छत्तीसगढ़
19 से 27 जनवरी तक इस रूट की चार ट्रेनें हुई रद, चलेंगी परिवर्तित मार्ग से, तीन रीशेड्यूल
18 Jan, 2024 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टियर डिवीजन में सिंगापुर रोड-रायगड़ा के मध्य तीसरी लाइन का काम किया जाएगा। रेलवे प्रशासन 20 से 27 जनवरी तक प्री नान इंटरलाकिंग और नान इंटरलाकिंग का काम कराएगा। इसके चलते चार ट्रेनों को रद करने के साथ तीन ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है। वहीं, चार ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया है। इससे 19 से 27 जनवरी तक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें रद
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल पैसेंजर 20 से 28 जनवरी तक रद रहेगी। ट्रेन नंबर 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर स्पेशल पैसेंजर 19 से 27 जनवरी तक, ट्रेन नंबर 17481 बिलासपुर-तिरुपति द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 20, 23 और 27 जनवरी को रद रहेगी। ट्रेन नंबर 17482 तिरुपति-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस तिरुपति से 18, 21 और 25 जनवरी को रद रहेगी।
रीशेड्यूलिंग होने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर 22848 एलटीटी -विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 23 जनवरी को एलटीटी से रात 12.15 बजे के स्थान पर दो घंटे रीशेड्यूल होकर 2.15 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 22847 विशाखापट्टनम-एलटीटी एक्सप्रेस 21 जनवरी को विशाखापट्टनम से 8.20 बजे के स्थान पर पांच घंटे रीशेड्यूल होकर 1.20 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 25 जनवरी को विशाखापट्टनम से आठ घंटे रीशेड्यूल होकर 5.20 बजे के स्थान पर 1.20 बजे रवाना होगी।
परिवर्तित मार्ग से दौड़ेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 19, 20, 23, 25 और 26 जनवरी को परिवर्तित मार्ग कुसुगल, केरेजांग एवं टिटलागढ़ होते हुए चेलगी। ट्रेन नंबर 12844 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस 20, 21, 22 और 25 जनवरी को टिटलागढ़, केरेजांग, कुसुगल होते हुए चलेगी। ट्रेन नंबर 22973 गांधीधाम-पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 जनवरी को परिवर्तित मार्ग कुसुगल, केरेजांग एवं टिटलागढ़ होते हुए चलेगी। ट्रेन नंबर 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 20 और 27 जनवरी को टिटलागढ़, केरेजांग, कुसुगल होते हुए चलेगी।
जबलपुर मंडल के पांच स्टेशनों में रुकेंगी पांच एक्सप्रेस ट्रेनें
यात्रियों की मांग और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रायोगिक ठहराव की सुविधा पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के मझगंवा, तुर्कीरोड, बगहाईरोड, उंचहेरा एवं मैहर स्टेशन में दी जा रही है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मझगंवा में सारनाथ एक्सप्रेस, तुर्कीरोड स्टेशन में बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस और रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस, बगहाईरोड व उंचहेरा में रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस और मैहर में दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
मौसम का मिजाज बदला, ठंड से मिली राहत, इन इलाकों में हल्की बारिश के आसार
18 Jan, 2024 11:23 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में बुधवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहे। बादलों ने न्यूनतम तापमान में भी चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी कर दी। प्रदेश भर में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले पांच दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। उसके बाद मौसम का मिजाज फिर से बदलेगा। बुधवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में बादल छाने के साथ ही सुबह ठंडी हवाएं भी चली। हालांकि दोपहर बाद बदली के कारण मौसम में फिर से थोड़ी उमस बढ़ गई और ठंड कम हुई।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गुरुवार 18 जनवरी को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है। इसके साथ ही अगले पांच दिनों तक न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। बुधवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। इसी प्रकार जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
