छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र उत्तर बस्तर की बेटी भूमिका भूआर्य से वर्चुअल बात की
8 Jan, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र उत्तर बस्तर की बेटी भूमिका भूआर्य से वर्चुअल बात की। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम मनकेसरी में लगाए गए शिविर में ग्राम भानबेड़ा की भूमिका से प्रधानमंत्री ने पूछा कि आपके गांव में महुआ का किस-किस चीज के लिए उपयोग होता है। यह सुनते ही पहले तो भूमिका सहित मौजूद सभी लोगों ने पहले तो खूब ठहाके लगाए। इसके बाद भूमिका ने बताया कि महुआ के लड्डू और आंवले का अचार बनाकर बेचा जाता है। महिला स्व सहायता समूह द्वारा लड्डू बनाकर 700 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाता है। भूमिका ने बताया कि उनके गांव में 29 समूह हैं और वन-धन विकास केंद्र के माध्यम से लघु वनोपज संग्रहण का काम समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है, जिसका सभी को लाभ मिल रहा है।
आदिवासी क्षेत्र में योजनाओं का लाभ मिलता देख मिली संतुष्टि: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ निचले स्तर पर भी निर्बाध ढंग से पहुंच रहा है, यह जानकर उन्हें काफी संतुष्टि मिली है। खासकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के निवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलते हुए देखने पर संतुष्टि मिलती है।
बता दें कि पीएम योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए उत्तर बस्तर कांकेर जिले के हितग्राहियों से वर्चुअल चर्चा कर रहे थे। मोदी ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में निवासरत लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई गई हैं। आम लोगों के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री जनमन योजना का भी जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि उनकी सरकार को आदिवासी समाज के निचले स्तर पर जाकर काम करने का मौका मिला।
हितग्राहियों ने बताया मिल रहा योजनाओं का लाभ
प्रधानमंत्री से चर्चा के दौरान भूमिका व अन्य हितग्राहियों ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आदि का भी लाभ मिल रहा है। भूमिका ने बताया कि योजनाओं की जानकारी माता पिता के माध्यम से मिली। उन्होंने यह भी बताया कि वह और उनका छोटा भाई कालेज में अध्ययनरत हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने भूमिका के जागरुक माता-पिता को प्रणाम करते हुए कहा कि उनकी जागरूकता के कारण ही बच्चे उच्च शिक्षा का लाभ ले रहे हैं।
राज्यपाल हरिचंदन ने जगद्गुरू शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद
8 Jan, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज गोवर्धन मठ पुरी के पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज से रावांभाठा स्थित आश्रम में मुलाकात कर प्रदेश सहित पूरे देश की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अम्बिकापुर पहुंच कर मां महामाया मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर माँ महामाया का आशीर्वाद लिया
8 Jan, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अम्बिकापुर पहुंच कर मां महामाया मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर माँ महामाया का आशीर्वाद लिया। उन्होंने प्रदेश और देश की तरक्की, शांति और प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव तथा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे अंबिकापुर, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया स्वागत
8 Jan, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर में सरगुजा अंचल में प्रथम आगमन पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री साय के साथ में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी रामप्रताप सिंह भी आये। इस दौरान एयरपोर्ट में कृषि मंत्री राम विचार नेताम, महिला बाल विकास मंत्री मती लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, विधायक मती गोमती साय के साथ-साथ सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र, आईजी मोहित गर्ग, कलेक्टर भोसकर विलास संदीपन, एसपी सुनील कुमार, सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो वीडियो प्रसारित करने वाले सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
