व्यापार
पिज्जा में नकली चीज की जांच की खबर आते ही मैकडॉनल्ड के शेयर नीचे आए
29 Feb, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत में नकली चीज की जांच की खबर आते ही मैकडॉनल्ड की भारतीय फ्रेंचाइजी के शेयर नीचे आ गए हैं। मुख्य रूप से बर्गर बेचने के लिए काफी फेमस ग्लोबल फास्ट फूड आउटलेट मैकडॉनल्ड पर अब महाराष्ट्र सरकार भी जांच शुरू कर सकती है। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र सरकार इस बात की जांच करेगी कि क्या वे आउटलेट्स प्रोडक्ट्स में चीज की जगह अन्य विकल्पों का यूज करते थे क्योंकि जांच में ऐसा पाया गया है कि मैकडॉनल्ड के आउटलेट कस्टमर्स को असली चीज बताकर ठगी कर रहे थे। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से शुरू हुई कार्रवाई का असर अब अन्य फास्ट फूड ग्लोबल ब्रांड्स पर देखने को मिल सकता है। इसमें मुख्य रूप से जिन फूड प्रोडक्ट्स पर जांच बढ़ने की संभावना है, उसमें पिज्जा और बर्गर बड़े तौर पर शामिल हो सकते हैं।
भारत की जनता को अपने प्रोडक्ट्स से जोड़ने के लिए कभी-कभी कंपनियां अपनी क्वालिटी के साथ खिलवाड़ कर देती हैं। क्योंकि सभी भारतीयों की ऐसी इनकम नहीं होती है कि वे ऐसे महंगे आउटलेट्स में जाकर खा सकें तो ऐसे में कंपनियां फायदा कमाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को जोड़ने के लिए डिस्काउंट तो देती हैं मगर क्वालिटी में गिरावट ला देती हैं। अगर भारत की फूड रेगुलेटर्स खाने के क्वालिटी को लेकर सख्ती बरतती हैं तो इनका असर कंपनी की बिक्री पर देखने को पड़ सकता है। बता दें कि मैकडॉनल्ड एक ग्लोबल फास्ट फूड चेन हैं जिसका भारत में कारोबार वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड करती है, ये भारतीय फ्रैंचाइजी है। पिछले शुक्रवार को कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स में सिर्फ शुद्ध ‘चीज़’ का ही इस्तेमाल होने का दावा किया था और कहा था कि वह इस बारे में ‘सक्षम अधिकारियों’ के साथ सहयोग कर रही है।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया कि मैकडॉनल्ड्स फ्रेंचाइजी जांच एजेंसी की कार्रवाई से भले ही सहमत नहीं दिख रही हो, लेकिन दिसंबर में उसने राज्य में बेचे जाने वाले कई बर्गर और नगेट्स के नाम से ‘चीज’ शब्द हटा दिया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने 23 फरवरी को मैकडॉनल्ड की अहमदनगर में स्थिति एक आउटलेट पर कार्रवाई करते हुए आरोप लगाया कि वह अपने कुछ प्रोडक्ट्स में असली चीज के बजाय वनस्पति तेल की मिलावट से बने चीज एनालॉग का यूज किया गया था। नियमों का उल्लंघन करने के मामले में आउटलेट पर तुरंत कार्रवाई की और इसका लाइसेंस निलंबित कर दिया।
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट लेकर फोर्ड कंपनी फिर करेगी भारतीय कार बाजार में प्रवेश
29 Feb, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट लेकर फोर्ड कंपनी एक बार फिर भारतीय कार बाजार में प्रवेश करने जा रही है। जानकारी के अनुसार हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस के साथ ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी फोर्ड मोटर अपनी कारों के प्रोडक्शन के लिए चेन्नई में अपने मेन्युफेक्चरिंग प्लांट का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ईवी की बिक्री तेजी से धीमी होने के कारण फोर्ड अपनी इलेक्ट्रिक वाहन स्ट्रेटिजी का फिर से आंकलन कर यही है। क्योंकि भारत में ज्यादातर ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की ऊंची कीमतों और चार्जिंग के खराब इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते ईवी खरीदने को लेकर संकोच करते हैं। ऑटो कंपनी ने अपनी बैटरी से चलने वाली कार मस्टैंग मच-ई के प्रोडक्शन और कीमतों में भी काफी कटौती की है और कंपनी पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड मॉडल के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने पर भी जरूरी ध्यान दे रही हैं।
