छत्तीसगढ़
डीएसपीएम प्लांट में विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप, वाइल्डलाइफ टीम ने किया रेस्क्यू
15 Jan, 2024 01:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा । डीएसपीएम प्लांट में तैनात महिला सैनिक की स्कूटी के नीचे विशालकाय अजगर मिलने से हड़कप मच गया। गुस्से से अजगर लगातार हमला कर रहा था घटना की सूचना तत्काल रेस्क्यू टीम को दी गई, जहां मौके पर पहुंच रेस्क्यू शुरू किया गया। कोरबा जिला जैव विविधता से भरा हुआ है, वहीं छोटे पक्षियों से लेकर विशालकाय हाथियों का बसेरा हैं साथ ही शहर में भी लगातार कुछ जीवों का दिखना आम बात है। जिले के छोटे बड़े प्लांटो में भी अक्सर छोटे सांपो से लेकर विशालकाय अजगर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं, यही मौजूदगी लोगों के लिए डर और परेशानी पैदा कर देती है। ऐसा ही मामला कोरबा जिले के डीएसपीएम कोरबा पूर्व में देखने को मिला जहां तड़के सुबह सुरक्षा में तैनात महिला सैनिक अपना स्कूटी खड़े कर के ड्यूटी कर ही रही थी तभी आचनक कहीं से एक विशालकाय अजगर को स्कूटी के निचे बैठे देखने में डर गई। विशालकाय अजगर को बैठा देख सबके हाथ पैर फूल गए जिसके बाद इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं तब तक सांप पर नज़र बनाए रखने की बात कही फिर थोड़ी देर बाद डीएसपीएम प्लांट पहुंचे और स्कूटी के निचे बैठे अजगर को बड़ी सावधानी से रेस्क्यू करना प्रारंभ किया पर अजगर को खतरा महसूस होने पर लगातार हमला करने लगा फिर आखिरकार विशालकाय नौ फीट के अजगर का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया।
प्रधानमंत्री जन मन योजना से कमार बस्ती में बहने लगी विकास की बयार
15 Jan, 2024 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महासमुंद । प्रधानमंत्री जन मन योजना से बहने लगी विकास की बयारसदियों से घने जंगल और बस्ती से दूर रहने वाले कमार जनजाति समुदाय के दिन अब बहुरने वाले हैं। आदिकाल से कमार जनजाति जंगली कंदमूल, वनों पर आश्रित होकर, जंगलों के बीच ही अपनी जिंदगी बसर कर रहे हैं थे। उन्हें विकास की किसी तरह की उम्मीद नहीं थी लेकिन अब उनके दिन फिरने वाले हैं। अब वे भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत हर कमार और विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटों में उनकी मूलभूत सुविधाओं के लिए विशेष पहल की गई है। जिसमें आवास, स्वच्छ पेयजल, बसाहटो तक जाने के लिए पक्की सड़कें, विद्युत, शौचालय, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे बुनियादी सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। जिले के महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम झालखमरिया एक ऐसे ही गांव है जहां कमार समुदाय सैकड़ो वर्ष तक मुख्य बस्ती से अलग रहते हुए एक विशेष टोला में निवास कर रही है। यहां 16 कमार परिवार रहते हैं जिनमें 55 सदस्य हैं। जबकि गांव की कुल जनसंख्या 2152 है। इन परिवारों के पास कुछ वर्ष पहले तक ना तो उनके पास पक्का आवास था और न शुद्ध पेयजल की उपलब्धता थी। खद्दर और घास फूस से बने झोपड़ी में रहकर अपनी जिंदगी बसर करने वाले राम सिंह कमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण आज यह पक्का छत नसीब हुआ है, नहीं तो यह केवल हमारा सपना ही था। आज हम एक पक्के और सुंदर घर में खुशहाली पूर्वक जीवन बिता रहे हैं।राम सिंह के अलावा यहां की मनीषा बाई कमार, फुलेश्वरी कमार बताती है कि एक समय हम झरिया का पानी पीने के लिए मजबूर थे। पास में ही तालाब है जहां हम गढ्ढा खोदकर पानी रिसने का इंतजार करते थे,सुबह और शाम बूंद बूंद पानी के लिए तरसते थे। आज हमारे घर में नल है हमें शुद्ध पानी पीने को मिल रहा है। वही लक्ष्मी कमार बताती है कि हम लोग सुबह से उठकर जंगल जाते थे लकड़ी लाने के लिए और वहीं से कुछ तेंदू, चार व कंदमूल लाकर बमुश्किल से अपना जीवन यापन करते थे। लेकिन आज हम सभी परिवारों के पास उज्जवला गैस अंतर्गत गैस मिला हुआ है। अब हम लकड़ी पर आश्रित ना होकर गैस में खाना बना रहे हैं। समूह से जुड़कर अब काम भी करने लगे हैं।मनरेगा से काम भी मिलता है।
आज कमार बस्ती अपने सांस्कृतिक परंपरा और विरासत को सहेजते हुए भी विकास की ओर अग्रसर हैं। अब उनके बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे हैं। उनका कहना है कि हम लोग बांस से बने सूपा और टोकरी बना कर और उसे बेचकर अपनी आजीविका चलाते थे। अब महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अंतर्गत अब हमे गांव में ही रोजगार भी मिला है। ऐसे ही गांव के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही हीरालाल कमार, मुन्नीबाई, सोनवती ने बताया कि अब हमें जंगली जानवरों से डर नहीं लगता क्योंकि पहले कच्ची दीवार होने के कारण हमेशा डर बना रहता था लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना से यह डर खत्म हो गया है। अब बिना डर और भय के हम अपना जीवन जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव में सभी के पास राशन कार्ड ,आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड बन गया है। जन्म प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र भी बनाया जा रहा है ।
बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: नौ नक्सली चढ़े हत्थे, आगजनी और अन्य वारदातों में थे शामिल
15 Jan, 2024 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजापुर । बासागुड़ा-गंगालूर थाना क्षेत्रों में यात्री बस में आगजनी और आईईडी विस्फोटक सहित कुल नौ नक्सलियों को सुरक्षाबल के जवानों ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। पकड़े गए नक्सलियों को वैधानिक कार्यवाही के बाद न्ययालय में पेश किया गया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार को बासागुड़ा थाना और कोबरा 210 की संयुक्त पार्टी तिम्मापुर नेड्रा की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान तीन मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम अवलम सोमा पिता स्व. भीमा में 54 निवासी जीडीपारा तिम्मापुर, कोरसा दशरू उर्फ पिता स्व. कोरसा सुकलु उम्र 25 निवासी मन्दिरपारा तिम्मापुर और पुनेम सुरेश पिता किष्टइय्या उम्र 28 निवासी गायतापारा तिम्मापुर बताया। पकड़े ये नक्सली 21 दिसम्बर 2023 को बासागुड़ा थाना क्षेत्र तिम्मापुर के पास कुशवाह ट्रेवहल्स की यात्री बस में आगजनी की घटना में शामिल थे। वहीं 12 जनवरी 2024 को गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था।
इस मुठभेड़ के बाद सर्च करते वापसी के दौरान पुसनार मेटापाल के मध्य जंगल पहाड़ी रास्ते में तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छुपते भागते नजर आने पर जवानों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम मनकू पुनेम भूमकाल मिलिशिया सदस्य पिता सोमलु उम्र 23 निवासी पुसनार, छोटू पुनेम भूमकाल मिलिशिया सदस्य पिता पांडु पुनेम उम्र 22 निवासी पुसनार और आयतु पुनेम भूमकाल मिलिशिया सदस्य पिता दुला पुनेम उम्र 26 निवासी पुसनार बताया।इनके कब्जे से 1 नग टिफिन बम, 5 किलो का बम, स्वीच तथा 80 मीटर बिजली का तार बरामद किया गया। साथ ही शनिवार को गंगालूर थाना व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर पुसनार मेटापाल की ओर निकली थी। सर्चिंग के दौरान पुसनार से तीन मिलिशिया सदस्यों को सरकार विरोधी पर्चा बैनर व पाम्पलेट के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम सुखराम पुनेम, पिता मंगू पुनेम उम्र 23 निवासी बड्डेपारा पुसनार, सुरेश पुनेम उर्फ पोरी पिता आयतु पुनेम उम्र 22 निवासी बड्डेपारा पुसनार व छोटू पुनेम उर्फ गारा उर्फ छोटू निवासी बड्डेपारा पुसनार थाना गंगालूर बताया। पकड़े गए सभी नक्सलियों के खिलाफ बासागुड़ा व गंगालूर थाना में भादवि एवं जनसुरक्षा अधिनियम की धाराओं में वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।
छत्तीसगढ़ वासियों को CM साय ने मकर संक्रांति, पोंगल और लोहड़ी की दी शुभकामनाएं, पुरखौती मुक्तांगन पतंग उत्सव में होंगे शामिल
14 Jan, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ वासियों को मकर संक्रांति, पोंगल और लोहड़ी पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी लोगों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भारत में सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होकर मकर रेखा की ओर जाने का स्वागत बहुत उमंग और उत्साह से किया जाता है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में इसे मकर संक्रांति, पोंगल और लोहड़ी पर्व के नाम से मनाते हैं। यह त्यौहार ऋतु परिवर्तन का संदेश लेकर आता है। श्री साय ने कहा है कि यह पर्व सभी लोगों के जीवन में सुखद परिवर्तन लेकर आए।
मकर संक्रांति पर पुरखौती मुक्तांगन में भव्य पतंग उत्सव
मकर संक्रांति के अवसर पर पुरखौती मुक्तांगन में भव्य पतंग उत्सव का आयोजन किया जाएगा। धर्मस्व, संस्कृति एवम पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके लिए राज्य के साथ-साथ अन्य राज्यों के भी पतंगबाजों को आमंत्रित किया गया है।
पतंग महोत्सव को भव्य और आकर्षक रूप देने के लिए दर्शकों और आम नागरिकों के लिए लोक कलाकारों द्वारा गीत-संगीत का भी आयोजन किया जाएगा। मंत्री ने कार्यक्रम के भव्य आयोजन को लेकर अधिकारियों को जरूरी तैयारियां करने कहा है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार हमारी परंपरा के महत्वपूर्ण पर्वों में से है जब सूर्य उत्तरायण में प्रवेश करते हैं। इसके उल्लास की अभिव्यक्ति का एक तरीका पतंगबाजी भी होता है।
छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, कड़ाके की ठंड, बलरामपुर में पारा 4.9 डिग्री पहुंचा, IMD का अलर्ट
14 Jan, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला है और उत्तरी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड भी शुरू हो गई है। हालांकि रायपुर सहित कई क्षेत्रों में अभी भी न्यूनतम तापमान में बढ़ने के चलते ठंड कम हुई है। शनिवार को एआरजी बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं रायपुर में न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में प्रदेश में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी और उसके बाद न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। रविवार से प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ने की उम्मीद है। ऐसा काफी वर्षों बाद हुआ है कि जनवरी का पहला पखवाड़ा बीतने को है और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रायपुर के न्यूनतम तापमान में लगातार सामान्य से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि रविवार 14 जनवरी को उत्तर से ठंडी व शुष्क हवाओं के आने की संभावना है। इसके चलते न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक गिरावट की संभावना है। उन्होंने कहा कि मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।
दिसंबर में 10 प्रतिशत ज्यादा रहा गर्म कपड़ों का कारोबार
दिसंबर माह में ठंड अच्छी पड़ी है,इसके चलते दिसंबर में गर्म कपड़ों का कारोबार भी काफी अच्छा रहा। पिछले वर्ष की तुलना में दिसंबर में लगभग 10 प्रतिशत कारोबार ज्यादा रहा। बतायाजा रहा है कि स्वेटर व जैकेट की तुलना में कंबल की बिक्री ज्यादा रही।
ट्रैक्टर लेकर निकले युवक की पुल के पास मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
14 Jan, 2024 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मस्तूरी क्षेत्र के हिर्री स्थित पुल के पास युवक की लाश मिली है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि युवक शुक्रवार को घर से ट्रैक्टर लेकर निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। इसकी रिपोर्ट से युवक के मौत का कारण स्पष्ट होगा। मस्तूरी क्षेत्र के रिस्दा में रहने वाले नीरज सिंह(35) किसान थे। शुक्रवार को वे घर से ट्रैक्टर लेकर खेत जाने के लिए निकले थे। इसके बाद वे लौटकर घर नहीं आए। देर शाम को स्वजन खेत की ओर गए।
गांव के कोठार में उनका ट्रैक्टर खड़ा था। युवक का पता नहीं चल पाया। इसके बाद स्वजन उनकी तलाश में जुटे थे। सुबह हिर्री स्थित पुल के पास उनकी लाश मिली। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
गांव के लोगों से पूछताछ कर युवक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। वे गांव से निकलकर हिर्री तक कैसे पहुंचे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। पीएम रिपोर्ट से युवक के मौत का कारण स्पष्ट होगा। इसके बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का आज रविवार को बेमेतरा-कबीरधाम दौरा
14 Jan, 2024 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का आज रविवार को बेमेतरा-कबीरधाम जिला दौरा पर रहेंगे। वे बेमेतरा के ग्राम लोलेसरा मेला में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे के बाद कबीरधाम जिले में जनसंपर्क करेंगे। बेमेतरा जिले के ग्राम लोलेसरा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंथ श्री हुजूर उग्रनाम साहब स्मृति संत समागम मेला का आयोजन हो रहा। यह मेला 12 से 15 जनवरी तक होगा। आज रविवार को मेला का चौथा दिन है।
लोलेसरा में होने वाले आयोजन की विशालता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश से ही नहीं, अन्य प्रदेशों से भी काफी तादाद में कबीर पंथ के अनुयायी शामिल होते हैं। इसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होते है। मौके पर जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद है। बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि मेले में आने वाले लोगों को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। नगर पालिका बेमेतरा सीएमओ को अपने सफाई कर्मचारियों को मेला स्थल में तैनात रहने कहा है। बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर मेला स्थल मे सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ किया गया है।
बिल्हा पुलिस ने लगाया पुलिस जन चौपाल
13 Jan, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध जागरूकता, नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिले को नशामुक्त करने के लिये निजात अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज बिल्हा थाना के ग्राम बिटकुली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा (ग्रामीण), नगर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार पटेल के उपस्थिति में पुलिस जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किय गया।
