व्यापार
बायजूज के लिए अच्छी खबर, 1,650 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू पूरा हुआ सब्सक्राइब
21 Feb, 2024 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । परेशानियों से घिरी एडटेक कंपनी बायजूज के लिए राहत की खबर है। कंपनी का 1,650 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुका है। इस बारे में कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने शेयरहोल्डरों को इसकी जानकारी दी। बता दें, कंपनी ने राइट इश्यू अपने पीक वैल्यूएशन से करीब 99 फीसदी कम भाव पर जारी किया था। बता दें, इसी हफ्ते के आखिर में कंपनी के शेयरधारकों की एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (ईजीएम) होनी है। इस मीटिंग को बायजू के कुछ सबसे बड़े निवेशकों ने कंपनी के नेतृत्व को हटाने और इसके बोर्ड को रिस्ट्रक्चर करने के लिए 23 फरवरी को बुलाया है। सूत्रों ने कहा कि ये ‘असहमत’ शेयरधारक 29 फरवरी तक इश्यू में भाग ले सकते हैं, या अपनी हिस्सेदारी बड़े पैमाने पर कम कर सकते है।
भारत का एआई बाजार 2027 तक 17 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा
21 Feb, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का एआई बाजार 2027 तक 25 प्रतिशत चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़कर 17 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। एआई निवेश में भी इसी तरह की वृद्धि होगी। रिपोर्ट के अनुसार, जेनएआई सहित एआई/एमएल क्षमताओं के साथ भारत का एआई बाजार बढ़ रहा है, जो 2023 में आईटी खरीदारों द्वारा किए जाने वाले आईटी खर्च की शीर्ष श्रेणी के रूप में उभर रहा है।
एआई जॉब फंक्शंस में काम करने वाले 420,000 कर्मचारियों के साथ भारत आज दूसरा सबसे बड़ा स्थापित प्रतिभा आधार है। अन्य देशों की तुलना में तीन गुना अधिक एआई कुशल प्रतिभा के साथ देश में कौशल की पहुंच भी सबसे अधिक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले सात वर्षों में एआई में कुशल व्यक्तियों की संख्या में 14 गुना वृद्धि के साथ देश शीर्ष 5 देशों में शामिल है। जैसे-जैसे एआई में निवेश बढ़ रहा है, भारत में एआई प्रतिभा की मांग भी 15 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।
कुछ संगठनों ने अपस्किलिंग के लिए समर्पित अगले तीन वर्षों में 1 अरब डॉलर का आवंटन किया है। भारतीय कंपनियां एआई के विकास के साथ तालमेल बिठाना शुरू कर रही हैं और तकनीकी क्षेत्र एआई एजेंडे को आगे बढ़ाने वाले गतिशील और विकसित उत्कृष्टता केंद्रों के साथ भविष्य के लिए तैयार संगठन बना रहा है।
अमेजन ने उत्तराखंड में डिलीवरी सेवा शुरू की
21 Feb, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंडीगढ़ । ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सुदूर गांव गजोली में डिलीवरी सेवा शुरू की है। कंपनी के अनुसार वह हिमालय पर्वत श्रृंखला में 4,500 फुट की ऊंचाई पर गजोली स्थित महर्षि आश्रम में पैकेज पहुंचाने वाली पहली और एकमात्र ई-वाणिज्य कंपनी बन गई है। आश्रम क्षेत्र में और उसके आसपास कोई दुकान या डिलीवरी विकल्प नहीं हैं। इस स्थान पर ऑर्डर डिलीवर करना न केवल कठिन है बल्कि इसमें काफी समय भी लगता है। अमेज़न इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमने अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तेज, सुरक्षित व मजबूत नेटवर्क बनाते हुए तथा देश के दूरदराज कोनों तक पहुंच बनाते हुए सभी जगह अपने बुनियादी ढांचे और वितरण प्रौद्योगिकी में उल्लेखनीय वृद्धि की है।
लग्जरी सामान बनाने वाली दुनिया की प्रमुख 100 कंपनियों में छह भारतीय
