व्यापार
पेटीएम से जुड़े मुद्दों पर विचार कर सकता है एफआरबी
26 Feb, 2024 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोलकाता । इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) का वित्तीय सूचना समीक्षा बोर्ड (एफआरआरबी) आने वाले समय में पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकता है। आईसीएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एफआरआरबी इस समय कथित प्रशासन संबंधी चिंताओं को लेकर शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू के खातों की समीक्षा कर रहा है और यह प्रक्रिया अच्छी तरह आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक हमने पेटीएम मुद्दे पर विचार नहीं किया है लेकिन निकट भविष्य में एफआरआरबी की बोर्ड बैठक होगी और जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईसीएआई की एफआरआरबी समेत नवनिर्वाचित समितियों की मार्च से बैठकें शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि एफआरआरबी यह फैसला कर सकता है कि भुगतान बैंक के बहीखातों की जांच जरूरी है या नहीं।
रूस की जीडीपी से बड़ा हुआ एनवीडिया का मार्केट कैप, दो ट्रिलियन डॉलर पहुंचा
26 Feb, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । एआई चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया के शेयरों में इस साल 50 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई है। पिछले हफ्ते एक ही दिन में इसके बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 277 अरब डॉलर का रिकॉर्ड इजाफा हुआ। पिछले साल भी इसके शेयरों में 239 फीसदी तेजी आई थी। इस तेजी के साथ ही इस कंपनी का मार्केट कैप 1.97 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है जो रूस की जीडीपी से अधिक है। रूस की अर्थव्यवस्था का आकार 1.92 ट्रिलियन डॉलर है और वह दुनिया की 12वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। एनवीडिया दुनिया की चौथी बड़ी वैल्यूएबल कंपनी है। उससे आगे माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल और सऊदी अरामको है। अमेरिका 27.97 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। चीन 18.56 ट्रिलियन डॉलर के साथ दूसरे, जर्मनी 4.73 ट्रिलियन डॉलर के साथ तीसरे, जापान 4.29 ट्रिलियन डॉलर के साथ चौथे और भारत 4.11 ट्रिलियन डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर है। इसके बाद यूके 3.59 ट्रिलियन डॉलर और फ्रांस 3.18 ट्रिलियन डॉलर का नंबर है। माइक्रोसॉफ्ट और ऐपल का मार्केट कैप इटली 2.28 ट्रिलियन डॉलर, ब्राजील 2.27 ट्रिलियन डॉलर और कनाडा 2.24 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है। सऊदी अरामको का मार्केट कैप मेक्सिको के 1.99 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है। इसी तरह ऐमजॉन 1.81 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, इंडोनेशिया और तुर्की से अधिक है। एनवीडिया के शेयर ने गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया। चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन के दम पर कंपनी का शेयर 16.4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 277 अरब डॉलर बढ़ गया जो अब तक किसी भी कंपनी के वैल्यूएशन में एक दिन में आई सबसे बड़ी उछाल है। दुनिया के महंगे एआई चिप मार्केट में एनवीडिया की 80 फीसदी हिस्सेदारी है। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू तीन गुना से अधिक बढ़कर 22.10 अरब डॉलर रहा था। इस कंपनी की स्थापना ताइवान में जन्मे जेंसन हुआंग ने की थी।
जनवरी 2024 में बिकी मारुति बलेनो की 19,630 यूनिट्स
26 Feb, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नईदिल्ली । जनवरी 2024 में मारुति बलेनो 19,630 यूनिट्स के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसकी बिक्री जनवरी 2023 के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक रही। वहीं टाटा की पंच एसयूवी मारुति और हुंडई की सभी गाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई।