जिसमें ग्रामीण जनो को नशाखोरी के दुष्परिणाम, नशे के विरूद्ध जागरूक कर यातायात नियमो के प्रति गंभीर होने तथा सायबर फ्राड के बारे में जानकारी दिया गया।
जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों से प्राप्त शिकायत जिसमे संतोष कुमार बंजारे ग्राम बिटकुली के द्वारा पैसे का धोखाधडी का महेंद्र कुमार फर्वी ग्राम बिटकुली के द्वारा आवासीय भूमि के लिये पट्टे का मांग गुलाब बाई पति रजवा धृतलहरे उम्र 55 साल निवासी बिटकुली के द्वारा आवास संबंधी आवेदन राजकुमार कौशिक पिता सहदेव कौशिक उम्र 40 साल निवासी बिटकुली के द्वारा गैस नही मिलने के संबंध में आवेदन मीना बाई फर्वी पति जमूना प्रसाद निवासी बिटकुली के द्वारा देवरानी के द्वारा गाली गलौच करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुआ अन्य विभाग से संबंधित शिकायत को समन्वय बनाकर शीघ्र निराकरण हेतु कहा गया। तथा पुलिस विभाग के लिये प्राप्त शिकायत हरिलाल बंजारे पिता फूलदास ग्राम बिटकुली में ठेला के मामले को लेकर गाली गलौच करने संबंधित आवेदन पर त्वरित निराकरण किया गया, इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक , तहसीलदार थाना प्रभारी बिल्हा हेल्थ वर्कर वरिष्ठजन, मीडिया पर्सन और बिटकुली के समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
लिटिल बन्नी स्कूल के वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘हार्मोनी’ का आयोजन
13 Jan, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, बिलासपुर मंडल द्वारा संचालित लिटिल बन्नी स्कूल का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ’हार्मोनी 2024’ का आयोजन दिनांक 10 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक किया गया। तीन दिवसीय आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के पहले दिन सेक्रो, बिलासपुर मंडल की अध्यक्षा श्रद्धा पाण्डेय द्वारा लिटिल बन्नी स्कूल के लोको कालोनी शाखा में पारंपरिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात स्कूल के नर्सरी, प्री-नर्सरी एवं केजी-1 के बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य ने उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इस दौरान लिटिल बन्नी स्कूल का विशाल सभामंडप वहां उपस्थित बच्चों के परिजनों की तालियों की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम के दूसरे एवं तीसरे दिन स्कूली बच्चों द्वारा लिटिल बन्नी स्कूल के मुख्य शाखा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंडल सेक्रो की अध्यक्षा श्रद्धा पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहीं। नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रुपडांस एवं अनेक गीतों पर किए गए नृत्य ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान बच्चों द्वारा अनेक शिक्षाप्रद नाटक भी प्रस्तुत किया गए । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में सेक्रो द्वारा संचालित लिटरेसी संस्था ‘ज्ञानदीप‘ के बच्चों ने भी मोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान स्कूल की प्राचार्या अतिया मसूद द्वारा स्कूल की गतिविधियों पर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा विविध कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं की झांकियां भी प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर मंडल सेक्रो की अध्यक्षा श्रद्धा पाण्डेय ने अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कार्यक्रम को तैयार करने से जुड़े सभी कलाकारों, प्रिन्सिपल, शिक्षिकाओं और सेक्रो सदस्याओं के परिश्रम और टीम-वर्क की सराहना भी की।
इस अवसर पर मंडल सेक्रो की सचिव मीरा यादव, कोषाध्यक्ष संध्या रंगाराव, स्कूल प्रभारी साक्षी तोमर, अनीषा जांगीड़, सोनल जारोलिया, शिप्रा पटेल तथा सेक्रो की अन्य सदस्याएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।
कलेक्टर ने कोनी में बन रहे 240 बेड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
13 Jan, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण ने आज कोनी में सिम्स की विस्तारित निर्माणाधीन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने बचे हुए निर्माण कार्य और उपकरणों की खरीदी 15फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि लगभग 200 करोड रुपए की लागत से इस मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इसमें मरीजों के लिए 240 बेड सुविधा हैं।
