व्यापार
सिग्नेचर ग्लोबल ने गुरुग्राम में 1,008 लक्जरी फ्लैट बेचे
4 Mar, 2024 05:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने गुरुग्राम में अपनी नई आवासीय परियोजना में 1,008 लक्जरी फ्लैट 3,600 करोड़ रुपये से अधिक में बेच दिए हैं। सिग्नेचर ग्लोबल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब चालू वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री बुकिंग 4,500 करोड़ रुपये के शुरुआती अनुमान के मुकाबले आसानी से 7,200 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने द्वारका एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम के सेक्टर 37डी में एक नई आवासीय परियोजना शुरू की है। हमने वहां सभी 1,008 आवासीय इकाइयां 3,600 करोड़ रुपये से अधिक में बेच दी हैं। कंपनी को इस नई 16.5 एकड़ की परियोजना डीई लक्स-डीएक्सपी में ग्राहकों से 5,400 ईओआई रुचि पत्र (ईओआई) मिले थे। उन्होंने कहा कि तीन से चार करोड़ रुपये कीमत वाले प्रीमियम घरों की भारी मांग है। गुरुग्राम के बाजार में ज्यादातर प्रीमियम परियोजनाओं में फ्लैट का भाव सात करोड़ रुपये से अधिक है। लगभग 35 प्रतिशत फ्लैट की बुकिंग अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) और कॉरपोरेट जगत के बड़े अधिकारियों द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि कंपनी इस नई आवासीय परियोजना में डिलिवरी 2028 में शुरू करेगी।
मूडीज ने 2024 के लिए भारत की जीडीपी विकास दर का अनुमान बढ़ाया
4 Mar, 2024 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सोमवार को 2023 के 'उम्मीद से मजबूत' आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक स्तर पर प्रतिकूल आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए 2024 कैलेंडर वर्ष के लिए भारत के विकास के अनुमान को पहले के अनुमानित 6.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया।कैलेंडर वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में भारत की वास्तविक जीडीपी में सालाना आधार पर 8.4 प्रतिशत का विस्तार हुआ, जिसके परिणामस्वरूप पूरे वर्ष 2023 की बात करें तो जीडीपी में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि सरकार की ओर से किए गए पूंजीगत खर्च और मजबूत विनिर्माण गतिविधि ने 2023 में मजबूत विकास परिणामों में सार्थक योगदान दिया है। इसके कारण जीडीपी के आंकड़ों में वृद्धि दिख रही है।मूडीज ने कहा है कि वैश्विक चुनौतियों के कम होने के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था आराम से 6-7 प्रतिशत वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर्ज करने में सक्षम हो सकती है। मूडीज ने कहा, "भारत की अर्थव्यवस्था ने अच्छा प्रदर्शन किया है और 2023 में उम्मीद से अधिक मजबूत आंकड़ों के बाद हमने अपने 2024 के विकास अनुमान को 6.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है।"मूडीज ने 2024 के लिए अपने वैश्विक वृहद आर्थिक परिदृश्य में कहा, ''भारत पूर्वानुमानों के अनुसार के अनुसार जी-20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से वृद्धि करने वाला देश बना रहेगा। 2025 के लिए, सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 6.4 प्रतिशत अनुमानित है।"
गूगल भ्रामक खबरों पर लगाएगी रोक