टाटा की ये मिनी एसयूवी जनवरी में 17,978 यूनिट्स बिक गई है। वहीं पिछले साल इसी महीने यह एसयूवी 12,006 यूनिट्स बिकी थी। पंच एसयूवी की बिक्री में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हाल ही में कंपनी ने इसे सीएनजी वैरिएंट में सनरूफ के साथ लॉन्च किया है। सीएनजी के वजह से अब यह चलाने में किफायती हो गई है। टाटा की यह 5-सीटर एसयूवी 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। पंच की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसमें 366 लीटर का बूटस्पेस मिलता है।
पंच बाजार में अपना दबदबा बना चुकी है लगातार ब्रेजा, बलेनो और डिजायर जैसी मारुति की टॉप सेलिंग कारों को टक्कर दे रही है। कॉम्पैक्ट साइज होने के बावजूद पंच में 5 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिलती है। इस कार में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। टाटा पंच अपनी बेहतरीन राइड क्वालिटी के लिए भी जानी जाती है। ऑटोमोबाइल के जानकरों के अनुसार यह कार अपनी कीमत के लिहाज से अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर हाई स्पीड और हाईवे स्टेबिलिटी प्रदान करती है।
ऊबड़-खाबड़ रास्तों में कार के सस्पेंशन का परफॉर्मेंस काफी आरामदायक है, जबकि अधिक स्पीड में इनसे बेहतरीन स्टेबिलिटी मिलती है। टाटा पंच में कंपनी 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है। यह इंजन 88 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबाक्स के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। टाटा पंच पेट्रोल में 20.09केएमपीएल और सीएनजी में 26.99केएम/केजी की माइलेज ऑफर करती है। फीचर्स की बात करें तो, पंच में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसमें सेफ्टी के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा और इसोफिक्स एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं। टाटा पंच को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है। बता दें कि देश में पिछले कुछ सालों से कारों की बिक्री लगातार अच्छी चल रही है। हैचबैक, कॉम्पैक्ट एसयूवी और एमपीवी समेत सभी तरह की कारों की बिक्री बढ़ी है।
म्यूचुअल फंड में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ी
26 Feb, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । म्यूचुअल फंड्स के पास निवेशकों की संपत्ति (एयूएम) 2030 तक दोगुनी (100 लाख करोड़ रुपए) तक पहुंच जाएगी। इसकी सबसे बड़ी वजह म्यूचुअल फंड्स में रिटेल और अमीर निवेशकों की भागीदारी 2029-30 तक 68 फीसदी हो जाएगी, जो 2016 में 45 फीसदी थी। इससे शेयर बाजार में तेजी आएगी क्योंकि म्यूचुअल फंड्स का 56 फीसदी पैसा इक्विटी में जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 31 मार्च को खत्म हो रहे वित्त वर्ष 2023-24 में रिटेल और अमीर निवेशकों (एचएनआई) की भागीदारी 60 फीसदी हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2023 तक सिर्फ चार साल में म्यूचुअल फंड्स का एयूएम दोगुना होकर 50 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। एयूएम 12 लाख करोड़ से 25 लाख करोड़ तक पहुंचने में 5 साल लगे थे। अगले 6 साल में ये एक बार फिर दोगुना हो जाएगा। बाजार के जानकारों ने कहा कि देश में म्यूचुअल फंड की पहुंच सिर्फ 15 फीसदी है, जबकि वैश्विक औसत 74 फीसदी है। इसके आधे तक पहुंचना हो तो भी भारतीय म्यूचुअल फंड को 22 फीसदी ग्रोथ दिखानी होगी। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री मेंइक्विटी एयूएम बीते दिसंबर तक 56 फीसदी पहुंच गया, जो 2015-16 तक 30 फीसदी था। म्यूचुअल फंड्स के कुल एयूएम में इक्विटी के साथ ईटीएफ की हिस्सेदारी 70 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है। इस साल जनवरी में इक्विटी एयूएम 47 फीसदी बढ़ गया। इसमें सिर्फ 13 फीसदी योगदान इक्विटी फंड में शुद्ध निवेश का रहा। शेष 34 फीसदी योगदान इक्विटी निवेश पर मार्क-टू-मार्केट गेन का रहा। म्यूचुअल फंड के संगठन एम्फी के मुताबिक, 2013-14 से 2023-24 के बीच म्यूचुअल फंड्स का एयूएम हर साल औसतन 20 फीसदी बढ़ा है। इसी दौरान इक्विटी एयूएम में सालाना 32 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।
बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों से कहा- वह अभी सीईओ बने रहेंगे
26 Feb, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । संकटग्रस्त शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों को एक पत्र लिखकर कहा है कि वह सीईओ बने रहेंगे और प्रबंधन में कोई बदलाव नहीं होगा। निवेशकों द्वारा नेतृत्व परिवर्तन के लिए मतदान करने के एक दिन बाद उन्होंने पत्र में ईजीएम को तमाशा करार दिया। कर्मचारियों के लिए यह पत्र महत्वपूर्ण है, क्योंकि बायजू के शेयरधारकों ने शिक्षा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप में कथित कुप्रबंधन और विफलताओं के चलते संस्थापक-सीईओ रवींद्रन और उनके परिवार को बोर्ड से हटाने के लिए मतदान किया था। रवींद्रन ने कंपनी संस्थापकों की अनुपस्थिति में की गई वोटिंग को अमान्य और अप्रभावी बताता है। उन्होंने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया कि हाल ही में आयोजित असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में कई जरूरी नियमों का उल्लंघन किया गया। रवींद्रन ने कहा कि उस बैठक में जो भी फैसले किए गए, वह महत्व नहीं रखते हैं, क्योंकि वे नियमों पर आधारित नहीं थे। उन्होंने कहा कि मैं आपको यह पत्र अपनी कंपनी के सीईओ के रूप में लिख रहा हूं। आपने मीडिया में जो पढ़ा होगा, उसके विपरीत, मैं सीईओ बना रहूंगा। प्रबंधन में कोई बदलाव नहीं होगा और बोर्ड भी वही रहेगा।
लहसुन की कीमत में 100 से 150 रुपए किलो की गिरावट
26 Feb, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । लहसुन की बढ़ रही कीमतों से अब लोगों को राहत मिलने की संभावना है। कारोबारियों के मुताबिक मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान से लहसुन की नई फसल की सप्लाई शुरू हो गई है। जिससे थोक मंडी में लहसुन की कीमत में 100 से 150 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई है। जानकारी के मुताबिक पिछले साल लहसुन की कम फसल हुई थी। इसके चलते चार महीने पहले ही लहसुन की सप्लाई कम होने लगी, जिसके कारण धीरे-धीरे लहसुन के दाम बढ़ने लगे थे। एक लहसुन कारोबारी ने बताया कि थोक मंडी में पिछले दो हफ्ते पहले लहसुन की कीमत ने प्रति किलो 300 रुपए का आंकड़ा छू लिया था। इस वजह से कई रिटेल बाजार में दाम 500 रुपए प्रति किलो से अधिक पहुंच गया था लेकिन अब मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान से लहसुन की नई फसल की सप्लाई शुरू हो गई है। इससे आजादपुर मंडी में लहसुन 80 से 150 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। मध्य प्रदेश से रोजाना मंडी में करीब 20 ट्रक लहसुन की सप्लाई हो रही है। साथ ही राजस्थान से भी 5 से 8 गाड़ी लहसुन की सप्लाई हो रही है। व्यापारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में लहसुन की कीमत में और कमी आएगी। उधर, प्याज के दाम में अब तेजी आने लगी है। आजादपुर सब्जी मंडी के एक कारोबारी ने बताया कि दूसरे राज्यों से आजादपुर मंडी में आने वाले प्याज के थोक दाम में बढ़ोतरी हुई है। केंद्र सरकार के प्याज निर्यात के फैसले से अचानक मंडियों में प्याज के दाम बढ़ गए हैं।
जनवरी में देश का इस्पात निर्यात 18 महीने के उच्च स्तर पर
25 Feb, 2024 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश का मासिक इस्पात निर्यात जनवरी 2024 में 11 लाख टन के 18 माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया है। एक शोध कंपनी की रिपोर्ट कहा कि यूरोपीय संघ की मांग बढ़ने और वैश्विक स्तर पर अनुकूल कीमतों की वजह से इस्पात निर्यात का आंकड़ा अच्छा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा घरेलू स्तर पर प्रतिस्पर्धी कीमतों ने निर्यात वृद्धि में योगदान दिया है। जनवरी 2023 में इस्पात का निर्यात 6.7 लाख टन रहा था। यूरोपीय संघ (ईयू) की भंडार को भरने की मांग ने जनवरी में कुल निर्यात में 67 प्रतिशत का योगदान दिया है। यह पिछले 18 माह का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। देश में हॉट रोल्ड कॉइल (एचआरसी) की कीमत जहां 54,300 रुपये प्रति टन थी, वहीं वैश्विक स्तर पर यह 710 डॉलर यानी कि लगभग 58,000 रुपये प्रति टन थी। इस कारक ने भी वैश्विक स्तर पर इस्पात की मांग में योगदान दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में छुट्टियों तथा वियतनाम में त्योहार की वजह से निकट भविष्य में कुल मिलाकर भारतीय इस्पात निर्यात काफी हद तक सीमित दायरे में रह सकता है या इसमें थोड़ी गिरावट आ सकती है।