केंद्र और राज्य दोनों सरकार की वित्तीय सहयोग से इसका निर्माण किया जा रहा है। सिम्स के इस विस्तारित अस्पताल में विशेषज्ञ वाले छह विभाग फिलहाल शुरू होंगे। इनमें नेफ्रोलॉजी,यूरोलॉजी कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस, न्यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी शामिल हैं। कलेक्टर ने नक्शा के अनुरूप ग्राउंड फ्लोर से लेकर 10 वीं मंजिल तक निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। भवन में ग्राउंड फ्लोर के अलावा 10 मंजिल बनाए गए हैं। केंद्र सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है। सिविल वर्क लगभग 98त्न कार्य पूर्ण हो गए हैं। केवल अब छोटे-मोटे कार्य बचे हैं। उपकरणों की खरीदी केंद्र सरकार की एजेंसी हाइट के माध्यम से की जा रही है। इनमें 77 प्रकार के उपकरणों में से 51 उपकरणों की खरीदी की जा चुकी है । कलेक्टर ने उपकरण खरीदी वाली एजेंसी को शेष उपकरणों की आपूर्ति 15फरवरी तक करने को कहा है।
कलेक्टर ने कहा अस्पताल शुरू होने के पहले फायर सेफ्टीऑडिट, लिफ्ट ऑडिट और लोकल बॉडी ऑडिट करा लिए जाएं। मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर में रेडियोलॉजी और कैजुअल्टी की व्यवस्था की गई है। पहले और दूसरे मंजिल में ओपीडी, तीसरी मंजिल में प्रशासनिक कार्य, चौथी मंजिल में ऑपरेशन थिएटर और कैथलैब,पांचवी मंजिल में सर्विसेज के साथ छठवें से दसवें मंजिल तक विभिन्न मेडिकल वार्ड होंगे। कलेक्टर ने मल्टी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भरती शुरू करने को भी कहा है। सिम्स के स्टाफ को भी नए भवन का दौरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि वे भवन से अच्छी तेरह अवगत हो सकें । सिम्स के विस्तार के प्रथम चरण में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण किया गया है। शासन के निर्देशानुसार अगले चरण में सिम्स के मेडिकल कॉलेज, डॉक्टर के रेजिडेंस छात्रों के रहने के लिए हॉस्टल, खेल मैदान, पार्किंग आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर सिम्स के अस्पताल अधीक्षक डॉ. नायक, मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ. रविकांत दास, सीपीडब्ल्यूडी के ईई अभिषेक गोपाल, ईई इलेक्ट्रिकल समरेंद्र साहू सहित ठेकेदार उपस्थित थे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा : कोरबा में 14 हजार से अधिक हितग्राहियों का बना आयुष्मान कार्ड
13 Jan, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : भारत सरकार अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा कोरबा जिला वासियों के लिए कई सौगात लेकर आ रही है। कोरबा जिले में शहरी क्षेत्र के वार्डों सहित अब तक 338 ग्राम पंचायतों में यह शिविर लगाई जा चुकी है। दो लाख से अधिक लोग शामिल हो चुके हैं। शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही हजारों हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अब तक शिविर के माध्यम से 14 हजार से अधिक हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। लगभग 66 हजार लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ ही मौके पर उपचार तथा दवाइयां प्राप्त किये। यह शिविर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम भी कर रही है।
कोरबा जिले में 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत नगरीय क्षेत्र दर्री से प्रारंभ हुई थी। यह यात्रा अब तक 338 ग्राम पंचायतों तथा सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में संपन्न हो चुकी है। यात्रा के माध्यम से मोदी की गारंटी अन्तर्गत एलईडी वाहन के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यात्रा से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। प्रतिदिन प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि, स्वाईल हेल्थ कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, डिमोस्ट्रेशन एवं प्राकृतिक खेती पर जानकारी देने के साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है।
शिविर में अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों के एक लाख 88 हजार से अधिक लोग शामिल हुए हैं। विकासखंडवार पोंड़ीउपरोड़ा से 57 हजार 396, पाली अंतर्गत 38 हजार 820 कोरबा अंतर्गत 21 हजार 669 कटघोरा अंतर्गत 45 हजार 77 और करतला विकासखंड अन्तर्गत 23 हजार 973 लोग यात्रा में शामिल हुए। शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत 1592 हितग्राहियों, जीवन ज्योति बीमा योजनान्तर्गत 318, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत 4360 हितग्राहियों ने पंजीयन कराया है। शिविर में 61 हजार 314 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। इसी तरह 36 हजार 104 टीबी, 16 हजार 931 सिकलसेल की जांच की गई है।