21 Feb, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । लग्जरी उत्पाद बनाने वाली दुनिया की प्रमुख 100 कंपनियों की सूची में छह भारतीय कंपनियां भी अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं। इन छह कंपनियों में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स और टाइटन के साथ चार अन्य भारतीय आभूषण निर्माता कंपनियां भी शामिल हैं। एक सर्वे के मुताबिक वैश्विक लग्जरी सामान सूची-2023 में 19वें स्थान पर काबिज मालाबार गोल्ड अग्रणी घरेलू कंपनी है। पहली बार इसे सूची में जगह मिली है। टाटा समूह की इकाई टाइटन कंपनी 24वें स्थान पर है। विविध क्षेत्रों में काम करने वाली फ्रांस की लग्जरी कंपनी एलवीएमएच इस सूची में शीर्ष स्थान पर काबिज है। पीवीएच कॉर्प दूसरे और रिचमोंट तीसरे स्थान पर है। एक सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था जैसे-जैसे बढ़ रही है, उपभोक्ताओं में प्राथमिकताएं विकसित हो रही हैं। देश के लग्जरी बाजार में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी जा रही है, जो घरेलू ब्रांड की वैश्विक पहचान में योगदान दे रही है। देश में लग्जरी उत्पादों की मांग और बढ़ने की उम्मीद है। इससे घरेलू ब्रांड को वैश्विक स्तर पर उभरने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की प्रमुख 100 लग्जरी उत्पाद विक्रेताओं ने 2023 में कुल 347 अरब डॉलर का कारोबार किया। यह सालाना आधार पर 13.4 फीसदी की बढ़ोतरी है। 347 अरब डॉलर के कुल कारोबार में एलवीएमएच की हिस्सेदारी 31 फीसदी है। रिपोर्ट के मुताबिक लग्जरी उत्पाद बनाने वाली दुनिया की प्रमुख 10 कंपनियों का 63 फीसदी बाजार पर कब्जा है। सालाना आधार पर इनकी बिक्री में 23 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।
लहसुन के बाद अब प्याज हो सकता है महंगा
21 Feb, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नासिक । इन दिनों बाजार में लहसुन काफी महंगा बिक रहा है। लहसुन के बाद अब प्याज की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। नासिक के लासलगांव की मंडी में प्याज की औसत थोक कीमतें बीते दिन अचानक 40 फीसदी बढ़ गईं। यहां प्याज की औसत कीमत शनिवार के 1,280 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 1,800 रुपए प्रति क्विंटल हो गईं। सोमवार को लगभग 10,000 क्विंटल प्याज की नीलामी की गई। न्यूनतम थोक मूल्य 1,000 रुपए और अधिकतम 2,100 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किए गए। एपीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि प्याज निर्यातकों ने विदेशी बाजारों में बेचने के लिए प्याज खरीदना भी शुरू कर दिया है। खुदरा बाजारों की बात करें तो अभी देश में प्याज का औसत भाव 32.26 रुपए प्रति किलो है। हालांकि, कहीं 15 रुपए तो कहीं 80 रुपए किलो भी बिक रहा है। वैसे अधिकतर शहर-कस्बों में 25 से 30 रुपए किलो है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन मिजोरम में प्याज की औसत खुदरा कीमत 69.45 रुपए प्रति किलो रही। हरियाणा में 40.25 रुपए, चंडीगढ़ में 37 रुपए, राजस्थान में 36.72 रुपए, गुजरात में 34.67 रुपए और उत्तर प्रदेश में 29.45 रुपए किलो बिका। पिछले साल 7 दिसंबर को घरेलू बाजारों में मांग को पूरा करने और थोक कीमतों को स्थिर करने के लिए केंद्र ने 31 मार्च, 2024 तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद पिछले ढाई महीनों में औसत थोक प्याज की कीमतें 67 फीसदी कम हो गईं। पिछले साल 6 दिसंबर को 3,950 रुपए प्रति क्विंटल थीं और 17 फरवरी को 1,280 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गईं। प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध वापस लेने के केंद्र के फैसले की घोषणा के एक दिन बाद ही प्याज के दाम उछल गए। हालांकि केंद्र सरकार ने अभी तक निर्यात पर बैन वापस लेने की औपचारिक अधिसूचना जारी नहीं की है लेकिन केंद्रीय मंत्री भारती पवार ने कहा है कि यह निर्णय गृह मंत्री के अमित शाह नेतृत्व में केंद्र सरकार के मंत्रियों के समूह की बैठक में लिया गया था। एपीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटनाक्रम का देश के सबसे बड़े थोक प्याज बाजार लासलगांव में औसत कीमतों पर प्रभाव पड़ा।
