छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
1 Apr, 2025 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के महिला थाना चौक (मधुसूदन दास चौक) में उत्कल दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर मधुसूदन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया।
मुख्यमंत्री साय ने उत्कल समाज और ओडिशा वासियों को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री साय ने ओडिशा राज्य स्थापना दिवस (उत्कल दिवस) पर प्रदेश सहित देशभर में रह रहे उत्कल समाज के सभी बंधुओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिवस केवल ओडिशा के गठन का उत्सव नहीं, बल्कि संघर्ष, आत्मगौरव और सांस्कृतिक एकता की प्रेरणा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में उत्कल समाज के लोग निवास करते हैं, जो प्रदेश की सामाजिक समरसता और विविधता को सशक्त बनाते हैं।
बैरिस्टर मधुसूदन दास के योगदान को किया नमन
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बैरिस्टर मधुसूदन दास जैसे दूरदर्शी और समर्पित व्यक्तित्व के संघर्षों के कारण ही 1 अप्रैल 1936 को ओडिशा राज्य का गठन हुआ। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच सदियों से सांस्कृतिक और सामाजिक संबंध रहे हैं। उन्होंने बताया कि महाप्रभु जगन्नाथ को चढ़ने वाला भोग का चावल आज भी छत्तीसगढ़ से जाता है। विशेष रूप से देवभोग क्षेत्र का चावल, जो प्रभु के प्रसाद के रूप में उपयोग होता है, दोनों राज्यों के धार्मिक जुड़ाव का प्रतीक है।
महाप्रभु जगन्नाथ से प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना
मुख्यमंत्री साय ने महाप्रभु जगन्नाथ से छत्तीसगढ़वासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद हमेशा छत्तीसगढ़ पर बना रहेगा।
इस अवसर पर विधायक किरण देव, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, संजय श्रीवास्तव, उत्कल समाज के सदस्य एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कन्या छात्रावासों में सुरक्षा के मद्देनजर महिला होमगार्ड की तैनाती सुनिश्चित हो: आयुक्त एल्मा
1 Apr, 2025 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग के आयुक्त पी.एस. एल्मा ने कोण्डागांव जिले में संचालित आश्रम-छात्रावासों, संस्थाओं और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में आयुक्त एल्मा ने एकलव्य विद्यालयों में बिजली, पानी सहित शौचालयों की स्थिति की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने भवनविहीन आश्रम-छात्रावासों की स्थिति पर चर्चा करते हुए सभी संस्थानों में बरसात से पहले आवश्यक मरम्मत कार्य पूर्ण करने तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आयुक्त एल्मा ने कहा कि आश्रम-छात्रावासों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराएं और हेल्थ कार्ड में इसका रिकॉर्ड संधारित हो। उन्होंने कन्या छात्रावासों में सुरक्षा को लेकर महिला होमगार्ड की तैनाती सुनिश्चित करने तथा पुरुष कर्मचारियों की नियुक्ति पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए। जहां महिला नगर सैनिक उपलब्ध नहीं हैं, वहां रात्रिकालीन सुरक्षा के लिए महिला चैकीदार की व्यवस्था करने को कहा। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त सुनिकिता मरकाम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोरिया जिले में पारिवारिक विवाद के चलते पति की हत्या, महिला और बेटी गिरफ्तार
1 Apr, 2025 06:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में पारिवारिक विवादों के कारण हत्याओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. ताजा मामला कोरिया जिले के बैकुंठपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है. यहां एक महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची. पति की जान की बोली लगाई और किराए पर हत्यारों को बुलाकर कत्ल करवा दिया. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक अशोक कुर्रे अपनी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट और प्रताड़ना करता था. मां-बेटी ने इससे परेशान होकर एक चूड़ी बेचने वाले को 1 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दे दी थी.
बैकुंठपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव ग्राम पंचायत के कोसा बाड़ी सड़क पर मौजूद पुलिया के नीचे 29 मार्च को एक युवक की लाश मिली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक खुटरापार का रहने वाला अशोक कुर्रे है. पहचान होने के बाद पुलिस ने मौत के पीछे की वजह को तलाशने में जुट गई.
36 घंटे में सुलझी गुत्थी
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती थी. हालांकि, पुलिस ने कड़ी से कड़ी को मिलाना शुरू किया और देखते ही देखते वो हत्यारों तक पहुंच गई. महज 36 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्या के कारणों का खुलासा कर दिया और हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने किया खुलासा
कोरिया पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने प्रेस वार्ता कर इस घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी और बेटी ने चार अन्य आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने मां-बेटी समेत सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है. पुलिस की पूछताछ में मां-बेटी ने बताया कि मृतक अशोक दोनों के साथ काफी मारपीट करता था. आए दिन उन पर अत्याचार करता था.
इसी से परेशान होकर मां-बेटी ने उससे हमेशा के लिए छुटकारा पाने की सोची. इसके बाद उन्होंने पता किया कि वो लोग कौन से हैं जो पति को हमेशा के लिए खामोश कर देंगे. किसी तरह वो हत्यारों तक पहुंचीं और उसे 1 लाख रुपये में अशोक को जान से मारने की सुपारी दे दी. इसके बाद हत्यारों ने अशोक को मौत के घाट उतारकर पुल के नीचे फेंक दिया.
कोरिया के एसपी रवि कुमार कुर्रे ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी और बेटी ही मुख्य साजिशकर्ता निकलीं. उन्होंने हत्या के लिए सुपारी दी थी. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
1 Apr, 2025 04:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के महिला थाना चौक (मधुसूदन दास चौक) में उत्कल दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर मधुसूदन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया।
मुख्यमंत्री साय ने उत्कल समाज और ओडिशा वासियों को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री साय ने ओडिशा राज्य स्थापना दिवस (उत्कल दिवस) पर प्रदेश सहित देशभर में रह रहे उत्कल समाज के सभी बंधुओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिवस केवल ओडिशा के गठन का उत्सव नहीं, बल्कि संघर्ष, आत्मगौरव और सांस्कृतिक एकता की प्रेरणा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में उत्कल समाज के लोग निवास करते हैं, जो प्रदेश की सामाजिक समरसता और विविधता को सशक्त बनाते हैं।
बैरिस्टर मधुसूदन दास के योगदान को किया नमन
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बैरिस्टर मधुसूदन दास जैसे दूरदर्शी और समर्पित व्यक्तित्व के संघर्षों के कारण ही 1 अप्रैल 1936 को ओडिशा राज्य का गठन हुआ। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच सदियों से सांस्कृतिक और सामाजिक संबंध रहे हैं। उन्होंने बताया कि महाप्रभु जगन्नाथ को चढ़ने वाला भोग का चावल आज भी छत्तीसगढ़ से जाता है। विशेष रूप से देवभोग क्षेत्र का चावल, जो प्रभु के प्रसाद के रूप में उपयोग होता है, दोनों राज्यों के धार्मिक जुड़ाव का प्रतीक है।
महाप्रभु जगन्नाथ से प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना
मुख्यमंत्री साय ने महाप्रभु जगन्नाथ से छत्तीसगढ़वासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद हमेशा छत्तीसगढ़ पर बना रहेगा।इस अवसर पर विधायक किरण देव, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक सुनील सोनी, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, संजय श्रीवास्तव, उत्कल समाज के सदस्य एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
हेमचंद विवि के कुलपति बने डॉ.संजय तिवारी
1 Apr, 2025 03:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर.राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री रमेन डेका ने डॉ. संजय तिवारी को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग का कुलपति नियुक्त किया है। वर्तमान समय में श्री तिवारी, मध्यप्रदेश भोज (ओपन) विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति है।
डॉ. तिवारी का कार्यकाल, उपलब्धियां तथा सेवा शर्ते विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधान अनुसार होंगी। उनकी नियुक्ति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 (क्रमांक 22 सन् 1973) की धारा 13 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है।
जनांदगांव में खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए शुरू हुई जमीन की तलाश, 4 विकासखंडों में बनाए जाएंगे खेल मैदान
1 Apr, 2025 03:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जनांदगांव: जनांदगांव जिले में खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए जमीन की तलाश शुरू हो गई है. जिले के चार विकासखंडों में एक-एक खेल मैदान बनाए जाएंगे, जिसमें खिलाड़ियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी. खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जमीन की पहचान शुरू कर दी है ताकि खिलाड़ियों को बेहतर माहौल मिल सके और जिला खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सके.