8 Jan, 2024 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जांजगीर चांपा । फेस बुक, इंस्ट्राग्राम में महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो वीडियो प्रसारित करने वाले सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो से जिला पुलिस को इसकी जानकारी मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के द्वारा 24 घंटे आनलाईन फेस बुक, इंस्ट्राग्राम की निगरानी की जाती है। जो लोग नाबालिगों के अश्लीलता से संबंधित वीडियो देखते तथा पोस्ट करते हैं उनके ऊपर कार्रवाई करने के लिए जहां पर व्यक्ति द्वारा सर्वर का उपयोग किया है से उससे संबंधित साइबर सेल व जिला पुलिस को सूचित किया जाता है।
इसी तरह की सूचना पर जिले की पुलिस ने थाना चाम्पा, जांजगीर, अकलतरा, मुलमुला क्षेत्र अंतर्गत कार्रवाई की। जिसमें थाना चांपा में दो आरोपित बेरियर चौक चांपा निवासी निलेश निषाद, संजय नगर चांपा निवासी मोती लाल देवांगन, थाना जांजगीर में दो आरोपित धुरकोट निवासी परमेश्वर कहरा और एक नाबालिग तथा थाना अकलतरा में दो आरोपित ग्राम सांकर निवासी अनिल कुमार, किरारी निवासी सुखसागर कश्यप और मुलमुला थाना क्षेत्र में दो आरोपित ग्राम परसदा निवासी प्रदीप कुमार निषाद और कोनारगढ़ निवासी विद्युत विश्वास के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67 (बी) के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।
इंटरनेट मीडिया के उपयोग में बरतें सावधानी
साइबर सेल पुलिस जांजगीर ने आम जनता से आग्रह किया है कि इंटरनेट मीडिया का सावधानी से उपयोग करें। इंटरनेट मीडिया साईट में किसी प्रकार का अश्लील फोटो वीडियो तथा किसी जाति धर्म क्षेत्र संगठन या धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने वाले फोटो वीडियो या मैसेज पोस्ट न करें। महिला एवं बच्चो से संबंधित अश्लील फोटो वीडियो साझा न करें। साइबर पुलिस द्वारा साईट्स में आटोमेटेड साफ्टवेयर से नजर रखी जा रही है। किसी भी मैसेज या फोटो वीडियो को फारवर्ड करने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच कर ले, सत्यता से अंजान होने पर उसे फारवर्ड न करें।
चलती ट्रक में अचानक आग लग गई, घटना के समय ट्रक में मौजूद ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचाई
8 Jan, 2024 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक चलती ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना के समय ट्रक में मौजूद ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि टायर फटने की वजह से ट्रक आग की लपटों में घिर गया। ट्रक पर मछली दाना लदा हुआ था जोकि जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया। दरअसल, यह घटना सुकमा जिला के पकेला के पास एनएच-30 की है। मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक बिलासपुर से आंध्रप्रदेश गुरिवाड़ा ले जाया जा रहा था। ट्रक पर मछली दाना लदा था। इसी दौरान ट्रक का पहिया जोरदार धमाके के साथ फट गया।
टायर फटते ही ट्रक अनियंत्रित हो गया और जमीन से रगड़ खाने की वजह से निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। इसी दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया और हेल्पर के साथ ट्रक से बाहर कूदकर जान बचाई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इधर, आग की लपटें पूरे ट्रक में फैल गई और उसमें लदा मछली दाना पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ट्रक से निकलने वाला गहरा काला धुआं काफी दूर से नजर आ रहा था। वहीं लोगों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकलकर्मियों को दी। पुलिस और फायरबिग्रेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
भाजपा उपाध्यक्ष असीम राय की रविवार रात गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद सोमवार को इलाके में तनाव बना
8 Jan, 2024 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भाजपा उपाध्यक्ष असीम राय की रविवार रात गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद सोमवार की सुबह से इलाके में तनाव बना हुआ है। राय के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। जगह-जगह रास्ता जाम कर हमलावरों को चिह्नित कर गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। इधर, परलकोट क्षेत्र में बंद का व्यापक असर हुआ है। पखांजुर पुराने बाजार चौक, कापसी बाजार चौक मुख्य सड़क पर प्रदर्शन जारी है। इलाके में दुकान-बाजार बंद हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अब तक हमलावरों का सुराग नहीं मिल पाया है।
