छत्तीसगढ़
विश्व हिंदू परिषद ने रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा पर अक्षत कलश यात्रा के साथ ही अक्षत आमंत्रण यात्रा की शुरुआत की है
13 Jan, 2024 05:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जय श्रीराम के गगनभेदी नारे के बीच रामभक्त घर-घर पहुंच रहे हैं। शालीनता के साथ दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। दरवाजा खुलने के बाद अयोध्याधाम में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी देते हैं और माथे पर रोली व चंदन का टीका लगाने के साथ ही एक कार्यकर्ता नम्रता के साथ पहले अक्षत और फिर अयोध्याधाम राम मंदिर की तस्वीर और रामजी की आरती वाली पत्रिका भेंट करते हैं। यह सिलसिला बीते एक सप्ताह से अनवरत जारी है। जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आते जा रही है उसी अंदाज में अब शहर व गांव में माहौल भी बनने लगा है। शहर से लेकर गांव तक माहौल राममय होने लगा है। लोग राम की भक्ति में गोते लगाते नजर आ रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद ने रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को चिरस्थायी और स्मरणीय बनाने के लिए अक्षत कलश यात्रा के साथ ही अक्षत आमंत्रण यात्रा की शुरुआत की है। कलश के साथ शहर के विभिन्न मोहल्लों में शोभायात्रा निकालना और यात्रा के दौरान लोगों को अक्षत देकर आमंत्रित करने का कार्य प्रारंभ किया है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान विहिप के साथ ही भाजपा के द्वारा चलाया जा रहा है। बुधवार को विधायक व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने शहर भाजपा के सभी छह मंडलों की बैठक लेकर घर-घर अक्षत आमंत्रण देने और लोगों को अयोध्याधाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से सीधेतौर पर जोड़ने के निर्देश दिए हैं। हालांकि शहर में यह अभियान बीते एक सप्ताह से चलाया जा रहा है। बैठक के बाद अभियान गति पकड़ने लगी है। मंडल पदाधिकारियों के साथ ही विधानसभा चुनाव के दौरान पोलिंग बूथों में काम करने वो भाजपा के कार्यकर्ताओं को अक्षत आमंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुबह और शाम के वक्त भाजपा व युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर आमंत्रण दे रहे हैं।
मोहल्लों में महिलाओं की टोली
हंसा विहार कालोनी की महिलाओं ने स्वस्फूर्त गुरुवार को मोहल्ले में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का घर-घर आमंत्रण दिया। इस दौरान घर की महिला व पुरुष सदस्यों के माथे पर रोली व चंदन का टीका लगाई, अक्षत के साथ आमंत्रण भी दिया। खास बात ये कि 22 जनवरी को दीपावली पर्व के सामान ही पर्व मनाने और घरों में दीए जलाने की अपील भी कीं।
इंटरनेट मीडिया में रामलला की मची धूम
अक्षत आमंत्रण के साथ ही इंटरनेट मीडिया में अयोध्याधाम में 22 जनवरी को होने वाले उत्सव की धूम मची हुई है। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर यूजर्स अपने अंदाज में अपनी बातें रख रहे हैं। उसी अंदाज में जवाब भी मिल रहा है। यूजर्स 22 को देशभर में एक और दीपावली मनाने का आह्वान कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अभी से ही आतिशबाजी और दीपोत्सव जैसा माहौल नजर आने लगा है।
भगवा रंग में रंग रहे चौक-चौरा
हे विहिप व भाजपा के अलावा हिंदूवादी संगठनों द्वारा चौक-चौराहों को भगवा रंग में रंगने का काम भी प्रारंभ हो गया है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों को भगवा रंग में सजाने संवारने की तैयारी प्रारंभ हो गई है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन आते तक पूरा शहर भगवामय नजर आए तो अचरज की बात नहीं होनी चाहिए।
रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,सरकार कैसे बेहतरी के काम करे उसके लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी
13 Jan, 2024 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह रायपुर पहुंचे। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने माना विमानतल पर उनका स्वागत किया। रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, मैं जिस विभाग का मंत्री हूं। उस विभाग का नाम है पंचायती राज ग्रामीण विकास। यहां के ग्रामीणों को पुरानी सरकार ने जिस ढंग से लूटा उसी को मैं ठीक करने आया हूं। छत्तीसगढ़ सरकार कैसे बेहतरी के काम करे उसके लिए सब के साथ बैठक करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आरटीआई ऑनलाइन वेब पोर्टल में स्व पंजीयन का कार्य तेजी से जारी