गर्म कपड़ों पर 60 प्रतिशत तक छूट
गर्म कपड़ों के कारोबार में इन दिनों जबरदस्त गिरावट आई है और इसके चलते कारोबारियों द्वारा 60 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। ठंड कम पड़ने के कारण कुछ कारोबारियों द्वारा तो अपना स्टाल समेटा जा रहा है और नए स्टाक मंगाना भी बंद कर दिया गया है। जनवरी के 15 दिनों में ही गर्म कपड़ों का कारोबार 50 प्रतिशत से ज्यादा घट गया है। कारोबारियों का कहना है कि ठंड बढ़ने पर ही कारोबार की रफ्तार भी थोड़ी बढ़ेगी।
नहीं पड़ी ठंड
मौसम विज्ञानियों के अनुसार लगभग 10 वर्षों बाद ऐसा देखा गया है कि जनवरी के 17 दिन बीत चुके है और अभी भी ठंड काफी कमजोर है। न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी का क्रम जारी है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को भी प्रदेश में हल्की बारिश के ही आसार है।
छत्तीसगढ़ में प्राण-प्रतिष्ठा के दिन एक लाख से अधिक स्थानों पर होगा रामायण, जानिए क्या है खास आयोजन
18 Jan, 2024 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राम का ननिहाल छत्तीसगढ़ उनके विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के रंग में रंग चुका है। समारोह के पहले ही प्रदेश राममय हो चुका है। दुकानें सज चुकी है। शहरों में होर्डिंग्स, बैनर पोस्टर लगाएं जा रहे हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन छत्तीसगढ़ में दूसरी दीवाली मनेगी।
22 जनवरी के ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के प्रमुख मंदिरों में सुबह आरती और पूजा का आयोजन होगा, वहीं इस दिन शाम को गंगा आरती का आयोजन किया। इस दिन प्रदेश के एक लाख से अधिक स्थानों पर रामायण व भजन संध्या का आयोजन होगा। व्यवसाय जगत में भी रिकार्ड कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। शुभ दिन में बड़ी खरीदारी की तैयारी हो चुकी है।
प्राण-प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए राज्य की भाजपा सरकार ने भी ताकत झोंक दी है। राजधानी से लेकर धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर, बीजापुर, कोंडागांव सहित ग्रामीण क्षेत्रों में राम नाम की गूंज सुनाई देगी। सामाजिक, युवा, महिला संगठनों ने समूह बनाकर 22 जनवरी के दिन को अविश्वमरणीय बनाने के लिए योजना तैयार कर ली है। प्रदेश के उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक विविध आयोजनों की श्रृंखला घोषित कर दी गई है।
राज्य सरकार की यह तैयारी
22 जनवरी को प्रदेश में शासकीय अवकाश घोषित।
प्रदेश की 4200 से अधिक मानस मंडलियों के लिए बजट जारी।
मंदिरों में भजन संध्या, गांव शहरों में दीपोत्सव।
धार्मिक-सामाजिक संगठनों की यह आयोजन
22 जनवरी को एक लाख से अधिक स्थानों पर रामायण, भजन संध्या।
रामजानकी मंदिर में विशेष आयोजन, दुग्धाभिषेक, महाआरती।
मंदिरों में रौशनी, सजावट, रंगोली प्रतियोगिता।
मंदिरों से शोभायात्रा, वाहन रैली।
जिलों में यह आयोजन
राजधानी के कोटा गुढ़ियारी रोड में पं. धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वर धाम) की कथा के एक दिन पहले 11 लाख दीप प्रज्जवलित किया जाएगा। राममंदिरों में विशेष पूजा। दुर्ग के पं. रविशंकर शुक्ल विवि में 21 हजार स्वरों में हनुमान चालीसा के पाठ की प्रस्तुति होने जा रही है तो जगदलपुर में ढाई लाख दीपक जलाए जाएंगे। भिलाई के बैकुंठ धाम मंदिर कैंप-1 में 22 जनवरी को शाम 6 बजे 5001 दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा। धमतरी के रूद्रेश्वर घाट में 5000 दीपों से उत्सव मनेगा। इसके साथ ही राजनांदगांव, कोरबा, बिलासपुर,रायगढ़, जशपुर, अंबिकापुर, जांजगीर-चांपा में बड़े आयोजन होंगे।
सड़क हासदा : दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर, एक की हुई मौत; तीन घायल
18 Jan, 2024 11:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नेशनल हाईवे 30 में कोसा सेंटर के सामने बीती रात दो ट्रकों के बीच जबरदस्त हादसा हो गया, इस घटना में जहाँ एक ड्राइवर की मौत हो गई, वही 3 लोग घायल हो गए, घटना की जानकारी लगते ही बस्तर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि जगदलपुर से एक ट्रक कबाड़ी सामान लेकर रायपुर के लिए निकला हुआ था। वही इस वाहन में 2 लोग सवार थे, रायपुर से जगदलपुर के लिए निकला दूसरा ट्रक देर रात जैसे ही बस्तर थाना क्षेत्र के कोसा सेंटर के पास पहुंचा।