कांकेर में भाजपा उपाध्यक्ष की हत्या
बतादें कि कांकेर के पखांजूर में रविवार रात आठ बजे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुराना बाजार इलाके में हुई वारदात के बाद असीम के समर्थकों ने हंगामा मचाया। कांग्रेस पार्षद विकास पाल पर हत्या का आरोप लगाते हुआ उनकी लाज में तोड़फोड़ की।
हत्या के विरोध में सोमवार काे भाजपा ने नगर बंद का आह्वान किया है। पुलिस के अनुसार एसडीओपी कार्यालय के पास स्वयं के काम्प्लेक्स से घर जाते समय असीम को गोली मारी गई। डाक्टर पीयूष टोप्पो ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। उन पर आठ वर्ष पहले भी आपसी रंजिश को लेकर हमला किया था, तब हमलावरों की चलाई गई गोली उनके हाथ को छूकर निकल गई थी।
भाजपा का आरोप, सुपारी देकर कराई गई हत्या
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कब्जे वाली पखांजूर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद चल रहा था। 15 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी। कांग्रेस के बप्पा गांगुली अध्यक्ष हैं, जिनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया है।
प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य नरोत्तम सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्षद विकास पाल और नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि असीम की अगुवाई में ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। पार्षद विकास की अवैध लाज पर कार्रवाई होनी थी। इसीलिए उन्होंने सुपारी देकर हत्या कराई है।
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई तेज,पूरक आरोप पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम का उल्लेख
8 Jan, 2024 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई तेज हो गई है। महादेव एप सट्टा मामले में भ्रष्टाचार को लेकर ईडी ने अपने 1800 पन्नों के पूरक आरोप पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम का उल्लेख किया है। इसमें महादेव एप मामले में 508 करोड़ के लेनदेन का भी जिक्र है। वहीं ईडी की जांच में कथित कोयला घोटाला मामले में भी ईडी की विशेष कोर्ट ने वर्तमान कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इतना ही नहीं, प्रदेश के कई कांग्रेस नेता ईडी की जांच की राडार पर हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बार फिर अपना पक्ष मजबूती से रखने की चुनौती होगी। हालांकि अभी भी प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में नौ सीटों पर भाजपा और दो सीटों पर ही कांग्रेस के लोकसभा सदस्य हैं।
चुनाव में भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस पर हमलावर रही भाजपा
राजनीतिक प्रेक्षकों का कहना है कि इसके पहले विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा अपने चुनावी प्रचार में ईडी की कार्रवाई और भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस पर हमलावर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी मंचों से भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप मढ़ते रहे।
विधानसभा चुनाव प्रचार में ईडी पर केंद्रित पृष्ठभूमि का भाजपा को फायदा भी मिला है। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से 54 सीट हासिल करके बड़ी जीत हासिल की और कांग्रेस को 35 सीटें ही जीत पाई। जबकि एक सीट गोडवाना गणतंत्र पार्टी के खाते में गई है।
महादेव एप मामले में नाम उछलने से कांग्रेस को नुकसान
राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही ईडी की कार्रवाई के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का महादेव एप मामले में नाम उछलने के कारण कुछ हद तक इसका प्रभाव चुनाव में पड़ा और कांग्रेस को हानि उठानी पड़ी।
जबकि इसके पहले भूपेश और टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस को 68 सीटों पर जिताकर बड़ी जीत दिलाई थी। 15 साल तक सत्ता में रही पूर्ववर्ती डा. रमन सिंह की सरकार 15 सीटों पर ही सिमट गई थी। प्रदेश में एक फिर से ईडी की धमक होने से सियासत गरमा चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा के पहले भ्रष्टाचार के आरोपितों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