13 Jan, 2024 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत शासन की आरटीआई ऑनलाइन वेब पोर्टल में स्व पंजीयन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। शासन के निदेर्शानुसार अब तक 8 हजार 500 से अधिक जन सूचना अधिकारी एवं 5 हजार 490 से अधिक प्रथम अपीलीय अधिकारी ऑनबोर्डिंग हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने राज्य के ऐसे सभी जन सूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों से कहा है कि जिन्होंने आरटीई पोर्टल में स्व पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण नहीं की है, वे जल्द से जल्द इसे पूर्ण कर लें। आरटीआई पोर्टल में जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के स्व पंजीयन करने के विषय पर राज्य सूचना आयोग के द्वारा अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
ठंडी हवाओं से फिर बदलेगा मौसम, दो दिनों में चार डिग्री तक गिरेगा तापमान
13 Jan, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में अब उत्तर की ओर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन शुरू हाे चुका है, जिसके लगातार जारी रहने के आसार हैं। इसकी वजह से अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री तक गिरने की संभावना है।
वहीं, अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट होना संभावित है, जबकि इससे पूर्व उत्तर की ओर से नमीयुक्त और गर्म हवाएं आ रही थीं, इसकी वजह से राजधानी सहित प्रदेशभर में ठंड में गिरावट देखने को मिल रही थी। इसी बीच शनिवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इसके अलावा राजधानी में प्रात: काल में काेहरा रहने के बाद दिनभर मौसम साफ रहने के संकेत मौसम विभाग द्वारा दिए जा रहे हैं।
इसी बीच शुक्रवार को न्यूनतम व अधिकतम तापमान बढ़ने की वजह से लोगों को गर्मी का अहसास सा हुआ। वहीं, प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दंतेवाड़ा में 31.7 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस उत्तरी छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर बलरामपुर में देखने को मिला।
फिर आएगी गर्म कपड़ों के बाजार में रौनक
न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही गर्म कपड़ों के बाजारों की रौनक लगभग खत्म सी हो गई है। वहीं, अगले दो से तीन दिनों में ठंड बढ़ने के संकेत मौसम विभाग द्वारा दिए जा रहे हैं। इसकी वजह से इन बाजारों में वापस से रौनक बढ़ने की संभावना है, जबकि यह कारोबार जनवरी अंत तक इसी तरह से रोशन रहेगा।
अधिकतम तापमान नौ डिग्री तक अधिक
मौसम विज्ञानियों के अनुसार अधिकतम तापमान इस वर्ष पिछले तीस वर्षों की तुलना में सामान्य औसत से नौ डिग्री तक अधिक चल रहा है। इस मामले में राजनांदगांव सबसे आगे हैं, क्योंकि यहां नौ डिग्री का अंतर है। वहीं, बिलासपुर और जगदलपुर में तीन डिग्री सेल्सियस, अंबिकापुर व रायपुर में यह अंतर दो डिग्री सेल्सियस, जबकि जगदलपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक चल रहा है।
न्यूनतम तापमान भी पांच डिग्री तक ज्यादा
वैसे तो प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में औसत न्यूनतम तापमान पिछले तीस वर्षों की तुलना में ज्यादा है, लेकिन अंबिकापुर ही एकमात्र ऐसा शहर है, जहां न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री तक कम है। इसके अलावा जगदलपुर में पारा पांच डिग्री, राजनांदगांव व रायपुर में चार डिग्री, दुर्ग में तीन डिग्री, बिलासपुर में दो डिग्री और पेंड्रा रोड में यह औसत से एक डिग्री तक ज्यादा है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के सरकार का बड़ा फैसला, आपरेशन के पहले होगी संक्रमित मरीजों की जांच
13 Jan, 2024 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने सख्ती और सतर्कता रखनी शुरू कर दी है। अब शासकीय और निजी अस्पतालों और मेडिकल कालेजों में आपरेशन से पहले मरीजों को कोरोना जांच करवाना आवश्यक होगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य संस्थानों में कोरोना संक्रमण न फैले, इसके लिए सावधानी के नाते ये कदम उठाए जा रहे हैं। शासकीय और निजी अस्पतालों में आने वाले मरीजों में यदि कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो उनकी जांच आवश्यक होगी। रिपोर्ट पाजिटिव आने पर आरटीपीसीआर जांच करवाई जाएगी। आंबेडकर अस्पताल में मरीज और स्वजन को सुरक्षाकर्मी मास्क लगाने की सलाह दे रहे हैं। अधिकांश विभागों की ओपीडी में डाक्टर मास्क लगाकर ही मरीजों की जांच कर रहे हैं।