चेंजिंग रूम, शौचालय, पानी की व्यवस्था
इन चार विकासखंडों में बनने वाले खेल मैदानों में चेंजिंग रूम, शौचालय, पानी की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं होंगी. खेल मैदानों में विभिन्न खेलों के अभ्यास के लिए साधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे. चिन्हित शासकीय खेल मैदानों की भूमि का खसरा नक्शा और बी1 होना आवश्यक होगा. छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत मैदानों का उन्नयन किया जाएगा ताकि खिलाड़ी आसानी से अभ्यास कर सकें और उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल सकें. इसके निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे और विभिन्न खेल मैदानों के लिए अलग-अलग एस्टीमेट बनाए जाएंगे.
प्रत्येक विकासखंड में एक खेल मैदान बनेगा
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं के विकास के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है. आने वाले समय में जिले के सभी विकासखंडों में खेल मैदान बनाए जाएंगे, जहां विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग राजनांदगांव ए. एक्का ने बताया कि क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के प्रत्येक विकासखंड में एक खेल मैदान बनना है. जिसमें विकासखंड की आवश्यकताओं के अनुसार हॉल, खेल मैदान या स्टेडियम का प्रस्ताव भेजा जाएगा. जिले को 8 करोड़ रुपए का कार्य शासन द्वारा सौंपा गया है.
खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान की जाएगी
खिलाड़ी रोहित ने बताया कि यह सबसे अच्छी खबर है, सरकार की सोच बहुत अच्छी है और यह एक अच्छी पहल है कि खिलाड़ियों की भावनाओं को समझा जा रहा है. यह राजनांदगांव के साथ-साथ चारों ब्लॉक के लिए भी अच्छी बात है कि खिलाड़ियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैदान निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के प्रयास लंबे समय से किए जा रहे थे. कई मैदानों में खेल उपकरण और सामग्री की कमी है, जिससे खिलाड़ी अपने संसाधनों से खेलने को मजबूर हैं. अब खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है, जिले के सभी विकासखंडों में खेल मैदान बनाए जाएंगे और खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें इसका लाभ मिल सके.
1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में लागू होंगे नए नियम, टैक्स, बीमा और बैंकिंग में बदलाव
1 Apr, 2025 02:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: 1 अप्रैल 2025 यानी आज से देशभर में कई नए नियम लागू होने जा रहा है. ये बदलाव टैक्स, बीमा, बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट और पब्लिक सर्विस से जुड़ा है. छत्तीसगढ़ में भी कई बदलाव देखने को मिलेगा. प्रदेश में पेट्रोल 1 रुपये सस्ता हो गया है. इतना ही नहीं प्रदेश के 5 टोल प्लाजा पर टोल बढ़ने से सफर भी महंगा हो जाएगा. ये बढ़ोतरी 5 रुपये से 15 रुपये तक हो सकती है. हालांकि अलग-अलग गाड़ियों के लिए अलग-अलग दरें तय की गई है. इधर, प्रदेश में ई-ऑफिस सिस्टम लागू हो रहा है. दूसरी ओर अगर अब PAN से आधार लिंक नहीं होगा तो फाइन लगेगा. इससे टैक्सपेयर्स को परेशानी जरूर हो सकती है. तो वहीं राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 50 फीसदी बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया गया है. इसका फायदा कर्मचारियों को अप्रैल में होगा.