रात के समय घना कोहरा बताया जा रहा है, जिससे कि दोनों ट्रकों के चालक को दिखाई नहीं दिया और आपस में रात करीब 3 से 4 बजे के बीच टक्कर हो गई। घटना के बाद एक ट्रक जहां सड़क किनारे पुल से जा टकराई। वहीं, दूसरा ट्रक सड़क के नीचे जा पलटी, इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि बिहार निवासी अशोक साहू 40 वर्ष, विनोद कुमार 57 वर्ष प्रयागराज घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से मेकाज लाया गया। वही मृतक का शव ट्रक में फसे होने की बात कही जा रही है। फिलहाल शव को निकालने पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राज्य सरकार अनुसार पुलिस मुख्यालय से पुलिस कर्मियों के सप्ताहिक अवकाश के संबंध में आदेश जारी कर दिया
17 Jan, 2024 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । राज्य सरकार ने पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के मुताबिक इस आशय का पत्र सभी पुलिस इकाईयां छत्तीसगढ़ को प्रेषित किया है। जारी परिपत्र में उल्लेखित किया गया है कि आरक्षक से निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों को साप्ताहिक अवकाश प्रदान करने के लिए समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले फील्ड में तैनात पुलिस कर्मियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर साप्ताहिक अवकाश के संबंध में अपनी मांगें रखी थी।
बड़ा हादसा: डेड एंड से टकराया छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन
17 Jan, 2024 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जोनल स्टेशन में मंगलवार की रात को बड़ा हादसा टल गया। प्लेटफार्म आठ पर खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के इंजन को अलग किया जा रहा था। इसी समय एकाएक इंजन सीधे डेड एंड से जा टकराया। इससे डेड एंड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिस समय यह हादसा हुआ आसपास बड़ी संख्या में यात्री थे। इसके अलावा मलबा भी दूर तक जा छिटका।
मलबे से किसी यात्रियों को चोट न लग जाए, इसलिए यात्री इधर-उधर भागे, तब जाकर वे सुरक्षित हुए। यदि इंजन मलबा से टकराकर न रुकता तो इस दौरान यात्रियों के साथ बड़ा हादसा होने की पुरी संभावना थी। घटना के तत्काल बाद रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचे।
घटना प्लेटफार्म आठ की है। अमृतसर से चलकर बिलासपुर आने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस मंगलवार को शाम 7:30 बजे जोनल स्टेशन पहुंची। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बिलासपुर पहुंचने का समय दोपहर में हैं। रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी हुई। इसके बाद सभी यात्री नीचे उतर गए चले। चालक ने भी ड्यूटी बंद कर दी। करीब आधे घंटे ट्रेन को कोचिंग डिपो में सफाई के लिए ले जाने का कार्य किया जा रहा था।
जोनल स्टेशन का प्लेटफार्म आठ में डेड एंड है। डेड एंड का मतलब वह होता है कि इसके बाद ट्रेन आगे नहीं जा सकती। इसे सामान्य बोलचाल की भाषा में स्टापर भी कहते हैं। डेड एंड होने के कारण जिस इंजन से ट्रेन पहुंची थी, उसे अलग किया जा रहा था। इसके अलावा पीछे दूसरा इंजन जोड़ने की कवायद चल रही थी।
इंजन अलग करने के लिए जैसे ही इलेक्ट्रिक शंटर (चालक) कैलाश सिंह ने इंजन को स्टार्ट किया इंजन इतना आगे बढ़ गया कि सीधे डेड एंड से जा टकराया। इससे प्लेटफार्म का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय इंजन डेड एंड से टकराया इतनी जोर से आवाज आई कि आसपास ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्री घबरा गए। इसके अलावा इंजन के जोरदार से टकराने से मलबा भी दूर तक जा छिटका।
राहत की बात यह है कि मलबे छिटकने से किसी यात्री को चोट नहीं आई और इंजन आगे बढ़ा। यदि जरा भी इंजन की गति तेज रहती तो कई यात्री इसकी चपेट में आ सकते थे। इससे बड़ा हादसा हो सकता था। इधर जैसे ही इस घटना की जानकारी रेलवे के अफसरों को मिली, वह सकते में आ गए। आनन-फानन में वे घटना स्थल पर पहुंचे। इस बीच सबसे पहले ट्रेन व इंजन को हटाकर ट्रैक को खाली कराया गया। इसके बाद संबंधितों से पूछताछ कर घटना की वजह जानने का प्रयास किया गया। हालांकि वजह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
प्रथम दृष्टया शंटर की लापरवाही आई सामने
घटना के बाद डीआरएम प्रवीण पांडेय, सीनियर विकास कश्यप समेत अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। पूछताछ व जांच के दौरान प्रथम दृष्टया शंटर कैलाश सिंह की लापरवाही उजागर हुई है। इसके लिए शंटर के खिलाफ कार्रवाई भी तय मानी जा रही है। लेकिन, इससे पहले मामले की बारीकी से जांच होगी की जाएगी।