प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना अंतर्गत किसानों को योजनाओं से लाभान्वित करने के अलावा आधुनिक कृषि के संबंध में जानकारी ड्रोन डेमोस्ट्रेशन किया जा रहा है। अभी तक 46 स्थानों में ड्रोन डेमोस्ट्रेशन किया गया है। जिले में 12 हजार 421 आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत 867, किसान क्रेडिट कार्ड अन्तर्गत 406, स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड प्रदर्शन अंतर्गत 250 हितग्राही लाभान्वित हुए। शिविर में क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाकारों, खिलाड़ियों, विद्यार्थियों और महिलाओं को भी सम्मानित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 748 कलाकार, 556 खिलाड़ी, 6315 विद्याथीर्, 7637 महिलाएं सम्मानित हो चुकीं हैं। शिविर में केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर 3838 हितग्राहियों ने मेरी कहानी, मेरी जुबानी के माध्यम से अपनी सफलता को बताने के साथ ही अन्य लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित कर रहे हैं। यात्रा शिविर में एक लाख 16 हजार 224 लोगों ने संकल्प लेने के साथ ही 336 लोगों ने धरती कहे पुकार के कार्यक्रम का प्रदर्शन किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा से शहरी क्षेत्र के निवासी भी हुए लाभान्वित
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम नागरिको तक पहुंच रही है। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत 16 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 15 स्थानों में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अभी तक निगम क्षेत्र के लगभग 29 हजार लोग शामिल हुए। शिविर में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजनान्तर्गत 646 हितग्राहियों, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत 2993, आयुष्मान कार्ड 2078, आधार कार्ड 980, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत 263, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 8429 हितग्राहियों ने पंजीयन कराया है। शिविर में पांच हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। शिविर में 16 हजार से अधिक लोगों ने संकल्प लेने के साथ 620 हितग्राहियों ने मेरी कहानी, मेरी जुबानी और 1841 लोगों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों ने संरक्षक बैज पहना कर अलंकृत किया
13 Jan, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से 12 जनवरी की शाम भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों ने मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री साय को स्काउट्स एवं गाइड्स की टीम ने संरक्षक बैज पहना कर अलंकृत किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं अरुण साव और स्काउट्स एवं गाइड्स के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल मौजूद थे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आपदा के समय जिस तरह से आप लोगों के द्वारा सेवा कार्य किया जाता है वह प्रेरणादायी है। उल्लेखनीय है कि राज्य के राज्यपाल इसके मुख्य संरक्षक, मुख्यमंत्री संरक्षक एवं शिक्षा मंत्री राज्य अध्यक्ष होते हैं ।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्लेटिनियम जुबली वर्ष 2025 में राष्ट्रीय जम्बूरी छत्तीसगढ़ में किए जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। स्काउट्स एवं गाइड्स की टीम के द्वारा मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मुख्य आयुक्त जी स्वामी, राज्य सचिव कैलाश सोनी, सरिता पाण्डे, विकास तिवारी एवं दिलीप पटेल उपस्थित थे।
कर्तव्य पथ में आदिम जनसंसद मुरिया दरबार पर केंद्रित झांकी में दिखेगी जनजातीय कला एवं संस्कृति की झलक
13 Jan, 2024 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर छत्तीसगढ़ की झांकी बस्तर की प्राचीन जनसंसद मुरिया दरबार को प्रदर्शित करने आज नई दिल्ली रवाना हो रही बालिकाओं की टीम से चर्चा की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बालिकाओं की टीम से चर्चा में कहा कि हम सबके लिए यह बड़े सौभाग्य का विषय है कि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ की झांकी राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ में प्रदर्शित की जा रही है। छत्तीसगढ़ से इस बार मुरिया दरबार पर केंद्रित झांकी के लिए आप सभी दिल्ली जा रहे हैं। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
