दें कि इस शेयर ट्रांजेक्शन का कंपनी के प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह शेयर ट्रांजेक्शन ग्रुप के भीतर हुआ है इस वजह से इसका प्रमोटर पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
बुधवार को विप्रो के शेयर 8.85 अंक बढ़कर 478.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।
टाटा पंच ईवी की डिलेवरी शुरु, 21,000 देकर बुक कर सकते
24 Jan, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। टाटा पंच ईवी 17 जनवरी को भारत में लांच हुई थी। इस गाड़ी की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 14.49 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। यह गाड़ी 21,000 देकर बुक की जा सकती है। कंपनी ने टाटा पंच ईवी की डिलीवरी शुरू कर दी है। पंच ईवी में दो बैटरी पैक दिए गए है, जिसमें पहला 25 किलोवॉटप्रतिघंटा और दूसरा 35किलोवॉटप्रतिघंटा बैटरी पैक है, जो क्रमशः 315 किलोमीटर प्रति चार्ज और 421 किलोमीटर प्रति चार्ज का रेंज देने में सक्षम हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में एक 3.3kकिलोवॉट वॉल बॉक्स चार्जर और एक 7.2किलोवाट फास्ट चार्जर का विकल्प मिलता है। इस 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके 56 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। पंच ईवी का मिड रेंज 80 बीएचपी की पावर और 114 एनएम की पीक टॉर्क ऑफर करता है। ये इलेक्ट्रिक कार मात्र 9.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टाटा लोगो के साथ ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट और ईएससी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।