100 मीटर ही रहती है जगह
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में तीन ऐसे प्लेटफार्म हैं, जहां डेड एंड है। जब कोई ट्रेन इस प्लेटफार्म पर आती है तो इंजन को जहां खड़ा किया जाता है, उससे डेड एंड की दूरी 100 मीटर के करीब होती है। इस दूरी को ही ध्यान में रखकर शंटर ट्रेन से इंजन को अलग करता है। माना जा रहा है कि शंटर ने इसका ध्यान नहीं रखा और इंजन की गति बढ़ गई और उसे शंटर नियंत्रित नहीं कर पाया। बताया जा रहा है कि जिस शंटर से यह हादसा हुआ है, वह अनुभवी है और कई साल से रेलवे स्टेशन में शंटिंग का कार्य कर रहा है।
इनका कहना है
बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म आठ पर इंजन डेड एंड से टकराया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। राहत की बात यह है कि इससे किसी तरह की हताहत नहीं हुईं।
छत्तीसगढ़ में आज हल्की बारिश के आसार, न्यूनतम तापमान में नहीं होगा बदलाव
17 Jan, 2024 11:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
द्रोणिका के प्रभाव से बुधवार को छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है। हल्की बारिश के साथ ही बादल भी छाए रहेंगे। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि न्यूनतम तापमान में अगले दो दिनों में विशेष बदलाव नहीं होगा,हालांकि उसके बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। मंगलवार को भी प्रदेश भर में बलरामपुर सर्वाधिक ठंडा रहा और एआरजी बलरामपुर का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि अभी भी रायपुर का न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 19 जनवरी के बाद से मौसम का मिजाज फिर से थोड़ा बदलेगा।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ही इस वर्ष जनवरी में मौसम का मिजाज पूरा तरह से बदला हुआ है। जनवरी का तीसरा सप्ताह शुरू हो गया है और सरगुजा संभाग को छोड़ दिया जाए तो अन्य क्षेत्रों में ठंड काफी कम है।
बीते दस वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है कि जनवरी का पहला पखवाड़ा बीत चुका है कि और रायपुर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं उतरा है। सरगुजा संभाग में जहां शीतलहर के आसार है,वहीं रायपुर संभाग, बस्तर संभाग में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी बनी हुई है। न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने से बीते दो दिनों में रात को ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है।
गिरा गर्म कपड़ों का कारोबार
ठंड कम पड़ने की वजह से अभी गर्म कपड़ों के कारोबार में काफी गिरावट की स्थिति है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले वर्ष भी जनवरी में गर्म कपड़ों का कारोबार बिल्कुल गिर गया था, इस वर्ष भी ऐसी स्थिति बनी है। इसके चलते कई क्षेत्रों में तो गर्म कपड़ों के कारोबारियों द्वारा अपना स्टाल समेटा जा रहा है। साथ ही कुछ संस्थानों में तो 60 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का टूटा रिकार्ड, 111.75 लाख टन धान की हुई खरीद
17 Jan, 2024 11:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान खरीदी का रिकार्ड टूटा है। विष्णुदेव साय सरकार ने 111.75 लाख टन धान खरीदकर नया कीर्तिमान रच दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप 3,100 रुपये प्रति क्विंटल और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी के निर्णय से किसानों में उत्साह है। खरीफ वर्ष 2023-24 में 130 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य है, जो कि पूरा होने की कगार पर है। हालांकि धान खरीदी के लिए अभी भी 15 दिन बचे हुए हैं। प्रदेश में बीते एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी हो रही है, जो 31 जनवरी तक चलेगी।
धान का उठाव लगातार जारी
धान खरीदी के साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव भी किया जा रहा है। अब तक 92 लाख 5 हजार 247 टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है। मिलरों ने 71 लाख 87 हजार 338 टन धान का उठाव किया है।
25,500 रुपये का अतिरिक्त लाभ
राज्य सरकार की ओर से इस वर्ष किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान की खरीदी हो रही है। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल कामन धान की 2040 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य की दर से किए जाने के साथ ही उन्हें प्रति एकड़ 9000 रुपये की इनपुट सब्सिडी दी गई थी, जिसे मिलाकर अधिकतम 39,600 रुपये का भुगतान होता था।