हालांकि पिछले महीने ही एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री के 35 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ने की उम्मीद है। साल 2032 तक सेल्स की सालाना संख्या 2.72 करोड़ यूनिट तक पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा फोर्ड की एक गाड़ी की पेटेंट इमेज इंटरनेट पर वायरल हो गई है। इसे देखने में यह लगता है कि यह नया मॉडल हुंडई की क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति की ग्रैंड विटारा, टोयोटा हायराइडर, होंडा एलिवेट समेत कॉम्पैक्ट मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अन्य गाड़ियों को टक्कर देगा। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी भारत में एंडेवर के सीबीयू या सीकेडी मॉडल को इम्पोर्ट करके ला सकती है।
महिंद्रा ने थार के अर्थ एडिशन को लांच किया
29 Feb, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । महिंद्रा ने थार अर्थ एडिशन को लांच किया है। इस 15.4 लाख से 17.6 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। इस स्पेशल एडिशन की कीमत उस एलएक्स ट्रिम से 40,000 रुपये ज़्यादा है। महिंद्रा थार अर्थ एडिशन को मैट पेंट में पेश किया गया है, जिसे कंपनी डेजर्ट फ्यूरी कहती है, और बी-पिलर्स और रियर फेंडर पर विशेष अर्थ एडिशन बैज भी मिलते हैं।
इंटीरियर में बेज और ब्लैक डुअल कलर टोन में लैदर अपहोलस्ट्री दी है। वहीं इसमें स्टीयरिंग व्हील, कपहोल्डर्स, गियर नॉब और गियर कंसोल पर महिंद्रा लोगो जैसे एलिमेंट्स पर डार्क क्रोम फिनिश दी है। महिंद्रा थार अर्थ एडिशन केवल 4x4 वेरिएंट पर उपलब्ध है। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया है। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल यूनिट 152 एचपी 300एनएम जेनरेट करता है और इसे 6-स्पीड ऑटो या 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। दूसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 132एचपी, 300एनएम जेनरेट करता है।
थार अर्थ एडिशन के लांच को महिंद्रा द्वारा थार 4डब्ल्यूडी की बिक्री की संख्या बढ़ाने के कदम के रूप में देखा जा सकता है महिंद्रा ने हाल ही में यह भी पुष्टि की है कि 5-डोर थार इस साल लांच किया जाएगा।
अडानी समूह ने विदेशी रोड शो की सीरीज शुरू की, निवेशकों का विश्वास बढ़ाने
29 Feb, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अडानी समूह ने अपने नए बॉन्ड की बिक्री से पहले अपने कारोबार में निवेशकों का विश्वास बढ़ाने के लिए और बॉन्डधारकों के लिए विदेशी रोड शो की सीरीज शुरू की है। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने कहा कि वह 18 साल की डोर-टू-डोर अवधि के साथ बांड के माध्यम से 409 मिलियन डॉलर जुटाने की योजना बना रही है। रोड शो के द्वारा समूह निवेशकों को अपने विवेकपूर्ण वित्तीय योजना, परिचालन दक्षता और अपने लोन की देनदारी को पूरा करने की क्षमता के बारे में आश्वस्त करने का प्रयासों कर रहा है।
अदाणी समूह रिन्युएबल एनर्जी, पोर्ट, एयरपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर सहित कई क्षेत्रों में अपनी विस्तार योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने में लगा है। कारोबार से जुड़े लोगों के हवाले से लिखा कि भारत की बढ़ती बुनियादी ढांचे की आवश्यकताओं और नवीकरणीय ऊर्जा और बंदरगाह के नेतृत्व वाले विकास को अपनाने जैसी पहलों पर सरकार के जोर के साथ, समूह का लक्ष्य उभरते अवसरों को भुनाना और वैश्विक बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करना है।
बता दें, समूह के पास 2024 में देय 1.9 बिलियन डॉलर के विदेशी मुद्रा बांड हैं। इसने अपनी बकाया परिपक्वताओं के एक बड़े हिस्से का निपटान कर दिया है। समूह ने विनियामक फाइलिंग के माध्यम से निवेशकों को बताया है कि वह 2019 में बेचे गए और अगले साल सितंबर में मैच्योर होने वाले अदाणी ग्रीन की होल्डिंग कंपनी के 750 मिलियन डॉलर का भुगतान करने के लिए नकदी बनाने पर काम कर रहा है। समूह ने जुलाई तक अदाणा पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन के 650 मिलियन डॉलर के बांड किश्त का नकद भुगतान करने का भी वादा किया है, जिसमें से वह इस साल 325 मिलियन डॉलर का भुगतान पहले ही कर चुका है। अदाणी के शीर्ष बांडधारकों में ब्लैकरॉक, पीआईएमसीओ, फिडेलिटी और मेटलाइफ शामिल हैं।