अब लोस चुनाव, भाजपा के पास कोई हथियार नहीं: भूपेश
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी के मामले में मीडिया से चर्चा में कहा कि कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि अभी ईडी की कोई गतिविधि दिख नहीं रही है, लेकिन फिर से जिन बाहर निकला है। अब लोकसभा चुनाव नजदीक है, इनके(भाजपा) पास कोई हथियार नहीं है।
विपक्ष के नेताओं को बदनाम करो, ईडी के माध्यम से बदनाम करो। इसके अलावा उनके पास कुछ नहीं है। यह पुरानी बात है जो विधानसभा के समय चली थी। कोई नई बात नहीं है, लेकिन उसको ऐसा मीडिया हाइप दिए हैं कि वह स्टेट से लेकर नेशनल तक चला है। भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। नौ जनवरी को कांग्रेस की एलाइंस कमेटी की बैठक में शामिल होंगे।
अब ईडी का उतना असर नहीं
टीएस सिंहदेव पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव दोनों अलग-अलग चुनाव हैं। यह सही है कि विधानसभा चुनाव में ईडी की कार्रवाई का ज्यादा असर पड़ा था। हालांकि इन्होंने आरोप पत्र में किसी अन्य के बयान के आधार पर आरोप लगाया है। मेरा मानना है कि लोस चुनाव में ईडी की कार्रवाई का उतना असर नहीं पड़ेगा।
राजनीतिक लाभ से कोई लेना-देना नहीं
केदारनाथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि देश में स्वतंत्र एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते रहे कि भाजपा के इशारे से जांच हो रही है। ऐसा चुनाव में लाभ पाने के लिए किया जा रहा है। अगर ऐसा होता तो विधानसभा चुनाव से पहले ही ईडी उन्हें आरोपित बना देती। जांच का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।
अब झूठा प्रचार नहीं चलेगा: कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में झूठ बोलकर चुनाव लड़ा। केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से हमारे नेताओं, मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने की कोशिश की। चुनाव से पहेल मुख्यमंत्री के खिलाफ झूठ फैलाया है, लोगों को भ्रमित किया। अब लोकसभा चुनाव में यह भ्रम नहीं चलेगा। किसानों की आय दोगुनी का वादा किया मगर किसान बदहाल हैं। महंगाई चरम पर है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज यहां राज्य अतिथि गृह (पहुना) में वर्ष 2024 के शासकीय कैलेंडर का विमोचन किया
8 Jan, 2024 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज यहां राज्य अतिथि गृह (पहुना) में वर्ष 2024 के शासकीय कैलेंडर का विमोचन किया। सुशासन का सूर्याेदय थीम पर आधारित इस कैलेंडर के मुख्य पृष्ठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की फोटो है। जनवरी माह में प्रभु श्रीराम के चित्र के साथ भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुनः प्रतिष्ठा के संकल्पना लिए अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर को दर्शाया गया है। फरवरी माह में राजिम के त्रिवेणी संगम पर भगवान श्री राजीव लोचन का धाम, मार्च माह में महतारी वंदन योजना, अप्रैल माह में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 18 लाख पात्र परिवारों को अपना घर दिलाने का संकल्प दर्शाया गया है।
कैलेंडर के मई माह में श्रमिकों को सशक्त बनाती मोदी की गारंटी, जून माह में आदिवासियों का हरा सोना तेंदूपत्ता पर 10 हजार रुपये प्रति मानक बोरा के लिए मोदी की गारंटी, जुलाई माह में ‘रानी दुर्गावती योजना‘ के तहत बीपीएल परिवार में बालिका के जन्म पर 1 लाख 50 हजार रुपये का गारंटी पत्र, अगस्त माह में छत्तीसगढ़ की समृद्ध आदिवासी संस्कृति तथा सितंबर माह में पीएम विश्वकर्मा योजना को प्रमुखता से दर्शाया गया है। अक्टूबर माह में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात बस्तर दशहरा, नवंबर माह में मोदी की गारंटी के रूप में 3100 रुपये में और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की ऐतिहासिक खरीदी और दिसंबर माह में सत्य के प्रतीक भव्य जैतखाम (गिरौदपुरी धाम) को नमन किया गया है। शासकीय कैलेण्डर 2024 के विमोचन के इस खास मौके पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद और आयुक्त जनसंपर्क मयंक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का निधन