2 Mar, 2024 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । दिग्गज कंपनी गूगल ने शक्ति, इंडिया इलेक्शन फैक्ट-चेकिंग कलेक्टिव नाम से एक नई व्यवस्था शुरू की है। 2024 के आम चुनाव से ठीक पहले शु्क्रवार से शुरू हुई इस पहल का मकसद ऑनलाइन माध्यम से डीपफेक सहित भ्रामक जानकारियों एवं सामग्री का प्रसार रोकना है। शक्ति, इंडिया इलेक्शन फैक्ट-चेकिंग कलेक्टिव देश में समाचार प्रकाशकों एवं तथ्यों की जांच करने वाली इकाइयों का समूह है। डेटालीड्स मिसइन्फॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस पूरे भारत में शुरू की गई इस पहल की अगुआई तथ्यों की जांच करने वाले अन्य समूहों की मदद से करेगा। इस पहल को गूगल न्यूज इनिशिएटिव (जीएनआई) का भी समर्थन प्राप्त होगा। इस नई व्यवस्था पर गूगल ने कहा कि भारत में आम चुनाव समाप्त होने तक यह पहल स्वतंत्र फैक्ट चेकर एवं भारतीय भाषाओं में सामग्री प्रकाशित करने वाले लोगों एवं समूहों को एक दूसरे से जोड़ेगी। इससे उन्हें चुनाव से जुड़े तथ्यों की जांच और सही जानकारी साझा करने के लिए एक मंच मिल जाएगा। इससे डीपफेक, भ्रामक खबरों की जांच और इन पर अंकुश लगाने में समय बचाने में मदद मिलेगी। गूगल ने कहा कि वीडियो सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं एवं प्रारूपों में तथ्यों की जांच के बाद प्रामाणिक जानकारियां साझेदार समाचार प्रकाशकों के साथ साझा करने में मदद मिलेगी।
प्ले स्टोर का शुल्क न देने वालों में कई कंपनियां शामिल
2 Mar, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । गूगल ने कहा कि कई जानी-मानी फर्मों सहित कई कंपनियां उसके बिलिंग मानदंडों का उल्लंघन कर रही हैं। ये कंपनियां बिक्री पर लागू प्ले स्टोर सेवा शुल्क का भुगतान नहीं कर रही हैं। इसके साथ ही गूगल ने चेतावनी दी कि वह गूगल प्ले पर ऐसे गैर अनुपालन वाले एप्प को हटाने में संकोच नहीं करेगा। कंपनी ने कहा कि नीतियों को लागू करने के लिए जरूरी कार्यवाही की जाएगी। कुछ प्रमुख भारतीय स्टार्टअप के गूगल प्ले की बिलिंग नीति पर आपत्ति जताने और हाल में पेश हुए, स्वदेश एप्प स्टोर इंडस एप्पस्टोर की पृष्ठभूमि में गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि ज्यादातर डिवैल्पर अपना उचित हिस्सा दे रहे हैं और एक छोटा समूह अलग व्यवहार कर रहा है। ऐसे में अन्य सभी एप्प और गेम को प्रतिस्पर्धी नुक्सान हो रहा है। गूगल ने कहा कि इन डिवेल्पर को तैयारी के लिए तीन साल से अधिक का समय दिया गया।
पावर ट्रांसमिशन विदेशी बांडों से जुटाएगी 400 मिलियन डॉलर
2 Mar, 2024 03:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । एशिया के दूसरे सबसे अमीर अरबपति गौतम अदाणी की पावर ट्रांसमिशन कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड विदेशी बांडों से 400 मिलियन डॉलर जुटा सकती है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड द्वारा अमेरिकी करेंसी डील अगले तीन महीनों में होने की उम्मीद है। इसमें अदाणी की इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स (सब्सिडियरी कंपनियां) भी शामिल हो सकती है। गौरतलब है कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडबनर्ग रिसर्च की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के बाद से अदाणी ग्रुप की कंपनियों को काफी संकट का सामना करना पड़ा। इसके शेयरों में भारी गिरावट आई और कंपनियों की वैल्यूएशन भी लगातार गिरती गई। जिसके चलते इसे अपनी कंपनियों में कुछ हिस्सेदारी भी बेचनी पड़ी थी। लेकिन बाद में मार्केट रेगुलेटर सेबी की तरफ से जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद अदाणी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली और ग्रुप की कंपनियों ने फिर से रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया। अब अगर अदाणी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों को मिला दिया जाए तो इसके विदेशी लोन में भी सितंबर 2023 तक 61 फीसदी की कमी देखी गई। अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बताया कि कंपनी ने अमेरिकी डॉलर मूल्य में बांड जारी कर 40.9 करोड़ डॉलर (409 मिलियन डॉलर ) जुटाने की योजना बनाई है। जिसकी मियाद 18 साल के लिए होगी।
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा
2 Mar, 2024 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत एक बार फिर से बढ़ा दी हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 25 रुपये तो मुंबई में 26 रुपये महंगा हुआ है। आईओसीएल की वेबसाइट पर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए भाव जारी कर दिए गए हैं, जो 1 मार्च से लागू हो गए हैं। दिल्ली में अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1795 रुपये में मिलेगा, जबकि मुंबई में कीमत 1749 रुपये होगी। वहीं कोलकाता में दाम 1911 रुपये हो गया है। राहत की बात है कि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार घरेंलू सिलेंडर के भाव अगस्त में बदले गए थे। आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को इनकी कीमतों में 200 रुपये की कटौती की गई थी। एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में यह बढ़ोतरी उस वक्त हुई है जब सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने का फैसला किया। घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाकर 8.17 डॉलर प्रति मिलियन मेट्रिक ब्रिटिशन थर्मल यूनिट्स कर दिया गया है, जो इसके पिछले महीने 7.85 डॉलर प्रति मेट्रिक ब्रिटिशन थर्मल यूनिट्स था। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के साथ-साथ तेल कंपनियों ने जेट फ्यूल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। लगातार चार बार कीमतों में कटौती के बाद यह इजाफा किया है। हवाई ईंधन की बढ़ी हुई नई दरें भी शुक्रवार से लागू हो गई हैं।
उत्पादन में कमी से हल्दी के भाव 16 फीसदी चढ़े
2 Mar, 2024 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । उत्पादन में गिरावट का असर हल्दी की कीमतों पर दिख रहा है। बीते कुछ दिनों से इसके भाव चढ़ रहे हैं। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में हल्दी की कीमतों में और तेजी आ सकती है। इसके भाव 18,000 रुपये तक जा सकते हैं। बीते कुछ दिनों से हल्दी के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 15 दिन में हल्दी के वायदा भाव करीब 2,400 रुपये बढ़ चुके हैं। कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) पर 14 फरवरी को हल्दी का अप्रैल अनुबंध 14,970 रुपये के भाव पर बंद हुआ था, जो अब 17,334 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर दिन का उच्च स्तर छू लिया। इस तरह बीते 15 दिन में हल्दी करीब 16 फीसदी महंगी हुई है। आगे इसके भाव 18,000 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर को छू सकते हैं। बाजार विश्लेषकों मुताबिक इस साल हल्दी के उत्पादन में बड़ी गिरावट आने की संभावना है। साथ ही पुराना स्टॉक भी कमजोर है। मौसम प्रतिकूल रहने से अच्छी गुणवत्ता वाली हल्दी की इस साल कमी रह सकती है। इस साल हल्दी का उत्पादन 50 से 55 लाख बोरी होने का अनुमान है। जो पिछले साल के उत्पादन 80 से 85 लाख बोरी (60 किलो) से काफी कम है। इन दिनों मंडियों में हल्दी की आवक कम हो रही है। फरवरी में अब तक मंडियों में करीब 12,270 टन हल्दी की आवक हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में हुई 35,150 टन आवक की तुलना में ढाई गुना से भी कम है।
पेटीएम और पेटीएम पेमेंट बैंक के बीच खत्म होंगे कई एग्रीमेंट