वहीं अडानी समूह ने कहा है कि वह अपने बंदरगाहों, बिजली और सीमेंट परिचालन को बिजली की आपूर्ति करने के लिए अगले दशक में हरित ऊर्जा में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगा, क्योंकि इसका लक्ष्य 2050 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जक बनना है। 30 सितंबर तक ग्रुप के पास कुल संपत्ति 4.48 लाख करोड़ रुपये थी।
भारत विश्व का सबसे बड़ा चावल निर्यातक बना
28 Feb, 2024 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जयपुर । क्वीन ऑफ राइस कहे जाने वाले बासमती चावल का इन दिनों दुनिया भर में दबदबा बढ़ता जा रहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार करीब 6250 करोड़ रुपए मूल्य का बासमती निर्यात बढ़ चुका है, जबकि बासमती की कीमतें पहले के मुकाबले इस साल ज्यादा हैं। जानकारों का कहना है कि इस साल मार्च तक बासमती राइस का निर्यात 45 हजार करोड़ रुपए को पार हो सकता है। विदेशी बाजारों में भारतीय बासमती की मांग बढ़ती जा रही है। वर्ष 2022-23 के दौरान कुल एग्री एक्सपोर्ट में बासमती चावल की हिस्सेदारी 17.4 फीसदी रही थी, जो कि इस वर्ष और बढ़ने का अनुमान है। इस बीच सर्दी के कारण जनवरी एवं फरवरी माह में बासमती राइस की उपभोक्ता मांग अपेक्षाकृत कमजोर रहने से इसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर मंडी में 1121 गोल्डन सेला बासमती 100 से 110 रुपए, 1509 गोल्डन बासमती 85 से 90 रुपए तथा 1401 बासमती 95 से 105 रुपए प्रति किलो पर चार से पांच रुपए प्रति किलो मंदा हो गया है। ठंड कम होने के साथ ही बासमती की मांग शुरू हो जाएगी। जिससे कीमतों में फिर से उछाल आ सकता है। दुनिया का 90 फीसदी चावल एशिया में उगाया जाता है। दुनिया में चावल के कुल एक्सपोर्ट में भारत की हिस्सेदारी करीब 40 प्रतिशत है। भारत से ईरान, सऊदी अरब, यूएई, ईराक, यमन एवं अमेरिका तक बासमती चावल का निर्यात होता है। एग्रीकल्चर प्रोसेस्ड् फूड प्रॉडक्ट्स एक्सपोर्ट डवलपमेंट एथोरिटी (एपीडा) के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 की अप्रैल से दिसंबर में 35.43 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हुआ है। यह पिछले साल की समान अवधि में निर्यात हुए बासमती चावल से 10.78 फीसदी ज्यादा है।
एक्सेलरेट ने फेडरेटेड व अन्य से 2.5 करोड़ डॉलर जुटाए
28 Feb, 2024 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । कानूनी अनुपालन सेवा प्रदाता अपराजिता की मूल कंपनी सिंगापुर की एक्सेलरेट ने निजी इक्विटी फर्म फेडरेटेड हर्मीस और अन्य से 2.5 करोड़ डॉलर (लगभग 207 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। एक्सीलरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बयान में कहा कि सबसे ज्यादा निवेश वैश्विक निजी इक्विटी निवेशक फेडरेटेड हर्मीस से जुटाया गया। इसके पास दिसंबर, 2023 तक 757 अरब डॉलर की प्रबंधन अधीन संपत्ति थी। निवेश जुटाने के मौजूदा चरण में भाग लेने वाले अन्य निवेशकों में मौजूदा निवेशक अल्टेयर कैपिटल और एक्सैक्टा कैपिटल पार्टनर्स शामिल थे। उन्होंने कहा कि इस चरण में एक्सीलरेट के सह-संस्थापकों व अन्य मौजूदा शेयरधारकों ने भी निवेश किया है। उन्होंने कहा कि नई पूंजी को रणनीतिक अधिग्रहणों और व्यवसाय संचालन, टीम और प्रौद्योगिकी में चल रहे निवेश में लगाया जाएगा।
रिलायंस कैपिटल के लिए आईआईएचएल की समाधान योजना को मिली मंजूरी
28 Feb, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने मंगलवार को हिंदुजा समूह की कंपनी आईआईएचएल (इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड) की रिलायंस कैपिटल के लिए 9,650 करोड़ रुपये की समाधान योजना को मंजूरी दे दी। एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने कर्ज का सामना कर रही कंपनी के लिए बोली के दूसरे दौर में जून 2023 में आईआईएचएल द्वारा प्रस्तुत योजना को मंजूरी दे दी। इस मामले में विस्तृत आदेश जल्द आने की संभावना है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नवंबर 2021 में अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी द्वारा प्रशासनिक मुद्दों और भुगतान चूक पर रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल को हटा दिया था। केंद्रीय बैंक ने नागेश्वर राव वाई को प्रशासक नियुक्त किया था, जिन्होंने कंपनी का अधिग्रहण करने के लिए फरवरी 2022 में बोलियां आमंत्रित की थीं।