जीडीपी आंकड़े और एफपीआई के रुख तय करेंगे बाजार की चाल
25 Feb, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बीते सप्ताह वैश्विक बाजार की तेजी से उत्साहित निवेशकों की लिवाली की वजह से लगभग एक फीसदी मजबूत रहे सेंसेक्स और निफ्टी की चाल इस सप्ताह चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी), जीएसटी, आईआईपी और पीएमआई आंकड़े के साथ ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के रुख तय करेंगे। कच्चे तेल की कीमत और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल भी घरेलू शेयर बाजार को प्रभावित करेगी। बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 716.16 अंक की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 73142.80 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 172 अंक उछलकर 22212.80 अंक पर बंद हुआ। समीक्षाधीन सप्ताह में दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। विश्लेषकों के अनुसार इस सप्ताह वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर में समाप्त हुई तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े आने वाले हैं। साथ ही वस्तु एवं सेवा कर, औद्योगिक उत्पादन के साथ ही विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े जारी होने वाले है। इन आंकड़ों का इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल निर्धारित करने में अहम भूमिका होगी। बाजार के जानकारों ने कहा कि हाल ही में एफपीआई की प्रवृत्ति की एक दिलचस्प विशेषता देखने को मिली कि अमेरिका में दस वर्ष के बांड यील्ड में तेजी के बावजूद एफपीआई इक्विटी का निवेश प्रवाह में कमी आई है। आम तौर पर जब अमेरिका में 10-वर्षीय बांड की यील्ड 4.15 प्रतिशत से ऊपर बढ़ जाती है तो एफपीआई भारी बिकवाली करते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। हालांकि डीआईआई, एचएनआई और खुदरा निवेशक अब प्रमुख निवेशक हैं और उनकी निरंतर खरीददारी बाजार को नए रिकॉर्ड तक पहुंचा रही है।
छोटी फैमिली के लिए 4 लाख की बढि़या कार, माइलेज और सर्विस भी अच्छी
25 Feb, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । एक छोटी फैमिली के लिए ऑल्टो के10 बढि़या कार है। कम बजट में माइलेज से लेकर सर्विस तक किसी बात की फिक्र नहीं रहेगी। दरअसल फैमिली के लिए 4 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में मिलने वाली कार ऑल्टो के10 है। ये मारुति की एक एंट्री लेवल हैचबैक कार है। इसे बाजार में काफी पसंद भी किया जा सकता है। मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 चार वेरिएंट्स एसटीडी (ओ), एलएस्कआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई प्लस में आती है। एलएस्कआई और वीएक्सआई ट्रिम्ल सीएनजी किट ऑप्शन के साथ भी आते हैं, जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये तक जाती है। के10 में 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 67 बीएचपी की पावर और 89एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। वहीं, सीएनजी वेरिएंट 57 पीएस और 82 एनएम का आउटपुट देता है। इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिला है।
कंपनी ऑल्टो के10 के लिए 10,000 किलोमीटर चलने पर पहली सर्विस मुफ्त में देती है। इसकी कीमत लगभग 1,200 रुपये का होता है। वहीं, एवरेज सर्विस कॉस्ट 2,700 रुपये है। साथ ही 5 साल में सर्विस पर कुल खर्च 14,000 रुपये के आस-पास आता है। ऐसे में देखा जाए तो यह अपने सेगमेंट में सबसे कम सर्विस कॉस्ट वाली कार है। मारुति के सर्विस सेंटर अब छोटे शहरों में भी आसानी से मिल जाते हैं। आपको इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, कीलेस-एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
बैंकों में तेज वृद्धि और मुनाफे का दौर थमने वाला है!