अब एयरपोट पर लगेज के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार
21 Feb, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । एयरपोर्ट पर यात्रियों को अब लगेज के लिए इंतज़ार नहीं करना होगा। सामान देरी से मिलने पर यात्रियों को परेशानी होती है। इस पर सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने सात भारतीय एयरलाइंस से कहा है कि यात्रियों को उनके रजिस्टर्ड लगेज 10 मिनट से 30 मिनट में मिल जाना चाहिए। बीसीएएस ने एअर इंडिया, इंडिगो, अकासा, स्पाइसजेट, विस्तारा, एअर इंडिया एक्सप्रेस कनेक्ट और एअर इंडिया एक्सप्रेस को ये आदेश जारी किया है। नया नियम 26 फरवरी से लागू हो जाएगा। बीसीएएस ने कहा है कि इसके बाद भी अगर एयरलाइंस आदेश का पालन नहीं करती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि बीसीएएस का काम अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के मानकों, कार्य प्रणालियों और भारत के राष्ट्रीय नागर विमानन सुरक्षा मानकों से जुड़े प्रोटोकॉल्स की निगरानी करना है। साल 1978 में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अधीन बीसीएएस की स्थापना की गई थी। उस समय फ्लाइट में किडनैपिंग और हिंसा की खबरें सामने आती थीं। इन पर लगाम लगाने के लिए बीसीएएस बनाया गया था। 1987 में इसे बीसीएएस को एक स्वतंत्र निकाय बना दिया गया।
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी नए हाई पर पहुंचा, सेंसेक्स में सपाट कारोबार
21 Feb, 2024 11:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय इक्विटी इंडेक्स बुधवार को लगातार सातवें दिन बढ़त के साथ खुले। इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 बैंकिंग, फाइनेंशियल और ऑटो स्टॉक की मजबूती के साथ सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। सुबह करीब 9.20 बजे बीएसई सेंसेक्स 68 अंक या 0.09% बढ़कर 73,125 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 18 अंक या 0.05% की बढ़त के साथ 22,215 पर कारोबार कर रहा था।भारतीय इक्विटी इंडेक्स बुधवार को लगातार सातवें दिन बढ़त के साथ खुले। इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 बैंकिंग, फाइनेंशियल और ऑटो स्टॉक की मजबूती के साथ सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। सुबह करीब 9.20 बजे बीएसई सेंसेक्स 68 अंक या 0.09% बढ़कर 73,125 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 18 अंक या 0.05% की बढ़त के साथ 22,215 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक लाभ में रहे, जबकि इन्फोसिस, टीसीएस, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया और टेक महिंद्रा गिरावट के साथ खुले।बाजार नियामक सेबी द्वारा कंपनी के खातों में 240 मिलियन डॉलर से अधिक की अनियमितता पाए जाने के बाद जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर शुरुआती कारोबार में 13% से अधिक गिर गए। इसके अलावा, ज़ी ने स्पष्ट किया कि रद्द किए गए विलय सौदे को पुनर्जीवित करने के लिए सोनी के साथ नए सिरे से बातचीत की बात गलत है और कंपनी किसी भी बातचीत में शामिल नहीं है।