इस वर्ष 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होने से किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान बेचने पर 65,100 रुपये मिलेंगे। इस वर्ष धान बेचने पर किसानों को गत वर्ष की तुलना में 25,500 रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा। हालांकि, 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी करने के लिए विष्णुदेव साय सरकार की ओर से आदेश जारी नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले सरकार की ओर से कहा गया था कि यह लाभ भी जल्द ही मिलेगा।
शादी से इन्कार करने पर युवक ने की इंस्टाग्राम पर युवती की फोटो प्रसारित, दी जान से मारने की धमकी
17 Jan, 2024 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शादी से इन्कार करने पर युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाकर उसकी अश्लील तस्वीर प्रसारित कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली युवती ने इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो प्रसारित करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पहचान 27 खोली रायल आर्चिड में रहने वाले विकास रोहरा(37) वर्ष से थी। वह युवक से बातचीत करती थी।
कुछ दिन पहले उसने युवक से बातचीत बंद कर दी थी। इसके बाद युवक ने उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर वह जान से मारने की धमकी देने लगा। युवक ने इंस्टाग्राम पर फर्जी नाम से एक आइडी बना ली। इसी आइडी पर युवक ने युवती के अश्लील फोटो और चेट को प्रसारित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर युवती ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है।
10 वर्षों में पहली बार जनवरी के पहले सप्ताह में नहीं चली शीतलहर, इन इलाकों में न्यूनतम तापमान ज्यादा
16 Jan, 2024 11:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस वर्ष बीते 10 वर्षों में पहली बार हुआ है कि जनवरी का पहला सप्ताह बीत चुका है और रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में शीतलहर नहीं चली है। ऐसा पहली बार देखा गया है कि 15 जनवरी बीत गया है कि और रायपुर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया है। इन 15 दिनों में रायपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री ज्यादा ही रहा है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस वर्ष पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में ज्यादा प्रभाव पड़ा है, इसके चलते ही रायपुर संभाग, बस्तर संभाग में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी है। वहीं सरगुजा संभाग में बीते कुछ दिनों से शीतलहर चलने लगी है। सोमवार को प्रदेश भर में बलरामपुर सबसे ठंडा रहा, एआरजी बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दो दिनों में न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं
सोमवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। सरगुजा क्षेत्र को छोड़ दिया जाए तो अन्य क्षेत्रों में अभी भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी है। सोमवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा। अंबिकापुर को छोड़ अन्य क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा, उसके बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।
कल बारिश के आसार
बुधवार 17 जनवरी से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम में बदलाव होगा और रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी होने की उम्मीद है। इसके चलते ही दो दिनों बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। हालांकि बारिश व बदली के चलते दिन का अधिकतम तापमान थोड़ा कम हो सकता है। 19 जनवरी के बाद मौसम का मिजाज थोड़ा बदल सकता है।
कई जगहों पर गर्म कपड़ों के कारोबारियों ने समेटा कारोबार
ठंड नहीं पड़ने के चलते गर्म कपड़ों के कारोबारियों में भी मायुसी है। कई क्षेत्रों में कारोबारियों द्वारा अपना स्टाल भी समेट लिया गया है। इसके साथ ही कुछ स्टालों में तो गर्म कपड़ों में 60 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ में नए सत्र से पांचवीं और आठवीं कक्षा की फिर से हो सकती बोर्ड परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने कहा....