प्रदेश में भी कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 की इंट्री हो गई है। एम्स की वायरोलाजी विभाग में जांच के लिए 48 सैंपल भेजे गए थे, जिसमें से 25 में नए वैरिएंट के वायरस मिले हैं। रायपुर, बस्तर और रायगढ़ के मरीजों में नया वैरिएंट पाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है। वैरिएंट की जांच के लिए मरीजों के सैंपल 20 दिन पहले ही भेजे गए थे। जिन मरीजों की रिपोर्ट आई है, उनमें ज्यादातर ठीक हो चुके हैं। एम्स से रिपोर्ट मिलने के बाद सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।
नए वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं
आंबेडकर अस्पताल के कोरोना वार्ड के आइसीयू प्रभारी ने बताया कि अभी तक जितने भी मरीज आए हैं, उनमें किसी तरह की कोई दिक्कत सामने नहीं आई है। वर्तमान में केवल एक मरीज भर्ती है। सांस लेने में तकलीफ वाले इक्का-दुक्का मरीज ही भर्ती हुए हैं, लेकिन वे सभी खतरे से बाहर हो चुके हैं। नया वैरिएंट ज्यादा इफेक्ट नहीं कर रहा है, लेकिन सावधानी आवश्यक है। कोमार्बिलिटी यानी जिन्हें अलग-अलग तरह की गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें अतिरिक्त सावधानी रखना चाहिए।
स्वास्थ्य सेवाएं के मीडिया प्रभारी और उप संचालक डा. ने कहा, प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 के मरीज मिले हैं, लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी मरीज ठीक हो चुके हैं। शासकीय और निजी स्वास्थ्य संस्थानों को आपरेशन से पहले मरीजों का कोरोना जांच के निर्देश दिए गए हैं।
सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर पलटा तेज रफ्तार कोयले से भरा ट्रेलर
13 Jan, 2024 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेण्ड्रा में आज एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां पर तेज रफ्तार कोयले से भरा ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और उसकी चपेट में दो घर भी आ गए। जिससे घरों काफी नुकसान पहुंचा है। घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने ट्रेलर के चालक परिचालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।।
पेण्ड्रा रतनपुर मुख्यमार्ग पर कोयले से भरी ट्रेलर वाहन अनियत्रित होकर अमरपुर गांव के मुख्यमार्ग में सड़क किनारे बने कच्चे मकान में घुसते हुए पलट गया। हादसे में घर भी क्षति ग्रस्त हुआ तो ट्रेलर और दीवार गिरने से घर के बाउंड्री के अंदर रखी हुई बाइक और साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। घर वालों की मानें यो ट्रेलर चालक और परिचालक शराब के नशे में धुत्त थे। घटना की जानकारी मिलते ही पेण्ड्रा पुलिस और 112 कि टीम मौके पर पहुचकर चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी।
बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए प्रदेश में चलेगा विशेष अभियान
13 Jan, 2024 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बच्चों में कुपोषण को दूर करने प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में खासकर अति पिछड़े अदिवासी इलाकों एवं दूरस्थ क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है। वे मंत्रालय महानदी भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रही थीं।
विभागीय अधिकारियों ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के जरिए विभागीय कार्यक्रमों तथा योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, पालना, राज्य महिला शक्तिकरण, संबल योजना के तहत सखी वन स्टाफ सेंटर, महिला हेल्पलाइन, पीएम जनमन, नारी अदालत और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं सहित राज्य शासन की महिला कोष-ऋण एवं सक्षम योजना, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, पूरक पोषण कार्यक्रम सहित अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन छत्तीसगढ़ के युवाओं को बड़ी सौगात मिल सकती है