छत्तीसगढ़ में सस्ती होगी शराब
छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से शराब सस्ती हो जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश के 600 से ज्यादा दुकानों में नए रेट भी लागू हो जाएंगे. अब फैसले से उपभोक्ताओं को कम कीमतों पर शराब उपलब्ध हो पाएगी. एक जानकारी के मुताबिक नई रेट के बाद अब शराब की कीमतों में 40 रुपये से लेकर 3 हजार रुपये तक की बचत हो सकेगी. ये नई दरें 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में लागू होगी. सरकार के फैसले के तहत 1000 रुपये की शराब की बोतल पर करीब 40 रुपये तक की बचत पर उपभोक्ताओं को मिलेगी.
छत्तीसगढ़ में होंगे ये बदलाव
छत्तीसगढ़ में 5 टोल नाकों में चार्ज बढ़ जाएगा.
स्कूलों की टाइमिंग में होगा बदलाव.
सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा.
पेट्रोल की कीमत कम होगी.
ई-वे बिल बनवाने की सीमा बढ़ाई गई.
सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करेगी.
छत्तीसगढ़ में ई ऑफिस सिस्टम लागू होगा.
इन टोल नाकों में बढ़ेंगे चार्ज
रायपुर-बिलासपुर-रायगढ़ के ग्राम ढेका.
रायपुर-सिमगा.
बिलासपुर-रायगढ़.
कोण्डागांव मशोरा टोल नाका.
बिलासपुर-पथरापाली-कटघोरा.
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कबीरधाम जिला के ग्राम मदनपुर में आयोजित भागवत गीता महापुराण में हुए शामिल
1 Apr, 2025 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने कबीरधाम जिला के प्रवास के दौरान ग्राम मदनपुर में आयोजित भागवत गीता महापुराण में शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। धार्मिक आयोजन में भाग लेते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ भक्ति और आध्यात्मिकता का अनुभव किया। उपमुख्यमंत्री ने जमीन पर बैठकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया और आयोजन समिति के सदस्यों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि मानव जीवन को सही दिशा देने वाला पवित्र मार्गदर्शक है। यह धर्म, कर्म और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने इस आयोजन के सफल संचालन के लिए समिति और ग्रामवासियों को बधाई देते हुए इसे समाज में संस्कारों और सद्भाव को बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा का आत्मीय स्वागत किया और उनसे अपने क्षेत्र की विभिन्न आवश्यकताओं को लेकर संवाद किया। उनके आगमन से ग्राम में उत्साह और भक्ति का विशेष माहौल बना रहा।
छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट, स्कूलों का समय बदला गया
1 Apr, 2025 11:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्मी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इसका असर अब जनजीवन पर भी देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि अब तेज गर्मी को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. लोक शिक्षा विभाग ने भी बच्चों को गर्मी से बचने के लिए कदम उठाया है. उसके तहत स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. इससे संबंधित आदेश लोक शिक्षा विभाग की ओर से जारीरी किया गया है.
अप्रैल से स्कूलों का टाइम बदला
जारी निर्देश के अनुसार 2 अप्रैल से सभी सरकारी और निजी स्कूलों का समय बदल दिया गया है. अब नए समय पर स्कूल संचालित होंगे. सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक स्कूल लगेंगे. जिन स्कूलों में दो शिफ्ट में स्कूल लगते हैं वहां पहली पाली का समय यथावत रखा है जबकि दूसरी पाली का समय 11:00 बजे से 3:00 बजे तक किया गया है.