16 Jan, 2024 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में नए सत्र से पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा एक बार फिर बोर्ड परीक्षा हो सकती है। दरअसल, प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पहली से आठवीं तक के स्कूली बच्चे भी परीक्षा देकर ही उत्तीर्ण होंगे। अब लोक शिक्षण संचालनालय भी नए सत्र से नई व्यवस्था बनाने में जुट गया है। हालांकि अभी इस साल पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी।
बताया जाता है कि केंद्र सरकार पांच साल पहले पहली से आठवीं तक फेल नहीं करने की नीति में बदलाव करके फेल और पास करने का अधिकार राज्य सरकारों को दे दिया है। इसके चलते पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश ने पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षा ले रहा है।
इधर, छत्तीसगढ़ समेत देशभर में बच्चों को फेल और पास करने के सिस्टम को खत्म कर साल 2010 में आरटीई (शिक्षा का अधिकार) लागू कर दिया गया था। तभी से पहली से आठवीं तक फेल करने के सिस्टम को खत्म कर दिया गया था। अब कई राज्यों में आरटीई में संशोधन के बाद एक बार फिर पांचवीं और आठवीं में पास और फेल सिस्टम को लागू कर दिया है।
इसी तरह अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इस संबंध में फैसला लेने का विचार किया जा रहा है। अभी सरकार ने तय किया है कि कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को फेल न किया जाए। कक्षा स्तर पर इनका मूल्यांकन करने के लिए टेस्ट लिया जाता है। इसके बाद बच्चों को ग्रेड दिया जाता है। ग्रेड से ए से लेकर ई तक है।
45 लाख से अधिक बच्चे
प्रदेश सरकारी और निजी स्कूलों को मिलाकर करीब 45 लाख से अधिक बच्चे कक्षा पहली से आठवीं तक के हैं। ये आंकड़ा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के तहत आने वाले स्कूलों का है। यदि सरकार नई व्यवस्था करती है तो सीधे इन बच्चों पर असर पड़ेगा।
परीक्षा को लेकर बच्चों और अभिभावकों में डर
स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अब तक आठवीं के बच्चों की परीक्षा बंद कर दी गई थी। अब परीक्षा होगी। भले उन्हें प्रमोशन दे दिया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर बच्चों और अभिभावकों में भी डर होता है। इससे एक-दूसरे को देखकर अच्छे नंबर लाने की प्रतियोगिता भी होती है। वहीं इस निर्णय का सर्व शिक्षक संघ ने भी स्वागत किया है। संघ ने कहा कि बच्चों में जिम्मेदारी भी आएगी वे अच्छे नंबर ला सकेंगे।
सिस्टम से शिक्षा की गुणवत्ता खराब
शिक्षाविद् भी मान रहे हैं कि पास करने के सिस्टम के कारण छत्तीसगढ़ में शिक्षा की गुणवत्ता खराब हो गई है। हाई स्कूल के शिक्षक कहते हैं कि बच्चे जब नौवीं कक्षा में प्रवेश करते हैं तो उनमें से ज्यादातर बच्चे ठीक से हिंदी, अंग्रेजी को भी नहीं पढ़ पा रहे हैं। इसके अलावा रोज स्कूल भी नहीं आ पाते हैं। इसका कारण पहली से आठवीं तक पास की सिस्टम है। हालांकि इस संबंध में भी छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने कुछ साल पहले पांचवीं और आठवीं में फेल और पास करने की सिफारिश की थी, लेकिन इस संबंध में निर्णय नहीं हो पाया।
लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा,पहली से पांचवीं और आठवीं परीक्षा को लेकर सरकार के जो निर्देश होंगे, उन्हीं के अनुसार काम किया जाएगा।
बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, रायपुर में दो दिन लगने वाला है रोजगार मेला
16 Jan, 2024 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जो युवा रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन तमाम बेरोजगार युवाओं को अब रोजगार मिलेगा। इसके लिए रायपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जाब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।