हिडाल्को की अमेरिकी सहायक कंपनी नोवेलिस ने कहा है कि उसने अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग के समक्ष प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश लाने के लिए आवेदन दिया है। इसके बाद हिंडाल्को के शेयरों में लगभग 5% की वृद्धि हुई।नीतिगत दृष्टिकोण के अनुमान के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक की पिछली बैठक के ब्योरे सार्वजनिक होने से पहले, शुरुआती कारोबार में निफ्टी आईटी 0.5% गिर गया। निफ्टी ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।उधर, जी एंटरटेनमेंट ने बुधवार को मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया जिनमें दावा किया गया है कि सेबी को उनके खातों में 24 करोड़ डॉलर या 2,000 करोड़ रुपये की गड़बड़ी मिली है। उन्होंने कहा, 'कंपनी में लेखा से जुड़ी खबरें गलत और झूठी हैं। हम सेबी द्वारा मांगी गई सभी टिप्पणियां प्रदान करने की प्रक्रिया में हैं और सभी पहलुओं पर पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे है।"
तेल कंपनियो ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम
21 Feb, 2024 11:23 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बुधवार यानी 21 फरवरी के लिए फ्यूल के ताजा रेट्स जारी हो गए हैं।घर से बाहर गाड़ी लेकर निकल रहे हैं तो पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमत जानना जरूरी है। इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए अपडेट के मुताबिक आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।बता दें, सरकारी तेल कंपनियां घरेलू बाजारों के लिए रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें जारी करती हैं। यही वजह है कि पेट्रोल और डीजल को लेकर रोजाना ताजा अपडेट जारी होता है-
पेट्रोल- डीजल ताजा कीमतें फोन पर करें चेक
फोन से 92249 92249 नंबर पर RSP Dealer Code of Petrol Pump टाइप कर सेंड करना होगा। उदाहरण के लिए दिल्ली के लिए 92249 92249 नंबर पर RSP 102072 टाइप कर सेंड करना होगा। इस मैसेज को सेंड करने के तुरंत बाद आपके फोन पर पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों का मैसेज आ जाता है।अपने शहर के पेट्रोल पंप का डीलर कोड https://iocl.com/petrol-diesel-price से चेक कर सकते हैं।
देश का चीनी उत्पादन 2.48% से घटकर 2.23 करोड़ टन हुआ
20 Feb, 2024 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश का चीनी उत्पादन चालू विपणन वर्ष 2023-24 में 15 फरवरी तक 2.48 फीसदी घटकर 2.236 करोड़ टन रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2.293 करोड़ टन था। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) के आंकड़ों के मुताबिक, चालू विपणन वर्ष में चीनी उत्पादन 10 फीसदी घटकर 3.305 करोड़ टन रह सकता है, जो पिछले साल 3.662 करोड़ टन था।इस्मा के अनुसार, 15 फरवरी तक महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात व तमिलनाडु में चीनी उत्पादन कम रहा। हालांकि, इस अवधि में उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन बढ़कर 67.7 लाख टन पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 61.2 लाख टन रहा था। इस दौरान देश में करीब 505 कारखाने चल रहे थे।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल- डीजल के नए दाम
20 Feb, 2024 02:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार यानी 20 फरवरी के लिए पेट्रोल- डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। मालूम हो कि देश के घरेलू बाजारों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना अपडेट होती हैं।कीमतों में किसी तरह का बदलाव होने पर लेटेस्ट अपडेट सुबह 6 बजे जारी किया जाता है। अगर आप भी घर से बाहर निकल रहे हैं तो टंकी फुल करवाने से पहले फ्यूल के लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
पेट्रोल- डीजल की कीमत ऐसे करें चेक