रिलायंस कैपिटल पर 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज था और चार आवेदकों ने शुरू में समाधान योजनाओं के साथ बोली लगाई थी। हालांकि, लेनदारों की समिति ने कम बोली मूल्यों के लिए सभी चार योजनाओं को खारिज कर दिया और एक चुनौती तंत्र शुरू किया गया, जिसमें आईआईएचएल और टोरेंट इन्वेस्टमेंट्स ने भाग लिया। हिंदुजा समूह की कंपनी को पिछले साल जून में समिति द्वारा 9,661 करोड़ रुपये की अग्रिम नकद बोली के लिए चुना गया था। रिलायंस कैपिटल का अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये का नकद शेष भी ऋणदाताओं के पास जाएगा।
दीपावली से पहले पूरा हो रिफाइनरी का कार्य-सीएम
28 Feb, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को बालोतरा स्थित पचपदरा रिफाइनरी के कार्य में तेजी लाते हुए इसे दीपावली से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रिफाइनरी में बनने वाले उत्पादों की ब्रिकी समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के लिए एचपीसीएल को निवेशकों से लॉन्ग टर्म सप्लाई समझौते अभी से करने के निर्देश भी दिए।
शर्मा मुख्यमंत्री कार्यालय में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) के साथ पचपदरा रिफाइनरी की प्रगति के संबंध पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पचपदरा रिफाइनरी में 9 एमएमटीपीए क्रूड ऑयल एवं 2.4 एमएमपीटीए पेट्रो-कैमिकल को प्रोसेस करने की क्षमता विकसित की जा रही है। इसमें अपनी तरह का पहला इंटीग्रेटेड ग्रास रूट रिफाइनरी कम पेट्रो-कैमिकल कॉम्पलेक्स स्थापित किया जा रहा है। वर्तमान में परियोजना में 4 युनिट्स एवं 7 पैकेजेज में 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिफाइनरी परियोजना से प्रदेश में औद्योगिक क्रांति की शुरूआत होगी। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। वर्तमान में लगभग 24 हजार प्रत्यक्ष एवं 35 हजार अप्रत्यक्ष लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि परियोजना से राज्य को प्रतिवर्ष लगभग 6 हजार करोड़ रूपए का राजस्व भी मिलेगा। साथ ही, राजस्थान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का प्रमुख केन्द्र बनकर उभरेगा। शर्मा ने एचपीसीएल को रिफाइनरी के लम्बित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे यह शीघ्र संचालित हो और देश-प्रदेश को आवश्यकता अनुरूप तेल की सप्लाई सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में पेट्रोल व डीजल के अतिरिक्त 35 पेट्रो-कैमिकल व अन्य पदार्थों का उत्पादन होगा। इन उत्पादों से बनने वाले पदार्थों की संख्या तीन गुना से अधिक हो सकती है। मुख्यमंत्री ने एचपीसीएल को इन उत्पादों की प्रभावी मार्केटिंग करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए। इससे रिफाइनरी शुरू होने से पहले ही इस क्षेत्र में इंडस्ट्रीज स्थापित हो सकेगी।इससे पूर्व एचपीसीएल के प्रतिनिधियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से परियोजना की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इसमें बताया गया कि मूंदडा (गुजरात) से 487 किलोमीटर की क्रूड ऑयल की लाइन, नाचना (जैसलमेर) से 230 किलोमीटर की पानी की लाइन, मंगला (बाड़मेर) से 75 किलोमीटर की क्रूड ऑयल लाइन, बागोडा़ (जालौर) से 85 किलोमीटर की नैचुरल गैस की लाइन तथा पालनपुर (गुजरात) से 216 किलोमीटर की प्रोडक्ट्स लाइन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
एयर इंडिया अधिक लंबी दूरी की सीधी उड़ानें शुरू करेगी