यह जाब फेयर 16 और 17 जनवरी को रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले में 300 से अधिक पदों पर भर्ती होगी। कंपनी सेल्स रिप्रसेंटेटिव, सेल्स को-आर्डिनेटर, आरओ, एआरओ, एबीएम, एएम, डिजिटल मार्केटिंग, टेली कालर, डायरेक्ट सेल्स, पर्चेस, कस्टमर सर्विस, नेटवर्क असिस्टेंट, को-आर्डिनेटर, फील्ड वर्कर, ट्रैफिक एनालिस्ट, हैवी एवं लाइट वाहन चालक पदों पर भर्ती करेगी।
रायपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार यह रोजगार मेला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में समय सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगा। इस जाब फेयर में ग्लेर एग्रो प्रायवेट लिमिटेड, फ्यूसन माइक्रोफायनेंस लिमिटेड एवं मेक्स सर्विस रायपुर कंपनी भाग लेंगी। रोजगार मेले में इच्छुक अभ्यर्थियों को सभी प्रमाण पत्रों की फोटो और फोटो आइडी, फोटो और रिज्यूमे लेकर आना होगा।
क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर ठगे लाखो रुपए, तीन आरोपी गिरफ्तार; एक फरार
16 Jan, 2024 11:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा थाना पुलिस ने ठगी के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।। दो माह की जांच बाद तीन आरोपी को पकड़ा गया है।
बीते सोमवार को आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं मास्टर माइंड गिरफ्त से बाहर है। इसे लेकर पुलिस की जांच जारी है। सहसपुर लोहारा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रार्थी घनश्याम राम साहू पिता पुसउराम साहू उम्र 50 साल निवासी ग्राम गगरिया खम्हरिया ने 16 नवंबर 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी।
पीड़ित ने बताया कि क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम से ओटीपी देकर चार लाख रुपये की ठगी किया गया। इस मामले में जिले के साइबर सेल द्वारा जांच शुरू हुई। जांच के दौरान आरोपी खाता धारक सुजीत कुमार चौधरी जबलपुर निवासी व उनके दो अन्य साथी राजा ऊर्फ गुलाम हसनैन व गौरव मरावी को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने व अन्य परिचित के बैंक खाता में राशि को ट्रांसफर करने की बात स्वीकार की। फिलहाल, पुलिस ने जबलपुर (एमपी) निवासी तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
राज्य सरकार की ओर से जल्द ही खेल अलंकरण का आयोजन किया जाएगा
15 Jan, 2024 02:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए चार साल का सूखा खत्म होगा। राज्य सरकार की ओर से जल्द ही खेल अलंकरण का आयोजन किया जाएगा। खिलाड़ियों को चार वर्ष बाद सम्मान मिलेगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने आने वाले समय में खेल में बहुत बदलाव होने के संकेत दिए है। उन्होंने जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी में खेल अलंकरण का आयोजन कराने की संभावना जताई है। खेली मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिस खेल अलंकरण समारोह को रोककर रखा था, हमारा प्रयास है कि उसे जनवरी में ही कर लें। यदि किसी कारणवश नहीं हो पाता है तो फरवरी में निश्चित करेंगे। खेल अलंकरण समारोह के लिए अलग से बजट का प्रविधान किया जाएगा। प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अलंकरण पुरस्कार जरूर मिलेगा। बताते चले कि प्रदेश में चार वर्ष से अधिक समय से खेल अलंकरण नही हो पाया है। खेल अलंकरण नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह समारोह खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आयोजित होता है। राज्य में खेल अलंकरण नहीं होने से खिलाड़ियों का मनोबल भी कम हो रहा है।
बढ़ेगा हौसला, मैदान पर दिखेगा दम
खिलाड़ियों का कहना है कि मेडल हासिल करने के बाद भी उन्हें सम्मान नहीं मिल पा रहा है। अलंकरण से मिली राशि से जरूरत का सामान खरीदते हैं। कोरोना के बाद सभी परेशान हैं। प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण खिलाड़ियों ने मैदान और खेल से भी दूरी बनानी शुरू कर दी है। खेल विभाग को इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। खेल अलंकरण शुरू होने से सरकारी विभागों में नौकरियों के रास्ते फिर से खुलेंगे।