बढ़ती गर्मी के कारण बच्चों को हो रही परेशानी
लोक शिक्षा विभाग ने यह निर्णय गर्मी की वजह से लिया है. लगातार बढ़ रही गर्मी का असर बच्चों के स्वास्थ्य पर ना पड़े, इसके लिए स्कूलों के समय के परिवर्तन किया गया है.देखने में आ रहा था कि लगातार बढ़ गई गर्मी का असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा था जिससे बच्चों को दोपहर में स्कूल आने में परेशानी हो रही थी. उनकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए लोक शिक्षण विभाग ने यह आदेश जारी किया है. अब 2 अप्रैल से शासकीय और निजी स्कूल इस नए समय के अनुसार संचालित होंगे.
छत्तीसगढ़ में गर्मी
छत्तीसगढ़ में दिनों दिन तापमान बढ़ता जा रहा है. कई जिलों का तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान के और बढ़ाने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की संभावना को स्कूल शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है और अब नए समय पर स्कूल संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं. इस समय के बदलाव से छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी.
छत्तीसगढ़ में शराब की नई कीमतें लागू, 3000 रुपये तक सस्ती हुई शराब
1 Apr, 2025 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: आज से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो गई है। 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में कई चीजों में बदलाव होगा। इन बदलावों में सबसे ज्यादा मदिरा प्रेमियों के लिए हैं। राज्य में 1 अप्रैल से नई शराब नीति लागू हो गई है। आबकारी विभाग ने शराब की नई दरें निर्धारित कर दी हैं। नई दरों के मुताबिक एक अप्रैल से प्रदेश में शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की कमी आएगी। राज्य में शराब की बोतले 3000 रुपये तक सस्ती हो जाएंगी।
आबकारी विभाग ने साल 2025-26 में बिक्री के लिए कई इंटरनेशनल जानी मानी कंपनियों की शराब को भी प्रदेश में मंजूरी दी है। जिन् विश्वस्तरीय ब्रांडों को मंजूरी के साथ ही नई भारतीय प्रीमियम उत्पाद जैसे इंद्रि, रामपुर, पाल जान को भी मंजूरी दी गई है। इनको मंजूरी मिलने के बाद राज्य के लोगों को शराब के अलग-अलग ब्रांड मिलेंगे।
मार्च के महीने में ही आबतारी विभाग ने प्रदेश में शराब की नई दरों की नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। आबकारी विभाग ने लेटर जारी कर बताया था कि किस ब्रांड की शराब राज्य में कितने रुपये में मिलेगी। नई शराब नीति के तहत शराब की कीमतों में गिरावट हुई है। नई दरों के अनुसार, अब व्हिस्की के 750 एमएल की बॉटल 480 रुपए में मिलेगी। बता दें कि सरकार ने 3 मार्च को कैबिनेट बैठक में फैसला लिया था।
टैक्स खत्म करने से सस्ती हुई शराब
तीन मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में शराब की बिक्री पर लगने वाले अतिरिक्त टैक्स को खत्म करने का फैसला लिया गया था। सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में शराब की कीमतें कम हो गई हैं। आबकारी विभाग के अनुसार, शराब की कीमतों में 40 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की गिरावट आएगी।
दुकान के बाहर लगाना होगा बोर्ड
नए नियम के अनुसार, छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों को बाहर रेट लिस्ट लगाना होगा। यह सभी अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए अनिवार्य है। मदिरा बेचने पर लगने वाला 9.5 फीसदी का कर समाप्त होने पर राज्य में मीडियम रेंज और हाई रेंज की अंग्रेजी शराब की कीमतों में गिरावट आई है।
छत्तीसगढ़ में लुटेरी दुल्हन का खुलासा, पूजा ने बिना तलाक के चार पुरुषों से की शादी