28 Feb, 2024 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । विमानन कंपनी एयर इंडिया की योजना अधिक लंबी दूरी की, मुख्य रूप से अमेरिकी शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने की है। सूत्रों ने कहा कि एयरलाइन कंपनी अधिक ए-350 और बी-777 विमानों के साथ अपने बेड़े का विस्तार कर रही है। जानकार सूत्रों ने कहा कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन भारतीय शहरों से सिएटल, लॉस एंजिल्स और डलास के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने पर विचार कर रही है। मौजूदा वक्त में एयर इंडिया वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क, नेवार्क, सैन फ्रांसिस्को और शिकॉगो के लिए उड़ानों का परिचालन करने वाली एकमात्र भारतीय एयरलाइन है। एयर इंडिया वर्ष 2024-25 के शीतकालीन कार्यक्रम के दौरान सिएटल, लॉस एंजिल्स और डलास के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है। सिएटल की सेवाओं के लिए ए-350 विमान को तैनात किए जाने की संभावना है, बी-777 को लॉस एंजिल्स और डलास की उड़ानों के लिए लगाया जा सकता है। ये अत्यधिक लंबी दूरी की उड़ानें होंगी। इसका आमतौर पर मतलब है कि इनकी अवधि 16 घंटे से अधिक की है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने योजनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं दी।
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 305 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब
28 Feb, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। मंगलवार को शुरुआती नुकसान की भरपाई कर बीएसई सेंसेक्स 305.09 (0.41%) अंकों की बढ़त के साथ 73,095.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 76.30 (0.34%) अंक मजबूत होकर 22,198.35 के लेवल पर बंद हुआ। मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार को आईटी, फार्मा और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी से सपोर्ट मिला।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
28 Feb, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों ने देश के घरेलू बाजारों के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए हैं।लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक बुधवार, 28 फरवरी को भी तेल की कीमतें राष्ट्रीय स्तर पर स्थिर बनी हुई हैं। मालूम हो कि फ्यूल रेट्स पर रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट जारी किया जाता है।स्मार्टफोन पर मैसेज के जरिए आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल रेट्स जाने जा सकते हैं।
फोन से ऐसे चेक करें फ्यूल रेट्स
फोन से 92249 92249 नंबर पर RSP पेट्रोल पंप का डीलर कोड टाइप कर सेंड करना होगा।उदाहरण के लिए दिल्ली के लिए 9224992249 नंबर पर RSP 102072 टाइप कर सेंड करना होगा। इस मैसेज को सेंड करने के तुरंत बाद आपके फोन पर पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों का मैसेज आ जाता है।अपने शहर के पेट्रोल पंप का डीलर कोड https://iocl.com/petrol-diesel-price से चेक कर सकते हैं।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 93 अंक फिसला, निफ्टी 22100 के करीब
27 Feb, 2024 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन कमजोर शुरुआत। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 93.59 (0.13%) अंक फिसलकर 72,696.54 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 17.85 (0.08%) अंक फिसलकर 22,104.20 के लेवल पर पहुंच गया।
RBI ने SBI समेत इन बैंकों पर लिया एक्शन
27 Feb, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक ने नियामक मानदंडों के उल्लंघन के लिए भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक और सिटी यूनियन बैंक पर सख्त कार्रवाई ली है। इस कार्रवाई के बाद बैंकों पर लगभग 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।केंद्रीय बैंक ने अपने बयान में कहा कि जमाकर्ता शिक्षा जागरूकता निधि योजना, 2014 से संबंधित कुछ मानदंडों के उल्लंघन के लिए भारतीय स्टेट बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।वहीं आरबीआई ने सिटी बैंक पर एनपीए अकाउंट्स से जुड़े इनकम रिकग्निशन के प्रुडेंशियल नियमों, एसेट क्लासिफिकेशन और एडवांस प्रोविजनिंग नियमों के साथ नो योर डायरेक्शन रूल के उल्लंघन के तहत 66 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।