सड़क पर उतर चुके हैं खिलाड़ी
प्रदेश में खेल अलंकरण का आयोजन नहीं होने से नाराज खिलाड़ी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कई बार सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर चुके हैं। साथ ही लंबित खिलाड़ियों के नामों की जल्द घोषणा और खेल अंलकरण समारोह के तिथियों की घोषणा करने की मांग को लेकर खेल विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलकर संचालक को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं।
राज्य खेल अलंकरण में मिलने वाली राशि
शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार- तीन लाख
शहीद कौशल यादव पुरस्कार- डेढ़ लाख
वीर हनुमान सिंह पुरस्कार- डेढ़ लाख
शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार- 25 हजार
विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राही पहाड़ी कोरवा श्रीमती मनकुंवारी बाई से प्रधानमंत्री ने सीधा संवाद किया
15 Jan, 2024 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जशपुरनगर । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राही पहाड़ी कोरवा श्रीमती मनकुंवारी बाई से सीधा संवाद किया। प्रधानमंत्री ने श्रीमती मनकुंवारी बाई से पूछा कि उन्हें सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ मिला है ? इसके जवाब में श्रीमती मनकुंवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित पक्के मकान में हम रहते हैं। पहले बिजली न होने की वजह से बहुत दिक्कत होती थी अब नहीं होती। प्रधानमंत्री श्री मोदी को श्रीमती मनकुंवारी ने बताया कि उनके परिवार में 5 लोग हैं। पहले जंगल जाकर सुखी लकड़ी इकट्ठा करना पड़ता था, उन्हें जलाकर ही खाना बना पाते थे, इस पूरे क्रम में बहुत समय जाता था लेकिन आज उज्जवला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर से खाना कम समय में आसानी से बन जाता है। इसी बीच प्रधानमंत्री ने पूछा- कोई नई रेसिपी सीखी या नहीं आपने ! जिसके जवाब में मनकुंवारी ने बताया कि अब धुस्का, भजिया जैसी चीज़ें आसानी से बना लेती हूं।
मनकुंवारी हम पहाड़ी कोरवा हैं, हम पहाड़ों में रहने वाले हैं, पीने का पानी हम सबके लिए एक बड़ी चुनौती थी लेकिन आज सरकार ने घर तक पीने का साफ पानी पहुंचा दिया है। श्रीमती मनकुंवारी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को इन योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया जिसे स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि- आपके धन्यवाद के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने न केवल इन योजनाओं का लाभ लिया बल्कि दूसरे हितग्राहियों को भी योजनाओं का लाभ दिलाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि - जब योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलता है तो प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है। प्रधान मंत्री जनमन योजना के तहत बगीचा मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जशपुर जिले के बगीचा पहुंच हैं। मुख्यमंत्री साय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्ववलित और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उल्लेखनीय है कि इस विशेष कार्यक्रम में आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर के हितग्राहियो से चर्चा कर, सरकारी योजनाओ से उनके जीवन में आ रहे बदलाव की जानकारी ले रहे। बगीचा के स्वामीआत्मा नंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रांगण में इसके लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री के साथ विधायक रायमुनी भगत और गोमती साय भी कार्यक्रम मे उपस्थित है।