2 Mar, 2024 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । पेटीएम और पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के बीच कई एग्रीमेंट्स खत्म हो सकते हैं। पेटीएम के बोर्ड ने अपनी एसोसिएट एंटिटी, पीपीबीएल के साथ कई इंटर-कंपनी एग्रीमेंट्स को खत्म करने की मंजूरी दे दी है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने 1 मार्च को इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया। कंपनी ने कहा कि इसके अलावा पीपीबीएल के शेयरधारक पीपीबीएल की गवर्नेंस को सपोर्ट करने के लिए शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट (एसएचए) को सरल बनाने पर सहमत हुए हैं। अपने स्टॉक एक्सचेंज अपडेट में वन 97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि बोर्ड ने 1 मार्च 2024 को समझौतों को समाप्त करने और शेयर होल्डर्स एग्रीमेंट में संशोधन को मंजूरी दे दी। इसके अलावा पेटीएम और पीपीबीएल ने पेटीएम और इसकी ग्रुप एंटिटीज के बीच कई इंटर-कंपनी समझौतों को खत्म करने पर सहमति जताई है। इससे पहले पेटीएम ने घोषणा की थी कि वह अन्य बैंकों के साथ नई साझेदारी करेगी और अपने ग्राहकों व मर्चेंट्स को निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के लिए उपाय करेगी। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ ली गई नियामकीय कार्यवाही के चलते आया है।
रूस ने पेट्रोल और गैसोलीन निर्यात पर लगाया प्रतिबंध
1 Mar, 2024 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । रूस ने पेट्रोल और गैसोलीन पर अगले छह महीने के लिए निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक रूस में पेट्रोलियम पदार्थों की कमी से यह निर्णय लिया गया है। इससे आने वाले दिनों में भारत में पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हो सकता है। दरअसल, भारत बड़ी मात्रा में रूस से कम कीमतों पर कच्चे तेल का आयात करता है। उपभोक्ताओं और किसानों की गैसोलीन की बढ़ती मांग की भरपाई करने और रिफाइनरियों के मेंटेनेंस के लिए ये फैसला लिया गया है। रूस के उप प्रधान मंत्री एलेक्जेंडर नोवाक के एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी। ऊंची घरेलू कीमतों और कमी से निपटने के लिए रूस ने पिछले साल सितंबर और नवंबर के बीच भी इसी तरह का प्रतिबंध लगाया था। जिसमें केवल चार पूर्व-सोवियत राज्यों बेलारूस, कजाकिस्तान, आर्मेनिया और किर्गिस्तान को छूट दी गई थी। इस बार ये प्रतिबंध यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन के सदस्य देशों पर लागू नहीं होगा।
अदाणी ग्रीन एनर्जी अमेरिकी डॉलर के बांड से जुटाएगी 409 मिलियन डॉलर
1 Mar, 2024 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । 18 साल की अवधि के लिए अदाणी ग्रीन एनर्जी अमेरिकी डॉलर मूल्यवर्ग वाले बांड जारी करके 409 मिलियन डॉलर जुटाने जा रही है। यह जानकारी कंपनी ने मंगलवार को एक नियामक फाइलिंग के दौरान दी। इसके पहले पता चला था कि अदाणी ग्रीन एनर्जी ने मार्च में डॉलर बांड के माध्यम से लगभग 500 मिलियन डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा था, जो एक साल में अदाणी समूह की कंपनी द्वारा विदेशी बांड बाजार में पहली वापसी थी। कंपनी ने कहा कि बांड जारी करना बाजार की स्थिति पर निर्भर करता है, जिसकी औसत बांड लाइफ लगभग 12.7 वर्ष है। एजेल 2024 में देय 500 मिलियन डॉलर के 6.25 प्रतिशत सीनियर सिक्योर्ड नोट को रीफाइनेंस करने के लिए इस पैसे का उपयोग करेगा जो 10 जून 2019 को जारी किया जाएगा। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने बांड जारी करने के लिए 11 बैंकों को नियुक्त किया है। इनमें बार्कलेज, डीबीएस बैंक, डॉयचे बैंक, एमिरेट्स एनबीडी बैंक, फर्स्ट अबू धाबी बैंक, आईएनजी बैंक, इंटेसा सैनपोलो, एमयूएफजी सिक्योरिटीज एशिया, एसएमबीसी निक्को सिक्योरिटीज, सोसाइटी जेनरल और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक शामिल हैं।