फोन से 92249 92249 नंबर पर RSP Dealer Code of Petrol Pump टाइप कर सेंड करना होगा।उदाहरण के लिए दिल्ली के लिए 92249 92249 नंबर पर RSP 102072 टाइप कर सेंड करना होगा। इस मैसेज को सेंड करने के तुरंत बाद आपके फोन पर पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों का मैसेज आ जाता है।अपने शहर के पेट्रोल पंप का डीलर कोड https://iocl.com/petrol-diesel-price से चेक कर सकते हैं।
प्याज के निर्यात पर 31 मार्च तक जारी रहेगी रोक
20 Feb, 2024 02:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकार ने 8 दिसंबर 2023 को प्याज की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए इसके निर्यात पर रोक लगा दी थी। आज एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध 31 मार्च 2024 के बाद भी जारी रहेगा। यह फैसला कीमतों को नियंत्रण में रखने और घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।प्याज निर्यात पर प्रतिबंध नहीं हटाया गया है। यह लागू है और स्थिति में कोई बदलाव नहीं है। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर प्याज की पर्याप्त घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
वस्तु पर निर्यात प्रतिबंध हटाने की रिपोर्ट पर, देश के सबसे बड़े थोक प्याज बाजार लासलगांव में 19 फरवरी को मॉडल थोक प्याज की कीमतें 40.62 प्रतिशत बढ़कर 1,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं, जो 17 फरवरी को 1,280 रुपये प्रति क्विंटल थीं।वहीं सूत्रों ने कहा कि आम चुनावों से पहले 31 मार्च के बाद भी प्रतिबंध हटाए जाने की संभावना नहीं है क्योंकि रबी (सर्दियों) प्याज का उत्पादन विशेष रूप से महाराष्ट्र में कम होने की उम्मीद है।2023 के रबी सीजन में प्याज का उत्पादन 22.7 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया था।कृषि मंत्रालय के अधिकारी आने वाले दिनों में प्रमुख उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में रबी प्याज कवरेज का आकलन करेंगे।इस बीच अंतर-मंत्रालयी समूह से मंजूरी के बाद केस-टू-केस आधार पर मित्र देशों को प्याज के निर्यात की अनुमति दी गई है।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 116 अंक फिसला, निफ्टी 22100 के नीचे
20 Feb, 2024 10:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन कमजोर शुरुआत हुई है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों तक फिसल गया। हालांकि, बाजार में निचले स्तरों पर थोड़ी खरीदारी दिखी। सुबह 09 बजकर 42 मिनट पर सेंसेक्स 24.80 (0.03%) अंकों की गिरावट के साथ 72,683.36 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 10.41 (0.05%) अंक फिसलकर 22,111.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।इससे पहले, एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों के बाद भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मंगलवार को गिरावट के साथ खुले। इस दौरान इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के शेयरों में बिकवाली दिखी।
सेंसेक्स के शेयरों में एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयर लाल निशान पर खुले। वहीं दूसरी ओर, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में हरे निशान पर कारोबार होता दिखा।अलग-अलग ग्राहकों से 369 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिलने के बाद एनबीसीसी इंडिया के शेयर मंगलवार को चार प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले। एलएनजी सप्लाई के लिए नॉर्वे की कंपनी से करार होने के बाद दीपक फर्टिलाइजर और पेट्रोकेमिकल के शेयरों में 10% का उछाल दर्ज किया गया।मंगलवार के कारोबार के दौरान डिश टीवी और जी एंटरप्राइज के शेयरों में खरीदारी के बाद निफ्टी मीडिया में 2.2% की बढ़त दिखी। निफ्टी रियल्टी, मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर भी बढ़त के साथ खुले। दूसरी ओर, निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी सेक्टर के शेयर लाल निशान पर खुले। व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप100 0.22% और निफ्टी स्मॉलकैप100 0.53% तक बढ़ा।