साय को जब उनके प्रस्थान की सूचना अधिकारियों द्वारा दी गई तो उन्होंने तत्काल उन बच्चियों से बात करवाने को कहा और दिल्ली के लिए अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए दुर्ग रेलवे स्टेशन पे मौजूद इन बालिकाओं से वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की। साय ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उन्होंने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटियों ने हमेशा प्रदेश का नाम ऊंचा किया आज एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड पर पूरे विश्व की दृष्टि हमारे भारतवर्ष पर रहती है। यह एक ऐसा अवसर होता है जहां देशभर की कला संस्कृति से अवगत होने का मौका मिलता है और इन सब बालिकाओं को छत्तीसगढ़ की महान और प्राचीन आदिवासी भारतीय संस्कृति को निरूपित करने का मौक़ा मिला है। साय ने विश्वास जताया कि अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से हमारी बेटियां छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और पुरातन परंपराओं को देश ही नहीं बल्कि वैश्विक मानचित्र पर पहचान दिलाने में कामयाब होंगी। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर समूह की बालिकाओं से अनौपचारिक चर्चा करते हुए उनके नाम व उनकी भूमिका के बारे में भी पूछा। अपने बीच,अप्रत्याशित रूप से और यात्रा के ठीक पहले, मुख्यमंत्री को पाकर अत्यंत उत्साह में दिखीं और झांकी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का निश्चय दिखाया। दुर्ग स्टेशन से दिल्ली रवाना हो रही बालिकाओं की टीम ने मुख्यमंत्री साय से कहा कि वे सभी अपनी प्रस्तुति से छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाएंगे।
जनसंपर्क विभाग के आयुक्त मयंक श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ राज्य की झांकी भारत सरकार द्वारा प्रदत्त थीम भारत लोकतंत्र की जननी पर आधारित है। छत्तीसगढ़ की झांकी बस्तर की आदिम जनसंसद मुरिया दरबार जनजातीय समाज में आदि-काल से उपस्थित लोकतांत्रिक चेतना और परंपराओं को दर्शाती है, जो आजादी के 75 साल बाद भी राज्य के बस्तर संभाग में जीवंत और प्रचलित है। देश के 28 राज्यों के बीच कड़ी प्रतियोगिता के बाद छत्तीसगढ़ की झांकी बस्तर की आदिम जनसंसद मुरिया दरबार को इस साल नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र-दिवस परेड के लिए चयनित किया गया है।
नई-दिल्ली स्थित कर्तव्यपथ पर होने वाली परेड के लिए 28 में से 16 राज्यों का चयन किया गया है। झांकी का अनूठा विषय और डिजाइन रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति को रिझाने में कामयाब रहा। इस झांकी में केंद्रीय विषय आदिम जन-संसद के अंतर्गत जगदलपुर के मुरिया दरबार और लिमऊ-राजा को दर्शाया गया है।
गौरतलब है कि यह झांकी भारत में लोकतंत्र के जन्म और विकास की कहानी सप्रमाण प्रस्तुत करती है। झांकी का सामने का हिस्सा दर्शा रहा है कि बस्तर का जनजातीय समाज आदिकाल से लेकर अब तक स्त्री प्रधान रहा है। अपनी पारंपरिक वेशभूषा में एक स्त्री को अपनी बात रखते हुए दर्शाया गया है। मध्य भाग में बस्तर की आदिम जनसंसद को दर्शाया गया है, जिसे मुरिया दरबार के नाम से जाना जाता है।
मुरिया दरबार बस्तर दशहरे का एक सार्थक प्रजातांत्रिक और सर्वमान्य आकर्षण है। झांकी के पीछे के हिस्से में बस्तर की प्राचीन राजधानी बड़े डोंगर में स्थित लिमऊ राजा नाम के स्थान को दर्शाया गया है। लोककथाओं के मुताबिक आदि काल में जब कोई भी राजा नहीं था, तब जनजातीय समाज एक नीबू को पत्थर के प्राकृतिक सिंहासन पर रखकर आपस में ही निर्णय ले लिया करता था। झांकी की सजावट जनजातीय समाज की शिल्प-परंपरा के ‘‘बेलमेटल और टेराकोटा शिल्पों‘‘ से की गई है। बेलमेटल शिल्प का नंदी सामाजिक आत्मविश्वास और सांस्कृतिक सौंदर्य का प्रतीक है। टेराकोटा शिल्प का हाथी लोक की सत्ता का प्रतीक है।
2047 तक भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
13 Jan, 2024 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में आईसीएआई द्वारा आयोजित ‘‘अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन फाइनेंशियल रिपोर्टिंग‘‘ कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री साय ने फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वित्तीय, गैर वित्तीय, औद्योगिक और सेवा क्षेत्र की संस्थाओं तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव सायमुख्यमंत्री विष्णु देव सायमुख्यमंत्री विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले संस्थाओं को बधाई देते हुए कहा कि 2047 तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को पूरा करने में सभी वित्तीय, गैर वित्तीय, उद्योग और सेवा प्रदाता कंपनियों की बड़ी भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और सभी के सहयोग से निश्चित ही हम अपने वित्तीय लक्ष्यों को तय समय में प्राप्त करने में सफल होंगे। साय ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट की वित्तीय प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जितना