1 Apr, 2025 11:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी में लुटेरी दुल्हन पूजा देवांगन और उसकी मां गायत्री देवांगन को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट के आदेश के बाद मुजगहन थाने में बेटी और मां के खिलाफ ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया था।
पूजा ने बिना तलाक लिए चार लोगों से शादी की, उनके जेवर चुराए और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों की उगाही की थी। गिरफ्तार के दौरान थाने में महिला के चार पति भी पहुंच गए थे। इस दौरान गहमागहमी का माहौल था।
शादी के बाद पति के साथ रहने से बचती थी
.थाने में बोरियाकला निवासी डाकेश्वर देवांगन ने आरंग निवासी पूजा देवांगन उर्फ गीतांजलि और उसकी मां गायत्री देवांगन के खिलाफ प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट आकांक्षा बेक की अदालत में परिवाद दायर किया था।
.प्रार्थी ने कोर्ट में बताया कि उसने पूजा के साथ शादी की थी। उसकी पत्नी ज्यादातर समय अपने मायका में रहती थी। ससुराल में रहने से बचती थी। डाकेश्वर को पत्नी के चरित्र पर संदेह हुआ और उसने अपनी पत्नी के बारे में जानकारी एकत्रित की।
.डाकेश्वर पूजा और सास गायत्री के बारे में जानकारी एकत्रित कर रहा था। उसी दौरान उसकी मुलाकात पुरुषोत्तम देवांगन से हुई। पुरुषोत्तम ने बताया कि पूजा के साथ उसकी शादी 15 जनवरी, 2016 को संजय नगर, टिकरापारा के आर्यसमाज की मंदिर में हुई थी।
.प्रमाण के रूप में मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाया। इसके बाद पता चला कि पूजा इसी तरह से चार से पांच लोगों से शादी कर चुकी है। उसने किसी को भी तलाक नहीं दिया था। वह जेवर-पैसे लेकर निकल लेती थी।
अपराध में बेटी का साथ देती थी मां
पूजा के साथ शादी करने के बाद डाकेश्वर ने परिवार के अन्य सदस्यों के सोने के जेवर बैंक के लॉकर में रखा दिए थे। लुटेरी पूजा ने मौका देखकर बैंक के लॉकर में रखे जेवर निकालकर अपनी मां को दे दिए। इसके बाद पैसों की मांग करने लगी।
पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसा देने की धमकी देने लगी। डाकेश्वर के अनुसार पूजा ने पूर्व में जिन लोगों से शादी की थी उन लोगों से भी पूजा और उसकी मां ब्लैकमेल कर उगाही कर रही थी।
बालोद जिले के तानसिंह बरवा की अनोखी क्षमता, 28 साल से बिना आधुनिक उपकरण के खोजते हैं जल स्रोत
1 Apr, 2025 11:17 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आस्था और विज्ञान अक्सर एक-दूसरे के समक्ष सवाल खड़े करते हैं. भारत की प्राचीन परंपराएं कई बार विज्ञान के लिए चुनौती बन जाती हैं. ऐसा ही एक रोचक मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक में सामने आया है, जहां एक ग्रामीण पिछले 28 वर्षों से बिना किसी आधुनिक उपकरण के केवल दो तारों की मदद से जमीन के नीचे जल स्रोतों की जांच कर रहा है. बालोद जिले के पेरपार गांव में रहने वाले तानसिंह बरवा (पुत्र बनिहार) का दावा है कि 22 वर्ष की उम्र में गंगा मइया ने सपने में उन्हें जल स्रोतों का पता लगाने का आशीर्वाद दिया था. उन्होंने बताया कि एक हफ्ते तक लगातार उन्हें अजीब अनुभव हुए, जिसके बाद मां गंगा मइया ने उन्हें यह विशेष शक्ति प्रदान की.
इसके बाद से ही वे जल स्रोतों की पहचान करने में जुट गए. अब तक वह 10,000 से अधिक जगहों पर जल स्रोत की जांच कर चुके हैं, जिनमें से 80% से अधिक मामलों में उनका दावा सही साबित हुआ है. उनकी इस अनोखी क्षमता की खबर फैलने के बाद अब लोग उन्हें दूर-दूर से बुलाकर अपने क्षेत्र में जल स्रोतों की जांच कराते हैं.