25 Feb, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । भारतीय बैंक लंबे समय तक तेज वृद्धि करते रहे और उन्होंने तगड़ा मुनाफा भी कमाया मगर यह दौर अब थमने वाला है। एक ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि कई तरह की चुनौतियों के कारण बैंकों के लिए यह गोल्डीलॉक्स युग निकट भविष्य में खत्म होने वाला है। ब्रोकरेज कंपनी ने जारी अपनी रिपोर्ट में भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को डाउनग्रेड भी कर दिया। अभी तक वह दोनों को खरीदने की सिफारिश कर रही थी मगर अब उन्हें तटस्थ की श्रेणी में डाल दिया है। रिपोर्ट में बजाज फाइनैंस को तटस्थ की श्रेणी से हटाकर बेचने की सलाह भी दी गई है। मगर अक्टूबर-दिसंबर के वित्तीय नतीजे जारी करने के बाद पिछले महीने से ही बिकवाली झेल रहे एचडीएफसी बैंक के शेयर को कंपनी ने 33 फीसदी ऊपर उठाते हुए खरीदने की सलाह दी है। 16 जनवरी को 17.5 फीसदी तक लुढ़का यह शेयर अब 2.7 फीसदी चढ़ चुका है। ब्रोकिंग फर्म ने रिपोर्ट में कहा कि 2019-20 से ही संपत्तियों पर रिटर्न में अच्छी खासी वृद्धि देख रहे भारतीय बैंकों के लिए यह रफ्तार अब धीमी हो जाएगी क्योंकि मार्जिन में कमी और ऋण-जमा अनुपात ज्यादा हो जाने जैसी कई चुनौतियां सामने आ गई हैं। इन सभी का ऋण वृद्धि पर असर होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकिंग क्षेत्र को अपनी बैलेंस शीट दुरुस्त करनी होगी और क्षमता निर्माण भी करना होगा। इस कारण आय पर लागत का स्तर ज्यादा ही रहेगा।
किया इंडिया ने वापस मंगाईं 4,358 सेल्टोस
25 Feb, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । किया इंडिया इलेक्ट्रॉनिक तेल पंप नियंत्रक को बदलने के लिए अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन सेल्टोस के पेट्रोल संस्करण की 4,358 गाड़ियों को वापस मंगा रही है। दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी ने कहा कि वह 28 फरवरी से 13 जुलाई, 2023 के बीच विनिर्मित आईवीटी ट्रांसमिशन के साथ स्मार्टस्ट्रीम जी1.5 पेट्रोल सेल्टोस को वापस मंगा रही है। बयान में कहा गया कि इलेक्ट्रॉनिक तेल पंप नियंत्रक में खामी की आशंका को देखते हुए वाहनों को वापस मंगाया जा रहा है। कंपनी ने वाहन वापस मंगाये जाने की पहल के बारे में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को सूचित कर दिया है। बयान के अनुसार चूंकि कार मालिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए कंपनी प्रभावित गाड़ियों में इलेक्ट्रॉनिक तेल पंप नियंत्रक को सक्रियता के साथ बदल रही है। इस बारे में सूचित करने के लिए सीधे संबंधित वाहन मालिकों से खुद संपर्क करेगी।
इंडिग्रिड ने 1,550 करोड़ में सौर ऊर्जा प्लांट खरीदा
25 Feb, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट इंडिया ग्रिड ने 1,550 करोड़ रुपये में 300 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना का अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी ने बताया कि इस सौदे के बाद इंडिग्रिड के पास देशभर के आठ राज्यों में 19 सौर परियोजनाएं हो गई हैं। इनकी कुल उत्पादन क्षमता 1.1 गीगावाट है। इंडिया ग्रिड ट्रस्ट (इंडिग्रिड) ने बयान में कहा कि उसकी प्रबंधन अधीन कुल संपत्ति अब 28,200 करोड़ रुपये हो गई है। भारत के पहले और सबसे बड़े सूचीबद्ध बिजली क्षेत्र से संबंधित बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (इनविट) इंडिग्रिड ने लगभग 1,550 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्यांकन पर 300 मेगावाट सौर संपत्ति का लेनदेन पूरा कर लिया है। अधिग्रहण को लेकर शेयर खरीद समझौते पर जनवरी 2024 में हस्ताक्षर किए गए थे।
लोन लेते समय धोखाधड़ी करना अब नहीं होगा आसान..