12 Jan, 2024 03:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । आज स्वामी विवेकांनद की जयंती है, जिसे छत्तीसगढ़ समेत पूरा देश राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मना रहा है। इस दिन छत्तीसगढ़ के युवाओं को बड़ी सौगात मिल सकती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि सीएम साय चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं के लिए किए गए वादों को ही अमल करने की घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार सीएम साय युवाओं के लिए विवेकानंद मितान क्लब की शुरुआत कर सकते हैं। कई सामाजिक संगठनों ने युवाओं के लिए विवेकानंद मितान क्लब शुरू करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री साय यह घोषणा मंत्रालय में आज शाम पांच बजे बैठक के बाद कर सकते हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने आज ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारों ने संपूर्ण समाज को एक नई दिशा दी है। स्वामी जी ने अपने उपदेशों और ओजस्वी व्याख्यानों से देश-दुनिया को मानव जाति की सेवा का मार्ग दिखाया। यह छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान और गर्व की बात है कि स्वामी विवेकानंद जी का कुछ समय रायपुर में बीता। स्वामी जी से जुड़ी स्मृतियां राजधानी रायपुर को एक विशेष पहचान देती हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि स्वामी जी के विचार और जीवन मूल्य हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
15 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन
12 Jan, 2024 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । प्रदेश में नागरिकों और सड़क उपयोगकतार्ओं को सड़क सुरक्षा की गंभीरता और चुनौती के बारें में जागरूक करने के लिये सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 15 जनवरी से 14 फरवरी तक किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, परिवहन, पुलिस विभाग, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस, स्काउट गाइड्स सहित स्वंयसेवी/समाजसेवी संस्थाओं द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय एवं सहयोग से सड़क उपयोगकतार्ओं, विशेष रूप से वाहन चालकों, विद्यार्थियों का प्रशिक्षण, कार्यशाला, सेमीनार, नेत्र जांच शिविर सहित सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों से आयोजन होगा। लोगों को सड़क सुरक्षा की समस्याओं और समाधान का प्रचार-प्रसार सड़क दुर्घटना में होनें वाली मृत्यु एवं घायलों की संख्या कम करने के उदेश्य से किया जा रहा है।
अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने जानकारी दी है कि सड़क सुरक्षा माह 2024 के दौरान जनजागरूकता हेलमेट रैली, सड़क सुरक्षा पर, वाहन चालकों का प्रशिक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण, आंखों की जांच, स्कूल दिवस में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने स्लोगन, निबंध, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजना करना, ई-रिक्शा वाहन चालकों का प्रशिक्षण, बस वाहन चालकों का प्रशिक्षण, गणतंत्र दिवस समारोह में सड़क सुरक्षा पर झांकी एवं बैनर पोस्टर फ्लैक्स, एम्बुलेंस ड्रायविंग ट्रेनिंग, वाहनों का फिटनेस, रेडियम स्ट्रीप्स आदि की जांच एवं संधारण, शराब सेवन कर वाहन चालन से नुकसान पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। ग्राम चौपाल में जन जागरूकता, गंभीर सड़क दुर्घटना स्थलों को चिन्हित करना, सड़क सुरक्षा मितानों का प्रशिक्षण, युवाओं के लिये एरोबिक्स जुम्बा के माध्यम से स्वस्थ शरीर रखे प्रोत्साहन स्वरूप टाफी वितरण सहित स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप विविध कार्यक्रम आयोजित होगे। इस संबंध में राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से अनुरोध किया गया है। अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) को भी जिले मे आयोजित कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रेषित करेंगे।
फोटो लाइक करने पर रुपये मिलने का दिया झांसा, मोबाइल पर लिंक भेजकर व्यवसायी से की 85 हजार की धोखाधड़ी
12 Jan, 2024 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले व्यवसायी को फोटो लाइक करने पर रुपये मिलने का झांसा देकर 85 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सरकंडा स्थित स्टेट बैंक के पास रहने वाले अंकुर अग्रवाल सीमेंट व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर की सुबह उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से मैसेज आया।