8 Jan, 2024 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता का सोमवार की सुबह निधन हो गया। भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने 89 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहा। कांग्रेस नेता के पिता ने आज सुबह 6 बजे अंतिम सांस ली। दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बाबूजी श्री नंद कुमार बघेल जी का आज सुबह निधन हो गया है. अभी पार्थिव शरीर को पाटन सदन में रखा गया है। मेरी छोटी बहन के विदेश से लौटने के बाद अंतिम संस्कार 10 जनवरी को हमारे गृह ग्राम कुरुदडीह में होगा। नंद कुमार बघेल पिछले 3 महीने से राजधानी रायपुर के श्रीबालाजी अस्पताल में भर्ती थे। नंद कुमार बघेल कई महीनों तक अस्पताल में थे। मिली जानकारी के मुताबिक, नंद कुमार बघेल कई महीनों से मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी पुरानी बीमारी से पीड़ित थे।
गुजरात और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की स्टडी करेगी चिप्स की टीम
7 Jan, 2024 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया चिप्स की टीम गुजरात, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का अध्ययन करेगी तथा छत्तीसगढ़ के परिप्रेक्ष्य में इनकी समीक्षा कर उपयोगी नवाचारों को प्रदेश में लागू करने समीक्षा की जाएगी। आज राजधानी रायपुर के सिविल लाइन्स स्थित चिप्स कार्यालय, कांफ्रेंस हाल में इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव मती निहारिका बारिक ने विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए यह निर्देश दिये। उन्होंने चिप्स को योजनाओं के क्रियान्वयन में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये ।
इस अवसर पर चिप्स द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रस्तुतीकरण देते हुए चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल ने योजनाओं के संचालन में आ रही चुनौतियों से अवगत कराया, जिसपर मती निहारिका बारिक ने विभागवार चर्चा कर समाधान प्राप्त करने का सुझाव दिया ।
उल्लेखनीय है कि चिप्स द्वारा अनेक जनकल्याणकारी परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनमें भारतनेट फेस-प्प्, ई-डिस्ट्रिक्ट, स्वान, स्टेट डाटा सेंटर, अटल मॉनिटरिंग पोर्टल आदि प्रमुख हैं ।
समीक्षा बैठक में चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल के साथ-साथ वित्त नियंत्रक बिनोद कुमार लाल, चिप्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजितेश पाण्डेय, संयुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी रविन्द्र कुमार पटेरिया, मती अश्रि मिश्रा तथा चिप्स के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धर्म नगरी राजिम में आत्मीय स्वागत
7 Jan, 2024 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज भक्त माता राजिम महोत्सव में शामिल होने धर्म नगरी राजिम पहुंचे। नगर वासियों ने राज्य के मुखिया का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री बनने पश्चात उनके प्रथम राजिम आगमन पर जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने पुष्प भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय के साथ उप-मुख्यमंत्री श्री अरुण साव भी राजिम पहुंचे। इस दौरान राजिम हेलीपैड में महासमुंद सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, राजिम विधायक श्री रोहित साहू, पूर्व सांसद श्री चंदूलाल साहू, कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल, एसएसपी श्री अमित तुकाराम कांबले, डीएफओ गरियाबंद श्री मणिवासगन एस, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री साय का स्वागत किया।
विवाह योग्य युवक-युवतियों के सामाजिक परिचय सम्मेलन समाज के लिए लाभदायक : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
7 Jan, 2024 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के कचहरी चौक स्थित खालसा स्कूल परिसर में सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति द्वारा आयोजित सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज के लिए लाभदायक होते हैं। समाज के गुरु बालदास साहब ने अपने पुत्र का विवाह, समाज द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन और आदर्श सामूहिक विवाह में कराकर समाज के सामने एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया है। ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों से वर-वधु खोजने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ता, एक मंच पर ही विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय प्राप्त होता है। आगे चलकर वे विवाह के पवित्र बंधन में बंधते हैं। ऐसे आयोजनों से समय और धन की बचत होती है। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन में शामिल होने वाले युवक-युवतियों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सतनामी समाज द्वारा आयोजित इस परिचय सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि पश्चिमी संस्कृति में विवाह भले ही कॉन्ट्रेक्ट होता है लेकिन हमारी संस्कृति में विवाह एक पवित्र संस्कार और सात जन्मों का साथ होता है। ऐसे आयोजनोें से दो परिवारों को शादी संबंध स्थापित करने में काफी सहूलियत होती है।