हर साल हजारों जल स्रोतों की करते हैं जांच
तानसिंह बरवा का कहना है कि वे सिर्फ जल की उपलब्धता ही नहीं, बल्कि पानी की गहराई और प्रवाह की दिशा भी बता सकते हैं. उनका मानना है कि यह सब माँ गंगा मइया की कृपा से संभव हो रहा है. वह हर साल चैत्र और क्वार नवरात्रि में झलमला स्थित गंगा मइया मंदिर में तेल ज्योत कलश की स्थापना भी करते हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बार 26 जनवरी 1998 को पानी की जांच की थी, और तब से यह सिलसिला जारी है.
नवंबर से जुलाई तक का समय उनके लिए मुख्य सीजन होता है, जब वे 2,000 से 2,500 जगहों पर पानी की जांच करते हैं. बालोद जिले के अलावा छत्तीसगढ़, ओडिशा और बागेश्वरधाम तक वे जल स्रोतों की जांच करने जा चुके हैं.
शुल्क के रूप में लेते हैं केवल इतनी राशि
तानसिंह अपने इस कार्य के लिए किसी प्रकार का भारी-भरकम शुल्क नहीं लेते. वे केवल मंदिर में जलने वाली ज्योत कलश की राशि के बराबर शुल्क लेते हैं. पहले यह राशि ₹301 थी, जो बढ़कर अब ₹701 हो गई है. इसके अलावा वे कोई अतिरिक्त धनराशि नहीं लेते.
100 मीटर की गहराई तक पानी मिलने का दावा
नगर व्यवसायी राकेश चौरड़िया ने भी तानसिंह की क्षमता पर भरोसा जताते हुए अपनी जमीन पर जल स्रोत की जांच करवाई. उन्होंने बताया कि 100 मीटर की गहराई पर अच्छा जल स्रोत मिलने का दावा किया गया, जो सत्य भी साबित हुआ. हालांकि, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इस पद्धति को परखा नहीं गया है, लेकिन तानसिंह की लगातार मिल रही सफलता इस अनोखे दावे को और मजबूत बनाती है.
इस पूरे मामले में वैज्ञानिक पुष्टि आवश्यक है, क्योंकि यह मामला सीधे आस्था और विज्ञान से जुड़ा है. हालांकि, “चमत्कार को नमस्कार” वाली कहावत तानसिंह बरवा के मामले में कहीं न कहीं सटीक बैठती है.
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कबीरधाम जिला के ग्राम मदनपुर में आयोजित भागवत गीता महापुराण में हुए शामिल
31 Mar, 2025 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने कबीरधाम जिला के प्रवास के दौरान ग्राम मदनपुर में आयोजित भागवत गीता महापुराण में शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। धार्मिक आयोजन में भाग लेते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ भक्ति और आध्यात्मिकता का अनुभव किया। उपमुख्यमंत्री ने जमीन पर बैठकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया और आयोजन समिति के सदस्यों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि मानव जीवन को सही दिशा देने वाला पवित्र मार्गदर्शक है। यह धर्म, कर्म और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने इस आयोजन के सफल संचालन के लिए समिति और ग्रामवासियों को बधाई देते हुए इसे समाज में संस्कारों और सद्भाव को बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री शर्मा का आत्मीय स्वागत किया और उनसे अपने क्षेत्र की विभिन्न आवश्यकताओं को लेकर संवाद किया। उनके आगमन से ग्राम में उत्साह और भक्ति का विशेष माहौल बना रहा।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे कवर्धा, मंदिर दर्शन कर प्रदेश वासियों को नवरात्रि पर्व की दी शुभकामनाएं
31 Mar, 2025 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज अपने कवर्धा प्रवास के दौरान चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर जिले के ऐतिहासिक एवं जन आस्था के केंद्र विंध्यवासिनी मंदिर, महामाया मंदिर, शीतला मंदिर, काली मंदिर और मां परमेश्वरी मंदिर में दर्शन कर प्रदेश वासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी तथा प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की।
इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री शर्मा ग्राम मोटीयारी पहुंचे, जहां उन्होंने ज्योति कलश के दर्शन कर श्रद्धालुओं के साथ पूजन-अर्चन किया। वहां उन्होंने धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर श्रद्धालुओं के साथ आध्यात्मिकता का अनुभव किया और आयोजन समिति के सदस्यों से भेंट कर कुशलक्षेम जाना।
इस अवसर उन्होंने कहा कि यह पर्व शक्ति उपासना और आत्मशुद्धि का अवसर है, जो समाज में सकारात्मक ऊर्जा और भक्ति का संचार करता है। उनके आगमन से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में हर्ष और उत्साह का वातावरण रहा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश चन्दवंशी, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी उपमुख्यमंत्री के साथ मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना की एवं जिले एवं प्रदेश की सुख शांति की कामना की।
स्मार्ट सिटी से अब 'स्मार्टली कनेक्टेड सिटी' की ओर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी नया रायपुर को ऐतिहासिक रेल कनेक्टिविटी की सौगात
31 Mar, 2025 10:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ का नया रायपुर, जो अब तक स्मार्ट सिटी के रूप में पहचाना जाता था, आज एक नए अध्याय में प्रवेश कर चुका है – "स्मार्टली कनेक्टेड सिटी" के रूप में।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मार्च को बिलासपुर के मोहभट्टा ग्राम में आयोजित आमसभा और लोकार्पण शिलान्यास समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ कर नया रायपुर को भारतीय रेल नेटवर्क से सीधे जोड़ने की ऐतिहासिक शुरुआत की।
इस नई मेमू सेवा के शुरू होने से अब रायपुर रेलवे स्टेशन से मंदिरहसौद, सीबीडी, केंद्री होते हुए नया रायपुर तक की यात्रा सीधी, सहज और मात्र 10 रुपये में संभव हो गई है। राज्य सचिवालय, मंत्रालय, आवासीय क्षेत्र और शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत हजारों कर्मचारी, विद्यार्थी और आमजन इससे लाभान्वित होंगे।
रेल सेवा की शुरुआत से अब रायपुर रेलवे स्टेशन से मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री होते हुए नया रायपुर तक यात्रियों के लिए सीधी और किफायती ट्रेन सुविधा उपलब्ध होगी। इसका सीधा लाभ नया रायपुर के मंत्रालय, सचिवालय, आवासीय क्षेत्रों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों को मिलेगा । यह सेवा नया रायपुर को रायपुर शहर और क्षेत्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर है। यह न केवल यात्रियों के समय और धन की बचत करेगा, बल्कि नया रायपुर को आवागमन, निवेश और आवासीय विकास की दृष्टि से नई उड़ान देगा।
मेमू ट्रेन सेवा की प्रमुख विशेषताएँ:
अत्याधुनिक थ्री-फेज़ मेमू ट्रेन – उच्च गति, ऊर्जा दक्षता और आरामदायक यात्रा अनुभव
स्टॉपेज: रायपुर, मंदिर हसौद, नया रायपुर सीबीडी, केंद्री और अभनपुर
विशेषता: कुशन वाली सीटें, बड़ी खिड़कियाँ, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, जीपीएस-आधारित स्टेशन डिस्प्ले, सीसीटीवी निगरानी, बायो-टॉयलेट्स
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की 4 पूर्ण रेल परियोजनाओं (कुल लागत: ₹2,695 करोड़) को राष्ट्र को समर्पित किया और 7 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जो आने वाले समय में राज्य के रेल नेटवर्क को और सशक्त बनाएँगी।