अगले वित्त वर्ष दोपहिया उद्योग राजस्व में दो फीसदी वृद्धि की उम्मीद: हीरो मोटो
19 Feb, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश की प्रमुख दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने कुल 10,031 करोड़ रुपये की आय दर्ज की है। कंपनी का कहना है कि आगे चलकर प्रवेश स्तर के वाहन खंड का प्रदर्शन भी और बेहतर होगा। हीरो मोटोकॉर्प को अगले वित्त वर्ष 2024-25 में दोपहिया उद्योग के राजस्व में दो अंकीय या 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि का भरोसा है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि प्रीमियम मॉडल की मांग और तेजी पकड़ेगी, जिससे उद्योग अपने राजस्व में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज करेगा। एक विश्लेषक ने कहा कि जहां तक मांग का सवाल है, जैसा कि हम कहते रहे हैं, हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्ष में उद्योग राजस्व में कम-से-कम 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करेगा। उन्होंने कहा कि घरेलू वाहन बाजार में ग्राहक अब प्रीमियम मॉडल की ओर स्थानांतरित हो रहे हैं। इसके अलावा प्रवेश स्तर के बाइक खंड की मांग में भी सुधार दिख रहा है। पिछले कुछ साल के दौरान इस खंड में बिक्री कमजोर रही थी। हम स्पष्ट रूप से ग्रामीण क्षेत्र से भी सकारात्मक संकेत देख रहे हैं। हम देखेंगे कि आने वाली तिमाहियों में वहां मांग में उल्लेखनीय उछाल आएगा। प्रीमियम मॉडल की बिक्री के लिए कंपनी के आउटलेट या शोरूम को अद्यतन करने की योजना के बारे में उन्होंन कहा कि हमने देश में पहले से 300 डीलरशिप का अद्यतन कर दिया है। मार्च के आखिरी तक हमारे पास 400 ऐसे शोरूम होंगे। अगले साल हम 100 प्रीमिया स्टोर के साथ 500 2.0 स्टोर को पार कर जाएंगे। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल अक्टूबर में प्रीमिया ब्रांड नाम के तहत अपना पहला प्रीमियम शोरूम खोला था।
जी का स्टार इंडिया पर आईसीसी टीवी करार के उल्लंघन का आरोप
19 Feb, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने आरोप लगाया है कि स्टार इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैचों के टीवी प्रसारण अधिकारों को साझा करने के मामले में उनके बीच हुए समझौते का अनुपालन नहीं किया है। जिस वजह से जी एंटरटेनमेंट ने वॉल्ट डिज्नी के स्वामित्व वाली कंपनी से 68.54 करोड़ रुपये वापस लौटाने की मांग की है। अगस्त, 2022 में जी एंटरटेनमेंट ने 2024 से 2027 तक आईसीसी पुरुष और अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय मैचों के टीवी प्रसारण अधिकारों के उप-लाइसेंस के लिए स्टार इंडिया के साथ एक गठजोड़ समझौता किया था। जी एंटरटेनमेंट ने अपने दिसंबर तिमाही के परिणामों के वित्तीय विवरण में कहा कि स्टार इंडिया आवश्यक अनुमोदन हासिल करने, आवश्यक दस्तावेज और समझौते के निष्पादन में विफल रही है और उसका मानना है कि उसने अपने आचरण से इस समझौते का उल्लंघन किया है। गठजोड़ समझौता कुछ शर्तों के अधीन था, जैसे वित्तीय प्रतिबद्धता देना, बैंक गारंटी का प्रावधान और आईसीसी से उप-लाइसेंसिंग के लिए आईसीसी अनुमोदन आदि। जी एंटरटेनमेंट ने कहा कि अब तक कंपनी ने समझौते के तहत बैंक गारंटी कमीशन और बैंक गारंटी और जमा के अपने हिस्से पर ब्याज के रूप में 72.14 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। स्टार ने 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही और उसके बाद अपने वकील के माध्यम से जी एंटरटेनमेंट को पत्र भेजकर गठजोड़ समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इसमें अधिकारों के लिए अधिकार शुल्क की पहली किस्त के बकाया के रूप में 20.35 करोड़ डॉलर (1,693.42 करोड़ रुपये) का भुगतान नहीं करने की बात कही गई है। इसके साथ ही स्टार इंडिया ने बैंक गारंटी कमीशन और जमा ब्याज के भुगतान के लिए 17 करोड़ रुपये की भी मांग की है। जी एंटरटेनमेंट ने कहा है कि कानूनी सलाह के आधार पर हमारे प्रबंधन का मानना है कि स्टार ने गठजोड़ समझौते के अनुरूप काम नहीं किया और वह आवश्यक मंजूरी और आवश्यक दस्तावेजीकरण के साथ करार को पूरा करने में विफल रही।
फेडरल रिजर्व के रुख पर रहेगी घरेलू शेयर बाजार की नजर
19 Feb, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । अमेरिका में खुदरा बिक्री में भारी गिरावट आने की वजह से जून में ब्याज दरों में कमी होने की संभावना बढ़ने से वैश्विक बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई मजबूत लिवाली से बीते सप्ताह एक फीसदी से अधिक चढ़े घरेलू शेयर बाजार की नजर अगले सप्ताह नीतिगत दरों को लेकर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के रुख पर रहेगी। इस सप्ताह कई फैक्टर बाजार को प्रभावित कर सकते हैं। इस सप्ताह 2 मेनबोर्ड और 3 एसएमई आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं, जबकि 7 नए शेयरों की बाजार में लिस्टिंग होने वाली है। कंपनियों के तिमाही नतीजे का सीजन नरम पड़ने लगा है क्योंकि ज्यादातर कंपनियों ने नतीजे जारी कर दिए हैं। निवेशकों की निगाहें एफपीआई पर भी रहेंगी, जो पिछले सप्ताह 5 में से 3 सेशन में लिवाल रहे, उन्होंने 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी की। डीआईआई ने भी 8,700 करोड़ रुपये की खरीदारी की। सप्ताह के दौरान बाजार पर कुछ विदेशी फैक्टर भी असर दिखा सकते हैं। अमेरिका में सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की ओपन मार्केट कमिटी की हालिया बैठक के मिनट्स जारी होंगे। नए साल की छुट्टियों के बाद चीन समेत कई एशियाई बाजार वापस खुलेंगे। डॉलर, रुपया और कच्चे तेल की कीमतें भी शेयर बाजार को प्रभावित करेंगी। बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 831.15 अंक की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 72 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 7242664 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 258.2 अंक उछलकर 22 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 22040.70 अंक पर पहुंच गया। विश्लेषकों के अनुसार बैंकिंग क्षेत्र में भारी लिवाली ने सेंसेक्स और निफ्टी को नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ने में मदद की, जिससे ऊंचे मूल्यांकन और उच्च विनिमय मार्जिन जरूरतों पर चिंताओं के कारण बीते सप्ताह कारोबार की धीमी शुरुआत हुई। अन्य एशियाई बाजारों के विपरीत अमेरिका के अपेक्षा से कमजोर महंगाई आंकड़ों से उत्साहित सूचकांकों ने अपनी तेजी जारी रखी। अमेरिका में खुदरा बिक्री में गिरावट के कारण फेड रिजर्व के ब्याज दर में कटौती की निवेशकों की उम्मीदों को बल मिला। इसके अलावा यूरोज़ोन में अवस्फीति की प्रवृत्ति और नए साल की छुट्टियों के बाद चीन में खपत बढ़ने की उम्मीद ने बाजार को और समर्थन प्रदान दिया। उम्मीद बाजार के जानकारों ने कहा कि उच्च मूल्यांकन जोखिमों के कारण इस सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में करेक्शन की संभावना है। इस बीच धातु, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स जैसे क्षेत्रों में मजबूत निर्माण मांग, ऑर्डर बैकलॉग, ग्रामीण पुनरुद्धार की संभावनाओं और भारत के कम होते व्यापार घाटे के कारण गति बढ़ने की उम्मीद है। इसे जिंसों की कीमतों में नरमी और सरकार के नेतृत्व वाली विनिर्माण पहलों से बढ़ावा मिला है।