मुख्यमंत्री साय ने इसके पहले बाबा गुरू घासीदास जी की पूजा अर्चना कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भंडारपुरी गद्दीनशीन धर्म गुरु बालदास साहब, नवनिर्वाचित विधायक गुरु खुशवंत साहब, पूर्व राज्य सांसद भूषण लाल जांगड़े, पूर्व लोकसभा सांसद गोविंद राम मिरी, समाज के संरक्षक सरजू प्रसाद घृतलहरे, सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे भी उपस्थित थे। समाज द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ध्येय वाक्य ‘‘सबका साथ, सबका विकास। सबका विश्वास और सबका प्रयास‘‘ का अनुसरण कर रही है। हमने लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए मोदी जी की गारंटी पर अमल की शुरूआत कर दी है। उन्होंने सतनामी समाज द्वारा नवा रायपुर में सामाजिक गतिविधियों के लिए जमीन की मांग के संबंध में कहा कि राज्य सरकार सतनामी समाज के विकास के लिए जो भी जरूरी सहयोग होगा करेगी। नवा रायपुर में सामाजिक गतिविधियों के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग पर विचार करेंगे।
गुरू बालदास साहब ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर समाज में विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन और आदर्श सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने समाज के सभी लोगों से ऐसे सामाजिक आयोजनों में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने परिचय सम्मेलन में शामिल होने वाले युवक-युवतियों को आशीर्वाद प्रदान किया। सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि उनकी समिति द्वारा 23 वर्षाें से परिचय सम्मेलन और आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे विभिन्न आयोजनों में अब तक लगभग 19 हजार 500 विवाह योग्य युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। जिनमें से लगभग 65 प्रतिशत विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। नवनिर्वाचित विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज को लाभ मिलता है। युवक-युवतियों और उनके परिवारजनों को एक-दूसरे को जानने का अवसर मिलता है। आसानी से विवाह संबंध बनते है। और शादी- ब्याह में समय और धन की बचत होती है।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा धमधा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
7 Jan, 2024 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज दुर्ग जिले के हाईस्कूल ग्राउंड धमधा में धीवर समाज द्वारा आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में विधायक ईश्वर साहू और पूर्व विधायक लाभचंद बाफना भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री शर्मा ने परिचय सम्मेलन में शामिल होने आये युवक-युवतियों एवं उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह समाज की अच्छी पहल है, जिससे एक ही मंच पर विवाह योग्य युवक-युवतियां आपस में मिल जाते है। जिससे वर-वधु ढूढंने में समय और धन की बचत होती है।
उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार जनकल्याणकारी कार्यो को पूरा करने तथा मोदी की गारंटी एवं विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने न्याय को जीत दिलाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में मछुवा सहकारी समितियों को प्राथमिकता दी गई थी। राज्य सरकार समाज को पुनः प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने मछुआ बोर्ड को बढ़ावा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रायपुर में समाज के भवन के लिए राशि की व्यवस्था की जाएगी तथा समाज की आवश्यकताओं को पूरा करने का भरोसा भी दिलाया। शर्मा ने अपने करकमलों से समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