बेहतर वित्तीय प्रबंधन होगा, वह संस्था उतनी ही गति से विकास करेगी। इसे समग्रता में देखें तो बेहतर वित्तीय प्रबंधन देश को भी आर्थिक रूप से मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी आने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका बढ़ी है और उनकी दक्षता का लाभ कंपनियों को मिल रहा है, जिससे वित्तीय प्रबंधन करना भी आसान हुआ है। मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि इस प्रकार के पारितोषिक वितरण समारोह के आयोजन से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना आती है और लोग अपने काम को और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित भी होते हैं। उन्होंने आईसीएआई छत्तीसगढ़ को इस आयोजन के लिए साधुवाद दिया।
इस अवसर पर आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत तलाटी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजीत अग्रवाल, रायपुर शहर अध्यक्ष रवि ग्वालानी, अनुज गोयल, देवाशीष मित्रा सहित बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट उपस्थित थे।
आजीविका मिशन: 56 लाख दीदीयां बनेंगी लखपति, जुड़ेंगी आर्थिक गतिविधियों से, छत्तीसगढ़ के विकसित होंगे मॉडल गौठान
13 Jan, 2024 09:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत छ्त्तीसगढ़ की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। 56 लाख दीदीयां लखपति बनेंगी। प्रदेश चार जिलों में एक-एक गौठानों को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। मॉडल गौठान आर्थिक समृद्धि केन्द्र के रूप में विकसित होंगे। ये बातें नवा रायपुर अटल नगर के सर्किट हाउस में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक में केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहीं। बैठक में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधायक ईश्वर साहू और सुशांत शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने समीक्षा बैठक में कहा कि देश की आर्थिक उन्नति में महिलाओं की भागीदारी 56 प्रतिशत है, जबकि छत्तीसगढ़ में 50 प्रतिशत है। इसे बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए महिलाओं को कृषि में भागीदारी बढ़ाने के साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत छोटे-छोटे उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए, बैंकों के माध्यम से महिलाओं के नये उद्यम स्थापित किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहान की दीदियों को लखपति बनाने का संकल्प लिया है। बिहान योजना के तहत 56 लाख दीदियों को लखपति बनाना हमारा संकल्प है। इसके अनुरूप पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कार्य करें।
मॉडल गौठान बनाने के लिए बन रही कार्ययोजना
केन्द्रीय मंत्री कहा कि नाबार्ड की ओर से राज्य में मॉडल गौठान बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके अंतर्गत राज्य के 4 जिलों में एक-एक गौठानों को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए नाबार्ड द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को 25 लाख रूपए की राशि दी जाएगी। इन मॉडल गौठानों मंे मुर्गी पालन, बकरी पालन, सूअर पालन के साथ ही उन्नत नस्ल के गौवंशीय पशु पाले जाएंगे। कड़कनाथ जैसे देशी मुर्गियों की प्रजाति के हाइब्रिड नस्ल तैयार किए जाएंगे। उन्होंने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ग्रामीण क्षेत्र में बनाए जा रहे अमृत सरोवरों को व्यवस्थित रूप से विकसित करने के निर्देश दिए।
सरोवरों के आस-पास बनेंगे वृक्षारोपण और पाथ-वे
उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों के आस-पास वृक्षारोपण, पाथ-वे सहित सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाए। इन कार्यों को पूर्ण करने के लिए मनरेगा की राशि का उपयोग किया जाए। इस मौके पर बैठक में प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास निहारिका बारिक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास के सीईओ भीम सिंह, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की संचालक पद्मिनी भोई, संचालक पंचायत रोक्तिमा यादव, नाबार्ड और एसबीआई के डीजीएम सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
केन्द्रीय मंत्री ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने राज्य अतिथि गृह पहुना में सीएम साय से मुलाक़ात की। मुख्यमंत्री ने सिंह का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य की भौगोलिक, सांस्कृतिक विशेषताओं, विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में संक्षिप्त चर्चा की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधायक ईश्वर साहू और विधायक सुशांत शुक्ला मौजूद रहे।