इन बैंकों को जॉइंट बुक रनर कहा जाएगा। ये बैंक एजेल को बांड बेचने में मदद करेंगे। बताया जा रहा है कि आय निवेशक बैठकें 28 फरवरी से शुरू होंगी। ये बैठकें एशिया, मध्य पूर्व, यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित की जाएंगी। फिच रेटिंग्स ने अदाणी ग्रीन एनर्जी के प्रस्तावित 18 साल के बांड को ‘बीबीबी-(ईएक्सपी)’ रेटिंग दी है। यह रेटिंग 2042 तक स्थिर दृष्टिकोण के साथ दी गई है। यह रेटिंग दर्शाती है कि बांड निवेशकों के लिए मध्यम जोखिम वाला निवेश है। हालांकि जनवरी 2023 में, अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी समूह पर एक रिपोर्ट जारी करने के दौरान कई आरोप लगाए गए थे। इन आरोपों के कारण अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों और विदेशी लिस्टेड बांडों में बिकवाली हुई। जिसके बांद कंपनी को विदेशी मुद्रा बांड से पीछे हटना पड़ा था।
900 लोगों को नौकरी से बाहर करेगा सोनी ग्रुप
1 Mar, 2024 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। वित्तीय संकट के चलते सोनी ग्रुप करीब 900 लोगों को नौकरी से निकालने जा रहा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में इस खबर का दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अमेरिका से लेकर एशिया तक अपने वीडियो-गेम डिविजन में करेगी। सोनी प्ले स्टेशन से लगभग 900 कर्मचारियों की नौकरी जाने की खबरें सामने आ रही हैं। इसके अलावा, कंपनी लंदन में एक स्टूडियो को भी बंद कर सकती है।सोनी गेमिंग के सीईओ जिम रयान ने मंगलवार को कर्मचारियों को एक नोट के जरिए बताया कि कंपनी की सोनी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट यूनिट अपने कर्मचारियों की संख्या में 8 प्रतिशत या लगभग 900 लोगों की कटौती कर रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में सोनी के प्लेस्टेशन डिवाइस, साथ ही कई गेम डेवलपमेंट स्टूडियो शामिल हैं। रयान ने कहा कि बीते कुछ महीनों में उभरते आर्थिक परिदृश्य और कंपनी को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए हमने ये कठिन फैसला लिया है।
कहा कि इस छंटनी का असर गेम मेकर इनसोम्नियाक, नॉटी डॉग और गुरिल्ला पर भी पड़ेगा। बता दें कि ये सोनी ग्रुप की सबसे सफल कंपनियां हैं, जिनमें स्पाइडर-मैन, द लास्ट ऑफ अस, होराइजन जैसी फिल्में बनी थीं। इस साल वीडियो गम इंडस्ट्री में लगभग 6,000 से अधिक लोगों की नौकरियां गई हैं। क्योंकि कोरोना महामारी के बाद से गेमिंग कंपनियों को खर्च में मंदी और बढ़ते इंटरेस्ट रेट का सामना करना पड़ा है।
कमर्शियल वाहनों की बिक्री सात फीसदी तक घटने की आशंका
1 Mar, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अगले वित्त वर्ष में घरेलू कमर्शियल वाहन की बिक्री सात फीसदी तक घटने की आशंका जताई जा रही है। बाजार के जानकारों का कहना है कि उच्च आधार प्रभाव की वजह से चार से सात प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है। मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा कि आम चुनावों से पहले आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण जनवरी-मार्च तिमाही में बुनियादी ढांचागत गतिविधियों में रुकावट के कारण बिक्री कम रह सकती है। एजेंसी ने कहा कि अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023-24 में घरेलू सीवी उद्योग की मात्रा में सालाना दो से पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी। इसके बाद वित्त वर्ष 2024-25 में भी उद्योग की तीव्र वृद्धि का सिलसिला थमने की उम्मीद है जब बिक्री में चार से सात प्रतिशत की गिरावट आएगी।
इस संबंध में इक्रा रेटिंग्स की उपाध्यक्ष और सह-समूह प्रमुख किंजल शाह ने उम्मीद जताई कि कमर्शियल वाहनों की दीर्घकालिक मांग बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे पर पूंजीगत व्यय का सिलसिला कायम रहने, बुनियादी ढांचे, निर्माण, रक्षा और विनिर्माण गतिविधियों में निजी भागीदारी पर जोर कमर्शियल वाहन उद्योग के लिए लंबे समय तक सकारात्मक रहेगा। हालांकि निकट अवधि में आम चुनाव के कारण कुछ क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों में मामूली नरमी के बीच बिक्री उच्च आधार पर स्थिर रह सकती है।