इसमें इंटरनेट पर फोटो को लाइक करने पर रुपये मिलने की बात लिखी थी। मैसेज पर भरोसा करके उन्होंने कुछ फोटो को लाइक किया। साथ ही अपना बैंक एकाउंट डिटेल जालसाजों को मैसेज कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद व्यवसायी के बैंक खाते में एक हजार 500 रुपये भेज दिए गए। इसके कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर दो लिंक भेजे गए। व्यवसायी ने जैसे ही लिंक ओपन किया उनके खाते से दो बार में 85 हजार रुपये कट गए।
व्यवसायी ने तत्काल जालसाजों के नंबर पर काल करने की कोशिश की। काल रिसीव नहीं होने पर उन्होंने सरकंडा थाने में शिकायत की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। विदेशी नंबर से आया था मैसेज पीड़ित ने बताया कि उन्हें विदेशी नंबर से वाट्सएप पर मैसेज आया था। इसके बाद भी उन्होंने अपना बैंक डिटेल शेयर किया।
जालसाजों ने भरोसे में लेने के लिए पहले तो एक हजार 500 रुपये उनके खाते में डाले। इसके बाद लिंक भेजकर उनके खाते से रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लिंक ओपन करने के बाद उन्होंने ना तो कोई रकम डाली थी, ना ही उनसे आनलाइन ट्रांसफर के लिए बैंक का गोपनीय पिन इंटर किया था। इसके बाद भी उनके खाते से रुपये पार हो गए।
छत्तीसगढ़ में ठंड से मिली राहत, रायपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री ज्यादा
12 Jan, 2024 11:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नववर्ष के दस दिन बीत चुके है और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज भी पूरी तरह से बदला हुआ है। दिसंबर माह में जहां ठंड अच्छी पड़ी थी, वहीं जनवरी के इन दस दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को तो रायपुर का न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।
मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार 12 जनवरी से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा और उत्तर से ठंडी व शुष्क हवाओं के आने की संभावना है। इसके चलते आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि शुक्रवार से उत्तर से ठंडी हवाओं के आने की संभावना है, इससे न्यूनतम तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी।
गुरुवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के चलते शहरी क्षेत्रों में ठंड थोड़ी कम हुई है और उमस में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि आउटर व ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी ठंड बनी हुई है। ठंड कम होने से इन दिनों गर्म कपड़ों के स्टालों में ग्राहकी नदारद है और कारोबारियों द्वारा सोच समझकर ही नया स्टाक मंगाया जा रहा है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने पर कारोबार की रफ्तार भी बढ़ेगी।
अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा फिर भी न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा
प्रदेश भर में गुरुवार को अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा,वहां का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा रहा। इसी प्रकार पेंड्रा रोड का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री रहा,जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शुक्रवार से मौसम का मिजाज बदलेगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ठंड भी बढ़ेगी। इसी प्रकार जगदलपुर, दुर्ग व राजनांदगांव में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा रहा।
बघेल सरकार के कार्यकाल में बनाए गए श्रीराम वनगमन पथ का नक्शा बदलने की तैयारी, नए स्थान जोड़े जाएंगे
12 Jan, 2024 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में बनाए गए श्रीराम वनगमन पथ का नक्शा बदलने की तैयारी की जा रही है, जिसमें नए स्थान जोड़े जाएंगे। धर्मस्व, पर्यटन, संस्कृति एवं शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि श्रीराम वनगमन पथ के वास्तविक स्वरूप का ध्यान रखा जाएगा। सरकार श्रीराम वनगमन पथ को उसके वास्तविक स्वरूप को ध्यान में रखकर कार्य करेगी।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकारकी ओर से इसका प्रस्ताव तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। भाजपा शासन काल में श्रीराम वन गमन पथ समिति बनाई गई थी। जिसने प्रदेश में उन स्थलों से संबंधित रिपोर्ट तैयार की थी जहां श्रीराम वनवास के समय रुके थे। वन पथ गमन का काम आगे बढ़ता उससे पहले प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई।
तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सात अक्टूबर, 2021 को माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी से राम वन गमन पथ योजना की शुरूआत की। करीब 2260 किमी लंबे वन गमन पथ के विकास के लिए 162 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया गया था। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद उसी समिति की रिपोर्ट के अनुसार नए प्रस्ताव तैयार करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
मंदिरों में पूजा-अर्चना और गंगा आरती की तैयारी
अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों और ब्लाक स्तर पर सभी प्रमुख मंदिरों में सुबह आरती और पूजा का आयोजन होगा। साथ ही शाम को गंगा आरती होगी। राज्य के सभी शासकीय भवनों में आकर्षक रौशनी की व्यवस्था की तैयारी शुरू हो चुकी है।
उज्जैन-बनारस की तर्ज पर राजिम मंदिर परिसर में बनेगा कारिडोर
राजिम को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उज्जैन और बनारस की तर्ज पर राजिम मंदिर परिसर में भव्य कारिडोर बनाया जाएगा। राजिम में नदी के एक किनारे पर भगवान राजीवलोचन और बीच में कुलेश्वर महादेव का का मंदिर है। राजिम मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ बनाया जाएगा।
पर्यटन विभाग के अधिकारी इसके लिए प्रस्ताव बनाने में जुट गए हैं। राजिम मंदिर संरक्षित स्मारक है। मंदिर के तीन सौ मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का निर्माण कराने से पहले राष्ट्रीय पुरातत्व संरक्षण संस्थान से अनुमति लेनी पड़ती है। राजिम में हर वर्ष कुंभ मेला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष राजिम कुंभ मेले की शुरूआत 24 फरवरी से होगी, जो 8 मार्च तक चलने की उम्मीद है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आज कई मांगों को लेकर करेंगी धरना प्रदर्शन
12 Jan, 2024 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कबीरधाम जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शुक्रवार यानी आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व रैली करने वाली हैं। यह आयोजन छग वीरांगना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के बैनर तले होगा। संघ की जिला अध्यक्ष पार्वती यादव ने बताया कि जिले में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ ) का कार्य विशेषतः आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करती है।
जिसके वर्ष भर कर पारिश्रमिक मात्र 6 हजार रुपए मिलता है, जो कि कार्य को दृष्टिगत रखते हुए बहुत कम है। इसके अलावा बीएलओ को सभी मतदाता का ऑनलाईन फार्म भरना होता है। उनसे संबंधित सभी डाटा संकलित करना रहता है, जिसके लिए मोबाइल व हर माह रिचार्ज कराने में राशि खर्च करनी पड़ती है। ऐसे में बीएलओ का एक वर्ष का पारिश्रमिक 6000 रुपए से बढ़ाकर 20000 रुपए किया जाए।
प्रत्येक बीएलओ को एक नया मोबाइल व हर माह रिचार्ज कराने का खर्च प्रदान किया जाए, ताकि वे अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकें। सभी बीएलओ को आाने जाने का यात्रा भत्ता दिया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। जब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता, तब तक शासन द्वारा प्रदत्त सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ जैसे अटल आवास योजना, अन्त्योदय राशन कार्ड योजना, महतारी वंदन योजना आदि की सुविधा प्रदान किया जाए। अगर हमारी समस्याओं का निराकरण 15 दिवस के अंदर नहीं किया गया तो हम सभी बीएलओ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए विवश हो जाएंगे।
बीजेपी नेता असीम राय की हत्या, 12 आरोपित पकड़ाए
12 Jan, 2024 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय हत्याकांड मामले में एसआइटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआइटी ने 12 आरोपितों को पकड़ा है। हालांकि इस हत्याकांड का मुख्य शूटर विकास मजूमदार अभी भी एसआइटी की पकड़ से बाहर है। बताया जा रहा है कि राजनीतिक षड्यंत्र के चलते भाजपा नेता असीम राय की हत्या हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष के अध्यक्ष व कांग्रेस नेता बप्पा गांगुली और कांग्रेस पार्षद विकास पाल ने असीम राय की हत्या की सुपारी दी थी।