24 Feb, 2024 04:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पैक्स पीएसीएस के 11 गोदामों का शुभारंभ किया। इसके साथ ही पीएम ने 500 पैक्स में भंडारण के लिए गोदामों के निर्माण की आधारशिला भी रखी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमने अपने किसानों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी स्टोरेज स्कीम शुरू की है। इसके तहत देश के कोने-कोने में हजारों वेयरहाउस और गोदाम बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज 18000 पैक्स भी कम्प्यूटरीकृत हैं। ये सभी संसाधन देश में कृषि के बुनियादी ढांचे को विस्तार देंगे और कृषि को आधुनिक तकनीक से जोड़ेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत मंडपम विकसित भारत की अमृत यात्रा में एक और बड़ी उपलब्धि का गवाह बन रहा है। उन्होंने कहा, सहकार से समृद्धि- देश के इस संकल्प को सिद्ध करने में हम और आगे बढ़ रहे हैं। कृषि और खेती की नींव को मजबूत करने में सहयोग की शक्ति बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। इसी सोच के साथ हमने अलग सहकारिता मंत्रालय बनाया।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं लेकिन गांव तक सिर्फ 15 पैसा ही पहुंचता है, 85 पैसा गायब हो जाता है। जबकि पिछले 10 वर्ष में भाजपा सरकार ने 34 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में सीधा भेजा है। अगर कांग्रेस सरकार होती तो 34 लाख करोड़ में से 29 लाख करोड़ रुपये रास्ते में ही बिचौलिया चबा जाता।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज गरीबों का पैसा लूटने वालों पर सख्त कार्रवाई हो रही है। गरीबों का जो पैसा लूटने से बचा है, वही पैसा गरीब कल्याण में काम आ रहा है। मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, गरीबों का पक्का घर, हर घर जल, शौचालय, सस्ती दवाएं, घर घर गैस कनेक्शन... ये सारे काम हो रहे हैं। मोदी हर घर को 'सूर्य घर' बनाना चाहता है। मोदी हर परिवार को घर में बिजली बनाकर, वही बिजली बेचकर कमाई का एक और साधन देना चाहता है। इसी उद्देश्य के साथ हमने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है।"
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने सरकारें बार-बार बनाईं लेकिन भविष्य का भारत बनाना भूल गई। क्योंकि उनके मन में सरकार बनाना ही था, देश को आगे बढ़ाना उनका एजेंडा ही नहीं था। आज भी कांग्रेस की दशा और दिशा यही है। कांग्रेस परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से आगे सोच ही नहीं पाती।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
24 Feb, 2024 03:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों ने 24 फरवरी को पेट्रोल-डीजल के रेट को रिवाइज कर दिया है। आज कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव देखने को मिला है।
अगर आप भी वीकेंड पर बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक बार लेटेस्ट रेट जरूर चेक करना चाहिए। आप अपने फोन से भी इनकी ताजा कीमत जान सकते हैं। चलिए, जानते हैं कि आज आपके शहर में क्या है फ्यूल के रेट?
मेट्रोसिटी में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
वोडाफोन आइडिया 27 फरवरी को कर सकती है बड़ी घोषणा
24 Feb, 2024 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । कर्ज में फंसी कंपनी वोडाफोन आइडिया अगले हफ्ते बड़ा ऐलान कर सकती है। कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा है कि 27 फरवरी को कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में कंपनी फंड जुटाने के लिए चर्चा करेगी और साथ ही किसी फैसले पर भी बोर्ड मंजूरी दे सकता है। वहीं गुरुवार को ही वोडाफोन के एडिशनल डायरेक्टर कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि वो कंपनी कारोबार मे बनी रहेगी और वो नए निवेशक लाने पर विचार कर रही है। कंपनी के अनुसार 27 फरवरी को होने वाली बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में बोर्ड फंड जुटाने के सभी प्रस्तावों पर विचार करेगा। इसमें राइट्स इश्यू, पब्लिक ऑफर, प्राइवेट प्लेसमेंट, प्रिफ्रेंशियल अलॉटमेंट, क्यूआईपी या ऐसा ही कोई अन्य रूट शामिल होगा। ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड इनमें से कोई एक रूट या एक से ज्यादा रूट के जरिए किस्तों मे रकम जुटाने पर बात कर सकता है। कुमार मंगलम बिड़ला का कहना है कि कंपनी नए निवेशकों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। 31 दिसंबर 2023 तक वोडाफोन पर कुल कर्ज 214962 करोड़ रुपये हैं। इसमें ब्याज भी शामिल हैं। कंपनी को 31 दिसंबर 2024 तक 5385 करोड़ रुपये के कर्ज चुकाने हैं।