विधायक ईश्वर साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी का अभिवादन किया। उन्होंने विधायक पद तक पहुंचाने के लिए क्षेत्र की जनता का आभार माना। छत्तीसगढ़ धीवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर ने अपने सम्बोधन में समाज के रीति-रिवाजों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज के विभिन्न मांगों की ओर उप मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक लाभचंद बाफना और समाज के संरक्षक रामकिशन धीवर, राधेश्याम चन्द्रवंशी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर समाज के अन्य पदाधिकारी और धीवर समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
राजिम कुंभ की भव्यता पुनः लौटेगी, देशभर से आयेंगे साधु संत: मुख्यमंत्री साय
7 Jan, 2024 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, राजिम कुंभ की भव्यता पुनः लौटेगी, देशभर से आयेंगे साधु संतराजिम कुंभ की भव्यता पुनः लौटेगी, देशभर से आयेंगे साधु संतराजिम कुंभ की भव्यता पुनः लौटेगी, देशभर से आयेंगे साधु संत
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज धर्म नगरी राजिम के त्रिवेणी संगम में आयोजित भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने समाज के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ भगवान राजीव लोचन एवं भक्त माता राजिम की पूजा अर्चना कर प्रदेश और समाज की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री साय ने जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि साहू समाज एक प्रगतिशील समाज है, हम सबको भक्त माता राजिम एवं भक्त माता कर्मा के बताए संदेशों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ की भव्यता पुनः लौटेगी। देश भर से साधु संत इसमें शामिल होने आयेंगे। उन्होंने प्रदेशवासियों को भक्त माता राजिम जयंती की बधाई दी और कहा कि भक्त माता राजिम ने साहू समाज को अपनी मेहनत और त्याग से संगठित किया। आज यह समाज शिक्षा, कृषि व व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री का गजमाला पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया गया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों को पूरा करने का काम हमारी सरकार ने शुरू कर दिया है। मोदी जी की गारंटी में 2 साल का धान बोनस किसानों को देने का वादा किए थे। 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के अवसर पर हमने राज्य के 12 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 3700 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि जारी कर दी है। हमने 13 दिसंबर को शपथ लेने बाद 14 दिसम्बर को पहली कैबिनेट बैठक में राज्य के 18 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी है। हमने युवाओं से किया वादा पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है। राज्य के किसानों को प्रति क्विंटल के मान से 3100 रुपए का भुगतान किया जाएगा। धान खरीदी में अभी किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान किया जा रहा है। किसानों को अंतर की राशि का भी शीघ्र भुगतान किया जाएगा। माताओं बहनों को महतारी वंदन योजना के तहत हर साल 12 हजार रूपए देने का वादा भी पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर साहू समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने उपस्थित जनसमूह को भक्त माता राजिम जयंती एवं नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि साहू समाज एक संगठित समाज के रूप में जाना जाता है। आज हम सभी यहां राजिम माता की जयंती मनाने आये हैं। उन्होंने कहा कि सभी समाज में एक देवी-देवता आराध्य होते हैं, लेकिन साहू समाज का यह सौभाग्य है कि हमारी दो आराध्य देवी हैं। माता राजिम और माता कर्मा जिनके आशीर्वाद से हमारा समाज आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि साहू समाज ने सेवा कार्य में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। साहू समाज के लिए गौरव का विषय है कि राजिम भक्तिन माता हमारे समाज की आराध्य देवी हैं। उन्होंने कहा कि साहू समाज सबको दिशा देने का काम करता है और सभी समाजों को साथ लेकर चलता है। कार्यक्रम को सांसद चुन्नीलाल साहू ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष टहल राम साहू सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में समाज के सदस्य व नागरिकगण मौजूद थे।