इसके अलावा आरबीआई ने कुछ निर्देशों का पालन न करने पर केनरा बैंक पर 32.30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से संबंधित कुछ प्रावधानों का पालन न करने पर ओशन कैपिटल मार्केट लिमिटेड, राउरकेला, ओडिशा पर 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।आरबीआई ने कहा कि प्रत्येक मामले में जुर्माना नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है। इसका उद्देश्य संस्थाओं द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर प्रभाव डालना नहीं है।
पढ़ाई के लिए लोन लेते समय रखे इन बातो का ध्यान
27 Feb, 2024 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के कई बच्चे पढ़ाई के लिए बाहर जाना पसंद करते हैं। ऐसे में उनकी पढ़ाई के लिए कई माता-पिता एजुकेशन लोन (Education Loan) लेते हैं। वर्तमान में एजुकेशन लोन की संख्या में तेजी देखने को मिली है। यह बच्चों की पढ़ाई में होने वाले खर्चों को कवर करता है।बच्चे की पढ़ाई पूरी होने के बाद इस लोन को चुकाना होता है। हालांकि, इस लोन को लेने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। अगर हम इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो भविष्य में हमें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कितने लोन की है आवश्यकता
आपको पहले समझ लेना चाहिए कि आपको कितना रुपये के लोन की आवश्यकता है। इसमें आपको पढ़ाई के छोटे-बढ़े खर्चे जैसे ट्यूशन फीस और हॉस्टल फीस के साथ लैपटॉप और किताबें आदि के चार्जेस को भी जोड़ लें। इसमें आपको कॉलेज फीस को नहीं जोड़ना है।
थर्ड पार्टी गारंटी
आप बिना किसी गारंटी के लाख से कम के लोन ले सकते हैं, लेकिन 4 लाख से ज्यादा के लिए आपको थर्ड पार्टी गारंटर की आवश्यकता हो सकती है। वहीं, 7.5 लाख रुपये के लोन पर सिक्योरिटी के तौर पर प्रॉपर्टी, इंश्योरेंस पॉलिसी, बैंक डिपॉजिट को देना पड़ता है। ऐसे में लोन लेने से पहले आप गारंटर तैयार कर लें।
क्रेडिट स्कोर
अगर क्रेडिट स्कोर (Credit Score) कम होता है तब लोन मिलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सभी बैंक की ब्याज दर अलग होती है। ऐसे में आपको सभी बैंकों की तुलना करने के बाद ही लोन लेना चाहिए। हालांकि, कई बार कोर्स और यूनिवर्सिटी के साथ-साथ आपके शैक्षणिक रिकॉर्ड (Academic Record) के आधार पर लोन के ब्याज दर तय को तय किया जाता है।आपको लोन लेने से पहले क्रेडिट स्कोर को चेक करना चाहिए। बता दें कि 700 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है। अच्छे क्रेडिट स्कोर में लोन मिलना काफी आसान हो जाता है।
लोन रिपेमेंट
बैंक एजुकेशन लोन में एक साल का मोरेटोरियम पीरियड देता है। इसमें ईएमआई (EMI) के तौर पर बैंक से ली गई राशि को नहीं चुकाना होता है। आप 15 साल के अंदर लोन को रिपेमेंट कर सकते हैं।बता दें कि बैंक मोरेटोरियम पीरियड (Mortorium period) को दो साल और बढ़ा सकता है। स्टूडेंट पर लोन का भोझ ना बढ़े इसलिए बैंक ग्राहकों को यह सुविधा देता है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
27 Feb, 2024 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट होते हैं। मई 2022 से देश में इनकी कीमतों को स्थिर बनी हुई है। आज भी राष्ट्रीय स्तर पर इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि कुछ शहरों में इनकी कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। चलिए जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव क्या है?आज भी राष्ट्रीय स्तर पर फ्यूल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले वैट (Value Added Tax) की वजह से कई शहरों में इनकी रेट बदल गए हैं।
फोन से कैसे चेक करें लेटेस्ट रेट
आप अपने फोन से भी लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। आर इंडियन ऑयल ऐप या फिर https://iocl.com/petrol-diesel-price से ताजा कीमत चेक कर सकते हैं।इसके अलावा 2249 92249 नंबर पर RSP Dealer Code of Petrol Pump लिखकर मैसेज भेजकर भी ताजा कीमत जान सकते हैं।