इस वजह से हुई भाजपा नेता असीम राय की हत्या
बतादें कि नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद चल रहा था। असीम राय के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष के अध्यक्ष बप्पा गांगुली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिस पर 15 जनवरी को मतदान होना था।इससे पहले ही असीम राय की हत्या करवा दी गई। एसपी कांकेर तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस लेकर पूरे मामले का राजफाश करेंगे।
जानिए क्या है पूरा मामला
कांकेर जिले के पखांजूर में बीते सात जनवरी को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की गोलीमार हत्या कर दी गई थी। यह घटना पुराना बाजार इलाके में हुई। घटना के दूसरे दिन भाजपा नेता असीम राय के समर्थकों ने कांकेर में जमकर हंगामा किया था। वहीं भाजपा नेता असीम राय हत्याकांड की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआइटी गठित की है।
पायलट ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पम्पलेट का विमोचन किया
11 Jan, 2024 07:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर के राजीव भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। मीडिया संबोधन के पहले पायलट ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पम्पलेट का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर सचिन पायलट ने कहा, राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ेगा। राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लोकसभा चुनाव में नहीं पड़ेगा असर, केंद्र की नाकामियों को करेंगे उजागर, रायपुर में बोले छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पायलटराममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लोकसभा चुनाव में नहीं पड़ेगा असर, केंद्र की नाकामियों को करेंगे उजागर, रायपुर में बोले छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पायलट किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि राम मंदिर हमारा है। भाजपा को भी यह नहीं सोचना चाहिए, जिन राज्यो में विपक्षी चुनाव हुए है, वहां मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस चुनाव लड़ती है। अब इंडिया अलाइंस सीट को लेकर फैसला करेगी। हम छत्तीसगढ़ में इतिहास बदलने आये हैं। भाजपा सरकार के 10 साल हो गए है। जनता के सामने उनकी असलियत आ चुकी है। सचिन पायलट ने कहा, 14 तारीख से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होने जा रही है। यात्रा शुरू करने की अनुमति मणिपुर सरकार ने आंशिक रूप से दी है। यात्रा का उद्देश्य वंचित वर्ग को न्याय दिलाना है। यात्रा में गरीबो , वंचितों की बात सुनी जाएगी। 20 मार्च को यात्रा का समापन मुंबई में होगा। छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा 5 दिन की होगी। यात्रा का माडल पिछली यात्रा से अलग रहेगा।
केंद्र कर रही है केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग
उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य यही है कि 10 सालों में केंद्र सरकार ने जो हालात पैदा किए है। उन सब असलियतों को उजागर करना है।हम सब जानते है दबाव की राजनीति हो रही है। केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग करके 10 सालों में लोकतंत्र को खोखला किया गया है। लोकसभा के लिए इंडिया अलाइंस मजबूत है। जल्द ही सीट शेयरिंग होगी। प्रमुख विपक्षी दल होने के नाते हमारा दायित्व है कि हम लोगों की आवाज को उठाएं।
हार की जिम्मेदारी पूरी संगठन की : पायलट
हमने आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सभी विभागों की बैठक लेके सभी प्रकार की बातचीत की है। हार की समीक्षा की गई है। हम भले ही विसधानसभा चुनाव हार गए है, लेकिन लोकसभा में हम जीतेंगे। लोकसभा चुनाव अलग होता है। इसमें राष्ट्र में मुद्दे होते है।चुनौती यही है कि एमपी राजस्थान छत्तीसगढ़ में चुनाव हारने से कार्यकर्ता हतोत्साहित।उनको रिचार्ज करेंगे। हम जीतेंगे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर पायलट ने कहा कि हार किसी एक व्यक्ति की नहीं होती। संगठन चुनाव लड़ता है। अगर हार हुई है तो यह संगठन की जिम्मेदारी है।