ब्रिटेन में टाटा लगाएगी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल फैक्ट्री
1 Mar, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक कार कारोबार को देखते हुए टाटा समूह बैटरी बनाने के लिए नई गीगाफैक्ट्री लगाने पर विचार कर रही है। टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी एग्रेटास ब्रिटेन के ब्रिजवाटर में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल फैक्ट्री लगाने की योजना बना रही है। बता दें कि ये ईवी प्लांट ब्रिटेन का अब तक का सबसे बड़ा प्लांट होगा और इसे टाटा ग्रुप तैयार करेगा। इसके लिए कंपनी 41000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी। इस गीगाफैक्ट्री के लिए कंपनी 41460 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। ये निवेश कर्ज और इक्विटी के मिश्रण से होगा और इसी फंड का इस्तेमाल कर प्लांट तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि इस प्लांट की क्षमता 40 गीगावॉट की होगी। बीते साल जुलाई महीने में टाटा ग्रुप ने ब्रिटेन में ईवी प्लांट की स्थापना करने की योजना बनाई थी। इस प्लांट से अगले 2 साल यानी 2026 तक वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने की संभावना है।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू से साझेदारी करेगी डेलीहंट: रिपोर्ट
29 Feb, 2024 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । मीडिया फर्म डेलीहंट घरेलू माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई। सूत्रों के मुताबिक इस सौदे को एक सप्ताह के भीतर अंतिम रूप दिया जा सकता है और इसमें शेयर-स्वैप समझौता शामिल है। वर्ष 2020 में स्थापित कू का स्वामित्व बेंगलुरु स्थित बॉम्बिनेट टेक्नोलॉजीज के पास है। कंपनी की स्थापना अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने की थी और इसे अक्सर एलन मस्क के एक्स का भारत संस्करण माना जाता है। डेलीहंट ने इस पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की।
पिछले साल सितंबर में बिदावतका ने कहा था कि कंपनी किसी ऐसे व्यक्ति के साथ साझेदारी करना चाहती है जिसके पास कू के यूजरों की संख्या बढ़ाने और इसे बढ़ने में मदद करने के लिए बड़े पैमाने पर वितरण शक्ति हो। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कू के लिए अगला चरण पैमाने का निर्माण करना है और यह या तो फंडिंग के साथ या किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से होगा जिसके पास पहले से ही स्केल है। पिछले साल अप्रैल में कू ने कहा था कि उसने मौजूदा वैश्विक मंदी के बीच वर्ष के दौरान अपने 30 प्रतिशत कार्यबल की छंटनी की है।
जीपीटी हेल्थकेयर का शेयर 16 फीसदी बढ़त पर सूचीबद्ध
29 Feb, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड का शेयर गुरुवार को अपने 186 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 16 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। जीपीटी हेल्थकेयर मध्यम आकार के मल्टी स्पेशियल्टी अस्पतालों का परिचालन करती है। बीएसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआत 16.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 216.15 रुपये पर हुई। बाद में यह 18.11 प्रतिशत चढ़कर 219.70 रुपये पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 15.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 215 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,653.40 करोड़ रुपये पर था। जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को निर्गम के अंतिम दिन 8.52 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 177-186 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।